राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएँ MCQ

By: LM GYAN

On: 1 November 2025

Follow Us:

🧠 क्विज़ उपयोग करने के लिए निर्देश

📚 प्रिय विद्यार्थियों, आपका स्वागत है!
इस क्विज़ में आप राजस्थान की सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं। 🎯

📊 इस क्विज़ में कुल 300 प्रश्न शामिल हैं।

  • 1️⃣ हर प्रश्न के नीचे चार विकल्प (A, B, C, D) दिए गए हैं।
  • 2️⃣ जिस विकल्प को सही समझें, उस पर क्लिक करें।
  • 3️⃣ ✅ सही उत्तर हरा (Green) हो जाएगा।
  • 4️⃣ ❌ गलत उत्तर लाल (Red) रंग में दिखेगा, और सही उत्तर अपने-आप हरे रंग में दिखाई देगा।
  • 5️⃣ 📘 नीचे आपको “उत्तर” और “व्याख्या” भी दिखाई देगी — ताकि आप तुरंत सीख सकें।
  • 6️⃣ 💡 सभी प्रश्नों को ध्यान से हल करें, और अंत में अपने सही उत्तरों की गिनती करें।

✨ शुभकामनाएँ! आपके ज्ञान में रोज़ नयी चमक आए 💫
🌟 – टीम LMGYAN की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ! 🌟

भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएँ MCQ

प्रश्न 1: राजस्थान में जवाई बाँध कहाँ स्थित है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift II)
A) कोटा
B) सीकर
C) पाली
D) जयपुर
उत्तर: पाली
व्याख्या: जवाई बांध का निर्माण पाली जिले के सुमेरपुर कस्बे में किया गया है, जिसे मारवाड़ क्षेत्र का अमृत सरोवर भी कहा जाता है। यह बांध लूनी नदी की प्रमुख सहायक जवाई नदी पर बना हुआ है, जिसका उद्गम पाली जिले की बाली तहसील के गोरीया गांव से होता है और यह पाली, जालौर व सांचौर से बहती हुई बाड़मेर के गुढ़ा क्षेत्र में लूनी नदी में मिल जाती है।

प्रश्न 2: सूची-1 तथा सूची-II का मिलान कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I (सिंचाई परियोजना)सूची-II (अवस्थिति)
A) छापीi) झालावाड़
B) बिलासii) बारां
C) अडवानाiii) भीलवाड़ा
D) सावन-भादोiv) कोटा
PTI and Librarian (Sanskrit College Edu.) – 2024 (General Studies of Rajasthan)
A) (A)-(ii), (B)-(iii), (C)-(i), (D)-(iv)
B) (A)-(iv), (B)-(iii), (C)-(ii), (D)-(i)
C) (A)-(i), (B)-(iii), (C)-(ii), (D)-(iv)
D) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)
उत्तर: (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)
व्याख्या: छापी सिंचाई परियोजना झालावाड़ जिले में, बिलास परियोजना बारां जिले में पार्वती नदी की सहायक बिलास नदी पर, अड़वाना बांध परियोजना भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र में, और सावन-भादो सिंचाई परियोजना कोटा जिले की सांगोद तहसील में स्थित है।

प्रश्न 3: राजस्थान के निम्न में से किस क्षेत्र को इन्दिरा गाँधी नहर से पानी का लाभ मिलता है –
(a) चुरु (b) जैसलमेर (c) जोधपुर (d) अजमेर

CET 2024 (12th Level) 24 October Shift-II
A) केवल (b) और (c)
B) केवल (a) और (c)
C) केवल (a), (b) और (c)
D) केवल (a), (c) और (d)
उत्तर: केवल (a), (b) और (c)
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना से राजस्थान के नौ जिलों – हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, फलौदी, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर और बाड़मेर को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो रही है या भविष्य में होगी।

प्रश्न 4: निम्नलिखित में से कौन-सी बाँध परियोजना राजस्थान में स्थित नहीं है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift II)
A) दामोदर घाटी परियोजना
B) सिद्धमुख बाँध परियोजना
C) मेजा बाँध परियोजना
D) जवाई बाँध परियोजना
उत्तर: दामोदर घाटी परियोजना
व्याख्या: दामोदर घाटी परियोजना का निर्माण झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में दामोदर नदी पर किया गया है, जो राजस्थान में स्थित नहीं है। भारत की यह प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना वर्ष 1948 में प्रारंभ की गई थी। दामोदर नदी हुगली नदी की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी है जो झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर बहती है।

प्रश्न 5: द्रव्यवती नदी योजना संबंधित है –

Junior Instructor (MDE) Exam 2024
A) अलवर से
B) जोधपुर से
C) उदयपुर से
D) जयपुर से
उत्तर: जयपुर से
व्याख्या: जयपुर शहर में बहने वाली द्रव्यवती नदी के पुनरुद्धार के लिए एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय योजना चलाई जा रही है, जिसका प्रमुख उद्देश्य जल निकासी व्यवस्था में सुधार लाना और नदी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करना है।

प्रश्न 6: निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है –
परियोजना – राज्य

Junior Instructor (ED) Exam 2024
A) चंबल – राजस्थान एवं गुजरात
B) माही बजाज सागर – राजस्थान एवं गुजरात
C) सरदार सरोवर – राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश
D) भाखड़ा-नांगल – राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
उत्तर: चंबल – राजस्थान एवं गुजरात
व्याख्या: चंबल नदी परियोजना राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों के मध्य संयुक्त रूप से संचालित है, जबकि गुजरात राज्य का इस परियोजना से कोई संबंध नहीं है। राजस्थान की सबसे लंबी नदी चंबल का उद्गम मध्य प्रदेश के महू जिले में जानापाव पहाड़ियों से होता है। यह नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती हुई राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में चौरासीगढ़ स्थान पर प्रवेश करती है और कोटा व बूंदी जिलों से होकर बहते हुए सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर जिलों में राजस्थान व मध्य प्रदेश के मध्य सीमा रेखा का निर्माण करती है। अंत में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मुरादगंज स्थान पर यह यमुना नदी में समाहित हो जाती है।

प्रश्न 7: निम्न में से कौन-सा बहुउद्देशीय नदी परियोजनाओं के समर्थन का तर्क नहीं है –

Junior Instructor (EM) Exam 2024
A) जल अभाव क्षेत्रों में जल लाती है।
B) बाढ़ नियंत्रण हेतु जल बहाव का नियमन करती है।
C) विस्थापन एवं आजीविकाओं के क्षय को प्रश्रय देती है।
D) घरों एवं उद्योगों हेतु विद्युत उत्पादन करती है।
उत्तर: विस्थापन एवं आजीविकाओं के क्षय को प्रश्रय देती है।
व्याख्या: बहुउद्देशीय नदी परियोजनाएं मुख्य रूप से सिंचाई, जल आपूर्ति, बाढ़ नियंत्रण और विद्युत उत्पादन जैसे सकारात्मक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए निर्मित की जाती हैं। हालांकि इन परियोजनाओं के नकारात्मक पहलुओं में स्थानीय लोगों का विस्थापन और उनकी आजीविका के साधनों का नुकसान शामिल होता है, इसलिए यह इन परियोजनाओं के समर्थन में दिया जाने वाला तर्क नहीं बल्कि एक आलोचनात्मक बिंदु है।

प्रश्न 8: इंदिरा गाँधी नहर का उद्गम स्थल है –

Junior Instructor (WCS) Exam 2024
A) हरिके बैराज
B) ब्यास कुंड
C) गोविंद सागर
D) रेणुका झील
उत्तर: हरिके बैराज
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर प्रणाली का प्रारंभिक बिंदु हरिके बैराज है। यह बैराज पंजाब राज्य के फिरोजपुर जिले के समीप सतलज और व्यास नदियों के संगम स्थल पर निर्मित किया गया है। इस नहर प्रणाली के दो प्रमुख खंड हैं – प्रथम खंड राजस्थान फीडर के नाम से जाना जाता है जिसकी कुल लंबाई 204 किलोमीटर है, जिसमें से 170 किलोमीटर पंजाब और हरियाणा में तथा 34 किलोमीटर राजस्थान में स्थित है। यह हरिके बैराज से हनुमानगढ़ के मसीतावाली हैड तक फैला हुआ है और इस खंड में जल का उपयोग नहीं किया जाता। द्वितीय खंड मुख्य नहर का है जिसकी लंबाई 445 किलोमीटर है और यह मसीतावाली से जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे तक विस्तृत है। इस प्रकार इस नहर प्रणाली की कुल लंबाई 649 किलोमीटर है।

प्रश्न 9: निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है –

Junior Instructor(CLIT) Exam 2024
A) सावन भादो – कोटा
B) छापी – बूँदी
C) सोम का गदर – उदयपुर
D) भीम सागर – झालावाड
उत्तर: छापी – बूँदी
व्याख्या: छापी सिंचाई परियोजना की स्थापना झालावाड़ जिले में की गई है, न कि बूंदी जिले में।

प्रश्न 10: निम्नलिखित में से कौनसे स्थान सिद्धमुख परियोजना से सिंचित हैं –

RPSC EO/RO Re-Exam – 2022
A) सुमेरपुर एवं एरिनपुरा
B) धरियावाड़ एवं सलूम्बर
C) राजगढ़ एवं तारानगर
D) केकड़ी एवं सरवर
उत्तर: राजगढ़ एवं तारानगर
व्याख्या: सिद्धमुख नोहर परियोजना, जिसे अब राजीव गांधी नोहर परियोजना के नाम से जाना जाता है, का शिलान्यास 5 अक्टूबर 1989 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा भादरा के समीप भिरानी गांव में किया गया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य रावी-व्यास नदियों के अतिरिक्त जल का उपयोग करना है, जिसके लिए भाखड़ा मुख्य नहर से 275 किलोमीटर लंबी एक नहर निकाली गई है। इस परियोजना के लिए वित्तीय सहायता यूरोपीय आर्थिक समुदाय द्वारा प्रदान की गई थी। इससे नोहर, भादरा (हनुमानगढ़), तारानगर, सहवा (चुरू) तहसीलों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो रही है।

प्रश्न 11: निम्नलिखित में राजस्थान का कौनसा क्षेत्र जाखम बाँध परियोजना से सिंचाई जल प्राप्त नहीं करता है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift II)
A) प्रतापगढ़
B) चित्तौड़गढ़
C) उदयपुर
D) बीकानेर
उत्तर: बीकानेर
व्याख्या: जाखम परियोजना की शुरुआत 1962 में की गई थी। यह परियोजना चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ मार्ग पर अनुपपुरा गांव में स्थित है और 81 मीटर की ऊंचाई के साथ राजस्थान का सबसे ऊंचाई पर स्थित बांध है। इस परियोजना से प्रतापगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा और पेयजल आपूर्ति की जाती है, साथ ही उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों को भी सिंचाई हेतु जलापूर्ति प्रदान की जाती है।

प्रश्न 12: निम्न में से कौन-सा जल संरक्षण में सहायक नहीं है –

Junior Instructor (EC) Exam 2024
A) बूँद-बूँद सिंचाई प्रणाली (टपक सिंचाई)
B) शुष्क कृषि तकनीकें
C) वनों की कटाई
D) वर्षाजल संग्रहण
उत्तर: वनों की कटाई
व्याख्या: वनों की कटाई जल संरक्षण में सहायक नहीं होती है, बल्कि यह पर्यावरणीय असंतुलन पैदा करके जल संकट की स्थिति को और अधिक गंभीर बना देती है।

प्रश्न 13: ब्यास परियोजना ____ राज्यों की संयुक्त परियोजना है।

Junior Instructor (Wireman) Exam 2024
A) पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
B) राजस्थान, पंजाब, गुजरात
C) राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश
D) पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
उत्तर: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
व्याख्या: व्यास परियोजना सतलज, रावी और व्यास नदियों के जल संसाधनों के उपयोग हेतु पंजाब, राजस्थान और हरियाणा राज्यों की संयुक्त परियोजना है। इस परियोजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी पर दो बांधों का निर्माण किया गया है – पहला पंडोह बांध जो मण्डी करबे से 21 किलोमीटर दूर पंडोह स्थान पर, और दूसरा पोंग बांध जो काँगड़ा जिले के पोंग स्थान पर स्थित है।

प्रश्न 14: इंदिरा गांधी नहर परियोजना राजस्थान के निम्नलिखित में से किस भौगोलिक क्षेत्र में स्थित है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift II)
A) अरावली क्षेत्र
B) पूर्वी मैदानी क्षेत्र
C) दक्षिण पूर्वी पठारीय क्षेत्र
D) पश्चिमी मरुस्थलीय मैदान क्षेत्र
उत्तर: पश्चिमी मरुस्थलीय मैदान क्षेत्र
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय मैदान क्षेत्र (थार मरुस्थल) में स्थित है। पूर्ण होने पर यह विश्व की सबसे बड़ी नहर परियोजना होगी और इसे प्रदेश की जीवन रेखा या मरूगंगा के नाम से भी जाना जाता है। प्रारंभ में इसका नाम ‘राजस्थान नहर’ था, जिसे 2 नवंबर 1984 को बदलकर ‘इंदिरा गांधी नहर परियोजना’ कर दिया गया। इस नहर का मुख्य उद्देश्य रावी-व्यास नदियों के जल से राजस्थान को आवंटित 86 लाख एकड़ फीट जल का उपयोग करना है। इस नहर का उद्गम पंजाब के फिरोजपुर जिले के समीप सतलज-व्यास नदियों के संगम पर बने हरिके बैराज से होता है। इस परियोजना के दो प्रमुख भाग हैं – प्रथम भाग राजस्थान फीडर है जिसकी लंबाई 204 किलोमीटर है, और द्वितीय भाग मुख्य नहर है जिसकी लंबाई 445 किलोमीटर है।

प्रश्न 15: राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना जलविद्युत शक्ति प्रदान करती है –

CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-I
A) माही बजाज सागर बांध
B) जवाई बांध
C) स्वरुप सागर बांध
D) उचा बांध
उत्तर: माही बजाज सागर बांध
व्याख्या: माही बजाज सागर बांध राजस्थान में जलविद्युत उत्पादन के लिए एक प्रमुख परियोजना है। यह राजस्थान और गुजरात राज्यों की संयुक्त परियोजना है। वर्ष 1966 में हुए समझौते के अनुसार राजस्थान का हिस्सा 45 प्रतिशत और गुजरात का हिस्सा 55 प्रतिशत निर्धारित किया गया है, लेकिन इस परियोजना से उत्पन्न होने वाली संपूर्ण विद्युत ऊर्जा राजस्थान को प्राप्त होती है।

प्रश्न 16: जल (प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम) अधिनियम लागू हुआ :

Junior Instructor (PLM) Exam 2024
A) 1974
B) 1986
C) 1972
D) 1977
उत्तर: 1974
व्याख्या: जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम वर्ष 1974 में पारित किया गया था, जिसका प्रमुख उद्देश्य पूरे देश में जल प्रदूषण को रोकना, नियंत्रित करना और जल की शुद्धता को बनाए रखना या पुनर्स्थापित करना था। इस अधिनियम में वर्ष 1988 में संशोधन भी किए गए।

प्रश्न 17: भाखड़ा नांगल परियोजना ____ का एक संयुक्त उद्यम है।

Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift I)
A) राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश
B) पंजाब, हरियाणा और राजस्थान
C) पंजाब और हरियाणा
D) पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश
उत्तर: पंजाब, हरियाणा और राजस्थान
व्याख्या: भाखड़ा नांगल परियोजना सतलज नदी पर स्थित है और पंजाब, हरियाणा और राजस्थान राज्यों के मध्य जल और बिजली संसाधनों के वितरण का एक संयुक्त प्रयास है। इस परियोजना में राजस्थान का हिस्सा विद्युत और जल दोनों में 15.2 प्रतिशत निर्धारित है। हिमाचल प्रदेश का हिस्सा केवल जल विद्युत उत्पादन तक सीमित है। इस बांध के निर्माण का विचार सर्वप्रथम पंजाब के गर्वनर लुईस डैन द्वारा प्रस्तुत किया गया था। इस बांध का निर्माण कार्य 1946 में प्रारंभ हुआ और 1962 में इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया।

प्रश्न 18: पंचाना बाँध राजस्थान में कहाँ स्थित है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift II)
A) सीकर
B) बीकानेर
C) करौली
D) कोटा
उत्तर: करौली
व्याख्या: राजस्थान के करौली जिले के गुडला गांव में स्थित पांचना बांध एकमात्र मिट्टी से निर्मित प्राकृतिक बांध है। यह बालू मिट्टी से निर्मित राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है। इस बांध के निर्माण की मंजूरी सन 1989 में तत्कालीन सरकार द्वारा सवाई माधोपुर जिले के 35 गांवों में पानी के भीषण संकट को दूर करने के लिए दी गई थी। करौली शहर से 12 किलोमीटर दूर हिंडौन-करौली मार्ग से 3 किलोमीटर दूर पांच नदियों के संगम से बनी गंभीर नदी पर पांचना बांध का निर्माण किया गया। चुलीदेह परियोजना गंभीर नदी (उंटगन नदी) की सहायक भद्रावती नदी पर करौली जिले में स्थित है, जिसका निर्माण पांचना बांध के पूर्ण भराव की स्थिति में करौली शहर को बाढ़ से बचाने के लिए किया गया है।

प्रश्न 19: निम्नलिखित में से किसे कंवरसेन लिफ्ट कैनाल भी कहा जाता है –

Junior Instructor (EC) Exam 2024
A) साहवा लिफ्ट कैनाल
B) डॉ. करणी लिफ्ट कैनाल
C) बीकानेर – लूणकरणसर लिफ्ट कैनाल
D) गजनेर लिफ्ट कैनाल
उत्तर: बीकानेर – लूणकरणसर लिफ्ट कैनाल
व्याख्या: बीकानेर-लूणकरणसर लिफ्ट नहर प्रणाली को कंवरसेन लिफ्ट नहर के नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न 20: निम्नलिखित में से राजस्थान की किस नदी पर बिसलपुर बाँध का निर्माण किया गया है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift II)
A) लूनी नदी
B) सरस्वती नदी
C) चम्बल नदी
D) बनास नदी
उत्तर: बनास नदी
व्याख्या: बीसलपुर बाँध टोंक जिले के देवली क्षेत्र के समीप बनास नदी पर निर्मित एक गुरुत्वाकर्षण बाँध है।

प्रश्न 21: हाल ही में चर्चा में रहा ईसरदा बांध राजस्थान के निम्नलिखित किस क्षेत्र में स्थित है –

Librarian Grade III 2024 (Paper 1)
A) सवाई माधोपुर
B) कुंभलगढ़
C) बाड़मेर
D) उदयपुर
उत्तर: सवाई माधोपुर
व्याख्या: ईसरदा बांध सवाई माधोपुर जिले में बनास नदी पर स्थित है।

प्रश्न 22: किस नदी पर ईसरदा परियोजना का निर्माण किया गया है –

Junior Instructor (MDE) Exam 2024
A) बनास
B) कोठारी
C) गम्भीरी
D) चंबल
उत्तर: बनास
व्याख्या: बनास नदी के अतिरिक्त जल के उपयोग के लिए यह परियोजना सवाई माधोपुर जिले के ईसरदा गांव में निर्मित की गई है। इस परियोजना से सवाईमाधोपुर, टोंक और जयपुर क्षेत्रों को जलापूर्ति की जाती है।

प्रश्न 23: चंबल-घाटी परियोजना निम्नलिखित में से किन राज्यों का संयुक्त उद्यम है:

Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift II)
A) मध्य प्रदेश और राजस्थान
B) मध्य प्रदेश और गुजरात
C) राजस्थान और गुजरात
D) हरियाणा और राजस्थान
उत्तर: मध्य प्रदेश और राजस्थान
व्याख्या: राजस्थान और मध्य प्रदेश के मध्य चम्बल नदी पर चम्बल घाटी परियोजना का निर्माण किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत चार बांधों का निर्माण किया गया है, जिनमें से तीन बांध राजस्थान में और एक बांध मध्य प्रदेश में स्थित है। राजस्थान में स्थित तीन बांध राणाप्रताप सागर बांध, जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज हैं, जबकि मध्य प्रदेश में स्थित बांध गांधीसागर बांध है।

प्रश्न 24: कौन-सी बहुउद्देशीय पंरियोजना राजस्थान में बोरखेड़ा स्थान पर स्थित है-

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift I)
A) सिद्धमुख परियोजना
B) माही बजाज सागर
C) राणा प्रताप सागर
D) जवाहर सागर
उत्तर: माही बजाज सागर
व्याख्या: माही बजाज सागर परियोजना बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा क्षेत्र में स्थित है। माही नदी पर राजस्थान और गुजरात के मध्य माही नदी घाटी परियोजना का निर्माण किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत माही नदी पर दो बांध निर्मित किए गए हैं – माही बजाजसागर बांध (बोरवास गांव, बांसवाडा) और कडाना बांध (पंचमहल, गुजरात)।

प्रश्न 25: भाखड़ा नांगल परियोजना निम्नलिखित में किन राज्यों के समूह का संयुक्त उद्यम है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift I)
A) पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
B) हरियाणा, पंजाब, राजस्थान
C) हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब
D) राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश
उत्तर: हरियाणा, पंजाब, राजस्थान
व्याख्या: भाखड़ा नांगल परियोजना भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश राज्यों की संयुक्त परियोजना है। इस परियोजना में राजस्थान का हिस्सा विद्युत और जल दोनों में 15.2 प्रतिशत निर्धारित है, जबकि हिमाचल प्रदेश का हिस्सा केवल जल विद्युत उत्पादन तक सीमित है। इस बांध के निर्माण का विचार सर्वप्रथम पंजाब के गर्वनर लुईस डैन द्वारा प्रस्तुत किया गया था। निर्माण कार्य 1946 में प्रारंभ हुआ और 1962 में इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया। यह भारत का सबसे ऊंचा बांध है जिसके जलाशय का नाम गोबिन्द सागर है और इसकी लंबाई 518 मीटर, चौड़ाई 9.1 मीटर और ऊंचाई 220 मीटर है।

प्रश्न 26: कौन-सी नदी पाँचना बाँध से सम्बन्धित नहीं है –

Junior Instructor (SWT) Exam 2024
A) भद्रावती
B) मोरेल
C) मांची
D) बरखेड़ी (बरखेड़ा)
उत्तर: मोरेल
व्याख्या: पांचणा बांध करौली जिले के गुड़ला गांव में बालू मिट्टी से निर्मित एक बांध है। इस बांध में भद्रावती, बरखेड़ा, अटा, माची और भैसावर – ये पांच नदियां आकर मिलती हैं, इसीलिए इसे पांचणा बांध कहा जाता है। यह मिट्टी से निर्मित राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है जिसके निर्माण में अमेरिका का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ था। इससे करौली, सवाईमाधोपुर और बयाना (भरतपुर) क्षेत्रों को जलापूर्ति की जाती है। चुलीदेह परियोजना गंभीर नदी (उंटगन नदी) की सहायक भद्रावती नदी पर करौली जिले में स्थित है, जिसका निर्माण पांचना बांध के पूर्ण भराव की स्थिति में करौली शहर को बाढ़ से बचाने के लिए किया गया है।

प्रश्न 27: वर्तमान में निम्न में से कौन-सा बहुउद्देशीय नदी परियोजनाओं का एक उद्देश्य नहीं है –

Junior Instructor (RAT) Exam 2024
A) जल का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
B) आपदा प्रबंधन
C) पारिस्थितिक संरक्षण
D) जल विद्युत उत्पादन
उत्तर: जल का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
व्याख्या: बहुउद्देशीय नदी परियोजनाओं के प्रमुख उद्देश्यों में सिंचाई, जल विद्युत उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण और पारिस्थितिकी संरक्षण शामिल होते हैं, लेकिन जल का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करना इन परियोजनाओं का उद्देश्य नहीं होता है।

प्रश्न 28: सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना से लाभान्वित हैं –

Junior Instructor (ED) Exam 2024
A) श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ ज़िले
B) हनुमानगढ़ व चुरू ज़िले
C) चुरू व बीकानेर ज़िले
D) बीकानेर तथा जोधपुर ज़िले
उत्तर: हनुमानगढ़ व चुरू ज़िले
व्याख्या: सिद्धमुख नोहर परियोजना, जिसे अब राजीव गांधी नोहर परियोजना के नाम से जाना जाता है, का शिलान्यास 5 अक्टूबर 1989 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा भादरा के समीप भिरानी गांव में किया गया था। इस परियोजना से हनुमानगढ़ जिले की नोहर और भादरा तहसीलों तथा चुरू जिले की तारानगर और सहवा तहसीलों को लाभ प्राप्त हो रहा है। इस परियोजना का लोकार्पण 12 जुलाई 2002 को श्रीमति सोनिया गांधी द्वारा किया गया।

