राजस्थान के आभूषण एवं वेशभूषा MCQ
प्रश्न 1: निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण राजस्थानी पुरुष अपने कानों में पहनते हैं –
A) हँसुली
B) चूँप
C) मुंदरी
D) मुरकी
उत्तर: मुरकी
राजस्थानी पुरुष परंपरागत रूप से कान में सोने-चाँदी की मुरकी या मुरकियाँ पहनते हैं। यह राजपूत, जाट, गुर्जर, भील आदि कई समुदायों में प्रचलित है।
प्रश्न 2: नीचे सूचीबद्ध नामों में से कौन-सा आभूषण राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहना जाता है –
A) तिमानियां
B) कर्णफूल
C) नोगरी
D) राखड़ी
उत्तर: तिमानियां
तिमानियां (तिमणिया) राजस्थानी महिलाओं का सबसे लोकप्रिय गले का हार है। यह सोने-चाँदी के तारों से बना भारी हार होता है जो विवाह के बाद सदा पहना जाता है।
प्रश्न 3: श्रावण माह में तीज के अवसर पर राजस्थानी पुरुष किस प्रकार की पगड़ी पहनते हैं –
A) मदील
B) मोठड़ा
C) लहरिया
D) बंधेज
उत्तर: लहरिया
सावन में तीज पर पुरुष लहरिया पगड़ी (हरी-पीली-लाल लहरदार बंधेज पगड़ी) बाँधते हैं। महिलाएँ भी लहरिया ओढ़नी पहनती हैं।
प्रश्न 4: निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थानी आभूषण पैरों में नहीं पहना जाता है –
A) नृपुर
B) झांझर
C) दामणा
D) लंगर
उत्तर: दामणा
दामणा हाथ की उँगलियों में पहनी जाने वाली अँगूठी है। नृपुर, झाँझर, लंगर, बिछिया, पायजेब आदि पैरों के आभूषण हैं।
प्रश्न 5: मध्यकाल और उसके बाद के समय में, राजस्थान में, निम्नलिखित में से कौनसी पगड़ी की शैली नहीं थी –
A) खंजर शाही
B) शिवशाही
C) पोमचा
D) अमरशाही
उत्तर: पोमचा
पोमचा महिलाओं की ओढ़नी (चुनरी/दुपट्टा) है। खंजरशाही, शिवशाही, अमरशाही, उदेशाही आदि पगड़ी की प्रसिद्ध शैलियाँ हैं।
प्रश्न 6-7: राजस्थान में पुरुषों एवं महिलाओं दोनों से संबंधित परम्परागत जूता (फुटवेयर) कौन सा है –
A) जूती अथवा मोजरी
B) कोल्हापुरी चप्पल
C) बटिक
D) इकत
उत्तर: जूती अथवा मोजरी
राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध कढ़ाई वाली जूती-मोजरी पुरुष और महिलाएँ दोनों पहनते हैं। जोधपुरी जूती और जयपुरी मोजरी विशेष रूप से मशहूर हैं।
प्रश्न 9: निम्नलिखित में से किस अवसर पर राजस्थानी महिलाएँ विशेष रूप से ‘लहरिया भाँत की ओढनी’ पहनती हैं –
A) बच्चे का जन्म
B) होली
C) तीज
D) अक्षय तृतीया
उत्तर: तीज
सावन की तीज (हरियाली तीज, कजली तीज) पर महिलाएँ लहरिया बंधेज की ओढ़नी और साड़ी अवश्य पहनती हैं। यह सावन की हरियाली का प्रतीक है।
प्रश्न 10: राजस्थान में आभूषण के रूप में दाँतों के बीच सोने की कील पहनना क्या कहलाता है –
A) चूंप
B) बारी
C) बोरला
D) दामना
उत्तर: चूंप
दाँतों के बीच सोने-चाँदी की छोटी कील को चूंप कहते हैं। यह विशेष रूप से मारवाड़ क्षेत्र में प्रचलित है।
प्रश्न 11: सूची-II में दिए गए आभूषणों का मिलान सूची-I में दिए गए शरीर के उन हिस्सों से करें
| सूची-I (शरीर का हिस्सा) | सूची-II (आभूषण) |
|---|
| a. पैर | i. आड़ |
| b. सिर | ii. झेला |
| c. गर्दन | iii. लंगर |
| d. कान | iv. बोरला |
A) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
B) a-i, b-iv, c-ii, d-iii
C) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
D) a-ii, b-i, c-iv, d-iii
उत्तर: a-iii, b-iv, c-i, d-ii
लंगर → पैर, बोरला → सिर (मांग), आड़ → गर्दन, झेला → कान
प्रश्न 15: नवजात पुत्री की माँ को किस रंग का पोमचा दिया जाता है –
A) नारंगी
B) गुलाबी
C) पीला
D) बैंगनी
उत्तर: गुलाबी
पुत्री जन्म पर माँ को गुलाबी पोमचा (चुनरी) और पुत्र जन्म पर पीला पोमचा दिया जाता है। यह राजस्थान की बहुत पुरानी परंपरा है।
प्रश्न 16: “बोरला” नाम का आभूषण राजस्थानी महिलाओं द्वारा _____ में पहना जाता है।
A) गला
B) टखना
C) कलाई
D) सिर
उत्तर: सिर
बोरला माथे के मांग में पहना जाने वाला बड़ा टीका-जैसा आभूषण है। विवाहित महिलाएँ इसे सदा पहनती हैं।
प्रश्न 19: तिमणिया आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है –
उत्तर: गला
तिमणिया गले का भारी सोने का हार है जो राजस्थानी दुल्हन और सुहागिन महिलाएँ पहनती हैं।
प्रश्न 20: ‘बुलाक’ आभूषण मानव शरीर के किस भाग पर धारण किया जाता है –
A) नाक
B) हाथ
C) गर्दन
D) कमर
उत्तर: नाक
बुलाक नाक के बीच के पट पर पहना जाने वाला बड़ा नथ है जिसमें जटिल कारीगरी होती है।
प्रश्न 23: उदयशाही, खंजरशाही, शिवशाही एवं विजयशाही इत्यादि राजस्थान के किस परिधान से संबंधित हैं –
A) दुपट्टा
B) पगड़ी
C) अंगरखी
D) धोती
उत्तर: पगड़ी
ये सभी पगड़ी बाँधने की प्रसिद्ध शैलियाँ हैं। राजस्थान में पगड़ी को सम्मान और पहचान का प्रतीक माना जाता है।
प्रश्न 24: दाँतों पर सोने की परत चढ़ाने का प्रक्रम कहलाता है:
A) मोकड़ी
B) राखन
C) चूंप
D) कन्दोरा
उत्तर: राखन
दाँतों पर सोने की पतली परत चढ़ाने की कला को राखन कहते हैं। यह राजस्थान में बहुत पुरानी परंपरा है।
प्रश्न 29: राजस्थान में विवाह के अवसर पर पुरुष किस प्रकार की पगड़ी पहनते हैं –
A) मदील
B) अंटीवाली
C) मोथड़ा
D) लहरिया
उत्तर: मोथड़ा
विवाह में दूल्हा मोथड़ा पगड़ी (बहुरंगी बंधेज पगड़ी) पहनता है। यह सबसे शुभ मानी जाती है।
प्रश्न 30: राजस्थान की वेशभूषा में प्रयुक्त ‘कसूमल’ निम्न में से कौन सा रंग होता है –
A) लाल
B) पीला
C) गुलाबी
D) केसरिया
उत्तर: लाल
प्रसिद्ध लोक कहावत है – “मारू थारे देश में उपजै तीन रतन, इक ढोला, दूजी मारवण, तीजो कसूमल रंग”। यहाँ कसूमल = गहरा लाल रंग।
प्रश्न 31: कॉलम I में आभूषण को कॉलम II में महिलाएं पहनती हैं से मिलान कीजिए।
| कॉलम I (आभूषण) | कॉलम II (महिलाएं पहनती हैं) |
|---|
| 1. बोर (बोरला) | a. गला |
| 2. ठुस्सी | b. हाथ |
| 3. पीपलपत्र | c. सिर |
| 4. नोगरी | d. कान |
Junior Instructor (WCS) Exam 2024A) 1-c, 2-a, 3-d, 4-b
B) 1-c, 2-d, 3-b, 4-a
C) 1-b, 2-c, 3-a, 4-d
D) 1-b, 2-a, 3-d, 4-c
उत्तर: 1-c, 2-a, 3-d, 4-b
सही मिलान इस प्रकार है – बोरला माथे पर (सिर), ठुस्सी गले में, पीपलपत्र कान में तथा नोगरी हाथ में पहनी जाती है।
प्रश्न 32: ‘मुरकियां’ शरीर के किस अंग पर पहना जाने वाला आभूषण है?
Junior Instructor (ED) Exam 2024A) हाथों में
B) कानों में
C) पैरों में
D) गले में
उत्तर: कानों में
मुरकियां एक विशेष प्रकार की बड़ी बालियाँ होती हैं जिन्हें राजस्थान की महिलाएँ कानों में धारण करती हैं।
प्रश्न 33: निबोरी, थमणिया, तुलसी, जुगावली महिलाओं द्वारा शरीर के किस अंग पर पहने जाते थे –
Junior Instructor (EC) Exam 2024उत्तर: गला
निबोरी, थमणिया, तुलसी तथा जुगावली सभी गले में पहने जाने वाले पारंपरिक राजस्थानी हार हैं।
प्रश्न 34: राजस्थान में, किसी महिला द्वारा दांतो के बीच सोने की कील लगाना कहलाता है –
CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-IA) दामना
B) बोरला
C) चूंप
D) बारी
उत्तर: चूंप
दाँतों के बीच सोने की छोटी कील जड़वाने की परंपरा को राजस्थान में चूंप कहा जाता है, यह एक सूक्ष्म दंत आभूषण है।
प्रश्न 35: ‘बोरला’ नामक आभूषण महिलाएँ कहाँ पहनती हैं?
CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-IIउत्तर: सिर
बोरला या बोर राजस्थान की महिलाओं का प्रमुख माथे का आभूषण है जो सिर के मध्य में पहना जाता है।
प्रश्न 36: राजस्थान में दांतों के बीच में सोने की कील लगाने की कला को क्या कहा जाता है?
