राजस्थान की मृदा MCQ

By: LM GYAN

On: 31 October 2025

Follow Us:

🧠 क्विज़ उपयोग करने के लिए निर्देश

📚 प्रिय विद्यार्थियों, आपका स्वागत है!
इस क्विज़ में आप राजस्थान की मृदा MCQ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं। 🎯

📊 इस क्विज़ में कुल 200 प्रश्न शामिल हैं।

  • 1️⃣ हर प्रश्न के नीचे चार विकल्प (A, B, C, D) दिए गए हैं।
  • 2️⃣ जिस विकल्प को सही समझें, उस पर क्लिक करें।
  • 3️⃣ ✅ सही उत्तर हरा (Green) हो जाएगा।
  • 4️⃣ ❌ गलत उत्तर लाल (Red) रंग में दिखेगा, और सही उत्तर अपने-आप हरे रंग में दिखाई देगा।
  • 5️⃣ 📘 नीचे आपको “उत्तर” और “व्याख्या” भी दिखाई देगी — ताकि आप तुरंत सीख सकें।
  • 6️⃣ 💡 सभी प्रश्नों को ध्यान से हल करें, और अंत में अपने सही उत्तरों की गिनती करें।

✨ शुभकामनाएँ! आपके ज्ञान में रोज़ नयी चमक आए 💫
🌟 – टीम LMGYAN की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ! 🌟

भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान की मृदा MCQ

प्रश्न 1: राजस्थान में नॉन-कैल्साइट ब्राउन (भूरी) मृदा किन जिलों में पाई जाती है –

RPSC EO/RO Re-Exam – 2022
A) जालौर, पाली तथा बालोतरा
B) प्रतापगढ़, डूँगरपुर तथा बांसवाड़ा
C) जयपुर, सीकर तथा झुन्झुनूँ
D) गंगानगर, चूरू तथा बीकानेर
उत्तर: C) जयपुर, सीकर तथा झुन्झुनूँ
व्याख्या: गैर-चूना युक्त भूरी मिट्टी मुख्य रूप से शुष्क और अर्ध-शुष्क प्रदेशों में मिलती है। राज्य के जयपुर, सीकर और झुन्झुनूँ ज़िलों में इस प्रकार की मिट्टी का विस्तार देखने को मिलता है।

प्रश्न 2: निम्नलिखित में से कौन-सा कथन राजस्थान में काली मृदा के संदर्भ में सही नहीं है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift II)
A) यह चीका प्रधानमृदा है।
B) यह मृदा चावल गन्ना एवं सोयाबीन फसलों के लिए उपजाऊ होती है।
C) इसमें पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन उपस्थित होता है।
D) यह मृदा कोटा, बूंदी और बारां क्षेत्र में पाई जाती है।
उत्तर: C) इसमें पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन उपस्थित होता है।
व्याख्या: काली मिट्टी में नाइट्रोजन तत्व की मात्रा बहुत कम पाई जाती है। यह मिट्टी लोहा, मैग्नीशियम, पोटैशियम और चूने के कार्बोनेट जैसे तत्वों से भरपूर होती है। इसे ‘कपास की काली मिट्टी’ भी कहा जाता है क्योंकि इसमें कपास की खेती बहुतायत में होती है।

प्रश्न 3: निम्नलिखित में से कौन-सा भू-संसाधनों के संरक्षण-हित में नहीं है –

Junior Instructor (COS) Exam 2024
A) अतिचारण पर नियंत्रण
B) रसायनों को प्रोत्साहन
C) वनीकरण
D) वैज्ञानिक भू-उपयोग
उत्तर: B) रसायनों को प्रोत्साहन
व्याख्या: भू-संसाधनों के संरक्षण के लिए रासायनिक पदार्थों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना हानिकारक है, क्योंकि इससे मिट्टी, पानी और पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है।

प्रश्न 4: राजस्थान में मिश्रित लाल-काली मृदा ____ ज़िलों में पाई जाती है।

Junior Instructor (COS) Exam 2024
A) बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़
B) चुरू, झुन्झुनू, नागौर
C) दौसा, जयपुर, टोंक
D) बूंदी, बारां, झालावाड़
उत्तर: A) बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़
व्याख्या: दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ ज़िलों में लाल और काली मिट्टी का मिश्रण पाया जाता है। यह मिट्टी काफी उपजाऊ होती है और खेती के लिए अनुकूल मानी जाती है।

प्रश्न 5: निम्न में से कौन-सी संरक्षण विधि, पवन अपरदन नियंत्रण हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है –

Junior Instructor (STE) Exam 2024
A) चट्टानी बाँध
B) सीढ़ीदार कृषि
C) शेल्टर बैल्ट
D) अन्तरा-सस्यन
उत्तर: C) शेल्टर बैल्ट
व्याख्या: पवन वेग को कम करके मिट्टी के बहाव को रोकने में पेड़ों की पट्टियाँ (शेल्टर बैल्ट) सबसे कारगर साबित होती हैं। चट्टानी बाँध जल कटाव रोकने, सीढ़ीनुमा खेती ढलानों पर जल अपरदन रोकने और अंत:फसल प्रणाली मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए उपयोगी हैं।

प्रश्न 6: निम्नलिखित में से कौन-सा काली मिट्टी के संबंध में सत्य कथन नहीं है –

Junior Instructor (STE) Exam 2024
A) यह दोमट मिट्टी है।
B) इसमें कैल्शियम एवं पोटाश की मात्रा पर्याप्त होती है。
C) इसमें नाइट्रोजन की कमी होती है।
D) यह चुरु, झुन्झुनू एवं नागौर जिलों में पाई जाती है।
उत्तर: D) यह चुरु, झुन्झुनू एवं नागौर जिलों में पाई जाती है।
व्याख्या: काली मिट्टी का प्रसार राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी ज़िलों जैसे कोटा, बूंदी, बारां में है, न कि चुरु, झुन्झुनू और नागौर में, जहाँ रेतीली भूमि अधिक पाई जाती है।

प्रश्न 7: राजस्थान में “रेंगती मृत्यु” शब्द का प्रयोग किसे दर्शाने के लिये किया जाता है –

Junior Instructor (ICTSM) Exam 2024
A) वनाग्नि के कारण वन विनाश
B) मृदा और उसकी उर्वरता का ड्रास
C) न्यून वर्षा के कारण वनस्पति हास
D) गम्भीर रोगों के कारण वन्य प्राणियों की मृत्यु
उत्तर: B) मृदा और उसकी उर्वरता का ड्रास
व्याख्या: राजस्थान में “रेंगती मृत्यु” शब्द का प्रयोग भूमि कटाव और मिट्टी की उपजाऊ शक्ति के धीरे-धीरे नष्ट होने को बताने के लिए किया जाता है, जो मरुस्थलीकरण और पर्यावरणीय गिरावट का नतीजा है।

प्रश्न 8: राजस्थान में लाल-पीली मृदा मुख्यतः _____ ज़िलों में पाई जाती है।

Junior Instructor (EM) Exam 2024
A) कोटा, बूंदी, बारां
B) बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर
C) भरतपुर, धौलपुर, करौली
D) सिरोही, राजसमंद, उदयपुर
उत्तर: D) सिरोही, राजसमंद, उदयपुर
व्याख्या: सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, अजमेर और उदयपुर जैसे ज़िलों में लाल-पीली मिट्टी पाई जाती है। यह मिट्टी अरावली पर्वतमाला के आसपास के क्षेत्रों में आम है।

प्रश्न 9: निम्नलिखित मृदा विशेषताएँ यथा : (a) लवणों का उच्च प्रतिशत (b) उच्च पी.एच. मान तथा जैविक पदार्थों की कमी किस प्रकार की मृदा में पायी जाती है –

AGRICULTURE OFFICER (AGRI. DEPTT.) COMP. EXAM – 2024
A) लाल लोम मृदा
B) काली मृदा
C) जलोढ़ मृदा / कछारी मृदा
D) रेतीली / बालू मृदा
उत्तर: D) रेतीली / बालू मृदा
व्याख्या: राजस्थान के मरुस्थलीय भागों में मिलने वाली रेतीली या बलुई मिट्टी में नमक की मात्रा अधिक, पीएच मान ऊँचा (क्षारीय स्वभाव) और कार्बनिक पदार्थों की कमी पाई जाती है।

प्रश्न 10: निम्नलिखित मृदाओं में से कौन-सी पश्चिमी राजस्थान में पायी जाती है –

Junior Instructor (COPA) Exam 2024
A) लेटेराइट मृदा
B) शुष्क मृदा
C) पीट मृदा
D) दोमट मृदा
उत्तर: B) शुष्क मृदा
व्याख्या: शुष्क प्रदेशों की मिट्टी मुख्यतः राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में पाई जाती है। इसकी रेतीली बनावट, कम जैविक पदार्थ और अधिक लवणता के कारण इसकी उत्पादकता कम होती है।

प्रश्न 11: वर्टीसोल मृदा मुख्यतः ___ में मिलती है।

Junior Instructor (COPA) Exam 2024
A) हनुमानगढ़
B) बाड़मेर
C) सिरोही
D) कोटा
उत्तर: D) कोटा
व्याख्या: वर्टीसोल प्रकार की मिट्टी, जो काली और चिकनी होती है, मुख्य रूप से कोटा क्षेत्र में पाई जाती है और यहाँ की कृषि के लिए उपयुक्त है।

प्रश्न 12: राजस्थान के निम्नलिखित किन ज़िलों में लाल दुम्मट मिट्टी पायी जाती है –

Junior Instructor (Wireman) Exam 2024
A) उदयपुर और अजमेर
B) डूंगरपुर और उदयपुर
C) जैसलमेर और बीकानेर
D) अलवर और भरतपुर
उत्तर: B) डूंगरपुर और उदयपुर
व्याख्या: दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर और उदयपुर ज़िलों में लाल दोमट मिट्टी मिलती है। यह मिट्टी लोहे के आक्साइड से समृद्ध होती है और इसमें चूने के लवण नहीं पाए जाते।

प्रश्न 13: राजस्थान में यह मृदा पवन द्वारा विस्थापित होती है, इसमें उर्वरता कम एवं लवणता अधिक होती है। मृदा की पहचान कीजिए।

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift I)
A) जलोढ़ मृदा
B) लैटेराइट मृदा
C) मरुस्थलीय मृदा
D) काली मृदा
उत्तर: C) मरुस्थलीय मृदा
व्याख्या: राजस्थान के पश्चिमी भाग में पाई जाने वाली मरुस्थलीय मिट्टी रेतीली, कम उपजाऊ और अधिक नमकीन होती है।

प्रश्न 14: सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I (मृदा के प्रकार)सूची-II (सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषताएं)
a. लाल पीली मृदाI. रेतीली दोमट संरचना होती है।
b. मरुस्थली मृदाII. लौह अंश की मौजूदगी
c. काली मृदाIII. जल धारण एवं शोषण क्षमता कम पायी जाती है।
d. जलोढ़ मृदाIV. चीका प्रधान मृदा
A) a – I. b – III, c – II, d – IV
B) a – II, b – IV, c – I, d – III
C) a – I, b – III, c – IV, d – II
D) a – II, b – III, c – IV, d – I
उत्तर: a – II, b – III, c – IV, d – I
व्याख्या: सही मिलान है – लाल पीली मृदा: लोहे की मात्रा, मरुस्थली मृदा: कम जल रोकने की क्षमता, काली मृदा: मुख्य रूप से चिकनी, जलोढ़ मृदा: बलुई दोमट बनावट।

प्रश्न 15: राजस्थान में जलोढ़ मृदा के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift II)
A) इस मृदा में पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन पाया जाता है।
B) इस मृदा में पोटाश और लाइम (चूने) की मात्रा कम होती है।
C) यह राजस्थान के केवल उत्तरी ज़िलों में पायी जाती है।
D) यह गेहूँ, सरसों, कपास और तंबाकू के उत्पादन के लिए बहुत उपयोगी है।
उत्तर: D) यह गेहूँ, सरसों, कपास और तंबाकू के उत्पादन के लिए बहुत उपयोगी है।
व्याख्या: जलोढ़ मिट्टी उर्वर होती है और गेहूँ, सरसों, कपास, तम्बाकू जैसी फसलों की खेती के लिए बहुत लाभदायक है।

प्रश्न 16: राजस्थान में मरुस्थलीय मृदा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift II)
A) इसमें उर्वरता की कमी तथा लवणता अधिक होती है।
B) यह पानी को अत्यधिक मात्रा में सोख और धारण कर सकती है।
C) यह मृदा पवन् के द्वारा स्थानान्तरित होती है।
D) यह मृदा पश्चिमी राजस्थान में पायी जाती है।
उत्तर: B) यह पानी को अत्यधिक मात्रा में सोख और धारण कर सकती है।
व्याख्या: मरुस्थलीय मिट्टी की बनावट रेतीली होने के कारण इसमें पानी सोखने और रोककर रखने की क्षमता बहुत कम होती है।

प्रश्न 17: राजस्थान के पश्चिमी भाग में पायी जाने वाली कौन-सी मृदा कम उपजाऊ होती है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift I)
A) जलोढ़ मृदा
B) मरुस्थलीय मृदा
C) काली मृदा
D) लैटेराइट मृदा
उत्तर: B) मरुस्थलीय मृदा
व्याख्या: थार के मरुस्थल में पाई जाने वाली रेतीली मिट्टी में कार्बनिक तत्व और नमी सोखने की क्षमता कम होती है, जिस वजह से इसकी उर्वरता सीमित होती है।

प्रश्न 18: जयपुर, दौसा और अलवर जिलों में किस मृदा की प्रधानता है –

Raj. State and Sub. Services Comb. Comp. (Pre) Exam – 2024
A) एन्टीसोल
B) इनसेप्टीसोल्स
C) वर्टीसोल्स
D) अल्फीसोल्स
उत्तर: D) अल्फीसोल्स
व्याख्या: अल्फीसोल्स श्रेणी की मिट्टी जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ आदि ज़िलों में विस्तृत है।

प्रश्न 19: निम्न में से कौन-सा मृदा में लवणीयता एवं क्षारीयता का समाधान है –

Junior Instructor (WCS) Exam 2024
A) यूरिया
B) जिप्सम
C) पोटाश
D) रॉक फॉस्फेट
उत्तर: B) जिप्सम
व्याख्या: जिप्सम (CaSO₄·2H₂O) का उपयोग मिट्टी सुधार के लिए किया जाता है और यह मिट्टी में मौजूद अतिरिक्त लवणों को कम करने में सहायक होता है।

प्रश्न 20: मिट्टी का लाल रंग ____ के आधिक्य के कारण होता है।

Junior Instructor (RAT) Exam 2024
A) कैल्सियम
B) लौह
C) ताम्र
D) मैग्नेशियम
उत्तर: B) लौह
व्याख्या: मिट्टी में लोहे के आक्साइड (Fe₂O₃) की बहुलता के कारण उसे लाल रंग प्राप्त होता है।

