राजस्थान के ऊर्जा संसाधन MCQ

By: LM GYAN

On: 31 October 2025

Follow Us:

🧠 क्विज़ उपयोग करने के लिए निर्देश

📚 प्रिय विद्यार्थियों, आपका स्वागत है!
इस क्विज़ में आप राजस्थान के ऊर्जा संसाधन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं। 🎯

📊 इस क्विज़ में कुल 150 प्रश्न शामिल हैं।

  • 1️⃣ हर प्रश्न के नीचे चार विकल्प (A, B, C, D) दिए गए हैं।
  • 2️⃣ जिस विकल्प को सही समझें, उस पर क्लिक करें।
  • 3️⃣ ✅ सही उत्तर हरा (Green) हो जाएगा।
  • 4️⃣ ❌ गलत उत्तर लाल (Red) रंग में दिखेगा, और सही उत्तर अपने-आप हरे रंग में दिखाई देगा।
  • 5️⃣ 📘 नीचे आपको “उत्तर” और “व्याख्या” भी दिखाई देगी — ताकि आप तुरंत सीख सकें।
  • 6️⃣ 💡 सभी प्रश्नों को ध्यान से हल करें, और अंत में अपने सही उत्तरों की गिनती करें।

✨ शुभकामनाएँ! आपके ज्ञान में रोज़ नयी चमक आए 💫
🌟 – टीम LMGYAN की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ! 🌟

भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान के ऊर्जा संसाधन MCQ

प्रश्न 1: राजस्थान में पहला गैस थर्मल पावर प्लांट कहाँ स्थित है –

CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-2
A) कोटा
B) बालोतरा
C) अंता
D) रामगढ़
उत्तर: अंता

प्रश्न 2: भारत के सबसे बड़े सोलर पार्क का नाम बताएं जो कि राजस्थान में स्थित है –

CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-II
A) भड़ला सोलर पार्क
B) मंदसौर सोलर पार्क
C) चरंका सोलर पार्क
D) पावागढ़ सोलर पार्क
उत्तर: भड़ला सोलर पार्क
व्याख्या : फलौदी क्षेत्र में स्थापित भड़ला सोलर पार्क देश का सबसे विशाल सौर ऊर्जा संयंत्र है। यह 56 वर्ग किलोमीटर के विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी कुल उत्पादन क्षमता 2,245 मेगावाट है, जो इसे वर्ष 2024 तक भारत का सर्वाधिक क्षमता वाला और विश्व का 11वां सबसे बड़ा सौर ऊर्जा केंद्र बनाता है।

प्रश्न 3: राजस्थान में नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थित है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift II)
A) तागपुर में
B) नरोरा में
C) रावतभाटा में
D) कलपक्कम में
उत्तर: रावतभाटा में
व्याख्या : राजस्थान का परमाणु ऊर्जा केंद्र रावतभाटा में स्थित है। इस संयंत्र में वर्तमान में 1180 मेगावाट क्षमता की छह इकाइयाँ कार्यरत हैं। आरएपीपी 7 और 8 इकाइयों के पूर्ण होने के बाद, इसकी कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 2580 मेगावाट हो जाएगी।

प्रश्न 4: निम्न में से कौन-सा राजस्थान का प्रथम सुपर थर्मल पावर प्लांट है –

CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-II
A) छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट
B) माही बजाज सागर हाइड्रो पावर प्लांट
C) सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन
D) जवाहर सागर पनबिजली पावर स्टेशन
उत्तर: सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन

प्रश्न 5: राजस्थान में किस गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत के विकास की सर्वाधिक सम्भावना है –

Junior Instructor (MMV) Exam 2024
A) बायो गैस
B) सौर-ऊर्जा
C) पवन ऊर्जा
D) भू-तापीय ऊर्जा
उत्तर: सौर-ऊर्जा
व्याख्या : राजस्थान में सूर्य के प्रकाश की अधिकता के कारण सौर ऊर्जा के विकास की संभावनाएं सबसे अधिक हैं।

प्रश्न 6: राजस्थान अक्षय ऊर्जा नीति: 2023 में वर्ष 2029-30 तक गैर-परम्परागत ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है –

PTI and Librarian (Sanskrit College Edu.) – 2024 (General Studies of Rajasthan)
A) 8500 मेगावाट
B) 125000 मेगावाट
C) 90000 मेगावाट
D) 65000 मेगावाट
उत्तर: 90000 मेगावाट

प्रश्न 7: गोरबिया सौर ऊर्जा परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग कितनी स्वच्छ बिजली का उत्पादन होगा –

A) 435 GWh
B) 705 GWh
C) 755 GWh
D) 1,250 GWh
उत्तर: 755 GWh

प्रश्न 8: प्राकृतिक गैस आधारित रामगढ़ ताप संयंत्र कहाँ पर स्थित है –

CET 2024 (12th Level) 24 October Shift-II
A) बीकानेर
B) उदयपुर
C) भीलवाड़ा
D) जैसलमेर
उत्तर: जैसलमेर

प्रश्न 9: निम्नलिखित में से राजस्थान में कौनसा स्थल पवन ऊर्जा का नहीं है –

PTI and Librarian (Sanskrit College Edu.) – 2024 (General Studies of Rajasthan)
A) फलोदी
B) पथमेड़ा – सांचौर
C) खोडल
D) हर्षनाथ
उत्तर: पथमेड़ा – सांचौर

प्रश्न 10: राजस्थान में RRECL द्वारा प्रथम एवं द्वितीय व्यावसायिक पवन फार्म कहाँ स्थापित किए गए थे –

RPSC EO/RO Re-Exam – 2022
A) फलोदी तथा हर्षनाथ
B) देवगढ़ तथा नोख
C) खोडल तथा देवगढ़
D) जैसलमेर तथा आकल
उत्तर: जैसलमेर तथा आकल

प्रश्न 11: माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की कुल क्षमता कितनी होगी –

A) 600 मेगावाट
B) 700 मेगावाट
C) 2,800 मेगावाट
D) 3,000 मेगावाट
उत्तर: 2,800 मेगावाट

प्रश्न 12: अन्ता गैस-आधारित पावर प्रोजेक्ट स्थित है:

Junior Instructor (SWT) Exam 2024
A) बारां ज़िले में
B) जैसलमेर ज़िले में
C) कोटा ज़िले में
D) बूंदी ज़िले में
उत्तर: बारां ज़िले में

प्रश्न 13: भड़ला सोलर पार्क राजस्थान के किस स्थान में स्थित है –

CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-I
A) फलोदी
B) उदयपुर
C) बीकानेर
D) जयपुर
उत्तर: फलोदी

प्रश्न 14: राजस्थान परमाणु ऊर्जा संयंत्र को किस वर्ष में चालू (कमीशन) किया गया था –

CET 2024 (12th Level) 24 October Shift-II
A) 1973
B) 1978
C) 1980
D) 1963
उत्तर: 1973

प्रश्न 15: निम्न में से कौन-सा नवीनीकरणीय ऊर्जा स्रोत है –

Junior Instructor (EM) Exam 2024
A) कोयला
B) प्राकृतिक गैस
C) सौर
D) तेल
उत्तर: सौर

प्रश्न 16: प्रस्तावित, ‘ग्रीन एनर्जी कोरिडोर’, राजस्थान के कुल कितने जिलों में से गुजरेगा –

SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-B)
A) छः
B) पाँच
C) सात
D) तीन
उत्तर: पाँच

प्रश्न 17: धीरुभाई अंबानी सौर पार्क कहाँ पर स्थित है –

CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-II
A) सूरतगढ़
B) कवाई
C) कोटा
D) धुरसर
उत्तर: धुरसर

प्रश्न 18: राजस्थान परमाणा ऊर्जा स्टेशन कहाँ स्थित है –

CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-I
A) सूरतगढ
B) बाराँ
C) जोधपुर
D) रावतभाटा
उत्तर: रावतभाटा

प्रश्न 19: निम्नलिखित प्राकृतिक संसाधनों में से किसके लिए संरक्षण की आवश्यकता नहीं है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift I)
A) सौर ऊर्जा
B) जल
C) वायु
D) मृदा
उत्तर: सौर ऊर्जा