CET 2024 (Graduate) 27 September 2024 Shift-2A) बोरला
B) दामना
C) बारी
D) चूंप
उत्तर: चूंप
दाँतों के मध्य सोने की छोटी कील जड़वाने की परंपरा को चूंप कहते हैं, जो राजस्थानी सौंदर्य का एक अनोखा हिस्सा है।
प्रश्न 37: राजस्थानी पुरुष, ‘चेलकाडी’ आभूषण, ___ में पहनते हैं।
Stenographer Exam 2024 (Paper – I)A) पैरों
B) हाथों
C) कानों
D) उंगलियों
उत्तर: कानों
चेलकाडी राजस्थानी पुरुषों द्वारा कानों में पहना जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण है।
प्रश्न 38: निम्नलिखित में से कौनसा आभूषण कान में पहना जाता है –
Asst. Prof. (Sanskrit College Edu.) – 2024 (Rajasthan Gk)A) चाँट
B) पोंत
C) नोगरी
D) ओखरी
उत्तर: ओखरी
ओखरी राजस्थान में महिलाओं द्वारा कानों में पहनी जाने वाली एक विशेष प्रकार की बाली है।
प्रश्न 39: ‘बगल बंडी’ क्या है –
Asst. Prof. (Sanskrit College Edu.) – 2024 (Rajasthan Gk)A) साफे का एक प्रकार
B) पुरुषों का ऊपरी वस्त्र
C) महिलाओं का ऊपरी वस्त्र
D) विशेष प्रकार का आभूषण
उत्तर: पुरुषों का ऊपरी वस्त्र
बगलबंदी या बगल बंडी राजस्थानी पुरुषों का पारंपरिक ऊपरी वस्त्र है जो साइड से डोरियों द्वारा बाँधा जाता है, यह वास्कट जैसा दिखता है।
प्रश्न 40: मध्यकालीन मारवाड़ में ‘रामझोल’ आभूषण शरीर के किस हिस्से से संबंधित है –
Rajasthan Police Constable Exam 2024 (SHIFT – K2)A) पेट
B) नाक
C) पैर
D) उँगलिया
उत्तर: पैर
रामझोल या रिमझोल पैरों में पहना जाने वाला एक विशेष आभूषण है जो चलते समय झुनझुनाहट की आवाज करता है।
प्रश्न 41: ‘बेसर’ और ‘भंवरकड़ी’ नामक आभूषण महिलाओं में पहना जाता है।
Assistant Professor (College Education) – 2023 Paper-IIIउत्तर: नाक
बेसर और भंवरकड़ी दोनों नाक में पहने जाने वाले पारंपरिक राजस्थानी आभूषण हैं।
प्रश्न 42: “कंदोरा” आभूषण ___ पर पहना जाता है।
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)A) सिर
B) गर्दन
C) पैर
D) कमर
उत्तर: कमर
कंदोरा कमर पर पहना जाने वाला एक चाँदी या सोने का चौड़ा पट्टा है जो लहंगे के ऊपर बाँधा जाता है।
प्रश्न 43: निम्नलिखित आभुषण समूहों में से कौन सा समूह सही सुमेलित नहीं है –
Statistical Office Exam – 2023 (GK)A) अंगोट्या, कर्णफूल, पीपलपत्रा, झेला
B) तिमणिया, तुलसी, बजट्टी, हालरो
C) कंगन, नोगरी, गजरा, नेवरी
D) लंगर, पायल, नुपूर, झांझर
उत्तर: कंगन, नोगरी, गजरा, नेवरी
नेवरी पैरों में पहना जाता है, जबकि कंगन, नोगरी, गजरा हाथों के आभूषण हैं। इस विकल्प में नेवरी गलत स्थान पर है।
प्रश्न 44: राजस्थान में पोमचा, एक प्रकार की ओढ़नी पहनी जाती है –
Veterinary Officer Exam 2019A) माँ बनने के उत्सव पर
B) विवाह के अवसर पर
C) एक अविवाहित कन्या द्वारा
D) एक विधवा द्वारा
उत्तर: माँ बनने के उत्सव पर
पोमचा विशेष ओढ़नी है जो पुत्र जन्म पर पीला और पुत्री जन्म पर लाल रंग की मायके से नवजात की माँ को भेंट की जाती है।
प्रश्न 45: आभूषण, जो सिर पर नहीं पहना जाता –
Veterinary Officer Exam 2019A) मेमंद
B) बोर
C) रखड़ी
D) कंदोरा
उत्तर: कंदोरा
कंदोरा कमर पर बाँधा जाने वाला आभूषण है, जबकि मेमंद, बोर और रखड़ी सिर पर पहने जाते हैं।
प्रश्न 46: महिलाएँ ‘बोरला’ नाम का आभूषण कहाँ पहनती हैं –
RPSC EO/ RO Exam 2022 Shift-2उत्तर: सिर
बोरला राजस्थान की महिलाओं का प्रसिद्ध माथे का आभूषण है जो सिर के मध्य में पहना जाता है।
प्रश्न 47: राजस्थान में स्त्रियों द्वारा गले में पहने जाने वाले आभूषण को ____ कहा जाता है।
RPSC EO/ RO Exam 2022 Shift-1A) कर्णफूल
B) मोकड़ी
C) तिमणियां
D) बोगली
उत्तर: तिमणियां
तिमणियां राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहना जाने वाला एक प्रमुख हार है।
प्रश्न 48: निबोरी नामक आभूषण पहना जाता है –
Senior Physical Education Teacher Exam – 2022 (Paper-I GK And Others)A) गला
B) हाथ
C) दाँत
D) नाक
उत्तर: गला
निबोरी गले में पहना जाने वाला एक पारंपरिक राजस्थानी हार है।
प्रश्न 49: अनवट, अनोटा, जरा और पोलरा शरीर के किस अंग के आभूषण हैं –
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (Sanskrit Edu.) Group BA) पाँव
B) नाक
C) सिर
D) कान
उत्तर: पाँव
अनवट, अनोटा, जरा और पोलरा सभी पैरों में पहने जाने वाले पारंपरिक राजस्थानी आभूषण हैं।
प्रश्न 50: तुलसी नामक आभूषण महिलाओं द्वारा _____ में पहना जाता था।
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (Sanskrit Edu.) Group Aउत्तर: गला
तुलसी गले में पहना जाने वाला एक सुंदर हार है जो राजस्थानी महिलाओं की शृंगार परंपरा का हिस्सा है।
प्रश्न 51: निम्नलिखित आभूषणों की सूची में से कान में पहने जाने वाले आभूषण को चिन्हित कीजिए :
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (G.K. & Edu. Psychology) Group DA) मूंदडी
B) सुरलिया
C) मटरमाला
D) तकया
उत्तर: सुरलिया
सुरलिया कान में पहनी जाने वाली एक विशेष प्रकार की बाली है।
प्रश्न 52: मांदल्या आभूषण महिलाओं द्वारा शरीर के किस अंग पर पहना जाता है –
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (G.K. & Edu. Psychology) Group CA) पैर
B) हाथ
C) वक्ष
D) कमर
उत्तर: वक्ष
मांदल्या छाती या वक्ष पर पहना जाने वाला एक आभूषण है।
प्रश्न 53: राजस्थानी ‘तारा भांत की ओढणी’ का पहनावा किसमें प्रचलित है –
Computor Exam 2021A) दलित महिलाएँ
B) जाट महिलाएँ
C) आदिवासी महिलाएँ
D) गुर्जर महिलाएँ
उत्तर: आदिवासी महिलाएँ
तारा भांत की ओढ़नी मुख्य रूप से राजस्थान की आदिवासी (भील, गरासिया आदि) महिलाओं में प्रचलित है।
प्रश्न 54: स्त्रियों द्वारा ‘बोरला’ आभूषण ____ पर पहना जाता है।
CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-2उत्तर: सिर
बोरला सिर के माथे पर लगाया जाने वाला एक प्रमुख राजस्थानी आभूषण है।
प्रश्न 55: चोल, निकोल, पट्टा, दुकूल, चोरसो ____ के विभिन्न नाम हैं –
CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-1A) घाघरा
B) अंगरखा
C) ओढ़नी
D) चोली
उत्तर: ओढ़नी
चोल, निकोल, पट्टा, दुकूल, चोरसो आदि ओढ़नी या दुपट्टे के प्राचीन एवं क्षेत्रीय नाम हैं।
प्रश्न 56: महिला पोशाक पोमचा किस अवसर पर पहना जाता है –
CET 2022 (12th Level) 05 February 2023 Shift-2A) गणगौर
B) शिशु के जन्म
C) सगाई
D) हरियाली तीज
उत्तर: शिशु के जन्म
पोमचा विशेष ओढ़नी है जो शिशु जन्म के बाद मायके से नवजात की माँ को भेंट स्वरूप दी जाती है।
प्रश्न 57: ‘मोकड़ी’ क्या है –
CET 2022 (12th Level) 05 February 2023 Shift-1A) ऊन की दरियाँ
B) मिट्टी के बर्तन
C) लकड़ी के खिलौने
D) लाख की चूड़ियाँ
उत्तर: लाख की चूड़ियाँ
मोकड़ी राजस्थान में प्रसिद्ध लाख की बनी चूड़ियाँ हैं जो विशेष रूप से जयपुर में बनाई जाती हैं।
प्रश्न 58: बाजूबंद आभूषण ___ में पहना जाता है।
CET 2022 (12th Level) 04 February 2023 Shift-2A) छाती
B) भुजा
C) टकना
D) कमर
उत्तर: भुजा
बाजूबंद ऊपरी बाँह (भुजा) पर पहना जाने वाला एक चौड़ा आभूषण है।
प्रश्न 59: मध्यकाल में खन्गा एक प्रकार का ___ था।
3rd Grade Teacher 2022 Punjabi L2A) आभूषण
B) वस्त्र
C) पगड़ी
D) जूता
उत्तर: पगड़ी
मध्यकाल में खन्गा पगड़ी एक विशेष शैली की पगड़ी थी जो राजपूत सरदार पहनते थे।
प्रश्न 60: मुरकी आभूषण शरीर के किस भाग पर पहना जाता है –
3rd Grade Teacher 2022 Punjabi L2A) कान
B) सिर
C) गर्दन
D) नाक
उत्तर: कान
मुरकी एक प्रकार की बड़ी बाली है जो कानों में पहनी जाती है।
प्रश्न 61: उदयशाही, अमरशाही, खंजरशाही क्या हैं –
3rd Grade Teacher 2022 Sindhi L2A) सिक्कों के प्रकार
B) राजस्थान के आभूषण
C) राजस्थान की बोलियाँ
D) राजस्थानी पगड़ियों की शैली
उत्तर: राजस्थानी पगड़ियों की शैली
उदयशाही, अमरशाही, खंजरशाही, जसवंतशाही, चूड़ावतशाही, हमीरशाही, शिवशाही आदि राजस्थान की विभिन्न प्रसिद्ध पगड़ी बाँधने की पारम्परिक शैलियाँ हैं।
प्रश्न 62: निम्नलिखित में से कौन सा पुरुषों का वस्त्र है –
3rd Grade Teacher 2022 Urdu L2A) निचोल
B) दुकुल
C) कुरती
D) दोढ़ी
उत्तर: दोढ़ी
दोढ़ी राजस्थान में पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला पारम्परिक निचला वस्त्र है। महिलाओं के वस्त्रों में निचोल, चीर-पटोरी, चूँदड़ी, धोरीवाला आदि शामिल हैं।
प्रश्न 63: ‘चम्पाकली’ आभूषण शरीर के किस भाग पर पहना जाता है –
3rd Grade Teacher 2022 Urdu L2A) नाक
B) सिर
C) माथा
D) गर्दन
उत्तर: गर्दन
चम्पाकली गले में पहना जाने वाला एक भारी और आकर्षक पारम्परिक हार है जो चम्पा फूल की आकृति जैसा दिखता है।
प्रश्न 64: ‘नेवरी’ शरीर के किस अंग में पहनी जाती है –
3rd Grade Teacher 2022 English L2A) कमर में
B) हाथों में
C) गले में
D) पैरों में
उत्तर: पैरों में
नेवरी चाँदी की बनी एक मोटी चेन-जैसी आभूषण है जो पैर की पायल के ऊपर पहनी जाती है, विशेष रूप से दुल्हन द्वारा।
प्रश्न 65: ‘तिमणिया’ नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है –
3rd Grade Teacher 2022 Sanskrit L2A) कान
B) सिर
C) नाक
D) गर्दन
उत्तर: गर्दन
तिमणियाँ गले में पहनी जाने वाली तीन या अधिक मोतियों की पंक्तियों वाली माला होती हैं जो राजस्थानी महिलाओं का लोकप्रिय आभूषण है।
प्रश्न 66: राजस्थान में स्त्रियों द्वारा लहरिया किस अवसर पर पहना जाता है –
3rd Grade Teacher 2022 Hindi L2A) कजली तीज पर
B) आखा तीज पर
C) रामनवमी पर
D) सावनी तीज पर
उत्तर: सावनी तीज पर
सावन में आने वाली सावनी तीज (हरियाली तीज) के अवसर पर राजस्थानी महिलाएँ लहरिया ओढ़नी और साड़ी पहनती हैं। जयपुर की लहरिया बहुत प्रसिद्ध है।
प्रश्न 67: विजयशाही एक प्रकार का /की ….. है।
3rd Grade Teacher 2022 Social Studies L2A) आभूषण
B) जूती
C) मिट्टी का बर्तन
D) पगड़ी
उत्तर: पगड़ी
विजयशाही राजस्थान में पगड़ी बाँधने की एक खास शैली है जो विजय और उत्सव के अवसरों पर पहनी जाती है।
प्रश्न 68: पूंची (पूणची) या पोंच आभूषण कहाँ पहना जाता है –
3rd Grade Teacher 2022 Maths-Science L2A) कलाई
B) पैर
C) गर्दन
D) नाक
उत्तर: कलाई
पूँची या पोंच कलाई पर चूड़ियों के नीचे पहना जाने वाला पारम्परिक आभूषण है जो सुनहरे मोतियों या धागे से बनाया जाता है।
प्रश्न 69: राजस्थान में चूनी और बारी शरीर के किस अंग पर पहने जाते हैं –
3rd Grade Teacher 2022 Maths-Science L2A) नाक
B) कान
C) सिर
D) पाँव
उत्तर: नाक
