1857 की क्रांति में राजस्थान MCQ

By: LM GYAN

On: 29 October 2025

Follow Us:

🧠 क्विज़ उपयोग करने के लिए निर्देश

📚 प्रिय विद्यार्थियों, आपका स्वागत है!
इस क्विज़ में आप 1857 की क्रांति में राजस्थान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं। 🎯

📊 इस क्विज़ में कुल 180 प्रश्न शामिल हैं।

  • 1️⃣ हर प्रश्न के नीचे चार विकल्प (A, B, C, D) दिए गए हैं।
  • 2️⃣ जिस विकल्प को सही समझें, उस पर क्लिक करें।
  • 3️⃣ ✅ सही उत्तर हरा (Green) हो जाएगा।
  • 4️⃣ ❌ गलत उत्तर लाल (Red) रंग में दिखेगा, और सही उत्तर अपने-आप हरे रंग में दिखाई देगा।
  • 5️⃣ 📘 नीचे आपको “उत्तर” और “व्याख्या” भी दिखाई देगी — ताकि आप तुरंत सीख सकें।
  • 6️⃣ 💡 सभी प्रश्नों को ध्यान से हल करें, और अंत में अपने सही उत्तरों की गिनती करें।

✨ शुभकामनाएँ! आपके ज्ञान में रोज़ नयी चमक आए 💫
🌟 – टीम LMGYAN की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ! 🌟

भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न

1857 की क्रांति में राजस्थान MCQ

प्रश्न 1: राजस्थान में 1857 का विद्रोह सबसे पहले कहाँ शुरू हुआ था –

Raj Police Constable Exam 2025 (Shift-1)
A) जयपुर
B) नसीराबाद
C) उदयपुर
D) जोधपुर
उत्तर: नसीराबाद
व्याख्या: 1857 की क्रांति की शुरुआत राजस्थान में 28 मई को नसीराबाद छावनी से हुई, जब 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सैनिकों ने अंग्रेज अधिकारियों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया। उन्होंने छावनी पर नियंत्रण कर ब्रिटिश बंगलों को निशाना बनाया। इस संघर्ष में मेजर स्पोटिसवुड और न्यूबरी मारे गए, जिसके बाद शेष अंग्रेज अधिकारी नसीराबाद छोड़कर भाग गए।

प्रश्न 2: निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है –
रियासत – 1857 की क्रांति के समय रियासती शासक

REET-2024 PL-2 (LEVEL-2) SHIFT-3
A) बीकानेर – सरदार सिंह
B) जोधपुर – तख्त सिंह
C) प्रतापगढ़ – दलपत सिंह
D) झालावाड़ – उदय सिंह
उत्तर: झालावाड़ – उदय सिंह
व्याख्या: 1857 के विद्रोह के दौरान झालावाड़ रियासत के शासक पृथ्वी सिंह थे। इसलिए विकल्प में दिया गया उदय सिंह इस काल का शासक नहीं था, अतः यह युग्म असुमेलित माना जाता है।

प्रश्न 3: 1857 की क्रांति के दौरान पेशवा नाना साहब और उनके परिवार को राजस्थान में शरण किसने दी थी –

REET-2024 PL-2 (LEVEL-2) SHIFT-2
A) आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह
B) कोठारिया के रावत ज्योत सिंह
C) भरतपुर के महाराजा तख्त सिंह
D) उदयपुर के महाराणा स्वरूप सिंह
उत्तर: कोठारिया के रावत ज्योत सिंह
व्याख्या: क्रांति के समय जब नाना साहब और उनका परिवार ब्रिटिशों से बचने के लिए भाग रहा था, तब राजस्थान के कोठारिया ठिकाने के रावत ज्योत सिंह ने उन्हें अपने संरक्षण में लिया। इस प्रकार उन्होंने क्रांतिकारियों की सहायता कर देशभक्ति का परिचय दिया।

प्रश्न 4: रावत केसरी सिंह 1857 की क्रांति के दौरान किस स्थान के ठिकानेदार थे –

SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-E)
A) कोठारिया
B) सलूम्बर
C) भिंडर
D) खरवा
उत्तर: सलूम्बर
व्याख्या: आउवा का युद्ध : ब्रिगेडियर होम्स के अधीन एक सेना ने 20 जनवरी, 1858 को आउवा पर आक्रमण कर दिया। विजय की उम्मीद न रहने पर कुशालसिंह ने सलूंबर में शरण ली। रावत केसरी सिंह 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मेवाड़ के सलूम्बर के ठिकानेदार थे। उसके बाद ठाकुर पृथ्वीसिंह (कुशालसिंह का छोटा भाई) ने विद्रोहियों का नेतृत्व किया। अन्त में, आउवा के किलेदार को रिश्वत देकर अंग्रेजों ने अपनी ओर मिला लिया और किले पर अधिकार कर लिया।

प्रश्न 5: आउवा की कुलदेवी सुगाली माता की प्रतिमा के कुल कितने सिर और हाथ हैं –

SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-D)
A) एक सिर और दो हाथ
B) एक सिर और आठ हाथ
C) दस सिर और चौवन हाथ
D) बीस सिर और एक सौ आठ हाथ
उत्तर: दस सिर और चौवन हाथ
व्याख्या: सुगाली माता आऊवा राजघराने की कुल देवी के रूप में मारवाड़ क्षेत्र की विख्यात हैं। सुगाली माता की प्राचीन प्रतिमा काले पत्थर से बनी है और इसमें 54 हाथ और 10 मस्तक हैं।

प्रश्न 6: 1857 के विद्रोह के समय अजमेर का शस्त्रागार किस नेटिव इंफेंट्री के द्वारा रक्षित था –

SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-B)
A) 15वीं नेटिव इंफेंट्री
B) महारानी की 83वीं लाइट इंफेंट्री
C) 30वीं नेटिव इंफेंट्री की ग्रेनेडियर कंपनी
D) बंबई लांसर्स
उत्तर: 15वीं नेटिव इंफेंट्री
व्याख्या: 1857 के विद्रोह के समय अजमेर का सबसे बड़ा संकट शहर के शस्त्रागार और सरकारी खजाने की सुरक्षा थी। वहाँ तैनात 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री हाल ही में मेरठ से आई थी, जिससे ब्रिटिश अधिकारियों को शक हुआ कि वे विद्रोह की भावना लेकर आई हैं। इस अविश्वास के कारण उन्हें नसीराबाद भेज दिया गया, जबकि ब्यावर से मेर बटालियन को बुलाया गया। इस भेदभावपूर्ण रवैये से सैनिकों में असंतोष फैल गया।

प्रश्न 7: 1857 के विद्रोहियों द्वारा किस पॉलिटिकल एजेंट का कटा सिर आउवा के किले पर लटका दिया गया था –

SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-A)
A) मेजर बर्टन
B) मेजर शॉवर्स
C) कर्नल ईडन
D) कैप्टन मोंक मेसन
उत्तर: कैप्टन मोंक मेसन
व्याख्या: आऊवा के युद्ध (18 सितम्बर 1857) में विद्रोहियों ने अंग्रेज सेनाओं को पराजित किया। इस संघर्ष में जोधपुर के राजनीतिक एजेंट कैप्टन मोंक मेसन मारे गए। विद्रोहियों ने उनका सिर काटकर आउवा के किले के मुख्य द्वार पर टांग दिया। इस घटना ने अंग्रेजों के विरुद्ध पूरे क्षेत्र में विद्रोही भावना को और प्रबल कर दिया।

प्रश्न 8: 1857 के विद्रोह में भगवंतसिंह _ क्षेत्र का शासक था।

Junior Instructor (SWT) Exam 2024
A) धौलपुर
B) नसीराबाद
C) नीमच
D) भरतपुर
उत्तर: धौलपुर
व्याख्या: धौलपुर के शासक महाराजा भगवंत सिंह 1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों के समर्थक थे। लेकिन अक्टूबर 1857 में ग्वालियर और इंदौर से आए क्रांतिकारी सैनिकों ने यहाँ विद्रोह छेड़ दिया और स्थानीय सेना ने भी उनका साथ दे दिया। दो महीने तक धौलपुर पर विद्रोहियों का कब्जा रहा, बाद में पटियाला की सेना ने अंग्रेजों की मदद से क्षेत्र को वापस ले लिया।

प्रश्न 9: कोटा के किस क्रांतिकारी नेता को तोप के विस्फोट से उड़ाया गया –

Junior Instructor (PLM) Exam 2024
A) कुशलराज
B) जयदयाल
C) कुशालसिंह
D) केसरीसिंह
उत्तर: जयदयाल
व्याख्या: कोटा के वीर क्रांतिकारी जयदयाल ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। अंग्रेजों ने उन्हें पकड़कर तोप के मुंह पर बांध दिया और विस्फोट से उनकी हत्या कर दी। यह घटना क्रांतिकारियों के साहस और बलिदान का प्रतीक मानी जाती है।

प्रश्न 10: निम्नलिखित में से राजस्थान के किस शासक ने 1857 के विद्रोह को दबाने में अंग्रेजों का सहयोग नहीं किया –

PTI and Librarian (Sanskrit College Edu.) – 2024 (General Studies of Rajasthan)
A) बूंदी के महाराव राम सिंह
B) बीकानेर के महाराजा सरदार सिंह
C) जोधपुर के महाराजा तख्त सिंह
D) जयपुर के महाराजा राम सिंह
उत्तर: बूंदी के महाराव राम सिंह
व्याख्या: 1857 के विद्रोह के समय अधिकांश राजस्थानी शासकों ने अंग्रेजों की सहायता की, लेकिन बूंदी के महाराव राम सिंह ने ब्रिटिश सरकार का साथ नहीं दिया। उन्होंने विद्रोहियों के प्रति सहानुभूति दिखाई, जबकि बीकानेर, जोधपुर और जयपुर के शासक अंग्रेजों के समर्थक बने रहे।

प्रश्न 11: 1857 के विद्रोह के समय सिरोही रियासत के पॉलिटिकल एजेन्ट कौन थे –

Junior Instructor (EM) Exam 2024
A) मैक मेसन
B) मेजर बर्टन
C) जे. डी. हॉल
D) ईडन
उत्तर: जे. डी. हॉल
व्याख्या: 1857 के विद्रोह के दौरान सिरोही रियासत में ब्रिटिश सरकार की ओर से जे. डी. हॉल राजनीतिक एजेंट के पद पर नियुक्त थे। उन्होंने रियासत में ब्रिटिश नियंत्रण बनाए रखने का प्रयास किया।

प्रश्न 12: 1857 ई. की क्रान्ति में राजस्थान में एजेन्ट टू द गवर्नर जनरल (ए.जी.जी.) कौन था –

Junior Instructor (Wireman) Exam 2024
A) मैक मेसन
B) लॉर्ड मोरिसन
C) जार्ज पैट्रिक लॉरेंस
D) जे. डी. हौल
उत्तर: जार्ज पैट्रिक लॉरेंस
व्याख्या: 1857 की क्रांति के समय राजस्थान में ब्रिटिश सरकार की ओर से “एजेंट टू द गवर्नर जनरल” का कार्य जॉर्ज पैट्रिक लॉरेंस संभाल रहे थे। वे उस समय पूरे राजस्थान क्षेत्र में ब्रिटिश नीति और सुरक्षा व्यवस्था के प्रमुख अधिकारी थे।

प्रश्न 13: 1857 की क्रांति में सुजा कँवर राजपुरोहित की क्या भूमिका थी –

A) उन्होंने तात्या टोपे के साथ मिलकर सीकर में विद्रोह का नेतृत्व किया।
B) वे एकमात्र महिला क्रांतिकारी थीं जिन्होंने पुरुष वेश में अंग्रेजों को लाडनूँ से भगाया।
C) उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कविताएँ लिखकर जनजागृति फैलाई।
D) वे डूंगजी-जवारजी की सहयोगी थीं और छावनियों को लूटने में शामिल थीं।
उत्तर: वे एकमात्र महिला क्रांतिकारी थीं जिन्होंने पुरुष वेश में अंग्रेजों को लाडनूँ से भगाया।
व्याख्या: सुजा कँवर राजपुरोहित, 1857 की क्रान्ति के समय एकमात्र महिला क्रान्तिकारी थीं, जिसने पुरुष वेश में अंग्रेजों का मुकाबला किया और लाडनूं (डीडवाना – कुचामन) क्षेत्र से अंग्रेजों को भागने पर मजबूर किया।सुजा कंवर राजपुरोहित 1857 की क्रांति की एकमात्र महिला योद्धा थीं, जिन्होंने पुरुष वेश धारण कर लाडनूं क्षेत्र में अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध लड़ा। उन्होंने अपनी वीरता और बुद्धिमत्ता से ब्रिटिश सैनिकों को क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

प्रश्न 14: तात्या टोपे ने अपनी दूसरी राजस्थान यात्रा में निम्नलिखित में से किस शासक को पराजित कर उसका क्षेत्र अपने अधिकार में लिया –

A) टोंक के नासिर मुहम्मद खाँ
B) बाँसवाड़ा के लक्ष्मण सिंह
C) झालावाड़ के पृथ्वी सिंह
D) बूँदी के रामसिंह
उत्तर: बाँसवाड़ा के लक्ष्मण सिंह
व्याख्या: अपनी दूसरी राजस्थान यात्रा (1857) के दौरान तात्या टोपे ने बाँसवाड़ा में प्रवेश किया और वहाँ के शासक लक्ष्मण सिंह को पराजित कर क्षेत्र पर अधिकार किया। इसके बाद उन्होंने सलूम्बर, भींडर और टोंक तक अपने अभियान को आगे बढ़ाया, जहाँ टोंक के शासक नासिर मुहम्मद खाँ ने उनका साथ दिया।

प्रश्न 15: 1857 की क्रांति में राजस्थानी साहित्यकार सूर्यमल्ल मिश्रण ने किस रचना के माध्यम से क्रांतिकारियों को प्रेरित किया –

A) ‘आयो अंग्रेज मुलक रै ऊपर’
B) ‘वीर सतसई’
C) ‘हट जा रै गोरा राज भरतपुर को’
D) ‘मारवाड़ का बीरबल’
उत्तर: ‘वीर सतसई’
व्याख्या: राजस्थानी कवि सूर्यमल्ल मिश्रण ने अपनी प्रसिद्ध कृति ‘वीर सतसई’ में 288 दोहों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को देशप्रेम और बलिदान के लिए प्रेरित किया। उनकी यह रचना 1857 के विद्रोह के दौरान क्रांतिकारी साहित्य का प्रतीक बनी।

प्रश्न 16: अमर चन्द्र बांठिया को “1857 की क्रांति का भामाशाह” क्यों कहा जाता है?