प्रश्न 20: भारत के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से राजस्थान में स्थित संयंत्रों में निम्न में से किस प्रकार का परमाणु रिएक्टर है –

Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift I)
A) BWR
B) IPHWR 590
C) VVER 1000
D) CANDU
उत्तर: CANDU

प्रश्न 21: ‘भदेसर तापीय विद्युत परियोजना’, निम्नलिखित में से किस जगह पर स्थित है –

SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-D)
A) बाड़मेर
B) बीकानेर
C) जोधपुर
D) पाली
उत्तर: बाड़मेर

प्रश्न 22: कथन (A) : राजस्थान में सौर्य ऊर्जा विकास की असीम सम्भावनाएँ हैं। कारण (R) : भाड़ला सोलर पार्क 2,245 मेगावॉट क्षमता वाला राजस्थान का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट है।

AGRICULTURE OFFICER (AGRI. DEPTT.) COMP. EXAM – 2024
A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
उत्तर: (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

प्रश्न 23: निम्नलिखित गैर-परम्परागत ऊर्जा संसाधनों में से कौन-सा राजस्थान के थार मरुस्थल में उपलब्ध नहीं है –

Junior Instructor (COS) Exam 2024
A) पवन ऊर्जा
B) ज्वारीय ऊर्जा
C) बायोगैस
D) सौर ऊर्जा
उत्तर: ज्वारीय ऊर्जा

प्रश्न 24: राजस्थान हरित हाइड्रोजन नीति कब से प्रभाव में आई –

Asst. Prof. (Sanskrit College Edu.) – 2024 (Rajasthan Gk)
A) 2024 से
B) 2023 से
C) 2022 से
D) 2021 से
उत्तर: 2023 से

प्रश्न 25: सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन कौन सा है –

Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT – L1)
A) सूरतगढ़ थर्मल
B) कोटा थर्मल
C) गिरल थर्मल
D) बरसिंगसर थर्मल
उत्तर: सूरतगढ़ थर्मल

प्रश्न 26: आर. आर. ई. सी.एल. (RRECL) का पूर्ण रूप है-

Hostel Superintendent Grade-II(SJED)-2024
A) राजस्थान रूरल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड
B) राजस्थान रूरल एनर्जी कंपनी लिमिटेड
C) राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड
D) राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी लिमिटेड
उत्तर: राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड

प्रश्न 27: लिग्नाइट पर आधारित ताप विद्युत संयंत्र स्थित हैं –

Assistant Professor (College Education) – 2023 Paper-III
A) गिराल तथा बाँसवाड़ा
B) छाबड़ा तथा सूरतगढ़
C) कवाई तथा दानपुर
D) गुढ़ा गाँव तथा गिराल
उत्तर: गुढ़ा गाँव तथा गिराल

प्रश्न 28: निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना राजस्थान की, ‘प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना’ थी –

Statistical Office Exam – 2023 (GK)
A) देवगढ़ परियोजना
B) अमर सागर परियोजना
C) बीथड़ी परियोजना
D) धूनिया परियोजना
उत्तर: अमर सागर परियोजना

प्रश्न 29: राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक गैस पर आधारित विद्युत गृह है –

Statistical Office Exam – 2023 (GK)
A) बरसिंगपुर
B) छबड़ा
C) चित्तौड़गढ़
D) अन्ता
उत्तर: अन्ता

प्रश्न 30: राजस्थान में ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है –

RAS (Pre) Exam – 2023
A) 14 दिसम्बर
B) 5 जून
C) 22 अप्रैल
D) 21 मार्च
उत्तर: 14 दिसम्बर

प्रश्न 31: कालीसिंध सुपर ताप बिजली स्टेशन अवस्थित है –

RAS (Pre) Exam – 2023
A) बारां
B) झालावाड़
C) डूंगरपुर
D) बाँसवाड़ा
उत्तर: झालावाड़

प्रश्न 32: बड़ाबाग (जैसलमेर) तथा देवगढ़ (चित्तौड़गढ़) में है –

Food Safety Officer – 2022
A) पवन ऊर्जा परियोजना
B) बायोगैस ऊर्जा परियोजना
C) सौर ऊर्जा परियोजना
D) पवन तथा सौर ऊर्जा परियोजना
उत्तर: पवन ऊर्जा परियोजना

प्रश्न 33: निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है –

तापीय विद्युत केन्द्र – जिला
A) सूरतगढ़ – हनुमानगढ़
B) छबड़ा – बाराँ
C) कोटा तापीय – कोटा
D) कालीसिन्ध – झालावाड़
उत्तर: सूरतगढ़ – हनुमानगढ़

प्रश्न 34: राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड (आर. आर. ई. सी. एल. ) का गठन किन दो संस्थाओं का विलय करके किया गया –

Computor Exam 2021
A) राजस्थान राज्य विद्युत मंडल एवं धारणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड
B) राजस्थान गैर पारम्परिक ऊर्जा लिमिटेड एवं धारणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड
C) राजस्थान राज्य ऊर्जा निगम लिमिटेड एवं राजस्थान ऊर्जा विकास एजेन्सी
D) राजस्थान ऊर्जा विकास एजेन्सी एवं राजस्थान विद्युत वितरण निगम
उत्तर: राजस्थान राज्य ऊर्जा निगम लिमिटेड एवं राजस्थान ऊर्जा विकास एजेन्सी

प्रश्न 35: राजस्थान में परमाणु ऊर्जा परियोजना कहाँ पर स्थित है –

Computor Exam 2018
A) रावत भाटा
B) बरसिंगसर
C) जहाजपुर
D) पलाना
उत्तर: रावत भाटा

प्रश्न 36: राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड को पाँच सरकारी कम्पनियों में बांट दिया था –

CET 2022 (12th Level) 05 February 2023 Shift-1
A) 2007
B) 1995
C) 2000
D) 2012
उत्तर: 2000

प्रश्न 37: निम्न में से कौनसा राजस्थान का पहला कोयला आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र है –

CET 2022 (12th Level) 04 February 2023 Shift-1
A) सूरतगढ़ तापीय ऊर्जा संयंत्र
B) कोटा सुपर तापीय ऊर्जा संयंत्र
C) छबड़ा तापीय ऊर्जा संयंत्र
D) कालीसिंध तापीय ऊर्जा संयंत्र
उत्तर: कोटा सुपर तापीय ऊर्जा संयंत्र

प्रश्न 38: ‘अमर सागर पवन ऊर्जा परियोजना’ जिस जिले में स्थित है, वह है :

3rd Grade Teacher 2022 Sindhi L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)
A) जैसलमेर
B) जोधपुर
C) बीकानेर
D) बाड़मेर
उत्तर: जैसलमेर

प्रश्न 39: ‘भड़ला सोलर प्लांट’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है –

3rd Grade Teacher 2022 Sindhi L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)
A) बांसवाड़ा
B) जोधपुर
C) जैसलमेर
D) बाड़मेर
उत्तर: जोधपुर

प्रश्न 40: वी. एस. लिग्नाइट ताप ऊर्जा स्टेशन बीकानेर में ______ पर स्थित है।

3rd Grade Teacher 2022 English L2
A) पलाना
B) बीथनोक
C) बरसिंहसर
D) गुरहा
उत्तर: गुरहा

प्रश्न 41: राजस्थान में कोयला आधारित प्रथम विद्युत उत्पादक तापीय विद्युत संयंत्र………… है।

3rd Grade Teacher 2022 English L2
A) छबड़ा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना
B) रामगढ़ गैस तापीय विद्युत केन्द्र
C) सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत केन्द्र
D) कोटा सुपर ताप विद्युत केन्द्र
उत्तर: कोटा सुपर ताप विद्युत केन्द्र

प्रश्न 42: भादला सोलर पार्क स्थित है –

3rd Grade Teacher 2022 Hindi L2
A) जोधपुर
B) जालौर
C) जैसलमेर
D) झालावाड़
उत्तर: जोधपुर

प्रश्न 43: निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा का गैर परम्परागत स्रोत नहीं है –