चूनी और बारी दोनों नाक में पहने जाने वाले पारम्परिक नथ जैसे आभूषण हैं।
प्रश्न 70: रखड़ी और टोटी ….. हैं –
3rd Grade Teacher 2022 L1A) स्वदेशी जूते
B) साफों के प्रकार
C) महिलाओं के गहने
D) पुरुषों के वस्त्र
उत्तर: महिलाओं के गहने
रखड़ी माथे पर और टोटी नाक में पहना जाने वाला पारम्परिक राजस्थानी महिलाओं का आभूषण है।
प्रश्न 71: स्त्रियाँ बोरला आभूषण शरीर के किस भाग पर पहनती हैं –
3rd Grade Teacher 2022 L1A) कान
B) सिर
C) हाथ
D) गर्दन
उत्तर: सिर
बोरला या बोर माथे के बीच में पहना जाने वाला सबसे प्रसिद्ध मांग आभूषण है जो राजस्थानी दुल्हनों की शान माना जाता है।
प्रश्न 72: ‘गोखरू’ आभूषण मानव शरीर के किस अंग पर पहना जाता है –
A.A.R.O. (GK and Entomology) 2022A) अंगुली
B) नाक
C) कलाई
D) माथा
उत्तर: कलाई
गोखरू कलाई पर पहना जाने वाला भारी चाँदी का कड़ा है जिसमें काँटेनुमा डिज़ाइन बने होते हैं।
प्रश्न 73: मोठड़े की पगड़ी पहनी जाती है –
A.R.O. (GK and Entomology) 2022A) होली पर
B) श्रावण में
C) विवाहोत्सव पर
D) सक्रांति पर
उत्तर: विवाहोत्सव पर
विवाह के अवसर पर दूल्हा मोठड़ा पगड़ी पहनता है। श्रावण में लहरिया, दीपावली पर केसरिया, होली पर फूल-पत्ती वाली और दशहरे पर मदील पगड़ी पहनी जाती है। विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी बागौर संग्रहालय (मेवाड़) में है।
प्रश्न 74: ‘कोकरू’ आभूषण शरीर के किस हिस्से में पहना जाता है –
A.R.O. (GK and Horticulture) 2022A) कान में
B) कलाई में
C) गर्दन में
D) दाँत में
उत्तर: कान में
कोकरू कान में पहना जाने वाला भारी झुमका-जैसा पारम्परिक आभूषण है।
प्रश्न 75: ओगनिया, अंगोटिया, सुरलिया, आभूषण पहने जाते हैं –
CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-1A) कलाई पर
B) पैरों में
C) सिर पर
D) कानों में
उत्तर: कानों में
ओगनिया, अंगोटिया और सुरलिया सभी कान में पहने जाने वाले विभिन्न प्रकार के पारम्परिक झुमके और टॉप्स हैं।
प्रश्न 76: भील जनजाति के पुरुष कमर पर जो वस्त्र लपेटा करते हैं, उसे क्या कहा जाता हैं –
CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1A) खोयतु
B) जामा
C) पोल्या
D) कछावू
उत्तर: खोयतु
भील पुरुष कमर पर खोयतु नामक वस्त्र लपेटते हैं। उनकी पोशाक में फेटा, अंगी और पोटारियो भी शामिल होता है।
प्रश्न 77: निम्नलिखित में से कौनसा (आभूषण- मानव अंग) सुमेलित नहीं है –
CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1A) तगड़ी – कमर
B) रमझोल – कलाई
C) सुरलिया – कान
D) तिमणिया – गला
उत्तर: रमझोल – कलाई
रमझोल नाक में पहना जाता है, कलाई में नहीं। बाकी सभी जोड़ियाँ सही हैं।
प्रश्न 78: निम्नांकित में से कौनसा एक पैरों में पहना जाने वाला आभूषण नहीं हैं –
School Lecturer 2022 Gk (Group E)A) नोगरी
B) नूपुर
C) झांझर
D) लंगर
उत्तर: नोगरी
नोगरी नाक में पहना जाता है जबकि नूपुर, झांझर और लंगर पैरों में पहने जाने वाले आभूषण हैं।
प्रश्न 79: ‘मांदल्या’ नामक आभूषण महिलाओं द्वारा शरीर के किस अंग में पहना जाता है –
School Lecturer 2022 Gk (Group E)A) पैर में
B) हाथ में
C) कान में
D) गले में
उत्तर: गले में
मांदल्या या मादलिया गले में पहना जाने वाला चाँदी का भारी और सुन्दर हार है।
प्रश्न 80: चीर-पटोरी क्या है –
Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (evening shift)A) साड़ी
B) पगड़ी
C) जूती
D) घर
उत्तर: साड़ी
चीर-पटोरी राजस्थान में महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली पारम्परिक साड़ी या ओढ़नी का नाम है।
प्रश्न 81: दामना नामक आभूषण कहाँ धारण किया जाता है –
Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (evening shift)A) उंगलियों में
B) पैरों में
C) कमर में
D) गले में
उत्तर: उंगलियों में
दामणा हाथों की उंगलियों में पहनी जाने वाली अंगूठी-जैसी आभूषण है।
प्रश्न 82: निम्न में से कौन सा आभूषण गले में पहना नहीं जाता –
Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (morning shift)A) तिमनिया
B) सरी
C) रखड़ी
D) तुलसी
उत्तर: रखड़ी
रखड़ी माथे पर बाँधी जाती है जबकि तिमणिया, सरी, तुलसी आदि गले के आभूषण हैं।
प्रश्न 83: ‘कसूमल’ रंग का अर्थ है –
Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (morning shift)A) काला रंग
B) नीला रंग
C) पीला रंग
D) लाल रंग
उत्तर: लाल रंग
राजस्थानी परम्परा में कसूमल शब्द का अर्थ केसरिया या गहरा लाल रंग होता है।
प्रश्न 84: हमेल शरीर के किस अंग में पहना जाने वाला आभूषण है –
Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (morning shift)A) पैरों में
B) गले में
C) कमर में
D) हाथों में
उत्तर: गले में
हमेल गले में पहना जाने वाला एक सुन्दर और भारी पारम्परिक हार है।
प्रश्न 85: ‘टड्डा’ आभूषण पहना जाता है –
Forest Guard Exam 2022 Shift 4A) बाजू में
B) गले में
C) सिर पर
D) कमर में
उत्तर: बाजू में
टड्डा बाजू में पहना जाने वाला भारी चाँदी का बाजूबंद है।
प्रश्न 86: मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था –
Forest Guard Exam 2022 Shift 3A) एक राजस्व कर
B) एक प्रकार का आभूषण
C) ओढ़नी का एक प्रकार
D) एक सरकारी योजना
उत्तर: ओढ़नी का एक प्रकार
मारवाड़ क्षेत्र में दामणी ओढ़नी या दुपट्टे का एक पारम्परिक नाम है।
प्रश्न 87: वल्लया आभूषण पहना जाता है –
Forest Guard Exam 2022 Shift 3A) हाथों में
B) सिर पर
C) गले में
D) कमर में
उत्तर: हाथों में
वल्लया हाथों में पहना जाने वाला चूड़ा या कंगन जैसा आभूषण है।
प्रश्न 88: खुंगाली, आभूषण शरीर के किस भाग में पहना जाता है –
Forest Guard Exam 2022 Shift 1उत्तर: गला
खुंगाली सोने या चाँदी का बना गले का एक सुन्दर आभूषण है।
प्रश्न 89: बुलाक आभूषण स्त्रियाँ शरीर के किस भाग में धारण करती है –
Sr. Computer Instructor 2022 Paper 1A) कान
B) नाक
C) गर्दन
D) कमर
उत्तर: नाक
बुलाक नाक के बीच के भाग में पहना जाने वाला जटिल डिज़ाइन वाला पारम्परिक नथ है।
प्रश्न 90: पोमचा क्या है –
Forester Exam 2020 Shift 2A) रंगाई की शैली
B) पद्य शैली
C) बर्तन गढ़ने की शैली
D) चित्रकला शैली
उत्तर: रंगाई की शैली
पोमचा राजस्थान में वस्त्रों पर की जाने वाली एक विशेष प्रकार की बंधेज रंगाई की तकनीक है।
प्रश्न 91: स्त्रियों का आभूषण ‘नेवरी’ शरीर के किस भाग पर पहना जाता है ?
Forester Exam 2020 Shift 1A) पाँव
B) हाथ
C) गला
D) सिर
उत्तर: पाँव
प्रश्न 92: अटपटी, अमरशाही, उदहशाही और शिवशाही क्या हैं –
Forester Exam 2020 Shift 1A) पगड़ियों के प्रकार
B) आभूषणों के प्रकार
C) भेड़ों की प्रजातियाँ
D) खाद्य पदार्थ
उत्तर: पगड़ियों के प्रकार
प्रश्न 93: महिला आभूषण ‘नेवरी’ शरीर के किस अंग पर पहना जाता है –
RSMSSB PTI Grade-III P1A) गर्दन
B) हाथ
C) पाँव
D) उँगली
उत्तर: पाँव
प्रश्न 94: ओगनिया कहां पहना जाने वाला आभूषण है –
JEN Agriculture 2022A) कमर में
B) हाथ में
C) कान में
D) गले में
उत्तर: कान में
प्रश्न 95: पछेवड़ा क्या है –
JEN Agriculture 2022A) पगड़ी
B) आभूषण
C) ओढने वाला मोटा वस्त्र
D) एक रस्म
उत्तर: ओढने वाला मोटा वस्त्र
व्याख्या: पछेवड़ा राजस्थान में पुरुषों द्वारा सर्दियों में ओढ़ा जाने वाला मोटा सूती कपड़ा या शॉल होता है, जो कंबल की तरह गर्म रखता है।
प्रश्न 96: निम्न में से पगड़ी का आभूषण कौन सा है –
JEN Agriculture 2022A) गोखरू
B) बलेवड़ा
C) सरपेच
D) झेला
उत्तर: सरपेच
प्रश्न 97: मेमंद पहना जाता है
ASSI. TESTING OFFICER 2021A) कमर पर
B) गले में
C) सिर पर
D) भुजा पर
उत्तर: सिर पर
प्रश्न 98: चंपाकली महिलाओं के शरीर के किस भाग सुशोभित करती है –
Librarian Grade III 2022 (Paper 1)A) कमर को
B) गले को
C) कानों को
D) बाजुओं को
उत्तर: गले को
प्रश्न 99: ‘मुर्कियाँ’ पहने जाते हैं –
Junior Instructor (WC&S)2018A) गले में
B) नथुने पर
C) कानों में
D) कलाई में
उत्तर: कानों में
प्रश्न 100: लप्पा, लप्पी, किरण और गोखरु क्या हैं –
Junior Instructor (WC&S)2018A) राजस्थानी फिल्म ‘सासु माँ’ में किरदार
B) गोटा की विभिन्न किस्में
C) शेरवानी के नाम
D) अधिक उपज देने वाले कीट
उत्तर: गोटा की विभिन्न किस्में
प्रश्न 101: कण्दोरा पहना जाता है –
Superintendent Gar. 2021 (GK)A) पुरुष द्वारा सिर पर
B) महिला द्वारा ललाट पर
C) पुरुष द्वारा कलाई पर
D) महिला द्वारा कमर पर
उत्तर: महिला द्वारा कमर पर
प्रश्न 102: दामणा आभूषण स्त्रियों शरीर के किस भाग में पहनती हैं –
JEN 2022: Elec. Mech. Degree (GK)A) कान
B) नाक
C) कमर
D) अंगुली
उत्तर: अंगुली
प्रश्न 103: कंदोरा आभूषण स्त्रियां शरीर के किस भाग में पहनती हैं-
JEN 2022: Electrical Degree (GK)A) कान
B) कमर
C) हाथ
D) ललाट
उत्तर: कमर
प्रश्न 104: टोटी आभूषण शरीर के किस भाग में पहना जाता है –
JEN 2022: Civil Diploma (GK)उत्तर: कान
प्रश्न 105: निम्नलिखित में से कौनसा आभूषण राजस्थान में स्त्रियों द्वारा गले में नहीं पहना जाता है –
JEN 2022: Civil Degree (GK)A) तिमनिया
B) मांदलिया
C) टेवटा
D) ओगनिया
उत्तर: ओगनिया
व्याख्या: ओगनिया कान का आभूषण है, जबकि तिमनिया, मांदलिया, टेवटा आदि गले में पहने जाते हैं। अन्य प्रमुख कान के आभूषणों में कुंडल, कर्णफूल, पीपलपत्रा, झेला, सुरलिया आदि शामिल हैं।
प्रश्न 106: “दामणा” आभूषण स्त्रियाँ शरीर के किस भाग में पहनती हैं –
Basic Computer Instructor Exam 2022 Paper 1A) अंगुली
B) नाक
C) कान
D) पैर
उत्तर: अंगुली
प्रश्न 107: असुमेलित युग्म है –
A) करधनी – कमर
B) गोखरू – हाथ
C) मांदलिया – मस्तिष्क
D) झेला – कान
उत्तर: मांदलिया – मस्तिष्क
प्रश्न 108: थमण्यो, थेड्यो, आड़, ठुस्सी नामक आभूषण महिलाओं द्वारा कहाँ धारण किये जाते हैं –
REET-2022 Level 2 (सामाजिक अध्ययन) Shift-IIIA) सिर में
B) कंठ में
C) हाथ में
D) कमर पर
उत्तर: कंठ में
व्याख्या: थमण्यो, ठुस्सी (टुस्सी), आड़, हाँसली, तिमणियाँ आदि सभी गले में पहने जाने वाले प्रमुख आभूषण हैं।
प्रश्न 109: तुलसी, हालरो, तिमणियाँ तथा पोत नामक आभूषण महिलाओं द्वारा शरीर के कौन से भाग पर पहने जाते हैं –
REET-2022 Level 2 (सामाजिक अध्ययन) Shift-IIउत्तर: गला
व्याख्या: तुलसी, हालरो (हँसली), तिमणियाँ और पोत ये सभी राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले की शोभा बढ़ाने के लिए पहने जाने वाले पारंपरिक आभूषण हैं।
प्रश्न 110: ‘नोगरी’ आभूषण शरीर के किस अंग में पहना जाता है –