प्रश्न 29: इंदिरा गांधी नहर राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अवस्थित है –

CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-II
A) अरावली क्षेत्र
B) दक्षिण पूर्वी क्षेत्र
C) अर्ध शुष्क क्षेत्र
D) पश्चिमी मरुस्थलीय मैदानी क्षेत्र
उत्तर: पश्चिमी मरुस्थलीय मैदानी क्षेत्र
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर भारत की सबसे लंबी नहर प्रणाली है जो राजस्थान के थार मरुस्थल क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करती है, विशेष रूप से राज्य के पश्चिमी भाग में। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पूर्ण होने पर यह विश्व की सबसे बड़ी नहर परियोजना बन जाएगी और इसे प्रदेश की जीवन रेखा या मरूगंगा के नाम से भी जाना जाता है। प्रारंभ में इसका नाम ‘राजस्थान नहर’ था जिसे 2 नवंबर 1984 को बदलकर ‘इंदिरा गांधी नहर परियोजना’ कर दिया गया। बीकानेर के इंजीनियर कंवर सैन ने 1948 में भारत सरकार के समक्ष ‘बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता’ विषय पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। इस परियोजना का मुख्यालय जयपुर में स्थित है।

प्रश्न 30: बीसलपुर बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift I)
A) बनास
B) चम्बल
C) माही
D) जाखम
उत्तर: बनास
व्याख्या: बीसलपुर बांध बनास नदी पर टोंक जिले में स्थित है।

प्रश्न 31: माही बजाज सागर किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है –

Junior Instructor (MMV) Exam 2024
A) गुजरात तथा मध्य प्रदेश
B) मध्य प्रदेश तथा राजस्थान
C) राजस्थान तथा गुजरात
D) राजस्थान तथा हरियाणा
उत्तर: राजस्थान तथा गुजरात
व्याख्या: माही बजाज सागर परियोजना राजस्थान और गुजरात राज्यों की एक संयुक्त परियोजना है। वर्ष 1966 में हुए समझौते के अनुसार राजस्थान का हिस्सा 45 प्रतिशत और गुजरात का हिस्सा 55 प्रतिशत निर्धारित किया गया है, लेकिन इस परियोजना से उत्पन्न होने वाली संपूर्ण विद्युत ऊर्जा राजस्थान को प्राप्त होती है। इस परियोजना के अंतर्गत गुजरात के पंच महल जिले में माही नदी पर कड़ाना बांध का निर्माण किया गया है और बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव में माही बजाज सागर बांध स्थित है।

प्रश्न 32: भाखड़ा नांगल परियोजना ______ राज्यों का साझा उपक्रम है।

Junior Instructor ((ESR) Exam 2024
A) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली
B) राजस्थान, पंजाब एवं दिल्ली
C) राजस्थान एवं पंजाब
D) राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा
उत्तर: राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा
व्याख्या: भाखड़ा नांगल परियोजना भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश राज्यों की संयुक्त परियोजना है। इस परियोजना में राजस्थान का हिस्सा विद्युत और जल दोनों में 15.2 प्रतिशत निर्धारित है, जबकि हिमाचल प्रदेश का हिस्सा केवल जल विद्युत उत्पादन तक सीमित है।

प्रश्न 33: निम्नलिखित में से किस राजस्थान राज्य परियोजना को जुलाई, 2023 में अद्यतने के अनुसार राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया गया है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift I)
A) पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना
B) गोमुखी मीडियम कैनाल प्रोजेक्ट
C) अपर राजस्थान भादरा प्रोजेक्ट
D) आनन्दपुर बैराज कैनाल इरिगेशन प्रोजेक्ट
उत्तर: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना
व्याख्या: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को जुलाई 2023 में राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा प्रदान किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को आपस में जोड़कर राजस्थान और मध्य प्रदेश के 13 जिलों के जल संकट को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

प्रश्न 34: बीसलपुर बांध किन नदियों के संगम पर बना है –

Junior Instructor (WCS) Exam 2024
A) बनास – खारी – कोठारी
B) बनास – डॉई – खारी
C) बनास – खारी – मासी
D) बनास – मासी – कोठारी
उत्तर: बनास – डॉई – खारी
व्याख्या: बीसलपुर बांध बनास, डॉई और खारी नदियों के संगम स्थल पर निर्मित किया गया है। यह परियोजना बनास नदी पर टोंक जिले के टोडारायसिंह कस्बे के समीप स्थित है और मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति के उद्देश्य से निर्मित की गई है। इस परियोजना का कार्य 1988-89 में प्रारंभ हुआ और यह राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है। इससे दो नहरें भी निकाली गई हैं।

प्रश्न 35: भाखरा-नांगल परियोजना राजस्थान की निम्नलिखित राज्यों के साथ संयुक्त परियोजना है –
a. पंजाब b. हिमाचल प्रदेश c. हरियाणा d. उत्तर प्रदेश

Junior Instructor (COPA) Exam 2024
A) केवल a और b
B) केवल a और d
C) केवल a और c
D) केवल c और d
उत्तर: केवल a और c
व्याख्या: भाखड़ा नांगल परियोजना भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान राज्यों की संयुक्त परियोजना है। इस परियोजना में राजस्थान का हिस्सा विद्युत और जल दोनों में 15.2 प्रतिशत निर्धारित है। हिमाचल प्रदेश का हिस्सा केवल जल विद्युत उत्पादन तक सीमित है।

प्रश्न 36: पांचना बाँध राजस्थान के निम्न में से किस जिले में स्थित है –

Junior Instructor (Fitter) Exam 2024
A) भरतपुर
B) करौली
C) धौलपुर
D) सवाई माधोपुर
उत्तर: करौली
व्याख्या: पंचना बाँध या पंचान बाँध राजस्थान के करौली जिले के गुदला गाँव में स्थित है। यह बलुई मिट्टी से निर्मित एक प्राकृतिक बांध है। इस बांध में भद्रावती, बरखेड़ा, अता, माची और भैसावर – ये पाँच नदियाँ आकर मिलती हैं, जिसके कारण इसे पंचना बाँध के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न 37: राजस्थान में बिसलपुर परियोजना निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थित है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift II)
A) जैसलमेर
B) उदयपुर
C) बीकानेर
D) टोंक
उत्तर: टोंक
व्याख्या: बिसलपुर परियोजना टोंक जिले में स्थित है। इस परियोजना का निर्माण कार्य 1999 में पूरा हुआ था और यह बनास नदी पर निर्मित की गई है।

प्रश्न 38: ‘जाखम सिंचाई परियोजना’ राजस्थान के किस ज़िले में स्थित है –

Junior Instructor(CLIT) Exam 2024
A) कोटा
B) बारां
C) बांसवाड़ा
D) प्रतापगढ़
उत्तर: प्रतापगढ़
व्याख्या: जाखम परियोजना की शुरुआत 1962 में की गई थी। यह परियोजना चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ मार्ग पर अनुपपुरा गांव में स्थित है और 81 मीटर की ऊंचाई के साथ राजस्थान का सबसे ऊंचाई पर स्थित बांध है।

प्रश्न 39: निम्नलिखित में से किस एक जल बांध-परियोजना का संबंध राजस्थान से नहीं है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift I)
A) पांचना बांध परियोजना
B) सिद्धमुख बांध परियोजना
C) जाखम बांध परियोजना
D) माताटीला बांध परियोजना
उत्तर: माताटीला बांध परियोजना
व्याख्या: माताटीला बाँध भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के ललितपुर जिले में स्थित एक बाँध है, जिसका निर्माण 1957 में बेतवा नदी पर किया गया था और इसका राजस्थान से कोई संबंध नहीं है।

प्रश्न 40: किन राज्यों का संयुक्त साहस चम्बल बहुउद्देशीय परियोजना है –

Junior Instructor (MDE) Exam 2024
A) गुजरात तथा मध्य प्रदेश
B) मध्य प्रदेश तथा राजस्थान
C) राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान तथा गुजरात
उत्तर: मध्य प्रदेश तथा राजस्थान
व्याख्या: चम्बल परियोजना का कार्य 1952-54 में प्रारंभ हुआ था। यह राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों की एक संयुक्त परियोजना है जिसमें दोनों राज्यों की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत निर्धारित की गई है।

प्रश्न 41: निम्नलिखित सिंचाई परियोजनाओं में से कौन-सी बारां ज़िले में स्थित है –

Junior Instructor (RAT) Exam 2024
A) पाँचना
B) चँवली
C) बेथली
D) कागदर
उत्तर: बेथली
व्याख्या: बैथली पार्वती नदी की एक सहायक नदी है जो बारां जिले में बहती है। इस नदी पर बैथली लघु सिंचाई परियोजना बारां जिले में स्थित है।

प्रश्न 42: निम्नलिखित नहरों में से किस नहर का आरम्भिक नाम राजस्थान नहर था –

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift II)
A) हनुमानगढ़ नहर
B) इंदिरा गांधी नहर
C) अनूपगढ़ नहर
D) गंगा नहर
उत्तर: इंदिरा गांधी नहर
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय मैदान क्षेत्र (थार मरुस्थल) में स्थित है। पूर्ण होने पर यह विश्व की सबसे बड़ी नहर परियोजना होगी और इसे प्रदेश की जीवन रेखा या मरूगंगा के नाम से भी जाना जाता है। प्रारंभ में इसका नाम ‘राजस्थान नहर’ था जिसे 2 नवंबर 1984 को बदलकर ‘इंदिरा गांधी नहर परियोजना’ कर दिया गया। इस नहर का मुख्य उद्देश्य रावी-व्यास नदियों के जल से राजस्थान को आवंटित 86 लाख एकड़ फीट जल का उपयोग करना है। इस नहर का उद्गम पंजाब के फिरोजपुर जिले के समीप सतलज-व्यास नदियों के संगम पर बने हरिके बैराज से होता है। इस परियोजना के दो प्रमुख भाग हैं – प्रथम भाग राजस्थान फीडर है जिसकी लंबाई 204 किलोमीटर है, और द्वितीय भाग मुख्य नहर है जिसकी लंबाई 445 किलोमीटर है।

प्रश्न 43: ‘भरतपुर नहर’ निम्नलिखित में से किस नदी से संबंधित है –

Junior Instructor (EM) Exam 2024
A) गंगा
B) यमुना
C) रामगंगा
D) पार्वती
उत्तर: यमुना
व्याख्या: भरतपुर नहर राज्य की प्रमुख नहरों में से एक है जो पश्चिमी यमुना नहर प्रणाली की आगरा नहर से निकली है। इस नहर के निर्माण कार्य की शुरुआत भरतपुर नरेश द्वारा 1906 में की गई थी और यह नहर 1963-1964 में बनकर पूरी तरह तैयार हुई।

प्रश्न 44: पंडोह बाँध संबंधित है –

Junior Instructor (PLM) Exam 2024
A) ब्यास परियोजना से
B) चंबल परियोजना से
C) माही-बजाज सागर परियोजना से
D) नर्मदा परियोजना से
उत्तर: ब्यास परियोजना से
व्याख्या: पंडोह बाँध हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी पर निर्मित किया गया है और यह व्यास परियोजना का एक महत्वपूर्ण अंग है।

प्रश्न 45: राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को गुड़गांव नहर परियोजना से सिंचाई का लाभ होता है –

CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-II
A) कोटा
B) जोधपुर
C) भरतपुर
D) जयपुर
उत्तर: भरतपुर
व्याख्या: राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र को गुड़गांव नहर परियोजना से सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है। गुड़गांव नहर हरियाणा और राजस्थान राज्यों की एक संयुक्त नहर परियोजना है। इस नहर के निर्माण का प्रमुख उद्देश्य मानसून काल के दौरान यमुना नदी के अतिरिक्त जल का उपयोग करना है। इसका निर्माण कार्य 1966 में प्रारंभ हुआ और 1985 में पूरा हो गया।

प्रश्न 46: निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध चम्बल परियोजना से संबंधित नहीं है –

Junior Instructor (Wireman) Exam 2024
A) गांधी सागर
B) कोटा बैराज
C) जवाहर सागर
D) पोंग बाँध
उत्तर: पोंग बाँध
व्याख्या: गांधी सागर, कोटा बैराज और जवाहर सागर बांध चम्बल नदी परियोजना के अंतर्गत निर्मित बांध हैं, जबकि पोंग बाँध हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी पर स्थित है और चम्बल परियोजना से संबंधित नहीं है।

प्रश्न 47: चौली मध्यम सिंचाई परियोजना राजस्थान के किस स्थान से संबंधित है –

Livestock Assistant Exam 2025
A) कोटा
B) बूंदी
C) उदयपुर
D) झालावाड़
उत्तर: झालावाड़
व्याख्या: चौली मध्यम सिंचाई परियोजना राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित है।

प्रश्न 48: राजीव गाँधी लिफ्ट नहर चरण – III का सम्बन्ध निम्न में से किस जिले से है –

Junior Instructor (Fitter) Exam 2024
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) झालावाड़
D) कोटा
उत्तर: जोधपुर
व्याख्या: राजीव गांधी लिफ्ट नहर से जोधपुर शहर और रास्ते में पड़ने वाले 158 गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। इस नहर को जोधपुर नगर की जीवन रेखा के रूप में जाना जाता है।

प्रश्न 49: निम्नलिखित में से राजस्थानके किस स्थान पर मेजा बाँध स्थित है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift II)
A) कोटा
B) भीलवाड़ा
C) उदयपुर
D) टोंक
उत्तर: भीलवाड़ा
व्याख्या: कोठारी नदी पर निर्मित मेजा बांध भीलवाड़ा जिले में पेयजल आपूर्ति का एक प्रमुख स्रोत है।

प्रश्न 50: इस परियोजना के अंतर्गत रावी-ब्यास का अतिरिक्त जल राजस्थान में सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है।

Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift I)
A) पंचाना बाँध परियोजना
B) गांधी सागर बाँध परियोजना
C) सिद्धमुख बाँध परियोजना
D) बिसलपुर बाँध परियोजना
उत्तर: सिद्धमुख बाँध परियोजना
व्याख्या: सिद्धमुख नोहर परियोजना, जिसे अब राजीव गांधी नोहर परियोजना के नाम से जाना जाता है, का शिलान्यास 5 अक्टूबर 1989 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा भादरा के समीप भिरानी गांव में किया गया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य रावी-व्यास नदियों के अतिरिक्त जल का उपयोग करना है, जिसके लिए भाखड़ा मुख्य नहर से 275 किलोमीटर लंबी एक नहर निकाली गई है।

प्रश्न 51: गाँधी सागर बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर बनाया गया है –

CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-II
A) चम्बल
B) मानस
C) नर्मदा
D) साबरमती
उत्तर: चम्बल
व्याख्या: चम्बल नदी घाटी परियोजना का शुभारंभ 1952-54 के दौरान हुआ। यह राजस्थान और मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है जिसमें दोनों राज्यों की भागीदारी बराबर (50-50 प्रतिशत) है। गांधीसागर बांध का निर्माण 1960 में मध्य प्रदेश के भानुपुरा तहसील में चैरासीगढ़ से 8 किलोमीटर पूर्व एक संकरी घाटी में किया गया।

प्रश्न 52: निम्नलिखित में से किस परियोजना से राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में क्रान्तिकारी परिवर्तन आया है –

CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-II
A) वीर सागर बांध परियोजना
B) माही बजाज सागर बांध परियोजना
C) भाखड़ा नांगल बांध परियोजना
D) जवाहर सागर बांध परियोजना
उत्तर: माही बजाज सागर बांध परियोजना
व्याख्या: माही बजाज सागर परियोजना ने दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बहुल इलाकों में कृषि सिंचाई और विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाए। यह राजस्थान और गुजरात की संयुक्त परियोजना है जिसके 1966 के समझौते के अनुसार जल वितरण में राजस्थान का 45% और गुजरात का 55% हिस्सा है, हालांकि उत्पादित विद्युत का संपूर्ण भाग राजस्थान को प्राप्त होता है। इस परियोजना के अंतर्गत गुजरात के पंच महल जिले में कड़ाना बांध और बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव में माही बजाज सागर बांध का निर्माण किया गया।

प्रश्न 53: “माही बजाज सागर परियोजना” निम्नलिखित में से भारत के किन राज्यों का संयुक्त उपक्रम है –

CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-I
A) मध्य प्रदेश और गुजरात
B) राजस्थान और गुजरात
C) मध्य प्रदेश और पंजाब
D) राजस्थान और मध्य प्रदेश
उत्तर: राजस्थान और गुजरात
व्याख्या: माही बजाज सागर परियोजना राजस्थान और गुजरात राज्यों की संयुक्त जल परियोजना है जिसका प्रमुख उद्देश्य माही नदी के जल का उपयोग करके सिंचाई सुविधा और जलविद्युत उत्पादन करना है।

प्रश्न 54: राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा बाँध जलविद्युत शक्ति का उत्पादन करता है –

CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-2
A) स्वरूप सागर बांध
B) माही बजाज सागर बांध
C) मेजा बांध
D) जवई बांध
उत्तर: माही बजाज सागर बांध
व्याख्या: माही बजाज सागर बांध राजस्थान का एक प्रमुख जलविद्युत उत्पादन केंद्र है। यह राजस्थान-गुजरात संयुक्त परियोजना के अंतर्गत संचालित होता है, जिसमें जल वितरण में राजस्थान का 45% और गुजरात का 55% हिस्सा है, लेकिन उत्पादित विद्युत का पूरा लाभ राजस्थान को मिलता है। इस परियोजना में गुजरात के पंच महल जिले में कड़ाना बांध और बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव में माही बजाज सागर बांध शामिल हैं।

प्रश्न 55: इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र शामिल नहीं था –

CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-2
A) बाड़मेर
B) गंगानगर
C) हनुमानगढ़
D) बीकानेर
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले शामिल थे, जबकि बाड़मेर जिला इस चरण में सम्मिलित नहीं था। इस चरण में राजस्थान फीडर, सूरतगढ़, अनुपगढ़, पुगल शाखा का निर्माण और 3075 किलोमीटर लंबी वितरक नहरों का जाल बिछाया गया।

प्रश्न 56: जवाहर सागर बाध निम्नलिखित में से किस नदी पर है –

CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-1
A) बांदी
B) चंबल
C) सतलुज
D) साबरमती
उत्तर: चंबल
व्याख्या: जवाहर सागर बांध, जिसे कोटा बांध के नाम से भी जाना जाता है, चम्बल नदी पर स्थित है। यह राणा प्रताप सागर बांध से 38 किलोमीटर नीचे कोटा जिले के बोरावास गांव के समीप अवस्थित है और इसके साथ ही एक विद्युत शक्ति गृह भी संचालित है।

प्रश्न 57: इंदिरा गांधी नहर का प्रारंभिक बिंदु किस राज्य में है –

CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-1
A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
D) पंजाब
उत्तर: पंजाब
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर का उद्गम पंजाब राज्य में है। इस नहर निर्माण के लिए सर्वप्रथम फिरोजपुर में सतलज और व्यास नदियों के संगम स्थल पर 1952 में हरिकै बैराज का निर्माण किया गया था। इस बैराज से बाड़मेर के गडरा रोड़ तक नहर निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

प्रश्न 58: नीचे दो कथन दिए गए हैं-
कथन (I): चम्बल परियोजना मध्य प्रदेश राज्य और राजस्थान राज्य की संयुक्त परियोजना है।
कथन (II): माही ऊर्जा परियोजना राजस्थान में उदयपुर के पास स्थित है।

CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-1
A) कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
B) कथन (1) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
C) कथन (I) और कुथन (II) दोनों सही हैं।
D) कथन (1) गलत है लेकिन कथन (II) सही है।
उत्तर: कथन (I) सही है लेकिन कथन (II) गलत है।
व्याख्या: चम्बल परियोजना वास्तव में राजस्थान और मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है जिसमें दोनों राज्यों की भागीदारी बराबर है। दूसरी ओर, माही बजाज सागर परियोजना राजस्थान और गुजरात की संयुक्त परियोजना है जिसमें जल वितरण में राजस्थान का 45% और गुजरात का 55% हिस्सा है, लेकिन उत्पादित विद्युत का पूरा लाभ राजस्थान को मिलता है। इस परियोजना के अंतर्गत गुजरात के पंच महल जिले में कड़ाना बांध और बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव में माही बजाज सागर बांध स्थित हैं।

प्रश्न 59: इंदिरा गांधी नहर निम्न में से किन नदियों पर बनाई गई है –

CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-1
A) साबरमती एवं पार्वती
B) व्यास एवं सतलुज
C) माही एवं चंबल
D) सोन एवं बनास
उत्तर: व्यास एवं सतलुज
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर व्यास और सतलुज नदियों के जल संसाधनों का उपयोग करती है। इस नहर का प्रमुख उद्देश्य रावी-व्यास नदियों के आवंटित जल संसाधन (86 लाख एकड़ घन फीट) का उपयोग करना है। नहर निर्माण हेतु सर्वप्रथम फिरोजपुर में सतलज और व्यास नदियों के संगम स्थल पर 1952 में हरिकै बैराज का निर्माण किया गया, जिससे बाड़मेर के गडरा रोड़ तक नहर निर्माण का लक्ष्य रखा गया।

प्रश्न 60: निम्नलिखित में से किन दो राज्यों में माही परियोजना एक संयुक्त योजना है –

CET 2024 (Graduate) 27 September 2024 Shift-2
A) राजस्थान – हरियाणा
B) राजस्थान – मध्य प्रदेश
C) राजस्थान – पंजाब
D) राजस्थान – गुजरात
उत्तर: राजस्थान – गुजरात
व्याख्या: माही नदी पर आधारित यह परियोजना राजस्थान और गुजरात के मध्य जल संसाधनों के साझा उपयोग हेतु प्रारंभ की गई थी। 1966 के समझौते के अनुसार जल वितरण में राजस्थान का 45% और गुजरात का 55% हिस्सा है, जबकि उत्पादित विद्युत का संपूर्ण भाग राजस्थान को प्राप्त होता है। इस परियोजना के अंतर्गत गुजरात के पंच महल जिले में कड़ाना बांध और बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव में माही बजाज सागर बांध का निर्माण किया गया है।

प्रश्न 61: इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना (आई. जी.एन.पी.) को निम्नलिखित में से किसकी बेहतर, जीवन रेखा माना जाता है?

CET 2024 (Graduate) 27 September 2024 Shift-2
A) दक्षिणी राजस्थान
B) पश्चिमी राजस्थान
C) पूर्वी राजस्थान
D) उत्तरी राजस्थान
उत्तर: पश्चिमी राजस्थान
व्याख्या: यह नहर राजस्थान के शुष्क और मरुस्थलीय क्षेत्रों, विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान (जैसे श्रीगंगानगर और बीकानेर) को जल आपूर्ति करती है, जिससे कृषि कार्यों और पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति होती है।

प्रश्न 62: राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा बांध है जिसका सिंचाई और जल विद्युत दोनों के लिए उपयोग किया जाता है?

