नया जैसलमेर (Jaisalmer)

By LM GYAN

Published on:

नया जैसलमेर (Jaisalmer)

जैसलमेर जिले की नोख उप तहसील को फलोदी जिले में शामिल किया गया है ।
पुनर्गठित जैसलमेर जिले की सीमा अब 5 जिलों- बीकानेर , फलोदी , जोधपुर ग्रामीण , बालोतरा तथा बाड़मेर से लगी हुई है।
जैसलमेर की पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा यथावत है ।

नया जैसलमेर (Jaisalmer)
  • जैसलमेर जिले से 6 नेशनल हाइवे 11 , 68 , 70 , 125 , 911 व 968 गुजरते हैं ।
  • जैसलमेर जिले की मुख्य नदी – कांकनी ।
  • वर्तमान जैसलमेर का भूभाग प्राचीन काल में मांडधरा अथवा वल्लमंडल के नाम से प्रसिद्ध था । यदुवंशी भाटी राजपूत महारावल जैसल ने 1156 ई . को त्रिकूट पहाड़ी पर आधुनिक जैसलमेर की नींव रखी ।
  • जैसलमेर नगर की स्थापना राव जैसल द्वारा की गई 1156 को ।
  • 30 मार्च 1949 को जैसलमेर का विलय वृहत् राजस्थान में कर दिया गया ।
  • जवाहर सिंह को आधुनिक जैसलमेर का निर्माता कहा जाता है ।
  • जैसलमेर जिले का शुभंकर- गोड़ावण
  • जैसलमेर जिला राज्य का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व एवं न्यूनतम पशु घनत्व वाला जिला है ।
  • तन्नोट माता- यह सेना के जवानों की देवी के रूप में विख्यात है । इन्हें थार की वैष्णोदेवी भी कहा जाता है । 1965 के भारत – पाक युद्ध के समय पाकिस्तान द्वारा बम गिराए गए थे थे लेकिन देवी के प्रकोप से बम नहीं फटे ।
  • स्वांगिया माता का मंदिर : भाटी राजवंश की कुलदेवी । आवड़ माता स्वांगिया का अवतार माना जाता है । आवड़ माता का प्रतीक सुगन चिड़ी है ।
  • राष्ट्रीय मरु उद्यान- जैसलमेर के दक्षिण – पश्चिम में थार के मरुस्थल में लगभग 3000 वर्ग किमी . क्षेत्र में फैला राष्ट्रीय मरु उद्यान मरु भूमि की वनस्पति , वन्य जीव और रेतीले भूभाग के लिए विख्यात है । यहाँ दुर्लभ गोडावण पक्षी पाया जाता है ।
  • लोद्रवा- भाटी राजाओं की प्राचीन राजधानी । काक नदी के किनारे स्थित स्थल जो राजकुमारी मूमल एवं महेंद्रा राजकुमार की प्रेम कहानियों के लिए प्रसिद्ध है ।
  • मूमल : शृंगार आधारित गीत । मूमल जैसलमेर शैली का प्रसिद्ध चित्र है ।
  • झौराव एवं कुरजां : वियोग प्रधान गीत ।
  • वुड फॉसिल पार्क- जैसलमेर , बाड़मेर बस मार्ग पर जैसलमेर से 10 किमी . दूर आकलगाँव में फॉसिल पार्क ( जीवाश्म उद्यान ) स्थित है । इसमें 18 करोड़ वर्ष पुराने पेड़ – पौधों के जीवाश्म हैं ।
  • मरु मेला – मरु संस्कृति का द्योतक यह मेला जैसलमेर में हर वर्ष माघ सुदी तेरस से पूर्णिमा तक लगता है । इसका आयोजन सन् 1979 से पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किया जाता है ।
  • यहाँ के मिरासी , मांगणियार व लंगा जाति के परम्परागत लोक कलाकारों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है ।
  • बागेवाला- वेनेजुएला के साथ ऑयल इंडिया लिमिटेड ने जैसलमेर के इस स्थान पर तेल दोहन प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
  • जैसलमेर सर्वाधिक तापांतर वाला जिला है ।
  • राजस्थान में सर्वाधिक व्यर्थ भूमि का क्षेत्र जैसलमेर में ही है ।
  • सागरमल गोपा : जैसलमेर के क्रांतिकारी , जिनके जैसलमेर और हैदराबाद रियासत में प्रवेश पर प्रतिबंध था । इन्होंने जैलसमेर का गुण्डाराज , आजादी के दीवाने , रघुनाथसिंह का मुकदमा नामक ग्रंथ लिखे । सागरमल गोपा हत्याकांड की जांच के लिए गोपाल स्वरूप पाठक समिति का गठन किया गया ।
  • जैसलमेर प्रजामंडल : 1945 में जोधपुर में इसकी स्थापना मीठालाल व्यास ने जोधपुर में की ।
  • रम्मत : संगीत प्रधान लोकनाट्य । जैसलमेर में यह फाल्गुन माह में शुरू होता है । बीकानेर की रम्मतें सर्वाधिक प्रसिद्ध ।
  • शाक कमाल खां : कामायचा के जादूगर | 2012 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित ।
  • बुझ झील : काकनेय नदी द्वारा इस झील का निर्माण होता है ।