A) उन्होंने झाँसी की रानी को वित्तीय सहायता प्रदान की।
B) उन्होंने सीकर में अंग्रेज छावनियों को लूटा।
C) वे तात्या टोपे के साथ राजस्थान में विद्रोह का नेतृत्व करने वाले पहले व्यक्ति थे।
D) उन्होंने बीकानेर में अंग्रेजों के खिलाफ सैन्य विद्रोह शुरू किया।
उत्तर: उन्होंने झाँसी की रानी को वित्तीय सहायता प्रदान की।
व्याख्या: अमरचंद्र बांठिया को “1857 की क्रांति का भामाशाह” कहा जाता है क्योंकि उन्होंने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी संपत्ति राष्ट्रसेवा के लिए अर्पित कर दी और इसी दौरान शहीद हो गए।

प्रश्न 17: नसीराबाद में 1857 की क्रांति की शुरुआत के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सबसे महत्वपूर्ण था –

A) अंग्रेजों द्वारा भारतीय सैनिकों पर अविश्वास और उनकी निगरानी बढ़ाना।
B) नसीराबाद में गोला-बारूद की कमी।
C) स्थानीय शासकों का विद्रोहियों को समर्थन।
D) चर्बी वाले कारतूसों की अफवाहों का अभाव।
उत्तर: अंग्रेजों द्वारा भारतीय सैनिकों पर अविश्वास और उनकी निगरानी बढ़ाना।
व्याख्या: नसीराबाद में विद्रोह की मुख्य वजह ब्रिटिश अधिकारियों का भारतीय सैनिकों पर अविश्वास था। अजमेर में तैनात 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री को अविश्वास के कारण नसीराबाद भेजा गया, जिससे उनमें असंतोष फैल गया और यही विद्रोह का कारण बना।

प्रश्न 18: निम्नलिखित में से कौन-सी सैनिक छावनी 1857 की क्रांति में शामिल नहीं हुई –

A) नसीराबाद
B) नीमच
C) खेरवाड़ा
D) एरिनपुरा
उत्तर: खेरवाड़ा
व्याख्या: 1857 की क्रांति में नसीराबाद, नीमच और एरिनपुरा जैसी छावनियाँ विद्रोह में शामिल हुईं, जबकि खेरवाड़ा और ब्यावर की छावनियाँ ब्रिटिश शासन के प्रति वफादार रहीं। इस कारण खेरवाड़ा को विद्रोह का केंद्र नहीं माना जाता।

प्रश्न 19: 1857 के विद्रोह के समय जयपुर रियासत के पॉलिटिकल एजेन्ट कौन थे –

Junior Instructor (WCS) Exam 2024
A) मेजर बर्टन
B) मॉरिसन
C) ईडन
D) जे.डी. हॉल
उत्तर: ईडन
व्याख्या: जयपुर रियासत में 1857 के विद्रोह के समय राजनीतिक एजेंट ईडन थे। जयपुर के शासक महाराजा रामसिंह ने ब्रिटिशों की हर संभव सहायता की, जिसके लिए उन्हें “सितार-ए-हिंद” उपाधि और कोटपूतली की जागीर प्रदान की गई। जयपुर एकमात्र ऐसी रियासत थी जहाँ शासक और जनता दोनों अंग्रेजों के समर्थक रहे।

प्रश्न 20: 1857 के विद्रोह के समय कोटा में पोलिटिकल एजेन्ट कौन था –

Junior Instructor (Fitter) Exam 2024
A) मेजर सोवर्स
B) मेजर बर्टन
C) पेट्रिक लारेन्स
D) कर्नल ईडन
उत्तर: मेजर बर्टन
व्याख्या: 1857 के विद्रोह के समय कोटा में ब्रिटिश राजनीतिक एजेंट मेजर बर्टन तैनात थे। नीमच के विद्रोह को दबाने के बाद जब वह कोटा पहुँचे, तब स्थानीय सेना और जनता ने मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर दिया। इस संघर्ष में बर्टन और उनके परिवार की हत्या कर दी गई।

प्रश्न 21: धौलपुर में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया –

Junior Instructor ((ESR) Exam 2024
A) ठाकुर कुशालसिंह
B) जयदयाल एवं मेहराब खान
C) रावत केसरीसिंह
D) राव रामचन्द्र एवं हीरालाल
उत्तर: राव रामचन्द्र एवं हीरालाल
व्याख्या: धौलपुर में विद्रोह का नेतृत्व राव रामचंद्र और हीरालाल ने किया। ग्वालियर और इंदौर के क्रांतिकारी सैनिकों के आगमन के बाद उन्होंने धौलपुर शासक पर दबाव बनाया और स्थानीय सेना को अपने पक्ष में किया। अंततः लगभग 1000 विद्रोहियों ने तोपखाने सहित आगरा की ओर प्रस्थान किया।

प्रश्न 22: 1857 के विद्रोह के समय बीकानेर रियासती राज्य का शासक कौन था –

Junior Instructor (ED) Exam 2024
A) विनयसिंह
B) सरदारसिंह
C) रामसिंह
D) लक्ष्मणसिंह
उत्तर: सरदारसिंह
व्याख्या: बीकानेर के महाराजा सरदार सिंह 1857 के विद्रोह के समय राज्य के शासक थे। उन्होंने अंग्रेजों की मदद के लिए अपनी सेना भेजी और हिसार क्षेत्र में विद्रोहियों को दबाने में सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी सेवाओं के बदले अंग्रेजों ने उन्हें टिब्बी क्षेत्र के 41 गाँव इनाम में दिए।

प्रश्न 23: नीमच में विप्लव कब हुआ –

Junior Instructor (EC) Exam 2024
A) 28 मई, 1857
B) 3 जून, 1857
C) 31 अगस्त, 1857
D) 7 सितम्बर, 1857
उत्तर: 3 जून, 1857
व्याख्या: 3 जून 1857 को नीमच छावनी में सैनिकों ने विद्रोह किया। इस समय सैनिक मोहम्मद अली बेग ने अंग्रेजों के प्रति निष्ठा की शपथ लेने से इंकार किया और अंग्रेजों की नीति को कपटपूर्ण बताया। हीरा सिंह के नेतृत्व में सैनिकों ने अंग्रेजों पर हमला कर क्रांति का बिगुल बजाया।

प्रश्न 24: मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय कहाँ स्थापित किया था –

Junior Instructor(CLIT) Exam 2024
A) उदयपुर
B) ब्यावर
C) अजमेर
D) नसीराबाद
उत्तर: ब्यावर
व्याख्या: मेरवाड़ा बटालियन की स्थापना वर्ष 1822 में की गई थी, और इसका मुख्यालय ब्यावर में स्थापित किया गया। यह बटालियन क्षेत्र की शांति बनाए रखने और अंग्रेजी शासन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई थी।

प्रश्न 25: निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. नसीराबाद में 15 वीं और 30 वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री, भारतीय तोपखाने की सैनिक टुकड़ी तथा पहली बम्बई लांसर्स के सैनिक विद्यमान थे।
2. 21 अगस्त, 1857 को जोधपुर सेना ने मोती खां, तिलकराम और शीतल प्रसाद के नेतृत्व में विद्रोह कर दिया था।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

A) न तो 1 और ना ही 2
B) केवल 1
C) 1 और 2 दोनों
D) केवल 2
उत्तर: 1 और 2 दोनों
व्याख्या: नसीराबाद में 15वीं और 30वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री, भारतीय तोपखाना और पहली बम्बई लांसर्स की टुकड़ियाँ मौजूद थीं। 28 मई 1857 को 15वीं बटालियन के सैनिकों ने तोपखाने पर अधिकार कर लिया, जबकि 3 जून को नीमच के सैनिकों ने भी विद्रोह कर दिया। दोनों कथन सही हैं।

प्रश्न 26: 1857 की क्रांति में शिवनाथ सिंह ने भूमिका निभाई थी। वह निम्नलिखित में से किस ठिकाने से थे –

SCHOOL LECTURER (SANSKRIT EDU. DEPTT.) COMP. EXAM-2024
A) आसोप
B) गूलर
C) कोठारिया
D) सलूम्बर
उत्तर: आसोप
व्याख्या: 1857 की क्रांति में शिवनाथ सिंह आसोप ठिकाने से जुड़े थे। एरिनपुरा के विद्रोही सैनिक जब आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह से मिले, तब शिवनाथ सिंह (आसोप), बिशन सिंह (गूलर) और अजीत सिंह (आलनियावास) ने मिलकर अंग्रेजों के विरुद्ध संग्राम में भाग लिया।

प्रश्न 27: उस राजस्थानी छावनी का नाम क्या है, जिसमें कंपनी सेवा में कार्यरत कुछ भारतीय सैनिकों ने 28 मई 1857 को विद्रोह किया था –

Stenographer Exam 2024 (Paper – I)
A) नारनौल
B) नसीराबाद
C) नीमच
D) दीसा
उत्तर: नसीराबाद
व्याख्या: राजस्थान में 28 मई 1857 को नसीराबाद छावनी के सैनिकों ने अंग्रेज शासन के खिलाफ विद्रोह आरंभ किया। 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के इन सैनिकों ने ब्रिटिश अधिकारियों पर हमला कर छावनी पर नियंत्रण कर लिया। यह घटना राजस्थान में क्रांति की शुरुआत बनी।

प्रश्न 28: निम्नलिखित में से कौन सा स्थान 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था –

Stenographer Exam 2024 (Paper – I)
A) जयपुर
B) आउवा
C) नीमच
D) अजमेर
उत्तर: जयपुर
व्याख्या: 1857 की क्रांति का प्रभाव राजस्थान के आउवा, नीमच और अजमेर जैसे स्थानों में देखा गया, जहाँ सैनिकों और जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन किया। लेकिन जयपुर में कोई प्रमुख विद्रोह नहीं हुआ, इसलिए इसे क्रांति का केंद्र नहीं माना जाता।

प्रश्न 29: मेरठ से 1857 के विप्लव का प्रभाव राजस्थान में निम्नलिखित में से किसके माध्यम से आया –

Asst. Prof. (Sanskrit College Edu.) – 2024 (Rajasthan Gk)
A) मेवाड़ भील कोर
B) जोधपुर लीजियन
C) बंगाल नेटिव इन्फैंट्री
D) मेरवाड़ा बटालियन
उत्तर: बंगाल नेटिव इन्फैंट्री
व्याख्या: मेरठ से 1857 के विद्रोह का संदेश राजस्थान में बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सैनिकों के माध्यम से पहुँचा। अजमेर में तैनात 15वीं बंगाल इन्फेंट्री मेरठ से आई थी और इन्हीं सैनिकों ने विद्रोह की भावना फैलाकर नसीराबाद में विद्रोह की नींव रखी।

प्रश्न 30: 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम में कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी थी –

Junior Instructor(welder)
A) बूंदी
B) करौली
C) झालावाड़
D) जयपुर
उत्तर: करौली
व्याख्या: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जब कोटा में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह हुआ, तब करौली राज्य ने कोटा महाराव की सहायता के लिए अपनी सेना भेजी। इससे दोनों राज्यों के बीच आपसी सहयोग और विद्रोही भावनाओं का प्रदर्शन हुआ।

प्रश्न 31: 1857 में राजपूताना की छह अंग्रेजी छावनियों में किसे सर्वाधिक शक्तिशाली माना जाता था?

Assistant Professor (College Education) – 2023 Paper-III
A) नीमच
B) एरिनपुरा
C) नसीराबाद
D) खैरवाड़ा
उत्तर: नसीराबाद
स्पष्टीकरण: नसीराबाद छावनी को सबसे बड़ा और मजबूत सैन्य केंद्र माना जाता था। राजस्थान में बगावत की शुरुआत 28 मई 1857 को यहाँ स्थित 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सैनिकों ने की थी।

प्रश्न 32: निम्नलिखित में से कौन-सा रियासत और पॉलिटिकल एजेंट (1857 में) का जोड़ा सही नहीं है?

A) जयपुर – कर्नल ईडन
B) मेवाड़ – मेजर शावर्स
C) कोटा – मेजर बर्टन
D) जोधपुर – पैट्रिक लारेंस
उत्तर: जोधपुर – पैट्रिक लारेंस
स्पष्टीकरण: उस समय एजेंट टू गवर्नर जनरल जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स थे, जबकि जोधपुर के पॉलिटिकल एजेंट के रूप में जी.एच. मेकमोसन कार्यरत थे।

प्रश्न 33: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मेवाड़ का पॉलिटिकल एजेंट कौन था?

Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam – 2022 (G.K. Group – A) (Re-Exam)
A) मेजर शॉवर्स
B) कर्नल ईडन
C) कर्नल मैलीसन
D) मेजर मैक्मेसन
उत्तर: मेजर शॉवर्स
स्पष्टीकरण: 1857 की आजादी की लड़ाई के समय मेवाड़ में मेजर शॉवर्स पॉलिटिकल एजेंट थे और महाराणा स्वरूप सिंह शासक थे।

प्रश्न 34: 1857 की क्रांति के समय टोंक रियासत का नवाब कौन था?

Senior Physical Education Teacher Exam – 2022 (Paper-I GK And Others)
A) सिराजुद्दौला
B) मीर आलम
C) वजीरूद्दौला
D) जहानखाँ
उत्तर: वजीरूद्दौला
स्पष्टीकरण: टोंक के नवाब वजीरुद्दौला अंग्रेजों के समर्थक थे। हालांकि, टोंक की आम जनता और सेना की सहानुभूति क्रांतिकारियों के साथ थी।

प्रश्न 35: 1857 की क्रांति के समय कोटा का पॉलिटिकल एजेंट किसे नियुक्त किया गया था?

Senior Physical Education Teacher Exam – 2022 (Paper-I GK And Others)
A) मॉरिसन
B) मेजर बर्टन
C) विलियम ईडन
D) मैक मेसन
उत्तर: मेजर बर्टन
स्पष्टीकरण: 1857 के विद्रोह के दौरान कोटा रियासत में मेजर बर्टन पॉलिटिकल एजेंट के पद पर तैनात थे।

प्रश्न 36: 1857 की क्रांति के दौरान किस पॉलिटिकल एजेंट का सिर काटकर आऊवा किले के मुख्य द्वार पर लटका दिया गया था?

Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (Sanskrit Edu.) Group B
A) मि. बर्टन
B) मैक मेसन
C) मि. काटम
D) जॉर्ज लॉरेन्स
उत्तर: मैक मेसन
स्पष्टीकरण: संघर्ष के दौरान जोधपुर के पॉलिटिकल एजेंट मैक मेसन क्रांतिकारियों द्वारा मारे गए। उनके सिर को आऊवा किले के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित किया गया था।

प्रश्न 37: 1857 के विद्रोह के समय नीमच छावनी में अंग्रेज सैन्य अधिकारी के रूप में कौन कार्यरत था?

Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (G.K. & Edu. Psychology) Group D
A) ब्रिगेडियर होम्स
B) जॉर्ज पैट्रिक लारेंस
C) कर्नल एबाट
D) मेजर बर्टन की
उत्तर: कर्नल एबाट
स्पष्टीकरण: मोहम्मद अली बेग नामक एक सैनिक ने कर्नल एबॉट के सामने अंग्रेजों के प्रति निष्ठा की शपथ लेने से इनकार कर दिया था। नीमच छावनी पर मेवाड़ के पॉलिटिकल एजेंट कैप्टन शावर्स का नियंत्रण था।

प्रश्न 38: 1857 की क्रांति के दौरान राजपूताना में एजेंट टू गवर्नर जनरल की भूमिका किसने निभाई?

Computor Exam 2018
A) जार्ज लॉरेन्स
B) हेनरी लॉरेन्स
C) इल्तुदस थोमस प्रिचार्ड
D) चार्लस मेटकाफ
उत्तर: जार्ज लॉरेन्स
स्पष्टीकरण: 1857 के विद्रोह के समय एजेंट टू गवर्नर जनरल (ए.जी.जी.) का पद जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स के पास था।

प्रश्न 39: 1857 के विद्रोह के दौरान भीमजी चारण को किस रावत (सामंत) ने आश्रय दिया था?

CET 2022 (12th Level) 04 February 2023 Shift-2
A) केसरीसिंह
B) जोधसिंह
C) रणजीतसिंह
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: जोधसिंह
स्पष्टीकरण: जोधसिंह ने भीमजी चरण को कोठारिया में शरण प्रदान की। भीमजी गंगापुर में तैनात ब्रिटिश अधिकारियों की संपत्ति लूटने के बाद कोठारिया पहुँचे थे।

प्रश्न 40: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा के महाराव की सहायता के लिए किस रियासत ने सैन्य सहायता भेजी?

CET 2022 (12th Level) 04 February 2023 Shift-2
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) उदयपुर
D) करौली
उत्तर: करौली
स्पष्टीकरण: कोटा में स्थानीय सेना और आम नागरिकों ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। 15 अक्टूबर 1857 को कोटा की सेना ने रेजीडेंसी को घेरकर मेजर बर्टन, उनके पुत्रों और एक डॉक्टर की हत्या कर दी। जनवरी 1858 में करौली से सैन्य सहायता प्राप्त होने पर महाराव की सेना ने क्रांतिकारियों को कोटा के किले से बाहर खदेड़ दिया।

प्रश्न 41: 1857 के विद्रोह के दौरान कोटा के किस पॉलिटिकल एजेंट की हत्या की गई थी?

3rd Grade Teacher 2022 Sindhi L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)
A) मेजर प्रिचार्ड
B) मेजर बर्टन
C) जॉर्ज पैट्रिक लारेन्स
D) एजेन्ट मॉरीसन
उत्तर: मेजर बर्टन
स्पष्टीकरण: 15 अक्टूबर 1857 को कोटा की सैन्य टुकड़ी ने रेजीडेंसी को घेर लिया और मेजर बर्टन, उनके पुत्रों तथा एक डॉक्टर की हत्या कर दी। मेजर बर्टन के सिर को कोटा शहर में घुमाया गया और महाराव के महल को घेर लिया गया।

प्रश्न 42: लाला जयदयाल और मेहराब खाँ ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कहाँ किया था?

3rd Grade Teacher 2022 Sanskrit L2
A) नसीराबाद
B) कोटा
C) भरतपुर
D) एरिनपुरा
उत्तर: कोटा
स्पष्टीकरण: 15 अक्टूबर 1857 को कोटा की सेना ने रेजीडेंसी पर घेरा डालकर मेजर बर्टन, उनके बेटों और एक डॉक्टर को मार डाला। मेजर बर्टन के सिर को कोटा शहर में घुमाया गया और महाराव के महल को घेर लिया गया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराबखाँ और लाला जयदयाल कर रहे थे।

प्रश्न 43: राजस्थान में 1857 की क्रांति की शुरुआत कहाँ से हुई थी?

3rd Grade Teacher 2022 Hindi L2
A) एरिनपुरा
B) खेरवाड़ा
C) नीमच
D) नसीराबाद
उत्तर: नसीराबाद
स्पष्टीकरण: राजस्थान में क्रांतिकारी गतिविधियों की शुरुआत 28 मई 1857 को नसीराबाद छावनी में 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सैनिकों द्वारा हुई। नसीराबाद के सैनिकों ने 28 मई को विद्रोह कर छावनी को लूट लिया और अंग्रेज अधिकारियों के बंगलों पर हमला किया।

प्रश्न 44: 8 सितंबर 1857 को बिथोडा स्थान पर किसने मारवाड़ की राजकीय सेना को हराया था?

3rd Grade Teacher 2022 Social Studies L2
A) तांत्या टोपे
B) ठा. कुशाल सिंह
C) मेहराब खान और जयदयाल
D) अंग्रेजी सेना
उत्तर: ठा. कुशाल सिंह
स्पष्टीकरण: ठाकुर कुशालसिंह के नेतृत्व वाली सेना ने 8 सितंबर 1857 को बिथोड़ा नामक स्थान पर जोधपुर की राजकीय सेना को पराजित किया था।

प्रश्न 45: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कोटा के महाराव की सहायता के लिए किस रियासत ने सैन्य सहायता भेजी थी?

3rd Grade Teacher 2022 Maths-Science L2
A) झालावाड़
B) जयपुर
C) बूंदी
D) करौली
उत्तर: करौली
स्पष्टीकरण: कोटा में स्थानीय सेना और आम जनता ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया। 15 अक्टूबर 1857 को कोटा की सेना ने रेजीडेंसी को घेरकर मेजर बर्टन, उनके पुत्रों और एक डॉक्टर की हत्या कर दी। जनवरी 1858 में करौली से सैन्य सहायता मिलने पर महाराव के सैनिकों ने क्रांतिकारियों को कोटा के किले से बाहर निकाल दिया।

प्रश्न 46: राजस्थान में 1857 का विद्रोह किस स्थान से शुरू हुआ था?

Lecturer (Tech. Edu.) Exam – 2020 (Gen. Studies of State Paper – III)
A) देवली
B) एरिनपुरा
C) नसीराबाद
D) नीमच
उत्तर: नसीराबाद
स्पष्टीकरण: राजस्थान में क्रांतिकारी विद्रोह की शुरुआत 28 मई 1857 को नसीराबाद छावनी में तैनात 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सैनिकों द्वारा हुई। नसीराबाद के सैनिकों ने 28 मई को विद्रोह कर छावनी को लूट लिया और अंग्रेज अधिकारियों के आवासों पर हमला किया।

प्रश्न 47: 1857 की क्रांति के समय बड़लू का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?

A.A.R.O. (GK and Entomology) 2022
A) मारवाड़ एवं आऊवा
B) मारवाड़ एवं आलनियावास
C) मारवाड़ एवं आसोप
D) मारवाड़ एवं कोठारिया
उत्तर: मारवाड़ एवं आसोप
स्पष्टीकरण: आसोप के जागीरदारों ने मारवाड़-मुगल संघर्ष, मराठा-पिंडारी संघर्ष और 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बड़लू का युद्ध मारवाड़ के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। यह युद्ध आसोप (वर्तमान राजस्थान का एक गाँव) और मारवाड़ राज्य के बीच लड़ा गया था।

प्रश्न 48: निम्नलिखित में से कौन 1857 की क्रांति के दौरान डूंगरपुर रियासत का शासक था?

A.A.R.O. (GK and Botany) 2022
A) राम सिंह
B) विनय सिंह
C) मदन पाल
D) उदय सिंह
उत्तर: उदय सिंह
स्पष्टीकरण: डूंगरपुर के शासक उदय सिंह द्वितीय ने 1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों का साथ दिया था।

प्रश्न 49: निम्नलिखित में से देशी रियासत और संबंधित पॉलिटिकल एजेंट (1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय) का कौन-सा जोड़ा मेल नहीं खाता है?

School Lecturer (Sanskrit Edu.) 2022
A) भरतपुर – कैप्टन जे.डी. हॉल
B) जयपुर – कर्नल ईडन
C) मेवाड़ – सी.एल. शॉवर्स
D) मारवाड़ – मैक मेसन
उत्तर: भरतपुर – कैप्टन जे.डी. हॉल
स्पष्टीकरण: भरतपुर का पॉलिटिकल एजेंट मॉरीसन था, लेकिन भरतपुर का शासक जसवंत सिंह नाबालिग था। इस कारण मॉरीसन को वापस बुला लिया गया। निक्सन ने धौलपुर और भरतपुर दोनों रियासतों के पॉलिटिकल एजेंट के रूप में कार्य किया।

प्रश्न 50: 1857 की क्रांति को दबाने के लिए बीकानेर के किस शासक ने अंग्रेजों को सैन्य सहायता प्रदान की?

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-1
A) सरदार सिंह
B) रतन सिंह
C) गंगा सिंह
D) डूंगर सिंह
उत्तर: सरदार सिंह
स्पष्टीकरण: बीकानेर के महाराजा सरदारसिंह राजस्थान के एकमात्र ऐसे शासक थे जो विद्रोहियों को दबाने के लिए अपनी सेना लेकर राज्य से बाहर (हिसार के पास बडालु) तक गए। महाराजा ने पंजाब में विद्रोह को कुचलने में अंग्रेजों की मदद की और उन्हें शरण व सुरक्षा भी प्रदान की। अंग्रेजों ने बीकानेर के सरदार सिंह को टिब्बी क्षेत्र (हनुमानगढ़) के 41 गाँव पुरस्कार स्वरूप दिए।

प्रश्न 51: 1857 के विद्रोह के दौरान ठाकुर कुशाल सिंह ने किस स्थान पर क्रांतिकारियों का नेतृत्व संभाला था?

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-2
A) नसीराबाद
B) कोटा
C) एरिनपुरा
D) आउवा
उत्तर: आउवा
स्पष्टीकरण: एरिनपुरा के विद्रोही सैनिक खैरवा नामक स्थान पर आउवा के ठाकुर कुशालसिंह से मिले। कुशालसिंह की सेना ने 8 सितंबर 1857 को बिथोड़ा स्थान पर जोधपुर की राजकीय सेना को हराया। इस हार के बाद ए.जी.जी. जॉर्ज लारेन्स स्वयं सेना लेकर आउवा पहुँचा, लेकिन 18 सितंबर 1857 को वह विद्रोहियों से हार गया। 20 जनवरी 1858 को ब्रिगेडियर होम्स ने आउवा पर हमला किया। हार की स्थिति में कुशालसिंह ने सलूंबर (केसरी सिंह) में शरण ली और उनके छोटे भाई ठाकुर पृथ्वीसिंह ने विद्रोहियों का नेतृत्व संभाला।

प्रश्न 52: 1857 की क्रांति में अंग्रेजों और जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने हराया था?

