नया जालोर (Jalore)

By LM GYAN

Published on:

नया जालोर (Jalore)

सांचौर जिला बनने के बाद पुनर्गठित जालोर जिले में अब 5 उपखंड ( जालोर , आहोर , सायला , भीनमाल , जसवंतपुरा ) . व 6 तहसीलें ( जालोर , आहोर , भाद्राजून , सायला , भीनमाल , जसवंतपुरा ) रह गई हैं । 

पुनर्गठित जालोर जिले की सीमा 4 जिलों- बालोतरा , पाली , सिरोही , सांचौर जिले से लगती है । जालोर जिले की सीमा अब अंतर्राज्यीय सीमा ( गुजरात ) से नहीं लगती है । इसके साथ ही बाड़मेर जिले से भी जालोर की सीमा नहीं लगेगी । 

  • उपनाम- ग्रेनाइट सिटी 
  • जालोर जिले का शुभंकर – भालू / रींछ 
  • नर्मदा नदी का बहाव क्षेत्र बाड़मेर – जालोर की जगह अब बाड़मेर – सांचौर होगा ।
  • प्राचीन समय में वर्तमान के जालोर को जाबालिपुर , सुवर्ण नगरी के नाम से जाना जाता था । 
  • जालोर के चौहान वंश की स्थापना 1181 ई . ( 1178 ई . ) में कीर्तिपाल द्वारा की गई । 
  • अलाउद्दीन ने जालोर जीतकर उसका नाम जलालाबाद कर दिया था । 
  • यह जिला ईसबगोल , जीरा , अरण्डी , टमाटर उत्पादन में राज्य का अग्रणी जिला है । 
  • कीर्तिपाल ( कीतू ) – 1181 में जालोर चौहान वंश ( सोनगरा ) की स्थापना की गई । 
  • कान्हड़देव ( 1296-1312 ) – जालोर का सबसे शक्तिशाली राजा । अलाउद्दीन खिलजी का कान्हड़देव के प्रति नाराजगी का कारण- कान्हड़देव द्वारा खिलजी की गुजरात से लौट रही सेना पर आक्रमण करना और फिरोजा एवं वीरमदेव के बीच प्रेम – प्रसंग | 
  • जालोर का युद्ध- 1311 ई . में कान्हड़देव और अलाउद्दीन खिलजी के मध्य लड़ा गया । इसमें अलाउद्दीन खिलजी विजयी हुए । अलाउद्दीन ने जालौर का नाम बदलकर जलालाबाद रखा । 
  • भीनमाल- ब्रह्म स्फुट सिद्धांत के प्रवर्तक ब्रह्मगुप्त व कवि माघ ( शिशुपाल वध के रचयिता ) का जन्म स्थान । गुर्जर प्रतिहार वंश की सबसे प्रमुख राजधानी भीनमाल का प्राचीन नाम श्रीमाल था । 
  • जालौर दुर्ग- कनकांचल पहाड़ी पर स्थित इस दुर्ग को सुवर्णगिरी या सोनल गढ़ कहते हैं । डॉ . दशरथ शर्मा के अनुसार इसका निर्माण नागभट्ट प्रथम ( प्रतिहार शासक ) द्वारा करवाया गया जबकि डॉ . गौरीशंकर हीराचंद ओझा के अनुसार इसका निर्माण परमार राजाओं ने करवाया । हसन निजामी के अनुसार- इस दुर्ग के द्वार कोई आक्रमणकारी खोल नहीं पाया । 
  • नसौली- यहाँ पीले रंग के ग्रेनाइट के भंडार मिले हैं । जालोर में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट पाया जाता है । 
  • जालोर के अरब सागर के रेगिस्तानी तट पर जो दल – दल का विस्तार उसे नेहड़ के नाम से जाना जाता है । 
  • आशा पुरी मंदिर ( मोद्रा ) जालोर के सोनगरा चौहानों की कुल देवी का मंदिर जिसमें नवरात्रि के दिनों में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है । 
  • पीरजी का उर्स- एतिहासिक सुवर्णगिरी दुर्ग ( जालौर का दुर्ग ) की सर्वोच्च चोटी पर मलिकशाह पीर के उर्स का आयोजन किया जाता है जो कि धामिक एकता व हिन्दू – मुस्लिम संस्कृति के समन्वय का परिचायक है । नाथ सम्प्रदाय के महन्त भी यहां पर चादर चढ़ाते हैं । 
  • बांकली बांध- यह बांध सूकड़ी नदी पर बनाया गया है । सूकड़ी लूनी नदी की सहायक नदी है ।
  • सुन्धा मंदिर- सुन्धा पर्वत पर स्थित चामुण्डा देवी प्रख्यात मंदिर , राजस्थान व गुजरात के लाखों दर्शनार्थी इस मेले में भाग लेते हैं । यह मंदिर ‘ सागी नदी ‘ के किनारे स्थित है । जो सांचौर के रानीवाड़ा क्षेत्र में सुंधा पर्वत पर स्थित है । यह राजस्थान का प्रथम रोप – वे 20 दिसंबर 2006 को प्रारम्भ किया गया । 