Lab Assistant Exam 2022 (Science) 28 June 2022 Paper-1उत्तर: हाथ
प्रश्न 111: मोजरी का संबंध …….. से है।
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-1)A) चित्रकारी
B) कालीन
C) जूते
D) आभूषण
उत्तर: जूते
व्याख्या: मोजरी राजस्थान की पारंपरिक हस्तकला से निर्मित चमड़े का जूता है, जिस पर कढ़ाई और डिज़ाइन की जाती है। मुख्य रूप से पुरुष इसे पहनते हैं।
प्रश्न 112: राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में पुरुषों की पगड़ी क्या कहलाती है –
Police Constable Exam (14 May 2022 Shift-1)A) पग्गड़
B) साफ़ा
C) पगड़ी
D) पेटा
उत्तर: पग्गड़
प्रश्न 113: ‘बजट्टी’ नामक आभूषण शरीर के किस भाग में धारण किया जाता है –
REET 2021 2nd Level (sst)A) नाक
B) दांत
C) कान
D) गला
उत्तर: गला
प्रश्न 114: ‘कण्डोरा’ पहना जाता है –
A) गले में
B) कमर में
C) हाथ में
D) नाक में
उत्तर: कमर में
प्रश्न 115: कौनसा (आभूषण – अंग) सुमेलित नहीं है –
VDO Exam 2nd Shift 28 Dec 2021A) मूंदरी – अंगुली
B) टड्डा – बाजू
C) रमझोल – कमर
D) नेवरी – पैर
उत्तर: रमझोल – कमर
व्याख्या: रमझोल पैरों में पहना जाने वाला आभूषण है, कमर में नहीं। कमर में करधनी, कंदोरा, मेखला आदि पहने जाते हैं।
प्रश्न 116: निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण महिलाओं द्वारा नहीं पहना जाता है –
VDO Exam 2nd Shift 28 Dec 2021A) मोरखा
B) कंडोरा
C) मेमंद
D) रखड़ी
उत्तर: मोरखा
प्रश्न 117: राजस्थान में, किसी महिला द्वारा दांतों के बीच में सोने की कील जड़वाने को कहा जाता है –
VDO Exam 1st Shift 28 Dec 2021A) भोगली
B) टोटी
C) पीपल पत्रा
D) चूंप
उत्तर: चूंप
प्रश्न 118: अधोलिखित में से कौनसा आभूषण गले में नहीं पहना जाता –
VDO Exam 2nd Shift 27 Dec 2021A) आँवला
B) मांदलिया
C) तिमणिया
D) काँठला
उत्तर: आँवला
प्रश्न 119: मिरज़ाई, दुतई और डगला किसके प्रकार हैं –
A) पगड़ी के
B) लहरिया के
C) अंगरखी के
D) धोती के
उत्तर: अंगरखी के
व्याख्या: मिरजाई, दुतई और डगला ये तीनों अंगरखी (अंगरखा) के अलग-अलग प्रकार हैं, जो पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला ऊपरी पारंपरिक वस्त्र है।
प्रश्न 120: निम्नलिखित में से किस वस्त्र का संबंध राजस्थान से नही है –
A) सांगानेरी
B) कांथा
C) बानी
D) बाड़मेरी
उत्तर: कांथा
व्याख्या: कांथा कढ़ाई पश्चिम बंगाल की विश्व प्रसिद्ध हस्तकला है, जबकि सांगानेरी, बाड़मेरी, बग्गू, बंधेज आदि राजस्थान की हैं।
प्रश्न 121: सूची-I के साथ सूची-II का मिलान कीजिये और नीचे दिए गए कूट से उत्तर चुनिये:
| सूची-I (आभूषण) | सूची-II (शरीर के अंग) |
|---|
| (A) बोरला | 1. पैर |
| (B) टकमा | 2. सिर |
| (C) कंदोरा | 3. हाथ |
| (D) तोड़िया | 4. कमर |
A) A-4, B-1, C-3, D-2
B) A-2, B-3, C-4, D-1
C) A-4, B-1, C-2, D-3
D) A-2, B-3, C-1, D-4
उत्तर: A-2, B-3, C-4, D-1
बोरला माथे पर, टकमा हाथों में, कंदोरा कमर में और तोड़िया पैरों में पहनी जाती है।
प्रश्न 122: ‘झेला, जमेला, पीपलपत्र, अगोत्या’ के आभूषण हैं –
A) कान
B) गरदन
C) हाथ
D) उंगली
उत्तर: कान
ये सभी पारम्परिक राजस्थानी आभूषण हैं जो महिलाएँ कानों में धारण करती हैं।
प्रश्न 123: राजस्थान में, ‘तिमारिया’ आभूषण शरीर के किस हिस्से में पहना जाता है –
A) हाथ
B) कमर
C) गर्दन
D) सिर
उत्तर: गर्दन
तिमारिया एक आकर्षक हार है जिसे राजस्थानी महिलाएँ गले में पहनती हैं।
प्रश्न 124: गुड़दा आभूषण है –
A) हाथ का
B) पैर का
C) कान का
D) सिर का
उत्तर: कान का
गुड़दा (गुदडा) कानों में पहना जाने वाला भारी पारम्परिक गहना है जो कर्णफूल, पीपलपत्रा, झूमका, ओगन्या आदि के साथ शामिल होता है।
प्रश्न 125: सूची-I के साथ सूची-II का मिलान कीजिये और नीचे दिए गए कूट से उत्तर चुनिये:
| सूची-I (आभूषण) | सूची-II (शरीर के अंग) |
|---|
| (A) बोरला | 1. पैर |
| (B) टकमा | 2. सिर |
| (C) कनकटी | 3. हाथ |
| (D) तोड़िया | 4. कमर |
A) A-4, B-1, C-3, D-2
B) A-2, B-3, C-4, D-1
C) A-4, B-1, C-2, D-3
D) A-2, B-3, C-1, D-4
उत्तर: A-2, B-3, C-4, D-1
बोरला सिर पर, टकमा हाथों में, कनकटी कमर में और तोड़िया पैरों में पहनी जाती है।
प्रश्न 126: पोत, हांकर, सरी, आभूषण कहाँ पहना जाता है –
उत्तर: गला
पोत, हांकर और सरी – ये तीनों गले में पहने जाने वाले पारम्परिक राजस्थानी आभूषण हैं।
प्रश्न 127: कंदोरा आभूषण कहाँ पहना जाता है –
A) अग्रबाहु
B) कान
C) नाक
D) कमर
उत्तर: कमर
कंदोरा कमर में बाँधी जाने वाली चाँदी की चौड़ी पट्टी है जिसमें घंटियाँ लगी रहती हैं।
प्रश्न 128: पीपल पन्ना है –
A) स्त्रियों के कान का आभूषण
B) स्त्रियों के सिर का आभूषण
C) स्त्रियों के गले का आभूषण
D) स्त्रियों के कमर का आभूषण
उत्तर: स्त्रियों के कान का आभूषण
पीपल पन्ना या पीपलपत्र कानों में पहना जाने वाला पत्ते के आकार का लोकप्रिय राजस्थानी गहना है।
प्रश्न 129: मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या है –
Rajasthan Patwar 2021 (23 Oct 2021) 2nd shiftA) इनमें से कोई नहीं
B) एक प्रकार का लोकगीत
C) एक प्रकार की ओढनी
D) एक प्रकार का नृत्य
उत्तर: एक प्रकार की ओढनी
मारवाड़ क्षेत्र में दामणी एक रंगीन ओढ़नी को कहते हैं जिसे महिलाएँ सिर पर ओढ़ती हैं।
प्रश्न 130: अंगुड़ा, बिछुआ, झाँझर राजस्थानी आभूषण हैं जो महिलाओं द्वारा ______ पहने जाते हैं।
A) सिर के गहने
B) गर्दन के गहने
C) कमर के गहने
D) पैर के गहने
उत्तर: पैर के गहने
अंगुड़ा पैर की उंगलियों में, बिछुआ भी उंगलियों में और झाँझर टखनों पर पहनी जाती है।
प्रश्न 131: ‘टोटी’ आभूषण शरीर के किस हिस्से में पहना जाता है –
RPSC Ras Pre. Exam 2021उत्तर: कान
टोटी सोने का छोटा छल्ला होता है जिसे महिलाएँ कानों में पहनती हैं।
प्रश्न 132: निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:
| आभूषण | पहनने का स्थान |
|---|
| 1. चाँद सूरज | a. गला |
| 2. तोती | b. दाँत |
| 3. तुलसी | c. सिर |
| 4. धन्स | d. कान |
A) 1-a, 2-b, 3-c, 4-d
B) 1-b, 2-a, 3-d, 4-c
C) 1-d, 2-c, 3-b, 4-d
D) 1-c, 2-d, 3-a, 4-b
उत्तर: 1-c, 2-d, 3-a, 4-b
चाँद-सूरज सिर पर, तोती कान में, तुलसी गले में (मोती का हार) और धन्स दाँतों पर पहना जाता है।
प्रश्न 133: ‘चूँप’ नामक आभूषण का संबंध किससे है –
A) दाँत
B) कमर
C) अँगुली
D) कान
उत्तर: दाँत
चूँप दाँतों पर चढ़ाया जाने वाला सोने या चाँदी का पतला आवरण है।
प्रश्न 134: महिला आभूषण करधनी और उससे जुड़ी घंटियाँ जिसे कंदोरा के नाम से भी जाना जाता है –
A) कान आभूषण
B) नाक आभूषण
C) गर्दन आभूषण
D) कमर आभूषण
उत्तर: कमर आभूषण
करधनी या कंदोरा कमर में बाँधी जाने वाली चौड़ी चाँदी की पट्टी है जिसमें घंटियाँ लगी होती हैं।
प्रश्न 135: राजस्थानी महिला आभूषण हंसली ______ है –
A) गले का आभूषण
B) कमर का आभूषण
C) पैर का आभूषण
D) सिर का आभूषण
उत्तर: गले का आभूषण
हंसली गले में पहना जाने वाला भारी चाँदी का कड़ा जैसा गहना है।
प्रश्न 136: सिर और माथे पर पहने जाने वाले महिलाओं के आभूषणों का सही क्रम क्या है –
A) सुमंग-शिशफूल-टीका
B) टीका-शिशफूल-सुमंग
C) शिशफूल-टीका-सुमंग
D) शीशफूल-सुमंग-टीका
उत्तर: शीशफूल-सुमंग-टीका
सिर पर क्रमशः शीशफूल, फिर माथे के बीच में सुमंग (बोरला) और अंत में मांग में लटकता टीका पहना जाता है।
प्रश्न 137: निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण टखनियों में पहना जाता है –
A) पुंगपन
B) बिछुए
C) झाँझर
D) सुरलिया
उत्तर: झाँझर
झाँझर टखनों पर बाँधी जाने वाली घुंघरुओं वाली चाँदी की पट्टी है।
प्रश्न 138: बुगातरि किस तरह के कपड़े हैं –
A) एक प्रकार का अंगरखा
B) एक प्रकार की धोती
C) एक प्रकार का चोगा
D) एक प्रकार का पगड़ी
उत्तर: एक प्रकार का अंगरखा
बुगातरि पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला लम्बा अंगरखा है।
प्रश्न 139: झांझर शरीर के किस अंग में पहना जाता है?
A) टखना
B) कलाई
C) गर्दन
D) कान
उत्तर: टखना
झाँझर महिलाओं द्वारा दोनों टखनों पर पहना जाता है और चलने पर मधुर ध्वनि उत्पन्न करता है।
प्रश्न 140: पछेली क्या है –
A) महिलाओं द्वारा कलाई के आसपास पहना जाने वाला आभूषण
B) पुरुषों के सिर पर बंधी पगड़ी
C) महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला गले का हार
D) आदिवासी लोगों द्वारा पहने जाने वाले विशेष प्रकार के परिधान
उत्तर: महिलाओं द्वारा कलाई के आसपास पहना जाने वाला आभूषण
पछेली कलाइयों में पहना जाने वाला चौड़ा चाँदी का कड़ा होता है।
प्रश्न 141: अंगुड़ा, बिछुआ, झाँझर राजस्थानी आभूषण हैं जो महिलाओं द्वारा ______ पहने जाते हैं –
A) सिर पर
B) गर्दन में
C) कमर पर
D) पैर में
उत्तर: पैर में
ये तीनों आभूषण पैरों में पहने जाते हैं – अंगुड़ा व बिछुआ उंगलियों में, झाँझर टखनों में।
प्रश्न 142: मुर्की और झेला आभूषण किस अंग में पहने जाते हैं –
A) नाक
B) गर्दन
C) कान
D) हाथ
उत्तर: कान
मुर्की और झेला दोनों कानों में पहने जाने वाले पारम्परिक राजस्थानी गहने हैं।
प्रश्न 143: ‘बल्लया’ आभूषण कहां पहना जाता है –
Gram Sevak 2016A) सिर पर
B) कान में
C) नाक में
D) हाथों में
उत्तर: हाथों में
बल्लया हाथों में पहना जाने वाला एक विशेष प्रकार का कड़ा है।
प्रश्न 144: अणत क्या है –
A) एक वस्त्र का नाम
B) एक खेल का नाम
C) एक आभूषण
D) एक कर का नाम
उत्तर: एक आभूषण
अणत एक पारम्परिक राजस्थानी आभूषण है जो महिलाएँ पहनती हैं।
प्रश्न 145: निम्न में से असत्य कथन है –
RSMSSB Lab Assistant Exam 2016A) बंधेज का काम मूल रूप से चढ़वा जाति के मुसलमानों द्वारा किया जाता है।
B) बंधेज की कला मूल रूप से फारस मेवाड़ में आई।
C) सद्यः प्रसूता को पोमचा (पीला) पहनाने की प्रथा है।
D) बंधेज की चूनड़ी, साफे तथा लहरिये जोधपुरी हस्तकला में सबसे पहला स्थान रखते हैं।
उत्तर: बंधेज की कला मूल रूप से फारस मेवाड़ में आई।
बंधेज की कला राजस्थान की स्वदेशी कला है, यह फारस से नहीं आई। शेष सभी कथन सही हैं।
प्रश्न 146: निम्नांकित आभूषण व उसे पहने जाने वाले अंग को सुमेलित कीजिये –
| सूची-1 | सूची-2 |
|---|
| अ. बोरला | 1. पैर |
| ब. लटकन | 2. सिर |
| स. जंजीर | 3. नाक |
| द. तोडिया | 4. कमर |
Stenographer Comp. Exam – 2011 (Paper I)A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 2, 3, 1
C) 1, 2, 4, 1
D) 2, 3, 4, 1
