नया खैरथल-तिजारा (Khairthal-Tijara)

By LM GYAN

Published on:

नया खैरथल-तिजारा (Khairthal-Tijara)
  • अलवर से अलग कर नया जिला खैरथल-तिजारा अस्तित्व में आया है। इसमें (7 तहसील) तिजारा, किशनगढ़बास, खैरथल, कोटकासिम, हरसोली, टपूकड़ा, मुंडावर तहसीलें शामिल की गई हैं।
  • इस जिले में तिजारा, मुंडावर व किशनगढ़बास विधानसभा सीटें हैं।
  • खैरथल जिला मुख्यालय है परन्तु उपखण्ड नहीं बनाया गया है। खैरथल किशनगढ़बास उपखण्ड में रहेगा।
  • खैरथल-तिजारा जिले में रेलवे जंक्शन नहीं है।
  • खैरथल-तिजारा जिले से एन.एच. 11, 919 गुजरते हैं।
  • प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक नगर भिवाड़ी अब खैरथल में है।
  • अलवर जिले को सर्वाधिक राजस्व देने वाला इलाका भिवाड़ी व टपूकड़ा औद्योगिक क्षेत्र अब नव गठित खैरथल-तिजारा जिले में आ गये हैं।
  • प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी सरसों मण्डी खैरथल है। सबसे ज्यादा तेल मिलों वाला जिला भी खैरथल-तिजारा है।
  • तिजारा- यहाँ भगवान चन्द्रप्रभुजी का प्रसिद्ध जैन मंदिर स्थित है।
  • तिजारा बाँध ।
  • अलाउद्दीन आलम शाह का मकबरा- तिजारा
  • कृष्ण भक्त अलीबक्श पैनोरमा- मुण्डावर, खैरथल-तिजारा।
  • राज्य का पहला खेल गाँव- जारौली गाँव, खैरथल-तिजारा
  • राजस्थान का नवीनतम मेनचेस्टर- भिवाड़ी, खैरथल- तिजारा
  • भिवाड़ी, खैरथल-तिजारा जिले में- नोटों की स्याही बनाने का कारखाना, ग्लास फैक्ट्री, राजस्थान का तीसरा कंटेनर डिपो आदि स्थित है।
  • चिनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे पुल में काम आने वाली बड़ी मशीनें राजस्थान के भिवाड़ी (खैरथल- तिजारा) औद्योगिक क्षेत्र में तैयार की गई है। ये बड़ी मशीनें श्री पार्वती मैटल कंपनी भिवाड़ी में तैयार की गई है। यह कंपनी रेलवे के साथ मिलकर कार्य करती है ।
  • पुष्प पार्क- खुशखेड़ा, खैरथल – तिजारा ।
  • एकीकृत औद्योगिक पार्क- टपूकड़ा, खैरथल – तिजारा ।
  • ऑटो मोबाइल्स पार्क- खुशखेड़ा, खैरथल-तिजारा
  • तिजारा की पहाड़ियाँ

LM GYAN

On this website, you will find important subjects about India GK, World GK, and Rajasthan GK that are necessary in all competitive examinations. We also provide test series and courses via our app.

Leave a comment