3rd Grade Teacher 2022 Maths-Science L2
A) जलविद्युत शक्ति
B) जैवभार ऊर्जा
C) पवन ऊर्जा
D) ज्वारीय ऊर्जा
उत्तर: जलविद्युत शक्ति

प्रश्न 44: राजस्थान के निम्न में से किस जिले में द्वितीय वायु ऊर्जा प्लान्ट स्थापित किया गया –

Lecturer (Tech. Edu.) Exam – 2020 (Gen. Studies of State Paper – III)
A) जैसलमेर
B) बाड़मेर
C) जालौर
D) प्रतापगढ़
उत्तर: प्रतापगढ़

प्रश्न 45: राजस्थान में नए और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार सौर ऊर्जा से बिजली की क्षमता है।

Lecturer (Tech. Edu.) Exam – 2020 (Gen. Studies of State Paper – III)
A) 182 GW
B) 190 GW
C) 142 GW
D) 153 GW
उत्तर: 142 GW

प्रश्न 46: राजस्थान के किस जिले में ‘देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना’ स्थित है –

School Lecturer (Sanskrit Edu.) 2022
A) बांसवाड़ा
B) जयपुर
C) प्रतापगढ़
D) कोटा
उत्तर: प्रतापगढ़

प्रश्न 47: कॉलम-I को कॉलम-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

कॉलम-I (स्थान)कॉलम-II (सोलर पावर प्लान्ट)
A. नागौरi. आगोरिया
B. झुन्झुनुंii. धूनिया
C. जोधपुरiii. गौरीर
D. बाड़मेरiv. खींवसर
SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-E)
A) A-ii, B-i, C-iii, D-iv
B) A-iii, B-ii, C-i, D-iv
C) A-iv, B-iii, C-ii, D-i
D) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
उत्तर: A-iv, B-iii, C-ii, D-i

प्रश्न 48: धौलपुर कंबाइंड साइकिल पावर स्टेशन निम्नलिखित में से किसके द्वारा संचालित है –

CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-2
A) नेवेली लिग्नाइट निगम भारत लिमिटेड
B) राजस्थान राज्य खदान और खनिज़ लिमिटेड
C) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
D) अदानी पावर कवाई
उत्तर: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड

प्रश्न 49: ‘कालीसिन्ध तापीय ऊर्जा परियोजना’ निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र में स्थित है?

CET 2024 (Graduate) 27 September 2024 Shift-1
A) बाड़मेर
B) कोटा
C) झालावाड़
D) बीकानेर
उत्तर: झालावाड़

प्रश्न 50: राजस्थान में परमाणु ऊर्जा परियोजना कहाँ पर स्थित है –

Computor Exam 2018
A) रावत भाटा
B) बरसिंगसर
C) जहाजपुर
D) पलाना
उत्तर: रावत भाटा

प्रश्न 51: गिरल लिग्नाइट ताप शक्ति परियोजना किस गांव में स्थित है –

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-1
A) रामसर (अजमेर)
B) सिवाणा (जालौर)
C) समदड़ी (बाड़मेर)
D) थुम्बली गांव (बाड़मेर)
उत्तर: थुम्बली गांव (बाड़मेर)

प्रश्न 52: ‘बीथड़ी पवन ऊर्जा परियोजना’ राजस्थान के किस जिले में स्थापित की गई है –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1
A) जैसलमेर
B) बीकानेर
C) चित्तौड़गढ़
D) फलोदी
उत्तर: फलोदी
व्याख्या: बिठड़ी पवन ऊर्जा परियोजना फलोदी जिले के बिठडी गाँव में स्थापित की गई है। यह राजस्थान की तृतीय पवन ऊर्जा परियोजना के रूप में जानी जाती है।

प्रश्न 53: अडानी हाइब्रिड एनर्जी की सहायक कंपनी ने किस स्थान पर भारत का पहला पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट स्थापित किया –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1
A) दिल्ली
B) रायपुर
C) हैदराबाद
D) जैसलमेर
उत्तर: जैसलमेर

प्रश्न 54: भारत का पहला पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट कहाँ चालू किया गया है-

School Lecturer 2022 Gk (Group E)
A) जैसलमेर
B) जोधपुर
C) बीकानेर
D) बाड़मेर
उत्तर: जैसलमेर
व्याख्या: अडानी हाइब्रिड एनर्जी की सहायक कंपनी द्वारा जैसलमेर में देश का प्रथम पवन-सौर संकर विद्युत संयंत्र स्थापित किया गया था।

प्रश्न 55: किस कम्पनी ने भारत का पहला 390 एम. डब्ल्यू का पवन और हाइब्रिड पावर प्लान्ट जैसलमेर में शुरू किया है –

School Lecturer 2022 Gk (G-B)
A) रिलांयस पावर लिमिटेड
B) सुजलॉन एनर्जी
C) टाटा पावर क.लि.
D) “ए.एच.ई.जे.ओ.एल.” अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की सहायक कम्पनी
उत्तर: “ए.एच.ई.जे.ओ.एल.” अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की सहायक कम्पनी

प्रश्न 56: विश्व का सबसे बड़ा सोलर (सौर ऊर्जा) पार्क भड़ला अवस्थित है।

School Lecturer 2022 Gk (G-B)
A) फलौदी
B) बाड़मेर
C) जैसलमेर
D) बीकानेर
उत्तर: फलौदी
व्याख्या: फलौदी जिले में स्थित भड़ला सौर पार्क विश्व का सर्वाधिक विस्तृत सौर ऊर्जा पार्क है।

प्रश्न 57: राजस्थान में निम्न में से किन स्थानों को ‘विंड एनर्जी फार्म प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत, पवन ऊर्जा के मार्गदर्शन/संसर्ग हेतु चुना गया है –

A) बाडमेर, ब्‍यावर, जोधपुर
B) रामगढ़, नागौर, चुरु
C) जैसलमेर, देवगढ़, फलौदी
D) फलौदी, मा. आबू, पाली
उत्तर: जैसलमेर, देवगढ़, फलौदी
व्याख्या: पवन ऊर्जा फार्म परियोजना के अंतर्गत जैसलमेर, देवगढ़ और फलौदी क्षेत्रों को पवन ऊर्जा विकास के लिए चयनित किया गया है।

प्रश्न 58: 28 मई 2022 को देश में अपनी तरह का पहला सौर पवन संकर विद्युत उत्पादन संयंत्र कहाँ शुरू किया गया है –

Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (evening shift)
A) बाड़मेर
B) जोधपुर
C) जैसलमेर
D) बीकानेर
उत्तर: जैसलमेर
व्याख्या: 28 मई 2022 को अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी द्वारा जैसलमेर में देश का प्रथम सौर-पवन संकर विद्युत उत्पादन संयंत्र प्रारंभ किया गया।

प्रश्न 59: भड़ला सोलर पार्क स्थित है।

Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (morning shift)
A) जोधपुर में
B) जैसलमेर में
C) बाड़मेर में
D) जयपुर में
उत्तर: जोधपुर में

प्रश्न 60: राजस्थान बायो-मास ऊर्जा उत्पादन विशाल संभावनायें किस कारण से हैं

Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (morning shift)
A) प्रत्यक्ष सूर्य किरणें
B) वन
C) सूखी लकड़ियां (सरसों की लकड़ियां) एवं पशुधन
D) मरुस्थलीय भूखंड
उत्तर: सूखी लकड़ियां (सरसों की लकड़ियां) एवं पशुधन

प्रश्न 61: राजस्थान में कौनसा ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है –

Forest Guard Exam 2022 Shift 4
A) परमाणु ऊर्जा
B) सौर ऊर्जा
C) जल विद्युत ऊर्जा
D) तापीय ऊर्जा
उत्तर: सौर ऊर्जा
व्याख्या: सौर ऊर्जा को नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, जबकि तापीय ऊर्जा, जल विद्युत और परमाणु ऊर्जा पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों में शामिल हैं।