उत्तर: 2, 3, 4, 1
बोरला सिर पर, लटकन नाक में, जंजीर कमर में और तोडिया पैरों में पहनी जाती है।
प्रश्न 147: ‘बजट्टी’ आभूषण पहना जाता है –
A) सिर
B) कमर
C) भुजा
D) गला
उत्तर: गला
बजट्टी गले में पहना जाने वाला एक विशेष प्रकार का हार है।
प्रश्न 148: ‘पोमचा’ (स्त्री परिधान) को बोलचाल की भाषा में कहा जाता है –
A) पीला
B) कंवर जोड़
C) फेटिया
D) कटकी
उत्तर: पीला
पोमचा नवजात शिशु की माँ को मायके से लाया जाने वाला पीला ओढ़ना है, जिसे बोलचाल में ‘पीला’ कहते हैं।
प्रश्न 149: ‘पछेवड़ा’ संदर्भित है –
JSA Chemistry-2019 (Rajasthan Gk)A) पगड़ी से
B) आभूषण से
C) परिधान से
D) बर्तन से
उत्तर: परिधान से
पछेवड़ा एक विशेष प्रकार का परिधान है जो पीठ को ढकने के लिए पहना जाता है।
प्रश्न 150: ‘नोगरी’ नामक आभूषण कहां पहना जाता है –
A) गला
B) सिर
C) हाथ
D) पांव
उत्तर: हाथ
नोगरी हाथों में पहना जाने वाला एक विशेष राजस्थानी कड़ा या चूड़ी है।
प्रश्न 151: ‘हालरो’ पहना जाता है –
A) पुरूषों द्वारा बाजू पर
B) महिलाओं द्वारा गले पर
C) महिलाओं द्वारा ललाट पर
D) पुरूषों द्वारा सिर पर
उत्तर: महिलाओं द्वारा गले पर
हालरो राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में धारण किया जाने वाला एक पारम्परिक आभूषण है। यह आमतौर पर चाँदी या सोने का बना होता है और विवाह के बाद इसे लगातार पहना जाता है।
प्रश्न 152: ‘दमना/दामणा’ एक गहना है जो पहना जाता है
Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper I)A) नाक में
B) गले में
C) कान में
D) उँगली में
उत्तर: उँगली में
दामणा या दमना राजस्थान में महिलाओं द्वारा अंगुलियों में पहना जाने वाला एक विशेष प्रकार का अंगूठी-जैसा आभूषण है। इसे सामान्य अंगूठी से अलग डिज़ाइन किया जाता है।
प्रश्न 153: राजस्थान में महिलाओं द्वारा अंगुली में पहना जाने वाला आभूषण कौन कौन सा है –
Agriculture Research Officer – 2020A) हालरो
B) दामना
C) नेवरी
D) तुलसी
उत्तर: दामना
राजस्थान की परम्परा में दामना वह आभूषण है जो विशेष रूप से उंगलियों में धारण किया जाता है, जबकि शेष विकल्प अन्य अंगों से संबंधित हैं।
प्रश्न 154: अंगोट्या आभूषण मानव शरीर के किस भाग पर पहना जाता है –
Agriculture Research Officer – 2020उत्तर: कान
अंगोट्या राजस्थानी महिलाओं द्वारा कान के ऊपरी हिस्से में पहना जाने वाला एक गोलाकार आभूषण है, जिसे कान की लौ में फंसाया जाता है।
प्रश्न 155: चंपकली आभूषण पहना जाता है –
A) हाथों में
B) सिर पर
C) पैरों में
D) गले में
उत्तर: गले में
चंपकली फूल के आकार का एक सुंदर हार है जिसे महिलाएँ गले में पहनती हैं। यह कई छोटी-छोटी चंपा कली जैसी आकृतियों को जोड़कर बनाया जाता है।
प्रश्न 156: ‘चूंप’ नामक आभूषण का सम्बन्ध है –
Agriculture Supervisor Exam 2018A) दाँत
B) कमर
C) अंगुली
D) कान
उत्तर: दाँत
चूंप सोने या चाँदी का बहुत पतला आवरण है जिसे महिलाएँ अपने सामने के दाँतों पर चढ़ाती हैं। यह विशेष रूप से शादी-विवाह के अवसर पर पहना जाता है।
प्रश्न 157: पुरूषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण निम्न में से कौन-सा है –
Agriculture Supervisor Exam 2018A) बोरला
B) मुरकियाँ
C) टड्डर
D) बंगड़ी
उत्तर: मुरकियाँ
राजस्थान में मुरकियाँ (मुरकी) पुरुषों द्वारा कान में पहना जाने वाला एकमात्र प्रमुख आभूषण है। शेष सभी विकल्प महिलाओं के हैं।
प्रश्न 158: पीपलपन्ना है-
Informatics Assistant Exam 2018A) स्त्रियों के सिर का आभूषण
B) स्त्रियों के कान का आभूषण
C) स्त्रियों के गले का आभूषण
D) स्त्रियों के कमर का आभूषण
उत्तर: स्त्रियों के कान का आभूषण
पीपलपन्ना कान में पहना जाने वाला एक बड़ा झुमका-नुमा आभूषण है जो पीपल के पत्ते के आकार का होता है। इसे कान की लौ में फंसाया जाता है।
प्रश्न 159: तगड़ी क्या है –
Agriculture Officer – 2011A) आभूषण
B) वस्त्र
C) वाद्य यंत्र
D) लकड़ी का खिलौना
उत्तर: आभूषण
तगड़ी कमर पर कसकर बाँधी जाने वाली चाँदी की चौड़ी पट्टी या चेन है, जो राजस्थानी महिलाओं का पारम्परिक कमर का आभूषण है।
प्रश्न 160: एक आभूषण जो पुरूषों द्वारा उपयोग होता है –
Asst. Agriculture Officer – 2011A) अणत
B) तगड़ी
C) बजट्टा
D) मुरकियां
उत्तर: मुरकियां
मुरकियां कान के बीच वाले हिस्से में पहना जाने वाला गोल आभूषण है जिसे राजस्थान में पुरुष भी धारण करते हैं। अन्य विकल्प केवल महिलाएँ पहनती हैं।
प्रश्न 161: ‘तगड़ी’ का उपयोग होता है –
Asst. Agriculture Officer – 2011A) भुजा पर
B) हाथ पर
C) कमर पर
D) गले पर
उत्तर: कमर पर
तगड़ी चौड़ी चाँदी की कमरबंद है जिसे महिलाएँ लहंगे या घाघरे के ऊपर कमर पर कसकर बाँधती हैं। यह पारम्परिक कमर आभूषण की श्रेणी में आता है।
प्रश्न 162: पछेवड़ा है –
Asst. Agriculture Officer – 2011A) मोटा सूती शाॅल
B) यंत्र
C) ऊनी कम्बल
D) गलीचा
उत्तर: मोटा सूती शाॅल
पछेवड़ा राजस्थान में पुरुषों द्वारा सर्दियों में कंधे पर ओढ़ा जाने वाला मोटा सूती शाल है, जो काफी भारी और गर्म होता है।
प्रश्न 163: महिलायें ‘नथ’ धारण करती हैं –
A) गले में
B) अंगुली में
C) अंगूठे में
D) नाक में
उत्तर: नाक में
नथ राजस्थानी विवाहित महिलाओं द्वारा नाक के बाएँ छिद्र में पहनी जाने वाली बड़ी नथ या बुलाकू है। इसे सुहाग का प्रमुख प्रतीक माना जाता है।
प्रश्न 164: राजस्थान में ताराभांत की ओढ़नी किस वर्ग की महिलाओं में प्रचलित है –
A) आदिवासी
B) दलित
C) राजपूत
D) जाट
उत्तर: आदिवासी
ताराभांत ओढ़नी विशेष रूप से भील, गरासिया और अन्य आदिवासी समुदायों की महिलाओं में लोकप्रिय है। इसमें चमकीले रंगों के साथ तारों जैसी चमकदार डिज़ाइन होती है।
प्रश्न 165: निम्न में से कौनसा राजस्थानी पगड़ी का एक प्रकार नहीं है –
A) मदील
B) मोठड़ा
C) लहरिया
D) चूनड़
उत्तर: चूनड़
मदील दशहरे पर, मोठड़ा विवाह में और लहरिया श्रावण माह में पहनी जाती है। चूनड़ ओढ़नी का हिस्सा होती है, पगड़ी का प्रकार नहीं है।
प्रश्न 166: मांदलिया पहना जाता है –
A) पुरूषों द्वारा मस्तक पर
B) महिलाओं द्वारा गले पर
C) महिलाओं द्वारा ललाट पर
D) पुरूषों द्वारा कलाई पर
उत्तर: महिलाओं द्वारा गले पर
मांदलिया एक चौड़ा और भारी गले का हार है जिसे राजस्थानी महिलाएँ विशेष अवसरों पर गले में धारण करती हैं।
प्रश्न 167: ‘दामणा’ आभूषण कहां पहना जाता है –
A) कान
B) नाक
C) अंगुली
D) कमर
उत्तर: अंगुली
दामणा उंगलियों में पहनी जाने वाली एक विशेष प्रकार की अंगूठी है जो राजस्थान में काफी लोकप्रिय पारम्परिक गहना है।
प्रश्न 168: निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए –
JEN 2022: Electrical Diploma (GK)A) मस्तक: बोरला
B) गला: तिमणिया
C) कमर: गोखरू
D) कान: सुरलिया
उत्तर: कमर: गोखरू
गोखरू हाथ में पहना जाने वाला कड़ा होता है, कमर का नहीं। बाकी सभी युग्म सही हैं – बोरला माथे पर, तिमणिया गले में और सुरलिया कान में धारण की जाती है।
प्रश्न 169: निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थानी महिलाओं की वेशभूषा नहीं है –
A) लहरिया
B) बन्धेज
C) पटका
D) चूंदड़ी
उत्तर: पटका
पटका पुरुषों द्वारा कमर में बाँधा जाने वाला कपड़ा है। लहरिया, बंधेज और चूंदड़ी महिलाओं की ओढ़नियों के प्रसिद्ध प्रकार हैं।
प्रश्न 170: ‘तनसुख’, ‘गदर’, ‘गाबा’, एवं ‘डोढ़ी’ क्या है –
A) साड़ियों के नाम
B) पुरूषों के वस्त्र
C) मनोरंजन के साधन
D) राजस्थानी व्यंजन की किस्में
उत्तर: पुरूषों के वस्त्र
तनसुख, गदर, गाबा और डोढ़ी राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों द्वारा पहने जाने वाले विभिन्न प्रकार के पारम्परिक वस्त्र हैं।
प्रश्न 171: नेवरी आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है –
A) कमर
B) गर्दन
C) हाथ
D) टखना
उत्तर: टखना
नेवरी पैरों के टखनों पर पहनी जाने वाली चाँदी की मोटी चूड़ी या जंजीर होती है जो चलते समय सुरीली आवाज करती है।
प्रश्न 172: तागड़ी शरीर के किस भाग पर पहनी जाती है –
उत्तर: कमर
कमर के प्रमुख आभूषणों में तागड़ी, कंदोरा, कर्धनी, मेखला, कणकती और सटका आते हैं। सटका लहंगे के नेफे में अटकाकर लटकाया जाता है।
प्रश्न 173: महिलाओं की ओढ़नी ‘पोमचा’ का रंग कौन-सा होता है –
A) लाल
B) पीला
C) हरा
D) नीला
उत्तर: पीला
पोमचा मुख्य रूप से पीले रंग की ओढ़नी होती है जो राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में विशेष रूप से पहनी जाती है।
प्रश्न 174: मेमन्द ……. का आभूषण है –
उत्तर: सिर
मेमन्द सिर पर पहना जाने वाला एक पारम्परिक राजस्थानी आभूषण है जो मुख्यतः महिलाएँ धारण करती हैं।
प्रश्न 175: राजस्थान में अंगरखी / बुगतरी के ऊपर पहने जाने वाला वस्त्र है –
A) बिरजस
B) चुग्गा / चोगा
C) घाघरा
D) तिलका
उत्तर: चुग्गा / चोगा
चोगा या चुग्गा धनी-मानी लोगों द्वारा अंगरखी के ऊपर पहना जाने वाला लम्बा कोट-सा वस्त्र है। गर्मियों में तनजेब या जामदानी का चोगा पहना जाता है।
प्रश्न 176: तिलका क्या है –
A) एक आभूषण
B) पुरूषों का वस्त्र
C) महिलाओं का वस्त्र
D) एक कर का नाम
उत्तर: महिलाओं का वस्त्र
मुस्लिम महिलाएँ चूड़ीदार पाजामे के ऊपर तिलका नामक लम्बा चोगा-जैसा वस्त्र पहनती हैं और उसके ऊपर ओढ़नी डालती हैं।
प्रश्न 177: ढेपाड़ा क्या है –
A) भीलों की तंग धोती
B) अंगरखी
C) भीलों की ओढ़नी
D) भीलों का लूंगड़ा
उत्तर: भीलों की तंग धोती
आदिवासी भील समुदाय के पुरुषों द्वारा पहनी जाने वाली बहुत तंग और छोटी धोती को ढेपाड़ा कहा जाता है।
प्रश्न 178: जालौर का लेटा गांव प्रसिद्ध है –
A) खेसले के लिए
B) दरियों के लिए
C) ओढ़नियों के लिए
D) गलीचों के लिए
उत्तर: खेसले के लिए
जालौर जिले का लेटा गाँव अपनी उत्तम कोटि की मोटी सूती चादरों यानी खेसलों के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है।
प्रश्न 179: कमर में पहना जाने वाला आभूषण है –
A) सटका
B) तुलसी
C) हाकर
D) फीणी
उत्तर: सटका
सटका लहंगे के नेफे में अटकाकर लटकाया जाने वाला कमर का आभूषण है। तुलसी-हांकर गले-छाती के तथा फीणी माथे के आभूषण हैं।
प्रश्न 180: असुमेलित युग्म है –
A) करौधनी-कमर
B) गोखरू-हाथ
C) मांदलिया-मस्तिष्क
D) झेला-कान
उत्तर: मांदलिया-मस्तिष्क
मांदलिया गले का भारी हार है, मस्तिष्क का नहीं। शेष सभी युग्म सही हैं – करधनी कमर पर, गोखरू हाथ में और झेला कान में पहना जाता है।
प्रश्न 181: कांठला गले का आभूषण सम्बन्धित है –
A) बच्चों से
B) किसानों से
C) वृद्ध पुरूषों से