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1
A) जयद्रयाल ने
B) मेहराब खान ने
C) रावत रामसिंह ने
D) ठाकुर कुशाल सिंह ने
उत्तर: ठाकुर कुशाल सिंह ने
स्पष्टीकरण: ठाकुर कुशालसिंह के नेतृत्व वाली सेना ने 8 सितंबर 1857 को बिथोड़ा स्थान पर जोधपुर की राजकीय सेना को पराजित किया। इस हार की सूचना मिलने पर ए.जी.जी. जॉर्ज लारेन्स स्वयं सेना लेकर आउवा पहुँचा, लेकिन 18 सितंबर 1857 को वह विद्रोहियों से हार गया।

प्रश्न 53: 1857 की क्रांति के समय जयपुर रियासत के पॉलिटिकल एजेंट कौन थे?

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1
A) मेजर बर्टन
B) मॉक मैसन
C) विलियम ईडन
D) मेजर मॉरीसन
उत्तर: विलियम ईडन
स्पष्टीकरण: 1857 की क्रांति के दौरान जयपुर के पॉलिटिकल एजेंट विलियम ईडन थे। यहाँ विलायत खाँ, सादुल खाँ और उस्मान खाँ ने अंग्रेज विरोधी गतिविधियाँ कीं, लेकिन शासक रामसिंह ने अंग्रेजों की पूर्ण सहायता की, जिसके लिए अंग्रेजों ने उन्हें सितार-ए-हिन्द की उपाधि और कोटपूतली की जागीर दी।

प्रश्न 54: 1857 की क्रांति के दौरान किसने मुगल बादशाह को निष्ठा का प्रतीक स्वरूप नजर भेंट की थी?

School Lecturer 2022 Gk (Group D)
A) सामोद के रावल शिव सिंह
B) आहुवा के राव राजा कुशल सिंह
C) कोटा के लाला जय दयाल
D) करौली के पठान मेहराब खान
उत्तर: सामोद के रावल शिव सिंह
स्पष्टीकरण: जयपुर के सामोद ठिकाने के रावल शिवसिंह ने दिल्ली जाकर मुगल बादशाह को नजर भेंट की थी।

प्रश्न 55: 1857 के विद्रोह के समय राजपूताना के एजेंट टू गवर्नर जनरल (ए.जी.जी.) कौन थे?

School Lecturer 2022 Gk (G-C)
A) जॉर्ज पी. लॉरेन्स
B) मेजर बर्टन
C) कर्नल होम्स
D) सैडलर कॉटन
उत्तर: जॉर्ज पी. लॉरेन्स
स्पष्टीकरण: 1857 की क्रांति के दौरान एजेंट टू गवर्नर जनरल (ए.जी.जी.) का पद जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स के पास था।

प्रश्न 56: निम्नलिखित में से कौन-सी सैनिक छावनी राजपूताना क्षेत्र में स्थित नहीं थी?

School Lecturer 2022 Gk (G-C)
A) नसीराबाद
B) देवली
C) टोंक
D) एरिनपुरा
उत्तर: टोंक
स्पष्टीकरण: टोंक एक रियासत थी, जहाँ के नवाब वजीरुद्दौला अंग्रेजों के समर्थक थे, लेकिन टोंक की जनता और सेना की सहानुभूति क्रांतिकारियों के साथ थी।

प्रश्न 57: 1857 की क्रांति के समय करौली रियासत का शासक कौन था?

School Lecturer 2022 Gk (G-B)
A) महाराजा भगवान सिंह
B) महाराजा मदन पाल
C) महाराजा जसवन्त सिंह II
D) महाराजा गोपाल सिंह
उत्तर: महाराजा मदन पाल
स्पष्टीकरण: 1857 के विद्रोह के दौरान करौली ने कोटा रियासत की सहायता के लिए अपनी सेना भेजी। करौली के राजा मदन पाल ने रामसिंह-II को विद्रोहियों से मुक्त कराया।

प्रश्न 58: 1857 की क्रांति के समय राजपूताना में एजेंट टू गवर्नर जनरल कौन थे?

Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (evening shift)
A) जार्ज लॉरेन्स
B) सी.एल. शावर्स
C) मौंक मैसन
D) डब्लू. ईडन
उत्तर: जार्ज लॉरेन्स
स्पष्टीकरण: 1857 की क्रांति के दौरान एजेंट टू गवर्नर जनरल (ए.जी.जी.) का पद जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स के पास था।

प्रश्न 59: 28 मई 1857 को नसीराबाद छावनी में विद्रोह करने वाले सैनिक किस रेजीमेंट के थे?

Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (morning shift)
A) बंगाल नेटिव इन्फेंट्री
B) गोरखा राइफल्स
C) कुमायूँ रेजीमेंट
D) राजपूताना राइफल्स
उत्तर: बंगाल नेटिव इन्फेंट्री
स्पष्टीकरण: राजस्थान में क्रांतिकारी गतिविधियों की शुरुआत 28 मई 1857 को नसीराबाद छावनी में तैनात 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सैनिकों द्वारा हुई। इन सैनिकों ने छावनी को लूट लिया और अंग्रेज अधिकारियों के आवासों पर हमला किया।

प्रश्न 60: 1857 की क्रांति के दौरान देशी रियासत और पॉलिटिकल एजेंट के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा गलत है?

Forest Guard Exam 2022 Shift 4
A) उदयपुर – सी. एल. शॉवर्स
B) जयपुर – कर्नल ईडन
C) बीकानेर – कैप्टन जे. डी. हॉल
D) जोधपुर – मैक मेसन
उत्तर: बीकानेर – कैप्टन जे. डी. हॉल
स्पष्टीकरण: कैप्टन जे.डी. हॉल सिरोही रियासत के पॉलिटिकल एजेंट थे, बीकानेर के नहीं।

प्रश्न 61: 1857 के विद्रोह के समय डूंगरपुर के किस शासक ने अंग्रेजों की सहायता की थी?

Forest Guard Exam 2022 Shift 4
A) फतेह सिंह
B) जसवंत सिंह- II
C) उदय सिंह – II
D) विजय सिंह
उत्तर: उदय सिंह – II
स्पष्टीकरण: डूंगरपुर रियासत के शासक उदय सिंह द्वितीय ने 1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों का साथ दिया था।

प्रश्न 62: 1857 की क्रांति में अंग्रेजों और जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया था?

Forest Guard Exam 2022 Shift 3
A) ठाकुर कुशाल सिंह ने
B) तात्या टोपे ने
C) रावत केसरी सिंह ने
D) जयदयाल ने
उत्तर: ठाकुर कुशाल सिंह ने
स्पष्टीकरण: ठाकुर कुशालसिंह के नेतृत्व वाली सेना ने 8 सितंबर 1857 को बिथोड़ा स्थान पर जोधपुर की राजकीय सेना को हराया। इस हार की सूचना मिलने पर ए.जी.जी. जॉर्ज लारेन्स स्वयं सेना लेकर आउवा पहुँचा, लेकिन 18 सितंबर 1857 को वह विद्रोहियों से पराजित हुआ।

प्रश्न 63: 1857 के विद्रोह के दौरान करौली राज्य ने किस रियासत की सहायता के लिए अपनी सेना भेजी थी?

Forest Guard Exam 2022 Shift 3
A) जोधपुर
B) जयपुर
C) मेवाड़
D) कोटा
उत्तर: कोटा
स्पष्टीकरण: जनवरी 1858 में करौली से सैन्य सहायता प्राप्त होने पर कोटा के महाराव की सेना ने क्रांतिकारियों को कोटा के किले से बाहर खदेड़ दिया।

प्रश्न 64: जयदयाल और मेहराब खाँ ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कहाँ किया था?

School Lecturer 2022 History (Group – C)
A) नसीराबाद
B) ब्यावर
C) टोंक
D) कोटा
उत्तर: कोटा
स्पष्टीकरण: कोटा में स्थानीय सेना और आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराबखाँ और लाला जयदयाल कर रहे थे, जिससे कोटा के महाराव की स्थिति काफी कमजोर हो गई थी।

प्रश्न 65: 1822 में गठित मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय कहाँ स्थित था?

Head Master (Sanskrit Edu.) – 20211 (PAPER-I)
A) जालौर में
B) ब्यावर में
C) जोधपुर में
D) पाली में
उत्तर: ब्यावर में
स्पष्टीकरण: वर्ष 1822 में स्थापित मेरवाड़ बटालियन का मुख्यालय ब्यावर शहर में था।

प्रश्न 66: निम्नलिखित में से किस रियासत ने 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों की सहायता नहीं की?

Forester Exam 2020 Shift 2
A) धौलपुर
B) बीकानेर
C) कोटा
D) टोंक
उत्तर: कोटा
स्पष्टीकरण: कोटा रियासत में स्थानीय सेना और आम नागरिकों ने अंग्रेजों के विरुद्ध सक्रिय संघर्ष किया था।

प्रश्न 67: राजस्थान में मेहराब खान ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कहाँ किया था?

ASSISTANT PROFESSOR (COLLEGE EDUCATION DEPTT.) EXAM 2020
A) मारवाड़
B) नसीराबाद
C) कोटा
D) टोंक
उत्तर: कोटा
स्पष्टीकरण: कोटा रियासत में स्थानीय सेना और आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराबखाँ और लाला जयदयाल कर रहे थे, जिससे कोटा के महाराव की स्थिति काफी कमजोर हो गई थी।

प्रश्न 68: राजस्थान में 1857 का विद्रोह सबसे पहले कहाँ शुरू हुआ था?

RSMSSB PTI Grade-III P1
A) कोटा
B) नीमच
C) नसीराबाद
D) आऊवा
उत्तर: नसीराबाद
स्पष्टीकरण: राजस्थान में क्रांतिकारी गतिविधियों की शुरुआत 28 मई 1857 को नसीराबाद छावनी में तैनात 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सैनिकों द्वारा हुई। इन सैनिकों ने छावनी को लूट लिया और अंग्रेज अधिकारियों के आवासों पर हमला किया।

प्रश्न 69: ‘राजस्थान्स रोल इन द स्ट्रगल्स ऑफ 1857’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

JEN Agriculture 2022
A) नाथूराम खड़गावत
B) आई.टी. प्रिचार्ड
C) सी. एल. सोबर्स
D) एम. एस. जैन
उत्तर: नाथूराम खड़गावत
स्पष्टीकरण: ‘राजस्थान्स रोल इन द स्ट्रगल्स ऑफ 1857’ पुस्तक नाथूराम खड़गावत द्वारा लिखी गई है।

प्रश्न 70: 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेजिडेंट (एजेंट) कौन थे?

RSMSSB House Keeper 2022
A) मेजर बर्टन
B) मेजर लॉरेन्स
C) कैप्टन विलियमसन
D) कैप्टन शावर्स
उत्तर: कैप्टन शावर्स
स्पष्टीकरण: उदयपुर रियासत के पॉलिटिकल एजेंट कैप्टन शावर्स थे।

प्रश्न 71: राजस्थान के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कौन थे, जिन्हें 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों ने फाँसी पर लटकाया था?

JEN 2022: Elec. Mech. Degree (GK)
A) कुशल सिंह
B) अमरचन्द बांठिया
C) यज्ञनारायण व्यास
D) नृसिंह दास
उत्तर: अमरचन्द बांठिया
स्पष्टीकरण: अमर चन्द्र बांठिया मूल रूप से बीकानेर के थे। 1857 की क्रांति में उन्होंने ग्वालियर में झांसी की रानी को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। उन्हें ‘1857 की क्रांति का भामाशाह’ कहा जाता है और वे राजस्थान के पहले शहीद थे, जिन्हें 1857 की क्रांति में फाँसी की सजा दी गई।

प्रश्न 72: 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान के ए.जी.जी. (एजेंट टू गवर्नर जनरल) कौन थे?

JEN 2022: Electrical Diploma (GK)
A) जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स
B) कर्नल होम्स
C) मिस्टर बर्टन
D) सैडलर कॉटम
उत्तर: जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स
स्पष्टीकरण: 1857 की क्रांति के दौरान एजेंट टू गवर्नर जनरल (ए.जी.जी.) का पद जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स के पास था।

प्रश्न 73: राजस्थान में छावनी बोर्ड की स्थापना कहाँ की गई है?

JEN 2022: Electrical Diploma (GK)
A) नसीराबाद
B) जैसलमेर
C) नीमच
D) जोधपुर
उत्तर: नसीराबाद
स्पष्टीकरण: नसीराबाद छावनी बोर्ड की स्थापना वर्ष 1818 में हुई थी। नसीराबाद छावनी नगरपालिका, राजस्व और भूमि मामलों तथा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए छावनी बोर्ड द्वारा प्रशासित है।

प्रश्न 74: 1857 के विद्रोह के समय जोधपुर रियासत का शासक कौन था?

JEN 2022: Electrical Degree (GK)
A) महाराजा मान सिंह
B) महाराजा तख्त सिंह
C) महाराजा सरदार सिंह
D) महाराजा बख्त सिंह
उत्तर: महाराजा तख्त सिंह
स्पष्टीकरण: 1857 के विद्रोह के दौरान जोधपुर रियासत के शासक महाराजा तख्त सिंह थे।

प्रश्न 75: 1857 की क्रांति के दौरान राजस्थान में कितनी ब्रिटिश छावनियाँ स्थित थीं?

JEN 2022: Civil Diploma (GK)
A) 5
B) 6
C) 8
D) 3
उत्तर: 6
स्पष्टीकरण: 1857 की क्रांति की शुरुआत के समय राजपूताना क्षेत्र में 6 सैनिक छावनियाँ स्थित थीं: नसीराबाद (अजमेर) – 15वीं बंगाल पैदल सेना, नीमच (मध्यप्रदेश) – फर्स्ट बंगाल केवेलरी, देवली (टोंक) – कोटा कन्टिनजेन्ट, ब्यावर – मेर रेजीमेन्ट, एरिनपुरा (पाली) – जोधपुर लीजन, खेरवाड़ा (उदयपुर) – मेवाड़ भील कोर।

प्रश्न 76: राजस्थान में 1857 के विद्रोह का पहला संघर्ष कहाँ हुआ था?