प्रश्न 62: कौनसा सुमेलित नहीं है –

Sr. Computer Instructor 2022 Paper 1
A) सौर ऊर्जा प्लांट – मोकला
B) राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना – रावत भाटा
C) गैस आधारित ऊर्जा परियोजना — गिराल
D) अमर सागर पवन ऊर्जा परियोजना जैसलमेर
उत्तर: गैस आधारित ऊर्जा परियोजना — गिराल
व्याख्या: गिरल लिग्नाइट पावर प्लांट बाड़मेर में स्थित है और यह कोयला आधारित संयंत्र है। राजस्थान में प्राकृतिक गैस आधारित प्रथम विद्युत संयंत्र रामगढ़ (जैसलमेर) में स्थित है।

प्रश्न 63: ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर राजस्थान के किन जिलों से गुजरेगा –

Sr. Computer Instructor 2022 Paper 1
A) बीकानेर, नागौर, जोधपुर
B) अलवर, भरतपुर, जयपुर
C) जयपुर, टोंक, कोटा
D) कोटा, बारां, झालावाड़
उत्तर: बीकानेर, नागौर, जोधपुर

प्रश्न 64: राजस्थान सौर पार्क विकास कंपनी लि. द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा सौर पार्क विकसित किया गया है –

A) भड़ला फेज़ – II (680 मेगावाट)
B) भड़ला फेज़ – III (1000 मेगावाट)
C) भड़ला फेज़ – IV (500 मेगावाट)
D) फलोदी-पोखरन (750 मेगावाट)
उत्तर: भड़ला फेज़ – II (680 मेगावाट)

प्रश्न 65: जलीपा-कपूरडी तापीय विद्युत परियोजना का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है –

Evaluation Officer 2020
A) बाड़मेर
B) अजमेर
C) कोटा
D) जैसलमेर
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: जलीपा-कपूरडी ताप विद्युत परियोजना, जिसे JSW बाड़मेर पावर स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है, बाड़मेर जिले के भद्रेश गाँव में स्थित कोयला आधारित तापीय संयंत्र है।

प्रश्न 66: राजस्थान ऊर्जा विकास एजेन्सी की स्थापना किस वर्ष में हुई –

Forester Exam 2020 Shift 2
A) 1995
B) 1983
C) 1992
D) 1985
उत्तर: 1985
व्याख्या: वर्ष 1985 में राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी की स्थापना की गई। अगस्त 2002 में इसका विलय कर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड का गठन किया गया।

प्रश्न 67: राजस्थान में सुपर क्रिटिकल ताप विद्युतगृह स्थित हैं –

Forester Exam 2020 Shift 1
A) माही बांध एवं जवाहर सागर बांध
B) रावतभाटा एवं राणा प्रताप सागर बांध
C) छाबड़ा एवं सूरतगढ़
D) छाबड़ा एवं रावतभाटा
उत्तर: छाबड़ा एवं सूरतगढ़

प्रश्न 68: पवन ऊर्जा फार्म परियोजना के तहत राजस्थान में पवन ऊर्जा के लिए एक्सपोजर/ मार्गदर्शन के लिए किन स्थानों की पहचान की गई है –

JEN Agriculture 2022
A) बाडमेर, ब्यावर, जोधपुर
B) जैसलमेर, देवगढ़, फलोदी
C) राजगढ़, नागौर, चुरू
D) फलोदी, माउण्ट आबू, पाली
उत्तर: जैसलमेर, देवगढ़, फलोदी
व्याख्या: पवन ऊर्जा फार्म परियोजना के अंतर्गत जैसलमेर, देवगढ़ और फलोदी क्षेत्रों को पवन ऊर्जा विकास हेतु चयनित किया गया है।

प्रश्न 69: निम्नलिखित में से कौन सा (सौर ऊर्जा प्लाण्ट – स्थान (जिला)) सुमेलित नहीं है –

JEN Agriculture 2022
A) गोरीर प्लाण्ट – झुंझुनू
B) नोख प्लाण्ट – जोधपुर
C) अगोरिया प्लाण्ट – बाड़मेर
D) खीमसर प्लाण्ट – नागौर
उत्तर: नोख प्लाण्ट – जोधपुर
व्याख्या: नोख सौर पार्क जैसलमेर जिले में स्थित है, जोधपुर में नहीं।

प्रश्न 70: निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये –

सौर ऊर्जा प्लांटअवस्थिति (जिला)
A खींवसर प्लांटi जैसलमेर
B धूनिया प्लांटii नागौर
C अगोरिया प्लांटiii जोधपुर
D मोकला प्लांटiv बाडमेर

कूट – A B C D

ASSI. TESTING OFFICER 2021
A) ii iii iv i
B) ii iii i iv
C) iii ii iv i
D) i ii iii iv
उत्तर: ii iii iv i
व्याख्या: सही सुमेलन इस प्रकार है – खींवसर प्लांट: नागौर, धूनिया प्लांट: जोधपुर, अगोरिया प्लांट: बाड़मेर, मोकला प्लांट: जैसलमेर

प्रश्न 71: राजस्थान द्वारा विंडं एवं हाइब्रिड एनर्जी पॉलिसी वर्ष ____ में लागू की गई।

Asst. Statistical Officer 2021
A) 2011
B) 2019
C) 2020
D) 2022
उत्तर: 2019

प्रश्न 72: देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना ______ में अवस्थित है।

Asst. Statistical Officer 2021
A) जैसलमेर
B) हनुमानगढ़
C) प्रतापगढ़
D) बारां
उत्तर: प्रतापगढ़
व्याख्या: देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना प्रतापगढ़ जिले में स्थित है।

प्रश्न 73: गिरल लिग्नाईट थर्मल पावर प्लांट अवस्थित है –

Superintendent Gar. 2021 (GK)
A) बीकानेर में
B) बाड़मेर में
C) चित्तौड़गढ़ में
D) कोटा में
उत्तर: बाड़मेर में
व्याख्या: गिरल लिग्नाइट ताप विद्युत संयंत्र बाड़मेर जिले में स्थित है।

प्रश्न 74: निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजस्थान का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन है –

RSMSSB LSA 2022
A) छाबड़ा
B) सूरतगढ़
C) कोटा
D) कालीसिंध
उत्तर: सूरतगढ़
व्याख्या: सूरतगढ़ सुपर ताप विद्युत संयंत्र राजस्थान का सबसे बड़ा तापीय संयंत्र है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा संचालित इस संयंत्र में 6 यूनिट 250 मेगावाट और 2 यूनिट 660 मेगावाट क्षमता की हैं, जिससे कुल 2820 मेगावाट उत्पादन क्षमता प्राप्त होती है।

प्रश्न 75: कौनसा राजस्थान का सबसे बड़ा तापीय विद्युत ग्रह है –

Basic Computer Instructor Exam 2022 Paper 1
A) सूरतगढ़ थर्मल
B) कोटा थर्मल
C) गिराल थर्मल
D) बरसिंहसर थर्मल
उत्तर: सूरतगढ़ थर्मल
व्याख्या: श्रीगंगानगर जिले में स्थित सूरतगढ़ ताप विद्युत संयंत्र राजस्थान का सबसे बड़ा तापीय संयंत्र है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 1500 मेगावाट से अधिक है।

प्रश्न 76: रावतभाटा आण्विक ऊर्जा संयंत्र निम्न में से किस जिले में अवस्थित है –

Lab Assistant Exam 2022 (Geography)
A) कोटा
B) झालावाड़ा
C) बांसवाड़ा
D) चित्तोड़गढ़
उत्तर: चित्तोड़गढ़

प्रश्न 77: राजस्थान में मथानिय, जोधपुर स्थित ऊर्जा परियोजना का आधार है –

A) सौर ऊर्जा
B) तापीय ऊर्जा
C) बायो ऊर्जा
D) गैस ऊर्जा
उत्तर: सौर ऊर्जा
व्याख्या: जोधपुर के मथानिया में स्थित देश की प्रथम सौर ऊर्जा परियोजना 140 मेगावाट क्षमता की है। अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा संचालित इस परियोजना में जर्मनी, विश्व बैंक और भारत सरकार का सहयोग प्राप्त है।

प्रश्न 78: राजस्थान के कौन से जिले में भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क स्थापित किया गया है –