D) विधवा महिलाओं से
उत्तर: बच्चों से
यह बच्चों के लिए बनाया गया रक्षा कवच होता है। नार की डोरी में चाँदी का टक्का तथा चाँद-सूरज वाली चाँदी की टिकड़ियाँ बाँधकर इसे गले में पहनाया जाता है ताकि बच्चे बुरी नजर से बचे रहें।
प्रश्न 182: चोल, पटोरी, चोरलो व निचोल किसके प्रकार हैं –
A) साड़ियों के
B) लहंगों के
C) ओढ़नियों के
D) पगड़ियों के
उत्तर: साड़ियों के
राजस्थान में साड़ी को विभिन्न नामों से जाना जाता है जिनमें चोल, निचोल, पटोरी, चोरलो, दुकुल, अंशुक, चीर, वलन आदि प्रमुख हैं। ये सभी साड़ी के ही पारम्परिक रूप हैं।
प्रश्न 183: आदिवासी महिलाओं की पांव की पिन्जड़िया किस धातु की होती थी –
A) लोहा
B) तांबा
C) पीतल
D) अभ्रक
उत्तर: पीतल
आदिवासी क्षेत्रों में महिलाएँ पीतल से बनी पिन्जड़िया एड़ी से लेकर घुटने के नीचे तक पहनती थीं। यह उनके पारम्परिक परिधान का महत्वपूर्ण हिस्सा होती थी।
प्रश्न 184: सामेला है –
A) बच्चे का नामकरण संस्कार
B) विवाह के बाद दिया जाने वाला दहेज
C) वधू पक्ष द्वारा वर पक्ष का स्वागत
D) बारात को दिया जाने वाला चौथा भोज
उत्तर: वधू पक्ष द्वारा वर पक्ष का स्वागत
बारात के गाँव पहुँचने पर नाई या ब्राह्मण कन्या पक्ष को सूचना देता है और बदले में नारियल-दक्षिणा प्राप्त करता है। इसके बाद दुल्हन का पिता अपने रिश्तेदारों के साथ बारातियों का स्वागत करता है, इसी प्रक्रिया को सामेला कहते हैं।
प्रश्न 185: नवरत्न आभूषण है-
A) गले का
B) दांत का
C) नाक का
D) बाजू का
उत्तर: बाजू का
बाजूबंद, कड़ा, ठड्ड, नवरत्न, कतारिया और अणंत आदि बाजू में पहने जाने वाले प्रमुख आभूषण हैं।
प्रश्न 186: लौंग और लटकन आभूषण हैं –
A) कान के
B) नाक के
C) सर के
D) पैर के
उत्तर: नाक के
नथ, चूँनी, लौंग तथा लटकन नाक में पहने जाने वाले पारम्परिक आभूषण हैं।
प्रश्न 187: निम्न में से आभूषणों का शरीर के ऊपर से नीचे कोनसा क्रम सही है –
A) रखड़ी, बजण्टी, गोखरू, सुरलिया, चूंनी, रखन, अरसी, हीरानामी
B) रखड़ी, सुरलिया, चूंनी, रखन, बजण्टी, गोखरू, अरसी, हीरानामी
C) अरसी, हीरानामी, रखड़ी, बजण्टी, गोखरू, सुरलिया, चूंनी, रखन
D) रखड़ी, अरसी, हीरानामी, बजण्टी, गोखरू, रखन, सुरलिया, चूंनी
उत्तर: रखड़ी, सुरलिया, चूंनी, रखन, बजण्टी, गोखरू, अरसी, हीरानामी
सिर से पैर की ओर सही क्रम इस प्रकार है – रखड़ी (माथे), सुरलिया (कान), चूँनी (नाक), रखन (दाँत), बजण्टी (गला), गोखरू (कलाई), अरसी (उँगली), हीरानामी (पैर)।
प्रश्न 188: मदील पहनी जाती है –
A) सर पर
B) हाथ में
C) गर्दन में
D) शरीर के ऊपरी भाग में
उत्तर: सर पर
मदील एक विशेष प्रकार की पगड़ी है जो दशहरे के अवसर पर पुरुषों द्वारा सिर पर बाँधी जाती है।
प्रश्न 189: पंवरी कहलाती है –
A) विधवा स्त्री की ओढ़नी
B) दुल्हन की ओढ़नी
C) भील स्त्रियों की ओढ़नी
D) आदिवासी कन्याओं की ओढ़नी
उत्तर: दुल्हन की ओढ़नी
विवाह के समय दुल्हन द्वारा ओढ़ी जाने वाली विशेष ओढ़नी को पंवरी कहा जाता है।
प्रश्न 190: लूगड़ा एक प्रकार है –
A) धोती का
B) घाघरे का
C) ओढ़नी का
D) साफे का
उत्तर: ओढ़नी का
लूगड़ा सफेद आधार पर लाल रंग की बेल-बूटों वाली ओढ़नी होती है, जिसे अंगोछा साड़ी के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 191: ‘रमझोल’ आभूषण मध्यकालीन मारवाड़ में शरीर के किस भाग से संबंधित है –
2nd Grade Teacher (SANSKRIT EDUCATION) Comp. Exam-2018 (Group -B)A) कमर
B) नाक
C) पैर
D) अंगुली
उत्तर: पैर
मध्यकालीन मारवाड़ में रमझोल (या रिमझोल) पैरों में पहना जाने वाला एक प्रमुख आभूषण था।
प्रश्न 192: ‘झेला, जमेला, पीपलपत्रा, अगोटया’ शरीर के किस अंग के आभूषण हैं –
Junior Instructor (fitter)उत्तर: कान
झेला, जमेला, पीपलपत्रा और अगोटया सभी कान में पहने जाने वाले पारम्परिक आभूषण हैं।
प्रश्न 193: ‘पछेवड़ा’ संदर्भित है –
JSA Chemistry-2019 (Rajasthan Gk)A) परिधान
B) पगड़ी
C) आभूषण
D) बर्तन
उत्तर: परिधान
पछेवड़ा एक प्रकार का परिधान है जो पीठ पर पहना जाता है।
प्रश्न 194: ‘खोयतू’ वस्त्र सम्बन्धित है –
Asst. Agriculture Officer – 2018 (Paper-1)A) मीणा जनजाति से
B) भील जनजाति से
C) गरासिया जनजाति से
D) सहरिया जनजाति से
उत्तर: भील जनजाति से
भील जनजाति की महिलाएँ खोयतू नामक विशेष वस्त्र धारण करती हैं।
प्रश्न 195: मेवाड़ महाराणा के पगड़ी बांधने वाला व्यक्ति कहलाता था –
Asst. Agriculture Officer – 2018 (Paper-1)A) पानेरी
B) छड़ीदार
C) छाबदार
D) जांगड़
उत्तर: छाबदार
महाराणा की पगड़ी बाँधने का दायित्व छाबदार का होता था।
प्रश्न 196: निम्न में से कौन सा राजस्थान में स्त्रियों द्वारा गले में पहना जाने वाला आभूषण नहीं है –
Asst. Agriculture Officer – 2018 (Paper-1)A) ओगनिया
B) आड़
C) मादलिया
D) तेवटा
उत्तर: ओगनिया
ओगनिया गले का आभूषण नहीं है, जबकि आड़, मादलिया और तेवटा गले में पहने जाते हैं।
प्रश्न 197: सूंठ की साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है –
A) सीकर
B) जयपुर
C) कोटा
D) सवाईमाधोपुर
उत्तर: सवाईमाधोपुर
सवाईमाधोपुर क्षेत्र अपनी सूंठ की साड़ियों के लिए विख्यात है।
प्रश्न 198: नांदणा नामक लहंगे का प्रचलन है –
A) राजपूतों में
B) आदिवासियों में
C) ब्राह्मणों में
D) सम्पन्न परिवारों में
उत्तर: आदिवासियों में
आदिवासी महिलाओं का सबसे पुराना परिधान नांदणा लहंगा है जो नीले रंग की छींट से तैयार किया जाता है।
प्रश्न 199: सीकर का पाटौदा गांव प्रसिद्ध है –
A) पगड़ियों के लिए
B) लूंगडों के लिए
C) पोमचा के लिए
D) साफों के लिए
उत्तर: लूंगडों के लिए
शेखावाटी क्षेत्र में बंधेज के लूगड़े बहुत लोकप्रिय हैं और सीकर जिले का पाटौदा गाँव विशेष रूप से इन लूगड़ों के लिए प्रसिद्ध है।
प्रश्न 200: ‘बारी’ आभूषण पहना जाता है –
A) गले में
B) नाक में
C) कानों में
D) कलाई में
उत्तर: नाक में
बारी एक प्रकार का नाक का आभूषण है।
प्रश्न 201: निम्न में से कौनसा वस्त्र राजस्थान में प्रतिष्ठा का सूचक माना जाता है –
A) साड़ी
B) अचकन
C) पगड़ी
D) अंगोछा
उत्तर: पगड़ी
राजस्थान में पगड़ी को सम्मान, प्रतिष्ठा और पहचान का प्रतीक माना जाता है।
प्रश्न 202: ‘चूप’ नामक आभूषण का सम्बन्ध है –
A) दांत
B) कमर
C) अंगुली
D) कान
उत्तर: दांत
दाँतों में पहने जाने वाले दो मुख्य आभूषण हैं – रखन और चूप।
प्रश्न 203: पुरूषों द्वारा पहने जाना वाला आभूषण निम्न में से कौन-सा है –
A) बोरला
B) मुरकियां
C) टड्डा
D) बंगड़ी
उत्तर: मुरकियां
मुरकियां पुरुषों द्वारा कान में पहना जाने वाला एक आभूषण है।
प्रश्न 204: लूंग आभूषण कहां पहना जाता है –
Raj Jail Warder (29-11-18) Shift 1A) ललाट पर
B) पैरों में
C) कलाई पर
D) कान में
उत्तर: कान में
लूंग कान में पहना जाने वाला एक पारम्परिक गहना है।
प्रश्न 205: शरीर के किस अंग पर राजस्थान की महिलायें ‘गोखरू’ पहनती हैं –
Asstt. Agriculture Officer (TSP) Exam 2015 Paper 1A) गला
B) पांव
C) कलाई
D) सिर
उत्तर: कलाई
महिलाएँ गोखरू को कलाई में पहनती हैं।
प्रश्न 206: निम्नांकित में से कौन-सा आभूषण कान पर पहना जाता है-
A) टीका
B) बूली
C) टोटी
D) रिमझोल
उत्तर: टोटी
टोटी कान में पहना जाने वाला आभूषण है।
प्रश्न 207: राजस्थान के सन्दर्भ में ‘पीला पोमचा’ है –
Livestock Assistant Exam 2018A) लोकगीत
B) लोकनृत्य
C) कपड़ा
D) पेन्टिंग
उत्तर: कपड़ा
पीला पोमचा एक विशेष प्रकार का वस्त्र है।
प्रश्न 208: अमरशाही किसका नाम है –
Tax Assistant Exam 2018 (P1)A) जूती
B) आभूषण
C) मिट्टी का बर्तन
D) पगड़ी
उत्तर: पगड़ी
अमरशाही रियासत काल में प्रचलित एक प्रसिद्ध पगड़ी शैली का नाम है। अन्य प्रमुख पगड़ियाँ हैं – जसवंतशाही, चुड़ावतशाही, उदयशाही, मानशाही आदि।
प्रश्न 209: निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
| शरीर का अंग | आभूषण |
|---|
| अ. सिर | 1. कणकती |
| ब. गला | 2. रिमझोल |
| स. कमर | 3. हंसली |
| द. पैर | 4. मेमंद |
A) 2, 4, 1, 3
B) 3, 2, 1, 4
C) 4, 3, 2, 1
D) 4, 3, 1, 2
उत्तर: 4, 3, 1, 2
सही मिलान इस प्रकार है:
सिर → मेमंद
गला → हंसली
कमर → कणकती
पैर → रिमझोल
प्रश्न 210: तिमणिया पहना जाता है –
Lect. College Edu. EXAM 2014 (GK)A) पुरूषों द्वारा, बाजू पर।
B) महिलाओं द्वारा, गले पर।
C) महिलाओं द्वारा, ललाट पर।
D) पुरूषों द्वारा हाथ पर।
उत्तर: महिलाओं द्वारा, गले पर।
तिमणिया महिलाओं द्वारा गले में धारण किया जाने वाला एक आभूषण है।
प्रश्न 211: कन्दोरा नामक आभूषण पहना जाता है –
Asstt. Jailor Exam 2013 (Paper-II)A) कमर पर
B) कान में
C) नाक में
D) पैर में
उत्तर: कमर पर
कंदोरा राजस्थान में महिलाओं द्वारा कमर पर धारण किया जाने वाला एक विशेष आभूषण है। यह पारंपरिक रूप से चाँदी या अन्य धातु से बनाया जाता है और कमर को सुंदरता प्रदान करता है।
प्रश्न 212: शीशफूल नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है –
RSMSSB LDC (16-09-18) Paper-1A) गर्दन
B) कान
C) सिर
D) नाक
उत्तर: सिर
शीशफूल महिलाओं का एक प्रमुख सिर का आभूषण है जो माथे के मध्य भाग से शुरू होकर बालों में खूबसूरती के साथ फैला होता है। इसे मांगटीका या बोरो के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 213: निम्न में से माथे पर बांधने वाला आभूषण कौन-सा है –
A) हालरो
B) गोखरू
C) आवला
D) रखड़ी
उत्तर: रखड़ी
रखड़ी (या बोर) माथे पर बाँधा जाने वाला पारंपरिक आभूषण है जो मांग के बीच से शुरू होकर सिर के पीछे तक जाता है। यह विशेष रूप से विवाहित महिलाएँ धारण करती हैं।
प्रश्न 214: चम्पाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है –
RSMSSB LDC (09-09-18) Paper-1A) मांथा
B) कान
C) गर्दन
D) सिर
उत्तर: गर्दन
चंपाकली एक आकर्षक गले का हार है जो चंपा फूल के आकार में बनाया जाता है। राजस्थानी महिलाएँ इसे विशेष अवसरों पर गले में पहनती हैं। गले के अन्य प्रसिद्ध आभूषणों में हाँसली, टूस्सी, हार, मादलिया आदि शामिल हैं।
प्रश्न 215: ‘मादलिया’ पहना जाता है –
Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-A)A) भुजाओं पर
B) ललाट पर
C) गले पर
D) कलाई पर
उत्तर: गले पर
मादलिया गले में पहना जाने वाला एक भारी और सुंदर आभूषण है जो सोने-चाँदी के तारों व मनकों से तैयार किया जाता है। यह राजस्थान की परंपरागत गहनों की श्रेणी में आता है।
प्रश्न 216: कान्दोरा आभूषण पहना जाता है –
Asstt. Agriculture Officer Exam 2015 Paper 1A) बाजू में