प्रश्न 21: निम्न में से कौनसी मृदा, राजस्थान के पश्चिमी मरूस्थल से मूलतः संबंधित है –

Junior Instructor (Fitter) Exam 2024
A) अल्फीसॉल्स
B) एरिडीसॉल्स
C) इन्सेप्टीसॉल्स
D) वर्टीसॉल्स
उत्तर: B) एरिडीसॉल्स
व्याख्या: राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में एरिडीसॉल्स (रेतीली मिट्टी) प्रकार की मिट्टी पाई जाती है, जो शुष्क जलवायु परिस्थितियों में बनती है।

प्रश्न 22: निम्न में से वह जिला युग्म जहाँ लाल व पीली मृदा पाई जाती है, है –

Junior Instructor (Fitter) Exam 2024
A) अलवर – भरतपुर
B) कोटा – बूँदी
C) सिरोही – सवाई माधोपुर
D) सीकर – पाली
उत्तर: C) सिरोही – सवाई माधोपुर
व्याख्या: सिरोही और सवाई माधोपुर ज़िलों में लाल और पीली मिट्टी पाई जाती है, जिसका रंग लोहे और एल्यूमीनियम आक्साइड की उपस्थिति के कारण होता है।

प्रश्न 23: निम्नलिखित में से कौन-सा मृदा अपरदन का प्रत्यक्ष कारण नहीं है –

Junior Instructor ((ESR) Exam 2024
A) अत्याधिक पशुचारण
B) स्थानान्तरित कृषि
C) वैश्विक तापमान वृद्धि
D) वन विनाश
उत्तर: C) वैश्विक तापमान वृद्धि
व्याख्या: वैश्विक तापमान में वृद्धि मिट्टी के कटाव का सीधा कारण नहीं मानी जाती, बल्कि यह एक परोक्ष कारक है। जबकि अत्यधिक चराई, स्थानांतरी खेती और वनों की कटाई मिट्टी के कटाव के प्रत्यक्ष कारण हैं।

प्रश्न 24: दोमट मृदा में _____ कमी होती है।

Junior Instructor (ED) Exam 2024
A) फास्फेट की
B) पोटाश की
C) नाइट्रोजन की
D) सिलिका की
उत्तर: C) नाइट्रोजन की
व्याख्या: दोमट मिट्टी रेत, गाद और चिकनी मिट्टी के संयोजन से बनती है। रेतीली मिट्टी की तुलना में इसमें अधिक ह्यूमस, पोषक तत्व और नमी होती है, लेकिन नाइट्रोजन की मात्रा सामान्यतः कम पाई जाती है।

प्रश्न 25: भूरी मृदाएँ मुख्यतः निम्न में पाई जाती हैं –

Junior Instructor (EC) Exam 2024
A) केवल 1, 2 व 4
B) केवल 1, 3 व 4
C) केवल 2, 3 व 4
D) सभी 1, 2, 3 व 4
उत्तर: D) सभी 1, 2, 3 व 4
व्याख्या: भूरी मिट्टी का निक्षेप मुख्यतः बनास नदी और उसकी सहायक नदियों के मार्ग के आसपास पाया जाता है। राजस्थान में यह मिट्टी अरावली के पूर्वी क्षेत्र में स्थित मानी जाती है। इसमें नाइट्रोजन और फॉस्फोरस लवणों की कमी होती है और यह टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ ज़िलों में विस्तृत है।

प्रश्न 26: निम्नलिखित में से किस ज़िले में प्रधानतः जलोढ मृदा नहीं है –

Junior Instructor(CLIT) Exam 2024
A) धौलपुर
B) बीकानेर
C) श्री गंगानगर
D) हनुमानगढ
उत्तर: B) बीकानेर
व्याख्या: बीकानेर क्षेत्र में अधिकांशतः मरुस्थलीय रेतीली मिट्टी पाई जाती है, जबकि जलोढ़ मिट्टी गंगा और घग्गर नदी के तटवर्ती क्षेत्रों (जैसे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़) में अधिक मात्रा में मिलती है।

प्रश्न 27: कथन-I: काली मिट्टी राजस्थान के कोटा, बूंदी, बाराँ और झालावाड़ जिलों में पाई जाती है। कथन- II : काली मिट्दी में नाइट्रोजन तो पर्याप्त मात्रा में होती है परन्तु कैल्शियम की कमी होती है। उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :

CET 2024 (12th Level) 24 October Shift-I
A) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है।
B) कथन I असत्य हैं, किन्तु कथन II सत्य है।
C) कथन I और II दोनों सत्य हैं।
D) कथन I और II दोनों असत्य हैं।
उत्तर: A) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है।
व्याख्या: काली मिट्टी का विस्तार उल्लेखित ज़िलों में है, लेकिन इसमें नाइट्रोजन की कमी पाई जाती है। यह मिट्टी लोहा, चूना, एल्यूमीनियम, जीवांश और मैग्नीशियम जैसे तत्वों से समृद्ध होती है।

प्रश्न 28: मरुस्थलीय मृदा के बारे में सबसे असत्य कथन का चयन करें –

CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-II
A) बेर, सहजन तथा करौंदा मरुस्थलीय मृदा के सुधार में उत्तम माने जाते हैं।
B) मरुस्थलीय मृदा पूर्वी राजस्थान में पायी जाती है।
C) मरुस्थलीय मृदा पवनों के द्वारा विस्थापित हो जाती है।
D) इसमें उर्वरता की कमी लेकिन अधिक लवणता बनी रहती है।
उत्तर: B) मरुस्थलीय मृदा पूर्वी राजस्थान में पायी जाती है।
व्याख्या: मरुस्थलीय मिट्टी मुख्य रूप से राजस्थान के पश्चिमी भाग में पाई जाती है, पूर्वी भाग में नहीं।

प्रश्न 29: राजस्थान में जलोढ़ मृदा के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-I
A) यह मृदा राजस्थान के उत्तरी एवं पूर्वी जिलों में पाई जाती है।
B) इसका रंग हल्का भूरा लाल है और इसका गठन बलुई दुमट है।
C) यह एक उपजाऊ मृदा है।
D) इस मृदा में नाइट्रोजन की पर्याप्त मात्रा होती है।
उत्तर: D) इस मृदा में नाइट्रोजन की पर्याप्त मात्रा होती है।
व्याख्या: जलोढ़ मिट्टी राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी ज़िलों में पाई जाती है। यह मिट्टी उपजाऊ होती है, लेकिन इसमें नाइट्रोजन तत्व की कमी रहती है।

प्रश्न 30: नीचे लेटेराइट मिट्टी के बारे में दो कथन दिए गए हैं : कथन -I: लेटेराइट मिट्टी डरंगरपुर, उदयपुर के मध्य और दक्षिणी भाग और राजसमंद क्षेत्रों में पाई जाती है। कथन-II: लोहे (आयरन) की उपस्थिति के कारण यह लाल दिखती है। उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-II
A) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है।
B) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है।
C) कथन I और II दोनों सत्य हैं।
D) कथन I और II दोनों असत्य हैं।
उत्तर: C) कथन I और II दोनों सत्य हैं।
व्याख्या: लेटेराइट मिट्टी डूंगरपुर, उदयपुर और राजसमंद में पाई जाती है और लोहे की अधिकता के कारण इसका रंग लाल होता है।

प्रश्न 31: नीचे दो कथन दिए गए हैं : कथन-I : जलोढ़ मृदा राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय मैदान में पाई जाती है। कथन- II : इस मिट्टी में नाइट्रोजन पर्याप्त मात्रा में होती है लेकिन पोटाश और लौह तत्व की कमी होती है। उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :

CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-I
A) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।
B) कथन I सही है किन्तु कथन II गलत है।
C) कथन I गलत है किन्तु कथन II सही है।
D) कथन I और कथन II दोनों सही हैं।
उत्तर: A) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।
व्याख्या: जलोढ़ मिट्टी राजस्थान के पूर्वी भाग में पाई जाती है, पश्चिमी मरुस्थलीय मैदान में नहीं। साथ ही, इसमें नाइट्रोजन की कमी होती है।

प्रश्न 32: नीचे दो कथन दिए गए हैं : कथन (I) : फॉस्फेट की चट्टानें अधिकांशतः सुपरफॉस्फेट के निर्माण में प्रयोग की जाती हैं, जो कि फसलों, फलों और फूलों के पोषण में प्रयोग होती हैं। कथन (II) : फॉस्फेट चट्टानें मैटॉन, करबारिया-का-गुरहा, कानपुर, डाकन कोटरा और नीमच पहाड़ियों में स्थित है। ये सभी उदयपुर और जैसलमेर इलाकों के पास प्री-कैम्ब्रियन युग की अरावली संरचना है। उपरोक्त कथनों के आलोक में, नोचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।

CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-2
A) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
B) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
C) कथन (I) और कथन (II) दोनों गलत हैं।
D) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
उत्तर: B) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
व्याख्या: फॉस्फेट चट्टानों का उपयोग सुपरफॉस्फेट उर्वरक बनाने में होता है और ये राजस्थान के उदयपुर और जैसलमेर क्षेत्रों में प्री-कैम्ब्रियन काल की चट्टानी संरचनाओं में पाई जाती हैं।

प्रश्न 33: नीचे दो कथन दिए गए हैं: कथन (I): लाल पीली मिट्टी सवाई माधोपुर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर और भीलवाड़ा ज़िलों के हिस्सों में पाई जाती है। कथन (II): लाल पीली मिट्टी मूंगफली और कपास की खेती के लिए उपयुक्त है। उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।

CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-1
A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
B) कथन (I) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
उत्तर: D) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
व्याख्या: लाल और पीली मिट्टी, जिसमें कार्बोनेट और ह्यूमस की कमी होती है, का विस्तार सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली और सिरोही ज़िलों में है। इस मिट्टी का रंग लोहे के आक्साइड की अधिकता के कारण होता है। इसमें चूना नगण्य और नाइट्रोजन व जैविक तत्व कम होते हैं, इसलिए यह कपास और मूंगफली की खेती के लिए अनुकूल नहीं है।

प्रश्न 34: कथन (I): जलोढ़ (एलुवियल) मृदा राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी जिले जैसे हनुमानगढ़, अलवर, धौलपुर और दौसा में पायी जाती है। कथन (II): इस मृदा में पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन होता है परन्तु चूने (लाइम), फॉस्फोरस और आयरन (लौह) की कमी होती है। उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :

Stenographer Exam 2024 (Paper – I)
A) कथन (I) असत्य है, किन्तु कथन (II) सत्य है।
B) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
C) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
D) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है।
उत्तर: D) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है।
व्याख्या: जलोढ़ मिट्टी हनुमानगढ़, अलवर, धौलपुर और दौसा जैसे उत्तरी और पूर्वी ज़िलों में पाई जाती है। इसमें नाइट्रोजन और जैविक पदार्थ सबसे कम होते हैं, लेकिन फॉस्फेट पर्याप्त मात्रा में मिलता है।

प्रश्न 35: निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है –

Livestock Assistant Exam 2025
A) काली मिट्टी
B) चिकनी मिट्टी
C) रेगिस्तानी मिट्टी
D) जलोढ मिट्टी
उत्तर: C) रेगिस्तानी मिट्टी
व्याख्या: रेगिस्तानी मिट्टी (बलुई मिट्टी): इसकी जल सोखने और रोककर रखने की क्षमता सबसे कम होती है, क्योंकि इसके कण बड़े होते हैं और पानी तेज़ी से रिस जाता है।

प्रश्न 36: निम्नलिखित में से किस मृदा में ‘कांकर’ परत स्थलाकृति पाई जाती है –

Junior Instructor (SWT) Exam 2024
A) लैटेराइट मृदा
B) पीट मृदा
C) शुष्क मृदा
D) वनीय मृदा
उत्तर: C) शुष्क मृदा
व्याख्या: कांकर नामक सख्त परत कैल्शियम कार्बोनेट से बनती है और यह मुख्यतः शुष्क प्रदेशों की मिट्टी (मरुस्थलीय मिट्टी) में पाई जाती है।

प्रश्न 37: निम्नलिखित में से जलोढ़ मृदा की कौन-सी विशेषताएँ हैं – a. इसकी पानी संग्रह की क्षमता कम है। b. यह उपजाऊ मृदा है। c. इसमें कैल्सियम, फॉस्फरस और लौह तत्व की कमी पाई जाती है। d. यह बालुई मिश्रण है।

Junior Instructor (SWT) Exam 2024
A) केवल a, b और c
B) केवल a और c
C) सभी a, b, c और d
D) केवल b और d
उत्तर: D) केवल b और d
व्याख्या: जलोढ़ मिट्टी में नमी को सोखकर रखने की क्षमता अच्छी होती है। कैल्शियम, फॉस्फोरस और लोहा जैसे तत्व इस मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहते हैं।

प्रश्न 38: ज़िलों के किस युग्म में जलोढ मृदा पाई जाती है –

Junior Instructor (PLM) Exam 2024
A) भरतपुर – धौलपुर
B) जैसलमेर – नागौर
C) कोटा – बूंदी
D) बीकानेर – जोधपुर
उत्तर: A) भरतपुर – धौलपुर
व्याख्या: जलोढ मिट्टी नदियों द्वारा बहाकर लाई गई उपजाऊ मिट्टी है। भरतपुर और धौलपुर में चंबल और अन्य नदियों के कारण यह मिट्टी पाई जाती है। जैसलमेर-नागौर और बीकानेर-जोधपुर मरुस्थलीय क्षेत्र हैं, जहाँ रेतीली मिट्टी होती है।

प्रश्न 39: निम्न में से कौन-सी एक विशेषता शुष्क मृदा से संबंधित नहीं है –

Junior Instructor (MMV) Exam 2024
A) रंग में लाल से भूरी
B) लवणीय प्रकृति
C) बलूई बनावट
D) ह्युमस समृद्ध
उत्तर: D) ह्युमस समृद्ध
व्याख्या: शुष्क प्रदेश की मिट्टी (मरुस्थलीय मिट्टी) का रंग लाल से भूरा, प्रकृति लवणीय और बनावट बलुई होती है, लेकिन इसमें ह्यूमस (जैविक पदार्थ) की मात्रा नगण्य होती है।

प्रश्न 40: लवणीय मृदा किस जिला – युग्म में मुख्यतः पाई जाती है –

PTI and Librarian (Sanskrit College Edu.) – 2024 (General Studies of Rajasthan)
A) भरतपुर – धौलपुर
B) जालौर – बाड़मेर
C) दौसा – सवाई माधोपुर
D) चुरू – झुन्झुनू
उत्तर: B) जालौर – बाड़मेर
व्याख्या: लवणीय मिट्टी: इस प्रकार की मिट्टी में क्षारीय लवणों की मात्रा अधिक होती है और यह अनुपजाऊ होती है। इसका विस्तार बाड़मेर और जालौर ज़िलों में है। इसके अतिरिक्त, यह गंगानगर और बीकानेर में भी पाई जाती है।