A) जोधपुर
B) जैसलमेर
C) बाड़मेर
D) बीकानेर
उत्तर: जोधपुर

प्रश्न 79: राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित पहला थर्मल पावर प्लांट कौन-सा है –

A) छबड़ा पावर प्लांट
B) सूरतगढ़ पावर प्लांट
C) रामगढ़ पावर प्लांट
D) कालिंदी पावर प्लांट
उत्तर: छबड़ा पावर प्लांट
व्याख्या: छबड़ा ताप विद्युत परियोजना राजस्थान का प्रथम सुपर-क्रिटिकल तापीय संयंत्र है।

प्रश्न 80: अगस्त 2002 में पूर्ववर्ती राजस्थान ऊर्जा विकास अभिकरण (REDA) और राजस्थान राज्य विद्युत् निगम लिमिटेड (RSPCL) का विलय कर निम्नलिखित में से कौन-सा विभाग बनाया गया –

A) राजस्थान ऊर्जा निगम लिमिटेड
B) राजस्थान अक्षय ऊर्जा विकास निगम
C) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड
D) राजस्थान क्षेत्रीय ऊर्जा विकास निगम
उत्तर: राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड
व्याख्या: अगस्त 2002 में राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी और राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के विलय से राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड का गठन किया गया।

प्रश्न 81: जोधपुर का भड़ला चरण- IV (500 MW), एक ऐसा सौर पार्क है, जो राजस्थान सरकार और ______ समूह के बीच संयुक्त उद्यम में विकसित किया गया है।

Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-2)
A) रिलायंस
B) अडानी
C) टाटा (TATA)
D) आईएल एंड एफएस (IL & FS)
उत्तर: अडानी

प्रश्न 82: कौन सा (स्थान – ऊर्जा का स्त्रोत) सही सुमेलित नहीं है –

RSMSSB VDO Mains 2022
A) रावतभाटा – परमाणु ऊर्जा
B) गिरल – भूतापीय ऊर्जा
C) जैसलमेर – पवन ऊर्जा
D) गौरीर – सौर ऊर्जा
उत्तर: गिरल – भूतापीय ऊर्जा

प्रश्न 83: निम्नलिखित में से राजस्थान की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना कौन सी है –

RSMSSB VDO Mains 2022
A) फलोदी पवन ऊर्जा परियोजना
B) देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना
C) अमरसागर पवन ऊर्जा परियोजना
D) बीथढ़ी पवन ऊर्जा परियोजना
उत्तर: अमरसागर पवन ऊर्जा परियोजना

प्रश्न 84: प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत भारत में पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है –

VDO Exam 1st Shift 27 Dec 2021
A) पिनान, अलवर में
B) भालोजी, जयपुर में
C) बालेसर, जोधपुर में
D) देवलिया, जोधपुर में
उत्तर: भालोजी, जयपुर में

प्रश्न 85: जालिपा कपूरडी थर्मल पावर स्टेशन राजस्थान के निम्नलिखित जिले में स्थित है:

A) अजमेर
B) कोटा
C) बाड़मेर
D) श्री गंगा नगर
उत्तर: बाड़मेर

प्रश्न 86: राजस्थान की पवन ऊर्जा नीति निम्नलिखित में से किस वर्ष में तैयार की गई थी –

Raj Police Constable Exam (8 Nov 2020 S-2)
A) 2002
B) 1987
C) 2012
D) 2019
उत्तर: 2012

प्रश्न 87: क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क राजस्थान के किस जिले में स्थापित किया गया है –

Rajasthan High Court LDC 2020
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) जैसलेमेर
D) बीकानेर
उत्तर: जोधपुर

प्रश्न 88: एनटीपीसी (NTPC) अंता एक प्राकृतिक गैस चालित एक विद्युत स्टेशन है। यह राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है –

A) बूंदी
B) भीलवाड़ा
C) अलवर
D) बारां
उत्तर: बारां
व्याख्या: राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम का अंता प्राकृतिक गैस संचालित विद्युत संयंत्र बारां जिले में स्थित है।

प्रश्न 89: राजस्थान के किस क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है –

Raj Police Constable Exam (6 Nov 2020 S-2)
A) रावतभाटा
B) पोखरण
C) सूरतगढ़
D) पिलानी
उत्तर: रावतभाटा

प्रश्न 90: राजस्थान पवन व हाइब्रिड ऊर्जा नीति, 2019 में राज्य में हाइब्रिड परियोजनाओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है –

A) 1500 मेगावाट
B) 2000 मेगावाट
C) 3500 मेगावाट
D) 3000 मेगावाट
उत्तर: 3500 मेगावाट

प्रश्न 91: भारत की प्रथम कृषि आधारित “कुसुम” सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को राजस्थान के किस गाँव में प्रारंभ किया गया –

A) भालोजी
B) चितलवाना
C) चाणौद
D) रानी
उत्तर: भालोजी

प्रश्न 92: कौन से वर्ष में राजस्थान सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई थी –

RPSC Ras Pre. Exam 2021
A) 2017
B) 2019
C) 2018
D) 2015
उत्तर: 2019
व्याख्या: 18 दिसंबर 2019 को राजस्थान पवन एवं हाइब्रिड ऊर्जा नीति 2019 जारी की गई।

प्रश्न 93: ‘ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर’ – राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों से गुजरेगा –

RPSC Ras Pre. Exam 2021
A) उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
B) कोटा, अजमेर, जोधपुर
C) जोधपुर, जयपुर, अलवर
D) अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर
उत्तर: अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर

प्रश्न 94: धौलपुर संयुक्त साइकिल पावर स्टेशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: 1. यह कोयला आधारित बिजली संयंत्र है। 2. इस गैस आधारित बिजलीघर की स्वीकृत क्षमता 400 मेगावाट है। उपरोक्त में से कौन से कथन सही है/हैं?

A) केवल 1
B) केवल 2
C) दोनों 1 और 2
D) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: न तो 1 और न ही 2

प्रश्न 95: दानपुर सुपर थर्मल पावर परियोजना निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है –

A) बीकानेर
B) बाराँ
C) बांसवाड़ा
D) बाड़मेर
उत्तर: बांसवाड़ा
व्याख्या: दानपुर सुपर ताप विद्युत परियोजना बांसवाड़ा जिले में स्थित है।

प्रश्न 96: राज्य का ‘बायोमास’ आधारित प्रथम विद्युत संयंत्र कहां लगाया गया है –

A) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़
B) अन्ता, बारां
C) पीपली कलां, झालावाड़
D) पदमपुर, श्रीगंगानगर
उत्तर: पदमपुर, श्रीगंगानगर
व्याख्या: बायोमास ऊर्जा के अंतर्गत वन एवं कृषि अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन शामिल है। सरसों की तूड़ी, चावल की भूसी और बबूल के डंठल प्रमुख स्रोत हैं। श्रीगंगानगर के पदमपुरा में राजस्थान का प्रथम बायोमास संयंत्र स्थापित किया गया है।

प्रश्न 97: निम्नलिखित में से कौन राजस्थान का पहला गैस ताप विद्युत संयंत्र है –

A) रामगढ़
B) धौलपुर
C) गिराल
D) छाबड़ा
उत्तर: रामगढ़
व्याख्या: जैसलमेर के रामगढ़ में स्थित गैस परियोजना राजस्थान की प्रथम गैस आधारित विद्युत परियोजना है। इसकी कुल उत्पादन क्षमता 113.5 मेगावाट है और गैस की आपूर्ति तनोट से भारतीय गैस प्राधिकरण द्वारा की जाती है।

प्रश्न 98: निम्नलिखित में से कौन भादला सौर पार्क के विकास के चार चरण से जुड़ा है:

A) अडाणी नवीकरणीय ऊर्जा
B) सौर्य ऊर्जा कंपनी
C) राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा निगम (RREC)
D) सौर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (RSPDCL)
उत्तर: अडाणी नवीकरणीय ऊर्जा
व्याख्या: भड़ला सौर पार्क के चतुर्थ चरण (500 मेगावाट) का विकास राजस्थान सरकार और अडानी समूह के संयुक्त उद्यम में किया गया है। भड़ला सौर पार्क विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क है।

