नया भरतपुर (Bharatpur)

By LM GYAN

Updated on:

नया भरतपुर (Bharatpur)
  • डीग जिला बनने के बाद अब भरतपुर में 7 उपखण्ड ( भरतपुर , नदबई , उच्चैन , बयाना , वैर , रूपवास , भुसावर ) व 8 तहसीलें उच्चैन , ( भरतपुर , बयाना , वैर , भुसावर , रूपवास , रूदावल , नदबई ) रह गयी हैं ।
  • भरतपुर जिले की अब 5 जिलों- डीग , अलवर , दौसा , करौली तथा धौलपुर जिले के साथ सीमा लगती है , वहीं उत्तर प्रदेश के साथ अन्तर्राज्यीय सीमा लगती है ।
  • 41 साल में भरतपुर जिले का दूसरी बार विभाजन हुआ है । 15 अप्रैल , 1982 को भरतपुर से अलग होकर धौलपुर जिला बना था ।
  • यह सबसे कम लिंगानुपात वाला संभाग है ।
  • यह तीन राज्यों से सीमा बनाने वाला संभाग है । ( हरियाणा , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश ) यह राज्य का सातवां संभाग है ।
  • उपनाम – राजस्थान का पूर्वी प्रवेश द्वार ।
  • N.C.R. में अलवर के बाद शामिल होने वाला दूसरा जिला भरतपुर है , जो 2013 में शामिल किया गया ।
  • भरतपुर जिले का शुभंकर- सारस
  • भरतपुर राजस्थान का पूर्वी मैदानी भाग के अन्तर्गत आता है ।
  • दशरथ पुत्र भरत के नाम पर भरतपुर जिले का नामकरण हुआ । भरतपुर का जाट राजवंश लक्ष्मण का वंशज माना जाता है ।
  • गोकुला – भरतपुर जाट राजवंश का आदिपुरुष ।
  • चूड़ामन ( 1688-1722 ) – भरतपुर जाट राजवंश के संस्थापक माने जाते हैं । दिल्ली के बादशाह फर्रुखशियर ने चूड़ामन को राय बहादुर का खिताब दिया ।
  • बदनसिंह ( 1722-1756 ) – जाट साम्राज्य के वास्तविक संस्थापक । बदनसिंह ने 1733 में भरतपुर रियासत का गठन किया । बदनसिंह ने डीग में जलमहलों का निर्माण करवाया ।
  • महाराजा सूरजमल ( 1756-1763 ) – इन्हें जाटों का प्लेटो तथा अफलातून कहा जाता है । सूरजमल एकमात्र ऐसे राजा थे जो दोनों हाथों से तलवार और तीर चलाना जानते थे । डीग में कृष्णविलास महल का निर्माण करवाया ।
  • महाराजा जवाहरसिंह- सूरजमल के पुत्र जवाहरसिंह ने 1765 ई . में दिल्ली विजय कर दिल्ली विजय की स्मृति में जवाहर बुर्ज का निर्माण करवाया ।
  • भरतपुर प्रजामंडल- 1938 में इसकी स्थापना हुई । गोपीलाल यादव इसके संस्थापक थे ।
  • मार्च 1948 को भरतपुर अलवर , धौलपुर और करौली . रियासतों के साथ मिलकर मत्स्य राज्य बन गया जो 1949 में संयुक्त वृहत् राजस्थान में इसका विलय हुआ तथा एक पृथक् जिला बना ।
  • जगन्नाथ पहाड़िया- राजस्थान के प्रथम अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री बने ।
  • गोकुल वर्मा- शेर – ए – भरतपुर ।
  • बयाना- गुप्तकालीन सिक्कों का सबसे बड़ा भंडार यहां मिला ।
  • बयाना का युद्ध- 16 फरवरी 1527 को राणा सांगा व बाबर के मध्य लड़ा गया । राणा सांगा विजयी हुए ।
  • खानवा का युद्ध , रूपावास- 17 मार्च 1527 को राणा सांगा व बाबर के मध्य , जिसमें बाबर की विजय हुई । इस युद्ध को राजस्थान के इतिहास का निर्णायक युद्ध माना जाता है ।
  • बम नृत्य- यह भरतपुर का प्रसिद्ध नृत्य है । फाल्गुन माह में बमरसिया गानों के साथ किया जाता है ।
  • मोती झील- इसे भरतपुर की जीवनरेखा कहते हैं । इस झील में गंभीर तथा बाणगंगा नदियों का पानी समाहित होता है ।
  • अजान बांध- गंभीर नदी पर बना यह बांध केवलादेव पक्षी अभयारण्य को पानी की आपूर्ति करता है ।