प्रश्न 41: निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा जिला अवनालिका अपरदन से सर्वाधिक ग्रसित है –

PTI and Librarian (Sanskrit College Edu.) – 2024 (General Studies of Rajasthan)
A) झालावाड़
B) दौसा
C) टोंक
D) करौली
उत्तर: D) करौली
व्याख्या: करौली ज़िला राजस्थान में गली अपरदन (अवनालिका अपरदन) से सबसे अधिक प्रभावित है। चम्बल नदी द्वारा राज्य में सबसे अधिक गली अपरदन किया जाता है।

प्रश्न 42: राजस्थान में लेटराइट मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है –

Prahari 2024 Shift 2
A) इसका निर्माण क्रिस्टलीय एवं रूपांतरित चट्टानों से होता है।
B) इस मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस तथा ह्यूमस पर्याप्त मात्रा में होते हैं।
C) लोहे की उपस्थिति के कारण यह लाल दिखता है।
D) यह मिट्टी डूंगरपुर, उदयपुर के मध्य तथा दक्षिणी भाग में पाई जाती है।
उत्तर: B) इस मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस तथा ह्यूमस पर्याप्त मात्रा में होते हैं।
व्याख्या: लेटराइट मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और ह्यूमस की कमी होती है, पर्याप्त मात्रा में नहीं। यह लोहे से भरपूर होती है, इसीलिए इसका रंग लाल होता है।

प्रश्न 43: राजस्थान में निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी सबसे अधिक क्षेत्र में पाई जाती है –

Prahari 2024 Shift 1
A) काली मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) मरुस्थली (रेगिस्तानी) मिट्टी
D) जलोढ़ मिट्टी
उत्तर: C) मरुस्थली (रेगिस्तानी) मिट्टी
व्याख्या: राजस्थान में मरुस्थलीय (रेगिस्तानी) मिट्टी सबसे अधिक भूभाग पर फैली हुई है, विशेषकर थार मरुस्थल के पश्चिमी हिस्से में। यह मिट्टी रेतीली और कम उपजाऊ होती है।

प्रश्न 44: राजस्थान राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, जयपुर और टोंक क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन सी मृदा पाई जाती है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift II)
A) लवण मृदा
B) जलोढ़ मृदा
C) काली मृदा
D) लैटेराइट मृदा
उत्तर: B) जलोढ़ मृदा
व्याख्या: गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, जयपुर और टोंक के क्षेत्रों में जलोढ़ मिट्टी (नदी मिट्टी) पाई जाती है, जो नदियों द्वारा लाई गई उपजाऊ मिट्टी है।

प्रश्न 45: निम्नलिखित में से किस मृदा में ‘कांकर’ परत स्थलाकृति पाई जाती है –

Junior Instructor (SWT) Exam 2024
A) लैटेराइट मृदा
B) पीट मृदा
C) शुष्क मृदा
D) वनीय मृदा
उत्तर: C) शुष्क मृदा
व्याख्या: कांकर परत कैल्शियम कार्बोनेट की कठोर परत होती है, जो मुख्य रूप से शुष्क मृदा (रेगिस्तानी मिट्टी) में पाई जाती है।

प्रश्न 46: निम्नलिखित में से जलोढ़ मृदा की कौन-सी विशेषताएँ हैं – a. इसकी पानी संग्रह की क्षमता कम है। b. यह उपजाऊ मृदा है। c. इसमें कैल्सियम, फॉस्फरस और लौह तत्व की कमी पाई जाती है। d. यह बालुई मिश्रण है।

Junior Instructor (SWT) Exam 2024
A) केवल a, b और c
B) केवल a और c
C) सभी a, b, c और d
D) केवल b और d
उत्तर: D) केवल b और d
व्याख्या: जलोढ़ मृदा में पानी संग्रह की क्षमता अच्छी होती है। कैल्सियम फॉस्फोरस और लौह तत्व जलोढ़ मृदा में पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं।

प्रश्न 47: ज़िलों के किस युग्म में जलोढ मृदा पाई जाती है –

Junior Instructor (PLM) Exam 2024
A) भरतपुर – धौलपुर
B) जैसलमेर – नागौर
C) कोटा – बूंदी
D) बीकानेर – जोधपुर
उत्तर: A) भरतपुर – धौलपुर
व्याख्या: जलोढ मृदा नदियों द्वारा जमा की गई उपजाऊ मिट्टी होती है। भरतपुर और धौलपुर में चंबल और अन्य नदियों के कारण जलोढ मृदा पाई जाती है। जैसलमेर-नागौर और बीकानेर-जोधपुर रेगिस्तानी क्षेत्र हैं, जहां रेतीली मृदा होती है।

प्रश्न 48: निम्न में से कौन-सी एक विशेषता शुष्क मृदा से संबंधित नहीं है –

Junior Instructor (MMV) Exam 2024
A) रंग में लाल से भूरी
B) लवणीय प्रकृति
C) बलूई बनावट
D) ह्युमस समृद्ध
उत्तर: D) ह्युमस समृद्ध
व्याख्या: शुष्क मृदा (रेगिस्तानी मृदा) में लाल से भूरी रंगत, लवणीय प्रकृति और बलूई बनावट होती है, लेकिन ह्युमस की मात्रा बहुत कम होती है।

प्रश्न 49: लवणीय मृदा किस जिला – युग्म में मुख्यतः पाई जाती है –

PTI and Librarian (Sanskrit College Edu.) – 2024 (General Studies of Rajasthan)
A) भरतपुर – धौलपुर
B) जालौर – बाड़मेर
C) दौसा – सवाई माधोपुर
D) चुरू – झुन्झुनू
उत्तर: B) जालौर – बाड़मेर
व्याख्या: लवणीय मिट्टी : इस प्रकार की मिट्टी में क्षारीय लवणों की मात्रा अधिक होती है। यह अनुपजाऊ होती है। इसका विस्तार बाड़मेर, जालौर में है। इसके अलावा यह गंगानगर व बीकानेर में भी यह पाई जाती है।

प्रश्न 50: निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा जिला अवनालिका अपरदन से सर्वाधिक ग्रसित है –

PTI and Librarian (Sanskrit College Edu.) – 2024 (General Studies of Rajasthan)
A) झालावाड़
B) दौसा
C) टोंक
D) करौली
उत्तर: D) करौली
व्याख्या: करौली जिला राजस्थान में अवनालिका अपरदन (गली अपरदन) से सर्वाधिक प्रभावित है। चम्बल नेदी द्वारा राज्य में सर्वाधिक अवनालिका अपरदन किया जाता है।

प्रश्न 51: सिरोही, पाली, भीलवाड़ा तथा उदयपुर जिलों में अधिकांशतः निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा पाई जाती है –

Asst. Prof. (Sanskrit College Edu.) – 2024 (Rajasthan Gk)
(अ) इनसेप्टिसोल्स
(ब) वर्टिसोल्स
(स) अल्फिसोल्स
(द) एन्टिसोल्स
उत्तर: इनसेप्टिसोल्स
व्याख्या: इनसेप्टिसोल्स प्रकार की चट्टानी मिट्टी मुख्य रूप से अर्ध-शुष्क से आर्द्र जलवायु वाले इलाकों में मिलती है। यह जलोढ़ मैदानों में भी पाई जाती है, लेकिन शुष्क जलवायु में इसकी उपस्थिति नहीं के बराबर होती है। राजस्थान में यह सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा और झालावाड़ जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 52: राजस्थान की शुष्क भूमि के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)

Clerk Grade-II/ Jr. Asst. 2024 Paper -Ist
(अ) शुष्क मृदा का रंग लाल से भूरे रंग तक होता है।
(ब) शुष्क मृदा सामान्यतः संरचना से बलुई और प्रकृति से लवणीय होती है।
(स) इसमें नाइट्रोजन और ह्यूमस पर्याप्त मात्रा में होता है।
(द) ये मृदा अनुर्वर हैं क्योंकि इनमें ह्यूमस कम मात्रा में पाए जाते हैं।
उत्तर: इसमें नाइट्रोजन और ह्यूमस पर्याप्त मात्रा में होता है।
व्याख्या: शुष्क प्रदेशों की मिट्टी में नाइट्रोजन और जैविक पदार्थों (ह्यूमस) की कमी पाई जाती है, जिस वजह से यह भूमि कृषि के लिए कम उपजाऊ होती है।

प्रश्न 53: भारतीय कृषि विभाग ने राजस्थान में मिट्टी का वर्गीकरण किस आधार पर किया –

Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT – L1)
(अ) मिट्टी की स्थिति के आधार पर
(ब) मिट्टी की उर्वरता के आधार पर
(स) मिट्टी के पीएच मूल्य के आधार पर
(द) मिट्टी के गुणों के आधार पर
उत्तर: मिट्टी की उर्वरता के आधार पर
व्याख्या: वर्ष 1976 में मृदा सर्वेक्षण विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी के वर्गीकरण की एक नई और विस्तृत प्रणाली विकसित की गई थी। इस नई प्रणाली में मिट्टी को 10 मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है, जिन्हें आगे 47 उप-श्रेणियों और 230 प्रमुख समूहों में विभाजित किया गया है। भारतीय मिट्टी के वर्गीकरण के लिए विभिन्न मानकों को अपनाया गया है, जिनमें भूगर्भीय संरचना, मिट्टी के कणों का आकार, उपजाऊपन, रासायनिक बनावट और भौतिक गुण शामिल हैं।

प्रश्न 54: राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है –

Assistant Engineer – Civil (Local Self Govt. Deptt.) Comp. Exam – 2022
(अ) कोटा
(ब) बूँदी
(स) बारां
(द) दौसा
उत्तर: दौसा
व्याख्या: राजस्थान के पूर्वी हिस्से में स्थित जिलों, विशेष रूप से अलवर, भरतपुर, डीग और दौसा (काली पहाड़ी क्षेत्र) में मुख्य रूप से जलोढ़ मिट्टी के भंडार पाए जाते हैं।

प्रश्न 55: हाड़ौती प्रदेश में प्रधान प्रकार की मृदा है :

Assistant Professor (College Education) – 2023 Paper-III
(अ) वर्टी सॉइल्स
(ब) इनसेप्टी सॉइल्स
(स) एण्टी सॉइल्स
(द) अल्फी सॉइल्स
उत्तर: वर्टी सॉइल्स
व्याख्या: राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में वर्टीसोल्स प्रकार की काली मिट्टी बड़े पैमाने पर पाई जाती है।

प्रश्न 56: एरिडी मृदा समूह प्रधानतः राजस्थान के किस प्रदेश में पाया जाता है –

Statistical Office Exam – 2023 (GK)
(अ) दक्षिणी राजस्थान
(ब) पश्चिमी राजस्थान
(स) उत्तर-पूर्वी राजस्थान
(द) दक्षिण -पूर्वी राजस्थान
उत्तर: पश्चिमी राजस्थान
व्याख्या: एरिडी मिट्टी एक प्रकार की खनिज युक्त मिट्टी है जो मुख्य रूप से शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों में पाई जाती है।

प्रश्न 57: राजस्थान में बेकार भूमि का क्षेत्र जिस जिले में सबसे अधिक पाया जाता है, वह है-

(अ) जालौर
(ब) बाड़मेर
(स) पाली
(द) जैसलमेर
उत्तर: जैसलमेर
व्याख्या: कृषि योग्य बंजर भूमि वह भूमि है जिसे सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराकर खेती के अंतर्गत लाया जा सकता है। राजस्थान में इस प्रकार की भूमि अजमेर, अलवर और जैसलमेर जिलों में सबसे अधिक मात्रा में है, जबकि हनुमानगढ़, झुंझुनू और भरतपुर जिलों में इसकी मात्रा सबसे कम है।

प्रश्न 58: निम्न में से जिलों का कौन सा युग्म जलभराव (सेम) की समस्या से अधिक प्रभावित है –

Agriculture Officer 2020
(अ) गंगानगर एवं हनुमानगढ़
(ब) जैसलमेर एवं नागौर
(स) जयपुर एवं सीकर
(द) चुरू एवं भीलवाड़ा
उत्तर: गंगानगर एवं हनुमानगढ़
व्याख्या: श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले ‘सेम’ नामक पर्यावरणीय समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। सेम की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब जमीन के अंदर का पानी ऊपर आ जाता है, जिससे भूमि दलदली और कीचड़युक्त हो जाती है। इस प्रक्रिया से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति कमजोर होती है और अंततः भूमि बंजर हो जाती है।

प्रश्न 59: डीडवाना, पचपद्रा, सांभर झीलों में मृदा पायी जाती है –

Veterinary Officer Exam 2019
(अ) लिथोसोल्स
(ब) सोलनचाँक
(स) सीरोजेम्स
(द) ब्राउन मृदा
उत्तर: सोलनचाँक
व्याख्या: सोलनचॉक शब्द रूसी भाषा से लिया गया है जो नमकीन मिट्टी के लिए प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न 60: डूंगरपुर तथा बाँसवाड़ा के अधिकांश भाग में है –

Veterinary Officer Exam 2019
(अ) रेवरिना मृदा
(ब) लाल दोमट (लोम) मृदा
(स) ग्रे ब्राउन जलोढ़ मृदा
(द) जिप्सीफेरस मृदा
उत्तर: लाल दोमट (लोम) मृदा
व्याख्या: लाल दोमट मिट्टी राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में पाई जाती है।

प्रश्न 61: उदयपुर तथा कोटा जिलों में अधिकांशतः है –

Food Safety Officer – 2022
(अ) कैल्सी ब्राउन मृदा
(ब) नवीन भूरी मृदा
(स) पर्वतीय मृदा
(द) लाल दुमर
उत्तर: पर्वतीय मृदा
व्याख्या: पहाड़ी इलाकों की मिट्टी मुख्य रूप से राजस्थान के उदयपुर और कोटा जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 62: लाल-पीली मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पायी जाती है –

RPSC EO/ RO Exam 2022 Shift-2
(अ) बूँदी
(ब) बारां
(स) कोटा
(द) सवाई माधोपुर
उत्तर: सवाई माधोपुर
व्याख्या: सवाई माधोपुर जिले में लाल-पीली मिट्टी के भंडार पाए जाते हैं।

प्रश्न 63: लैटेराइट प्रकार की मिट्टी _______ में पाई जाती है।

RPSC EO/ RO Exam 2022 Shift-1
(अ) चूरू
(ब) जोधपुर
(स) करौली
(द) डूंगरपुर
उत्तर: डूंगरपुर
व्याख्या: लैटेराइट किस्म की मिट्टी डूंगरपुर जिले में पाई जाती है।

प्रश्न 64: हाड़ौती प्रदेश की मृदा का प्रधान प्रकार है –

Computor Exam 2021
(अ) वर्टीसॉल
(ब) अल्फीसॉल
(स) इनसेप्टीसॉल
(द) एण्टीसॉल
उत्तर: वर्टीसॉल
व्याख्या: हाड़ौती क्षेत्र में वर्टीसॉल प्रकार की काली मिट्टी प्रमुख रूप से पाई जाती है।