प्रश्न 99: निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा स्रोत वायुमंडलीय प्रदूषण नहीं पैदा करता है –

A) नाभिकीय ऊर्जा
B) पेट्रोलियम ऊर्जा
C) सौर ऊर्जा
D) कोयला ऊर्जा
उत्तर: सौर ऊर्जा
व्याख्या: सौर ऊर्जा वायुमंडलीय प्रदूषण उत्पन्न नहीं करती क्योंकि इसमें सौर पैनलों के माध्यम से सूर्य की किरणों से सीधे ऊर्जा प्राप्त होती है। इस प्रक्रिया में कोई दहन या हानिकारक गैसों का उत्सर्जन नहीं होता।

प्रश्न 100: निम्न में से कौन राजस्थान का सोलर पार्क नहीं है-

A) फलोदी
B) भड़ला
C) नोख
D) रामगढ़
उत्तर: रामगढ़
व्याख्या: जैसलमेर में रामगढ़ प्राकृतिक गैस उत्पादन स्थल है, यह सौर ऊर्जा पार्क नहीं है।

प्रश्न 101: कौन सा परम्परागत ऊर्जा का स्त्रोत नहीं है –

Reet 2015 level-2 SST
A) भूतापीय ऊर्जा
B) पेट्रोलियम
C) जलविद्युत
D) प्राकृतिक गैस
उत्तर: भूतापीय ऊर्जा

प्रश्न 102: पवन ऊर्जा की दृष्टि से राजस्थान के किस हिस्से में आदर्श दशाएं जाती हैं –

A) उत्तरी क्षेत्र
B) पूर्वी क्षेत्र
C) पश्चिमी क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र
उत्तर: पश्चिमी क्षेत्र

प्रश्न 103: गिरल लिग्नाइट तापशक्ति परियोजना, राजस्थान के किस जिले में स्थित है –

SCHOOL LECTURER (GS) 2020
A) बीकानेर
B) बारां
C) बाड़मेर
D) चुरू
उत्तर: बाड़मेर

प्रश्न 104: राजस्थान में स्थित विश्व के सबसे बड़े सोलर प्लांट में से एक है –

SCHOOL LECTURER (GS) 2020
A) भड़ाला (जोधपुर)
B) पोखरण (जैसलमेर)
C) सूरतगढ़ (गंगानगर)
D) कोटा
उत्तर: भड़ाला (जोधपुर)
व्याख्या: भड़ला सोलर पार्क जोधपुर जिले के फलौदी क्षेत्र में स्थित है और वर्तमान में विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्रों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त है।

प्रश्न 105: राज्य का दूसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है –

Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper I)
A) इनमें से कोई नहीं
B) रावतभाटा, कोटा
C) पोखरण, जैसलमेर
D) नोख, जैसलमेर
उत्तर: नोख, जैसलमेर

प्रश्न 106: निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से जिले बनासकांठा (गुजरात) से मोगा (पंजाब) तक जाने वाले ग्रीन एनर्जी कोरिडोर पर अवस्थित है ? नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए – अ. जोधपुर ब. अजमेर स. जयपुर द. बीकानेर य. नागौर कूट –

Agriculture Research Officer – 2020
A) अ, ब, स एवं द
B) ब, स, द एवं य
C) अ, ब, द एवं य
D) अ, ब, स एवं य
उत्तर: अ, ब, द एवं य
व्याख्या: ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर गुजरात के बनासकांठा से पंजाब के मोगा तक फैला हुआ है और राजस्थान में यह जोधपुर, अजमेर, बीकानेर और नागौर जिलों से होकर गुजरता है, जो इन क्षेत्रों में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास को बढ़ावा देता है।

प्रश्न 107: राजस्थान के निम्न तापीय बिजली घरों में से किसकी प्रस्थापित क्षमता सर्वाधिक है –

RPSC ACF FRO 2021
A) सूरतगढ़ ताप बिजली घर
B) कोटा ताप विजली घर
C) कालीसिन्ध ताप विजली घर
D) छबड़ा ताप बिजली घर
उत्तर: छबड़ा ताप बिजली घर
व्याख्या: छबड़ा थर्मल पावर प्रोजेक्ट राजस्थान के सभी तापीय बिजली संयंत्रों में सबसे अधिक स्थापित क्षमता वाला संयंत्र है और यह राज्य का प्रथम सुपर-क्रिटिकल तकनीक पर आधारित थर्मल पावर प्लांट भी है।

प्रश्न 108: निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (ऊर्जा परियोजना)सूची-II (अवस्थिति)
A. भड़ला सोलर पार्क(i) खीवंसर, नागौर
B. अवशिष्ट ऊर्जा परियोजना(ii) देवगढ़, प्रतापगढ़
C. पवन ऊर्जा परियोजना(iii) बालोतरा, बाड़मेर
D. सौर ऊर्जा परियोजना(iv) फलौदी, जोधपुर

कूट : A B C D

RPSC ACF FRO 2021
A) (iii) (iv) (ii) (i)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
उत्तर: (iv) (iii) (ii) (i)

प्रश्न 109: देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना कहां स्थापित है –

A) चित्तौड़गढ़
B) बांसवाड़ा
C) जैसलमेर
D) प्रतापगढ़
उत्तर: प्रतापगढ़
व्याख्या: देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना प्रतापगढ़ जिले में स्थित है और राजस्थान राज्य विद्युत निगम द्वारा वर्ष 2000 में प्रारंभ की गई राज्य की द्वितीय पवन ऊर्जा परियोजना है।

प्रश्न 110: राजस्थान में परमाणु केन्द्र कहां स्थित है –

A) रावतभाटा
B) सूरतगढ़
C) उदयपुर
D) भीलवाड़ा
उत्तर: रावतभाटा

प्रश्न 111: प्राकृति गैस आधारित ‘शक्ति परियोजना’ स्थित है –

A) भिवाड़ी
B) उदयपुर
C) बीकानेर
D) रामगढ़
उत्तर: रामगढ़

प्रश्न 112: राणा प्रताप सागर पन – विद्युत गृह स्थापित है –

A) उदयपुर
B) कोटा
C) रावतभाटा में
D) बीकानेर में
उत्तर: रावतभाटा में

प्रश्न 113: निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से नगर नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ‘सोलर सिटी’ के रूप में चयनित किए गये –

A) जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर
B) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
C) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
D) जयपुर, जोधपुर, अजमेर
उत्तर: जयपुर, जोधपुर, अजमेर

प्रश्न 114: राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के बारे में कौन सा तथ्य सही नहीं है –

A) यह ऊर्जा क्रय-विक्रय व्यवसाय के लिए बनाया गया।
B) इसे कम्पनीज एक्ट, 2013 के अन्तर्गत समामेलित किया गया।
C) मंत्रिमण्डल निर्णय के पश्चात् यह 2015 में गठित की गई।
D) यह वितरण निगमों, प्रसारण निगम एवं उत्पादन निगम की सूत्रधारी कम्पनी है।
उत्तर: यह वितरण निगमों, प्रसारण निगम एवं उत्पादन निगम की सूत्रधारी कम्पनी है।

प्रश्न 115: राजस्थान का द्वितीय परमाणु ऊर्जा संयंत्र प्रस्तावित है –

A) जोधपुर में
B) बीकानेर में
C) बांसवाड़ा में
D) अलवर में
उत्तर: बांसवाड़ा में

प्रश्न 116: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा अनुमोदित राजस्थान की एक मेगा सोलर पावर परियोजना अवस्थित है –

A) बीथड़ी
B) देवगढ़
C) बालोतरा
D) फतेहगढ़
उत्तर: फतेहगढ़
व्याख्या: फतेहगढ़ सोलर पार्क जैसलमेर जिले में स्थित है और 421 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ 9981 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया है।

प्रश्न 117: एक ही स्थान पर पवन ऊर्जा उत्पादन की सबसे बड़ी सुविधा का विकास जिस जिले में हो रहा है, वह है –