CET 2024 (Graduate) 27 September 2024 Shift-1
A) मेजा बांध
B) जवाई बांध
C) राम सागर बांध
D) राणा प्रताप सागर बांध
उत्तर: राणा प्रताप सागर बांध
व्याख्या: राणा प्रताप सागर बांध कोटा जिले के रावतभाटा क्षेत्र में चम्बल नदी पर स्थित है। यह बांध जल विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सिंचाई हेतु भी उपयोग किया जाता है। इस बांध का निर्माण 1970 में गांधी सागर बांध से 48 किलोमीटर नीचे चित्तौड़गढ़ में चुलिया जल प्रपात के समीप रावतभाटा स्थान पर किया गया था।

प्रश्न 63: इंदिरा गांधी नहर निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले में समाप्त होती है –

CET 2024 (Graduate) 27 September 2024 Shift-1
A) भरतपुर
B) उदयपुर
C) जोधपुर
D) जैसलमेर
उत्तर: जैसलमेर
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर भारत की सबसे लंबी नहर है जिसका उद्गम पंजाब के हरिके बैराज से होता है और यह राजस्थान के जैसलमेर जिले में समाप्त होती है। प्रारंभ में इस नहर का नाम ‘राजस्थान नहर’ था, जिसे 2 नवम्बर 1984 को बदलकर ‘इन्दिरा गांधी नहर परियोजना’ कर दिया गया। नहर निर्माण हेतु सर्वप्रथम फिरोजपुर में सतलज और व्यास नदियों के संगम स्थल पर 1952 में हरिकै बैराज का निर्माण किया गया, जिससे बाड़मेर के गडरा रोड़ तक नहर निर्माण का लक्ष्य रखा गया।

प्रश्न 64: नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I): चंबल नदी से होने वाले भू-क्षरण और बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांधी सागर बांध का निर्माण किया गया।
कथन (II): दूसरे चरण में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध और तीसरे चरण में कोटा, बूंदी जिले की सीमा पर जवाहर सागर पिकअप बांध बनाया गया।

Stenographer Exam 2024 (Paper – I)
A) कथन (I) असत्य है, किन्तु कथन (II) सत्य है।
B) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
C) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
D) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है।
उत्तर: कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
व्याख्या: चंबल नदी पर निर्मित गांधी सागर बांध (मध्य प्रदेश), राणा प्रताप सागर बांध (राजस्थान) और जवाहर सागर पिकअप बांध (कोटा-बूंदी सीमा) का प्रमुख उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण और भू-क्षरण रोकथाम था।

प्रश्न 65: निम्नलिखित में से कौन सा बांध बाँसवाड़ा में बनाया गया था –

Stenographer Exam 2024 (Paper – I)
A) मेजा बांध
B) कडाना बांध
C) माही बजाज सागर बांध
D) कागड़ी पिकअप बांध
उत्तर: माही बजाज सागर बांध
व्याख्या: माही बजाज सागर बांध राजस्थान के बाँसवाड़ा जिले में माही नदी पर निर्मित है।

प्रश्न 66: राजस्थान में भांखड़ा नहर द्वारा सिंचित क्षेत्र का प्रतिशत हिस्सा है –

Asst. Prof. (Sanskrit College Edu.) – 2024 (Rajasthan Gk)
A) 21-22%
B) 11-12%
C) 15-16%
D) 18-19%
उत्तर: 15-16%
व्याख्या: भाखड़ा नांगल परियोजना भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की संयुक्त परियोजना है। इसमें राजस्थान का हिस्सा जल और विद्युत दोनों में 15.2 प्रतिशत है, जबकि हिमाचल प्रदेश का हिस्सा केवल जल विद्युत उत्पादन में है। भाखड़ा मुख्य नहर नाँगल बाँध से निकाली गई है जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है। भाखड़ा नहर प्रणाली का निर्माण 1954 में पूर्ण हुआ, जिससे हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों के 9,20,000 एकड़ क्षेत्र की सिंचाई होती है।

प्रश्न 67: प्रथम चरण में कौन सा जिला इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का हिस्सा नहीं था –

Clerk Grade-II/ Jr. Asst. 2024 Paper -Ist
A) हनुमानगढ़
B) गंगानगर
C) बीकानेर
D) जोधपुर
उत्तर: जोधपुर
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर जिले शामिल थे, जबकि जोधपुर जिला इस परियोजना का भाग नहीं था। इस चरण में राजस्थान फीडर, सूरतगढ़, अनुपगढ़, पुगल शाखा का निर्माण और 3075 किलोमीटर लंबी वितरक नहरों का जाल बिछाया गया।

प्रश्न 68: राजस्थान में क्षेत्रफल के अनुसार सिंचाई की दृष्टि से दूसरे स्थान पर कौन-सा है –

Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT – K2)
A) नहरें
B) कुएँ और ट्यूब वेल
C) तालाबों का
D) नदियों की
उत्तर: नहरें
व्याख्या: राजस्थान में सिंचाई के लिए सर्वाधिक उपयोग कुओं और ट्यूबवेल का होता है, परंतु क्षेत्रफल की दृष्टि से नहरें दूसरे स्थान पर हैं। इंदिरा गांधी नहर परियोजना जैसे विस्तृत नहर नेटवर्क इसका प्रमुख उदाहरण है।

प्रश्न 69: राजस्थान के निम्नलिखित भूगोलीय क्षेत्रों में से एक जिसमें अस्पष्ट संतुलन प्रवाह है, वह क्षेत्र कौन सा है –

Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT – L1)
A) दक्षिण- पूर्व
B) उत्तर- उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण- दक्षिण पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व
उत्तर: उत्तर-पूर्व
व्याख्या: कुछ क्षेत्रों में सतही जल प्रवाह और भूमिगत जल प्रवाह के मध्य संतुलन बना रहता है, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह संतुलन बिगड़ जाता है। ऐसे क्षेत्र जहाँ यह असंतुलन देखने को मिलता है, उन्हें अस्पष्ट संतुलन प्रवाह क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भूजल स्तर की स्थिति इसी प्रकार की अस्पष्टता प्रदर्शित करती है।

प्रश्न 70: इंन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का संभागीय मुख्यालय कहाँ स्थित है –

Hostel Superintendent Grade-II(SJED)-2024
A) बीकानेर
B) हनुमानगढ़
C) जैसलमेर
D) जयपुर
उत्तर: जयपुर
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना का मंडलीय मुख्यालय जयपुर में स्थित है।

प्रश्न 71: राजस्थान के किस जिले में ‘पीपलखुंट हाइ लेवल कैनाल’ द्वारा सिंचाई की सुविधा प्रदान की जायेगी –

Assistant Engineer – Civil (Local Self Govt. Deptt.) Comp. Exam – 2022
A) टोंक
B) बाड़मेर
C) प्रतापगढ़
D) भीलवाड़ा
उत्तर: प्रतापगढ़
व्याख्या: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ जिले में पीपलखूंट उच्च स्तरीय नहर निर्माण हेतु 2000 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। इस योजना के माध्यम से जिले के 5000 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

प्रश्न 72: इंदिरा गांधी नहर परियोजना की कुल लंबाई लगभग कितनी है –

Assistant Engineer – Civil (Local Self Govt. Deptt.) Comp. Exam – 2022
A) 150 किमी
B) 350 किमी
C) 650 किमी
D) 850 किमी
उत्तर: 650 किमी
व्याख्या: इस नहर का उद्गम पंजाब में फिरोजपुर के समीप सतलज-व्यास नदियों के संगम स्थल पर निर्मित हरिके बैराज से है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के दो प्रमुख भाग हैं – प्रथम भाग राजस्थान फीडर है जिसकी कुल लंबाई 204 किलोमीटर (170 किमी पंजाब व हरियाणा + 34 किमी राजस्थान) है और यह हरिकै बैराज से हनुमानगढ़ के मसीतावाली हैड तक विस्तृत है, जहाँ जल का उपयोग नहीं किया जाता। दूसरा भाग मुख्य नहर है जिसकी लंबाई 445 किलोमीटर है और यह मसीतावाली से जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे तक फैली हुई है।

प्रश्न 73: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) चम्बल परियोजना मध्य प्रदेश तथा राजस्थान का संयुक्त उद्यम है।
(B) गाँधी सागर बाँध का निर्माण प्रथम चरण में हुआ।
(C) जवाहर सागर बाँध का निर्माण द्वितीय चरण में हुआ।

Assistant Professor (College Education) – 2023 Paper-III
A) केवल (A) तथा (C) सही हैं।
B) केवल (B) तथा (C) सही हैं।
C) केवल (A) तथा (B) सही हैं।
D) (A), (B) तथा (C) सही हैं।
उत्तर: केवल (A) तथा (B) सही हैं।
व्याख्या: चम्बल परियोजना वास्तव में राजस्थान और मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है जिसका शुभारंभ 1952-54 में हुआ था और इसमें दोनों राज्यों की भागीदारी बराबर है। जवाहर सागर बाँध का निर्माण चम्बल नदी घाटी परियोजना के तीसरे चरण के अंतर्गत 1962 से 1972 के मध्य किया गया था।

प्रश्न 74: निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है –

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-2
A) राणा प्रताप सागर परियोजना – राजस्थान और पंजाब
B) व्यास परियोजना – राजस्थान, पंजाब और हरियाणा
C) चम्बल परियोजना – राजस्थान और मध्य प्रदेश
D) माही बजाज सागर परियोजना – गुजरात और राजस्थान
उत्तर: राणा प्रताप सागर परियोजना – राजस्थान और पंजाब
व्याख्या: राणा प्रताप सागर योजना वास्तव में मध्य प्रदेश और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है।

प्रश्न 75: निम्नलिखित में से कौन सी नहर भारत की सबसे लम्बी नहर है –

Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
A) गंगा नहर
B) अनूपगढ़ नहर
C) उम्मेद सागर नहर
D) इन्दिरा गाँधी नहर
उत्तर: इन्दिरा गाँधी नहर
व्याख्या: इन्दिरा गाँधी नहर का उद्गम पंजाब में फिरोजपुर के समीप सतलज-व्यास नदियों के संगम स्थल पर निर्मित हरिके बैराज से है। इस परियोजना के दो प्रमुख भाग हैं – प्रथम भाग राजस्थान फीडर है जिसकी कुल लंबाई 204 किलोमीटर (170 किमी पंजाब व हरियाणा + 34 किमी राजस्थान) है और यह हरिकै बैराज से हनुमानगढ़ के मसीतावाली हैड तक विस्तृत है। दूसरा भाग मुख्य नहर है जिसकी लंबाई 445 किलोमीटर है और यह मसीतावाली से जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे तक फैली हुई है।

प्रश्न 76: सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए:

सूची I (बाँध परियोजना का नाम)सूची II (स्थान)
a. मेजा बाँध परियोजनाI. प्रतापगढ़
b. सोम-कमला-अम्बा परियोजनाII. सवाई माधोपुर
c. मोरल बाँध परियोजनाIII. भीलवाड़ा
d. जाखम बाँध परियोजनाIV. डूंगरपुर

Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
A) a-III, b-IV, c-II, d-I
B) a-III, b-I, c-II, d-IV
C) a-III, b-IV, c-I, d-II
D) a-IV, b-III, c-II, d-I
उत्तर: a-III, b-IV, c-II, d-I
व्याख्या: मेजा बांध भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ कस्बे में कोठारी नदी पर स्थित है। डुंगरपुर जिले में सोम नदी पर सोम-कमला-अम्बा परियोजना निर्मित है। प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी क्षेत्र में जाखम नदी पर जाखम बांध अवस्थित है। सवाईमाधोपुर जिले के पिलुखेडा गांव में मोरेल नदी पर मोरेल बांध का निर्माण किया गया है।

प्रश्न 77: सावन-भादो सिंचाई परियोजना सम्बन्धित है :

Statistical Office Exam – 2023 (GK)
A) बारां जिले से
B) उदयपुर जिले से
C) अजमेर जिले से
D) कोटा जिले से
उत्तर: कोटा जिले से
व्याख्या: सावन-भादो सिंचाई परियोजना कोटा जिले की सांगोद तहसील में स्थित है।

प्रश्न 78: सूची I के साथ सूची II का मिलान कीजिए –

सूची -I (बाँध)सूची II (नदी)
a. बीसलपुरI. चंबल
b. अरवारII. कोठारी
c. जवाहर सागरIII. बनास
d. मेज़ाIV. खारी

Agriculture Supervisor Exam 2023
A) a-III, b-IV, c-I, d-II
B) a-III, b-IV, c-II, d-I
C) a-III, b-II, c-IV, d-I
D) a-IV, b-I, c-III, d-II
उत्तर: a-III, b-IV, c-I, d-II
व्याख्या:
सूची -I (बाँध)सूची II (नदी)
बीसलपुरबनास नदी पर टोंक जिले के टोडारायसिंह कस्बे में
अरवारखारी नदी पर (भीलवाड़ा)
जवाहर सागरकोटा के बोरावास गांव में चंबल नदी पर
मेज़ाभीलवाड़ा के माण्डलगढ़ कस्बे में कोठारी नदी पर

प्रश्न 79: माही बजाज सागर परियोजना एक संयुक्त उद्यम है –

RAS (Pre) Exam – 2023
A) राजस्थान, पंजाब तथा गुजरात का
B) गुजरात तथा राजस्थान का
C) राजस्थान, गुजरात तथा मध्यप्रदेश का
D) मध्यप्रदेश तथा राजस्थान का
उत्तर: गुजरात तथा राजस्थान का
व्याख्या: माही बजाज सागर परियोजना राजस्थान और गुजरात की संयुक्त परियोजना है। 1966 में हुए समझौते के अनुसार इस परियोजना में जल वितरण में राजस्थान का 45 प्रतिशत और गुजरात का 55 प्रतिशत हिस्सा है।

प्रश्न 80: राजस्थान में नहर सिंचाई में किस जिले का प्रथम स्थान है –

RPSC EO/ RO Exam 2022 Shift-1
A) राजसमंद
B) श्रीगंगानगर
C) उदयपुर
D) भीलवाड़ा
उत्तर: श्रीगंगानगर
व्याख्या: राजस्थान में नहरों द्वारा कुल सिंचित क्षेत्र का लगभग 33 प्रतिशत भाग सिंचित होता है। नहर सिंचाई की दृष्टि से श्री गंगानगर जिले का प्रथम स्थान है।

प्रश्न 81: निम्नलिखित में से कौन सा (लिफ्ट नहर – लाभान्वित जिले) सुमेलित नहीं है –

Computor Exam 2021
A) डॉ. करणी – बीकानेर और जोधपुर
B) गुरु जम्भेश्वर – बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर
C) पोकरण – जैसलमेर और जोधपुर
D) वीर तेजाजी – नागौर और जोधपुर
उत्तर: वीर तेजाजी – नागौर और जोधपुर
व्याख्या:
क्र. स.लिफ्ट नहर का पुराना नामलिफ्ट नहर का नया नामलाभान्वित जिले
1गंधेली(नोहर) साहवा लिफ्टचौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहरहनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू
2.बीकानेर – लुणकरणसर लिफ्टकंवरसेन लिफ्ट नहरश्री गंगानगर, बीकानेर
3.गजनेर लिफ्ट नहरपन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहरबीकानेर, नागौर
4.बांगड़सर लिफ्ट नहरभैरूदम चालनी वीर तेजाजी लिफ्ट नहरबीकानेर
5.कोलायत लिफ्ट नहरडा. करणी सिंह लिफ्ट नहरबीकानेर, जोधपुर
6.फलौदी लिफ्ट नहरगुरू जम्भेश्वर जलो उत्थान योजनाजोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
7.पोकरण लिफ्ट नहरजयनारायण व्यास लिफ्टजैसलमेर, जोधपुर
8.जोधपुर लिफ्ट नहर(176 किमी. + 30 किमी. तक पाईप लाईन)राजीवगांधी लिफ्ट नहरजोधपुर

प्रश्न 82: जवाई बाँध योजना से सिंचित जिले हैं –

Computor Exam 2021
A) पाली और जालौर
B) पाली और बाड़मेर
C) सिरोही और जालौर
D) सिरोही और पाली
उत्तर: पाली और जालौर
व्याख्या: जवाई बांध लूनी नदी की सहायक जवाई नदी पर पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में निर्मित है। इस बांध का निर्माण कार्य जोधपुर के महाराजा उम्मेदसिंह द्वारा 13 मई 1946 को प्रारंभ करवाया गया था और 1956 में इसका निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।

प्रश्न 83: सिद्धमुख परियोजना किस नदी से जल प्राप्त करती है –

Protection Officer – 2022 (General Studies)
A) जाखम
B) नर्मदा
C) रावी तथा व्यास
D) पार्वती
उत्तर: रावी तथा व्यास
व्याख्या: सिद्धमुख नोहर परियोजना का प्रमुख उद्देश्य रावी-व्यास नदियों के अतिरिक्त जल संसाधनों का उपयोग करना है। इस हेतु भाखड़ा मुख्य नहर से 275 किलोमीटर लंबी एक नहर निकाली गयी है।

प्रश्न 84: पीपलाद पेयजल परियोजना का सम्बन्ध है –

CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-1
A) पाली से
B) अजमेर से
C) झालावाड़ से
D) जोधपुर से
उत्तर: झालावाड़ से
व्याख्या: पीपलाद सिंचाई परियोजना झालावाड़ जिले में कालीसिंध नदी पर स्थित है।

प्रश्न 85: ‘गाँधी सागर बाँध’ की ऊँचाई कितनी है –

CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-1
A) 26 मीटर
B) 62 मीटर
C) 72 मीटर
D) 45 मीटर
उत्तर: 62 मीटर
व्याख्या: गांधी सागर बांध की ऊंचाई 62.20 मीटर है। इस बांध का जलग्रहण क्षेत्र 23047 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

प्रश्न 86: राजस्थान के किस जिले में बहुउद्देशीय – सिंचाई परियोजना ‘परवन’ निर्माणाधीन है –

CET 2022 (12th Level)05 February 2023 Shift-2
A) चित्तौड़गढ़
B) जयपुर
C) बांसवाड़ा
D) झालावाड़
उत्तर: झालावाड़
व्याख्या: परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना झालावाड़ जिले के खानपुर तहसील के अकावद कलां गाँव के समीप कालीसिंध नदी की सहायक परवन नदी पर निर्माणाधीन है।

प्रश्न 87: राजस्थान के मरु क्षेत्र हेतु जल पुनर्गठन परियोजना का वित्त पोषण किस एजेंसी ने किया है –

CET 2022 (12th Level)05 February 2023 Shift-2
A) एशियन डवलपमेंट बैंक
B) विश्व बैंक
C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
D) न्यू डवलपमेंट बैंक
उत्तर: न्यू डवलपमेंट बैंक
व्याख्या: न्यू डवलपमेंट बैंक ने राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों हेतु जल क्षेत्र पुनर्गठन परियोजना को वित्तपोषित किया है। 13 फरवरी 2018 को भारत सरकार और न्यू डवलपमेंट बैंक (NDB) के मध्य मरुस्थलीय क्षेत्रों के लिए राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्गठन परियोजना के वित्तपोषण हेतु ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

प्रश्न 88: इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना वानिकी प्रोजेक्ट overseas economic co-operation fund का संयुक्त साहस है –
निम्नलिखित में से कौन-से दो राष्ट्र के बीच यह समझौता हुआ था –

CET 2022 (12th Level)05 February 2023 Shift-2
A) भारत और बांग्लादेश
B) भारत और कनाडा
C) भारत और चीन
D) भारत और जापान
उत्तर: भारत और जापान
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर कार्यक्रम के अंतर्गत वन विकास परियोजना एक विदेशी आर्थिक सहयोग निधि का संयुक्त उद्यम है जिसमें भारत और जापान देश शामिल हैं।

प्रश्न 89: चम्बल परियोजना जिन राज्यों की संयुक्त परियोजना है, वे हैं:

CET 2022 (12th Level) 04 February 2023 Shift-2
A) राजस्थान और हरियाणा
B) राजस्थान और पंजाब
C) राजस्थान और गुजरात
D) राजस्थान और मध्य प्रदेश
उत्तर: राजस्थान और मध्य प्रदेश
व्याख्या: चम्बल परियोजना का शुभारंभ 1952-54 के दौरान हुआ। यह राजस्थान और मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है जिसमें दोनों राज्यों की भागीदारी बराबर (50-50 प्रतिशत) है।

प्रश्न 90: सूची-1 व सूची-2 को सुमेलित कीजिए एवं दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1सूची – 2
(अ) ईसरदा बाँधक. जोधपुर
(ब) पिचियाक बाँधख. जयपुर
(स) सेई बाँधग. सवाई माधोपुर
(द) छापरवाड़ा बाँधघ. उदयपुर

High Court LDC 2022 (19 March 2023)
A) क घ ख ग
B) ख ग क घ
C) ग क घ ख
D) घ ख ग क
उत्तर: ग क घ ख
व्याख्या: बनास नदी के अतिरिक्त जल के उपयोग हेतु ईसरदा बाँध परियोजना सवाई माधोपुर जिले के ईसरदा गांव में निर्मित है, जिससे सवाईमाधोपुर, टोंक और जयपुर की जलापूर्ति होती है। जसवंत सागर बांध जिसे पिचियाक बांध के नाम से जाना जाता है, जोधपुर जिले में स्थित है। सेई बांध (सेई डायवर्सन बांध) उदयपुर जिले में साबरमती नदी की सहायक सेई नदी पर एक मिट्टी का गुरुत्वाकर्षण बांध है। छापरवाड़ा बांध जयपुर जिले में अवस्थित है और यह दूदू क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध है।

प्रश्न 91: मदार बाँध ______ नदी पर बनाया गया था।

3rd Grade Teacher 2022 Maths-Science L2
A) माही
B) सोम
C) बेड़च
D) साबरमती
उत्तर: बेड़च
व्याख्या: उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र से निकलने वाली आयड़/बेड़च नदी पर बड़ी मदार झील के समीप मदार बांध का निर्माण किया गया है, जबकि मदान बांध भरतपुर जिले की बयाना तहसील में स्थित है।

प्रश्न 92: मेजा बाँध बनाया गया है –

3rd Grade Teacher 2022 L1
A) चम्बल नदी पर
B) मेज नदी पर
C) बनास नदी पर
D) कोठारी नदी पर
उत्तर: कोठारी नदी पर
व्याख्या: मेजा बांध भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ कस्बे में कोठारी नदी पर स्थित है। इस बांध से भीलवाड़ा शहर को पेयजल आपूर्ति की जाती है।

प्रश्न 93: कंवर सेन द्वारा राजस्थान नहर की शुरूआत की गई, वर्ष –

3rd Grade Teacher 2022 L1
A) 1938
B) 1958
C) 1968
D) 1948
उत्तर: 1948
व्याख्या: इन्दिरा गांधी नहर परियोजना का प्रारंभिक नाम ‘राजस्थान नहर’ था, जिसे 2 नवम्बर 1984 को बदलकर ‘इन्दिरा गांधी नहर परियोजना’ कर दिया गया। बीकानेर के इंजीनियर कंवर सैन ने 1948 में भारत सरकार के समक्ष ‘बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता’ विषय पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। इस परियोजना का मुख्यालय जयपुर में स्थित है।

प्रश्न 94: मेजा बाँध निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले में स्थित है –

Lecturer (Tech. Edu.) Exam – 2020 (Gen. Studies of State Paper – III)
A) जोधपुर
B) पाली
C) उदयपुर
D) भीलवाड़ा
उत्तर: भीलवाड़ा
व्याख्या: मेजा बांध भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ कस्बे में कोठारी नदी पर स्थित है। इस बांध से भीलवाड़ा शहर को पेयजल आपूर्ति की जाती है।

प्रश्न 95: निम्नांकित युग्मों में से कौन सा सही रूप से सुमेलित नहीं है –

Lecturer (Tech. Edu.) Exam – 2020 (Gen. Studies of State Paper – III)
A) गंग नहर – गंगानगर, बीकानेर
B) ब्यास परियोजना – राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
C) सिद्धमुख परियोजना – पंजाब, राजस्थान, राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश
D) माही – बजाज सागर परियोजना – राजस्थान, गुजरात
उत्तर: सिद्धमुख परियोजना – पंजाब, राजस्थान, राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश
व्याख्या: सिद्धमुख नोहर परियोजना का नाम बदलकर राजीव गांधी नोहर परियोजना कर दिया गया है। इस परियोजना का शिलान्यास 5 अक्टूबर 1989 को राजीव गांधी द्वारा भादरा के समीप भिरानी गांव से किया गया। इस परियोजना हेतु जल आपूर्ति भाखड़ा नांगल हैड वर्क से की जाती है।

प्रश्न 96: “जायका” राजस्थान में किस क्षेत्र में कार्य करती है –

A.R.O. (GK and Plant Pathology) 2022
A) मरु क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण
B) जल क्षेत्र आजीविका सुधार
C) गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत
D) सत्कार एवं पर्यटन क्षेत्र
उत्तर: जल क्षेत्र आजीविका सुधार
व्याख्या: जायका (जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी) के आर्थिक सहयोग से प्रदेश के 25 जिलों के 137 तालाबों और उनके नहरी तंत्र के जीर्णोद्धार हेतु 2606 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए नई दिल्ली में भारत सरकार, राजस्थान सरकार और जायका के मध्य समझौता प्रक्रिया पूर्ण हुई।

प्रश्न 97: भारत में, कौन सी प्रथम सिंचाई परियोजना है जिसमें छिड़काव सिंचाई/फव्वारा सिंचाई को अनिवार्य कर दिया गया है –

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-2
A) नर्मदा नहर परियोजना
B) माही बजाज सागर परियोजना
C) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
D) चम्बल नहर परियोजना
उत्तर: नर्मदा नहर परियोजना
व्याख्या: नर्मदा नहर परियोजना गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। इस परियोजना में राजस्थान के लिए 0.5 मिलियन एकड़ फीट जल आवंटित किया गया है। इस परियोजना में सिंचाई केवल फव्वारा पद्धति द्वारा करने का प्रावधान है।

प्रश्न 98: निम्नलिखित में से कौन (सिंचाई परियोजना- स्थान (जिला)) सुमेलित नहीं है –

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-2
A) बैंथली – बारां
B) इंदिरा लिफ्ट – गंगानगर
C) बांकली- जालौर
D) भीमलत – बूंदी
उत्तर: इंदिरा लिफ्ट – गंगानगर
व्याख्या: इन्दिरा लिफ्ट सिंचाई परियोजना करौली जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है। इसमें चम्बल नदी के जल को कसेडु गांव (करौली) के समीप 125 मीटर ऊंचा उठाकर करौली, बामनवास (गंगापुर सिटी) और बयाना (भरतपुर) क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा प्रदान की गई है।

