नया बाड़मेर (Barmer)

By LM GYAN

Published on:

नया बाड़मेर (Barmer)

बाड़मेर जिले में कुल 19 में से 12 तहसील ( बाड़मेर , बाड़मेर ग्रामीण , बाटाडू , गडरारोड़ , रामसर , चौहटन , धनाऊ ,धोरीमन्ना , गुड़ामलानी , नोखड़ा , सेडवा , शिव ) रह गई । बाड़मेर जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र रहेंगे ।
बालोतरा जिला बनने के बाद बाड़मेर जिले में 12 की जगह 8 उपखंड कार्यालय रह गए ।
कोयले के प्रोजेक्ट भी बाड़मेर जिले में ही हैं ।
बाड़मेर जिले की सीमा रेखा एक देश , एक राज्य और तीन जिलों के साथ लगती है
देश- पाकिस्तान -228 किमी . लम्बी ( अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा ) ।
राज्य- गुजरात ( अन्तर्राज्यीय सीमा रेखा ) । जिले- जैसलमेर , बालोतरा , सांचौर ।
एन.एच. 25 ( मुनाबाव – बाड़मेर – बायतु – बालोतरा जोधपुर – जैतारण – ब्यावर ) , एन.एच. 68 ( जैसलमेर से प्रांतिज गुजरात ) , एन.एच. 925 ( गागरिया- बावरी कलां बाखासर ) , एन.एच. 70 ( मुनाबाव – घोतारू – लोंगेवाला – तन्नौट ) व एन.एच. 925 ए ( सता – गांधव ) गुजरते हैं ।