A) बाड़मेर
B) बीकानेर
C) जैसलमेर
D) सिरोही
उत्तर: जैसलमेर

प्रश्न 118: कवई विद्युत परियोजना सम्बन्धित है –

A) कोटा जिले से
B) बांरा जिले से
C) बाड़मेर जिले से
D) बांसवाड़ा जिले से
उत्तर: बांरा जिले से
व्याख्या: कवई विद्युत परियोजना बारां जिले के कवई गांव में स्थित एक कोयला आधारित थर्मल पावर संयंत्र है जिसका संचालन अडानी पावर लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

प्रश्न 119: छबडा पाॅवर परियोजना स्थित है –

A) कोटा जिले में
B) झालावाड जिले में
C) बारां जिले में
D) सवाई-माधोपुर जिले में
उत्तर: बारां जिले में

प्रश्न 120: किस प्रकार का ऊर्जा संसाधन पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है –

A) कोयला
B) पेट्रोल
C) परमाणु
D) सौर्यिक
उत्तर: सौर्यिक

प्रश्न 121: राजस्थान में सर्वाधिक बायोगैस संयंत्र किस जिले में है –

A) जयपुर
B) जोधपुर
C) बाड़मेर
D) उदयपुर
उत्तर: उदयपुर

प्रश्न 122: सौर ऊर्जा की विपुल संभावनाओं को देखते हुए राज्य के किन जिलों को सेज की संज्ञा दी गई है –

A) जयपुर, दौसा एवं अलवर
B) बाड़मेर, जालौर एवं पाली
C) बाड़मेर, जैसलमेर एवं जोधपुर
D) कोटा, झालावाड़ एवं बारां
उत्तर: बाड़मेर, जैसलमेर एवं जोधपुर
व्याख्या: अप्रैल 2011 में राजस्थान ने सौर ऊर्जा नीति को अपनाने वाला देश का प्रथम राज्य बनने का गौरव प्राप्त किया, जिसमें बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों को विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया।

प्रश्न 123: राजस्थान का पवन ऊर्जा का प्रथम संयंत्र है –

A) अमरसागर
B) देवगढ़
C) बीठड़ी
D) रायसर
उत्तर: अमरसागर
व्याख्या: राजस्थान में पवन ऊर्जा उत्पादन की शुरुआत जैसलमेर जिले के अमरसागर क्षेत्र में प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के साथ हुई।

प्रश्न 124: राजस्थान में स्थापित पवन ऊर्जा संयंत्रों एवं सम्बन्धित जिलों का कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है –

A) हर्ष पर्वत – सीकर
B) फलौदी – बाड़मेर
C) बड़ा बाग – जैसलमेर
D) सोढ़ा बंधन – जैसलमेर
उत्तर: फलौदी – बाड़मेर

प्रश्न 125: राजस्थान में प्राकृतिक गैस आधारित प्रथम विद्युत परियोजना कहां स्थापित की गई है –

A) रामपुरा(जयपुर)
B) रामगढ़(जैसलमेर)
C) अन्ता(बारां)
D) पलाना(बीकानेर)
उत्तर: रामगढ़(जैसलमेर)
व्याख्या: रामगढ़ गैस आधारित विद्युत परियोजना राजस्थान की प्रथम प्राकृतिक गैस पर आधारित विद्युत उत्पादन सुविधा के रूप में स्थापित की गई।

प्रश्न 126: बरसिंगसर विद्युत परियोजना आधारित है –

A) गैस
B) लिग्नाइट
C) तेल
D) भूतापीय
उत्तर: लिग्नाइट

प्रश्न 127: परम्परागत ऊर्जा स्त्रोत में किसे शामिल नहीं करेंगे –

A) जल विद्युत
B) आणविक ऊर्जा
C) सौर ऊर्जा
D) तापीय विुत
उत्तर: सौर ऊर्जा
व्याख्या: सौर ऊर्जा को गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोतों की श्रेणी में रखा जाता है, जिसमें पवन ऊर्जा और जैव ऊर्जा भी शामिल हैं, क्योंकि ये सभी नवीकरणीय हैं और आसानी से पुनः प्राप्त की जा सकती हैं।

प्रश्न 128: निम्न में से राजस्थान के किस पावर स्टेशन की अधिस्थापित क्षमता सर्वाधिक है –

Junior Instructor(Eco. Investigator)
A) सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन
B) कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन
C) छबड़ा थर्मल पावर स्टेशन
D) कालीसिंध थर्मल पावर स्टेशन
उत्तर: छबड़ा थर्मल पावर स्टेशन

प्रश्न 129: बरसिंगसर ताप परियोजना किस जिले में स्थित है –

A) बीकानेर
B) जैसलमेर
C) जोधपुर
D) नागौर
उत्तर: बीकानेर
व्याख्या: बरसिंगसर ताप विद्युत परियोजना बीकानेर जिले में स्थित है, जहाँ भारत सरकार के उपक्रम नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन द्वारा लिग्नाइट कोयले पर आधारित विद्युत संयंत्र का निर्माण किया गया है।

प्रश्न 130: प्राकृतिक गैस पर आधारित ‘शक्ति परियोजना’ स्थित है –

A) भिवाड़ी
B) उदयपुर
C) बीकानेर
D) रामगढ़
उत्तर: रामगढ़
व्याख्या: जैसलमेर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में स्थित यह प्राकृतिक गैस आधारित विद्युत परियोजना 71 मेगावाट की उत्पादन क्षमता के साथ राज्य की प्रथम गैस आधारित विद्युत परियोजना है।

प्रश्न 131: निम्नलिखित में से कौनसी संस्था राजस्थान में गैर-पारम्परिक ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है –

A) रूडा
B) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम
C) राजस्थान गैर-पारम्परिक ऊर्जा निर्माण निगम
D) राजस्थान पारम्परिक ऊर्जा निर्माण निगम
उत्तर: राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम
व्याख्या: राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड राज्य में गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के विकास और विद्युत उत्पादन परियोजनाओं की स्थापना के लिए प्रमुख संस्था है, जिसकी स्थापना 21 जनवरी 1985 को राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी के रूप में हुई और 9 अगस्त 2002 को राजस्थान स्टेट पावर परियोजना लिमिटेड के साथ एकीकरण के बाद यह निगम पवन, सौर, बायोगैस और बायोमास से विद्युत उत्पादन को बढ़ावा दे रहा है।

प्रश्न 132: राजस्थान में मथानिया स्थान(जोधपुर) पर स्थित ऊर्जा परियोजना का आधार है –

A) सौर ऊर्जा
B) पवन ऊर्जा
C) गैसीय ऊर्जा
D) अणु ऊर्जा
उत्तर: सौर ऊर्जा
व्याख्या: जोधपुर जिले के मथानिया क्षेत्र में स्थित विद्युत संयंत्र में नेप्था ईंधन की प्रमुखता के कारण इसे मिश्रित ईंधन परियोजना के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो सौर ऊर्जा आधारित संचालन को दर्शाता है।

प्रश्न 133: धौलपुर पाॅवर प्रोजेक्ट आधारित है –

A) लिग्नाइट पर
B) गैस पर
C) नैप्था पर
D) डीजल पर
उत्तर: गैस पर
व्याख्या: धौलपुर पावर प्रोजेक्ट चम्बल नदी के तट पर धौलपुर में स्थापित की गई है और यह राजस्थान की द्वितीय गैस आधारित विद्युत परियोजना है, जबकि रामगढ़ गैस थर्मल पावर स्टेशन राज्य का प्रथम गैस थर्मल पावर प्लांट है जिसकी पहली इकाई 15 नवंबर 1994 को चालू की गई थी।

प्रश्न 134: राजस्थान में प्रथम सौर पार्क(सोलर पार्क) की स्थापना कहां की गई है –

A) बालोतरा(बाड़मेर)
B) बड़ला(जोधपुर)
C) पोखरन(जैसलमेर)
D) शेरगढ़(जोधपुर)
उत्तर: बड़ला(जोधपुर)
व्याख्या: बड़ला सोलर पार्क के प्रथम चरण में जोधपुर जिले के भदला गांव में 75 मेगावाट क्षमता के 7 सौर ऊर्जा संयंत्र और द्वितीय चरण में 680 मेगावाट क्षमता के 10 सौर ऊर्जा संयंत्र राजस्थान सौर पार्क विकास कंपनी लिमिटेड द्वारा स्थापित किए गए हैं।