Lab Assistant Exam 2022 (Home Science)
A) ऐरिनपुरा
B) नसीराबाद
C) डूगरपुर
D) उदयपुर
उत्तर: नसीराबाद
स्पष्टीकरण: राजस्थान में क्रांतिकारी गतिविधियों की शुरुआत 28 मई 1857 को नसीराबाद छावनी में तैनात 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सैनिकों द्वारा हुई। इन सैनिकों ने छावनी को लूट लिया और अंग्रेज अधिकारियों के आवासों पर हमला किया।

प्रश्न 77: 1857 के विद्रोह के समय मेवाड़ रियासत के पॉलिटिकल एजेंट कौन थे?

Lab Assistant Exam 2022 (Geography)
A) कप्तान शावर्स
B) मेजर बर्टन
C) कप्तान जे. डी. हाल
D) मोंक मैसन
उत्तर: कप्तान शावर्स
स्पष्टीकरण: 1857 के विद्रोह के समय मेवाड़ रियासत के पॉलिटिकल एजेंट कप्तान शावर्स थे।

प्रश्न 78: 1857 में आउवा के ठाकुर के विद्रोह के समय जोधपुर के महाराजा कौन थे?

Lab Assistant Exam 2022 (Science) 29 June 2022 Paper-1
A) मान सिंह
B) जसवंत सिंह
C) तखत सिंह
D) भीम सिंह
उत्तर: तखत सिंह
स्पष्टीकरण: ठाकुर कुशालसिंह की सेना ने 8 सितंबर 1857 को बिथोड़ा स्थान पर जोधपुर की राजकीय सेना को पराजित किया, उस समय जोधपुर के शासक महाराजा तखत सिंह थे।

प्रश्न 79: 1857 की क्रांति के समय कोटा रियासत का शासक कौन था?

A) महाराव राम सिंह I
B) महाराव राम सिंह II
C) महाराव माधो सिंह I
D) महाराव उम्मेद सिंह I
उत्तर: महाराव राम सिंह II
स्पष्टीकरण: कोटा रियासत में स्थानीय सेना और आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। 14 अक्टूबर 1857 को कोटा के पॉलिटिकल एजेंट मेजर बर्टन ने कोटा के महाराव रामसिंह द्वितीय से मुलाकात कर अंग्रेज विरोधी अधिकारियों को दंडित करने का सुझाव दिया।

प्रश्न 80: 1857 की क्रांति के समय सिरोही रियासत के पॉलिटिकल एजेंट कौन थे?

REET-2022 Level 2 (सामाजिक अध्ययन) Shift-III
A) जे.डी. हॉल
B) ईडन
C) मेजर बर्टन
D) मैक मैसन
उत्तर: जे.डी. हॉल
स्पष्टीकरण: कैप्टन जे.डी. हॉल 1857 के विद्रोह के समय सिरोही रियासत के पॉलिटिकल एजेंट थे।

प्रश्न 81: 1857 की क्रांति के समय उदयपुर के महाराणा कौन थे –

REET-2022 Level 2 (सामाजिक अध्ययन) Shift-II
A) जसवंतसिंह
B) स्वरूपसिंह
C) उदयसिंह
D) रतनसिंह
उत्तर: स्वरूपसिंह
व्याख्या: 1857 के स्वतन्त्रता संघर्ष के समय मेवाड़ का पॉलिटिकल एजेण्ट शावर्स और शासक स्वरूप सिंह सिंह थे।

प्रश्न 82: 1835 में अंग्रेजों ने जोधपुर लीजियन का गठन किया जिसका केन्द्र रखा गया –

A) नीमच
B) नसीराबाद
C) ऐरिनपुरा
D) खैरवाड़ा
उत्तर: ऐरिनपुरा
व्याख्या: 1835 ई. में अंग्रेजों ने जोधपुर की सेना के सवारों पर अकुशल होने का आरोप लगाकर जोधपुर लीजियन का गठन किया। इसका केन्द्र एरिनपुरा रखा गया।

प्रश्न 83: निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 के विद्रोह का नेता था –

Lab Assistant Exam 2022 (Science) 28 June 2022 Paper-1
A) मेहराब खाँ
B) नवी शेरखाँ
C) कुशलसिंह
D) नंदलाल
उत्तर: मेहराब खाँ
व्याख्या: कोटा में राजकीय सेना तथा आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराबखाँ और लाला जयदयाल कर रहे थे। कोटा महाराव की स्थिति असहाय हो गयी।

प्रश्न 84: निम्न में से कौनसी जगह 1857 की क्रान्ति से संबंधित नहीं है –

Lab Assistant Exam 2022 (Science) 28 June 2022 Paper-1
A) देवली
B) नीमच
C) जैसलमेर
D) कोटा
उत्तर: जैसलमेर
व्याख्या: जैसलमेर 1857 की क्रान्ति से संबंधित नहीं है।

प्रश्न 85: 1857 के विद्रोह के समय कोटा प्रान्त का राजनीतिक एजेंट कौन था –

Police Constable Exam (02 July 2022) (Re Exam)
A) मेजर बर्टन
B) मैक मेसों
C) कर्नल मोरिसन
D) जे.डी. हॉल
उत्तर: मेजर बर्टन
व्याख्या: कोटा में राजकीय सेना तथा आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। 14 अक्टूबर, 1857 को कोटा के पोलिटिकल एजेन्ट मेजर बर्टन ने कोटा महाराव रामसिंह द्वितीय से भेंट कर अंग्रेज विरोधी अधिकारियों को दण्डित करने का सुझाव दिया।

प्रश्न 86: 1857 की क्रांति के समय धौलपुर का शासक था –

RSMSSB VDO Mains 2022
A) कीरत सिंह
B) उदयभान सिंह
C) भगवन्त सिंह
D) राम सिंह
उत्तर: भगवन्त सिंह
व्याख्या: धौलपुर महाराजा भगवन्त सिंह अंग्रेजों का पक्षधर था। अक्टूबर, 1857 में ग्वालियर तथा इंदौर के क्रांतिकारी सैनिकों ने धौलपुर में प्रवेश किया। धौलपुर राज्य की सेना तथा अधिकारी क्रांतिकारियों से मिल गये।

प्रश्न 87: अक्टूबर, 1857 में विद्रोह के समय कोटा में अंग्रेज पोलिटीकल एजेन्ट कौन था –

A) रिचर्ड
B) मेजर बर्टन
C) पैथिक लॉरेन्स
D) जॉर्ज लॉरेन्स
उत्तर: मेजर बर्टन
व्याख्या: कोटा में राजकीय सेना तथा आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। 14 अक्टूबर, 1857 को कोटा के पोलिटिकल एजेन्ट मेजर बर्टन ने कोटा महाराव रामसिंह द्वितीय से भेंट कर अंग्रेज विरोधी अधिकारियों को दण्डित करने का सुझाव दिया।

प्रश्न 88: दफेदार मोती खां एवं सूबेदार शीतल प्रसाद जिनके नेतृत्व में एरिनपुरा छावनी के पूर्बिया सैनिकों ने क्रांति का सूत्रपात किया, किस सैनिक संगठन से संबंधित थे –

A) जोधपुर लीजन
B) शेखावाटी ब्रिगेड
C) मेरवाड़ा बटालियन
D) मेवाड़ भील कोर
उत्तर: जोधपुर लीजन
व्याख्या: 1835 ई. में अंग्रेजों ने जोधपुर की सेना के सवारों पर अकुशल होने का आरोप लगाकर जोधपुर लीजियन का गठन किया। इसका केन्द्र एरिनपुरा रखा गया। 21 अगस्त, 1857 को जोधपुर लीजियन के सैनिकों ने विद्रोह कर आबू में अंग्रेज सैनिकों पर हमला कर दिया। यहाँ से ये एरिनपुरा आ गये, जहाँ इन्होंने छावनी को लूट लिया तथा जोधपुर लीजियन के शेष सैनिकों को अपनी ओर मिलाकर “चलो दिल्ली, मारो फिरंगी” के नारे लगाते हुए दिल्ली की ओर चल पड़े।

प्रश्न 89: प्रारंभिक समय में उम्मेदपुरा की छावनी के नाम से प्रसिद्ध शहर था –

A) झालावाड़
B) चित्तौड़
C) उदयपुर
D) भरतपुर
उत्तर: झालावाड़
व्याख्या: झालावाड़ शहर की स्थापना झाला जालिम सिंह (प्रथम) ने की थी, जो कोटा राज्य के तत्कालीन दीवान (1791 ई.) थे। उन्होंने इस बस्ती की स्थापना की थी, जिसे उस समय छावनी उम्मेदपुरा के नाम से जाना जाता था।

प्रश्न 90: राजस्थान में छावनी मण्डल की स्थापना कहाँ की गई है?

VDO Exam 2nd Shift 28 Dec 2021
A) चित्तौड़गढ़
B) ब्यावर
C) नसीराबाद
D) भिवाड़ी
उत्तर: नसीराबाद
व्याख्या: छावनी बोर्ड नसीराबाद की स्थापना वर्ष 1818 में हुई थी। नसीराबाद छावनी नगरपालिका, राजस्व और भूमि मामलों और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए छावनी बोर्ड द्वारा प्रशासित है।

प्रश्न 91: 1857 के विद्रोह का कोटा में नेतृत्व किसने किया था –

VDO Exam 2nd Shift 28 Dec 2021
A) श्रवण सिंह और जयवीर
B) मकबूल खां और बख्त सिंह
C) राम सिंह और तख्त सिंह
D) जयदयाल और मेहराब खां
उत्तर: जयदयाल और मेहराब खां
व्याख्या: कोटा में राजकीय सेना तथा आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराबखाँ और लाला जयदयाल कर रहे थे। कोटा महाराव की स्थिति असहाय हो गयी।

प्रश्न 92: अंग्रेज़ों को ‘मुल्क रा मीठा ठग’ किसने कहा –

VDO Exam 2nd Shift 28 Dec 2021
A) नाथूसिंह महियारिया ने
B) शंकरदान सामौर ने
C) केसरी सिंह बारहट ने
D) बांकीदास ने
उत्तर: शंकरदान सामौर ने
व्याख्या: शंकरदान सामौर ने अंग्रेजों को मुल्क रा मीठा ठग कहा था।

प्रश्न 93: 1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेज़ी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी –

VDO Exam 1st Shift 28 Dec 2021
A) 5
B) 6
C) 3
D) 4
उत्तर: 6
व्याख्या: 1857 की क्रांति प्रारम्भ होने के समय राजपूताना में 6 सैनिक छावनियाँ थी। नसीराबाद (अजमेर) : 15वीं बंगाल पैदल सेना, नीमच (मध्यप्रदेश) : फर्स्ट बंगाल केवेलरी, देवली (टोंक) : कोटा कन्टिनजेन्ट, ब्यावर : मेर रेजीमेन्ट, एरिनपुरा (पाली) : जोधपुर लीजन, खेरवाड़ा (उदयपुर) : मेवाड़ भील कोर

प्रश्न 94: 1857 की क्रांति के समय भरतपुर रियासत में ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्ट कौन था –

VDO Exam 2nd Shift 27 Dec 2021
A) मॉरिसन
B) बर्टन
C) मेसन
D) शावर्स
उत्तर: मॉरिसन
व्याख्या: 1857 की क्रांति के समय भरतपुर रियासत में ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्ट मॉरिसन था। 1857 में भरतपुर पर पोलिटिकल एजेन्ट का शासन था। अतः भरतपुर की सेना विद्रोहियों को दबाने के लिए भेजी गयी। परन्तु भरतपुर की मेव व गुर्जर जनता ने क्रांतिकारियों का साथ दिया।

प्रश्न 95: 1822 ई. में गठित मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय था –

VDO Exam 1st Shift 27 Dec 2021
A) जहाजपुर
B) नसीराबाद
C) ब्यावर
D) देवली
उत्तर: ब्यावर
व्याख्या: 1822 में गठित मेरवाड़ बटालियन का मुख्यालय ब्यावर था।

प्रश्न 96: नीमच छावनी से विद्रोही सैनिक दिल्ली जाते समय किस छावनी में पहुंचे –

A) निम्बाहेड़ा
B) कोटा
C) देवली
D) नसीराबाद
उत्तर: देवली
व्याख्या: नसीराबाद की क्रांति की सूचना नीमच पहुँचने पर 3 जून, 1857 को नीमच छावनी के भारतीय सैनिकों ने हीरासिंह के नेतृत्व में विद्रोह कर दिया। नीमच छावनी के सैनिक चित्तौड़, हम्मीरगढ़ तथा बनेड़ा में अंग्रेज बंगलों को लूटते हुए शाहपुरा पहुँचे। यहाँ के सामन्त उम्मेदसिंह ने इनको रसद की आपूर्ति की। यहाँ से ये सैनिक निम्बाहेड़ा पहुँचे, जहाँ जनता ने इनका स्वागत किया। इन सैनिकों ने देवली छावनी (5 जून, 1857) को घेर लिया, छावनी के सैनिकों ने इनका साथ दिया।

प्रश्न 97: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय मारवाड़ में निम्नलिखित में से किस ‘कुलदेवी’ की मूर्ति प्ररेणास्रोत थी –