  • बंध बारैठा बांध- कुकुन्द नदी पर स्थित भरतपुर की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना |
  • राष्ट्रीय केवलादेव उद्यान- राष्ट्रीय उद्यान केवलादेव भरतपुर पक्षी विहार के नाम से भी प्रसिद्ध है । यहाँ शीतकाल में यूरोप , अफगानिस्तान , चीन , मंगोलिया तथा रूस आदि देशों से पक्षी आते हैं । 1982 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया व अब यह विश्व धरोहर सूची में शामिल है ।
  • लौहागढ़ दुर्ग- अपनी विशिष्ट स्थापत्य शैली तथा अजेयता के कारण प्रसिद्ध । सन् 1733 में जाट राजा सूरजमल द्वारा निर्मित है ।
  • जवाहर बुर्ज ( भरतपुर ) – महाराजा जवाहरसिंह द्वारा निर्मित ।
  • बजरंग पशु मेला- भरतपुर ।
  • जसवन्त पशु मेला- भरतपुर ।
  • बसन्ती पशु मेला- रूपवास , भरतपुर ।
  • गंगा मंदिर- इस मंदिर का निर्माण प्रारंभ- महाराजा बलवंत सिंह के द्वारा 1846 ई . में करवाया गया ।
  • उषा मंदिर / उषा मस्जिद- निर्माणः कन्नौज के महाराजा महिपाल की रानी चित्ररेखा ने सन् 956 में बयाना में उषा मंदिर का निर्माण करवाया था । इस मंदिर को मुस्लिम आक्रमणकारियों ने इसे तुड़वाकर उषा मस्जिद का रूप दे दिया ।
  • लक्ष्मण मंदिर ( भरतपुर ) – निर्माण : महाराजा बलदेव सिंह ने प्रारंभ किया तथा महाराजा बलवंत सिंह ने पूर्ण करवाया ।
  • बयाना दुर्ग ( भरतपुर ) – निर्माण : यादव राजवंश के महाराजा विजयपाल के द्वारा दमदमा पहाड़ी पर लगभग 1040 ई . में ।
  • नौलखा बाग , वैर का किला , ऊँटाला का किला आदि वैर . भरतपुर में स्थित हैं ।
  • राजेश्वरी माता मंदिर- लोहागढ़ दुर्ग , भरतपुर । यह जाटों की कुलदेवी हैं ।
  • बयाना ( भरतपुर ) नील की खेती के लिए प्रसिद्ध था ।
  • सरसों का तेल ( इंजन मार्क ) भरतपुर का प्रसिद्ध है ।
  • प्रथम जैव उर्वरक कारखाना भरतपुर में स्थापित किया गया ।
  • नौटकी लोकनाट्य भरतपुर का प्रसिद्ध है ।
  • भरतपुर प्रजामण्डल- स्थापना : 1938 में गोपीलाल यादव की अध्यक्षता में युगल किशोर चतुर्वेदी और मास्टर आदित्येन्द्र ने की ।
  • लालदासी सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नगला – जहाज , भरतपुर में है । संत लालदास जी की यहाँ 1648 में मृत्यु हुई थी ।
  • महाराजा सूरजमल का पैनोरमा और महाराणा सांगा का पैनोरमा भरतपुर जिले में स्थित हैं ।
  • बंशी पहाड़पुर में उत्तम किस्म का लाल रंग का इमारती पत्थर मिलता है ।
  • सिमको रेल के मालगाड़ी डिब्बे बनाने का कारखाना ‘ भरतपुर में है ।
  • बालक कुश्ती अकादमी- भरतपुर में स्थित है ।
  • खानवा स्मारक ( रूपवास , भरतपुर ) – राणा सांगा के साथ खानवा युद्ध में लड़ने वाले मेवात से हसन खाँ मेवाती , चंदेरी से मेदिनी राय , रतनसिंह चुण्डावत सहित खेतसी , जोधपुर , अजमेर , डूंगरपुर , हलवद , मैनपुरी के करीब 24 वीर योद्धाओं की गाथाओं का साक्षी है , खानवा स्मारक ।
  • संरक्षण के लिए चर्चित आदिबदी व कनकांचल पर्वत भरतपुर जिले में स्थित है ।
  • भरतपुर जिले की प्रमुख नदियां- बाणगंगा , गम्भीर , रूपारेल ।
  • दर पुरातात्विक स्थल- भरतपुर ( यह पाषाणकालीन स्थल है )

LM GYAN

On this website, you will find important subjects about India GK, World GK, and Rajasthan GK that are necessary in all competitive examinations. We also provide test series and courses via our app.

Leave a comment