प्रश्न 135: राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई –

A) वर्ष 2011
B) वर्ष 2008
C) वर्ष 2009
D) वर्ष 2010
उत्तर: वर्ष 2011
व्याख्या: राजस्थान सरकार ने 13 अप्रैल 2011 को राज्य की प्रथम सौर ऊर्जा नीति की घोषणा की, जिसने सौर ऊर्जा क्षेत्र में विकास के लिए एक व्यापक रूपरेखा प्रदान की।

प्रश्न 136: कुटीर ज्याति योजना का सम्बन्ध है –

A) ग्रामीण कुटीर उद्योग
B) ग्रामीण शिक्षा
C) ग्रामीण क्षेत्र में मकान निर्माण
D) ग्रामीण विद्युत कनैक्शन
उत्तर: ग्रामीण विद्युत कनैक्शन
व्याख्या: वर्ष 1988-89 में प्रारंभ की गई कुटीर ज्याति योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़े वर्ग के परिवारों को एक प्रकाश बिंदु का घरेलू विद्युत कनेक्शन प्रदान करने से संबंधित है।

प्रश्न 137: पावर पैक परियोजना संबंधित है –

A) दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण
B) स्वचालित मशीनों से निर्यातित सामान की पैकिंग करना
C) सीमेन्ट उत्पादन की बन्द प्रक्रिया
D) पैकिंग समान को ऊर्जा के द्वारा तैयार करना
उत्तर: दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण

प्रश्न 138: गिरल परियोजना सम्बन्धित है –

A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) अणु शक्ति
D) पवन ऊर्जा
उत्तर: ताप विद्युत
व्याख्या: गिरल परियोजना बाड़मेर जिले के थुम्बली गांव में स्थित है और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा जर्मनी के केएलएफ के आर्थिक सहयोग से स्थापित राज्य का प्रथम गैसीकरण तकनीक पर आधारित 1000 मेगावाट क्षमता का लिग्नाइट आधारित विद्युत संयंत्र है, जिसका उद्घाटन 2007 में वसुंधरा राजे सिंधिया द्वारा किया गया।

प्रश्न 139: 1973 में रावतभाटा में राजस्थान अणु शक्ति परियोजना की स्थापना किस देश के सहयोग से हुई –

A) संयुक्त राज्य-अमेरिका
B) यू.एस.एस.आर
C) फ्रान्स
D) कनाडा
उत्तर: कनाडा
व्याख्या: रावतभाटा परमाणु विद्युत संयंत्र की स्थापना 1965 में कनाडा के तकनीकी सहयोग से की गई, जो भारत का द्वितीय परमाणु विद्युत केंद्र बना, जबकि देश का प्रथम परमाणु विद्युत संयंत्र 1962 में महाराष्ट्र के तारापुर में स्थापित किया गया था।

प्रश्न 140: राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था –

A) अमरसागर – जैसलमेर
B) बीठड़ी – जोधपुर
C) देवगढ़ – प्रतापगढ़
D) मोहनगढ़ – जैसलमेर
उत्तर: अमरसागर – जैसलमेर
व्याख्या: राजस्थान में पवन ऊर्जा उत्पादन की शुरुआत 10 अप्रैल 1999 को जैसलमेर जिले के अमरसागर क्षेत्र में प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना के साथ हुई।

प्रश्न 141: निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत केंद्र(पावर स्टेशन) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के स्वामित्व और संचालन के अधीन नहीं है –

Raj Police Constable (8416)
A) छाबड़ा
B) गिरल
C) धौलपुर
D) आगुचा
उत्तर: आगुचा

प्रश्न 142: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का गठन कब किया गया –

Raj Jail Warder (28-10-18) Shift 3
A) 19 जुलाई 2000
B) 19 जुलाई 2003
C) 19 जुलाई 2001
D) 19 जुलाई 2002
उत्तर: 19 जुलाई 2000

प्रश्न 143: केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत ‘प्रशिक्षण’ पवन ऊर्जा फार्म परियोजना के अन्तर्गत राजस्थान के निम्न किन केन्द्रों पर स्थापित किये गए हैं –

Sr Teacher Gr II Special Edu. Comp. Exam 2015 (G.K.)
A) जैसलमेर, फलौदी और देवगढ़
B) बाड़मेर, ब्यावर और जोधपुर
C) फलोदी, पाली और माउंट आबू
D) रामगढ़, नागौर और चूरू
उत्तर: जैसलमेर, फलौदी और देवगढ़

प्रश्न 144: राजस्थान में 20 सितम्बर, 2017 को नहर पर बना प्रथम सौर ऊर्जा प्लान्ट का प्रारम्भ कहां किया गया –

Sr Teacher Gr II Special Edu. Comp. Exam 2015 (G.K.)
A) फलौदी (जोधपुर)
B) लूनकरणसर (बीकानेर)
C) मैनावाली (हनुमानगढ़)
D) सूरतगढ़ (गंगानगर)
उत्तर: मैनावाली (हनुमानगढ़)

प्रश्न 145: “उदय” योजना का उद्देश्य है –

Lect. College Edu. EXAM 2014 (GK)
A) विधुत वितरण कम्पनियों को वित्तीय स्थिरता देना
B) सौर ऊर्जा का विकास
C) पवन ऊर्जा का विकास
D) बायो ईंधन का विकास
उत्तर: विधुत वितरण कम्पनियों को वित्तीय स्थिरता देना

प्रश्न 146: राजस्थान ऊर्जा विकास अधिकरण की स्थापना हुई थी –

Lect. College Edu. EXAM 2014 (GK)
A) 1982 में
B) 1983 में
C) 1985 में
D) 1993 में
उत्तर: 1985 में
व्याख्या: राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी की स्थापना वर्ष 1985 में की गई थी, जिसे बाद में अगस्त 2002 में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के रूप में पुनर्गठित किया गया, जिसमें पूर्ववर्ती राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी और राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड का विलय किया गया।

प्रश्न 147: ‘उदय योजना’ जिससे संबंधित है –

Asstt. Jailor Exam 2013 (Paper-II)
A) सामाजिक सेवा क्षेत्र
B) ऊर्जा क्षेत्र
C) शिक्षा क्षेत्र
D) सड़क परिवहन क्षेत्र
उत्तर: ऊर्जा क्षेत्र
व्याख्या: उदय (उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई एक पहल है जिसका प्राथमिक उद्देश्य देश की विद्युत वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार लाना और उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है।

प्रश्न 148: राजस्थान में गैर परम्परागत स्रोतों से ऊर्जा के उत्पादन हेतु भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय की नोडल एजेंसी कौन-सी है –

A) राजस्थान अक्षय ऊर्जा फाउंडेशन
B) राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड
C) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लि.
D) जयपुर विद्युत वितरण निगम लि.
उत्तर: राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लि.
व्याख्या: राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय की राज्य नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की राज्य नामित एजेंसी भी है, जो राज्य में ऊर्जा दक्षता और संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहित करती है।

प्रश्न 149: रामगढ़ गैस विद्युत केंद्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है –

A) जैसलमेर
B) बारां
C) कोटा
D) पाली
उत्तर: जैसलमेर

प्रश्न 150: निम्न में से कौन सा विद्युत केंद्र राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के स्वामित्व और संचालन के अधिन नहीं है।

A) छाबड़ा
B) गिरल
C) धौलपुर
D) आगुचा
उत्तर: आगुचा

LM GYAN भारत का प्रमुख शैक्षिक पोर्टल है जो छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सभी को निःशुल्क और सुलभ शिक्षा प्रदान करना है। हमारे पोर्टल पर आपको सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, करंट अफेयर्स और अन्य विषयों से संबंधित विस्तृत जानकारी मिलेगी।

राजस्थान करंट अफेयर्स

Read Now

राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

Read Now

Leave a comment