प्रश्न 99: बीसलपुर बाँध का निर्माण किस वर्ष में पूर्ण हुआ –

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-1
A) 1999
B) 1996
C) 1992
D) 1989
उत्तर: 1999
व्याख्या: बीसलपुर परियोजना बनास नदी पर टोंक जिले में स्थित है। यह मुख्यतः पेयजल आपूर्ति की परियोजना है जिसका शुभारंभ 1988-89 में हुआ। सिंचाई और जलापूर्ति के उद्देश्य से यह बाँध 1999 में पूर्ण रूप से तैयार हुआ था।

प्रश्न 100: निम्नांकित में से किन्हें परवन बृहद् परियोजना से सिंचाई सुविधा मिलेगी –

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-1
A) झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
B) बूंदी, कोटा और बारां जिलों के 535 गाँवों को
C) झालावाड़, बूंदी और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
D) प्रतापगढ़, झालावाड़ और कोटा जिलों के 535 गाँवों को
उत्तर: झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
व्याख्या: परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना झालावाड़ जिले के खानपुर तहसील के अकावद कलां गाँव के समीप कालीसिंध नदी की सहायक परवन नदी पर निर्माणाधीन है। इस परियोजना का शिलान्यास 17 सितम्बर 2013 को किया गया और इसे 2023 में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है। इस परियोजना के अंतर्गत 1,821 गाँवों में पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 637 गाँवों के 2,01,400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना में सिंचाई हेतु बूंद-बूंद या फव्वारा पद्धति का उपयोग करने का प्रस्ताव है।

प्रश्न 101: राजस्थान में सिंचाई का मुख्य स्रोत क्या है –

Forester Exam 2020 Shift 1
A) तालाब
B) कुएँ
C) नहर
D) नलकूप
उत्तर: नलकूप
व्याख्या: राजस्थान में सिंचाई के प्राथमिक साधन कुएं और नलकूप हैं। राज्य की कुल सिंचित भूमि में लगभग 66 प्रतिशत भाग इन्हीं स्रोतों से सिंचित होता है।

प्रश्न 102: निम्नलिखित में से कौनसा (सिंचाई परियोजना – जिला) सुमेलित नहीं है –

A) सावन-भादो – कोटा
B) सोग-कमला-अम्बा – डूंगरपुर
C) सोम कागदर – उदयपुर
D) परवन लिफ्ट – जयपुर
उत्तर: परवन लिफ्ट – जयपुर
व्याख्या: परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना का निर्माण झालावाड़ जिले के अकावद कलां खानपुर गांव के समीप कालीसिंध नदी की सहायक परवन नदी पर किया जा रहा है।

प्रश्न 103: निम्नलिखित में से कौन सा (लिफ्ट नहर – लाभान्वित जिले) सुमेलित नहीं है –

Computor Exam 2021
A) कुंवरसेन – गंगानगर, बीकानेर
B) जय नारायण व्यास- जैसलमेर, जोधपुर
C) कुम्भाराम आर्य – जैसलमेर, बाड़मेर
D) डॉ. करणी – बीकानेर, जोधपुर
उत्तर: कुम्भाराम आर्य – जैसलमेर, बाड़मेर
व्याख्या: चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर (पूर्व नाम गंधेली साहवा लिफ्ट) से हनुमानगढ़, चुरू और झुंझुनू जिलों को लाभ प्राप्त होता है, जबकि जैसलमेर और बाड़मेर इसके लाभ क्षेत्र में शामिल नहीं हैं।

प्रश्न 104: भीखा- भाई सागवाड़ा नहर राजस्थान में निम्न में से किस नदी पर बनाई गई है –

ASSISTANT PROFESSOR (COLLEGE EDUCATION DEPTT.) EXAM 2020
A) बनास
B) यमुना
C) घग्गर
D) माही
उत्तर: माही
व्याख्या: भीखाभाई सागवाड़ा नहर का निर्माण माही बजाज सागर परियोजना के दूसरे चरण में माही नदी पर बने कागदी पिकअप बांध से किया गया है, जो बांसवाड़ा जिले में स्थित है।

प्रश्न 105: निम्न में से कौन इंदिरा गांधी नहर परियोजना का प्रस्तावित लाभार्थी जिला नहीं है –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1
A) सीकर
B) जोधपुर
C) नागौर
D) पाली
उत्तर: पाली
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना से पाली जिले को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती है, जबकि अन्य जिले इस परियोजना से लाभान्वित होते हैं।

प्रश्न 106: निम्नलिखित में से कौनसा (सिंचाई परियोजना – जिला ) सुमेलित नहीं है –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-2
A) पांचणा – करौली
B) गुढा – बूंदी
C) ओराई – चित्तौड़गढ़
D) मानसी वाकल – डूंगरपुर
उत्तर: मानसी वाकल – डूंगरपुर
व्याख्या: मानसी वाकल परियोजना राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की संयुक्त परियोजना है, जिसमें 70 प्रतिशत जल का उपयोग उदयपुर जिले के लिए और 30 प्रतिशत जल का उपयोग हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

प्रश्न 107: भाखड़ा नांगल परियोजना में राजस्थान की कितनी हिस्सेदारी है –

A) 17.8%
B) 13.5%
C) 15.2%
D) 16.3%
उत्तर: 15.2%
व्याख्या: भाखड़ा नांगल परियोजना में राजस्थान राज्य की हिस्सेदारी 15.2 प्रतिशत है, जो विद्युत उत्पादन और जल दोनों में समान रूप से निर्धारित की गई है।

प्रश्न 108: ‘ईसरदा बाँध परियोजना’ किन जिलों में निर्मित किया गया है –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1
A) झालावाड़ और बारां
B) डूंगरपुर और बांसवाड़ा
D) कोटा और बारां
C) टोंक और सवाई माधोपुर
उत्तर: टोंक और सवाई माधोपुर
व्याख्या: ईसरदा बांध परियोजना सवाई माधोपुर जिले के ईसरदा गांव में बनास नदी के अतिरिक्त जल के संग्रहण के लिए निर्मित की गई है, जिससे सवाई माधोपुर, टोंक और जयपुर जिलों को जलापूर्ति की जाती है।

प्रश्न 109: ‘सेई परियोजना’ निम्नलिखित में से किस बांध से संबंधित है –

Forest Guard Exam 2022 Shift 4
A) गाँधी सागर बांध
B) जवाहर सागर बांध
C) हरिके बांध
D) जवाई बांध
उत्तर: जवाई बांध
व्याख्या: सेई परियोजना का निर्माण जवाई बांध में पानी की आवक कम होने पर उदयपुर के कोटड़ा तहसील में किया गया था, जिससे जवाई बांध को अतिरिक्त जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

प्रश्न 110: ‘मेजा बाँध’ किस नदी पर स्थित है –

Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (evening shift)
A) बनास
B) सोम
C) कोठारी
D) जाखम
उत्तर: कोठारी
व्याख्या: मेजा बांध भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ कस्बे में कोठारी नदी पर स्थित है, जो भीलवाड़ा शहर को पेयजल की आपूर्ति करता है।

प्रश्न 111: बजाज सागर बाँध किस नदी पर स्थित है –

Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (evening shift)
A) लूनी
B) चंबल
C) बनास
D) माही
उत्तर: माही
व्याख्या: बजाज सागर बांध बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव में माही नदी पर निर्मित किया गया है।

प्रश्न 112: नौनेरा (नवनेरा) बाँध का निर्माण कार्य चल रहा है-

Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (morning shift)
A) चम्बल पर
B) बनास पर
C) माही पर
D) कालीसिंध पर
उत्तर: कालीसिंध पर
व्याख्या: नवनेरा बांध का निर्माण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के अंतर्गत कोटा जिले की दिगोद तहसील के बूढ़ादीत गांव के निकट कालीसिंध नदी पर किया जा रहा है।

प्रश्न 113: राजस्थान में सोम कागदर सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है –

Forest Guard Exam 2022 Shift 3
A) सिरोही
B) बूंदी
C) कोटा
D) उदयपुर
उत्तर: उदयपुर
व्याख्या: सोम-कागदर सिंचाई परियोजना उदयपुर जिले के ऋषभदेव क्षेत्र में सोम नदी पर स्थित है, जबकि डूंगरपुर जिले में इसी नदी पर सोम-कमला-अम्बा परियोजना निर्मित है।

प्रश्न 114: सूची-I ( सिंचाई – पेयजल परियोजना) को सूची-II (नदी) से सुमेलित कीजिए तथा कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची-Iसूची-II
A. इन्दिरा लिफ्ट परियोजनाa. गम्भीर नदी
B. नवनैरा बैराजb. बनास नदी
C. अजान बाँधc. चम्बल नदी
D. ईसरदा बाँधd. काली सिंध नदी
A) a b c d
B) c d b a
C) c d a b
D) a c d b
उत्तर: c d a b
व्याख्या: इन्दिरा लिफ्ट परियोजना चम्बल नदी से, नवनैरा बैराज काली सिंध नदी पर, अजान बांध गम्भीर नदी पर और ईसरदा बांध बनास नदी से संबंधित है।

प्रश्न 115: इंदिरा गांधी नहर विभाग ( राजस्थान सरकार) के अनुसार, लिफ्ट नहरों की कुल लंबाई कितनी है (जुलाई 2022 के अनुसार) –

School Lecturer 2022 Geography (Group – B)
A) 1020.24 कि.मी.
B) 2090.00 कि.मी.
C) 2515.90कि.मी.
D) 1495.45 कि.मी.
उत्तर: 1495.45 कि.मी.
व्याख्या: जुलाई 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत लिफ्ट नहरों की कुल लंबाई 1495.45 किलोमीटर दर्ज की गई है।

प्रश्न 116: निम्नलिखित को मिलाएं –

परियोजनास्थान
(a) सिद्धमुख परियोजना(i) जालौर और बाड़मेर
(b) नर्मदा परियोजना(ii) पाली
(c) जवाई परियोजना(iii) प्रतापगढ़
(d) जाखम परियोजना(iv) हनुमानगढ़ – चूरू
Forest Guard Exam 2022 Shift 1
A) (a)-iii, (b)-iv, (c)-i, (d)-ii
B) (a)-ii, (b)-iv, (c)-i, (d)-iii
C) (a)-i, (b)-iv, (c)-iii, (d)-ii
D) (a)-iv, (b)-i, (c)-ii, (d)-iii
उत्तर: (a)-iv, (b)-i, (c)-ii, (d)-iii
व्याख्या: सिद्धमुख परियोजना हनुमानगढ़-चूरू में, नर्मदा परियोजना जालौर-बाड़मेर में, जवाई परियोजना पाली में और जाखम परियोजना प्रतापगढ़ में स्थित है।

प्रश्न 117: कौन-सा सुमेलित नहीं है –

Head Master (Sanskrit Edu.) – 20211 (PAPER-I)
A) जवाई – पाली
B) पंचना – करौली
C) बीसलपुर – टोंक
D) सिद्धमुख – गंगानगर
उत्तर: सिद्धमुख – गंगानगर
व्याख्या: सिद्धमुख परियोजना (अब राजीव गांधी नोहर परियोजना) हनुमानगढ़ और चुरू जिलों को लाभ पहुंचाती है, न कि गंगानगर जिले को।

प्रश्न 118: कौन सा कथन सही नहीं है –

Reet 2015 level-2 SST
A) इंदिरा गांधी नहर परियोजना भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना है।
B) इसमें आठ लिफ्ट नहरें हैं जिससे विभिन्न जिलों में पानी दिया जाता है।
C) इसमें 204 किमी लम्बी फीडर नहर है।
D) यह पॉंग बांध से प्रारम्भ होती है जो सतलज और ब्यास नदी के संगम पर स्थित है।
उत्तर: यह पॉंग बांध से प्रारम्भ होती है जो सतलज और ब्यास नदी के संगम पर स्थित है।
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर का उद्गम पंजाब के फिरोजपुर में सतलज-व्यास नदियों के संगम पर बने हरिके बैराज से होता है, न कि पोंग बांध से।

प्रश्न 119: निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है –

Forester Exam 2020 Shift 2
A) चम्बल परियोजना – राजस्थान और मध्य प्रदेश
B) माही बजाज सागर परियोजना – राजस्थान और गुजरात
C) भाखड़ा-नांगल परियोजना – राजस्थान, पंजाब और हरियाणा
D) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना – राजस्थान और उत्तर प्रदेश
उत्तर: इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना – राजस्थान और उत्तर प्रदेश
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना राजस्थान की एकमात्र परियोजना है, जिसमें उत्तर प्रदेश शामिल नहीं है। इसका मुख्य उद्देश्य रावी-व्यास नदियों के जल का उपयोग करना है।

प्रश्न 120: निम्न में से कौन सा जिला सिद्धमुख परियोजना से सिंचाई जल प्राप्त नहीं करता है –

Forester Exam 2020 Shift 2
A) हनुमानगढ़
B) बीकानेर
C) चूरू
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: बीकानेर
व्याख्या: सिद्धमुख परियोजना से हनुमानगढ़ जिले की नोहर, भादरा तहसीलें और चुरू जिले की तारानगर, सहवा तहसीलें लाभान्वित होती हैं, जबकि बीकानेर जिला इसके लाभ क्षेत्र में शामिल नहीं है।

प्रश्न 121: जाखम सिंचाई परियोजना राजस्थान के किन जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है –

Forester Exam 2020 Shift 1
A) अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़
B) डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही
C) भीलवाड़ा, बाँसवाड़ा, बून्दी
D) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
उत्तर: उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
व्याख्या: जाखम सिंचाई परियोजना से प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा और पेयजल आपूर्ति की जाती है, साथ ही उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों को भी सिंचाई के लिए जलापूर्ति प्रदान की जाती है।

प्रश्न 122: ‘जाखम सिंचाई परियोजना’ राजस्थान के कौन से जिले में स्थित है –

Forester Exam 2020 Shift 1
A) बाँसवाड़ा
B) झालावाड़
C) कोटा
D) प्रतापगढ़
उत्तर: प्रतापगढ़
व्याख्या: जाखम परियोजना प्रतापगढ़ जिले के अनुपपुरा गांव में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित है, जो राजस्थान का सबसे ऊंचाई पर स्थित बांध है।

प्रश्न 123: ‘जवाई बाँध परियोजना’ राजस्थान के कौन से जिले में स्थित है –

Forester Exam 2020 Shift 1
A) जोधपुर
B) उदयपुर
C) जालौर
D) पाली
उत्तर: पाली
व्याख्या: जवाई बांध पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में लूनी नदी की सहायक जवाई नदी पर निर्मित किया गया है।

प्रश्न 124: राजस्थान में मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के संदर्भ में निम्न कौनसा कथन सही है –

ASSISTANT PROFESSOR (COLLEGE EDUCATION DEPTT.) EXAM 2020
A) लहासी, झालावाड़ जिले में एवं अन्धेरी बारां जिले में है।
B) हथियादेह, भवानी मंडी में एवं पीपलाद, बारां जिले में है।
C) गागरिन, झालावाड़ जिले में एवं मनोहर थाने सवाई माधोपुर जिले में है।
D) तकली, कोटा जिले में एवं गरडाडा, बूँदी जिले में है।
उत्तर: तकली, कोटा जिले में एवं गरडाडा, बूँदी जिले में है।
व्याख्या: तकली परियोजना कोटा जिले में और गरदडा परियोजना बूंदी जिले में स्थित है, जबकि अन्य विकल्पों में दी गई जानकारी सही नहीं है।

प्रश्न 125: नवनेरा बांध, किस तहसील में स्थित है –

ASSI. TESTING OFFICER 2021
A) सांगोद
B) पिपलोद
C) बीगोद
D) दिगोद
उत्तर: दिगोद
व्याख्या: नवनेरा बांध कोटा जिले की दिगोद तहसील के बूढ़ादीत गांव के समीप कालीसिंध नदी पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के अंतर्गत निर्मित किया जा रहा है।

प्रश्न 126: निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये –

मुख्य सिंचाई परियोजनाजिला
A नर्मदा केनालi बाँसवाडा
B श्री हरीदेव जोशी केनालii सांचौर
C. पार्वती केनाल तन्त्रiii टोंक
D गाल्वा मुख्य सिंचाई परियोजनाiv धौलपुर
A) i ii iv iii
B) ii i iii iv
C) iii i iv ii
D) ii i iv iii
उत्तर: ii i iv iii
व्याख्या: नर्मदा नहर सांचौर में, श्री हरीदेव जोशी नहर बांसवाड़ा में, पार्वती परियोजना धौलपुर में और गलवा बांध टोंक जिले में स्थित है।

प्रश्न 127: निम्न में से कौन सी एक पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना नहीं है –

Asst. Statistical Officer 2021
A) व्यास परियोजना
B) भाखड़ा नांगल परियोजना
C) गुड़गांव नहर परियोजना
D) सिद्धमुख परियोजना
उत्तर: गुड़गांव नहर परियोजना
व्याख्या: गुड़गांव नहर परियोजना हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है, जिसमें पंजाब शामिल नहीं है। इसका मुख्य उद्देश्य मानसूनकाल में यमुना नदी के अतिरिक्त जल का उपयोग करना है।

प्रश्न 128: निम्नलिखित का मिलान कीजिए –

सूची -I (सिंचाई परियोजना)सूची -II (जिला)
(a) ताकली(i) झालावाड़
(b) पीपलाड़(ii) कोटा
(c) ल्हासी(iii) बारां
(d) सुकली(iv) सिरोही
Librarian Grade III 2022 (Paper 1)
A) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
B) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
C) a-iv, b-ili, c-i, d-ii
D) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
उत्तर: a-ii, b-i, c-iii, d-iv
व्याख्या: तकली परियोजना कोटा में, पीपलाद परियोजना झालावाड़ में, ल्यासी परियोजना बारां में और सूकली परियोजना सिरोही जिले में स्थित है।

प्रश्न 129: निम्नलिखित में से कौनसा (बाँध-अवस्थिति) सुमेलित नहीं है –

Junior Instructor (WC&S)2018
A) हेमावास-पाली
B) पिचियाक-जोधपुर
C) मेजा-भीलवाड़ा
D) बांकली-बांसवाड़ा
उत्तर: बांकली-बांसवाड़ा
व्याख्या: बांकली बांध जालौर जिले के बांकली गांव में सुकडी नदी पर स्थित है, न कि बांसवाड़ा जिले में।

प्रश्न 130: जाखम बांध राजस्थान के किस जिले में स्थित है –

RSMSSB LSA 2022
A) दौसा
B) झुंझुनूं
C) राजसमंद
D) प्रतापगढ़
उत्तर: प्रतापगढ़
व्याख्या: जाखम बांध प्रतापगढ़ जिले के अनुपपुरा गांव में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित है, जिसकी आधारशिला मोहन लाल सुखाड़िया द्वारा रखी गई थी।

प्रश्न 131: कंवर सेन लिफ्ट नहर ______ शहर को पीने का पानी उपलब्ध करा रही है।

RSMSSB LSA 2022
A) जयपुर
B) जैसलमेर
C) उदयपुर
D) बीकानेर
उत्तर: बीकानेर
व्याख्या: कंवर सेन लिफ्ट नहर (पूर्व नाम लूणकरणसर लिफ्ट नहर) बीकानेर शहर को पेयजल की आपूर्ति कर रही है। यह इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पहली लिफ्ट नहर है।

प्रश्न 132: भाखड़ा नांगल नहर परियोजना ______ के बीच संयुक्त परियोजना है।

RSMSSB LSA 2022
A) राजस्थान, पंजाब, दिल्ली
B) राजस्थान, पंजाब, गुजरात
C) राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
उत्तर: राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
व्याख्या: भाखड़ा नांगल नहर परियोजना राजस्थान, पंजाब और हरियाणा राज्यों की संयुक्त परियोजना है, जिसमें राजस्थान की 15.2 प्रतिशत हिस्सेदारी निर्धारित की गई है।

प्रश्न 133: सोम-कागदर सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है –

JEN 2022: Elec. Mech. Diploma (GK)
A) बांसवाड़ा
B) चित्तौड़गढ़
C) डूंगरपुर
D) उदयपुर
उत्तर: उदयपुर
व्याख्या: सोम-कागदर सिंचाई परियोजना उदयपुर जिले के ऋषभदेव क्षेत्र में सोम नदी पर स्थित है, जबकि डूंगरपुर जिले में इसी नदी पर सोम-कमला-अम्बा परियोजना निर्मित है।

प्रश्न 134: इंदिरा गांधी नहर का उद्गम किस बांध से होता है –

JEN 2022: Elec. Mech. Degree (GK)
A) भाखड़ा बांध
B) नांगल बांध
C) देहर बांध
D) हरिके बांध
उत्तर: हरिके बांध
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर का उद्गम पंजाब के फिरोजपुर में सतलज-व्यास नदियों के संगम पर बने हरिके बैराज से होता है, जिसके प्रथम भाग राजस्थान फीडर की लंबाई 204 किलोमीटर है।

प्रश्न 135: कौनसा युग्म (बांध – जिला) सही सुमेलित नहीं है

JEN 2022: Electrical Diploma (GK)
A) पांचना – करौली
B) चाकन – बूंदी
C) मेजा – भीलवाड़ा
D) जवाई – जालौर
उत्तर: जवाई – जालौर
व्याख्या: जवाई बांध पाली जिले के सुमेरपुर में लूनी नदी की सहायक जवाई नदी पर स्थित है, न कि जालौर जिले में। इसका निर्माण जोधपुर के महाराजा उम्मेदसिंह ने प्रारंभ करवाया था।

प्रश्न 136: राजस्थान को नर्मदा नदी का कितना हिस्सा प्राप्त होता है –

A) 9.10 MAF
B) 8.60 MAF
C) 1.90 MAF
D) 0.50 MAF
उत्तर: 0.50 MAF
व्याख्या: नर्मदा नहर परियोजना में राजस्थान के लिए 0.5 मिलियन एकड़ फीट जल की मात्रा निर्धारित की गई है, जिसे गुजरात के सरदार सरोवर बांध से निकाली गई नर्मदा नहर के माध्यम से प्राप्त किया जाता है।

प्रश्न 137: निम्नलिखित में से कौनसा (लिफ्ट नहर परियोजना – पेयजल उपलब्धता क्षेत्र) सुमेलित नहीं है –

JEN 2022: Electrical Degree (GK)
A) कँवर सेन – बीकानेर, गंगानगर
B) गंधेली साहवा – चुरू
C) गजनेर/पन्नालाल बारुपाल – बीकानेर, नागौर
D) राजीव गाँधी – जैसलमेर
उत्तर: राजीव गाँधी – जैसलमेर
व्याख्या: राजीव गांधी लिफ्ट नहर (पूर्व नाम जोधपुर लिफ्ट नहर) जोधपुर जिले को पेयजल उपलब्ध कराती है, न कि जैसलमेर जिले को।

प्रश्न 138: कौन से जिले गजनेर लिफ्ट नहर से लाभांवित होते है –

JEN 2022: Civil Diploma (GK)
A) बीकानेर – गंगानगर
B) जोधपुर – जैसलमेर
C) बीकानेर – जोधपुर
D) बीकानेर – नागौर
उत्तर: बीकानेर – नागौर
व्याख्या: गजनेर लिफ्ट नहर (पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर) से बीकानेर और नागौर जिलों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा प्राप्त होती है।

प्रश्न 139: निम्नलिखित (सिंचाई परियोजना – जिला / जिले) में से कौनसा सुमेलित नहीं है –

JEN 2022: Civil Diploma (GK)
A) सावन भादों – कोटा
B) सोम-कमला-अम्बा – डूंगरपुर
C) नोहर-सिद्धमुख – हनुमानगढ़ और चुरू
D) सोम कागदर – राजसमन्द
उत्तर: सोम कागदर – राजसमन्द
व्याख्या: सोम-कागदर सिंचाई परियोजना उदयपुर जिले में स्थित है, न कि राजसमंद जिले में। यह परियोजना सोम नदी पर निर्मित की गई है।

प्रश्न 140: भारत का कितना सतही जल राजस्थान में मिलता है –

A) 9.10%
B) 2.16%
C) 12.23%
D) 1.16%
उत्तर: 1.16%
व्याख्या: राजस्थान में देश के कुल सतही जल संसाधनों का केवल 1.16 प्रतिशत हिस्सा उपलब्ध है, जबकि राज्य में देश की 13.88 प्रतिशत कृषि भूमि, 5.67 प्रतिशत जनसंख्या और 11 प्रतिशत पशुधन मौजूद है।

प्रश्न 141: इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पिता किसे माना जाता है –

A) सुदीप मलिक
B) कुलजीत सिंह
C) नाहर सिंह
D) कंवर सेन
उत्तर: कंवर सेन
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना के जनक के रूप में बीकानेर के इंजीनियर कंवर सैन को माना जाता है, जिन्होंने 1948 में ‘बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता’ विषय पर भारत सरकार के समक्ष एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था।

