नया सीकर (Sikar)

By LM GYAN

Updated on:

नया सीकर (Sikar)
  • नीम का थाना जिला बनने के बाद पुनर्गठित सीकर जिले में अब 9 उपखंड ( फतेहपुर , रामगढ़ शेखावाटी , लक्ष्मणगढ़ , नेछवा , सीकर , धोद , दांतारामगढ़ , खंडेला , रींगस ) तथा 10 तहसीलें ( फतेहपुर , रामगढ़ शेखावाटी लक्ष्मणगढ़ , नेछवा , सीकर , धोद , सीकर ग्रामीण , दांतारामगढ़ , खंडेला , रींगस ) रह गई हैं ।
  • पुनर्गठित सीकर जिले की सीमा 5 जिलों- चूरू , झुंझुनूं , नीम का थाना , जयपुर ग्रामीण , डीडवाना – कुचामन जिलों से लगती है । इसके साथ ही सीकर जिले की सीमा अब हरियाणा राज्य से नहीं लगती है । डीडवाना – कुचामन जिला बनने से सीकर की सीमा अब नागौर जिले से भी नहीं लगती है ।
  • संस्थापक- राव शिवसिंह ।
  • सीकर का प्रारम्भिक नाम वीरभान का बास था ।
  • सीकर जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग 11 , 52 व 58 गुजरते हैं ।
  • मुख्य नदी : कांतली ।
  • खण्डेला के राजा बहादुर सिंह ने इस गांव को दौलतसिंह को दिया , जिसने इस गांव की नींव रखी थी । बाद में दौलतसिंह के पुत्र शिवसिंह ने इसे एक कस्बे का रूप दिया ।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित सीकर जयपुर राज्य का सबसे बड़ा ठिकाना था ।
  • राव दौलत सिंह द्वारा 1687 में सीकर ठिकाने की स्थापना की थी ।
  • सीकर जिले का शुभंकर- शाहीन
  • यहाँ अर्ध – शुष्क जलवायु पाई जाती है ।
  • नदियाँ- कांतली / काटली नदी ( उद्गम – खण्डेला की पहाड़ियों से ) , खण्डेला नदी ।
  • डूंगरजी व जवाहरजी- सीकर जिले के लोकदेवता के रूप में प्रसिद्ध । इन्होंने 1857 की क्रांति के समय नसीराबाद छावनी को लूटा था ।
  • खाचरियावास- पूर्व उपराष्ट्रपति श्री भैंरोसिंह शेखावत का जन्म स्थल । ये तीन बार मुख्यमंत्री पद पर रहे । ये बाबोसा के नाम से प्रसिद्ध हैं ।
  • जमनालाल बजाज – इनका जन्म काशी का बास , सीकर में हुआ । गांधीजी के पांचवें पुत्र के रूप में प्रसिद्ध बजाज अपने आप को गुलाम नं . 4 कहते थे । इन्होंने अंग्रेजों द्वारा दी गई ‘ राय बहादुर ‘ की उपाधि त्याग दी थी । इनकी पत्नी जानकीदेवी पद्म विभषूण पुरस्कार से सम्मानित होने वाली राजस्थान की प्रथम महिला है ।
  • बराल – यहां सल्तनतकालीन व मुगलकालीन सिक्के मिले हैं ।
  • प्रमुख झील – रैवासा , कोछोर ।
  • जीणमाता – रैवासा के पास जीणमाता का मंदिर ( जयंती देवी की शक्तिपीठ ) स्थित है । मंदिर का निर्माण चौहान शासकों द्वारा । लोकदेवियों में जीणमाता का लोकगीत सबसे लंबा माना जाता है । हर्ष तथा जीण भाई – बहन थे ।
  • खंडेला – गोटा उद्योग प्रसिद्ध है ।
  • पाटोदा- यहाँ का लूगड़ा प्रसिद्ध है ।
  • फतेहपुर – यहां पर कृषि विज्ञान केंद्र स्थित है । यह केंद्र होहोबा , जोजोबा की कृषि हेतु प्रसिद्ध है ।