  • रिफाइनरी के बालोतरा जिले में जाने के बावजूद ज्यादातर क्रूड तेल के कुएं बाड़मेर जिले के हिस्से में हैं ।
  • प्रख्यात परमार राजा धरणीधर के पुत्र बागभट्ट बाहड़राव को बाड़मेर बसाने का श्रेय जाता है ।
  • उपनाम – मालानी ( प्राचीन नाम ) , श्रीमाल , राजस्थान का दुबई , थार नगरी , शिवकूप ( प्राचीन नाम ) , किरात कूप ( प्राचीन नाम ) आदि ।
  • बाड़मेर जिले का शुभंकर- मरू लोमड़ी
  • इस जिले में मुख्यतः मरूद्भिद् वनस्पति पाई जाती है ।
  • किराडू- राजस्थान का खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध 10 वीं 11 वीं सदी के विष्णु व शिव मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है । किराड़ का प्राचीन किरातकूप था । किराडू मंदिर गुर्जर प्रतिहार शैली में निर्मित है ।
  • अजरक प्रिंट- प्रिंटिंग की इस कला में कपड़ों के दोनों तरफ प्रिंट आती है । बाड़मेर इस कला का प्रधान केन्द्र है । यहाँ का मलीर प्रिंट भी प्रसिद्ध है ।
  • गिरल- राज्य का पहला लिग्नाइट आधारित बिजलीघर यहाँ स्थित है ।
  • बाड़मेर थार समारोह- जिला प्रशासन , पर्यटन विभाग तथा स्थानीय संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से बाड़मेर थार समारोह शीतलाष्टमी से 2 दिन पूर्व बाड़मेर मुख्यालय पर प्रारंभ होता है ।
  • जूना बाहड़मेर- प्राचीन नगर के अवशेष , 12 वीं एवं 13 वीं शताब्दी के शिलालेख व प्राचीन किला स्थित है ।
  • चौहटन- कपालेश्वर महादेव मंदिर , हापाकोट दूर्ग ,पाण्डवों से सम्बद्ध स्थल ,विरात्रा माता का मंदिर आदि प्रसिद्ध स्थल है।
  • रामदेव जी- इनका जन्म उण्डु काश्मीर ( बाड़मेर ) में हुआ था । इन्हें रामसापीर , कृष्ण के अवतार , कुष्ठ रोग के निवारक देवता , कवि लोक देवता , दलितों के देव , सांप्रदायिक सद्भावना के देवता आदि उपनामों से जाना जाता है । इनका प्रमुख मेला रूणेचा , पोकरण ( जैसलमेर ) में लगता है । तेरहताली नृत्य इनके मेल का प्रमुख आकर्षण है । इन्होंने ‘ चौबीस वाणियां ‘ नामक ग्रंथ लिखा था ।
  • आलमजी- जैतमलोत राठौड़ के नाम से प्रसिद्ध लोकदेवता । ‘ आलमजी का धोरा ‘ धोरीमना में इनका मेला लगता है । आलमजी का धोरा ‘ घोड़ों के तीर्थ स्थल ‘ के रूप में प्रसिद्ध है ।
  • बाड़मेर में सर्वाधिक अनुप्रस्थ बालुका स्तूप पाए जाते हैं ।
  • सोमेश्वर मंदिर- यह मंदिर किराडू , बाड़मेर में स्थित है , जो 11 वीं 12 वीं सदी में निर्मित मंदिर है । यह गुर्जर – प्रतिहार शैली का अन्तिम एवं भव्य मंदिर है । इस मंदिर को राजस्थान का खजुराहों कहा जाता है ।
  • देवका सूर्य मंदिर- निर्माण : 12 वीं -13 वीं शताब्दी में देवका गाँव , बाड़मेर में ।
  • श्री पार्श्वनाथ जैन मन्दिर- बाड़मेर
  • चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मन्दिर निर्माण : 16 वीं शताब्दी में श्री निमाजी जीवाजी बोहरा द्वारा ।
  • विरात्रा माता मंदिर- यह मंदिर बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र में स्थित है ।
  • चालकनेची पैनोरमा ( तन्नोट माता जन्म स्थान ) चालकना , बाड़मेर |
  • कोटड़ा का किला- यह शिव तहसील , बाड़मेर में स्थित है । इस किले में पानी का सरगला नामक कुआँ स्थित है ।
  • किलोण दुर्ग- निर्माण : राव बाहड़ द्वारा जिसे कालांतर में भीमोजी द्वारा पूर्ण करवाया गया ।
  • थार महोत्सव ( बाड़मेर ) – इसका आयोजन प्रतिवर्ष जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है ।
  • पत्थर मार होली- यह बाड़मेर की प्रसिद्ध है ।
  • आंगिया / आंगी – बांगी गैर नृत्य- यह लाखेटा गाँव , बाड़मेर में चैत्र बदी तीज को आयोजित किया जाता है ।
  • संत रामदास की छतरी- आकली , बाड़मेर ।
  • उत्तर – पश्चिम रेलवे जोन का पहला ‘ रेल कोच रेस्टोरेंट ‘ बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर 29 अगस्त 2022 से शुरू किया गया ।