प्रश्न 65: कौनसा मृदा का मुख्य घटक नहीं है –

CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-2
(अ) लवण
(ब) जल
(स) खनिज
(द) ह्यूमस
उत्तर: लवण
व्याख्या: मिट्टी के प्रमुख अवयवों में पानी, खनिज पदार्थ और जैविक पदार्थ (ह्यूमस) शामिल हैं। लवण मिट्टी का प्रमुख घटक नहीं माना जाता है।

प्रश्न 66: ‘रेंगृती हुई मृत्यु’ क्या है –

CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-1
(अ) मृदा उर्वरता का ह्रास
(ब) वन्य जीवों की मृत्यु
(स) वनों का ह्रास
(द) सूक्ष्म जीवों की मृत्यु
उत्तर: मृदा उर्वरता का ह्रास
व्याख्या: ‘रेंगती हुई मृत्यु’ शब्द का प्रयोग मिट्टी की उपजाऊ शक्ति के धीरे-धीरे और लगातार कम होने की प्रक्रिया को दर्शाने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 67: वर्टीसोल मृदा मुख्यतः किस जिला समूह में पाई जाती है –

High Court LDC 2022 (19 March 2023)
(अ) सिरोही – उदयपुर
(ब) कोटा – बूँदी
(स) झुन्झुनू – सीकर
(द) श्रीगंगानगर – हनुमानगढ़
उत्तर: कोटा – बूँदी
व्याख्या: वर्टीसोल्स प्रकार की काली और रेगुर मिट्टी वाले क्षेत्रों में मिट्टी में चिकनी मिट्टी (क्ले) की मात्रा अधिक होती है, जिससे इसमें मटियारी मिट्टी के गुण पाए जाते हैं। यह मिट्टी झालावाड़, बारां, कोटा और बूंदी जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 68: किस जिले में लाल – लोमी मृदा (Red Loamy Soil) पाई जाती है –

High Court LDC 2022 (12 March 2023)
(अ) अलवर
(ब) झालावाड़
(स) उदयपुर
(द) चूरू
उत्तर: उदयपुर
व्याख्या: उदयपुर जिले में लाल-लोमी मिट्टी के प्रकार पाए जाते हैं।

प्रश्न 69: राजस्थान के किन जिलों में ‘वर्टीसोल्स’ मृदा नहीं पाई जाती है –

3rd Grade Teacher 2022 Punjabi L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)
(अ) बारां- कोटा
(ब) बीकानेर – चूरू
(स) बांसवाड़ा – झालावाड़
(द) कोटा – बूंदी
उत्तर: बीकानेर – चूरू
व्याख्या: राजस्थान में वर्टीसोल्स मिट्टी, जिसे आमतौर पर काली कपास मिट्टी के नाम से जाना जाता है, प्रमुख रूप से राज्य के दक्षिण-पूर्वी और मध्यवर्ती भागों में पाई जाती है। यह मिट्टी मरुस्थलीय क्षेत्रों में नहीं पाई जाती। बीकानेर और चूरू जिले थार मरुस्थल के अंतर्गत आते हैं, जहां रेतीली और शुष्क मिट्टी प्रचलित है, इसलिए इन जिलों में वर्टीसोल्स मिट्टी नहीं पाई जाती।

प्रश्न 70: ग्रेनाइट, नाइस व शिष्ट चट्टानों के विखंडन से कौन सी मृदा का निर्माण होता है –

3rd Grade Teacher 2022 Sindhi L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)
(अ) रेतीली
(ब) काली
(स) लाल-पीली
(द) दोमट
उत्तर: लाल-पीली
व्याख्या: ग्रेनाइट, नाइस और शिष्ट जैसी चट्टानों के टूटने और बिखरने से लाल-पीली मिट्टी का निर्माण होता है।

प्रश्न 71: सीरोजम मृदा जिस जिले में मिलती है, वह है –

3rd Grade Teacher 2022 Sindhi L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)
(अ) जयपुर
(ब) झालावाड़
(स) बारां
(द) बाड़मेर
उत्तर: जयपुर
व्याख्या: धूसर रंग की सीरोजम मिट्टी, जिसका रंग पीला और भूरा होता है, अरावली पर्वतमाला के पश्चिम में स्थित छोटे टीलों वाले क्षेत्रों जैसे पाली, नागौर, अजमेर, जयपुर और दौसा जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 72: कौन सी मृदा ‘स्वजोत’ के लिए जानी जाती है –

3rd Grade Teacher 2022 English L2
(अ) कछारी
(ब) लाल – रेतीली
(स) भूरी-रेतीली
(द) काली
उत्तर: काली
व्याख्या: काली मिट्टी कपास (स्वजोत) की खेती के लिए विशेष रूप से उपयुक्त मानी जाती है।

प्रश्न 73: राजस्थान में कौन सी मृदा में क्रोमोस्टर्ट्स उपमृदाकण का विशेष महत्व है –

3rd Grade Teacher 2022 Hindi L2
(अ) एरिडीसोल्स
(ब) इन्सेप्टिसोल्स
(स) अल्फीसोल्स
(द) वर्टीसोल्स
उत्तर: वर्टीसोल्स
व्याख्या: वर्टीसोल्स प्रकार की मिट्टी में क्रोमोस्टर्ट्स नामक उप-मृदा कणों का विशेष महत्व पाया जाता है।

प्रश्न 74: कृषि विभाग, राजस्थान के मृदा वर्गीकरण के अनुसार ‘जिप्सीफेरस’ मृदा ____ में पाई जाती है।

3rd Grade Teacher 2022 Hindi L2
(अ) बीकानेर
(ब) कोटा
(स) जोधपुर
(द) अजमेर
उत्तर: बीकानेर
व्याख्या: राजस्थान कृषि विभाग के मिट्टी वर्गीकरण के अनुसार, जिप्सीफेरस प्रकार की मिट्टी बीकानेर जिले में पाई जाती है।

प्रश्न 75: राजस्थान में नाइट्रेट की उपस्थिति के कारण कौन सी मृदा उर्वरक है –

3rd Grade Teacher 2022 Maths-Science L2
(अ) लाल-पीली
(ब) लाल-लोमी
(स) लाल – रेतीली
(द) भूरी- रेतीली
उत्तर: भूरी- रेतीली
व्याख्या: भूरी-रेतीली मिट्टी में नाइट्रेट तत्वों की मौजूदगी के कारण यह अधिक उपजाऊ होती है।

प्रश्न 76: वह ज़िला युग्म जहाँ लाल व पीली मृदा पाई जाती है –

3rd Grade Teacher 2022 Maths-Science L2
(अ) पाली – जोधपुर
(ब) कोटा – बूंदी
(स) अजमेर – सिरोही
(द) अलवर – भरतपुर
उत्तर: अजमेर – सिरोही
व्याख्या: लाल और पीली मिट्टी का रंग लोहे के ऑक्साइड के जलयोजन की उच्च मात्रा के कारण होता है। इस मिट्टी में कैल्शियम कार्बोनेट की मात्रा नगण्य होती है और नाइट्रोजन तथा जैविक कारकों की कमी पाई जाती है। यह मिट्टी सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और सिरोही जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 77: काली मृदा जानी जाती है-

3rd Grade Teacher 2022 L1
(अ) रेगुर मिट्टी से
(ब) बांगर एवम् खादर मिट्टी से
(स) कांप मिट्टी से
(द) लैटराइट मिट्टी से
उत्तर: रेगुर मिट्टी से
व्याख्या: काली मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न 78: राजस्थान के किस जिले में लाल मिट्टी मिलती है –

Lecturer (Tech. Edu.) Exam – 2020 (Gen. Studies of State Paper – III)
(अ) जोधपुर
(ब) बाँसवाड़ा
(स) सिरोही
(द) कोटा
उत्तर: बाँसवाड़ा
व्याख्या: बांसवाड़ा जिले में लाल मिट्टी के प्रकार पाए जाते हैं।

प्रश्न 79: निम्न में से कौन सा एक उपाय मृदा संरक्षण का नहीं है –

Lecturer (Tech. Edu.) Exam – 2020 (Gen. Studies of State Paper – III)
(अ) वृक्षारोपण
(ब) फसलों की हेराफेरी
(स) अत्यधिक जलापूर्ति
(द) ऐनिकट का निर्माण
उत्तर: अत्यधिक जलापूर्ति
व्याख्या: अत्यधिक सिंचाई मिट्टी के संरक्षण का एक तरीका नहीं है, बल्कि इससे जमीन में पानी भरने की समस्या उत्पन्न होती है।

प्रश्न 80: राज्य में भूमि अवनयन के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र प्रभावित है –

A.A.R.O. (GK and Entomology) 2022
(अ) जल अपरदन से
(ब) वायु अपरदन से
(स) लवणता से
(द) जलमग्नता से
उत्तर: वायु अपरदन से
व्याख्या: राजस्थान में भूमि क्षरण के अंतर्गत सबसे बड़ा क्षेत्र हवा के कारण होने वाले मिट्टी के कटाव से प्रभावित है।

प्रश्न 81: राजस्थान के किस जिले में, जिप्सीफेरस मृदा मिलती है –

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-2
(अ) अलवर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) पाली
उत्तर: बीकानेर
व्याख्या: राजस्थान में जिप्सीफेरस प्रकार की मिट्टी बीकानेर जिले में पाई जाती है। इस मिट्टी में जिप्सम नामक खनिज पर्याप्त मात्रा में होता है, जो पौधों के विकास को रोकता है।

प्रश्न 82: राजस्थान के किस भाग में ‘एण्टीसोल्स’ मृदा पायी जाती है –

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-1
(अ) दक्षिणी
(ब) दक्षिण पूर्वी
(स) पश्चिमी
(द) पूर्वी
उत्तर: पश्चिमी
व्याख्या: एन्टीसोल्स प्रकार की मिट्टी, जो मुख्य रूप से मरुस्थलीय होती है, विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में पाई जाती है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से के लगभग सभी जिलों में इस प्रकार की मिट्टी मिलती है।

प्रश्न 83: अल्फीसोल्स मृदा पायी जाती है –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-2
(अ) जयपुर, दौसा, अलवर में
(ब) सिरोही, पाली में
(स) जैसलमेर, बाड़मेर में
(द) कोटा, बारां, बूंदी में
उत्तर: जयपुर, दौसा, अलवर में
व्याख्या: अल्फीसोल्स किस्म की मिट्टी जयपुर, दौसा और अलवर जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 84: निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों के समूह में मुख्यतः कच्छारी मृदा पाई जाती है –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1
(अ) बीकानेर – जैसलमेर
(ब) भरतपुर – धौलपुर
(स) कोटा – बूंदी
(द) बांसवाड़ा – डूंगरपुर
उत्तर: भरतपुर – धौलपुर
व्याख्या: कच्छारी मिट्टी भरतपुर और धौलपुर जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 85: राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में ‘इन्सेप्टीसोल्स मृदा’ पायी जाती है –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1
(अ) जयपुर, दौसा और अलवर
(ब) कोटा, बूंदी और बारां
(स) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर
(द) पाली, भीलवाड़ा और सिरोही
उत्तर: पाली, भीलवाड़ा और सिरोही
व्याख्या: इन्सेप्टीसोल्स प्रकार की मिट्टी पाली, भीलवाड़ा और सिरोही जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 86: कथन –
(a) इस मृदा में क्ले का प्रतिशत अधिक होता है।
(b) यह मृदा झालावाड़, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी आदि जिलों में मिलती है।
उपरोक्त कथनों के आधार पर मृदा का प्रकार बताइए –

School Lecturer 2022 Geography (Group – B)
(अ) एन्टीसोल्स
(ब) इनसेप्टीसोल्स
(स) अल्फीसोल्स
(द) वर्टीसोल्स
उत्तर: वर्टीसोल्स
व्याख्या: वर्टीसोल्स प्रकार की काली मिट्टी में चिकनी मिट्टी (क्ले) की मात्रा अधिक होती है, जिससे इसमें मटियारी मिट्टी के गुण आते हैं। यह मिट्टी झालावाड़, बारां, कोटा और बूंदी जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 87: कोटा, बूंदी, झालावाड़ में कौनसी मृदा पायी जाती है –

Forest Guard Exam 2022 Shift 1
(अ) लाल एवं पीली
(ब) मरुस्थली मृदा मृदा
(स) लाल एवं काली मिश्रित मृदा
(द) मध्यम काली मृदा
उत्तर: मध्यम काली मृदा
व्याख्या: कोटा, बूंदी और झालावाड़ जिलों में मध्यम काली मिट्टी पाई जाती है।

प्रश्न 88: निम्न कथनों पर विचार किजिए –
क. भीलवाडा जिले के जहाजपुर तहसील में भूरी एवं पीली मिट्टी पाई जाती है।
ख. भीलवाडा जिले के आसींद तहसील में भूरी मिट्टी पाई जाती है।
ग. भीलवाडा जिले के शाहपुरा तहसील में पहाडी मिट्टी पाई जाती है।

Raj Jail Warder (28-10-18) Shift 2
(अ) केवल ख एवं ग सही है
(ब) केवल ख सही है
(स) केवल क सही है
(द) केवल क एवं ख सही है
उत्तर: केवल क एवं ख सही है
व्याख्या: लाल और पीली मिट्टी राजस्थान के सिरोही, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और अजमेर जिलों में पाई जाती है। भूरी मिट्टी राज्य के टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों में मिलती है।

प्रश्न 89: राजस्थान के किस जिले में जिप्सीफेरस मृदा मिलती है –

Head Master (Sanskrit Edu.) – 20211 (PAPER-I)
(अ) बीकानेर
(ब) भीलवाडा
(स) हनुमानगढ़
(द) सवाई माधोपुर
उत्तर: बीकानेर
व्याख्या: जिप्सीफेरस प्रकार की मिट्टी बीकानेर जिले में पाई जाती है।

प्रश्न 90: अधिक अवनालिका अपरदन वाले जिले हैं –

Head Master (Sanskrit Edu.) – 20211 (PAPER-I)
(अ) अलवर, भरतपुर, दौसा और जयपुर
(ब) धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और कोटा
(स) अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और बूंदी
(द) डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
उत्तर: धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और कोटा
व्याख्या: धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और कोटा जिलों में नाली के रूप में मिट्टी का कटाव सबसे अधिक देखने को मिलता है।

प्रश्न 91: जिप्सीफेरस मिट्टी राजस्थान के किस जिले में मिलती है –

Sr. Computer Instructor 2022 Paper 1
(अ) बीकानेर
(ब) कोटा
(स) करौली
(द) डूंगरपुर
उत्तर: बीकानेर
व्याख्या: जिप्सीफेरस मिट्टी बीकानेर जिले में पाई जाती है।