  • हर्षगिरी- दसवीं शताब्दी का प्राचीन शिवालय ।
  • रघुनाथगढ़- उत्तरी अरावली की सबसे ऊँची चोटी ( 1055 मीटर )
  • खाटूश्यामजी मंदिर ( सीकर ) – खाटू गाँव में स्थित श्यामजी ( श्री कृष्ण ) के मंदिर की नींव अजमेर राजा अजीत सिंह के पुत्र अभयसिंह द्वारा डाली गई ।
  • हर्षनाथ का मंदिर- यह प्राचीन शिवालय के लिए प्रसिद्ध है , जो लगभग 10 वीं शताब्दी का है ।
  • रैवासा धाम ( सीकर ) – यहाँ निर्मित सप्त गोमाता मंदिर राजस्थान का प्रथम एवं भारत का चौथा मंदिर हैं।
  • लक्ष्मणगढ़ दुर्ग- निर्माण : रावराजा लक्ष्मण सिंह द्वारा 1805 में बेड़ नामक पहाड़ी पर ।
  • फतेहपुर दुर्ग- यह शेखावाटी का प्रसिद्ध ऐतिहासिक दुर्ग है । इस दुर्ग की नींव 1453 ई . में फतह खाँ कायमखानी द्वारा रखी गई ।
  • कोड़िया हवेली , राठी की हवेली- लक्ष्मणगढ़ , सीकर ।
  • हजरत शाहवली मुहम्मद चिश्ती की दरगाह- सीकर ।
  • देवड़ा की हवेली , बैजनाथ की हवेली , नई हवेली- सीकर ।
  • श्री सरस्वती पुस्तकालय ( फतेहपुर , सीकर ) : स्थापना वासुदेव गोयनका एवं बजरंग लाल लोहिया के द्वारा 14 मई 1910 को की गई ।
  • शेखावाटी विश्वविद्यालय , सीकर : स्थापना- 2012 में । शेखावाटी विश्वविद्यालय हर्बल ( औषधीय ) पार्क बनाने वाला राजस्थान का प्रथम विश्वविद्यालय है ।
  • राजस्थान का पहला डिफेन्स करियर इंस्टीट्यूट रलावता , सीकर में खोला गया हैं ।
  • टीबी मुक्त राजस्थान अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में सीकर जिला प्रथम स्थान पर रहा है ।
  • सीकर नगर परिषद् राजस्थान की पहली नगर परिषद् ( नगर निकाय ) है , जहाँ विधानसभा की तर्ज पर ऑनलाइन सवाल जवाब करने की शुरूआत हुई है ।
  • वेदांता ग्रुप के संस्थापक का संबंध रींगस , सीकर से हैं ।
  • सीकर जिले में काँतली नदी का प्रवाह क्षेत्रतोरावाटी कहलाता है ।
  • सीकर जिले में उत्तरी अरावली की पहाड़ियाँ
    • तोरावाटी की पहाड़ियाँ
    • जीणमाता की पहाड़ियाँ
    • मालखेत की पहाड़ियाँ
    • खण्डेला की पहाड़ियाँ
    • नेछवा पहाड़ी
  • सरगोठ ( सीकर ) – इस गाँव में स्थित पवन पुत्र जैविक आंवला फार्म को ऑर्गेनिक फार्म के रूप में पंजीकृत किया गया है । यह एपीईडीए द्वारा पंजीयन पाने वाला राज्य का प्रथम फल उद्यान है ।
  • हर्षनाथ की प्रशस्ति ( सीकर ) – 973 ई . की संस्कृत भाषा के पद्य में लिपिबद्ध यह प्रशस्ति सीकर के हर्षनाथ मन्दिर में उत्कीर्ण है।

LM GYAN

On this website, you will find important subjects about India GK, World GK, and Rajasthan GK that are necessary in all competitive examinations. We also provide test series and courses via our app.

Leave a comment