  • सुंधा / सुंडा पर्वत अभिलेख ( 1262 ई . ) – सांचौर स्थित सुंडा पर्वत का यह अभिलेख चौहान शासक चाचिगदेव के समय का है । जिले की सबसे ऊँची पर्वत चोटी सुन्धा ( 991 मीटर ) है , जो जसवंतपुरा की पहाड़ियों में स्थित है । 
  • भालू अभयारण्य – सुंधा माता ( भीनमाल ) में स्थापित । राजस्थान का पहला और देश का चौथा भालू संरक्षण रिजर्व है । 
  • भावतरा- भारत सरकार की यहां प्रदेश का दूसरा सूखा बंदरगाह स्थापित करने की योजना है । राजस्थान में पहला सूखा बंदरगाह बाखासर ( बाड़मेर ) में है । 
  • क्षेमकरी माता मंदिर- यह भीनमाल , जालौर में स्थित है । यह ‘ सोलंकी वंश ‘ की कुलदेवी है । 
  • अपराजितेश्वर / आपेश्वर महादेव मंदिर- यह 13 वीं सदी में निर्मित मंदिर है । यहाँ राजस्थान का प्रथम सफेद स्फटिक शिवलिंग स्थित है । इस मंदिर के बाँयी ओर खारे पानी का गोमती नामक कुण्ड स्थित है । 
  • श्री लक्ष्मी वल्लभ पार्श्वनाथ 72 जिनालय जैन मंदिर निर्माण : श्री सुमेरमल व सुआबाई लुकंड द्वारा निर्माण आरम्भ करवाया गया । यह देश का सबसे बड़ा जैन मंदिर एवं राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा मंदिर है । यह मंदिर जालोर के साँथू गाँव में स्थित है । 
  • तल्लीनाथ जी का मंदिर- यह मंदिर जालोर जिले के ‘ पांचोटा गाँव ‘ में स्थित है । 
  • जगनाथ महादेव मंदिर- निर्माण : रूदल देवी द्वारा ( कीर्तिपाल चौहान की पुत्री ) अपने भाई समरसिंह के शासन काल में । 
  • सियाणा के खेतला जी मंदिर- यहां खेतला जी की मूर्ति जंजीरों से बँधी हुई है । 
  • मांडोली तीर्थ / गुरू मंदिर – निर्माण : किशनचंद जी द्वारा ( विजय शान्ति जी के शिष्य ) । यह जालोर के मांडोली स्थल पर स्थित है । 
  • नीलकण्ठ महादेव मंदिर- निर्माण : अलाउद्दीन खिलजी द्वारा । यह मंदिर मस्जिदाकार आकृति में बना हुआ है , जिसमें आधा शिवलिंग काले रंग का और आधा शिवलिंग पीले रंग का है । यह मंदिर भाद्राजून तहसील ( जालोर ) में जालोर + पाली + बाड़मेर की सीमा पर स्थित है । 
  • कोटा कास्तां दुर्ग / नाथों का दुर्ग- यह दुर्ग जालोर जिले की भीनमाल तहसील में स्थित है । 
  • भाटा गैर- जालोर की प्रसिद्ध है , इसका आयोजन होली के दूसरे दिन किया जाता है । 
  • महाकवि माघ व गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त का पैनोरमा – भीनमाल , 
  • जालोर जिले में कोई बारहमासी नदी नहीं है । 
  • भीनमाल , जालोर की चमड़े की मोजड़ी / जूतियाँ प्रसिद्ध है । 
  • खेसला उद्योग- यह लोटा ग्राम में हथकरघा आधारित उद्योग है । यहाँ के स्थानीय कारीगर बड़ी सफाई से पक्के रंगों वाली सूती खेस बनाते हैं । 
  • बड़गाँव को जालोर का कश्मीर कहा जाता है । 
  • चीनी यात्रा ह्वेनसांग- इन्होंने भीनमाल ( जालोर ) की यात्रा की थी 641 ई . में । इन्होंने भीनमाल को पोलो- मिलो और कोट्याधिपतियों ( करोड़पतियों ) का नगर कहा । 
  • उद्योतन सूरी- इन्होंने जालोर दुर्ग में ” कुवलय माला ” की रचना की । 
  • पद्मनाभ- इन्होंने 1512 ई . में राजा कान्हड़देव के पुत्र वीरमदेव को नायक बनाकर ‘ कान्हड़देव प्रबंध ‘ नामक ग्रंथ की रचना की ।

LM GYAN

On this website, you will find important subjects about India GK, World GK, and Rajasthan GK that are necessary in all competitive examinations. We also provide test series and courses via our app.

Leave a comment