B) कान में
C) नाक में
D) कमर में
उत्तर: कमर में
कान्दोरा या कंदोरा कमर पर बाँधा जाने वाला चाँदी का चौड़ा पट्टा-जैसा आभूषण है जो महिलाओं की पोशाक को और अधिक आकर्षक बनाता है।
प्रश्न 217: ‘सुरलिया’ एक आभूषण है जिसे …………. में पहना जाता है –
A) गरदन में
B) कान में
C) पैर में
D) कलाई में
उत्तर: कान में
सुरलिया कान में पहना जाने वाला एक लटकनदार झुमका-जैसा आभूषण है जो विशेष रूप से राजस्थानी महिलाओं में लोकप्रिय है।
प्रश्न 218: निम्न सूची-1 का सूची-2 के साथ मिलान करें और नीचे दिये गए कोड में से सही उत्तर चुनें –
| सूची-1 (कपड़े/गहने) | सूची-2 (अन्य नाम/प्रकार) |
|---|
| अ-अंगारखी | 1-ओढ़नी |
| ब-ताराभांत | 2-पगड़ी |
| स-फलिया | 3-बुगतरी |
A) अ2, ब1, स3
B) अ3, ब2, स1
C) अ3, ब1, स2
D) अ1, ब2, स3
उत्तर: अ3, ब1, स2
सही मिलान इस प्रकार है:
अंगारखी → बुगतरी (पुरुषों का ऊपरी वस्त्र)
ताराभांत → ओढ़नी (महिलाओं की विशेष ओढ़नी)
फलिया → पगड़ी का एक प्रकार
प्रश्न 219: ‘झेला, जमेला, पीपलपत्रा, अगोट्या’ किस अंग के आभूषण हैं –
RSMSSB LDC (12-08-18) Paper-1A) अंगुली
B) कान
C) हाथ
D) गला
उत्तर: कान
झेला, जमेला, पीपलपत्रा और अगोट्या सभी कान में पहने जाने वाले विभिन्न प्रकार के आभूषण हैं जो राजस्थानी महिलाओं की शृंगार परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
प्रश्न 220: पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला वस्त्र है –
A) अंगरखी
B) चोगा
C) अचकन
D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
अंगरखी, चोगा और अचकन तीनों ही राजस्थान के पुरुषों द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक ऊपरी वस्त्र हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों और अवसरों पर लोकप्रिय हैं।
प्रश्न 221: आदिवासी स्त्रियों का वस्त्र है –
A) जामसाई साड़ी
B) नान्दणा
C) कटकी
D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
राजस्थान की आदिवासी महिलाएँ जामसाई साड़ी, नान्दणा (नीले रंग का प्राचीन लहंगा) और कटकी (अविवाहित कन्याओं की विशेष ओढ़नी) सभी पहनती हैं। ये उनके परंपरागत परिधान हैं।
प्रश्न 222: ‘बल्लया’ आभूषण कहाँ पहना जाता है-
A) सिर पर
B) हाथों में
C) कान में
D) नाक में
उत्तर: हाथों में
बल्लया हाथों में पहना जाने वाला चाँदी का चौड़ा कड़ा या बाजूबंद होता है जो राजस्थानी महिलाओं की शोभा बढ़ाता है।
प्रश्न 223: भील जनजाति में ‘कछावू’ कौन पहनता है-
A) पुरुष
B) नवयुवक लड़का
C) बालक
D) महिलाएँ
उत्तर: महिलाएँ
भील जनजाति में कछावू महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला एक विशेष प्रकार का परिधान है जो उनकी सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है।
प्रश्न 224: आदिवासी स्त्रियों द्वारा पहना जाने वाला वस्त्र है –
A) लूगड़ा
B) रेनसाई
C) चूनड़
D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
लूगड़ा, रेनसाई और चूनड़ ये तीनों ही राजस्थान की आदिवासी महिलाओं के पारंपरिक वस्त्र हैं जो विभिन्न जनजातियों में प्रचलित हैं।
प्रश्न 225: निम्न में से कौनसा आभूषण गर्दन में पहना जाता है परंतु नेकलेस से बड़ा और भारी होता है-
A) थड्डा
B) टूस्सी
C) टांका
D) सुरलिया
उत्तर: टूस्सी
टूस्सी (या ठुस्सी) एक भारी और बड़ा गले का आभूषण है जो आजकल के सामान्य नेकलेस से काफी बड़ा और वजनी होता है। इसे विशेष अवसरों पर धारण किया जाता है।
प्रश्न 226: बिरजस या ब्रीचेस वस्त्र है-
A) पुरुषों का कमर से नीचे का वस्त्र
B) आदिवासी कन्याओं की ओढ़नी
C) भील स्त्रियों का घाघरा
D) कंजर स्त्रियों की ओढ़नी
उत्तर: पुरुषों का कमर से नीचे का वस्त्र
बिरजस राजस्थान में पुरुषों द्वारा कमर से नीचे पहना जाने वाला पारंपरिक पायजामा या धोतीनुमा वस्त्र है जो आरामदायक और सुविधाजनक होता है।
प्रश्न 227: किस वस्त्र का संबंध पुरुषों से नहीं है-
A) आतमसुख
B) घूघी
C) नानड़ा
D) अचकन
उत्तर: नानड़ा
नानड़ा (या नांदणा) आदिवासी महिलाओं का पारंपरिक लहंगा है, जबकि आतमसुख, घूघी और अचकन पुरुषों के वस्त्र हैं।
प्रश्न 228: ऐरंगपत्तौ सम्बन्धित है-
A) बाजरी के कटे पौधों का ढेर
B) पशुओं की जुगाली
C) स्त्रियों के कान का आभूषण
D) ऊँट व बैल की जोड़ी
उत्तर: स्त्रियों के कान का आभूषण
ऐरंगपत्तौ (या एरंगपत्तो) महिलाओं द्वारा कान में पहना जाने वाला एक विशेष डिज़ाइन का आभूषण है जो राजस्थान की लोक शैली को दर्शाता है।
प्रश्न 229: ‘सूवाभळको’ है-
A) खेतों में उगने वाली एक खरपतवार
B) ऊँट के चारजामें के नीचे लगायी जाने वाली गद्दी
C) छाछ में पकाई हुई बाजरे की खिचड़ी
D) स्त्रियों के सिर का आभूषण
उत्तर: स्त्रियों के सिर का आभूषण
सूवाभळको महिलाओं के सिर पर धारण किया जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण है जो उनकी शोभा में चार चाँद लगाता है।
प्रश्न 230: कौपीन है-
A) अफीम की एक किस्म
B) ऊँट का एक आभूषण
C) तलवार का एक प्रकार
D) संन्यासियों द्वारा पहना जाने वाला विशेष प्रकार का लँगोट
उत्तर: संन्यासियों द्वारा पहना जाने वाला विशेष प्रकार का लँगोट
कौपीन संन्यासी और ब्रह्मचारी वर्ग द्वारा धारण किया जाने वाला न्यूनतम वस्त्र है जो सादगी और त्याग का प्रतीक माना जाता है।
प्रश्न 231: ‘दामणा’ है –
A) हाड़ौती क्षेत्र में महिलाओं का घाघरा
B) हाथ अंगूली का एक आभूषण
C) पुरूषों का तलवार बांधने का साफा
D) आदिवासी युवतियों की चूनरी
उत्तर: हाथ अंगूली का एक आभूषण
दामणा उंगलियों में पहना जाने वाला एक खास प्रकार का अंगूठी-जैसा आभूषण है जो राजस्थानी महिलाएँ हाथ की शोभा बढ़ाने के लिए धारण करती हैं।
प्रश्न 232: दातिया है –
A) कृषि कार्य में प्रयुक्त एक औजार
B) महिलाओं का एक आभूषण
C) पुरूषों की दाड़ी के लिए कपड़ा
D) पुरूषों के कमर में तलवार बांधने के लिए कपड़ा
उत्तर: पुरूषों की दाड़ी के लिए कपड़ा
दातिया एक विशेष कपड़ा होता है जिसे राजपूत एवं अन्य परम्परागत पुरुष दाड़ी को साफ-सुथरा रखने और बाँधने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
प्रश्न 233: फालियो, घुमालो, लपेटो, अमलो आदि नाम है-
A) पायजामा के
B) पगड़ी के
C) कमर के आभूषण के
D) साड़ी के
उत्तर: पगड़ी के
फालियो, घुमालो, लपेटो, अमलो, सेलो, पेचा आदि राजस्थान में पुरुषों द्वारा सिर पर बाँधी जाने वाली विभिन्न शैलियों और नामों वाली पगड़ियों के पर्याय हैं।
प्रश्न 234: फोलरी आभूषण है-
A) पुरूषों में हाथ की अंगुली का
B) महिलाओं में हाथ का
C) पुरूषों में गले का
D) महिलाओं में पैर की अंगुली का
उत्तर: महिलाओं में पैर की अंगुली का
फोलरी पैर की उंगलियों में पहना जाने वाला बिछिया-जैसा छोटा आभूषण है जो राजस्थानी महिलाएँ पैरों की सुंदरता के लिए धारण करती हैं।
प्रश्न 235: ‘नरमुखा’ आभूषण है –
A) हाथ का
B) सिर का
C) मुंह का
D) गले का
उत्तर: हाथ का
नरमुखा हाथ में पहना जाने वाला एक विशेष डिज़ाइन का कड़ा या बाजूबंद है जो आमतौर पर चाँदी का बनाया जाता है।
प्रश्न 236: अंगरखी को यह भी कहते हैं –
A) अंगोछा
B) पंछा
C) बुगतरी
D) पेसवाज
उत्तर: बुगतरी
अंगरखी पुरुषों का ऊपरी शरीर का पारम्परिक वस्त्र है जिसे बुगतरी, अचकन, मिरजाई आदि कई क्षेत्रीय नामों से भी पुकारा जाता है।
प्रश्न 237: पावली भांत की ओढ़नी कहलाती है-
A) कटकी
B) फटकी
C) मदीली
D) अदीली
उत्तर: कटकी
कटकी अविवाहित युवतियों द्वारा ओढ़ी जाने वाली विशेष पावली भांत की चमकदार ओढ़नी है जिसे पावली भांत की ओढ़नी भी कहते हैं।
प्रश्न 238: तारा-भांत की सबसे लोकप्रिय ओढ़नी का प्रचलन है-
A) ब्राह्मण स्त्रियों में
B) राजपूत स्त्रियों में
C) आदिवासी स्त्रियों में
D) विधवाओं में
उत्तर: आदिवासी स्त्रियों में
तारा भांत की चमकीली ओढ़नी विशेष रूप से राजस्थान की आदिवासी महिलाओं में बहुत प्रचलित और लोकप्रिय है।
प्रश्न 239: समुद्र लहर का पोमचा व ओढ़नी प्रसिद्ध है-
A) जयपुर
B) उदयपुर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
उत्तर: जयपुर
जयपुर क्षेत्र में समुद्र की लहरों जैसी डिज़ाइन वाली पोमचा और ओढ़नी अपनी खूबसूरत बंधेज व लहरिया कारीगरी के लिए विख्यात है।
प्रश्न 240: कमर पर बांधे जाने वाला वस्त्र जिसमें कटार रखी जाती थी कहलाता था-
A) कटक
B) कटारा
C) फटका
D) पटका
उत्तर: पटका
पटका कमर पर बाँधा जाने वाला लंबा कपड़ा होता था जिसमें राजपूत व योद्धा अपनी कटार या छोटे हथियार सुरक्षित रखते थे।
प्रश्न 241: राज्य में विवाह के अवसर पर पहने जाने वाली पगड़ी कहलाती है –
A) मीठड़ी की पगड़ी
B) तारा की पगड़ी
C) गुलाबी पगड़ी
D) मदील की पगड़ी
उत्तर: मीठड़ी की पगड़ी
प्रश्न 242: राज्य में पोमचा प्रसिद्ध है-
A) उदयपुर
B) अलवर
C) जोधपुर
D) जयपुर
उत्तर: जयपुर
प्रश्न 243: विधवा महिलाओं द्वारा ओढ़े जाने वाली काले रंग की ओढ़नी कहलाती है –
A) चीड़ का पोमचा
B) केरी-भांत का पोमचा
C) गुलाबी पोमचा
D) तारा-भांत का पोमचा
उत्तर: चीड़ का पोमचा
प्रश्न 244: राज्य में दशहरा के अवसर पर पहनी जाने वाली पगड़ी है –
A) मीठड़ी
B) मदील
C) अदील
D) ओझड़ी
उत्तर: मदील
व्याख्या: राजस्थान में पगड़ी को पाग, पेंचा या बागा भी कहा जाता है। शादी के मौके पर मोठड़ा पगड़ी बांधी जाती है। श्रावण महीने में लहरिया पगड़ी पहनी जाती है और जयपुर की लहरिया को राजशाही पगड़ी माना जाता है। दशहरे पर मदील पगड़ी, दीपावली पर केसरिया पगड़ी और होली पर फूल-पत्ती छपाई वाली पगड़ी प्रचलित है। सुनार समुदाय आंटे वाली जबकि बनजारे मोटी पट्टेदार पगड़ी पहनते थे। दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी उदयपुर के बागौर संग्रहालय में रखी गई है।
प्रश्न 245: कछाबू वस्त्र पहना जाता है –
A) आदिवासी पुरूषों द्वारा
B) आदिवासी महिलों द्वारा
C) महिला व पुरूष दोनों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: आदिवासी महिलों द्वारा
प्रश्न 246: राज्य में साफे के लिए प्रसिद्ध शहर है –
A) उदयपुर
B) जैसलमेर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
उत्तर: जोधपुर
प्रश्न 247: केरी भांत की ओढ़नी, लहर भांत की ओढ़नी, तारा भांत की ओढ़नी, ज्वार भांत की ओढ़नी का प्रचलन है –
A) विधवा महिलाओं में
B) राजपूत महिलाओं में
C) आदिवासियों में
D) उपर्युक्त सभी में
उत्तर: आदिवासियों में
व्याख्या: आदिवासी महिलाओं में तारा भांत की ओढ़नी बहुत लोकप्रिय है। ज्वार भांत में ज्वार के दानों जैसी छोटी बिंदियां और पल्लू पर बेल-बूटे होते हैं। लहर भांत ज्वार भांत जैसी बिंदियों वाला लहरिया डिजाइन है। केरी भांत में लाल आधार पर सफेद व पीली बिंदियां बनाई जाती हैं।