प्रश्न 142: राजस्थान में नर्मदा नहर की लम्बाई ___ किमी है।

Lab Assistant Exam 2022 (Science) 28 June 2022 Paper-1
A) 84
B) 94
C) 64
D) 75
उत्तर: 75
व्याख्या: राजस्थान में नर्मदा नहर की कुल लंबाई 75 किलोमीटर है, जो गुजरात में 458 किलोमीटर लंबी नहर के बाद राजस्थान में प्रवेश करती है।

प्रश्न 143: निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है –

Lab Assistant Exam 2022 (Home Science)
A) बिलास – बारां
B) जवाई – पाली
C) सिद्धमुख – चुरू
D) बाँकली – बीकानेर
उत्तर: बाँकली – बीकानेर
व्याख्या: बांकली बांध जालौर जिले के बांकली गांव में स्थित है, न कि बीकानेर जिले में। यह बांध सुकडी नदी पर निर्मित किया गया है।

प्रश्न 144: इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अनुसार, कौन से कथन गलत हैं –
(i) इस परियोजना को पहले राजस्थान नहर के रूप में जाना जाता था और 1982 में इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी लिफ्ट नहर परियोजना कर दिया गया।
(ii) इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 9 लिफ्ट नहरें हैं।
(iii) नहर की कल्पना सारदुल सिंह ने की थी।
(iv) नहर हरियाणा से नहीं गुजरती है।

RSMSSB VDO Mains 2022
A) केवल (i) और (ii)
B) केवल (ii), (iii) और (iv)
C) केवल (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
उत्तर: (i), (ii), (iii) और (iv)
व्याख्या: सभी कथन गलत हैं – परियोजना का नाम 1984 में बदला गया, इसमें 8 लिफ्ट नहरें हैं, इसकी कल्पना कंवर सेन ने की थी, और नहर हरियाणा से होकर गुजरती है।

प्रश्न 145: राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर का प्रवेश बिन्दु निम्न में से कौनसा जिला है –

A) सीकर
B) श्रीगंगानगर
C) बीकानेर
D) हनुमानगढ़
उत्तर: हनुमानगढ़
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के मसीतावाली हैड से प्रवेश करती है, जो हरिके बैराज से 204 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्रश्न 146: इन्दिरा गांधी नहर परियोजना का प्रस्ताव भारत सरकार को 1948 में सर्वप्रथम किसने दिया –

A) महाराजा गंगासिंह
B) थाॅमस ड्यू
C) इन्दिरा गांधी
D) कंवर सेन
उत्तर: कंवर सेन
व्याख्या: बीकानेर के इंजीनियर कंवर सैन ने 1948 में भारत सरकार के समक्ष ‘बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता’ विषय पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे इंदिरा गांधी नहर परियोजना का प्रारंभिक प्रस्ताव माना जाता है।

प्रश्न 147: निम्न में से कौन सा चम्बल बहुउद्देशीय परियोजना के अन्तर्गत नहीं बना है –

Lab Assistant Exam 2022 (Geography)
A) जवाहर सागर बाँध
B) राणा प्रताप सागर बाँध
C) गाँधी सागर बांध
D) पोग बाँध
उत्तर: पोग बाँध
व्याख्या: पोंग बांध हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में व्यास नदी पर निर्मित किया गया है, जो व्यास परियोजना का हिस्सा है, न कि चम्बल बहुउद्देशीय परियोजना का।

प्रश्न 148: जिला एवं परियोजना के सन्दर्भ में निम्लिखित में से कौन से कथन सही हैं –
(1) चित्तौड़गढ़ – राणा प्रताप सागर बाँध
(2) अजमेर – बीसलपुर परियोजना
(3) उदयपुर – मानसी वाकल परियोजना
(4) प्रतापगढ़ – जाखम परियोजना

REET-2022 Level 2 (सामाजिक अध्ययन) Shift-II
A) (1), (2), (3)
B) (2), (3), (4)
C) (1), (2), (4)
D) (1), (3), (4)
उत्तर: (1), (3), (4)
व्याख्या: राणा प्रताप सागर बांध चित्तौड़गढ़ में, मानसी वाकल परियोजना उदयपुर में और जाखम परियोजना प्रतापगढ़ में स्थित है, जबकि बीसलपुर परियोजना टोंक जिले में है न कि अजमेर में।

प्रश्न 149: राजस्थान में निम्न में से कौनसा सिंचाई स्रोत, कुल सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान रखता है –

Lab Assistant Exam 2022 (Science) 28 June 2022 Paper-1
A) तालाब
B) नहरें
C) खेतीय तालाब
D) कुएं एवं नलकूप
उत्तर: कुएं एवं नलकूप
व्याख्या: राजस्थान में कुएं और नलकूप सिंचाई के प्रमुख स्रोत हैं, जो राज्य की कुल सिंचित भूमि के लगभग 66 प्रतिशत भाग को सिंचाई सुविधा प्रदान करते हैं।

प्रश्न 150: ‘चंबल घाटी विकास योजना’ एक संयुक्त बहुउद्देश्यीय परियोजना है, जिसके पानी और बिजली में ______ बराबर के हिस्सेदार हैं।

Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-2)
A) राजस्थान और पंजाब
B) राजस्थान और उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान और गुजरात
D) राजस्थान और मध्य प्रदेश
उत्तर: राजस्थान और मध्य प्रदेश
व्याख्या: चंबल घाटी विकास योजना राजस्थान और मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है, जिसमें दोनों राज्यों की जल और विद्युत में 50-50 प्रतिशत की समान हिस्सेदारी निर्धारित की गई है।

प्रश्न 151: इन्दिरा गांधी फीडर (राजस्थान फीडर) की लम्बाई ………… है।

Lab Assistant Exam 2022 (Science) 29 June 2022 Paper-1
A) 826 किमी.
B) 445 किमी.
C) 649 किमी.
D) 204 किमी.
उत्तर: 204 किमी.
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर प्रणाली का प्रथम चरण राजस्थान फीडर के नाम से जाना जाता है, जिसकी कुल लंबाई 204 किलोमीटर है। इसमें से 170 किमी हरियाणा और पंजाब में तथा शेष 34 किमी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में फैली हुई है। इस खंड में जल के उपयोग की अनुमति नहीं है।

प्रश्न 152: बीसलपुर बाँध में पानी की आवक बढ़ाने हेतु निम्नलिखित में से कौनसी परियोजना तैयार की गई है –

JEN 2022: Civil Degree (GK)
A) माही – बनास
B) सेई
C) ओरई
D) ब्राह्मणी – बनास
उत्तर: ब्राह्मणी – बनास
व्याख्या: ब्राह्मणी-बनास लिंक परियोजना का प्रमुख उद्देश्य जयपुर और अजमेर शहरों को पेयजल उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत दोनों नदियों को एक नहर प्रणाली के माध्यम से आपस में जोड़ा जा रहा है।

प्रश्न 153: निम्न में से कौन सी राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सिंचाई परियोजना है –

Police SI 13 September 2021 (Gk)
B) जवाई
C) सिद्धमुख
D) पाँचना
A) सोम, कमला, अम्बा
उत्तर: सोम, कमला, अम्बा
व्याख्या: डूंगरपुर जिले में सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना स्थित है, जो इस क्षेत्र की प्रमुख जलापूर्ति योजना है।

प्रश्न 154: निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे युग्म सुमेलित है/हैं – सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए –
सिंचाई परियोजना – जिला
1. ल्हासी – बारां
2. तकली – कोटा
3. इन्दिरा लिफ्ट – बूंदी

A) 1 और 3
B) 2 और 3
C) 1 और 2
D) 2 और 3
उत्तर: 1 और 2
व्याख्या: ल्हासी सिंचाई परियोजना बारां जिले के खजुरिया गांव में स्थित है, जबकि तकली परियोजना कोटा जिले में संचालित है। इंदिरा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का संबंध करौली जिले से है, न कि बूंदी से।

प्रश्न 155: निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना – जिला) सुमेलित नहीं है –

RSMSSB VDO Mains 2022
A) बिलास – बारां
B) गरडदा – बंदी
C) पांचना – करौली
D) चौली – डूंगरपुर
उत्तर: चौली – डूंगरपुर
व्याख्या: चौली सिंचाई परियोजना का संबंध झालावाड़ जिले से है, जबकि डूंगरपुर जिले में सोम-कमला-अम्बा परियोजना स्थित है।

प्रश्न 156: जाखम बहुउद्देशीय परियोजना राजस्थान के कौन से जिले में अवस्थित है –

Lab Assistant Exam 2022 (Home Science)
A) जोधपुर
B) अजमेर
C) डूंगरपुर
D) प्रतापगढ़
उत्तर: प्रतापगढ़
व्याख्या: जाखम बहुउद्देशीय परियोजना प्रतापगढ़ जिले के अनुपपुरा गांव में स्थित है, जिसका निर्माण कार्य 1962 में प्रारंभ किया गया था।

प्रश्न 157: इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में सिंचाई कार्य किस वर्ष प्रारम्भ हुआ –

A) 1976
B) 1965
C) 1958
D) 1961
उत्तर: 1961
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना के निर्माण का शुभारंभ 31 मार्च 1958 को हुआ था, जबकि वास्तविक सिंचाई कार्य 11 अक्टूबर 1961 को आरंभ हुआ, जब तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन ने नौरंगदेसर वितरिका में जल प्रवाहित किया।

प्रश्न 158: नीचे दी गई सिंचाई परियोजना एवं उनसे सम्बन्धित जिले का कौनसा युग्म सही नहीं है –

A) जवाई परियोजना – पाली
B) जाखम परियोजना – प्रतापगढ़
C) कोठारी परियोजना – भीलवाड़ा
D) कालीसिंध परियोजना – उदयपुर
उत्तर: कालीसिंध परियोजना – उदयपुर
व्याख्या: कालीसिंध परियोजना झालावाड़ जिले में स्थित है, जबकि उदयपुर जिले में जाखम और सोम-कमला-अम्बा जैसी अन्य परियोजनाएं संचालित हैं।

प्रश्न 159: राजस्थान के निम्नलिखित में से किन दो जिलों में तालाबों से सिंचाई का क्षेत्रफल सबसे अधिक है –

Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-2)
A) अलवर और जयपुर
B) सवाई माधोपुर और जयपुर
C) उदयपुर और टोंक
D) भरतपुर और पाली
उत्तर: भरतपुर और पाली
व्याख्या: तालाबों के माध्यम से सिंचाई राजस्थान के कुल सिंचित क्षेत्र का लगभग 0.6 प्रतिशत भाग है। भीलवाड़ा और उदयपुर जिले तालाब सिंचाई में अग्रणी हैं, विशेषकर राज्य के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में यह विधि अधिक प्रचलित है।

प्रश्न 160: माही परियोजना से लाभान्वित होने वाला जिला है –

Lab Assistant Exam 2022 (Geography)
A) कोटा
B) झालावाड़
C) बूंदी
D) बांसवाड़ा
उत्तर: बांसवाड़ा
व्याख्या: माही बजाज सागर बांध बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव में निर्मित है। इस बहुउद्देशीय परियोजना से बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों की विभिन्न तहसीलों को सिंचाई एवं पेयजल सुविधा प्राप्त होती है।

प्रश्न 161: कौन सा (बांध – जिला) सही सुमलित नहीं है –

RSMSSB VDO Mains 2022
A) घोसुण्डा बांध – चित्तौड़गढ़
B) पांचना बांध – करौली
C) हिंगोनिया बांध – जयपुर
D) मोरा सागर बांध – टोंक
उत्तर: मोरा सागर बांध – टोंक
व्याख्या: मोरा सागर बांध भरतपुर जिले के गंगापुर सिटी क्षेत्र में अवस्थित है, न कि टोंक जिले में।

प्रश्न 162: राणा प्रताप सागर बाँध राजस्थान के किस जिले में स्थित है –

Lab Assistant Exam 2022 (Geography)
A) कोटा
B) उदयपुर
C) राजसमंद
D) चित्तौड़गढ़
उत्तर: चित्तौड़गढ़
व्याख्या: राणा प्रताप सागर बांध चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में चुलिया जलप्रपात के समीप 1970 में निर्मित किया गया। यह गांधी सागर बांध से 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्रश्न 163: सेई परियोजना का संबंध है –

Lab Assistant Exam 2022 (Science) 29 June 2022 Paper-1
A) टोरडी सागर बाँध
B) खारी बाँध
C) मोरेल बाँध
D) जवाई बांध
उत्तर: जवाई बांध
व्याख्या: जवाई बांध में जल स्तर में कमी को दूर करने के लिए उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील में निर्मित सेई परियोजना को इससे जोड़ा गया है। 9 अगस्त 1977 को पहली बार सेई का जल जवाई बांध में पहुंचाया गया। इस परियोजना के नवीनीकरण कार्य की शुरुआत 4 अप्रैल 2003 को सोनिया गांधी द्वारा की गई।

प्रश्न 164: निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है –

Lab Assistant Exam 2022 (Science) 29 June 2022 Paper-1
A) वीर तेजाजी – बीकानेर
B) पन्नालाल बारूपाल – बीकानेर, नागौर
C) बरकतुल्ला खां – जैसलमेर, बाड़मेर
D) डाॅ. करनी सिंह – हनुमानगढ़
उत्तर: डाॅ. करनी सिंह – हनुमानगढ़
व्याख्या: डॉ. करणी सिंह लिफ्ट नहर का लाभ बीकानेर और जोधपुर जिलों को मिलता है, जबकि हनुमानगढ़ और चुरू जिले चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर से लाभान्वित होते हैं।

प्रश्न 165: राजस्थान की निम्नलिखित में से किस सिंचाई परियोजना द्वारा दाब (छिड़काव (स्प्रिंकलर)) सिंचाई प्रणाली को अनिवार्य बना दिया गया –

Police Constable Exam (14 May 2022 Shift-1)
A) चंबल नहर परियोजना
B) साबरमती नहर परियोजना
C) बाणगंगा नहर परियोजना
D) नर्मदा नहर परियोजना
उत्तर: नर्मदा नहर परियोजना
व्याख्या: नर्मदा नहर परियोजना चार राज्यों – गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। राजस्थान के लिए इस परियोजना में 0.5 मिलियन एकड़ फीट जल आवंटित किया गया है। जल लेने के लिए गुजरात के सरदार सरोवर बांध से नर्मदा नहर निकाली गई है, जो सांचौर के सीलू गांव से राजस्थान में प्रवेश करती है।

प्रश्न 166: माही नदी के पानी का उपयोग बिजली और सिंचाई के विकास हेतु किए जाने के लिए राजस्थान और गुजरात की संयुक्त बहुउद्देश्यीय उद्यम परियोजना कौन सी है –

Police Constable Exam (02 July 2022) (Re Exam)
A) जवाहर सागर बाँध परियोजना
B) सोम कमला अम्बा सिंचाई परियोजना
C) जरखम माही परियोजना
D) माही बजाज सागर परियोजना
उत्तर: माही बजाज सागर परियोजना
व्याख्या: माही-बजाज सागर परियोजना राजस्थान और गुजरात की संयुक्त परियोजना है। 1966 के समझौते के अनुसार जल वितरण में राजस्थान का हिस्सा 45 प्रतिशत और गुजरात का 55 प्रतिशत है, परंतु इस परियोजना से उत्पन्न होने वाली संपूर्ण विद्युत ऊर्जा राजस्थान को प्राप्त होती है।

प्रश्न 167: भाखड़ा नहर परियोजना के बारे में कौनसा कथन सत्य है –
अ. यह पंजाब-हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है।
ब. इससे हनुमानगढ़ जिले को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है।
स. राजस्थान का हिस्सा 17.22% है।
द. यह 2.3 लाख हैक्टेयर कृषिगत भूमि को सिंचित करती है।

Basic Computer Instructor Exam 2022 Paper 1
A) अ, ब और स
B) ब और स
C) अ, ब और द
D) ब, स और द
उत्तर: अ, ब और द
व्याख्या: भाखड़ा नांगल परियोजना भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश भागीदार हैं। राजस्थान को इस परियोजना में 15.2 प्रतिशत जल और विद्युत का हिस्सा प्राप्त है। हनुमानगढ़ जिला इस परियोजना से सर्वाधिक सिंचाई लाभ प्राप्त करता है।

प्रश्न 168: निम्न में से कौन सी बहुउद्देश्यीय परियोजना राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश का संयुक्त उपक्रम है –

Lab Assistant Exam 2022 (Home Science)
A) माही बजाज सागर
B) चम्बल नदी परियोजना
C) इन्दिरा गांधी नहर
D) नर्मदा नदी परियोजनाल
उत्तर: नर्मदा नदी परियोजनाल
व्याख्या: नर्मदा नदी परियोजना गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। राजस्थान के लिए इस परियोजना में 0.5 मिलियन एकड़ फीट जल का आवंटन किया गया है, जो गुजरात के सरदार सरोवर बांध से निकाली गई नर्मदा नहर के माध्यम से प्राप्त होता है।

प्रश्न 169: ‘पन्नालाल बारूपाल कैनाल’ के जल का स्त्रोत है –

A) राणा प्रताप बांध
B) जवाई बांध
C) पिचियाक बांध
D) हरिके बैराज
उत्तर: हरिके बैराज
व्याख्या: पन्नालाल बारूपाल नहर इंदिरा गांधी नहर प्रणाली की एक शाखा है, जिसका जल स्रोत पंजाब के फिरोजपुर जिले में सतलज-व्यास नदियों के संगम पर निर्मित हरिके बैराज है।

प्रश्न 170: सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची । (लिफ्ट नहर)सूची II (लाभान्वित जिले)
(i) जय नारायण व्यास(a) बीकानेर, नागौर
(ii) चौधरी कुंभाराम(b) जोधपुर, बीकानेर
(iii) पन्नालाल-बारूपाल(c) जोधपुर, जैसलमेर
(iv) डॉ. करणीसिंह(d) हनुमानगढ़, चुरू
A) (i) – b, (ii) – a, (iii) – c, (iv) – d
B) (i) – c, (ii) – a, (iii) – b, (iv) – d
C) (i) – b, (ii) – d, (iii) – a, (iv) – c
D) (i) – c, (ii) – d, (iii) – a, (iv) – b
उत्तर: (i) – c, (ii) – d, (iii) – a, (iv) – b
व्याख्या: जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर से जैसलमेर और जोधपुर, चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर से हनुमानगढ़ और चुरू, पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर से बीकानेर और नागौर, तथा डॉ. करणी सिंह लिफ्ट नहर से बीकानेर और जोधपुर जिले लाभान्वित होते हैं।

प्रश्न 171: माही-बजाज सागर परियोजना का मुख्य बांध किस स्थान पर बनाया गया है –

(अ) रवान्दू
(ब) बोरघेड़ा
(स) बांसवाड़ा
(द) भैसरोड़गढ़
उत्तर: बोरघेड़ा
व्याख्या: माही बजाज सागर बांध बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव में निर्मित है, जो माही-बजाज सागर परियोजना का प्रमुख संरचनात्मक घटक है।

प्रश्न 172: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं –

(i) यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए बनायी गयी है।

(ii) इसमें 26 विभिन्न बड़ी एवं मध्यम परियोजनाओं के माध्यम से 2.8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।

(iii) नवनेरा बैराज इस परियोजना का अभिन्न हिस्सा है।

(iv) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है।

VDO Exam 2nd Shift 28 Dec 2021
(अ) (ii) एवं (iii)
(ब) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(स) (i), (ii) एवं (iii)
(द) (i) एवं (iii)
उत्तर: (i), (ii) एवं (iii)
व्याख्या: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का उद्देश्य 13 जिलों की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना और 2.8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करना है। कोटा जिले के बूढ़ादीत गांव के पास कालीसिंध नदी पर निर्मित नवनेरा बांध इस परियोजना का महत्वपूर्ण घटक है।

प्रश्न 173: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – सूक्ष्म सिंचाई के वित्त पोषण का पैटर्न केन्द्र : राज्य के संबंध में है –

VDO Exam 1st Shift 27 Dec 2021
(अ) 50:50
(ब) 80:20
(स) 60:40
(द) 70:30
उत्तर: 60:40
व्याख्या: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की शुरुआत 2015-16 में त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, समन्वित जल ग्रहण प्रबंध कार्यक्रम और खेत पर जल प्रबंध योजनाओं को समाहित करके की गई। इस योजना में केंद्र और राज्य सरकार का वित्तीय योगदान 60:40 के अनुपात में है।

प्रश्न 174: ‘मारवाड़ का अमृत सरोवर’ कहलाता है –

(अ) जवाई बांध
(ब) राणा प्रताप सागर बांध
(स) कडाणा बांध
(द) बांकली बांध
उत्तर: जवाई बांध
व्याख्या: जवाई बांध, जो पाली जिले के सुमेरपुर कस्बे में स्थित है, को मारवाड़ क्षेत्र का ‘अमृत सरोवर’ कहा जाता है क्योंकि यह इस शुष्क क्षेत्र के लिए जल का महत्वपूर्ण स्रोत है।

प्रश्न 175: निम्नलिखित में से कौन सा बांध, कोट बांध भी कहलाता है –

Raj Police Constable Exam (8 Nov 2020 S-2)
(अ) मोरल बांध
(ब) घोसुंडा बांध
(स) खांडिप बांध
(द) सरजू सागर बांध
उत्तर: सरजू सागर बांध
व्याख्या: सरजू सागर बांध, जो शाकंभरी पहाड़ियों पर निर्मित है, को स्थानीय स्तर पर कोट बांध के नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न 176: राजस्थान के मरूस्थलीय भूभाग में जल आपूर्ति करने के लिए कौन सी नहर महत्वपूर्ण है –

Raj Police Constable Exam (8 Nov 2020 S-1)
(अ) गंगनहर
(ब) इंदिरा गांधी नहर
(स) भरतपुर नहर
(द) हनुमानगढ़ नहर
उत्तर: इंदिरा गांधी नहर
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों के लिए जलापूर्ति का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है, जिसे प्रदेश की ‘जीवन रेखा’ भी कहा जाता है।

प्रश्न 177: इन्दिरा गाँधी नहर (राजस्थान नहर) को किस नदी से पानी मिलता है –

Rajasthan High Court LDC 2020
(अ) यमुना
(ब) कावेरी
(स) रावी
(द) सतलुज
उत्तर: सतलुज
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर को सतलज नदी से जल प्राप्त होता है, जो पंजाब के फिरोजपुर जिले में सतलज-व्यास नदियों के संगम पर निर्मित हरिके बैराज से निकलती है। इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान को आवंटित रावी-व्यास नदियों के जल का उपयोग करना है।

प्रश्न 178: किसे राजस्थान का ‘मरूगंगा’ के नाम से जाना जाता है –

Raj Police Constable Exam (7 Nov 2020 S-1)
(अ) बाणगंगा
(ब) इंदिरा गांधी नहर
(स) गंगनहर
(द) माही
उत्तर: इंदिरा गांधी नहर
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर को राजस्थान की ‘मरूगंगा’ या ‘जीवन रेखा’ कहा जाता है, क्योंकि यह राज्य के शुष्क मरुस्थलीय क्षेत्रों को जीवनदायी जल उपलब्ध कराती है। मूल रूप से इसे ‘राजस्थान नहर’ नाम दिया गया था, जिसे 2 नवंबर 1984 को बदलकर इंदिरा गांधी नहर कर दिया गया।

प्रश्न 179: बांकली बांध किस नदी पर स्थित है –

(अ) लूणी नदी
(ब) काली सिंह नदी
(स) साहिबी नदी
(द) सुकड़ी नदी
उत्तर: सुकड़ी नदी
व्याख्या: बांकली बांध जालौर जिले के बांकली गांव में सुकड़ी नदी पर निर्मित है, जो इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना है।

प्रश्न 180: जाखम बांध का शिलान्यास निम्नलिखित में से किनके द्वारा किया गया –

(अ) मोहन लाल सुखाड़िया
(ब) बरकतुल्लाह खान
(स) हरिदेव जोशी
(द) जगन्नाथ पहाड़िया
उत्तर: मोहन लाल सुखाड़िया
व्याख्या: जाखम बांध की आधारशिला राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया द्वारा रखी गई थी। यह परियोजना 1962 में प्रारंभ की गई और प्रतापगढ़ जिले के अनुपपुरा गांव में स्थित है।