Raj Police Constable Exam (8 Nov 2020 S-1)
A) देवी काली
B) सुगाली माता
C) कैला देवी
D) देवी दुर्गा
उत्तर: सुगाली माता
व्याख्या: आउवा के किले में सुगाली माता की दुर्लभ मूर्ति स्थापित की गई थी। सुगाली माता आउवा की कुलदेवी रही हैं। काले पत्थर से बनी यह देवी प्रतिमा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणा भी थी।

प्रश्न 98: किस वर्ष में आउवा का युद्ध हुआ था –

Raj Police Constable Exam (7 Nov 2020 S-2)
A) 1800 में
B) 1850 में
C) 1857 में
D) 1875 में
उत्तर: 1857 में
व्याख्या: आउवा का युद्ध : ब्रिगेडियर होम्स के अधीन एक सेना ने 20 जनवरी, 1858 को आउवा पर आक्रमण कर दिया। विजय की उम्मीद न रहने पर कुशालसिंह ने सलूंबर (केसरी सिंह) में शरण ली। उसके बाद ठाकुर पृथ्वीसिंह (कुशालसिंह का छोटा भाई) ने विद्रोहियों का नेतृत्व किया।

प्रश्न 99: _ राजस्थान में पहला स्थान था जहां 1857 का विद्रोह शुरू हुआ था।

Raj Police Constable Exam (6 Nov 2020 S-2)
A) नसीराबाद
B) गंगापुर
C) कोटा
D) भीलवाड़ा
उत्तर: नसीराबाद
व्याख्या: राजस्थान में क्रांति का प्रारम्भ 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी के 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री के सैनिकों द्वारा हुआ। नसीराबाद छावनी के सैनिकों में 28 मई, 1857 को विद्रोह कर छावनी को लूट लिया तथा अंग्रेज अधिकारियों के बंगलों पर आक्रमण किये।

प्रश्न 100: राजस्थान के कोटा राज्य में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व करने वाले थे –

Rajasthan Patwar 2021 (24 Oct 2021 ) 2nd shift
A) लाला हरदयाल तथा महावत खाँ
B) खुशालसिंह तथा रामसिंह
C) लाला जयदयाल तथा मेहराब खाँ
D) पं. नयनूराम शर्मा तथा विजयसिंह पथिक
उत्तर: लाला जयदयाल तथा मेहराब खाँ
व्याख्या: कोटा में राजकीय सेना तथा आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराबखाँ और लाला जयदयाल कर रहे थे। कोटा महाराव की स्थिति असहाय हो गयी।

प्रश्न 101: 1857 में नसीराबाद में विद्रोह करने वाली बटालियन थी –

A) 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
B) बॉम्बेलांसर्स
C) 30वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
D) मेरवाड़ा बटालियन
उत्तर: 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
व्याख्या: राजस्थान में क्रांति का प्रारम्भ 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी के 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री के सैनिकों द्वारा हुआ। नसीराबाद छावनी के सैनिकों में 28 मई, 1857 को विद्रोह कर छावनी को लूट लिया तथा अंग्रेज अधिकारियों के बंगलों पर आक्रमण किये।

प्रश्न 102: निम्नलिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रान्ति का केन्द्र नहीं था –

A) अजमेर
B) जयपुर
C) नीमच
D) आऊवा
उत्तर: जयपुर
व्याख्या: यहाँ विलायत खाँ, सादुल खाँ व उस्मान खाँ ने अंग्रेज रोधी कार्य किए। किन्तु शासक रामसिंह ने अंग्रेजों की तन-मन-धन से सहायता की, अंग्रेजों ने इन्हें सितार-ए-हिन्द की उपाधि व कोटपूतली की जागीर दी। जयपुर राजस्थान की एकमात्र ऐसी रियासत थी, जिसकी जनता व राजा दोनों ने मिलकर अंग्रेजों का साथ दिया।

प्रश्न 103: ‘चलो दिल्ली ! मारो फिरंगी !’ का नारा राजस्थान के कहाँ के क्रांतिकारियों ने दिया था –

Rajasthan Patwar 2021 (23 Oct 2021) 1st shift
A) एरिनपुरा छावनी
B) नीमच छावनी
C) नसीराबाद छावनी
D) खैरवाड़ा छावनी
उत्तर: एरिनपुरा छावनी
व्याख्या: 21 अगस्त, 1857 को जोधपुर लीजियन के सैनिकों ने विद्रोह कर आबू में अंग्रेज सैनिकों पर हमला कर दिया। यहाँ से ये एरिनपुरा आ गये, जहाँ इन्होंने छावनी को लूट लिया तथा जोधपुर लीजियन के शेष सैनिकों को अपनी ओर मिलाकर “चलो दिल्ली, मारो फिरंगी” के नारे लगाते हुए दिल्ली की ओर चल पड़े।

प्रश्न 104: सुमेलित कीजिए – रियासत – 1857 की क्रान्ति के समय पाॅलिटिकल एजेंट
1. मारवाड़ – अ. मैक मोसन
2. मेवाड़ – ब. मेजर शावर्स
3. जयपुर – स. कर्नल ईडन
4. कोटा – द. मेजर बर्टन

A) अ, ब, स, द
B) अ, ब, द, स
C) अ, स, द, ब
D) द, स, ब, अ
उत्तर: अ, ब, स, द
व्याख्या: रियासत – पॉलिटिकल एजेन्ट – शासक
जयपुर – ईडन – रामसिंह-द्वितीय
कोटा – बर्टन – रामसिंह-द्वितीय
जोधपुर – GH. मेकमोसन – तख्त सिंह
उदयपुर – शावर्स – स्वरूप सिंह
सिरोही – जे.डी. हॉल – शिवसिंह
भरतपुर – मॉरीसन – जसवंत सिंह
धौलपुर – निक्सन – भगवन्त सिंह
बाँसवाड़ा – कर्नल रांक – लक्ष्मण सिंह

प्रश्न 105: मोती खान और शीतल प्रसाद 1857 के विद्रोह के दौरान निम्नलिखित में से किस छावनी के विद्रोहियों से संबंधित थे?

A) नीमच
B) नसीराबाद
C) एरिनपुरा
D) ब्यावर
उत्तर: एरिनपुरा
व्याख्या: 21 अगस्त, 1857 को जोधपुर सेना ने मोती खां, तिलकराम और शीतल प्रसाद के नेतृत्व में विद्रोह कर दिया और “चलो दिल्ली, मारो फिरंगी” के नारे के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए।

प्रश्न 106: तांत्या टोपे को किस व्यक्ति ने विश्वासघात कर अंग्रेजों के हाथों पकड़वा दिया –

A) कुशालसिंह
B) कोठारिया के ठाकुर जोधसिंह
C) नरवर के जागीरदार मानसिंह
D) सलूम्बर के रावत केसरीसिंह
उत्तर: नरवर के जागीरदार मानसिंह
व्याख्या: 21 जनवरी को तात्या सीकर पहुँचा, मण्डावा के आनन्दसिंह ने तात्या का सहयोग किया। नरवर के सामन्त मानसिंह ने धोखे से तात्या को नरवर के जंगलों में पकड़वा दिया।

प्रश्न 107: 1857 ईस्वी के विप्लव के समय ‘राजपुताना रेजीडेन्सी’ में ‘एजेन्ट टु गवर्नर जनरल’ (ए जी जी) कौन था –

A) मेजर बर्टन
B) विलियम ईडन
C) कैप्टन शाॅवर्स
D) पैट्रिक लारेन्स
उत्तर: पैट्रिक लारेन्स
व्याख्या: 1857 ई. की क्रान्ति के समय ए.जी.जी. जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स था।

प्रश्न 108: 1857 की क्रांति के समय कोटा में प्रमुख नेता जयदयाल तथा मेहराब खां क्रमशः कहां के निवासी थे –

RSMSSB JE Electrical (Diploma) 29 Nov 2020
A) मथुरा, धौलपुर
B) मथुरा, करौली
C) धौलपुर, कोटा
D) कोटा, झालावाड़
उत्तर: मथुरा, करौली
व्याख्या: महराब खान कोटा सेना के रिसालदार और करौली के रहने वाले थे। लाला जयदयाल का जन्म भरतपुर के कामा में हुआ था, वे कोटा विद्रोह के प्रमुख नेता थे।

प्रश्न 109: 1857 की क्रांति के समय मेजर स्पोटिसवुड तथा कर्नल न्यूबारी की हत्या किस छावनी में की गयी थी –

A) नीमच
B) ब्यावर
C) नसीराबाद
D) खैरवाड़ा
उत्तर: नसीराबाद
व्याख्या: राजस्थान में क्रांति का प्रारम्भ 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी के 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री के सैनिकों द्वारा हुआ। नसीराबाद छावनी के सैनिकों में 28 मई, 1857 को विद्रोह कर छावनी को लूट लिया तथा अंग्रेज अधिकारियों के बंगलों पर आक्रमण किये। मेजर स्पोटिस वुड एवं न्यूबरी की हत्या के बाद शेष अंग्रेजों ने नसीराबाद छोड़ दिया।

प्रश्न 110: 1857 की क्रांति के समय जोधपुर का महाराजा कौन था –

A) मानसिंह
B) जसवन्तसिंह द्वितीय
C) गजसिंह
D) तख्तसिंह
उत्तर: तख्तसिंह
व्याख्या: 1857 की क्रांति के समय जोधपुर का महाराजा तख्तसिंह था।

प्रश्न 111: किस शासक ने 1857 के युद्ध में सेना नेतृत्व स्वयं किया –

A) कुशलसिंह – आऊवा
B) सरदारसिंह – बीकानेर
C) दलपतसिंह – प्रतापगढ़
D) रणजीतसिंह भाटी – जैसलमेर
उत्तर: सरदारसिंह – बीकानेर
व्याख्या: बीकानेर महाराज सरदारसिंह राजस्थान का अकेला ऐसा शासक था जो सेना लेकर विद्रोहियों को दबाने के लिए राज्य से बाहर (हिसार के पास बडालु) भी गया। महाराजा ने पंजाब में विद्रोह को दबाने में अंग्रेजों का सहयोग किया।

प्रश्न 112: राजस्थान में 1857 का संग्राम कहाँ से शुरू हुआ –

Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper I)
A) उदयपुर
B) देओली
C) नसीराबाद
D) जयपुर
उत्तर: नसीराबाद
व्याख्या: राजस्थान में क्रांति का प्रारम्भ 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी के 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री के सैनिकों द्वारा हुआ। नसीराबाद छावनी के सैनिकों में 28 मई, 1857 को विद्रोह कर छावनी को लूट लिया तथा अंग्रेज अधिकारियों के बंगलों पर आक्रमण किये। मेजर स्पोटिस वुड एवं न्यूबरी की हत्या के बाद शेष अंग्रेजों ने नसीराबाद छोड़ दिया।

प्रश्न 113: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी है –

RPSC ACF FRO 2021
A) बूंदी
B) करौली
C) झालावाड़
D) जयपुर
उत्तर: करौली
व्याख्या: जनवरी, 1858 में करौली के राजा मदन पाल ने रामसिंह-II को विदोहियों से मुक्त कराया।

प्रश्न 114: 1857 की क्रांति के समय राजस्थान में कितनी ब्रिटिश छावनियां थी –

COMPILER Exam 2016
A) 03
B) 04
C) 05
D) 06
उत्तर: 06
व्याख्या: 1857 की क्रांति प्रारम्भ होने के समय राजपूताना में 6 सैनिक छावनियाँ थी। नसीराबाद (अजमेर): 15वीं बंगाल पैदल सेना; नीमच (मध्यप्रदेश): फर्स्ट बंगाल केवेलरी; देवली (टोंक): कोटा कन्टिनजेन्ट; ब्यावर: मेर रेजीमेन्ट; एरिनपुरा (पाली): जोधपुर लीजन; खेरवाड़ा (उदयपुर): मेवाड़ भील कोर

प्रश्न 115: कौन से पाॅलिटिकल एजेंट जोधपुर में 1857 के विप्लव में मारे गये थे –

Librarian Grade III 2018
A) मैक मोसन
B) कर्नल इडन
C) मेजर शावर्स
D) बर्टन
उत्तर: मैक मोसन
व्याख्या: जोधपुर की सेना की पराजय की खबर पाकर ए.जी.जी. जॉर्ज लारेन्स स्वयं एक सेना लेकर आउवा पहुँचा। मगर 18 सितम्बर, 1857 को वह विद्रोहियों से परास्त हुआ। इस संघर्ष के दौरान जोधपुर का पोलिटिकल एजेन्ट मोक मेसन क्रांतिकारियों के हाथों मारा गया। उसका सिर आउवा के किले के द्वार पर लटका दिया गया।

प्रश्न 116: किस छावनी के सैनिक दस्तों ने 21 अगस्त, 1857 को ‘चलो दिल्ली-मारो फिरंगी’ नारे के साथ बगावत की –

A) नसीराबाद
B) मेरठ
C) नीमच
D) ऐरिनपुरा
उत्तर: ऐरिनपुरा
व्याख्या: 1835 ई. में अंग्रेजों ने जोधपुर की सेना के सवारों पर अकुशल होने का आरोप लगाकर जोधपुर लीजियन का गठन किया। इसका केन्द्र एरिनपुरा रखा गया। 21 अगस्त, 1857 को जोधपुर लीजियन के सैनिकों ने विद्रोह कर आबू में अंग्रेज सैनिकों पर हमला कर दिया। यहाँ से ये एरिनपुरा आ गये, जहाँ इन्होंने छावनी को लूट लिया तथा जोधपुर लीजियन के शेष सैनिकों को अपनी ओर मिलाकर “चलो दिल्ली, मारो फिरंगी” के नारे लगाते हुए दिल्ली की ओर चल पड़े।