  • अनुदैर्ध्य स्तूप : पवनों की दिशा में बनने वाले बालुका स्तूपों को अनुदैर्ध्य स्तूप कहते हैं । सर्वाधिक जैसलमेर में बनते हैं ।
  • लोंगेवाला : भारतीय वायु सेना द्वारा यहां बम गिराए जाने पर कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए । इस स्थान को दुश्मनों का कब्रिस्तान कहते हैं ।
  • रूणेचा / रामदेवरा मंदिर- निर्माण : बीकानेर के महाराजा गंगासिंह द्वारा । यहाँ प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से भाद्रपद शुक्ल एकादशी तक भव्य मेला भरता है । यह पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा मेला है ।
  • हिंगलाज माता मंदिर- लोद्रवा , जैसलमेर
  • पटवों की हवेली – निर्माणः गुमानचन्द पटवा व उनके 5 पुत्रों द्वारा । यह हवेली कलात्मक झरोखे व उत्कृष्ट नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है ।
  • नथमलजी की हवेली- निर्माण : हाथी व लालू ( दो – भाई ) के द्वारा । यह हिन्दू , मुगल एवं सिंधी शैली में निर्मित है ।
  • सालिमसिंह की हवेली- निर्माण : 18 वीं शताब्दी में सालिमसिंह मेहता द्वारा ।
  • पोखरण दुर्ग – निर्माणः 1550 ई . राव मालदेव राठौड़ द्वारा ।
  • जैसलमेर दुर्ग / सोनारगढ़ दुर्ग- निर्माण : राव जैसल सिंह ने 1156 में इस किले की नींव रखी और इसके पुत्र शालीवाहन द्वारा पूर्ण करवाया गया । इस किले की छत में लकड़ी का प्रयोग किया गया है । इस किले में चूना , सीमेंट का प्रयोग नहीं किया गया है । यह राज्य का दूसरा सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट है । इस किले का दोहरा परकोटा कमरकोट कहलाता है । इस किले पर राज्य सरकार द्वारा डाक टिकट जारी किया गया है । इस किले में प्रमुख महल- बादल महल , सर्वोत्तम विलास महल , जवाहर विलास महल आदि ।
  • मरू महोत्सव – यह माघ पूर्णिमा को आयोजित किया जाता है ।
  • लोकदेवता रामदेवजी पैनोरमा- जैसलमेर
  • मूमल की मेढ़ी / राजकुमारी मूमल का महल- लोद्रवा , जैसलमेर जैसलमेर जिले की पोकरण पॉटरी प्रसिद्ध है , जिसको GI टैग दिया गया है ।
  • राजस्थान में सर्वाधिक प्लाया झीलें जैसलमेर में है । राजस्थान में सर्वाधिक रन / टाट जैसलमेर में है । ( रन / टाट बालुका स्तूपों के मध्य स्थित दलदली क्षेत्र )
  • मोहनगढ़ , जैसलमेर में तारा बालुका स्तूप पाए जाते हैं ।
  • पोखरण , जैसलमेर में अनुप्रस्थ बालुका स्तूप / समकोणीय बालुका स्तूप पाए जाते हैं ।
  • राजस्थान के जैसलमेर जिले का संपूर्ण भाग रेतीला व पथरीला होने के कारण यहाँ का तापमान मई – जून में अधिकतम 47 ° C तथा दिसम्बर- जनवरी में 5 ° C रहता है ।
  • जैसलमेर में देश का प्रथम चारा बैंक स्थापित किया गया है ।
  • देश का पहला भू – वैज्ञानिक संग्रहालय जैसलमेर में स्थित है ।
  • राज्य का प्रथम विलेज रिसोर्ट सेंटर पोखरण , जैसलमेर में स्थित है ।
  • थारपारकर गौवंश का प्रजनन केन्द्र चाँदन , जैसलमेर में स्थित है ।
  • जैसलमेर क्षेत्र में मूमल और महेन्द्र की कथा प्रसिद्ध है ।
  • खजूर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस- सगरा – भोजक , जैसलमेर ।
  • गोड़ावण हैंचिग केन्द्र राष्ट्रीय मरू उद्यान , जैसलमेर में स्थित है ।
  • फतेहगढ़ , जैसलमेर में ‘ डायनासोर ‘ के विलुप्त होने के प्रमाण मिले है ।
  • जैसलमेर में पीला संगमरमर मिलता है ।
  • राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र अमरसागर , जैसलमेर में स्थापित किया गया है ।
  • एशिया का सबसे ऊँचा टी.वी. टॉवर रामगढ़ , जैसलमेर में स्थापित है ।
  • राजस्थान का प्रथम गैस आधारित विद्युत संयंत्र रामगढ़ जैसलमेर में स्थापित किया गया ।
  • चांदन नलकूप / थार का घड़ा ( जैसलमेर ) – लाठी सीरीज क्षेत्र
  • जैसलमेर में चांदन नामक स्थान पर स्थित मीठे पानी का नलकूप , जहाँ से आस – पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति होती है । इसे थार का घड़ा या चांदन नलकूप कहा जाता है ।