प्रश्न 181: निम्नलिखित का मेल कीजिए।

परियोजनालाभार्थी जिले
A. जवाई परियोजना1) उदयपुर और प्रतापगढ़
B. जाखम परियोजना2) पाली, जालोर और जोधपुर
C. बीसलपुर परियोजना3) बांसवाड़ा
D. माही बजाज सागर परियोजना4) सवाई माधोपुर और टोंक
(अ) A – 4, B – 1, C – 2, D – 3
(ब) A – 2, B – 1, C – 4, D – 3
(स) A – 4, B – 1, C – 3, D – 2
(द) A – 1, B – 2, C – 3, D – 4
उत्तर: A – 2, B – 1, C – 4, D – 3
व्याख्या: जवाई परियोजना से पाली, जालोर और जोधपुर; जाखम परियोजना से उदयपुर और प्रतापगढ़; बीसलपुर परियोजना से सवाई माधोपुर और टोंक; तथा माही बजाज सागर परियोजना से बांसवाड़ा जिले लाभान्वित होते हैं।

प्रश्न 182: निम्नलिखित में से कौन सा बांध सवाई माधोपुर में स्थित है –

(अ) ईसरदा
(ब) रेडियो
(स) मेज़ा
(द) चाकन
उत्तर: ईसरदा
व्याख्या: ईसरदा बांध सवाई माधोपुर जिले के ईसरदा गांव में स्थित है, जो बनास नदी के अतिरिक्त जल के संग्रहण के लिए निर्मित किया गया है।

प्रश्न 183: निम्नलिखित में से कौन सा सही ढंग से मेल नहीं होता है –

1. घोसुंडा बांध – बाणगंगा नदी।

2. मेजा बांध – कोठारी नदी।

3. रामगढ़ बांध – बेरच नदी।

(अ) 1 और 3 केवल
(ब) 2 और 3 केवल
(स) 1 और 3 केवल
(द) 1, 2 और 3
उत्तर: 1 और 3 केवल
व्याख्या: घोसुंडा बांध बेड़च नदी पर और रामगढ़ बांध बाणगंगा नदी पर स्थित है, जबकि मेजा बांध का संबंध कोठारी नदी से सही है।

प्रश्न 184: इंदिरा गांधी नहर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है –

1. यह चंबल नदी पर बनाई गई थी।

2. इसका निर्माण दो चरणों में किया गया था जिसे पूरा होने में बहुत लंबा समय लगा।

3. यह जयपुर, कोटा, बूंदी, सीकर और जोधपुर से होकर गुजरता है।

4. इसे पहले राजस्थान नहर के रूप में नामित किया गया था।

(अ) केवल 1
(ब) केवल 1 और 3
(स) केवल 2 और 4
(द) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर: केवल 1 और 3
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर चंबल नदी पर नहीं बल्कि सतलज नदी से निकलती है और यह जयपुर, कोटा, बूंदी, सीकर व जोधपुर से नहीं गुजरती। इसका मूल नाम राजस्थान नहर था जिसे 1984 में बदल दिया गया।

प्रश्न 185: राजस्थान की ‘परवन’ बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना निम्न जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी –

RPSC Ras Pre. Exam 2021
(अ) झालावाड़ और भीलवाड़ा जिला
(ब) टोंक, बून्दी और कोटा जिला
(स) झालावाड़, बारां और कोटा जिला
(द) कोटा, बून्दी और झालावाड़ जिला
उत्तर: झालावाड़, बारां और कोटा जिला
व्याख्या: परवन बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना झालावाड़ जिले के अकावद कलां खानपुर गांव के निकट कालीसिंध नदी की सहायक परवन नदी पर निर्माणाधीन है। इस परियोजना से झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 637 गांवों की 2,01,400 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और 1,821 गांवों को पेयजल उपलब्ध होगा।

प्रश्न 186: सुमेलित कीजिए –

परियोजनाजिला
1. पिपलादअ. झालावाड़
2. गोपालपुरब. कोटा
3. गरदड़ास. बूंदी
4. अंधेरीद. बांरा
(अ) अ, ब, स, द
(ब) ब, अ, स, द
(स) स, ब, अ, द
(द) स, ब, द, अ
उत्तर: अ, ब, स, द
व्याख्या: पिपलाद परियोजना झालावाड़ में, गोपालपुर परियोजना कोटा में, गरदड़ा परियोजना बूंदी में और अंधेरी परियोजना बारां जिले में स्थित है।

प्रश्न 187: निम्नलिखित में से कौन सा सही ढंग से मेल नहीं खाता है –

(अ) बीसलपुर परियोजना – टोंक
(ब) मेजा बांध परियोजना – भीलवाड़ा
(स) छपी परियोजना – झालावाड़
(द) सोम-कमला-अंबा परियोजना – बांसवाड़ा
उत्तर: सोम-कमला-अंबा परियोजना – बांसवाड़ा
व्याख्या: सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना डूंगरपुर जिले में स्थित है, न कि बांसवाड़ा में। बांसवाड़ा जिले में माही बजाज सागर परियोजना स्थित है।

प्रश्न 188: इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में कुल कितनी लिफ्ट नहर बनाई गई है –

(अ) 8
(ब) 4
(स) 5
(द) 2
उत्तर: 8
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना में कुल 8 लिफ्ट नहरें निर्मित की गई हैं, जिनमें चौधरी कुंभाराम, कंवरसेन, पन्नालाल बारूपाल, वीर तेजाजी, डॉ. करणी सिंह, गुरु जम्भेश्वर, जयनारायण व्यास और राजीव गांधी लिफ्ट नहरें शामिल हैं।

प्रश्न 189: सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची- I (बांध)सूची- II (जिला)
(A) बीसलपुर बांधI. पाली
(B) राणा प्रताप सागरII. उदयपुर
(C) फतेह सागरIII. चित्तौड़गढ़
(D) जवाई बांधIV. टोंक
(अ) I II III IV
(ब) IV III II I
(स) III II I IV
(द) IV III I II
उत्तर: IV III II I
व्याख्या: बीसलपुर बांध टोंक में, राणा प्रताप सागर बांध चित्तौड़गढ़ में, फतेह सागर बांध उदयपुर में और जवाई बांध पाली जिले में स्थित है।

प्रश्न 190: निम्नलिखित में से कौन सा बांध राजस्थान में सबसे बड़ा मिट्टी बांध है –

(अ) चाकन
(ब) पांचना
(स) सिकरी
(द) जगर
उत्तर: पांचना
व्याख्या: पांचना बांध करौली जिले के गुड़ला गांव में बालू मिट्टी से निर्मित राजस्थान का सबसे बड़ा मिट्टी बांध है। इसका नाम पांचना इसलिए पड़ा क्योंकि इसमें भद्रावती, बरखेड़ा, अटा, माची और भैसावर – ये पांच नदियां आकर मिलती हैं। इसके निर्माण में अमेरिका की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई थी।

प्रश्न 191: निम्नलिखित को मिलाइए:

सूची – I (प्रमुख सिंचाई परियोजना)सूची – II (सिंचाई परियोजनाओं के लाभार्थी जिले)
(A) सिद्धमुख परियोजना(i) सांचौर और बाड़मेर
(B) नर्मदा परियोजना(ii) जालोर, पाली और जोधपुर
(C) जवाई परियोजना(iii) उदयपुर और प्रतापगढ़
(D) जाखम परियोजना(iv) हनुमानगढ़ और चूरू
(अ) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(ii), (D)-(iii)
(ब) (A)-(i), (B)-(iv), (C)-(ii), (D)-(iii)
(स) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)
(द) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)
उत्तर: (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(ii), (D)-(iii)
व्याख्या: सिद्धमुख परियोजना से हनुमानगढ़ और चुरू, नर्मदा परियोजना से सांचौर और बाड़मेर, जवाई परियोजना से जालोर, पाली और जोधपुर, तथा जाखम परियोजना से उदयपुर और प्रतापगढ़ जिले लाभान्वित होते हैं।

प्रश्न 192: निम्नलिखित बांधों का मिलान उनके संबंधित जिलों के साथ कीजिए –

बांधजिला
1.अजीत सागरA.झुंझुनू
2.माधो सागरB.दौसा
3.उर्मिला सागरC.भीलवाड़ा
4.सेवरD.भरतपुर
(अ) 1-A, 2-B, 3-C,4-D
(ब) 1-B, 2-A, 3-C, 4-D
(स) 1-C, 2-D, 3-A, 4-B
(द) 1-C, 2-D, 3-B, 4-A
उत्तर: 1-A, 2-B, 3-C,4-D
व्याख्या: अजीत सागर बांध झुंझुनू में, माधो सागर बांध दौसा में, उर्मिला सागर बांध भीलवाड़ा में और सेवर बांध भरतपुर जिले में स्थित है।

प्रश्न 193: ओराई सिंचाई योजना संबंधित है –

(अ) झालावाड़
(ब) हनुमानगढ़
(स) कोटा
(द) चित्तौड़गढ़
उत्तर: चित्तौड़गढ़
व्याख्या: ओराई सिंचाई परियोजना चित्तौड़गढ़ जिले के भोपालपुरा गांव के समीप ओराई नदी पर निर्मित बांध से संबंधित है।

प्रश्न 194: सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची-1(लिफ्ट नहर)सूची-2(लाभान्वित जिले)
अ. जयनारायण व्यास1. बीकानेर, नागौर
ब. चौधरी कुंभाराम2. जोधपुर, बीकानेर
स. पन्नालाल-बारूपाल3. जोधपुर, जैसलमेर
द. डा. करणीसिंह4. हनुमानगढ़, चूरू
Gram Sevak 2016
(अ) 3, 1, 2, 4
(ब) 2, 4, 3, 1
(स) 3, 4, 1, 2
(द) 2, 4, 1, 3
उत्तर: 3, 4, 1, 2
व्याख्या: जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर से जैसलमेर और जोधपुर, चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर से हनुमानगढ़ और चुरू, पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर से बीकानेर और नागौर, तथा डॉ. करणी सिंह लिफ्ट नहर से बीकानेर और जोधपुर जिले लाभान्वित होते हैं।

प्रश्न 195: तालाबों से राजस्थान में कितने प्रतिशत सिंचाई सुविधाएं प्राप्त हैं –

(अ) 0.7 प्रतिशत
(ब) 2.9 प्रतिशत
(स) 1.0 प्रतिशत
(द) 7.0 प्रतिशत
उत्तर: 0.7 प्रतिशत
व्याख्या: राजस्थान में तालाबों के माध्यम से सिंचाई का योगदान कुल सिंचित क्षेत्र का लगभग 0.6 से 0.7 प्रतिशत है, जो राज्य की कुल सिंचाई सुविधाओं में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सा है।

प्रश्न 196: निम्न में से कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है –

(अ) बैंथली सिंचाई परियोजना – बारां
(ब) चाकन सिंचाई परियोजना – बूंदी
(स) बान्डी-सेन्दड़ा सिंचाई परियोजना – जालौर
(द) सूकली सिंचाई परियोजना – पाली
उत्तर: सूकली सिंचाई परियोजना – पाली
व्याख्या: सूकली-सेलवाड़ा सिंचाई परियोजना सिरोही जिले में सूकली नदी पर स्थित है, न कि पाली जिले में। पाली जिले में जवाई परियोजना मुख्य है।

प्रश्न 197: निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है –

(अ) कुएं एवं नलकूप राजस्थान में सिंचाई के प्रमुख साधन है।
(ब) गंग नहर का निर्माण कार्य 1927 में पूर्ण हुआ था।
(स) इंदिरा गांधी नहर के जल का उपयोग सिर्फ सिंचाई के लिए होता है।
(द) ‘खड़ीन’ शुष्क राजस्थान में जल संरक्षण की परम्परागत विधि है।
उत्तर: इंदिरा गांधी नहर के जल का उपयोग सिर्फ सिंचाई के लिए होता है।
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर के जल का उपयोग केवल सिंचाई के लिए ही नहीं, बल्कि पेयजल आपूर्ति, औद्योगिक उपयोग और अन्य विभिन्न उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है।

प्रश्न 198: जवाई परियोजना से लाभान्वित नहीं होने वाला जिला है –

(अ) सिरोही
(ब) उदयपुर
(स) राजसमंद
(द) बाड़मेर
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: जवाई बांध से मुख्य रूप से पाली, जालोर और जोधपुर जिलों को लाभ मिलता है। बाड़मेर जिला इस परियोजना के लाभ क्षेत्र में शामिल नहीं है। जल स्तर बनाए रखने के लिए इस बांध को उदयपुर की सेई परियोजना से जोड़ा गया है।

प्रश्न 199: गंग नहर कौनसी नदी से निकलती है –

Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 1
(अ) गंगा
(ब) सतलज
(स) व्यास
(द) रावी
उत्तर: सतलज
व्याख्या: गंगनहर, जो भारत की प्रथम नहर सिंचाई परियोजना है, को सतलज नदी से जल प्राप्त होता है। बीकानेर के महाराजा गंगासिंह के प्रयासों से 4 दिसंबर 1920 को बीकानेर, भावलपुर और पंजाब राज्यों के बीच सतलज नदी घाटी समझौता हुआ था, जिसके तहत यह नहर निर्मित की गई।

प्रश्न 200: राजस्थान की सबसे वृहत् सिंचाई परियोजना है –

Stenographer Comp. Exam – 2011 (Paper I)
(अ) चम्बल परियोजना
(ब) माही परियोजना
(स) इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
(द) बिसलपुर परियोजना
उत्तर: इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना राजस्थान की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है, जिसे पूर्ण होने पर विश्व की सबसे बड़ी नहर परियोजना होने का गौरव प्राप्त होगा। इसे प्रदेश की ‘जीवन रेखा’ या ‘मरूगंगा’ भी कहा जाता है। मूल रूप से ‘राजस्थान नहर’ के नाम से जानी जाने वाली इस परियोजना का नाम 2 नवंबर 1984 को बदलकर इंदिरा गांधी नहर कर दिया गया।

प्रश्न 201: बीसलपुर सिंचाई योजना किस जिल में स्थित है –

Stenographer Comp. Exam – 2011 (Paper I)
(अ) जयपुर
(ब) टोंक
(स) अजमेर
(द) भीलवाड़ा
उत्तर: टोंक
व्याख्या: बनास नदी पर निर्मित बीसलपुर परियोजना टोंक जिले के टोडारायसिंह क्षेत्र में अवस्थित है। यह मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित की जाती है।

प्रश्न 202: इंदिरा लिफ्ट सिंचाई परियोजना राजस्थान के किस जिले में स्थित है –

(अ) करौली
(ब) अजमेर
(स) सिरोही
(द) कोटा
उत्तर: करौली
व्याख्या: करौली जिले की सबसे प्रमुख सिंचाई योजना इंदिरा लिफ्ट सिंचाई परियोजना है। इसके अंतर्गत चम्बल नदी के जल को करौली जिले के कसेडु गाँव के समीप 125 मीटर की ऊँचाई तक उठाकर करौली, गंगापुर सिटी के बामनवास और भरतपुर के बयाना क्षेत्रों में सिंचाई हेतु प्रवाहित किया जाता है।

प्रश्न 203: निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –

परियोजनानहर
1. भाखड़ा-नांगलअ. ब्यास-सतलुज लिंक
2. चम्बलब. जय नारायण व्यास
3. व्यासस. बिस्ट-दोआब
4. इन्दिरा गांधीद. दीगोद
(अ) 1-स, 2-ब, 3-अ, 4-द
(ब) 1-द, 2-स, 3-अ, 4-ब
(स) 1-ब, 2-स, 3-अ, 4-द
(द) 1-स, 2-द, 3-अ, 4-ब
उत्तर: 1-स, 2-द, 3-अ, 4-ब
व्याख्या: व्यास परियोजना के तहत हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले में पंडोह बाँध से व्यास-सतलज लिंक नहर का निर्माण किया गया है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर संचालित है। भाखड़ा नांगल परियोजना से बिस्ट दोआब नहर निकाली गई है, जबकि चम्बल परियोजना के कोटा बैराज से दीगोद लिफ्ट नहर का निर्माण हुआ है।

प्रश्न 204: निम्न में से कौन सी परियोजना मध्य-प्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान राज्यों के मध्य का एक संयुक्त उपक्रम है –

(अ) चम्बल नदी परियोजना
(ब) माही बजाज सागर परियोजना
(स) नर्मदा नदी परियोजना
(द) इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
उत्तर: नर्मदा नदी परियोजना
व्याख्या: नर्मदा नदी परियोजना गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की एक संयुक्त बहु-राज्यीय परियोजना है। इस समझौते के तहत राजस्थान को 0.5 मिलियन एकड़ फीट जल आवंटित किया गया है। गुजरात के सरदार सरोवर बाँध से नर्मदा नहर निकाली गई है, जिसकी कुल लंबाई 458 किलोमीटर गुजरात में और 75 किलोमीटर राजस्थान में है।

प्रश्न 205: निम्न में से किस स्थान पर इंदिरा गांधी नहर परियोजना से पेयजल नहीं पहुंचाया जाता है –

(अ) बीकानेर
(ब) जोधपुर
(स) पाली
(द) बाड़मेर
उत्तर: पाली
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना का अंतिम सिरा बाड़मेर जिले के गडरा रोड क्षेत्र में स्थित है। इस नहर प्रणाली द्वारा पाली जिले में पेयजल की आपूर्ति नहीं की जाती है।

प्रश्न 206: ‘कंवरसेन लिफ्ट नहर’ द्वारा लाभान्वित जिला युग्म है –

(अ) बीकानेर और गंगानगर
(ब) बीकानेर और नागौर
(स) जैसलमेर और जोधपुर
(द) चूरू और झुन्झुनू
उत्तर: बीकानेर और गंगानगर
व्याख्या: कंवरसेन लिफ्ट नहर (जिसे पूर्व में बीकानेर-लुणकरणसर लिफ्ट नहर के नाम से जाना जाता था) से श्री गंगानगर और बीकानेर जिलों के कृषि क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है।

प्रश्न 207: मानसी वाकल परियोजना से किस शहर को पेयजल उपलब्ध किया जाएगा –

(अ) राजसमन्द
(ब) पाली
(स) उदयपुर
(द) जोधपुर
उत्तर: उदयपुर
व्याख्या: मानसी वाकल परियोजना राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के बीच एक सहयोगात्मक उद्यम है। इस परियोजना के अंतर्गत प्राप्त जल का 70 प्रतिशत भाग उदयपुर शहर की पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तथा शेष 30 प्रतिशत भाग हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा उपयोग किया जाता है। इस परियोजना में 4.6 किलोमीटर लंबी एक सुरंग भी निर्मित की गई है।

प्रश्न 208: चम्बल घाटी परियोजना पर निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में स्थित बांध है –

(अ) जवाहर सागर बांध
(ब) कोटा बैराज
(स) गांधी सागर बांध
(द) राणा प्रताप सागर बांध
उत्तर: गांधी सागर बांध
व्याख्या: गांधी सागर बाँध, जिसका निर्माण 1960 में पूरा हुआ, मध्य प्रदेश राज्य के मंदसौर जिले की भानुपुरा तहसील में चम्बल नदी पर स्थित है। यह बाँध चैरासीगढ़ से लगभग 8 किलोमीटर पूर्व एक संकरी घाटी में निर्मित किया गया है।

प्रश्न 209: निम्न में से किस जिले में इन्दिरा गांधी नहर का अन्तिम छोर अवस्थित है –

(अ) जोधपुर
(ब) जैसलमेर
(स) बाड़मेर
(द) जालौर
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य नहर का समापन बिंदु बाड़मेर जिले के गडरा रोड स्थान पर स्थित है।

प्रश्न 210: निम्नलिखित में से कौन सा जिला बीसलपुर परियोजना से सीधे लाभ प्राप्त नहीं कर रहा है –

(अ) टोंक
(ब) सवाई माधोपुर
(स) अजमेर
(द) जयपुर
उत्तर: सवाई माधोपुर
व्याख्या: टोंक जिले में बनास नदी पर निर्मित बीसलपुर परियोजना मुख्यतः एक पेयजल आपूर्ति परियोजना है, जिसका शुभारंभ 1988-89 में हुआ था। यह राज्य की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है जिससे अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, जयपुर और सरवाड़-कीकड़ी क्षेत्रों को जलापूर्ति होती है, किंतु सवाई माधोपुर जिला इसके सीधे लाभ क्षेत्र में शामिल नहीं है।

प्रश्न 211: ‘कागदी पिकअप’ जलग्रहण करता है –

(अ) गांधी सागर बांध से
(ब) माही-बजाज सागर बांध से
(स) जाखम बांध से
(द) जवाई बांध से
उत्तर: माही-बजाज सागर बांध से
व्याख्या: कागदी पिकअप बाँध का निर्माण माही बजाज सागर परियोजना के द्वितीय चरण में माही बजाज सागर बाँध के डाउनस्ट्रीम (अधोभाग) में बांसवाड़ा जिले में किया गया है। इस बाँध से दो नहरें निकाली गई हैं – दायीं ओर 71.72 किलोमीटर लंबी भीखाभाई सागवाड़ा नहर और बायीं ओर 26.12 किलोमीटर लंबी आनंदपुरी-भूकिया नहर।

प्रश्न 212: किस जल विद्युत परियोजना में राजस्थान सरकार ने पड़ौसी राज्यों के साथ सहभागिता नहीं की है –

(अ) भाखड़ा नांगल
(ब) माही
(स) चम्बल
(द) बनास
उत्तर: माही
व्याख्या: माही-बजाज सागर परियोजना वास्तव में राजस्थान और गुजरात राज्य की एक संयुक्त परियोजना है। वर्ष 1966 में हुए समझौते के अनुसार जल वितरण में राजस्थान का हिस्सा 45 प्रतिशत और गुजरात का 55 प्रतिशत निर्धारित है, लेकिन इस परियोजना से उत्पन्न होने वाली संपूर्ण विद्युत ऊर्जा का उपयोग राजस्थान राज्य करता है।

प्रश्न 213: निम्न में से कौन सा बांध जलविद्युत उत्पाद नहीं कर रहा है –

(अ) गांधी सागर बांध
(ब) माही-बजाज सागर बांध
(स) कोटा बैराज
(द) जवाहर सागर बांध
उत्तर: कोटा बैराज
व्याख्या: चम्बल नदी पर निर्मित कोटा बैराज एकमात्र ऐसा संरचना है जिसका प्राथमिक उद्देश्य सिंचाई है न कि जलविद्युत उत्पादन। इसका जलग्रहण क्षेत्र (Catchment Area) चम्बल परियोजना के अन्य सभी बाँधों की तुलना में सबसे बड़ा है। कोटा बैराज से कुल 8 नहरें निकलती हैं, जिनमें से 2 कोटा जिले में और 6 बारां जिले में सिंचाई करती हैं।

प्रश्न 214: सिद्धमुख-नौहर सिंचाई परियोजना को …….. नदियों का अतिरिक्त पानी प्राप्त होता है –

(अ) रावी – ब्यास
(ब) रावी -सतलज
(स) सतलज – ब्यास
(द) रावी – घग्घर
उत्तर: रावी – ब्यास
व्याख्या: सिद्धमुख नोहर परियोजना, जिसे अब राजीव गांधी नोहर परियोजना के नाम से जाना जाता है, का शिलान्यास 5 अक्टूबर 1989 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा भादरा के निकट भिरानी गाँव में किया गया था। इस परियोजना का उद्देश्य रावी और व्यास नदियों के अतिरिक्त जल का उपयोग करना है, जिसके लिए भाखड़ा मुख्य नहर से 275 किलोमीटर लंबी एक शाखा नहर का निर्माण किया गया है।

प्रश्न 215: निम्न में से चम्बल प्रोजेक्ट के किसमें सबसे ज्यादा जलविद्युत का उत्पादन किया जाता है –

(अ) राणा प्रताप सागर
(ब) जवाहर सागर
(स) गांधी सागर
(द) कोटा बैराज
उत्तर: राणा प्रताप सागर
व्याख्या: चम्बल नदी घाटी परियोजना के अंतर्गत निर्मित राणा प्रताप सागर बाँध जलविद्युत उत्पादन की दृष्टि से सबसे अधिक क्षमता वाला संयंत्र है।

प्रश्न 216: निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है –

लिफ्ट नहर – लाभान्वित जिले

(अ) कोलायत – जोधपुर, बीकानेर
(ब) गजनेर – बीकानेर, नागौर
(स) फलौदी – जैसलमेर, बीकानेर
(द) बांगड़सर – बीकानेर, जैसलमेर
उत्तर: बांगड़सर – बीकानेर, जैसलमेर
व्याख्या: बांगड़सर लिफ्ट नहर, जिसे अब भैरूदम चालनी वीर तेजाजी लिफ्ट नहर कहा जाता है, केवल बीकानेर जिले में सिंचाई सुविधा प्रदान करती है, जैसलमेर जिला इससे लाभान्वित नहीं होता है।

प्रश्न 217: चूलिया जलप्रपात के नीचे की ओर (पास) राजस्थान में कौन सा बांध बना है –

(अ) राणाप्रताप
(ब) गांधीसागर
(स) बजाजसागर
(द) जवाहरसागर
उत्तर: राणाप्रताप
व्याख्या: राणा प्रताप सागर बाँध का निर्माण गांधी सागर बाँध से लगभग 48 किलोमीटर नीचे की ओर, चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में चूलिया जलप्रपात के समीप वर्ष 1970 में किया गया था।