प्रश्न 92: राजस्थान के कौन से क्षेत्र में एन्टीसोल समूह की मृदाएँ/मिट्टियाँ पायी जाती है –

Evaluation Officer 2020
(अ) दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र
(ब) दक्षिणी भाग
(स) पश्चिमी भाग
(द) पूर्वी भाग
उत्तर: पश्चिमी भाग
व्याख्या: राजस्थान के पश्चिमी हिस्से के लगभग सभी जिलों में एन्टीसोल्स प्रकार की मिट्टी पाई जाती है। इस मिट्टी का रंग आमतौर पर हल्का पीला-भूरा होता है।

प्रश्न 93: मिश्रित लाल व काली मृदा कौन से जिलों में पायी जाती है –

Evaluation Officer 2020
(अ) पाली – सिरोही
(ब) डूंगरपुर – बाँसवाड़ा
(स) अजमेर – नागौर
(द) धौलपुर – करौली
उत्तर: डूंगरपुर – बाँसवाड़ा
व्याख्या: लाल और काली मिट्टी का मिश्रण डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में पाया जाता है।

प्रश्न 94: ‘नालीनुमा’ अपरदन सर्वाधिक पाया जाता है –

Evaluation Officer 2020
(अ) जोधपुर में
(ब) बीकानेर में
(स) कोटा में
(द) सिरोही में
उत्तर: कोटा में
व्याख्या: नाली के आकार में मिट्टी का कटाव कोटा जिले में सबसे अधिक देखने को मिलता है।

प्रश्न 95: उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मृदा उर्वरता में अवनयन का प्रमुख क्या कारण है –

Forester Exam 2020 Shift 2
(अ) जल-भराव
(ब) पवन अपरदन
(स) नाली अपरदन
(द) गहन कृषि
उत्तर: जल-भराव
व्याख्या: उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मिट्टी की उपजाऊ शक्ति में कमी का मुख्य कारण जमीन में पानी का जमाव है। जलभराव की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब पौधों की जड़ों वाले क्षेत्र में अत्यधिक पानी एकत्र हो जाता है, जिससे जड़ों को मिलने वाली ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है।

प्रश्न 96: मृदा संरक्षण की प्रमुख विधि कौन सी नहीं है –

Forester Exam 2020 Shift 1
(अ) फसल चक्रीकरण
(ब) रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग
(स) पट्टीदार कृषि
(द) पशुचारण पर नियंत्रण
उत्तर: रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग
व्याख्या: रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल को मिट्टी के संरक्षण की एक प्रमुख विधि नहीं माना जाता है।
मिट्टी के संरक्षण की मुख्य विधियों में शामिल हैं: फसल चक्र अपनाना, भूमि को ढककर रखना (जैसे कि फसल अवशेष छोड़ना), ढलान के विपरीत दिशा में खेती करना, ढलानों पर सीढ़ीदार खेत बनाना, वृक्षारोपण करना, पशुचारण पर नियंत्रण रखना और जैविक खाद का उपयोग करना।

प्रश्न 97: लाल दोमट मिट्टी राजस्थान में पाई जाती है।

JEN Agriculture 2022
(अ) डूंगरपुर – बांसवाड़ा
(ब) सीकर – कोटा
(स) बारां – झालावाड
(द) बूंदी – भीलवाड़ा
उत्तर: डूंगरपुर – बांसवाड़ा
व्याख्या: राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में लाल दोमट मिट्टी पाई जाती है। इस मिट्टी का रंग लाल होता है।

प्रश्न 98: वर्टीसोल मृदा मुख्य रूप से पाई जाती है।

Asst. Statistical Officer 2021
(अ) झालावाड़ कोटा, बून्दी, बारां जिलों में
(ब) चूरू, सीकर, झुन्झुनू नागौर जिलों में
(स) सिरोही, पाली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ जिलों
(द) जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर जिलों में
उत्तर: झालावाड़ कोटा, बून्दी, बारां जिलों में
व्याख्या: वर्टीसोल प्रकार की मिट्टी मुख्य रूप से झालावाड़, कोटा, बूंदी और बारां जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 99: निम्नलिखित को मिलाएं –
सूची – I (मृदा राजस्थान)
(a) लाल रेतीली मिट्टी
(b) पीली, भूरी रेतीली मिट्टी
(c) लवणीय मिट्टी
(d) भूरी रेतीली मिट्टी
सूची – II (जिले)
(1) पाली, सिरोही, सीकर, झुंझुनू
(2) नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर
(3) नागौर, पाली
(4) नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, चूरू और झुंझुनू

Librarian Grade III 2022 (Paper 1)
(अ) a-4, b-3, c-2,d-1
(ब) a-1, b-2, c-3,d-4
(स) a-3, b-4, c-1,d-2
(द) a-4, b-3, c-1, d-2
उत्तर: a-4, b-3, c-2,d-1
व्याख्या:
लाल रेतीली मिट्टी – नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, चूरू और झुंझुनू
पीली, भूरी रेतीली मिट्टी – नागौर, पाली
लवणीय मिट्टी – नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर
भूरी रेतीली मिट्टी – पाली, सिरोही, सीकर, झुंझुनू

प्रश्न 100: राजस्थान के किन जिलों में मध्यम काली मिट्टी पाई जाती है –

Librarian Grade III 2022 (Paper 1)
(अ) कोटा-बूंदी-झालावाड़
(ब) चूरू-झुंझुनू-सीकर
(स) टोंक-अजमेर-पाली
(द) उदयपुर-डूंगरपुर-बांसवाड़ा
उत्तर: कोटा-बूंदी-झालावाड़
व्याख्या: राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों, जिनमें कोटा, बूंदी और बारां शामिल हैं, में मध्यम काली मिट्टी पाई जाती है।

प्रश्न 101: राजस्थान के कौन-से भाग में काली मृदा पायी जाती है –

Superintendent Gar. 2021 (GK)
(अ) उत्तरी-पूर्वी भाग
(ब) मध्यवर्ती भाग
(स) दक्षिणी अरावली क्षेत्र
(द) दक्षिणी-पूर्वी भाग
उत्तर: दक्षिणी-पूर्वी भाग
व्याख्या: राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में काली मिट्टी मिलती है, जो बेसाल्ट चट्टानों के विघटन से बनती है। इस मिट्टी में लोहा, चूना, एल्युमिनियम, जैविक पदार्थ और मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है। यह मालवा पठार की काली मिट्टी का विस्तारित भाग है।

प्रश्न 102: लाल दोमट प्रकार की मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाई जाती है –

RSMSSB LSA 2022
(अ) नागौर
(ब) जालौर
(स) जोधपुर
(द) बांसवाड़ा
उत्तर: बांसवाड़ा
व्याख्या: बांसवाड़ा जिले में लाल दोमट मिट्टी के प्रकार पाए जाते हैं।

प्रश्न 103: निम्नलिखित में से कौन-सा (मिट्टी – जिले) सुमेलित नहीं है –

JEN 2022: Electrical Diploma (GK)
(अ) मध्यम काली – बूंदी, बारां
(ब) लाल लोमी – डूंगरपुर, उदयपुर
(स) लाल और पीली – झालावाड़, कोटा
(द) भूरी रेतीली कछारी – भरतपुर, अलवर
उत्तर: लाल और पीली – झालावाड़, कोटा
व्याख्या: लाल और पीली मिट्टी का रंग लोहे के आक्साइड की अधिक मात्रा के कारण होता है। इसमें कैल्शियम कार्बोनेट बहुत कम और नाइट्रोजन तथा जैविक तत्वों की कमी होती है। यह मिट्टी मुख्यतः सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और सिरोही जिलों में पाई जाती है, न कि झालावाड़ और कोटा में।

प्रश्न 104: राजस्थान के किन जिलों में लाल व पीली मृदा पाई जाती है –

Basic Computer Instructor Exam 2022 Paper 1
(अ) सिरोही-अजमेर-टोंक-जयपुर
(ब) सवाई माधोपुर-कोटा-बूंदी-भीलवाड़ा
(स) अजमेर-सिरोही-डूंगरपुर-बांसवाड़ा
(द) सवाई माधोपुर-सिरोही-भीलवाड़ा-अजमेर
उत्तर: सवाई माधोपुर-सिरोही-भीलवाड़ा-अजमेर
व्याख्या: लाल और पीली मिट्टी के क्षेत्रों में सवाई माधोपुर, सिरोही, भीलवाड़ा और अजमेर जिले शामिल हैं।

प्रश्न 105: निम्नलिखित में से किस जिले में ‘सेम’ की समस्या है –

Lab Assistant Exam 2022 (Home Science)
(अ) पाली
(ब) अलवर
(स) जयपुर
(द) हनुमानगढ़
उत्तर: हनुमानगढ़
व्याख्या: हनुमानगढ़ जिले में भूमि की जलमग्नता के कारण ‘सेम’ की समस्या देखी जाती है।

प्रश्न 106: निम्न में से कौन सी मृदा, राजस्थान में कपास फसलों के उत्पादन हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है –

Lab Assistant Exam 2022 (Home Science)
(अ) मिश्रित लाल एवं पीली मृदा
(ब) भूरी जलोढ़ मृदा
(स) मध्यम काली मृदा
(द) लाल लोमी मृदा
उत्तर: मध्यम काली मृदा
व्याख्या: कपास की खेती के लिए मध्यम काली मिट्टी सबसे अधिक अनुकूल मानी जाती है।

प्रश्न 107: राजस्थान में लाल लोम मृदा पायी जाती है –

Lab Assistant Exam 2022 (Geography)
(अ) सिरोही में
(ब) पाली में
(स) उदयपुर में
(द) जालौर में
उत्तर: उदयपुर में
व्याख्या: उदयपुर जिले में लाल लोम मिट्टी के प्रकार पाए जाते हैं।

प्रश्न 108: एरिडीसोल्स राजस्थान के ………… जलवायु क्षेत्रों में मिलती है –

Lab Assistant Exam 2022 (Geography)
(अ) आर्द्र
(ब) अर्ध-शुष्क
(स) शुष्क
(द) उप-आर्द्र
उत्तर: शुष्क
व्याख्या: एरिडीसोल्स प्रकार की मिट्टी मुख्यतः शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों में पाई जाती है।

प्रश्न 109: लाल व पीली मिट्टी वाला जिलों का युग्म है-

Lab Assistant Exam 2022 (Science) 29 June 2022 Paper-1
(अ) भरतपुर – धौलपुर
(ब) झालावाड़ – बारां
(स) श्रीगंगानगर – हनुमानगढ़
(द) सवाईमाधोपुर – राजसमन्द
उत्तर: सवाईमाधोपुर – राजसमन्द
व्याख्या: लाल और पीली मिट्टी का विशेष रंग लोहे के आक्साइड की अधिकता के कारण होता है। इस मिट्टी में कैल्शियम कार्बोनेट की मात्रा नगण्य होती है और नाइट्रोजन एवं जैविक पदार्थों की कमी रहती है। यह मिट्टी सवाईमाधोपुर और भीलवाड़ा जिलों सहित अजमेर और सिरोही में भी मिलती है।

प्रश्न 110: राजस्थान के कौन से प्रदेश में ‘एंटीसोल’ समूह की मृदा पाई जाती है –

(अ) पूर्वी
(ब) पश्चिमी
(स) दक्षिणी
(द) दक्षिण-पूर्वी
उत्तर: पश्चिमी
व्याख्या: एंटीसोल्स श्रेणी की मिट्टी राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में विस्तृत है। यह मिट्टी वर्ग विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में पाई जाती है और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में मिलती है, जिसका रंग प्रायः हल्का पीला-भूरा होता है।

प्रश्न 111: वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती है –

RSMSSB VDO Mains 2022
(अ) उत्तर-पश्चिमी भाग
(ब) दक्षिण-पूर्वी भाग
(स) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(द) पूर्वी भाग
उत्तर: दक्षिण-पूर्वी भाग
व्याख्या: वर्टिसोल प्रकार की मिट्टी राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में पाई जाती है।

प्रश्न 112: मृदा के नवी वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में ‘अल्फीसोल्स’ मृदा पायी जाती है –

RSMSSB VDO Mains 2022
(अ) जैसलमेर और बाड़मेर में
(ब) प्रतापगढ़ और सिरोही में
(स) चूरू, झुंझुनू और सीकर में
(द) जयपुर, अलवर और कोटा में
उत्तर: जयपुर, अलवर और कोटा में
व्याख्या: अल्फीसोल्स (भूरी मिट्टी) जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा और झालावाड़ जिलों के विभिन्न हिस्सों में पाई जाती है। ये मिट्टियां परिपक्व होती हैं जिनकी परतों का विकास मध्यम से उत्तम स्तर का होता है और इनका रंग लाल से भूरा हो सकता है।

प्रश्न 113: निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं हैं –

(अ) उदयपुर – चित्तौड़गढ़ – लाल-काली मिट्टी
(ब) अलवर – जयपुर- दोमट मिट्टी
(स) श्रीगंगानगर – हनुमानगढ़ – भूरी बलुई मिट्टी
(द) कोटा – झालावाड़ – काली मिट्टी
उत्तर: श्रीगंगानगर – हनुमानगढ़ – भूरी बलुई मिट्टी
व्याख्या: श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में भूरी बलुई मिट्टी नहीं, बल्कि जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है, इसलिए यह युग्म सही नहीं है।

प्रश्न 114: कोटा-बूंदी-झालावाड़ जिलों में कौनसी मृदा की प्रधानता है –

(अ) पीली-भूरी मृदा
(ब) काली गहरी मध्यम मृदा
(स) नवीन भूरी मृदा
(द) जलोढ़ मृदा
उत्तर: काली गहरी मध्यम मृदा
व्याख्या: कोटा, बूंदी और झालावाड़ जिलों में काली गहरी मध्यम मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है।

प्रश्न 115: निम्न में से किस नाम से लवणीय एवं क्षारीय मृदा को जाना जाता है –

(अ) कल्लर
(ब) ऊसर
(स) लवणीय
(द) उपर्युक्त सभी नामों से
उत्तर: उपर्युक्त सभी नामों से
व्याख्या: लवणीय और क्षारीय मिट्टी को विभिन्न स्थानीय नामों जैसे ऊसर, कल्लर और रेह आदि से पुकारा जाता है।

प्रश्न 116: मिट्टी के अपरदन में राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल है –

(अ) आवरण अपरदन का
(ब) धरातली अपरदन का
(स) नालीनुमा अपरदन का
(द) वात अपरदन का
उत्तर: वात अपरदन का
व्याख्या: राजस्थान में मिट्टी के कटाव का सबसे बड़ा क्षेत्र वात अपरदन (हवा से होने वाला कटाव) के अंतर्गत आता है।