प्रश्न 248: बुखतरी वस्त्र क्या है –
A) ग्रामीण क्षेत्रों में पुरूषों की कमर के नीचे के भाग में पहना जाने वाला वस्त्र
B) ग्रामीण क्षेत्रों में पुरूषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र
C) ग्रामीण पुरूषों के सिर का वस्त्र
D) ग्रामीण महिलाओं के वस्त्र
उत्तर: ग्रामीण क्षेत्रों में पुरूषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र
प्रश्न 249: उदेशशाही, अमरशाही, विजयशाही और शाहजहानी ये सब हैं –
A) महिलाओं के नवलखां हार के प्रकार
B) राजस्थानी पगड़ीयों की शैलियां
C) कैथून में साड़ी बनाने की विधाएं
D) पैलेस ऑन व्हील्स में उपलब्ध रजवाड़ी शराब के प्रकार
उत्तर: राजस्थानी पगड़ीयों की शैलियां
प्रश्न 250: निम्न में से कौनसा सुहाग का प्रतीक है-
A) बोरल
B) राखड़ी
C) टीका
D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
प्रश्न 251: मुरकिया शरीर के कौनसे भाग का आभूषण है-
A) गरदन
B) कान
C) मस्तक
D) पांव
उत्तर: कान
प्रश्न 252: निम्न में से हाथ के अगुठे में पहने जाने वाली अगूठी को कहते है-
A) मादलिया
B) अरसी
C) रखन
D) चैकी
उत्तर: अरसी
प्रश्न 253: राजस्थान में पैरों की अंगुलियों में पहना जाने वाला आभूषण है –
A) तकया
B) अचकन
C) बिछिया
D) गोखरू
उत्तर: बिछिया
प्रश्न 254: राजस्थान में पुरूषों के आभूषण है –
A) चेन
B) कड़ा
C) मुरकियां
D) ये सभी
उत्तर: ये सभी
प्रश्न 255: टड्डा क्या है –
A) कड़ा
B) पाजेब
C) बाजूबन्द
D) बिछिया
उत्तर: कड़ा
प्रश्न 256: कांचली का प्रयोग स्त्रियों द्वारा किया जाता है –
A) ओढ़नी के रूप में
B) कमर पर बांधने के लिए
C) शरीर के ऊपरी हिस्से मे कूर्ती के समान
D) कलाई में चूडि़यों के समान
उत्तर: शरीर के ऊपरी हिस्से मे कूर्ती के समान
प्रश्न 257: परम्परागत राजस्थानी पहचान की वेशभूषा है –
A) कुरता
B) पायजामा
C) साफा
D) रूमाल
उत्तर: साफा
प्रश्न 258: कौनसा वस्त्र ओढ़नी का प्रकार नहीं है-
A) ठमड़ा
B) धनक
C) मोठड़ा
D) पोमचा
उत्तर: ठमड़ा
प्रश्न 259: अमरशाही है-
A) चप्पलों का प्रकार
B) जूतों का प्रकार
C) गहनों का प्रकार
D) पगड़ी का प्रकार
उत्तर: पगड़ी का प्रकार
प्रश्न 260: गोरबन्द आभूषण क्या है-
A) राजस्थानी महिलाओं द्वारा हाथ में पहनने का
B) पश्चिमी राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहनने का
C) राजस्थानी महिलाओं के सिर पर पहननें का
D) ऊँट के गले का
उत्तर: ऊँट के गले का
प्रश्न 261: मेमंद क्या है-
A) पुरूषों का अंगवस्त्र
B) सिर का आभूषण
C) भीलों की चूनड़
D) नाक का आभूषण
उत्तर: सिर का आभूषण
प्रश्न 262: आतमसुख से आशय है-
A) अविवाहित आदिवासी युवतियों व बालिकाओं की ओढ़नी है
B) मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जानें वाला वस्त्र
C) तेज सर्दी में पुरूषों द्वारा ओढा जानें वाला वस्त्र
D) भील पुरूषों द्वारा पगड़ी के स्थान पर पहने जाने वाला वस्त्र
उत्तर: तेज सर्दी में पुरूषों द्वारा ओढा जानें वाला वस्त्र
व्याख्या: राजस्थान में “आतमसुख” नाम का मोटा ऊनी वस्त्र कड़ाके की ठंड में पुरुष ओढ़ते हैं ताकि शरीर को गर्मी मिले। यह पारंपरिक ठंड से बचाव का साधन है।
प्रश्न 263: राजस्थान में सुरलिया आभूषण कहां पहना जाता है-
A) नाक में
B) कान में
C) सिर पर
D) बाजू पर
उत्तर: कान में
प्रश्न 264: आदिवासियों में कटकी वस्त्र पहना जाता है-
A) विवाहित स्त्रियों द्वारा
B) अविवाहित युवतियों द्वारा
C) पुरूषों द्वारा
D) विधवाओं द्वारा
उत्तर: अविवाहित युवतियों द्वारा
प्रश्न 265: आंवला क्या है-
A) गले का आभूषण
B) सिर का आभूषण
C) पैर का आभूषण
D) कमर का आभूषण
उत्तर: पैर का आभूषण
प्रश्न 266: महिलाओं द्वारा गोखरू आभूषण पहना जाता है-
A) कान में
B) कलाई पर
C) नाक में
D) पैर में
उत्तर: कलाई पर
व्याख्या: हाथ के मुख्य आभूषणों में कड़ा, कंकण, गोखरू, नोगरी, बंगडी, आंवळा, चाँट, गजरा, चूड़ी, बाजूबंद, टड्डा, अणत, केयूर और खांच शामिल हैं।
प्रश्न 267: निम्न में से कौनसा आभूषण महिलाओं द्वारा गले में पहना नहीं जाता है-
A) तिमणियां
B) हंसली
C) हथपान
D) चम्पाकली
उत्तर: हथपान
प्रश्न 268: कान का आभूषण नहीं है-
A) पीपलपत्रा
B) सुरलिया
C) अंगोट्या
D) गोखरू
उत्तर: गोखरू
प्रश्न 269: बजट्टी, लटकन, लौंग, चूनी इत्यादि आभूषण पहने जाते हैं –
A) सिर पर
B) नाक में
C) पैर में
D) कान में
उत्तर: नाक में
प्रश्न 270: चंपकली आभूषण पहना जाता है-
A) गले में
B) कमर पर
C) सिर पर
D) हाथों में
उत्तर: गले में
प्रश्न 271: ‘वल्लया’ आभूषण कहां पहना जाता है –
A) हाथों में
B) सिर पर
C) कान में
D) नाक में
उत्तर: हाथों में
व्याख्या: बल्लया हाथी दांत या रबर की बनी विशेष चूड़ियां हैं जो हाथों में पहनी जाती हैं। अन्य प्रमुख हाथ के आभूषण हैं – कड़ा, कंकण, गोखरू, नोगरी, बंगडी, आंवळा, चाँट, गजरा, चूड़ी, बाजूबंद, टड्डा, अणत, केयूर और खांच।
प्रश्न 272: मौखड़ी क्या है –
A) कांच की कलाकृती जिस पर सोने की जड़ाई हो
B) राजस्थानी जूती
C) जस्ते का बना पात्र
D) लाख की चूड़ियां
उत्तर: लाख की चूड़ियां
प्रश्न 273: होलरा नामक आभूषण पहना जाता है –
A) सिर पर
B) हाथ में
C) गले में
D) कमर पर
उत्तर: गले में
प्रश्न 274: स्त्रियों के बालों की बेणी में गूंथा जाने वाला आभूषण कहलाता है-
A) गोफड़
B) फोगरी
C) मुरकी
D) गोगली
उत्तर: गोफड़
प्रश्न 275: किस आभूषण का संबंध नाक से नहीं है –
A) नथ
B) नेवणी
C) बारी
D) लोंग
उत्तर: नेवणी
प्रश्न 276: निम्न में से किसे ‘सौन्दर्य प्रसाधन प्रेमी सभ्यता’ कहते हैं, क्योंकि वहां के लोग सजने-संवरने का अधिक शौंक था –
A) गणेश्वर
B) आहड़
C) कालीबंगा
D) बैराठ
उत्तर: कालीबंगा
व्याख्या: कालीबंगा सभ्यता को सौंदर्य प्रेमी इसलिए माना जाता है क्योंकि वहां खुदाई में कई ऐसे प्रमाण मिले हैं जिनसे पता चलता है कि उस काल के लोग श्रृंगार और सजने-संवरने के बहुत शौकीन थे।
प्रश्न 277: किस सभ्यता की महिलाएं मृणमय एवं चमकीले पत्थरों की मणियों के आभूषण पहनती थी-
A) कालीबंगा व बैराठ
B) कालीबंगा व आहड़
C) कालीबंगा व नोह
D) कालीबंगा व गणेश्वर
उत्तर: कालीबंगा व नोह
प्रश्न 278: मुर्कियां पहनी जाती है –
A) कान में
B) हाथ में
C) नाक में
D) गले में
उत्तर: कान में
प्रश्न 279: तिमणिया पहना जाता है –
Lect. College Edu. EXAM 2014(GK)A) महिलाओं द्वारा, सिर पर
B) महिलाओं द्वारा, गले में
C) पुरूषों द्वारा, कान में
D) पुरूषों द्वारा, बाजू पर
उत्तर: महिलाओं द्वारा, गले में
प्रश्न 280: ‘तेधड़’ आभूषण पहना जाता है –
A) स्त्रियों के हाथों में
B) पुरूषों के कानों में
C) स्त्रियों के पैरों में
D) स्त्रियों के सिर पर
उत्तर: स्त्रियों के पैरों में
व्याख्या: तेधड़ विशेष रूप से महिलाओं के पैरों में पहना जाने वाला पारंपरिक आभूषण है।
प्रश्न 281: ‘मादलिया’ पहना जाता है –
Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-A)A) गले में
B) कलाई पर
C) भुजाओं पर
D) ललाट पर
उत्तर: गले में
प्रश्न 282: ‘ताराभांत की ओढ़नी’ राजस्थान की किन स्त्रियों की लोकप्रिय वेशभूषा है –
A) राजपूत
B) आदिवासी
C) जाट
D) गुर्जर
उत्तर: आदिवासी
प्रश्न 283: महिलाओं के गहनों का सिर से पैर तक का सही क्रम है –
A) बोर, बिन्दिया, टीडी, भलको, गलपटियों, चुंप, कड़ला, नथ
B) बोर, नथ, बिन्दिया, टिडी, भलको, चूंप, गलपटियो, कड़ला
C) बोर, टीडी, भलको, बिन्दिया, नथ, चूंप, गलपटियों, कड़ला
D) बोर, चूंप, नथ, टिडी, कड़ला, भलको, बिन्दिया, गलपटियों
उत्तर: बोर, टीडी, भलको, बिन्दिया, नथ, चूंप, गलपटियों, कड़ला
प्रश्न 284: ‘चोप’ नामक आभूषण पहना जाता है –
A) कलाई में
B) मस्तक पर
C) नाक में
D) गर्दन में
उत्तर: नाक में
प्रश्न 285: ‘मेमंद’ आभूषण पहना जाता है –
A) भुजा पर
B) सिर पर
C) कमर पर
D) पैरों में
उत्तर: सिर पर
व्याख्या: सिर के प्रमुख आभूषणों में चूड़ारत्न, मुकुट, बोर, शीशफूल, रखड़ी, टिकड़ा, मेमंद और टीडी-भलको शामिल हैं।
प्रश्न 286: दामणा नामक आभूषण कहां पहना जाता है –
A) कान
B) हाथ
C) अंगुलि
D) नाक
उत्तर: अंगुलि
प्रश्न 287: चूंपा नामक आभूषण कहां पहना जाता है –
A) दांत
B) पैर
C) नाक
D) हाथ
उत्तर: दांत
प्रश्न 288: गले में बाँधी जाने वाली देवी देवताओं की प्रतिमा को कहते हैं-
A) नावा
B) चौकी
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: उपर्युक्त दोनों
प्रश्न 289: निम्न में से कौनसा एक सिर का आभूषण नहीं है –
A) काचर
B) मेमंद
C) बोरला
D) पीपलपान
उत्तर: पीपलपान
व्याख्या: कान के प्रमुख आभूषण हैं – कुंडल, कर्णफूल, पीपलपत्रा, फूलझुमका, अंगोट्या, झेला, लटकन, सुरलिया। जबकि सिर के आभूषण हैं – चूड़ारत्न, मुकुट, बोर, शीशफूल, रखड़ी, टिकड़ा, मेमंद, टीडी-भलको।
प्रश्न 290: निम्न में से महिलाओं के पैरों के आभूषण कौनसे हैं ?
A) खांच, अड़कनी, डोडी, बहरखौ
B) चोप, चुनी, लटकन, खींवनी
C) लंगर, छड, नेवरी, बिन्छुड़ी
D) कंदोरो, जंजीर, तागड़ी, वसन
उत्तर: लंगर, छड, नेवरी, बिन्छुड़ी
प्रश्न 291: निम्न में से ‘मेख’ है ?
A) पांवो में पहने जाने वाला एक आभूषण
B) स्त्री-पुरुष के दांत में जड़ी सोने की चूंप
C) आभूषण में लटकाई जाने वाली छोटी लड़ी
D) अंगुली में पहने जाने वाला आभूषण
उत्तर: स्त्री-पुरुष के दांत में जड़ी सोने की चूंप
प्रश्न 292: ‘तिमनियों’ आभूषण है ?
A) नाक
B) कंठ
C) दांत
D) हाथ
उत्तर: कंठ
प्रश्न 293: पंचलड़ी, हंसुली, हाली व तिणणिया किस अंग पर पहने जाते हैं-
A) गला
B) सिर
C) कमर
D) बाजू
उत्तर: गला
प्रश्न 294: निम्नांकित में से पुरुषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण है-
A) बोरला
B) बंगड़ी
C) मुरकिया
D) टड्डा
उत्तर: मुरकिया
प्रश्न 295: निम्नांकित में से पैर में पहने जाने वाले आभूषण हैं-
A) टनका, हिरना, पैंजनी
B) हंसली, सूरलिया, बाली
C) करधनी, कड़ा, बंगड़ी
D) मोली, सूरमा, बंगड़ी
उत्तर: टनका, हिरना, पैंजनी
प्रश्न 296: रखड़ी आभूषण किस अंग का है?
उत्तर: सिर
प्रश्न 297: निम्नांकित में से सिर पर पहने जाने वाला आभूषण है-
A) बोर या बोरला
B) नथ
C) बिछिया
D) टड्डा
उत्तर: बोर या बोरला
प्रश्न 298: सटका शरीर के किस अंग का आभूषण है?
उत्तर: कमर
प्रश्न 299: ‘कोकरूं, पीपल्लपान, एरंगपतौ’ आदि आभूषण किस अंग में पहने जाते है ?
उत्तर: कान
प्रश्न 300: निम्न में से हाथ का आभूषण नहीं है ?
A) बींठी
B) कुड़क
C) पांसौ
D) भंवरकड़ी
उत्तर: पांसौ