  • लोंगेवाला युद्ध स्मारक ( जैसलमेर ) – बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा भारतीय सेना के साथ मिलकर लोंगेवाला , जैसलमेर में यह स्मारक विकसित किया गया है ।
  • भादरिया लाइब्रेरी , पोकरण ( जैसलमेर ) – यह एशिया का सबसे बड़ा गैर सरकारी पुस्तकालय है ।
  • परमाणु परीक्षण , पोकरण ( जैसलमेर ) – प्रथम परीक्षण : 18 मई 1974 को ‘ स्माईल बुद्धा ‘ नाम से किया था । द्वितीय परीक्षणः 11 व 13 मई 1998 को ‘ ऑपरेशन शक्ति ‘ नाम से किया था ।
  • पोकरण फायरिंग रेंज ( जैसलमेर ) – यह रेंज भारत के परमाणु कार्यक्रम का प्रमुख स्थल था ।
  • नोट : 3 दिसम्बर 1971 को भारत – पाक युद्ध में जैसलमेर को संसार हमलावर कोड मिला था ।
  • मरू राष्ट्रीय उद्यान ( जैसलमेर – बाड़मेर ) – स्थापना : 4 अगस्त 1980 में । यह राजस्थान का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है । इसे 1980 में यूनेस्को की विश्व धरोहर व 1992 में नेशनल पार्क का दर्जा मिला है । राज्य सरकार ने यहाँ वुड फॉसिल पार्क की स्थापना की है ।
  • अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ऊर्जा कम्पनी ने राज्य के जैसलमेर में दुनिया का सबसे बड़ा पवन सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू किया है । इस संयंत्र का क्षमता 600 मेगावॉट है ।
  • कुलधरा ग्राम ( जैसलमेर ) – इस गाँव में कैक्टस गार्डन का निर्माण किया गया है । यहाँ से ‘ व्हेल मछली और डायनासोर ‘ के अवशेष मिले हैं ।
  • राजस्थान में सबसे पहले प्राकृतिक गैस के भण्डार घोटारू ( जैसलमेर ) से प्राप्त हुए हैं और घोटारू से हीलियम गैस के भण्डार मिले हैं ।
  • राजस्थान में प्रथम तेल के कुएँ की खोज तनोट ( जैसलमेर ) में की गई थी ।
  • फोकस एनर्जी नामक कम्पनी को देश के सबसे बड़े गैस भण्डार की प्राप्ति शाहगढ़ ( जैसलमेर ) से हुई है ।
  • राजस्थान का थण्डर वोल्ट सम ( जैसलमेर ) को कहा जाता है ।
  • चीता पुनर्वास योजना के लिए शाहगढ़ ( जैसलमेर ) को चुना गया है ।
  • डेजर्ट नेशनल पार्क ( सम – जैसलमेर ) – यह पूर्णतया वनस्पति रहित ‘ डेजर्ट नेशनल पार्क ‘ है ।
  • नाचना ( जैसलमेर ) के ऊँट सवारी व बोझ ढोने के लिए प्रसिद्ध है ।
  • हिंडौला नृत्य के लिए जैसलमेर प्रसिद्ध है ।
  • बिना ईसर की गणगौर जैसलमेर की प्रसिद्ध है ।
  • जैसलमेर जिले में उज्जला एक आखेट निषिद्ध क्षेत्र है ।
  • खड़ीन- जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा जल संग्रहण हेतु अपनाई गई तकनीक खड़ीन कहलाती है ।
  • बालक हैण्डबॉल अकादमी – जैसलमेर
  • मूलराज द्वितीय का शासनकाल जैसलमेर चित्रशैली का स्वर्णकाल कहलाता है ।
  • अनवर खां – इसका संबंध जैसलमेर से है । इन्हें वर्ष 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।
  • पेम्पे खां- जन्म : हमीरा ( जैसलमेर ) । इन्हें सुरणाई के जादूगर कहा जाता है ।
  • सागरमल गोपा हत्याकांड की जांच के लिए गोपाल स्वरूप पाठक समिति का गठन किया गया ।
  • करणाराम भील- यह जैसलमेर का प्रसिद्ध नड़वादक है । यह अपनी छ : फुट आठ इंच लम्बी मूँछों के लिए भी प्रसिद्ध है।
  • कावोद झील – यह खारे पानी की झील है ।
  • कांकनी नदी- यह आंतरिक प्रवाह की सबसे छोटी नदी है ।
  • गढ़ीसर जलाशय- निर्माण : 1340 ई . में रावल गड़सी सिंह द्वारा ।
  • अमर सागर- निर्माण : महारावल अमरसिंह द्वारा ।
  • गजरूप सागर तालाब- इसका नामकरण महाराजा गजसिंह और उनकी पत्नी रूप कँवर के नामों को मिलाकर किया गया ।

LM GYAN

On this website, you will find important subjects about India GK, World GK, and Rajasthan GK that are necessary in all competitive examinations. We also provide test series and courses via our app.

Leave a comment