प्रश्न 117: नाइट्रोजन एवं फास्फोरस तत्वों का अभाव होता है –

(अ) मध्य काली मिट्टी में
(ब) पथरीली मिट्टी में
(स) जलोढ़ कछारी मिट्टी
(द) लाल-लोमी मिट्टी में
उत्तर: लाल-लोमी मिट्टी में
व्याख्या: लाल-लोमी मिट्टी में नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों की कमी पाई जाती है।

प्रश्न 118: ‘सेम’ से क्या आशय है –

(अ) जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
(ब) रासायनिक उर्वरक
(स) स्थानान्तरित कृषि का प्रकार
(द) मृदा वर्ग का नाम
उत्तर: जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
व्याख्या: ‘सेम’ शब्द से तात्पर्य भूमि के जलमग्न होने की स्थिति से उत्पन्न होने वाली कृषि संबंधी समस्या से है।

प्रश्न 119: राजस्थान के किस क्षेत्र में बहुतायत में काली मिट्टी पाई जाती है –

Raj Police Constable Exam (8 Nov 2020 S-1)
(अ) हाड़ौती क्षेत्र
(ब) थार क्षेत्र
(स) पूर्वी मैदान
(द) जयपुर क्षेत्र
उत्तर: हाड़ौती क्षेत्र
व्याख्या: हाड़ौती क्षेत्र में काली मिट्टी बड़े पैमाने पर पाई जाती है।

प्रश्न 120: नई प्रणाली के तहत, राजस्थान की अधिकांश मिट्टी ___ क्रम से संबंधित है –

Raj Police Constable Exam (8 Nov 2020 S-1)
(अ) 5
(ब) 10
(स) 2
(द) 9
उत्तर: 5
व्याख्या: आधुनिक वर्गीकरण प्रणाली में राजस्थान की मिट्टियाँ मुख्यतः पाँच श्रेणियों – एरिडीसोल, अल्फीसोल्स, एंटीसोल, इन्सेप्टीसोल और वर्टिसोल में विभाजित की जाती हैं।

प्रश्न 121: राजस्थान के किस भूभाग में ‘लाल दोमट’ मिट्टी की बहुतायत है –

Raj Police Constable Exam (7 Nov 2020 S-1)
(अ) पूर्वी मैदान
(ब) दक्षिणी राजस्थान
(स) पश्चिमी राजस्थान
(द) हाड़ौती का पठार
उत्तर: दक्षिणी राजस्थान
व्याख्या: दक्षिणी राजस्थान के भू-भाग में लाल दोमट मिट्टी सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है।

प्रश्न 122: मृदा अपरदन का निम्नलिखित में से कौन सा एक कारण नहीं है –

Raj Police Constable Exam (6 Nov 2020 S-1)
(अ) अतिचारण (ओवरग्रेजींग)
(ब) बाढ़ (पलड्स)
(स) भूस्खलन (लैंड स्लाइड्स)
(द) वन-रोपण (अफॉरेस्टेशन)
उत्तर: वन-रोपण (अफॉरेस्टेशन)
व्याख्या: वन-रोपण मिट्टी के कटाव का कारण नहीं है, बल्कि यह तो मिट्टी के संरक्षण में सहायक एक उपाय है।

प्रश्न 123: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये।
a) राजस्थान के अधिकतम भाग में पाई जाने वाली मिट्टी एरिडिसोल और एंटिसोल है।
b) लाल मिट्टी उदयपुर और डूंगरपुर में मौजूद है।
c) उसरा मिट्टी वह मिट्टी है जो पास की पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित है।
d) हडोटी क्षेत्र में काली मिट्टी है।
ऊपर दिया गया कौन सा/से कथन सही है/हैं –

(अ) केवल a और b
(ब) केवल c और d
(स) केवल a, b और d
(द) केवल a और d
उत्तर: केवल a, b और d
व्याख्या: कथन c गलत है क्योंकि ऊसर मिट्टी पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं, बल्कि लवणीय-क्षारीय गुणों वाली भूमि में पाई जाती है। शेष कथन सही हैं।

प्रश्न 124: एल्फीसोल्स मृदा राजस्थान के कौनसे जिले में नहीं पायी जाती –

(अ) जयपुर
(ब) करौली
(स) बांसवाड़ा
(द) जैसलमेर
उत्तर: जैसलमेर
व्याख्या: अल्फीसोल्स (भूरी मिट्टी) जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा और झालावाड़ जिलों में पाई जाती है, जबकि जैसलमेर में इस प्रकार की मिट्टी नहीं मिलती।

प्रश्न 125: निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी राजस्थान के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में अधिकतर पाई जाती है?

(अ) एरीडिसोल्स
(ब) अल्फिसोल्स
(स) वर्टिसोल्स
(द) इंसेप्टिसोल्स
उत्तर: वर्टिसोल्स
व्याख्या: वर्टिसोल्स प्रकार की मिट्टी मुख्यतः उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु वाले क्षेत्रों में अधिक पाई जाती है।

प्रश्न 126: सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 (मिट्टी के प्रकार)            सूची-2 (जलवायु प्रदेश)
अ. एरिडीसोल्स                          1. शुष्क एवं अर्द्ध-शुष्क
ब. इन्सेप्टीसोल्स                    2. अर्द्ध-शुष्क एवं आर्द्र
स. अल्फीसोल्स                           3. उप-आर्द्र एवं आर्द्र
द. वर्टीसोल्स                           4. आर्द्र एवं अति-आर्द्र
कूट – अ, ब, स, द

Gram Sevak 2016
(अ) 1, 3, 2, 4
(ब) 4, 1, 2, 3
(स) 1, 3, 4, 2
(द) 1, 2, 3, 4
उत्तर: 1, 2, 3, 4
व्याख्या: सही सुमेलन इस प्रकार है: एरिडीसोल्स – शुष्क एवं अर्द्ध-शुष्क, इन्सेप्टीसोल्स – अर्द्ध-शुष्क एवं आर्द्र, अल्फीसोल्स – उप-आर्द्र एवं आर्द्र, वर्टीसोल्स – आर्द्र एवं अति-आर्द्र जलवायु प्रदेशों में पाई जाती हैं।

प्रश्न 127: दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में इनमें से कौन-सी मृदा की प्रधानता है –

Stenographer Comp. Exam – 2011 (Paper I)
(अ) लाल मृदा
(ब) भूरी रेतीली मृदा
(स) मध्यम काली मृदा
(द) लाल एवं पीली मृदा
उत्तर: मध्यम काली मृदा
व्याख्या: राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में मध्यम काली मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है। यह क्षेत्र हाड़ौती पठार के जिलों जैसे झालावाड़, बूंदी, बारां और कोटा में फैला हुआ है।

प्रश्न 128: जिप्सीफेरस मृदा पाई जाती है –

(अ) श्रीगंगानगर
(ब) भरतपुर
(स) कोटा
(द) बीकानेर
उत्तर: बीकानेर
व्याख्या: जिप्सीफेरस मिट्टी बीकानेर जिले में पाई जाती है।

प्रश्न 129: राजस्थान के किस प्रदेश में अल्फीसोल्स समूह की मृदा मिलती है –

(अ) जयपुर, अलवर, दौसा
(ब) जैसलमेर, बाड़मेर, पाली
(स) उदयपुर, सिरोही, पाली
(द) कोटा, बूंदी, भरतपुर
उत्तर: जयपुर, अलवर, दौसा
व्याख्या: अल्फीसोल्स मिट्टी जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में पाई जाती है। इस मिट्टी में चिकनी मिट्टी की मात्रा अधिक होती है।

प्रश्न 130: काली मृदा पाई जाती है –

(अ) बारां, झालावाड़, कोटा में
(ब) जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर में
(स) टोंक, धौलपुर, अलवर में
(द) बीकानेर, उदयपुर , सिरोही में
उत्तर: बारां, झालावाड़, कोटा में
व्याख्या: काली मिट्टी मुख्यतः बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 131: निम्न मृदाओं में से कौन सा प्रकार पश्चिमी राजस्थान में विशिष्टतः पाया जाता है –

(अ) एरिडीसाॅल्स
(ब) अल्फीसाॅल्स
(स) एन्टीसाॅल्स
(द) वर्टीसाॅल्स
उत्तर: एन्टीसाॅल्स
व्याख्या: एंटीसोल्स मिट्टी का प्रकार विशेष रूप से राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में पाया जाता है।

प्रश्न 132: राजस्थान के किस प्रदेश में ‘एंटीसोल्स’ समूह की मृदा पाई जाती है –

(अ) पश्चिमी
(ब) पूर्वी
(स) दक्षिणी
(द) दक्षिण-पूर्वी
उत्तर: पश्चिमी
व्याख्या: एंटीसोल्स (मरुस्थलीय मिट्टी) एक ऐसा मिट्टी वर्ग है जो विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में पाई जाती है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से के लगभग सभी जिलों में यह मिट्टी मिलती है।

प्रश्न 133: राजस्थान में ‘बंजर भूमि विकास कार्यक्रम’ क्रियान्वित होता है –

(अ) वन विभाग द्वारा
(ब) कृषि विभाग द्वारा
(स) सिंचाई विभाग द्वारा
(द) ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा
उत्तर: ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा
व्याख्या: बंजर भूमि विकास कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के द्वारा किया जाता है।

प्रश्न 134: निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है –
मृदा प्रकार – क्षेत्र

(अ) एरिडीसोल्स – अर्द्ध शुष्क
(ब) अल्फीसोल्स – आर्द्र
(स) इनसेप्टीसोल्स – अर्द्ध आर्द्र/उप आर्द्र
(द) वर्टीसोल्स – शुष्क
उत्तर: वर्टीसोल्स – शुष्क
व्याख्या: वर्टीसोल्स (काली मिट्टी) में मिट्टी के कणों की अधिकता के कारण इसकी विशेषताएं चिकनी मिट्टी जैसी होती हैं। यह मुख्यतः झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी जिलों में पाई जाती है, न कि शुष्क क्षेत्रों में।

प्रश्न 135: राजस्थाान के किस प्रदेश में ‘एन्टिसोल’ समूह की मृदा मिलती है –

(अ) पूर्वी
(ब) पश्चिमी
(स) दक्षिणी
(द) दक्षिण-पूर्वी
उत्तर: पश्चिमी
व्याख्या: एंटीसोल्स मिट्टी समूह राजस्थान के पश्चिमी भाग में पाया जाता है।

प्रश्न 136: निम्नलिखित युग्मों में से वह कौन सा जिला है जहां लाल एवं पीली मृदा पायी जाती है –

(अ) अलवर – भरतपुर
(ब) अजमेर – भीलवाड़ा
(स) बारां – टोंक
(द) जोधपुर – पाली
उत्तर: अजमेर – भीलवाड़ा
व्याख्या: लाल और पीली मिट्टी अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 137: राजस्थान में, निम्न में से कौन सा मृदा का सर्वाधिक उपजाऊ प्रकार माना जाता है –

(अ) बालू मृदा
(ब) पीली मृदा
(स) लाल एवं पीली मिश्रित मृदा
(द) जलोढ़ मृदा
उत्तर: जलोढ़ मृदा
व्याख्या: राजस्थान में जलोढ़ मिट्टी को सबसे अधिक उपजाऊ मिट्टी का प्रकार माना जाता है।

प्रश्न 138: राजस्थान के किस जिले में जलोढ़ मृदा पायी जाती है –

Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper I)
(अ) जैसलमेर
(ब) नागौर
(स) भरतपुर
(द) बाड़मेर
उत्तर: भरतपुर
व्याख्या: भरतपुर जिले में जलोढ़ मिट्टी के प्रकार पाए जाते हैं।

प्रश्न 139: मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता का ठोस उपचार क्या है –

(अ) रॉक फॉस्फेट शोधन
(ब) यूरिया शोधन
(स) जिप्सम शोधन
(द) बेन्टोनाइट शोधन
उत्तर: जिप्सम शोधन
व्याख्या: मिट्टी में लवणता और क्षारीयता की समस्या के निवारण के लिए जिप्सम का प्रयोग एक प्रभावी उपचार माना जाता है।

प्रश्न 140: एरिडीसोल्स मिट्टी राजस्थान के किस जलवायु प्रदेश में सर्वाधिक विस्तृत हैं –

(अ) आर्द्र
(ब) उप-आर्द्र
(स) अर्द्ध-शुष्क
(द) शुष्क
उत्तर: शुष्क
व्याख्या: एरिडोसोल्स (बालू मिट्टी) मुख्यतः शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों में पाई जाती है। यह चूरू, सीकर, झुंझुनू, नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर जिलों में मिलती है।

प्रश्न 141: राजस्थान के नागौर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में मुख्य रूप से कौनसी मिट्टी पायी जाती है –

Librarian Grade III 2018
(अ) काली मृदा
(ब) लाल मृदा
(स) लाल-पीली मृदा
(द) बलुई मृदा/मरूस्थली मृदा
उत्तर: बलुई मृदा/मरूस्थली मृदा
व्याख्या: नागौर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में प्रमुख रूप से धूसर भूरी या मरुस्थलीय बलुई मिट्टी पाई जाती है।

प्रश्न 142: जहाँ प्रतिवर्ष प्राकृतिक रूप से मिट्टीयों का नवीनीकरण होता है, वह क्षेत्र है –

Informatics Assistant Exam 2018
(अ) भाबर प्रदेश
(ब) तराई प्रदेश
(स) बांगर प्रदेश
(द) खादर प्रदेश
उत्तर: खादर प्रदेश
व्याख्या: खादर भू-भाग वह क्षेत्र है जहाँ हर साल नदियों की बाढ़ का पानी पहुँचता रहता है, जिसके कारण इस इलाके की मिट्टी लगातार नवीन बनी रहती है।

प्रश्न 143: सेम क्या है –

(अ) मिट्टी
(ब) उर्वरक
(स) जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
(द) घास
उत्तर: जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
व्याख्या: ‘सेम’ शब्द भूमि के जलमग्न होने की स्थिति से पैदा होने वाली कृषि संबंधी समस्या को दर्शाता है।

प्रश्न 144: राजस्थान के किस हिस्से में मध्यम काली मिट्टी पाई जाती है –

(अ) शेखावाटी
(ब) मेवाड़
(स) बांगड़
(द) हाड़ौती
उत्तर: हाड़ौती
व्याख्या: हाड़ौती क्षेत्र में मध्यम काली मिट्टी पाई जाती है।

प्रश्न 145: हाड़ौती पठार की मिट्टी है –

(अ) कछारी(जलोढ़)
(ब) लाल
(स) भूरी
(द) मध्यम काली
उत्तर: मध्यम काली
व्याख्या: हाड़ौती पठार की प्रमुख मिट्टी मध्यम काली प्रकार की है।

प्रश्न 146: भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौनसी फसल बोई जाती है –

(अ) गेहूं
(ब) चावल
(स) उड़द
(द) गन्ना
उत्तर: उड़द
व्याख्या: उड़द की फसल भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए बोई जाती है क्योंकि यह वायुमंडलीय नाइट्रोजन को स्थिर करने में सहायक होती है।