प्रश्न 117: 1857 ई. की क्रान्ति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला था –

A) तात्यां टोपे
B) टोंक के नवाब वजीरखां
C) महाराजा रामसिंह
D) आऊवा के ठाकुर कुशालसिंह
उत्तर: आऊवा के ठाकुर कुशालसिंह
व्याख्या: ठाकुर कुशालसिंह की सेना ने जोधपुर की राजकीय सेना को 8 सितम्बर, 1857 को बिथोड़ा नामक स्थान पर पराजित किया। जोधपुर की सेना की पराजय की खबर पाकर ए.जी.जी. जॉर्ज लारेन्स स्वयं एक सेना लेकर आउवा पहुँचा। मगर 18 सितम्बर, 1857 को वह विद्रोहियों से परास्त हुआ।

प्रश्न 118: राजपूताना के किस राज्य के शासक ने अजमेर में लार्ड मेयो द्वारा आयोजित दरबार में भाग नहीं लिया –

A) जोधपुर
B) भरतपुर
C) बीकानेर
D) कोटा
उत्तर: कोटा
व्याख्या: अजमेर दरबार 1870 के समय भारत के गवर्नर जनरल व वायरसराय लार्ड मेयो थे। मेयो ने प्रत्येक राज्य में न्याय, शांति व्यवस्था तथा चहुंमुखी विकास पर बल दिया।

प्रश्न 119: 28 मई, 1857 को नसीराबाद से राजस्थान में सर्वप्रथम विद्रोह का प्रारंभ हुआ, यह राजस्थान के किस जिले में हैं –

A) सीकर
B) चुरू
C) अजमेर
D) जयपुर
उत्तर: अजमेर
व्याख्या: राजस्थान में क्रांति का प्रारम्भ 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी के 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री के सैनिकों द्वारा हुआ। नसीराबाद छावनी के सैनिकों में 28 मई, 1857 को विद्रोह कर छावनी को लूट लिया तथा अंग्रेज अधिकारियों के बंगलों पर आक्रमण किये।

प्रश्न 120: अंग्रेज कप्तान जिसका शव आउवा किले के बाहर लटका दिया गया –

Asst. Agriculture Officer – 2011
A) लारेन्स
B) हाॅलमेस
C) मालेसन
D) माॅकमेसन
उत्तर: माॅकमेसन
व्याख्या: जोधपुर की सेना की पराजय की खबर पाकर ए.जी.जी. जॉर्ज लारेन्स स्वयं एक सेना लेकर आउवा पहुँचा। मगर 18 सितम्बर, 1857 को वह विद्रोहियों से परास्त हुआ। इस संघर्ष के दौरान जोधपुर का पोलिटिकल एजेन्ट मोक मेसन क्रांतिकारियों के हाथों मारा गया। उसका सिर आउवा के किले के द्वार पर लटका दिया गया।

प्रश्न 121: चाल्र्स मेटकाॅफ …………. के रेजीडेण्ट थे –

A) जयपुर
B) जोधपुर
C) अजमेर
D) दिल्ली
उत्तर: दिल्ली
व्याख्या: चार्ल्स मेटकाफ ने राजपूताना की रियासतों के साथ 1817 – 18 के अधीनस्थ गठबंधनों पर बातचीत की।

प्रश्न 122: राजस्थान में आउवा का विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था –

A) हरिसिंह
B) तांत्या टोपे
C) जयदयाल
D) ठाकुर कुशाल सिंह
उत्तर: ठाकुर कुशाल सिंह
व्याख्या: एरिनपुरा के विद्रोही सैनिकों की भेंट ‘खैरवा’ नामक स्थान पर आउवा ठाकुर कुशालसिंह से हुई। ठाकुर कुशालसिंह की सेना ने जोधपुर की राजकीय सेना को 8 सितम्बर, 1857 को बिथोड़ा नामक स्थान पर पराजित किया।

प्रश्न 123: जोधपुर राज्य के किलेदार …….. को 1857 में आहुवा में क्रांतिकारियों ने मौत के घाट उतार दिया।

A) अनार सिंह
B) अमर सिंह
C) तखत सिंह
D) मौंक मेसन
उत्तर: अनार सिंह
व्याख्या: बिठौड़ा का युद्ध कुशाल सिंह व क्रांतिकारी और हीथकोट, अनारसिंह व कुशालराज सिंघवी के मध्य हुआ। जोधपुर का किलेदार अनारसिंह मारा गया।

प्रश्न 124: कोटा में 1857 के विद्रोह का नेतृत्वकत्र्ता कौन था –

A) राव रामचन्द
B) जयदयाल, मेहराब खान
C) हीरालाल, हीराचन्द्र
D) रावत जोधासिंह
उत्तर: जयदयाल, मेहराब खान
व्याख्या: कोटा में राजकीय सेना तथा आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराबखाँ और लाला जयदयाल कर रहे थे। कोटा महाराव की स्थिति असहाय हो गयी।

प्रश्न 125: करौली राज्य और अंग्रेजों के मध्य संधि कब की गई –

A) नवम्बर 9, 1817
B) दिसम्बर 9, 1818
C) जनवरी 9, 1818
D) दिसम्बर 9, 1817
उत्तर: नवम्बर 9, 1817
व्याख्या: रियासत – संधि का वर्ष – राज्य का शासक
भरतपुर – 1803 – रणजीत सिंह
करौली – 1817 – हरवक्शपाल सिंह
टोंक – 1817 – नवाब आमिर खान
कोटा – 1817 – महाराव उम्मेद सिंह
जोधपुर – 1818 – महाराजा मान सिंह
उदयपुर – 1818 – महाराणा भीम सिंह
बूंदी – 1818 – राव विष्णु सिंह
बीकानेर – 1818 – सूरत सिंह
किशनगढ़ – 1818 – कल्याण सिंह
जयपुर – 1818 – सवाई जगत सिंह
जैसलमेर – 1819 – महाराव मूलराज
सिरोही – 1823 – महाराव शिव सिंह

प्रश्न 126: राजपूताना की किस एकमात्र रियासत के साथ अंग्रेजो ने बाइबिल को साक्षी मानकर सन्धि की थी –

A) भरतपुर
B) अलवर
C) करौली
D) धौलपुर
उत्तर: भरतपुर
व्याख्या: 18वी सदी में दो बड़ी ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने अंग्रेज सरकार को हिला दिया था। इनमें पहली घटना सन् 1805 में उस समय हुई जब अंग्रेजों को भरतपुर में हार का सामना करना पड़ा। इससे अंग्रेजों को मुंह की खानी पड़ी थी।इसके बाद उन्होंने तत्कालीन रियासत (शासन) के साथ संधि की। देश में यही एक मात्र ऐसी संधि है, जिसमें अंग्रेजों ने बाइबिल को साक्षी मानने का जिक्र किया। ताकि भरतपुर के तत्कालीन शासन को उनकी बात पर भरोसा हो सके। इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा बताते हैं कि उस समय जिन-जिन रियासतों के साथ अंग्रेजों ने संधियां कीं, उनमें कहीं भी बाइबिल को साक्षी मानने का जिक्र नहीं मिलता है। इसी तरह दूसरी घटना भरतपुर रियासत के अधीन अडींग में सन् 1857 की क्रांति के समय हुई थी जब राजपूत आंदोलनकारियों ने अपने हौसले के दम पर अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था।

प्रश्न 127: सिद्धराज ढ़डढ़ा कौन थे –

JSA Serology-2019(Rajasthan Gk)
A) जैन विद्वान
B) कूटनीतिज्ञ
C) शिक्षाशास्त्री
D) गांधीवादी एवं सर्वोदयी नेता
उत्तर: गांधीवादी एवं सर्वोदयी नेता
व्याख्या: सिद्धराज ढड्ढा अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद की राजस्थान शाखा के कई वर्षों तक मंत्री रहे। इन्होंने ग्रामराज पत्रिका का सम्पादन और सत्याग्रह मीमांसा नामक पत्रिका का प्रकाशन भी किया। संयुक्त राजस्थान के निर्माण के बाद सिद्धराज ढड्ढा हीरालाल शास्त्री मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री रहे।

प्रश्न 128: राजस्थान में 1857 में प्रथम विद्रोह कहां हुआ –

JSA Serology-2019(Rajasthan Gk)
A) अजमेर
B) नसीराबाद
C) एरिनपुरा
D) माउन्ट आबू
उत्तर: नसीराबाद
व्याख्या: राजस्थान में क्रांति का प्रारम्भ 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी के 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री के सैनिकों द्वारा हुआ। नसीराबाद छावनी के सैनिकों में 28 मई, 1857 को विद्रोह कर छावनी को लूट लिया तथा अंग्रेज अधिकारियों के बंगलों पर आक्रमण किये।

प्रश्न 129: 1857 विद्रोह के समय जोधपुर के महाराजा तख्तसिंह ने किसके नेतृत्व में सेना अजमेर भेजी –

JSA Ballistic-2019(Rajasthan Gk)
A) कुशाल राज सिंघवी
B) अर्जुनसिंह
C) राव रामचन्द्र
D) हीरालाल
उत्तर: कुशाल राज सिंघवी
व्याख्या: बिठौड़ा का युद्ध कुशाल सिंह व क्रांतिकारी और हीथकोट, अनारसिंह व कुशालराज सिंघवी के मध्य हुआ। जोधपुर का किलेदार अनारसिंह मारा गया।

प्रश्न 130: राजस्थान की पहली रियासत कौनसी थी, जो ‘डाॅक्ट्रिन आॅफ लैप्स’ के अंतर्गत हस्तगत हुई –

A) अलवर
B) भरतपुर
C) करौली
D) धौलपुर
उत्तर: करौली
व्याख्या: व्यपगत सिद्धान्त के अनुसार विलय किया गया प्रथम राज्य सतारा था। सतारा के राजा अप्पा साहब ने अपनी मृत्यु के कुछ समय पूर्व ईस्ट इण्डिया कम्पनी की अनुमति के बिना एक ‘दत्तक पुत्र’ बना लिया था। लॉर्ड डलहौज़ी ने इसे आश्रित राज्य घोषित कर इसका विलय कर लिया।

प्रश्न 131: निम्बाहेड़ा पर अधिकार करने में अंग्रेजों की मदद किस राज्य की सेना ने की –

A) बांसवाड़ा
B) मेवाड़
C) कोटा
D) बूंदी
उत्तर: मेवाड़
व्याख्या: मेवाड़ महाराणा स्वरूप सिंह ने नीमच से भागकर आए अंग्रेजों को उदयपुर में जगमंदिर महल में ठहराया तथा उनकी सुरक्षा का प्रबंध किया। मेवाड़ महाराणा ने नीमच, निम्बाहेड़ा व जीरन में क्रांतिकारियों का दमन करने व पुनः अंग्रेजी शासन स्थापित करने में अंग्रेजों का सहयोग किया।

प्रश्न 132: ‘कुआड़ा'(भीलवाड़ा) स्थान पर तांत्या टोपे की सेना का मुकाबला किस अंग्रेज अफसर की सेना से हुआ था –

A) कैप्टन शावर्स
B) ब्रिगेडियर जाॅर्ज लारेंस
C) कैप्टन हीथकोट
D) जनरल राबर्ट्स
उत्तर: जनरल राबर्ट्स
व्याख्या: कुआड़ा के युद्ध में तात्या टोपे राबर्ट्स से हार गया। तात्या हारकर बूँदी गया, यहाँ के शासक रामसिंह ने दरवाजे बन्द कर लिए।

प्रश्न 133: ‘जोधपुर लीजन’ के सैनिकों ने किस छावनी में क्रांति का उद्घोष किया था –

A) नीमच
B) जोधपुर
C) ऐरिनपुरा
D) ब्यावर
उत्तर: ऐरिनपुरा
व्याख्या: 1835 ई. में अंग्रेजों ने जोधपुर की सेना के सवारों पर अकुशल होने का आरोप लगाकर जोधपुर लीजियन का गठन किया। इसका केन्द्र एरिनपुरा रखा गया। 21 अगस्त, 1857 को जोधपुर लीजियन के सैनिकों ने विद्रोह कर आबू में अंग्रेज सैनिकों पर हमला कर दिया। यहाँ से ये एरिनपुरा आ गये, जहाँ इन्होंने छावनी को लूट लिया तथा जोधपुर लीजियन के शेष सैनिकों को अपनी ओर मिलाकर “चलो दिल्ली, मारो फिरंगी” के नारे लगाते हुए दिल्ली की ओर चल पड़े।

प्रश्न 134: निम्नलिखित में से कोटा में 1857 की क्रांति का नेता था –

Junior Instructor(fitter)
A) कुशल सिंह
B) नन्दकिशोर
C) जयदयाल
D) नबी शेर खान
उत्तर: जयदयाल
व्याख्या: 15 अक्टूबर, 1857 को कोटा की सेना ने रेजीडेन्सी को घेरकर मेजर बर्टन और उसके पुत्रों तथा एक डॉक्टर की हत्या कर दी। मेजर बर्टन का सिर कोटा शहर में घुमाया गया तथा महाराव का महल घेर लिया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराबखाँ और लाला जयदयाल कर रहे थे।