  • देश का पहला ‘ रेलवे का शहीद स्मारक ‘ गडरारोड़ ( मुनाबाव ) , बाड़मेर में बना हुआ है ।
  • राज्य का पहला सूखा बंदरगाह बाड़मेर में बनाना प्रस्तावित है , जो बाखासर ( बाड़मेर ) में बनाया जाएगा ।
  • मुक्का कला मुख्यतः बाड़मेर की प्रसिद्ध है , जो एक प्रकार की हस्तकला है ।
  • देश की पहली ओरण पंचायत ‘ ढोक ‘ बाड़मेर में स्थित है ।
  • बाड़मेर में उत्तरलाई हवाई अड्डा स्थित है ।
  • बाड़मेर जिले में प्रमुख पेट्रोलियम / तेल क्षेत्र- मंगला , भाग्यम , ऐश्वर्या , विजया , रागेश्वरी नामक प्रमुख क्षेत्र हैं ।
  • बाड़मेर के अकाली गाँव , हाथी की ढाणी , गिरल क्षेत्र बेंटोनाइट खनिज हेतु प्रसिद्ध है ।
  • बाड़मेर के कोसलू , जालिण , कपूरड़ी क्षेत्र लिग्नाइट कोयले हेतु प्रसिद्ध हैं ।
  • गिरल विद्युत उत्पादन संयंत्र- यह लिग्नाइट कोयले पर आधारित संयंत्र है ।
  • भादरेस पॉवर प्लांट- यह लिग्नाइट कोयले पर आधारित है । जो राजवेस्ट कंपनी के अधीन संचालित है ।
  • बाड़मेर जिले का चोहटन क्षेत्र गोंद उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है ।
  • सर्वाधिक मुल्तानी मिट्टी ( बेण्टोनाइट ) आकली , बाड़मेर में उत्पादित की जाती है ।
  • रेडक्लिफ रेखा राज्य के दक्षिण पश्चिम में बाड़मेर के बाखासर गाँव ( शाहगढ़ ) तक विस्तृत है ।
  • थार एक्सप्रेस- इसे बाड़मेर के मुनाबाव से पाकिस्तान के खोखरापार के बीच 18 फरवरी 2006 को चलाई गई ।
  • राष्ट्रीय मरू उद्यान- यह जैसलमेर एवं बाड़मेर में फैला हुआ है । यह क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा वन्य जीव अभयारण्य है । ( 3162 वर्ग किलोमीटर )
  • बाड़मेर का धोरीमन्ना क्षेत्र आखेट निषिद्ध क्षेत्र है ।
  • नर्मदा नहर परियोजना- इससे बाड़मेर जिले का गुड़ामालानी क्षेत्र लाभान्वित होता है । यह परियोजना फव्वारा / बूँद – बूँद सिंचाई के लिए प्रसिद्ध है ।
  • बाड़मेर जिले में नर्मदा नहर पर पनेरिया व भदेरिया लिफ्ट नहरें स्थित हैं ।
  • सुजलम परियोजना- यह पेयजल परियोजना है , जो बाड़मेर में खारे पानी को मीठा बनाने हेतु प्रारम्भ की गई है ।
  • इंदिरा गाँधी नहर परियोजना- इस नहर का अन्तिम बिन्दु गडरारोड़ , बाड़मेर है ।
  • बाटाडू का कुआँ- निर्माण : रावल गुलाब सिंह द्वारा बाटाडू गाँव , बाड़मेर में । यह संगमरमर से निर्मित कुआँ है , जिसे रेगिस्तान का जलमहल भी कहा जाता है ।
  • किराडू का लेख ( 1161 ई . ) – यह बाड़मेर के हाथमा गाँव से प्राप्त हुआ है । 1161 ई . का यह लेख किराडू के शिव मंदिर में उत्कीर्ण है , जिसकी भाषा संस्कृत है ।
  • सद्दीक खाँ- इन्हें ‘ खड़ताल का जादूगर ‘ कहा जाता है ।
  • रूकमा देवी- यह मांगणियार गायिका है , जिसे थार की लता कहा जाता है ।
  • मोहम्मद यासीन – यह बाड़मेर क्षेत्र में प्रसिद्ध छीपा कलाकार है ।
  • रमाबाई ( बाड़मेर ) – इसको कशीदाकारी कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया है ।
  • रूमा देवी- जन्म : वर्ष 1988 में रावतसर गाँव , बाड़मेर में । दुबई में राजस्थान फाउंडेशन व मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 16 नवम्बर 2021 को आयोजित समारोह में सरकार द्वारा इन्हें ‘ द महाराणा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । इन्होंने ‘ कशीदाकारी ‘ में महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया ।
  • बाबा रामदेव जी- जन्म : बाड़मेर जिले की शिव तहसील में उंडूकाश्मीर गाँव में । गुरु : बालीनाथ जी ।

LM GYAN

On this website, you will find important subjects about India GK, World GK, and Rajasthan GK that are necessary in all competitive examinations. We also provide test series and courses via our app.

Leave a comment