प्रश्न 147: लाल-चिकनी बलुई मिट्टी(लाल-लोमी) राजस्थान के कौन से जिलों में पायी जाती है –

(अ) कोटा – चित्तौड़गढ़
(ब) बारां – झालावाड़
(स) उदयपुर – डूंगरपुर
(द) अजमेर – पाली
उत्तर: उदयपुर – डूंगरपुर
व्याख्या: लाल-चिकनी बलुई मिट्टी, जिसे लाल-लोमी भी कहते हैं, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में पाई जाती है।

प्रश्न 148: कृषि विभाग, राजस्थान के मृदा वर्गीकरण के अनुसार ‘रेवरिना’ मृदा पायी जाती है –

(अ) गंगानगर
(ब) बीकानेर
(स) उदयपुर
(द) जालौर
उत्तर: गंगानगर
व्याख्या: राजस्थान कृषि विभाग के मृदा वर्गीकरण के अनुसार, ‘रेवेरिता’ और ‘साई रोजेक्स’ नामक मिट्टी के प्रकार श्रीगंगानगर जिले में पाए जाते हैं।

प्रश्न 149: अजबगढ़ समूह की आधारीय शैल जिन जिलों में पाई जाती हैं, वे हैं –

(अ) दौसा-जयपुर
(ब) पाली-सिरोही
(स) जैसलमेर-बाड़मेर
(द) गंगानगर-हनुमानगढ़
उत्तर: पाली-सिरोही
व्याख्या: अजबगढ़ समूह की आधारभूत चट्टानें पाली और सिरोही जिलों में पाई जाती हैं।

प्रश्न 150: जिस जिला युग्म में मध्यम काली मिट्टी पाई जाती है, वह है –

(अ) उदयपुर-राजसमंद
(ब) जालौर-सिरोही
(स) कोटा-बारां
(द) चूरू-बीकानेर
उत्तर: कोटा-बारां
व्याख्या: कोटा और बारां जिलों के युग्म में मध्यम काली मिट्टी पाई जाती है।

प्रश्न 151: भारत में बाॅक्साइड के जमाव सामान्यतः जिस मृदा से सम्बन्धित है, वह है –

(अ) बलुई
(ब) लेटराइट
(स) लाल
(द) काली
उत्तर: लेटराइट

प्रश्न 152: वह जिला युग्म जहां लाल व पीली मिट्टी पायी जाती है, वह है –

(अ) जोधपुर-पाली
(ब) सवाई माधोपुर-सिरोही
(स) कोटा-बारां
(द) भरतपुर-अलवर
उत्तर: सवाई माधोपुर-सिरोही
व्याख्या: लाल और पीली मिट्टियों का यह विशेष रंग लोहे के ऑक्साइड के अधिक जलयोजन के कारण बनता है। इन मिट्टियों में कैल्शियम कार्बोनेट की मात्रा नगण्य होती है साथ ही नाइट्रोजन और जैविक तत्वों की भी कमी पाई जाती है। यह मिट्टी प्रकार सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और सिरोही जिलों में विस्तृत है।

प्रश्न 153: राजस्थान में भूरी मृदा कहां नहीं पाई जाती –

(अ) टोंक
(ब) उदयपुर
(स) बूंदी
(द) पाली
उत्तर: पाली
व्याख्या: भूरी मिट्टी का प्रमुख विस्तार बनास नदी और उसकी सहायक नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में देखने को मिलता है। राज्य में यह मिट्टी अरावली पर्वतमाला के पूर्वी हिस्से में पाई जाती है। भूरी मिट्टी में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्वों की कमी रहती है। यह मिट्टी टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों में मिलती है।

प्रश्न 154: राजस्थान में अल्फीसोल मृदा निम्न में से कहां पायी जाती है –

(अ) चूरू
(ब) जयपुर
(स) हनुमानगढ़
(द) करौली
उत्तर: जयपुर

प्रश्न 155: राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाॅडमेर और नागौर जिलों में मुख्य रूप से कौन-सी मृदा पायी जाती है –

(अ) लाल मृदा
(ब) काली मृदा
(स) पीली मृदा
(द) मरूस्थलीय मृदा
उत्तर: मरूस्थलीय मृदा

प्रश्न 156: मृदा जो पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में मिलती है, वह है –

(अ) जलोढ़
(ब) काली
(स) रेतीली
(द) लाल-पीली
उत्तर: रेतीली

प्रश्न 157: ऊसर मृदा किसे कहते हैं –

(अ) खारी एवं लवणीय मृदा को
(ब) सागर के किनारे की मृदा
(स) नदियों के किनारे पर स्थित मृदा
(द) पर्वतपदीय प्रदेशों पर स्थित मृदा
उत्तर: खारी एवं लवणीय मृदा को
व्याख्या: ऊसर या बंजर भूमि उसे कहा जाता है जहाँ लवणों की मात्रा अत्यधिक हो, विशेष रूप से सोडियम लवणों की सांद्रता अधिक पाई जाती हो।

प्रश्न 158: हाड़ोती पठार में कौन-से प्रकार की मृदा पाई जाती है –

(अ) लैटेराइट
(ब) काली
(स) रेतीली
(द) जलोढ़
उत्तर: काली
व्याख्या: हाड़ौती पठार क्षेत्र में काली मिट्टी का विस्तार पाया जाता है।

प्रश्न 159: निम्न को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये –
सूची-1            सूची-2
1. बलुई मृदा                          अ. उदयपुर, डूंगरपुर
2. लाल मृदा                                ब. बीकानेर, जोधपुर, बाॅडमेर
3. काली मृदा                                स. टोंक, अलवर, धौलपुर
4. कछारी मृदा                              द. कोटा, बारां, झालावाड़
कूट – 1, 2, 3, 4

(अ) ब, अ, द, स
(ब) अ, ब, स, द
(स) द, स, ब, अ
(द) स, द, अ, ब
उत्तर: ब, अ, द, स
व्याख्या:
बलुई मृदा – बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर
लाल मृदा – उदयपुर, डूंगरपुर
काली मृदा – कोटा, बारां, झालावाड़
कछारी मृदा – टोंक, अलवर, धौलपुर

प्रश्न 160: राजस्थान में निम्न में से किस स्थान पर इनसेप्टीमोल्स मृदा नहीं पायी जाती है –

(अ) सिरोही
(ब) राजसमन्द
(स) भीलवाड़ा
(द) बूंदी
उत्तर: बूंदी

प्रश्न 161: राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में अवनालिका अपरदन की समस्या मुख्यतः होती है –

JSA Physics-2019(Rajasthan Gk)
(अ) उदयपुर
(ब) सिरोही
(स) अलवर
(द) कोटा
उत्तर: कोटा

प्रश्न 162: राजस्थान में मृदा में लवणीयता व क्षारीयता की समस्या कहां पायी जाती है –

JSA Physics-2019(Rajasthan Gk)
(अ) पाली
(ब) उदयपुर
(स) राजसमंद
(द) डूंगरपुर
उत्तर: पाली

प्रश्न 163: वह जिला युग्म जहां लाल व पीली मृदा पायी जाती है –

JSA Serology-2019(Rajasthan Gk)
(अ) अलवर-भरतपुर
(ब) बारां-कोटा
(स) पाली-जोधपुर
(द) अजमेर-सिरोही
उत्तर: अजमेर-सिरोही
व्याख्या: इन मिट्टियों के लाल और पीले रंग का कारण लोहे के ऑक्साइड के अधिक जलयोजन की प्रक्रिया है। यह मिट्टी प्रकार सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और सिरोही जिलों में विद्यमान है।

प्रश्न 164: राजस्थान की मरूस्थलीय बालू का प्रमुख स्त्रोत निम्न में से क्या है –

JSA Ballistic-2019(Rajasthan Gk)
(अ) प्राचीन नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी
(ब) सतपुड़ा पर्वत के कण
(स) चम्बल नदी द्वारा लाई गई मिट्टी
(द) बनास नदी द्वारा लाई गई मिट्टी
उत्तर: प्राचीन नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी

प्रश्न 165: राजस्थान में किस जिले में कैल्सीओरथिड पायी जाती है –

Junior Instructor(welder)
(अ) उदयपुर
(ब) सीकर
(स) जयपुर
(द) सिरोही
उत्तर: सीकर

प्रश्न 166: निम्नलिखित में से कौन-सा मृदाओं के द्वितीय पोषण तत्वों का उदाहरण नहीं है –

Junior Instructor(fitter)
(अ) बोरोन
(ब) पोटाश
(स) मैंगनीज
(द) काॅपर
उत्तर: पोटाश

प्रश्न 167: निम्नलिखित में से किस जिले में भूरी मृदाएं मिलती हैं –

Junior Instructor(copa)
(अ) बाॅडमेर
(ब) नागौर
(स) जालौर
(द) सवाई माधोपुर
उत्तर: सवाई माधोपुर
व्याख्या: अल्फीसोल्स (भूरी) श्रेणी की मिट्टी जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा और झालावाड़ के विभिन्न भागों में विस्तृत है। ये परिपक्व मिट्टियाँ हैं जिनमें मध्यम से उत्कृष्ट परत विकास देखने को मिलता है। इन मिट्टियों का रंग लालिमा लिए भूरा होता है।

प्रश्न 168: निम्नलिखित में से कौन-सी पीएच परास क्षारीय मृदा की सूचक है –

Junior Instructor(Eco. Investigator)
(अ) 2.3 से 3.6
(ब) 7
(स) 4.2 से 4.8
(द) 8 से ऊपर
उत्तर: 8 से ऊपर

प्रश्न 169: निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदाएं लिथोसोल्स भी कहलाती हैं –

Junior Instructor(Eco. Investigator)
(अ) दोमट मृदाएं
(ब) मरूस्थलीय मृदाएं
(स) पर्वतीय मृदाएं
(द) लाल मृदाएं
उत्तर: पर्वतीय मृदाएं

प्रश्न 170: निम्नलिखित में से कौनसे जिले में सर्वाधिक परती भूमि है –

JSA Toxicology-2019(Rajasthan Gk)
(अ) जोधपुर
(ब) चुरू
(स) उदयपुर
(द) जैसलमेर
उत्तर: जोधपुर
व्याख्या: लवणयुक्त परती भूमि का सबसे बड़ा क्षेत्र पाली जिले में स्थित है। जोधपुर जिले में सबसे अधिक परती भूमि पाई जाती है। सवाई माधोपुर और करौली जिलों में बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार है।

प्रश्न 171: निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित है –
मृदा के प्रकार जिले

JSA Toxicology-2019(Rajasthan Gk)
(अ) एरिडीसोल्स – अजमेर, उदयपुर
(ब) अल्फीसोल्स – बीकानेर, गंगानगर
(स) इनसेप्टीसोल्स – भीलवाड़ा, पाली
(द) वर्टीसोल्स – जोधपुर, बाॅडमेर
उत्तर: इनसेप्टीसोल्स – भीलवाड़ा, पाली

प्रश्न 172: राजस्थान के किस प्रदेश में वर्टी मृदा मिलती है –

College Lecturer (Sarangi Instrument) Exam 2018(G.K.)
(अ) हाड़ौती का पठार
(ब) घग्घर का मैदान
(स) लूनी बेसिन
(द) शेखावाटी
उत्तर: हाड़ौती का पठार
व्याख्या: वर्टिसोल मृदा राजस्थान के झालावाड़, बारां, कोटा और बूंदी (हाड़ौती पठार क्षेत्र) के अधिकांश भागों में विस्तृत है।

प्रश्न 173: राजस्थान में लवणीय मिट्टी कहा पायी जाती हैं –

(अ) पाली
(ब) उदयपुर
(स) दौसा
(द) कोटा
उत्तर: कोटा

प्रश्न 174: राजस्थान के नागौर, पाली, बाॅडमेर एवं जैसलमेर जिलों में मुख्यतः कौनसी मृदा पाई जाती है –

JSA Chemistry-2019(Rajasthan Gk)
(अ) बलुई मृदा
(ब) काली मृदा
(स) लाल मृदा
(द) पीली मृदा
उत्तर: बलुई मृदा

प्रश्न 175: रेह, कल्लर एवं ऊसर किस मृदा के अन्य नाम है –

JSA Biology-2019(Rajasthan Gk)
(अ) लवणीय मृदा
(ब) काली मृदा
(स) लाल मृदा
(द) जलोढ़ मृदा
उत्तर: लवणीय मृदा
व्याख्या: लवणीय और क्षारीय मिट्टी को ऊसर मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न 176: निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
क. लाल व पीली मिट्टी में उपजाऊ तत्वों की कमी होती है।
ख. लाल व पीली मिट्टी भीलवाडा, सिरोही, अजमेर, सवाई माधोपुर एवं उदयपुर जिलों में पाई जाती है।
ग. लाल व पीली मिट्टी में गेहूं व चावल की खेती की जाती है।

Raj Jail Warder (28-10-18) Shift 3
(अ) केवल क एवं ग सही है
(ब) केवल ख सही है
(स) केवल क एवं ख सही है।
(द) केवल क सही है।
उत्तर: केवल क एवं ख सही है।
व्याख्या: लाल और पीली मिट्टियों का यह विशेष रंग लोहे के ऑक्साइड के अधिक जलयोजन के कारण बनता है। इनमें कैल्शियम कार्बोनेट की मात्रा नगण्य होने के साथ-साथ नाइट्रोजन और जैविक पदार्थों की भी कमी पाई जाती है, जिससे इनकी उर्वरता सीमित रहती है। यह मिट्टी सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और सिरोही जिलों में मिलती है। इन मिट्टियों में जल धारण करने की क्षमता कम होती है, इसलिए गेहूं और चावल की खेती के लिए अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है। लाल और पीली मिट्टी में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों में मक्का, दलहन, ज्वार, गेहूं और चना शामिल हैं।

प्रश्न 177: निम्न कथनों पर विचार किजिए –
क. लाल मिट्टी में लोहा अधिक मात्रा में पाया जाता है। इस कारण इसका रंग लाल होता है।
ख. लाल व पीली मिट्टी में फास्फोरस की मात्रा अधिक होती है।
ग. अलवर जिले के अमेरण, बहरोड, थानागाजी, कठूमर, बानसूर तथा मुण्डावर तहसीलों में दुमट मिट्टी पाई जाती है।

Raj Jail Warder (21-10-18) Shift 3
(अ) केवल क एवं ख सही है
(ब) केवल ख सही है
(स) केवल क एवं ग सही है
(द) केवल क सही है
उत्तर: केवल क एवं ग सही है
व्याख्या: लाल मिट्टी में लोहे की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, जो इसके लाल रंग का मुख्य कारण है।
लाल और पीली मिट्टी में फॉस्फोरस, नाइट्रोजन और जैविक पदार्थों की कमी देखी जाती है।
दोमट मिट्टी अलवर जिले के इन विशिष्ट क्षेत्रों में पाई जाती है।