प्रश्न 218: बेथली लघु सिंचाई परियोजना अवस्थित है –

(अ) कोटा में
(ब) झालावाड़ में
(स) बारां में
(द) चित्तौड़गढ़ में
उत्तर: बारां में
व्याख्या: बैथली नदी, जो पार्वती नदी की एक सहायक नदी है, बारां जिले में बहती है। इसी नदी पर बारां जिले में बैथली लघु सिंचाई परियोजना स्थापित की गई है।

प्रश्न 219: ‘जाखम बहुउद्देशीय परियोजना’ अवस्थित है –

(अ) जोधपुर
(ब) डूंगरपुर
(स) प्रतापगढ़
(द) बांसवाड़ा
उत्तर: प्रतापगढ़
व्याख्या: जाखम बहुउद्देशीय परियोजना, जिसका कार्य 1962 में प्रारंभ हुआ, प्रतापगढ़ जिले में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित अनुपपुरा गाँव के निकट निर्मित है। 81 मीटर की ऊँचाई के साथ यह राजस्थान का सबसे ऊँचा बाँध है। इस परियोजना से प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा जिलों के आदिवासी किसान लाभान्वित होते हैं।

प्रश्न 220: राजस्थान के किस पड़ोसी राज्य का चम्बल परियोजना में हिस्सा है –

Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper I)
(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) पंजाब
(स) गुजरात
(द) मध्य प्रदेश
उत्तर: मध्य प्रदेश
व्याख्या: चम्बल घाटी परियोजना का कार्यान्वयन 1952-54 के दौरान प्रारंभ हुआ। यह राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों की एक संयुक्त परियोजना है, जिसमें दोनों राज्यों की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत है।

प्रश्न 221: इनमें से कौन सा जोड़ा सही नहीं है –

Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper I)
(अ) बजाज सागर बाँध – डूंगरपुर
(ब) जवाई बाँध – पाली
(स) राणाप्रताप सागर बाँध – चित्तौड़गढ़
(द) उम्मेद सागर बाँध – भीलवाड़ा
उत्तर: बजाज सागर बाँध – डूंगरपुर
व्याख्या: माही बजाज सागर बाँध वास्तव में बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गाँव में स्थित है, डूंगरपुर जिले में नहीं।

प्रश्न 222: माही बजाज सागर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है –

RPSC ACF FRO 2021
(अ) राजस्थान और मध्यप्रदेश
(ब) राजस्थान और गुजरात
(स) राजस्थान और पंजाब
(द) राजस्थान और हरियाणा
उत्तर: राजस्थान और गुजरात
व्याख्या: माही-बजाज सागर परियोजना राजस्थान और गुजरात राज्यों के बीच एक संयुक्त उद्यम है। वर्ष 1966 में हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार जल संसाधन के वितरण में राजस्थान का हिस्सा 45 प्रतिशत और गुजरात का 55 प्रतिशत निर्धारित किया गया है, हालाँकि इस परियोजना से उत्पन्न होने वाली समस्त विद्युत ऊर्जा राजस्थान को प्राप्त होती है।

प्रश्न 223: इन्दिरा गाँधी नहर कमाण्ड क्षेत्र में भू-प्रदूषण का मूल कारण क्या है –

(अ) मिट्टी की लवणीयता व क्षारीयता
(ब) मिट्टी अपरदन
(स) विगठित जलप्रवाह
(द) प्रदूषित भू-जल
उत्तर: मिट्टी की लवणीयता व क्षारीयता
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर कमांड क्षेत्र में भूमि प्रदूषण का प्रमुख कारण मृदा में लवणता एवं क्षारीयता की समस्या का उत्पन्न होना है।

प्रश्न 224: मेजा बाँध का निर्माण राजस्थान की किस नदी पर किया गया है –

(अ) कोठारी
(ब) मानसी
(स) खारी
(द) पार्वती
उत्तर: कोठारी
व्याख्या: मेजा बाँध भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ कस्बे के समीप कोठारी नदी पर निर्मित किया गया है। इस बाँध का प्रमुख उद्देश्य भीलवाड़ा शहर को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

प्रश्न 225: राजस्थान में इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना की चरम सिंचाई क्षमता कितनी है –

(अ) 14.10 लाख हैक्टेयर
(ब) 15.17 लाख हैक्टेयर
(स) 16.10 लाख हैक्टेयर
(द) 19.63 लाख हैक्टेयर
उत्तर: 19.63 लाख हैक्टेयर
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पूर्ण रूप से चालू हो जाने पर राजस्थान राज्य के लगभग 19.63 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

प्रश्न 226: गजनेर लिफ्ट नहर का नया नाम क्या है –

Librarian Grade III 2018
(अ) पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
(ब) कंवर सेन लिफ्ट नहर
(स) कुम्भाराम लिफ्ट नहर
(द) जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर
उत्तर: पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
व्याख्या: गजनेर लिफ्ट नहर का नाम बदलकर पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर रखा गया है। यह नहर बीकानेर और नागौर जिलों में सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।

प्रश्न 227: ‘भीखाभाई सागवाड़ा नहर’ से राजस्थान का सर्वाधिक लाभांवित जिला है –

Librarian Grade III 2018
(अ) बाड़मेर
(ब) डूंगरपुर
(स) पाली
(द) सिरोही
उत्तर: डूंगरपुर
व्याख्या: भीखाभाई सागवाड़ा नहर का निर्माण माही नदी पर एक साइफन बनाकर किया गया है। इस नहर के माध्यम से डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र के लगभग 11,811 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई की जाती है, जिससे डूंगरपुर जिला इसका सबसे अधिक लाभार्थी है।

प्रश्न 228: निम्नांकित में से राजस्थान की कौनसी सिंचाई परियोजना सबसे पुरानी है –

Librarian Grade III 2018
(अ) भरतपुर नहर परियोजना
(ब) गंग नहर परियोजना
(स) बांकली नहर परियोजना
(द) गुड़गांव नहर परियोजना
उत्तर: गंग नहर परियोजना
व्याख्या: गंग नहर को भारत की प्रथम नहर सिंचाई परियोजना होने का गौरव प्राप्त है। बीकानेर के महाराजा गंगासिंह के प्रयासों से सतलज नदी के जल को राजस्थान में लाने के लिए 4 दिसंबर 1920 को बीकानेर, भावलपुर और पंजाब रियासतों के मध्य सतलज नदी घाटी समझौता संपन्न हुआ था, जिसके फलस्वरूप इस नहर का निर्माण संभव हो सका।

प्रश्न 229: राजस्थान नहर किस नदी का पानी लाती है –

(अ) रावी
(ब) सतलज
(स) घाघरा
(द) यमुना
उत्तर: सतलज
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना (पूर्व में राजस्थान नहर) अपना जल सतलज नदी से प्राप्त करती है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर यह विश्व की सबसे बड़ी नहर परियोजना बन जाएगी और इसे प्रदेश की ‘जीवन रेखा’ या ‘मरूगंगा’ भी कहा जाता है। इस परियोजना की संकल्पना बीकानेर के इंजीनियर कंवर सैन द्वारा 1948 में प्रस्तुत एक प्रतिवेदन में रखी गई थी, जिसका शीर्षक ‘बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता’ था।

प्रश्न 230: निम्न में से कौनसा जिला ‘माही हाई लेवल कैनाल शुद्ध पेयजल प्रोजेक्ट’ से प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित नहीं है –

Informatics Assistant Exam 2018
(अ) राजसमन्द
(ब) चित्तौड़गढ़
(स) उदयपुर
(द) डूंगरपुर
उत्तर: डूंगरपुर
व्याख्या: राजस्थान के बजट 2018-19 में राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ‘माही हाई लेवल कैनाल वाटर प्रोजेक्ट’ शुरू किया गया था, जिसकी अनुमानित लागत 450 करोड़ रुपये थी। डूंगरपुर जिला इस परियोजना से सीधे तौर पर संबद्ध नहीं है।

प्रश्न 231: निम्न में से कौन सा संयोग सही है –

प्रमुख सिंचाई परियोजना – लाभांवित जिले

(अ) जाखम – उदयपुर, बांसवाड़ा
(ब) नर्मदा – बाड़मेर, सिरोही
(स) सोम कमला अम्बा – डूंगरपुर, उदयपुर
(द) सिद्धमुख – हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर
उत्तर: सोम कमला अम्बा – डूंगरपुर, उदयपुर
व्याख्या: सोम कमला अम्बा परियोजना से डूंगरपुर और उदयपुर जिलों को सिंचाई लाभ प्राप्त होता है। जबकि जाखम परियोजना से प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा; नर्मदा परियोजना से बाड़मेर और जालौर का सांचौर क्षेत्र; तथा सिद्धमुख नोहर परियोजना से हनुमानगढ़ और चूरू जिले लाभान्वित होते हैं।

प्रश्न 232: निम्न युग्मों में से कौन चौधरी कुम्भा राम नहर द्वारा लाभान्वित है –

(अ) हनुमानगढ़ – झुंझुनूं
(ब) भीलवाड़ा – टोंक
(स) बीकानेर – जोधपुर
(द) बाड़मेर – जैसलमेर
उत्तर: हनुमानगढ़ – झुंझुनूं
व्याख्या: चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर (जिसे पहले गंधेली साहवा लिफ्ट नहर कहा जाता था) से हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू जिलों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है।

प्रश्न 233: जिस जिले में नर्मदा परियोजना से सिंचाई का अधिकतम लाभ प्राप्त होता है, वह है –

(अ) उदयपुर
(ब) झालावाड़
(स) कोटा
(द) सांचौर
उत्तर: सांचौर
व्याख्या: नर्मदा नहर परियोजना से राजस्थान में सबसे अधिक सिंचाई लाभ जालौर जिले की सांचौर तहसील और बाड़मेर जिले की गुढ़ा मलानी तहसील को प्राप्त होता है।

प्रश्न 234: सुमेलित कीजिये –

सिंचाई परियोजनाजिला
अ. घोड़ा खोज1. बूंदी
ब. तकली2. डूंगरपुर
स. सोम-कामला-अम्बा3. कोटा
द. संतूर माता4. उदयपुर
(अ) 4, 3, 2, 1
(ब) 2, 3, 4, 1
(स) 3, 2, 1, 4
(द) 1, 4, 3, 2
उत्तर: 4, 3, 2, 1
व्याख्या: घोड़ा खोज परियोजना उदयपुर जिले में, तकली परियोजना कोटा जिले में, सोम कमला अम्बा परियोजना डूंगरपुर जिले में और संतूर माता लघु सिंचाई परियोजना बूंदी जिले में स्थित है।

प्रश्न 235: राजस्थान में जनजातिय क्षेत्रों के लिये निम्न में से कौन-सी सिंचाई परियोजना सबसे अधिक लाभदायक है –

(अ) बीसलपुर
(ब) पंाचना
(स) नर्मदा
(द) जाखम
उत्तर: जाखम
व्याख्या: जाखम बहुउद्देशीय परियोजना राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के लिए सबसे अधिक लाभकारी सिद्ध हुई है। यह परियोजना प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा जिलों के आदिवासी कृषकों को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।

प्रश्न 236: राजस्थान में नर्मदा परियोजना निम्न जिलों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी –

(अ) अलवर – भरतपुर
(ब) बाड़मेर व सांचौर
(स) गंगानगर और हनुमानगढ़
(द) डूंगरपुर और बांसवाड़ा
उत्तर: बाड़मेर व सांचौर
व्याख्या: नर्मदा नहर परियोजना से राजस्थान में बाड़मेर जिले की गुढ़ा मलानी तहसील और जालौर जिले की सांचौर तहसील को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है। इस परियोजना की कुल लंबाई 532 किलोमीटर है तथा जल स्रोत के रूप में सरदार सरोवर बाँध का उपयोग किया जाता है।

प्रश्न 237: भीखाभाई सागवाडा नहर सम्बन्धित है –

(अ) भाखरा – नांगल परियोजना से
(ब) चम्बल परियोजना से
(स) माही-बजाज सागर परियोजना से
(द) इन्दिरा गांधी नहर परियोजना से
उत्तर: माही-बजाज सागर परियोजना से
व्याख्या: भीखाभाई सागवाड़ा नहर माही-बजाज सागर परियोजना का एक अभिन्न अंग है। इस नहर का निर्माण माही बजाज सागर परियोजना के द्वितीय चरण में कागदी पिकअप बाँध से किया गया है, जो माही बजाज सागर बाँध के डाउनस्ट्रीम में बांसवाड़ा जिले में स्थित है।

प्रश्न 238: कुएं एवं नलकूपों से सिंचाई करने की दृष्टि से सबसे प्रमुख जिला है –

(अ) अलवर
(ब) राजसमन्द
(स) श्री गंगानगर
(द) अजमेर
उत्तर: अलवर
व्याख्या: कुँए और नलकूप (ट्यूबवेल) राजस्थान में सिंचाई के प्रमुख स्रोत हैं, जो राज्य की कुल सिंचित भूमि का लगभग 66 प्रतिशत भाग सिंचित करते हैं। जयपुर जिले के बाद अलवर जिला कुँए और नलकूपों द्वारा सिंचाई की दृष्टि से दूसरे स्थान पर है।

प्रश्न 239: ‘नर्मदा परियोजना’ से राजस्थान का सर्वाधिक लाभांवित जिला है –

(अ) जैसलमेर
(ब) बाड़मेर
(स) सिरोही
(द) टोंक
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: नर्मदा नहर परियोजना से राजस्थान में बाड़मेर जिले की गुढ़ा मलानी तहसील और जालौर जिले की सांचौर तहसील को सिंचाई लाभ प्राप्त होता है, जिसमें बाड़मेर जिला सर्वाधिक लाभान्वित होता है। इस बहु-राज्यीय परियोजना के तहत राजस्थान को 0.5 मिलियन एकड़ फीट जल का आवंटन प्राप्त है।

प्रश्न 240: निम्नलिखित में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है –

(अ) बीसलपुर परियोजना – टोंक
(ब) सोम-कमला-अम्बा परियोजना – बांसवाड़ा
(स) मेजा बांध परियोजना – भीलवाड़ा
(द) छापी परियोजना – झालावाड़
उत्तर: सोम-कमला-अम्बा परियोजना – बांसवाड़ा
व्याख्या: सोम कमला अम्बा बाँध परियोजना बांसवाड़ा जिले में नहीं, बल्कि डूंगरपुर जिले में स्थित है।

प्रश्न 241: राजस्थान फीडर नहर राजस्थान में ……… जिले में प्रवेश करती है –

(अ) श्रीगंगानगर
(ब) हनुमानगढ़
(स) चूरू
(द) बीकानेर
उत्तर: हनुमानगढ़
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना की राजस्थान फीडर नहर पंजाब राज्य के फिरोजपुर जिले में हरिके बैराज से प्रारंभ होकर हनुमानगढ़ जिले के मसीतावाली हैड पर राजस्थान में प्रवेश करती है। इस फीडर नहर की कुल लंबाई 204 किलोमीटर है, जिसमें से 170 किलोमीटर पंजाब और हरियाणा में तथा शेष 34 किलोमीटर राजस्थान में स्थित है। इस नहर भाग में जल का उपयोग नहीं किया जाता है।

प्रश्न 242: ‘जाखम’ बहुउद्देशीय परियोजना राजस्थान के कौन-से जिले में स्थित है –

(अ) टोंक
(ब) बांसवाड़ा
(स) डूंगरपुर
(द) प्रतापगढ़
उत्तर: प्रतापगढ़
व्याख्या: जाखम बहुउद्देशीय परियोजना प्रतापगढ़ जिले में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित अनुपपुरा गाँव के निकट निर्मित है। 81 मीटर की ऊँचाई के साथ यह राजस्थान का सबसे ऊँचा बाँध है।

प्रश्न 243: लूणकरणसर लिफ्ट नहर ……… लिफ्ट नहर के नाम से भी जानी जाती है –

(अ) पन्नालाल बारूपाल
(ब) कंवर सेन
(स) इन्दिरा गांधी
(द) वीर तेजाजी
उत्तर: कंवर सेन
व्याख्या: लूणकरणसर लिफ्ट नहर को अब कंवर सेन लिफ्ट नहर के नाम से जाना जाता है। वर्ष 1963 में इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पहली बार लिफ्ट नहरों को शामिल किया गया था, जिसके तहत वर्ष 1968 में कंवर सेन लिफ्ट नहर का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था।

प्रश्न 244: ‘सावन-भादों सिंचाई परियोजना’ राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है –

(अ) बूंदी
(ब) उदयपुर
(स) कोटा
(द) जोधपुर
उत्तर: कोटा
व्याख्या: सावन-भादों सिंचाई परियोजना कोटा जिले की सांगोद तहसील में स्थित एक महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना है।

प्रश्न 245: राजस्थान में मध्यश्रेणी की गरारडा सिंचाई परियोजना किस जिले में प्रस्तावित है –

(अ) कोटा
(ब) बूंदी
(स) बारां
(द) झालावाड़
उत्तर: बूंदी
व्याख्या: गरारडा सिंचाई परियोजना एक मध्यम श्रेणी की परियोजना है, जिसका प्रस्ताव बूंदी जिले में है।

प्रश्न 246: सोम-कागदर सिंचाई परियोजना ……. जिले में स्थित है –

(अ) उदयपुर
(ब) डूंगरपुर
(स) बांसवाड़ा
(द) भीलवाड़ा
उत्तर: उदयपुर
व्याख्या: सोम-कागदर सिंचाई परियोजना राजस्थान के उदयपुर जिले में अवस्थित है।

प्रश्न 247: चम्बल घाटी परियोजना विकसित है –

(अ) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(ब) उत्तर प्रदेश और राजस्थान
(स) मध्य प्रदेश और राजस्थान
(द) मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
उत्तर: मध्य प्रदेश और राजस्थान
व्याख्या: चम्बल घाटी परियोजना राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों का एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें दोनों राज्यों की बराबर की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस परियोजना का कार्यान्वयन 1952-54 के दौरान प्रारंभ किया गया था।

प्रश्न 248: भीखाभाई सागवाड़ा नहर राजस्थान की किस नदी से जल प्राप्त करती है –

(अ) चम्बल
(ब) जाखम
(स) माही
(द) गम्भीरी
उत्तर: माही
व्याख्या: भीखाभाई सागवाड़ा नहर को जल आपूर्ति माही नदी से प्राप्त होती है। इस नहर परियोजना को वर्ष 2002 में केन्द्रीय जल आयोग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके निर्माण के लिए माही नदी पर एक साइफन का निर्माण किया गया है।

प्रश्न 249: वर्षा जल संरक्षण लाभप्रद है –

(अ) कृषि के लिए
(ब) जल विधुत के लिए
(स) भमिगत जल स्तर में सुधार के लिए
(द) सिंचाई के लिए
उत्तर: भमिगत जल स्तर में सुधार के लिए
व्याख्या: वर्षा जल के संरक्षण का सबसे महत्वपूर्ण लाभ भूमिगत जल स्तर की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार लाना है, जिससे जल संसाधनों का स्थायी प्रबंधन सुनिश्चित होता है।

प्रश्न 250: इंदिरा गांधी मुख्य नहर की लम्बाई है –

(अ) 204 किमी
(ब) 445 किमी
(स) 826 किमी
(द) 869 किमी
उत्तर: 445 किमी
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना के मुख्य नहर भाग की कुल लंबाई 445 किलोमीटर है। यह नहर हनुमानगढ़ जिले के मसीतावाली से प्रारंभ होकर जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ कस्बे तक विस्तारित है।

प्रश्न 251: कौन-सा युग्म सही नहीं है –

लिफ्ट परियोजना – पेयजल उपलब्ध क्षेत्र

(अ) कंवर सेन लिफ्ट नहर – बीकानेर
(ब) गन्धेली सहवा लिफ्ट नहर – चुरू
(स) राजीव गांधी लिफ्ट नहर – जैसलमेर
(द) गजनेर लिफ्ट नहर परियोजना – नागौर
उत्तर: राजीव गांधी लिफ्ट नहर – जैसलमेर
स्पष्टीकरण:
लिफ्ट नहर परियोजनालाभ प्राप्त करने वाले जिले
चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर/गंधेली साहवा लिफ्टहनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू
कंवरसेन लिफ्ट नहरश्री गंगानगर, बीकानेर
गजनेर लिफ्ट नहर/पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहरबीकानेर, नागौर
भैरूदम चालनी वीर तेजाजी लिफ्ट नहरबीकानेर
कोलायत लिफ्ट नहर/डा. करणी सिंह लिफ्ट नहरबीकानेर, जोधपुर
गुरू जम्भेश्वर जलोत्थान योजनाजोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
जयनारायण व्यास लिफ्टजैसलमेर, जोधपुर
राजीव गांधी लिफ्ट नहरजोधपुर

प्रश्न 252: राजस्थान में भीम-सागर सिंचाई परियोजना कहां स्थित है –

(अ) कोटा
(ब) बूंदी
(स) बारां
(द) झालावाड़
उत्तर: झालावाड़
स्पष्टीकरण: भीम-सागर सिंचाई परियोजना का निर्माण झालावाड़ जिले में किया गया है।

प्रश्न 253: राजस्थान की परवन सिंचाई योजना से निम्न में से किस जिले को लाभ होगा –

(अ) कोटा
(ब) सवाई माधोपुर
(स) दौसा
(द) अलवर
उत्तर: कोटा
स्पष्टीकरण: परवन बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना झालावाड़ जिले के अकावद कलां खानपुर गाँव के समीप कालीसिंध नदी की सहायक परवन नदी पर निर्माणाधीन है। इस परियोजना से 1,821 गाँवों को पेयजल आपूर्ति और झालावाड़, बारां एवं कोटा जिलों के 637 गाँवों में 2,01,400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

प्रश्न 254: इन्दिरा गांधी मुख्य नहर ………. तक विस्तृत की गई है –

(अ) मसितावाली
(ब) मोहनगढ़
(स) शाहगढ़
(द) गडरा रोड़
उत्तर: मोहनगढ़
स्पष्टीकरण: इंदिरा गांधी नहर परियोजना के दूसरे चरण की मुख्य नहर की कुल लंबाई 445 किलोमीटर है, जो मसीतावाली से प्रारंभ होकर जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ कस्बे तक फैली हुई है।

प्रश्न 255: निम्न को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –

1. जवाहर सागर बांधअ. चित्तौड़गढ़
2. राणा प्रताप सागर बांधब. कोटा
3. उम्मेद सागर बांधस. बांसवाड़ा
4. माही बजाज सागर बांधद. शाहपुरा
(अ) अ, द, स, ब
(ब) ब, अ, द, स
(स) अ, ब, स, द
(द) ब, द, अ, द
उत्तर: ब, अ, द, स
स्पष्टीकरण: चम्बल नदी पर चितौड़गढ़ के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बाँध, कोटा जिले में जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज, शाहपुरा में उम्मेद सागर बांध, और बांसवाड़ा के बोरवास गांव में माही नदी पर बजाज सागर बांध का निर्माण किया गया है।

प्रश्न 256: पीललड़ा लिफ्ट सिंचाई अवस्थित है –

JSA Physics-2019(Rajasthan Gk)
(अ) धौलपुर में
(ब) सवाई माधोपुर में
(स) भरतपुर में
(द) कोटा में
उत्तर: सवाई माधोपुर में
स्पष्टीकरण: पीललड़ा (पीपलदा) लिफ्ट नहर सवाईमाधोपुर जिले में चम्बल नदी से निकाली गई एक महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना है।

प्रश्न 257: छापी सिंचाई परियोजना अवस्थित है –

JSA Serology-2019(Rajasthan Gk)
(अ) झालावाड़ में
(ब) कोटा में
(स) बारां में
(द) बूंदी में
उत्तर: झालावाड़ में
स्पष्टीकरण: छापी सिंचाई परियोजना झालावाड़ जिले में स्थित है जो क्षेत्र की सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करती है।

प्रश्न 258: गांधी सागर बांध अवस्थित है –

JSA Ballistic-2019(Rajasthan Gk)
(अ) माही परियोजना पर
(ब) चम्बल परियोजना पर
(स) जवाई परियोजना पर
(द) बीसलपुर परियोजना पर
उत्तर: चम्बल परियोजना पर
स्पष्टीकरण: गांधी सागर बांध चम्बल नदी घाटी परियोजना का हिस्सा है जिसका निर्माण 1960 में मध्यप्रदेश की भानुपुरा तहसील में चैरासीगढ़ से 8 किलोमीटर पहले एक घाटी में किया गया था।

प्रश्न 259: मेजा बांध कौनसी नदी पर निर्मित किया गया –

Junior Instructor(welder)
(अ) बनास नदी
(ब) कोठारी नदी
(स) पार्वती नदी
(द) मेज नदी
उत्तर: कोठारी नदी
स्पष्टीकरण: मेजा बांध भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ कस्बे में कोठारी नदी पर स्थित है, जो भीलवाड़ा शहर को पेयजल आपूर्ति का प्रमुख स्रोत है।