प्रश्न 178: हाडौती पठार की मिट्टी है –

Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 1
(अ) लाल
(ब) भूरी
(स) मध्यम काली
(द) कछारी(जलोढ)
उत्तर: मध्यम काली

प्रश्न 179: निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
क. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान(काजरी) जोधपुर में स्थित है।
ख. राजस्थान में मिट्टी परीक्षण की सुविधा नहीं है।
ग. राजस्थान में मिट्टी के कटाव की समस्या है।

Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 1
(अ) केवल ख सही है
(ब) केवल क एवं ख सही है
(स) केवल क सही है
(द) केवल क एवं ग सही है
उत्तर: केवल क एवं ग सही है

प्रश्न 180: कथन: राजस्थान के पूर्वी मैदान में दुमट और बंजर मिट्टी पाई जाती है।
कारण: दुमट मिट्टी संगठित एवं बारीक छिद्रों वाली होती है।

Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 3
(अ) कथन सही है और कारण भी सही है
(ब) कथन सही है लेकिन कारण गलत है
(स) कथन गलत है लेकिन कारण सही है
(द) कथन गलत है और कारण भी गलत है
उत्तर: कथन गलत है लेकिन कारण सही है
व्याख्या: राजस्थान के पूर्वी मैदानी इलाकों में दोमट मिट्टी पाई जाती है, जो उपजाऊ होती है और कृषि कार्यों के लिए अनुकूल मानी जाती है। दोमट मिट्टी में नमी को संरक्षित रखने की क्षमता अच्छी होती है और यह सूक्ष्म कणों से निर्मित होती है।

प्रश्न 181: कथन-राजस्थान में मिट्टी के कटाव की समस्या है।
कारण-राजस्थान में चम्बल, बनास, घग्घर व बाणगंगा आदि नदियां मिट्टी के कटाव का प्रमुख कारण है।

Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 3
(अ) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
(ब) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
(स) कथन सही है और कारण भी सही है।
(द) कथन गलत है और कारण भी गलत है।
उत्तर: कथन सही है और कारण भी सही है।
व्याख्या: राजस्थान में जल और वायु अपरदन के परिणामस्वरूप मिट्टी का क्षरण एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। राज्य में बहने वाली चम्बल, बनास, घग्घर और बाणगंगा जैसी नदियाँ मिट्टी के कटाव में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

प्रश्न 182: कथन-खारी मिट्टी कृषि कार्यो के लिए उपयुक्त नहीं होती है।
कारण-खारी मिट्टी में लवण की मात्रा अधिक होती है।

Raj Jail Warder (28-10-18) Shift 2
(अ) कथन गलत है और कारण भी गलत है।
(ब) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
(स) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
(द) कथन सही है और कारण भी सही है।
उत्तर: कथन सही है और कारण भी सही है।
व्याख्या: खारी मिट्टी कृषि कार्यों के लिए अनुपयुक्त मानी जाती है, मुख्यतः इसके उच्च लवण सांद्रता के कारण। इस प्रकार की मिट्टी में सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम की अधिकता होती है, जिसके परिणामस्वरूप यह बंजर हो जाती है और पौधों के विकास के लिए प्रतिकूल होती है।

प्रश्न 183: निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
क. जालौर जिले में प्रायः रेतीली व रेतीली दुमट मिट्टी पाई जाती है।
ख. रेतीली मिट्टी सांचोर, सायला, जालौर व भीनमाल पंचायत समिति के उत्तरी भागों में पाई जाती है।
ग. दुमट मिट्टी जसवंतपुरा तहसील में पाई जाती है।

Raj Jail Warder (21-10-18) Shift 3
(अ) केवल क एवं ग सही है।
(ब) केवल ख सही है।
(स) केवल क सही है।
(द) केवल क एवं ख सही है।
उत्तर: केवल क एवं ख सही है।

प्रश्न 184: निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
क. भूरी रेतीली मिट्टी में फास्फेट तत्व का बाहुल्य होता है।
ख. दुमट व कछारी मिट्टी में चूना, फाॅस्फोरस, पोटाश तथा लोहा आदि अधिक मात्रा में पाया जाता है।
ग. काली मिट्टी में गंधक व लोहे की मात्रा अधिक होती है।

Raj Jail Warder (21-10-18) Shift 2
(अ) केवल क सही है।
(ब) केवल क एवं ख सही है।
(स) केवल ख सही है।
(द) केवल क एवं ग सही है।
उत्तर: केवल क एवं ख सही है।
व्याख्या: भूरी और रेतीली मिट्टी: अरावली के पश्चिमी जिलों बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, सिरोही, पाली, नागौर, सीकर और झुन्झुनूं में यह मिट्टी पाई जाती है। यह लगभग 36,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। इस मिट्टी में फास्फेट तत्वों की प्रचुरता होती है। नाइट्रेट की उपस्थिति के कारण इस मिट्टी की उर्वरता और बढ़ जाती है।
दोमट और कछारी मिट्टी में चूना, फॉस्फोरस, पोटाश और लोहा जैसे तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं।
रासायनिक दृष्टि से काली मिट्टियों में चूना, लोहा, मैग्नीशिया और एल्युमिना के तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। इनमें पोटाश की भी कुछ मात्रा पाई जाती है। लेकिन इनमें फॉस्फोरस, नाइट्रोजन और जैविक पदार्थों की कमी रहती है। काली मिट्टी में गंधक की मात्रा अधिक नहीं होती।

प्रश्न 185: भूरी रेतीली कछारी मिट्टी के संबंध में कौनसा कथन असत्य है –

Raj Jail Warder (21-10-18) Shift 1
(अ) यह मिट्टी राजस्थान के अलवर, भरतपुर के उत्तरी भाग और गंगानगर जिले के मध्य में पाई जाती है।
(ब) इस मिट्टी में चावल व गन्ने की खेती की जाती है।
(स) इस मिट्टी का रंग लाल व भूरा होता है।
(द) इस मिट्टी में चूना, फोस्फोरस व ह्यूमस की कमी होती है।
उत्तर: इस मिट्टी में चावल व गन्ने की खेती की जाती है।

प्रश्न 186: राजस्थान में भूरी मिट्टी का क्षेत्र है –

Raj Jail Warder (20-10-18) Shift 3
(अ) हाडौती क्षेत्र
(ब) अरावली पर्वत श्रृंखला के दोनो तरफ के भाग
(स) राजस्थान का दक्षिणी क्षेत्र
(द) बनास का प्रवाह क्षेत्र
उत्तर: बनास का प्रवाह क्षेत्र

प्रश्न 187: निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
क. लाल रेतीली मिट्टी कृषि के लिए ठीक होती है लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है।
ख. लाल रेतीली मिट्टी राजस्थान के कोटा, बून्दी व झालावाड जिले के कुछ भाग में पाई जाती है।
ग. लाल रेतीली मिट्टी के लिए जिन क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाऐं हैं, वे क्षेत्र कृषि की दृष्टि से उन्नत है।
उपरोक्त कथनों में से –

Raj Jail Warder (20-10-18) Shift 3
(अ) केवल क सही है।
(ब) केवल ख सही है।
(स) केवल क एवं ग सही है।
(द) केवल क एवं ख सही है।
उत्तर: केवल क एवं ग सही है।

प्रश्न 188: राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्नलिखित में से कौन सी मृदा पायी जाती है –

Lab Assistant Exam 2018
(अ) एरिडोसोल्स एवं एण्टिसोल्स
(ब) एरिडोसोल्स एवं अल्मीसोल्स
(स) इनसेप्टिसोल्स
(द) वर्टीसोल्स एवं अल्फीसोल्स
उत्तर: एरिडोसोल्स एवं एण्टिसोल्स
व्याख्या: पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में एन्टीसोल्स (मरुस्थलीय) प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है।

प्रश्न 189: निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
क. पीली भूरी रेतीली मिट्टी राजस्थान में मुख्यतः भीलवाडा व चित्तौड़गढ़ जिले के कुछ भागों में पाई जाती है।
ख. पीली भूरी मिट्टी के लगभग 100 से 150 सेमी. नीचे चूना मिश्रित मिट्टी मिलती है।
ग. पीली भूरी रेतीली मिट्टी उपजाऊ होती है। अतः यह मिट्टी कृषि कार्यो के लिए ठीक रहती है।

Raj Jail Warder (20-10-18) Shift 2
(अ) केवल क एवं ख सही है।
(ब) केवल क सही है।
(स) केवल क एवं ग सही है।
(द) केवल ख सही है।
उत्तर: केवल क एवं ग सही है।

प्रश्न 190: कथन-रेतीली मिट्टी में उपजाऊ तत्वों की मात्रा कम तथा लवण की मात्रा अधिक होती है।
कारण-लवणीय मिट्टी में कुछ घास अवश्य उत्पन्न हो जाती है।

Raj Jail Warder (20-10-18) Shift 1
(अ) कथन सही है और कारण भी सही है।
(ब) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।
(स) कथन गलत है और कारण भी गलत है।
(द) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
उत्तर: कथन सही है और कारण भी सही है।

प्रश्न 191: कौन सा सुमेलित नहीं है –
मृदा का प्रकार – जिला

(अ) लाल लोम – डूंगरपुर
(ब) पर्वतीय मृदा – उदयपुर
(स) पीली- भूरी – बीकानेर
(द) गहरी मध्यम काली – कोटा
उत्तर: पीली- भूरी – बीकानेर

प्रश्न 192: राजस्थान में निम्नलिखित कौन से जिलों में लाल लोमी मिट्टी पायी जाती है –

Livestock Assistant Exam 2018
(अ) सिरोही एवं पाली
(ब) डूंगरपुर एवं उदयपुर
(स) कोटा एवं बूंदी
(द) सवाई माधोपुर एवं करौली
उत्तर: डूंगरपुर एवं उदयपुर
व्याख्या: लाल लोमी मिट्टी का लाल रंग इसके लोहे के तत्वों की उपस्थिति को प्रदर्शित करता है। इस प्रकार की मिट्टी के सूक्ष्म कणों के कारण इसमें नमी लंबे समय तक संरक्षित रहती है। राजस्थान में लाल-लोमी मिट्टी उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों में विस्तृत है।

प्रश्न 193: राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से कौनसी मिट्टी पाई जाती है –

(अ) एरिडीसोल्स एवं एल्फीसोल्स
(ब) एरिडीसोल्स एवं एण्टिसोल्स
(स) वर्टीसोल्स एवं अल्फीसोल्स
(द) इनसेप्टीसोल्स
उत्तर: एरिडीसोल्स एवं एण्टिसोल्स
व्याख्या: एरीडिसोल्स: एरिडिसोल खनिज युक्त मिट्टी है जो मुख्यतः शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों में पाई जाती है।
एंटिसोल राज्य की प्रमुख मिट्टी प्रकार है। पश्चिमी भाग के सभी जिलों में कम या अधिक मात्रा में एन्टीसोल मिट्टी का विस्तार देखने को मिलता है।

प्रश्न 194: राजस्थान की मिट्टी के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है –

(अ) थार मरूस्थल में ग्रेनाइट और बलुआ पत्थर शैलों से बलुई मिट्टी का निर्माण हुआ है
(ब) दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट, नीस और क्वाटर््जाइट शैलों से लाल लोमी मिट्टी का निर्माण हुआ है
(स) दक्षिण-पूर्वी भाग में बेसाल्ट लावा के क्षरण से काली मिट्टी का निर्माण हुआ है
(द) दक्षिणी भाग में फास्फेटिक शैलों के क्षरण से मिश्रित लाल मिट्टी का निर्माण हुआ है
उत्तर: दक्षिणी भाग में फास्फेटिक शैलों के क्षरण से मिश्रित लाल मिट्टी का निर्माण हुआ है

प्रश्न 195: राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है –

(अ) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र
(ब) राजस्थान का दक्षिणी भाग
(स) हाड़ौती पठार
(द) अरावली के दोनों तरफ के भाग
उत्तर: बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र

प्रश्न 196: राजस्थान के निम्नांकित किन जिलों में ‘लाल लोम’ मृदा पाई जाती है –

Lect. College Edu. EXAM 2014(GK)
(अ) उदयपुर-कोटा
(ब) भीलवाड़ा-अजमेर
(स) बांसवाड़ा-डूंगरपुर
(द) जयपुर-दौसा
उत्तर: बांसवाड़ा-डूंगरपुर
व्याख्या: लाल लोमी मिट्टी का लाल रंग इसके लोहे के तत्वों की उपस्थिति को प्रदर्शित करता है। इस प्रकार की मिट्टी के सूक्ष्म कणों के कारण इसमें नमी लंबे समय तक संरक्षित रहती है। राजस्थान में लाल-लोमी मिट्टी उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों में विस्तृत है।

प्रश्न 197: राज्य की कौनसी मिट्टी मे सर्वाधिक नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है –

(अ) काली मीट्टी मे
(ब) कॉप मिट्टी मे
(स) बलुई मिट्टी मे
(द) लाल – पिली मिट्टी मे
उत्तर: काली मीट्टी मे

प्रश्न 198: राजस्थान राज्य मे कपास की फसल के लिए कौनसी मिट्टी अधिक उपयुक्त है –

(अ) लाल मिट्टी
(ब) काली मिट्टी
(स) लाल काली मिट्टी
(द) कॉप मिट्टी
उत्तर: काली मिट्टी
व्याख्या: काली मिट्टी कपास की खेती के लिए सर्वाधिक अनुकूल मानी जाती है, इसीलिए इसे काली कपास मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है। इस मिट्टी में कपास, गेहूं, दालें और मोटे अनाजों की सफलतापूर्वक खेती की जा सकती है।

प्रश्न 199: निम्न में से कोन से कथन सही है
1. राजस्थान की लगभग 7.2 लाख हैक्टेयर भूमि क्षारीय व लवणीय है।
2. राज्य की 3.5 लाख हैक्टेयर भूमि जलाधिक्य की समस्या से ग्रसित है।
3. राज्य की लगभग 4.5 लाख हैक्टेयर भूमि कटाव की समस्या से ग्रसिम है
4. रेतीली मिट्टी अत्यधिक उपजाऊ है।

(अ) 1, 2, 3
(ब) 2, 3, 4
(स) 3,4
(द) 4
उत्तर: 1, 2, 3

प्रश्न 200: हाड़ौती पठार पर निम्न में से कौन सी मृदा पाई जाती है –

(अ) वर्टीसोल्स
(ब) इन्सेप्टीसोल्स
(स) अल्फीसोल्स
(द) एन्टीसोल्स
उत्तर: वर्टीसोल्स

LM GYAN भारत का प्रमुख शैक्षिक पोर्टल है जो छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सभी को निःशुल्क और सुलभ शिक्षा प्रदान करना है। हमारे पोर्टल पर आपको सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, करंट अफेयर्स और अन्य विषयों से संबंधित विस्तृत जानकारी मिलेगी।

राजस्थान करंट अफेयर्स

Read Now

राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

Read Now

Leave a comment