प्रश्न 260: शेखावाटी के अन्तःप्रवाही क्षेत्र में निर्मित कच्चे जल स्त्रोत को किस नाम से जाना जाता है –

Junior Instructor(welder)
(अ) कुआं
(ब) तालाब
(स) कुण्ड
(द) नाड़ा
उत्तर: नाड़ा
स्पष्टीकरण: नाड़ी पश्चिमी राजस्थान में प्रचलित जल प्रबंधन की एक पारंपरिक विधि है जो एक प्रकार का पोखर होता है, जिसका ऐतिहासिक उदाहरण राव जोधा द्वारा निर्मित नाड़ी है।

प्रश्न 261: ‘राजस्थान का धान्यागार’ कहा जाने वाला क्षेत्र सिंचाई के लिए पानी कहां से लेता है –

Junior Instructor(welder)
(अ) गंग नहर
(ब) यमुना नहर
(स) गुड़गांव नहर
(द) भाकड़ा नहर
उत्तर: गंग नहर
स्पष्टीकरण: गंगनहर भारत की प्रथम नहर सिंचाई परियोजना है जिसके निर्माण हेतु 4 दिसम्बर 1920 को बीकानेर, भावलपुर और पंजाब राज्यों के बीच सतलज नदी घाटी समझौता हुआ था, जिससे सतलज नदी का पानी राजस्थान में लाया गया।

प्रश्न 262: गांधी सागर बांध की ऊंचाई कितनी है –

Junior Instructor(fitter)
(अ) 62 मीटर
(ब) 63 मीटर
(स) 92 मीटर
(द) 93 मीटर
उत्तर: 62 मीटर
स्पष्टीकरण: गांधी सागर बांध चंबल नदी घाटी परियोजना के प्रथम चरण में 1959 में निर्मित किया गया था, जिसकी ऊंचाई 62 मीटर है और इसका उद्घाटन 1960 में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा किया गया था।

प्रश्न 263: राजस्थान के कौन-से जिलों में नर्मदा घाटी परियोजना से जल प्राप्त होता है –

Junior Instructor(fitter)
(अ) सिरोही व जालौर
(ब) सांचौर व बाड़मेर
(स) पाली व जालौर
(द) बाड़मेर व पाली
उत्तर: सांचौर व बाड़मेर
स्पष्टीकरण: नर्मदा नहर परियोजना गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है जिसमें राजस्थान के लिए 0.5 मिलियन एकड़ फीट जल आवंटित किया गया है, जिससे सांचौर और बाड़मेर की गुढ़ा मलानी तहसील लाभान्वित होती है।

प्रश्न 264: राजस्थान में यूनियन स्टेट पार्टनरशिप प्रोग्राम जिस क्षेत्र में कार्यरत है वह है –

Junior Instructor(fitter)
(अ) वनीकरण
(ब) वन्यजीव संरक्षण
(स) जल प्रबंधन
(द) मृदा संरक्षण
उत्तर: जल प्रबंधन
स्पष्टीकरण: यूनियन स्टेट पार्टनरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत राजस्थान में जल प्रबंधन से संबंधित कार्यों को क्रियान्वित किया जाता है।

प्रश्न 265: कोलायत लिफ्ट नहर का नया नाम क्या है –

Junior Instructor(copa)
(अ) पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
(ब) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर
(स) डा. करणीसिंह लिफ्ट नहर
(द) गुरू जंबेश्वर लिफ्ट नहर
उत्तर: डा. करणीसिंह लिफ्ट नहर
स्पष्टीकरण:
लिफ्ट नहर परियोजनालाभान्वित जिले
चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर/गंधेली साहवा लिफ्टहनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू
कंवरसेन लिफ्ट नहरश्री गंगानगर, बीकानेर
गजनेर लिफ्ट नहर/पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहरबीकानेर, नागौर
भैरूदम चालनी वीर तेजाजी लिफ्ट नहरबीकानेर
कोलायत लिफ्ट नहर/डा. करणी सिंह लिफ्ट नहरबीकानेर, जोधपुर
गुरू जम्भेश्वर जलोत्थान योजनाजोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
जयनारायण व्यास लिफ्टजैसलमेर, जोधपुर
राजीव गांधी लिफ्ट नहरजोधपुर

प्रश्न 266: सिद्धमुख नहर द्वारा कौन-से जिले युग्म में सिंचाई की जाती है –

Junior Instructor(copa)
(अ) हनुमानगढ़ तथा गंगानगर
(ब) गंगानगर तथा चूरू
(स) चूरू तथा हनुमानगढ़
(द) सीकर तथा चूरू
उत्तर: चूरू तथा हनुमानगढ़
स्पष्टीकरण: सिद्धमुख नोहर परियोजना (अब राजीव गांधी नोहर परियोजना) का शिलान्यास 5 अक्टूबर 1989 को राजीव गांधी द्वारा भादरा के समीप भिरानी गांव से किया गया था, जो भाखड़ा मुख्य नहर से 275 किलोमीटर लम्बी नहर के माध्यम से रावी-व्यास नदियों के अतिरिक्त जल का उपयोग करती है और नोहर, भादरा (हनुमानगढ़), तारानगर, सहवा (चुरू) तहसीलों को लाभ प्रदान करती है।

प्रश्न 267: सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना से लाभ कौन-से जिले युग्म को प्राप्त होता है –

Junior Instructor(copa)
(अ) उदयपुर व डूंगरपुर
(ब) डूंगरपुर व बांसवाड़ा
(स) उदयपुर व बांसवाड़ा
(द) उदयपुर व प्रतापगढ़
उत्तर: उदयपुर व डूंगरपुर
स्पष्टीकरण: सोम कमला अंबा बांध परियोजना डूंगरपुर जिले में स्थित है जो उदयपुर और डूंगरपुर जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।

प्रश्न 268: चूलिया जल प्रपात के नीचे की ओर राजस्थान में कौन-सा बांध बना है –

Junior Instructor(Eco. Investigator)
(अ) जवाहर सागर बांध
(ब) गांधी सागर बांध
(स) राणा प्रताप सागर बांध
(द) नांगल बांध
उत्तर: राणा प्रताप सागर बांध
स्पष्टीकरण: राणा प्रताप सागर बांध का निर्माण 1970 में चित्तौड़गढ़ में चुलिया जल प्रपात के समीप रावतभाटा स्थान पर गांधी सागर बांध से 48 किलोमीटर आगे किया गया था।

प्रश्न 269: बूंदी तहसील के लिए कौन-सी सिंचाई परियोजना निर्मित की गई है –

Junior Instructor(Eco. Investigator)
(अ) बीसलपुर परियोजना
(ब) जाखम परियोजना
(स) जवाई परियोजना
(द) गुढा परियोजना
उत्तर: गुढा परियोजना
स्पष्टीकरण: गुढ़ा बांध बूंदी जिले का सबसे बड़ा बांध है जो क्षेत्र की सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करता है।

प्रश्न 270: राजस्थान का कौन-सा जिला IWRM के लिए चयनित नहीं था –

(अ) पाली
(ब) सीकर
(स) चूरू
(द) जयपुर
उत्तर: जयपुर
स्पष्टीकरण: एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन (IWRM) कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान के 11 जिलों (जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर, चूरू, राजसमंद, झुंझुनू और सीकर) के 85 ब्लॉक और 3182 ग्राम पंचायतें शामिल हैं, जिनमें जयपुर जिला सम्मिलित नहीं है।

प्रश्न 271: माही-बजाज सागर बांध निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है –

Junior Instructor(electrician)
(अ) भीलवाड़ा
(ब) बांसवाड़ा
(स) कोटा
(द) जालौर
उत्तर: बांसवाड़ा
स्पष्टीकरण: माही बजाज सागर बांध बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव में माही नदी पर निर्मित एक प्रमुख बहुउद्देशीय परियोजना है।

प्रश्न 272: झालावाड़ जिले में कौन सी परियोजना का निर्माण नहीं किया गया है –

Junior Instructor(electrician)
(अ) भीम सागर
(ब) सावन-भादो परियोजना
(स) छापी परियोजना
(द) हरिशचन्द्र सागर
उत्तर: सावन-भादो परियोजना
स्पष्टीकरण: सावन-भादो सिंचाई परियोजना कोटा जिले के सांगोद तहसील में स्थित है, जबकि भीम सागर, छापी और हरिशचन्द्र सागर परियोजनाएं झालावाड़ जिले में स्थित हैं।

प्रश्न 273: पार्वती सिंचाई परियोजना निम्नलिखित जिलों में से किस के लिए लाभप्रद है –

JSA Toxicology-2019(Rajasthan Gk)
(अ) गंगानगर
(ब) धौलपुर
(स) अलवर
(द) पाली
उत्तर: धौलपुर
स्पष्टीकरण: पार्वती परियोजना (आंगई बांध) धौलपुर जिले में पार्वती नदी पर 1959 में निर्मित की गई थी, जो जिले में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराती है।

प्रश्न 274: 11 जनवरी, 2019 को रेणुका जी बहुउद्देशीय बांध परियोजना हेतु समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले राज्यों का उपयुक्त समूह हैं –

College Lecturer (Sarangi Instrument) Exam 2018(G.K.)
(अ) पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
(ब) हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड
(स) राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश
(द) उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, बिहार
उत्तर: हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड
स्पष्टीकरण: 11 जनवरी 2018 को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने रेणुकाजी बहुद्देश्यीय डैम परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये, जिसका निर्माण इन छह राज्यों की पेयजल आपूर्ति की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

प्रश्न 275: तीन चालू योजनाओं के समामेलन से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ने जन्म लिया। इन तीन योजनाओं का नाम था –

College Lecturer (Sarangi Instrument) Exam 2018(G.K.)
(अ) त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, समन्वित जल ग्रहण प्रबन्ध कार्यक्रम और खेत पर जल प्रबन्ध
(ब) रेगिस्तान सिंचाई योजना, इन्दिरा गांधी नहर सिंचाई योजना, जल प्रबन्धन योजना
(स) सघन सिंचाई योजना, कमाण्ड क्षेत्र विकास और राजस्थान जल विकास योजना
(द) कमाण्ड क्षेत्र विकास, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम और रेगिस्तानी क्षेत्र विकास कार्यक्रम
उत्तर: त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, समन्वित जल ग्रहण प्रबन्ध कार्यक्रम और खेत पर जल प्रबन्ध
स्पष्टीकरण: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की शुरुआत 2015-16 में त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, समन्वित जल ग्रहण प्रबंध कार्यक्रम और खेत पर जल प्रबंध योजनाओं के समामेलन से की गई थी, जिसमें केंद्र और राज्य का अंश 60:40 के अनुपात में होता है।

प्रश्न 276: निम्न में से किस जिले का वाटरशेड :नीरांचल परियोजना के अंतर्गत आता है –

(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) कोटा
(द) झालावाड़
उत्तर: जोधपुर
स्पष्टीकरण: भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक पोषित राष्ट्रीय वाटर शेड प्रबंधन परियोजना (NWMP) / नीरांचल परियोजना वर्ष 2015-16 में 9 राज्यों के 18 चयनित जिलों में शुरू की गई थी, जिसमें राजस्थान राज्य के जोधपुर और उदयपुर जिलों को चयनित किया गया है।

प्रश्न 277: पिपलाद सिंचाई परियोजना किस जिले में है –

(अ) बारा
(ब) बूंदी
(स) सवाई मोधपुर
(द) झालावाड़
उत्तर: झालावाड़
स्पष्टीकरण: पीपलाद सिंचाई परियोजना झालावाड़ जिले में कालीसिंध नदी पर स्थित एक महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना है।

प्रश्न 278: विलास सिंचाई परियोजना किस जिले में है –

(अ) बारां
(ब) बूंदी
(स) झालावाड़
(द) अलवर
उत्तर: बारां
स्पष्टीकरण: बिलास सिंचाई परियोजना बारां जिले से संबंधित है, जो बिलास नदी (पार्वती नदी की सहायक नदी) पर स्थित है।

प्रश्न 279: भाखड़ा बांध के जलाशय को किस नाम से जाना जाता है जो भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है –

(अ) कावोद
(ब) जयसमंद
(स) गोविन्द सागर
(द) राजसमंद
उत्तर: गोविन्द सागर
स्पष्टीकरण: भाखड़ा बांध के जलाशय को गोबिन्द सागर के नाम से जाना जाता है, जो 518 मीटर लम्बा, 9.1 मीटर चौड़ा और 220 मीटर ऊंचा है तथा भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है।

प्रश्न 280: आईजीएनजी की लिफ्ट नहरों में सबसे लम्बी लिफ्ट नहर है –

(अ) करणीसिंह
(ब) वीर तेजाजी
(स) जयनारायण व्यास
(द) कंवर सेन
उत्तर: कंवर सेन
स्पष्टीकरण: इंदिरा गांधी नहर परियोजना की सबसे लंबी लिफ्ट नहर राजीव गांधी जलोत्थान नहर परियोजना (176 किमी) है, जबकि कंवरसेन लिफ्ट नहर दूसरी सबसे लम्बी बड़ी नहर है।

प्रश्न 281: पांचना बांध किसकी सहायता से निर्मित किया गया –

(अ) जापान
(ब) कनाडा
(स) रूस
(द) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर: संयुक्त राज्य अमेरिका
स्पष्टीकरण: पांचना बांध का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका के आर्थिक सहयोग से किया गया था।

प्रश्न 282: आईजीएनपी पर ऊर्जा का उत्पादन केन्द्र है –

(अ) बिरसलपुर
(ब) चारणवाला
(स) पूंगल
(द) ये सभी
उत्तर: ये सभी
स्पष्टीकरण: इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) पर ऊर्जा उत्पादन के प्रमुख केंद्र पूंगल, बिरसलपुर और चारणवाला में स्थित हैं।

प्रश्न 283: राजस्थान फीडर की राजस्थान में लम्बाई है –

(अ) 30 किमी.
(ब) 34 किमी.
(स) 25 किमी.
(द) 40 किमी.
उत्तर: 34 किमी.
स्पष्टीकरण: इंदिरा गांधी नहर के प्रथम भाग राजस्थान फीडर की कुल लंबाई 204 किलोमीटर है, जिसमें से 170 किलोमीटर पंजाब और हरियाणा में तथा 34 किलोमीटर राजस्थान में स्थित है, जो हरिकै बैराज से हनुमानगढ़ के मसीतावाली हैड तक विस्तारित है और इस भाग में जल का दोहन नहीं होता है।

प्रश्न 284: गंग नहर, जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंगासिंह जी ने करवाया –

(अ) 1930 में
(ब) 1927 में
(स) 1944 में
(द) 1932 में
उत्तर: 1927 में
स्पष्टीकरण: गंगनहर भारत की प्रथम नहर सिंचाई परियोजना है जिसकी आधारशिला 5 सितम्बर 1921 को महाराजा गंगासिंह द्वारा फिरोजपुर हैडबाक्स पर रखी गई और 26 अक्टूबर 1927 को तत्कालीन वायसराय लार्ड इरविन द्वारा श्री गंगानगर के शिवपुर हैड बॉक्स पर इसका उद्घाटन किया गया, जिसके लिए 4 दिसम्बर 1920 को बीकानेर, भावलपुर और पंजाब राज्यों के बीच सतलज नदी घाटी समझौता हुआ था।

प्रश्न 285: सुमेलित कीजिए –

सूची-1(लिफ्ट परियोजना)सूची-2(पीने के पानी की आपूर्ती)
अ कंवरसेन लिफ्ट नहर1 नागौर को
ब गंधेली-साहबा लिफ्ट परियोजना2 जोधपुर को
स राजीव गांधी लिफ्ट नहर3 चूरू को
द गजनेर लिफ्ट परियोजना4 बीकानेर को
(अ) 1, 4, 3, 2
(ब) 2, 1, 4, 3
(स) 4, 3, 2, 1
(द) 3, 2, 1, 4
उत्तर: 4, 3, 2, 1
स्पष्टीकरण:
लिफ्ट नहर परियोजनालाभान्वित जिले
चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर/गंधेली साहवा लिफ्टहनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू
कंवरसेन लिफ्ट नहरश्री गंगानगर, बीकानेर
गजनेर लिफ्ट नहर/पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहरबीकानेर, नागौर
भैरूदम चालनी वीर तेजाजी लिफ्ट नहरबीकानेर
डा. करणी सिंह लिफ्ट नहरबीकानेर, जोधपुर
गुरू जम्भेश्वर जलोत्थान योजनाजोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
जयनारायण व्यास लिफ्टजैसलमेर, जोधपुर
राजीव गांधी लिफ्ट नहरजोधपुर

प्रश्न 286: निम्नलिखित में से कौनसी लिफ्ट नहर इंदिरा गांधी नहर पर बनाई गयी पहली लिफ्ट नहर है –

JSA Biology-2019(Rajasthan Gk)
(अ) पोकरण
(ब) फलौदी
(स) कंवरसेन
(द) गजनेर
उत्तर: कंवरसेन
स्पष्टीकरण: राजस्थान नहर परियोजना के मूल प्रारूप में लिफ्ट परियोजनाओं का प्रावधान नहीं था, लेकिन 1963 में पहली बार इस योजना में लिफ्ट परियोजनाएं शामिल की गईं, जिसके तहत 1968 में प्रथम लिफ्ट नहर ‘कंवर सेन लिफ्ट नहर’ (प्राचीन नाम लूणकरणसर लिफ्ट नहर) का निर्माण प्रारंभ हुआ।

प्रश्न 287: निम्नलिखित में से किसे ‘मरू गंगा’ कहा जाता है –

JSA Chemistry-2019(Rajasthan Gk)
(अ) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
(ब) मरू क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(स) नर्मदा नहर परियोजना
(द) समन्वित क्षेत्र विकास कार्यक्रम
उत्तर: इंदिरा गांधी नहर परियोजना
स्पष्टीकरण: इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) को पूर्ण होने पर विश्व की सबसे बड़ी परियोजना होने के साथ-साथ प्रदेश की जीवन रेखा और ‘मरूगंगा’ के नाम से जाना जाता है, जिसका मूल नाम ‘राजस्थान नहर’ था और 2 नवम्बर 1984 को इसका नाम परिवर्तित कर ‘इंदिरा गांधी नहर परियोजना’ कर दिया गया।

प्रश्न 288: अडवाना बांध राजस्थान के निम्नलिखित में से किसे जिले में स्थित है –

JSA Chemistry-2019(Rajasthan Gk)
(अ) बाड़मेर
(ब) चित्तौड़गढ़
(स) जयपुर
(द) शाहपुरा
उत्तर: शाहपुरा
स्पष्टीकरण: अड़वाना बांध राजस्थान के शाहपुरा जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण जल संरचना है।

प्रश्न 289: पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट कैनाल से प्रमुखतः कौनसे जिलों को जलापूर्ति की जा रही है –

(अ) बीकानेर व नागौर
(ब) हनुमानगढ़ व बीकानेर
(स) नागौर व सीकर
(द) सीकर व बीकानेर
उत्तर: बीकानेर व नागौर
स्पष्टीकरण: गजनेर लिफ्ट नहर (पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट) बीकानेर और नागौर जिलों में जलापूर्ति का प्रमुख स्रोत है।

प्रश्न 290: सांकड़ा बांध किस जिले में स्थित है –

(अ) जोधपुर
(ब) टोंक
(स) जयपुर
(द) अलवर
उत्तर: अलवर
स्पष्टीकरण: सांकड़ा और मनसासागर बांध अलवर जिले में स्थित महत्वपूर्ण जल संरचनाएं हैं।

प्रश्न 291: राजस्थान में सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान, कोटा की स्थापना कब की गई –

Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 2
(अ) 1985
(ब) 1982
(स) 1984
(द) 1983
उत्तर: 1984
स्पष्टीकरण: राजस्थान राज्य जल विकास निगम लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1984 में की गई थी।

प्रश्न 292: गंग नहर कौनसी नदी से निकलती है –

Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 1
(अ) गंगा
(ब) व्यास
(स) सतलज
(द) साबी
उत्तर: सतलज
स्पष्टीकरण: गंग नहर सतलज नदी से पंजाब के फिरोजपुर के निकट हुसैनीवाला से निकाली गई है, जो श्री गंगानगर के संखा गांव में राजस्थान में प्रवेश करती है।

प्रश्न 293: गंगनहर की निर्माण अवधि है –

Raj Jail Warder (21-10-18) Shift 3
(अ) 1921-22
(ब) 1927-32
(स) 1922-27
(द) 1932-37
उत्तर: 1922-27
स्पष्टीकरण: गंगनहर की आधारशिला 5 सितम्बर 1921 को रखी गई और 26 अक्टूबर 1927 को इसका उद्घाटन किया गया, जिसके लिए 4 दिसम्बर 1920 को बीकानेर, भावलपुर और पंजाब राज्यों के बीच सतलज नदी घाटी समझौता हुआ था।

प्रश्न 294: पांचना बांध किस जिले में है –

Raj Jail Warder (21-10-18) Shift 3
(अ) धौलपुर
(ब) करौली
(स) सवाई माधोपुर
(द) झालावाड
उत्तर: करौली
स्पष्टीकरण: पांचना बांध राजस्थान के करौली जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण जल संरचना है।

प्रश्न 295: निम्नलिखित में से कौन हनुमानगढ़ व चुरू जिलों के लिए जल का स्त्रोत है –

Lab Assistant Exam 2018
(अ) कंवरसेन लिफ्ट नहर
(ब) गुरू जम्भेश्वर लिफ्ट नहर
(स) चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर
(द) पोकरण लिफ्ट नहर
उत्तर: चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर
स्पष्टीकरण: चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर हनुमानगढ़, चुरू और झुंझुनू जिलों को जलापूर्ति का प्रमुख स्रोत है।

प्रश्न 296: ‘सोम-कमला-अम्बा’ सिंचाई परियोजना स्थित है –

Lab Assistant Exam 2018
(अ) बूंदी में
(ब) कोटा में
(स) डूंगरपुर में
(द) बांसवाड़ा में
उत्तर: डूंगरपुर में
स्पष्टीकरण: सोम कमला अंबा बांध परियोजना डूंगरपुर जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना है।

प्रश्न 297: माही-बजाज सागर एक संयुक्त परियोजना है –

COMPILER Exam 2016
(अ) राजस्थान और गुजरात की
(ब) राजस्थान और मध्य प्रदेश की
(स) राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की
(द) केवल राजस्थान की परियोजना
उत्तर: राजस्थान और गुजरात की
स्पष्टीकरण: माही-बजाज सागर परियोजना राजस्थान और गुजरात की संयुक्त परियोजना है, जिसके 1966 के समझौते के अनुसार राजस्थान का हिस्सा 45 प्रतिशत और गुजरात का हिस्सा 55 प्रतिशत है, लेकिन इससे उत्पन्न होने वाली संपूर्ण विद्युत राजस्थान को प्राप्त होती है।

प्रश्न 298: निम्न में से कौन-से राज्य ने लखवार डैम परियोजना पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं –

(अ) राजस्थान
(ब) पंजाब
(स) हरियाणा
(द) उत्तराखण्ड
उत्तर: पंजाब
स्पष्टीकरण: लखवाड़ बहुउद्देशीय बांध परियोजना के समझौता ज्ञापन पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने हस्ताक्षर किए, जबकि पंजाब इस समझौते में शामिल नहीं है।

प्रश्न 299: ‘लखवाड़ बहुउद्देशीय बांध परियोजना’ का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया जाना है –

(अ) गंगा
(ब) यमुना
(स) ब्रह्मपुत्र
(द) कावेरी
उत्तर: यमुना
स्पष्टीकरण: लखवाड़ परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड के देहरादून जिले के लोहारी गांव के निकट यमुना नदी पर 204 मीटर ऊंचा कंक्रीट बांध निर्माण प्रस्तावित है, जिससे उत्पन्न होने वाली संपूर्ण 300 मेगावाट बिजली उत्तराखंड को प्राप्त होगी।

प्रश्न 300: निम्न में से किस नदी से धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना को पानी मिलेगा –

(अ) बनास
(ब) पार्बती
(स) चम्बल
(द) बाणगंगा
उत्तर: चम्बल
स्पष्टीकरण: धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना को चंबल नदी से जलापूर्ति की जाएगी, जो क्षेत्र की सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करेगी।

LM GYAN भारत का प्रमुख शैक्षिक पोर्टल है जो छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सभी को निःशुल्क और सुलभ शिक्षा प्रदान करना है। हमारे पोर्टल पर आपको सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, करंट अफेयर्स और अन्य विषयों से संबंधित विस्तृत जानकारी मिलेगी।

राजस्थान करंट अफेयर्स

Read Now

राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

Read Now

Leave a comment