प्रश्न 135: आउवा के ठाकुर खुशालसिंह को किस ठिकाने द्वारा शरण दी गयी –

College Lecturer (Sarangi Instrument) Exam 2018(G.K.)
A) पुर
B) बनेड़ा
C) गंगापुर
D) कोठारिया
उत्तर: कोठारिया
व्याख्या: ठाकुर कुशाल सिंह ने मेवाड़ रियासत के ठिकाने कोठारिया के रावत जोधसिंह चौहान के यहाँ शरण ली।

प्रश्न 136: 1857 के क्रांति के दौरान मेजर बर्टन और उसके दो पुत्र कहा मारे गए –

A) नसीराबाद
B) आउवा
C) एरिनपुरा
D) कोटा
उत्तर: कोटा
व्याख्या: कोटा में राजकीय सेना तथा आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। 14 अक्टूबर, 1857 को कोटा के पोलिटिकल एजेन्ट मेजर बर्टन ने कोटा महाराव रामसिंह द्वितीय से भेंट कर अंग्रेज विरोधी अधिकारियों को दण्डित करने का सुझाव दिया। मगर महाराव ने अधिकारियों के अपने नियंत्रण में न होने की बात कहते हुए बर्टन के सुझाव को मानने से इन्कार कर दिया। 15 अक्टूबर, 1857 को कोटा की सेना ने रेजीडेन्सी को घेरकर मेजर बर्टन और उसके पुत्रों तथा एक डॉक्टर की हत्या कर दी। मेजर बर्टन का सिर कोटा शहर में घुमाया गया तथा महाराव का महल घेर लिया।

प्रश्न 137: राजस्थान में स्वतंत्रता की आजादी का गढ़ किसे कहा जाता है –

A) जयपुर
B) भीलवाड़ा
C) जैसलमेर
D) अजमेर
उत्तर: भीलवाड़ा
व्याख्या: देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के बारठ परिवार की अग्रणी भूमिका रही है।

प्रश्न 138: राजस्थान में ब्रिटिश सरकार का कार्यालय स्थित था –

A) चित्तौड़ में
B) उदयपुर में
C) प्रतापगढ़ में
D) आबू में
उत्तर: आबू में
व्याख्या: राजपूताना रेजीडेन्सी की स्थापना 1832 ई. में हुई। इसका मुख्यालय अजमेर में बनाया गया। इसका मुख्य अधिकारी ए.जी.जी (एजेन्ट टू गर्वनर जनरल) होता था। प्रथम A.GG. मि. लॉकेट था। 1845 ई. में विलियम बैंटिक द्वारा राजपूताना रेजीडेन्सी का ग्रीष्मकालीन कार्यालय आबू में स्थानान्तरित कर दिया। 1857 ई. की क्रान्ति के समय ए.जी.जी. जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स था।

प्रश्न 139: शेखावटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहां स्थित था –

A) सीकर
B) झुंझुनूं
C) खेतड़ी
D) फतेहपुर
उत्तर: झुंझुनूं
व्याख्या: शेखावाटी ब्रिगेड मुख्यालय झुंझुनू, राजस्थान में स्थित था।

प्रश्न 140: 1857 के विद्रोह के समय जोधपुर के महाराजा कौन थे –

Supervisor (women empowerment) Exam 2018
A) महाराजा तख्त सिंह
B) महाराजा राम सिंह
C) महाराजा अजीत सिंह
D) महाराजा जसवंत सिंह
उत्तर: महाराजा तख्त सिंह
व्याख्या: 1857 के विद्रोह के दौरान महाराजा तख्त सिंह जोधपुर के शासक थे।

प्रश्न 141: आउवा के युद्ध में किस ब्रिटिश पाॅलीटिकल एजेन्ट की हत्या कर दी गई थी –

Raj Jail Warder (29-11-18) Shift 1
A) माॅक मेसन
B) मेजर बरटन
C) केप्टन शावर्स
D) पेट्रिक लाॅरेन्स
उत्तर: माॅक मेसन
व्याख्या: जोधपुर की सेना की पराजय की खबर पाकर ए.जी.जी. जॉर्ज लारेन्स स्वयं एक सेना लेकर आउवा पहुँचा। मगर 18 सितम्बर, 1857 को वह विद्रोहियों से परास्त हुआ। इस संघर्ष के दौरान जोधपुर का पोलिटिकल एजेन्ट मोक मेसन क्रांतिकारियों के हाथों मारा गया। उसका सिर आउवा के किले के द्वार पर लटका दिया गया।

प्रश्न 142: 20 जनवरी 1858 को किस अंग्रेज शासक ने आऊवा पर आक्रमण किया –

Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 3
A) पी.टी. फेंच
B) केप्टिन लूडलो
C) चाल्र्स मैटकाॅफ
D) कर्नल होम्स
उत्तर: कर्नल होम्स
व्याख्या: ब्रिगेडियर होम्स के अधीन एक सेना ने 20 जनवरी, 1858 को आउवा पर आक्रमण कर दिया। विजय की उम्मीद न रहने पर कुशालसिंह ने सलूंबर (केसरी सिंह) में शरण ली। उसके बाद ठाकुर पृथ्वीसिंह (कुशालसिंह का छोटा भाई) ने विद्रोहियों का नेतृत्व किया।

प्रश्न 143: राजस्थान में रियासतों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए AGG का पद सृजित किया गया –

A) 1832 ई.
B) 1386 ई.
C) 1830 ई.
D) 1834 ई.
उत्तर: 1832 ई.
व्याख्या: राजपूताना रेजीडेन्सी की स्थापना 1832 ई. में हुई। इसका मुख्यालय अजमेर में बनाया गया। इसका मुख्य अधिकारी ए.जी.जी (एजेन्ट टू गर्वनर जनरल) होता था। प्रथम A.GG. मि. लॉकेट था। 1845 ई. में विलियम बैंटिक द्वारा राजपूताना रेजीडेन्सी का ग्रीष्मकालीन कार्यालय आबू में स्थानान्तरित कर दिया। 1857 ई. की क्रान्ति के समय ए.जी.जी. जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स था।

प्रश्न 144: भारत की स्वतंत्रता के समय बीकानेर राज्य का शासक कौन था –

Raj Jail Warder (21-10-18) Shift 3
A) महाराजा गंगा सिंह
B) महाराजा शार्दुल सिंह
C) महाराजा कर्ण सिंह
D) महाराजा अनूप सिंह
उत्तर: महाराजा शार्दुल सिंह
व्याख्या: 1947 में वल्लभभाई पटेल ने रियासतों को नए स्वतंत्र भारत में एकीकृत करने की कामना की। महाराजा सादुल सिंह (बीकानेर के अंतिम राजा), एक रियासत के पहले शासकों में से एक थे जिन्होंने भारतीय संघ में शामिल होने की इच्छा प्रदर्शित की।

प्रश्न 145: शेखावटी में शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखने के नाम पर शेखावटी बिग्रेड की स्थापना कब हुई –

Raj Jail Warder (20-10-18) Shift 3
A) 1840 ई.
B) 1838 ई.
C) 1832 ई.
D) 1835 ई.
उत्तर: 1835 ई.
व्याख्या: शेखावाटी ब्रिगेड मुख्यालय झुंझुनू, राजस्थान में स्थित था।

प्रश्न 146: भारत की स्वतंत्रता के समय जोधपुर राज्य का शासक कौन था –

Raj Jail Warder (20-10-18) Shift 3
A) महाराजा हनुवंत सिंह
B) महाराजा सरदार सिंह
C) महाराजा तख्त सिंह
D) महाराजा उम्मेद सिंह
उत्तर: महाराजा हनुवंत सिंह
व्याख्या: 11 अगस्त 1947 को जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए और जोधपुर राज्य भारतीय अधिराज्य में एकीकृत हो गया।

प्रश्न 147: निम्न में से कौन कोटा में 1857 के विद्रोह का नेता था –

Lab Assistant Exam 2018
A) अली बेग
B) कुशाल सिंह
C) जयदयाल
D) हीरालाल
उत्तर: जयदयाल
व्याख्या: 15 अक्टूबर, 1857 को कोटा की सेना ने रेजीडेन्सी को घेरकर मेजर बर्टन और उसके पुत्रों तथा एक डॉक्टर की हत्या कर दी। मेजर बर्टन का सिर कोटा शहर में घुमाया गया तथा महाराव का महल घेर लिया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराबखाँ और लाला जयदयाल कर रहे थे।

प्रश्न 148: 1857 की क्रांति के समय राजस्थान में कितनी ब्रिटिश छावनियां थी –

COMPILER Exam 2016
A) 03
B) 04
C) 05
D) 06
उत्तर: 06
व्याख्या: 1857 की क्रांति प्रारम्भ होने के समय राजपूताना में 6 सैनिक छावनियाँ थी। नसीराबाद (अजमेर): 15वीं बंगाल पैदल सेना; नीमच (मध्यप्रदेश): फर्स्ट बंगाल केवेलरी; देवली (टोंक): कोटा कन्टिनजेन्ट; ब्यावर: मेर रेजीमेन्ट; एरिनपुरा (पाली): जोधपुर लीजन; खेरवाड़ा (उदयपुर): मेवाड़ भील कोर

प्रश्न 149: राजस्थान में 1857 की क्रान्ति के समय यहां के ए. जी. जी. (एजेन्ट टू गवर्नर जनरल) कौन थे –

A) कप्तान ब्लेक
B) हेनरी लाॅरेन्झ
C) जॅार्ज पैट्रिक लारेन्स
D) कप्तान हीथकोट
उत्तर: जॅार्ज पैट्रिक लारेन्स
व्याख्या: 1857 ई. की क्रान्ति के समय ए.जी.जी. जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स था।

प्रश्न 150: कांग्रेस ने किस अधिवेशन में देशी राज्यों में स्वतन्त्रता संघर्ष प्रारम्भ करन ा स्वीकार किया –

A) सूरत अधिवेशन 1907
B) लखनऊ अधिवेशन 1929
C) हरिपुरा अधिवेशन 1938
D) लाहौर अधिवेशन 1929
उत्तर: हरिपुरा अधिवेशन 1938
व्याख्या: 1938 में हरिपुरा अधिवेशन में, सुभाष चंद्र बोस को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। हरिपुरा अधिवेशन में, जवाहर लाल नेहरू के अधीन राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना की गई।

प्रश्न 151: कुशालसिंह की पराजय के बाद ब्रिटिश सेना ने आहूआ पर कब्जा किया था –

A) 24 जन. 1858 ई. में
B) 26 फर. 1858 ई. में
C) 20 जन. 1858 ई. में
D) 24 जन. 1859 ई. में
उत्तर: 24 जन. 1858 ई. में
व्याख्या: ब्रिगेडियर होम्स के अधीन एक सेना ने 20 जनवरी, 1858 को आउवा पर आक्रमण कर दिया। विजय की उम्मीद न रहने पर कुशालसिंह ने सलूंबर (केसरी सिंह) में शरण ली। उसके बाद ठाकुर पृथ्वीसिंह (कुशालसिंह का छोटा भाई) ने विद्रोहियों का नेतृत्व किया। अन्त में, आउवा के किलेदार को रिश्वत देकर अंग्रेजों ने अपनी ओर मिला लिया और किले पर अधिकार कर लिया। अंग्रेजों ने यहाँ अमानवीय अत्याचार किए एवं आउवा की महाकाली की मूर्ति (सुगाली माता) को अजमेर ले गये।

प्रश्न 152: 1857 की क्रान्ति के समय धौलपुर का शासक था –

A) राम सिंह
B) उदयभान सिंह
C) कीरत सिंह
D) भगवन्त सिंह
उत्तर: भगवन्त सिंह
व्याख्या: धौलपुर महाराजा भगवन्त सिंह अंग्रेजों का पक्षधर था। अक्टूबर, 1857 में ग्वालियर तथा इंदौर के क्रांतिकारी सैनिकों ने धौलपुर में प्रवेश किया।

प्रश्न 153: राजपूताना एजेन्सी की स्थापना …………… में और ………… में हुई थी –

RSMSSB Lab Assistant Exam 2016
A) 1835, नागौर
B) 1830, जोधपुर
C) 1829, जयपुर
D) 1832, अजमेर
उत्तर: 1832, अजमेर
व्याख्या: राजपूताना रेजीडेन्सी की स्थापना 1832 ई. में हुई। इसका मुख्यालय अजमेर में बनाया गया। इसका मुख्य अधिकारी ए.जी.जी (एजेन्ट टू गर्वनर जनरल) होता था।

प्रश्न 154: राजस्थान में 1857 में पहला विद्रोह कब और कहाँ हुआ है –

A) 21 अगस्त 1857, माउण्ट आबू
B) 3 जून 1857, नीमच
C) 28 मई 1857, नसीराबाद
D) 9 सितंबर 1857, आहुवा
उत्तर: 28 मई 1857, नसीराबाद
व्याख्या: राजस्थान में क्रांति का प्रारम्भ 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी के 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री के सैनिकों द्वारा हुआ। नसीराबाद छावनी के सैनिकों में 28 मई, 1857 को विद्रोह कर छावनी को लूट लिया तथा अंग्रेज अधिकारियों के बंगलों पर आक्रमण किये। मेजर स्पोटिस वुड एवं न्यूबरी की हत्या के बाद शेष अंग्रेजों ने नसीराबाद छोड़ दिया।

प्रश्न 155: 1857 की क्रांति के समय एजेंट टू गवर्नर जनरल इन राजपूताना कौन था –

Computor Exam 2018
A) जार्ज लाॅरेन्स
B) हेनरी लाॅरेन्स
C) इल्तुुदस थोमस प्रिचार्ड
D) चार्लस मेटकाफ
उत्तर: जार्ज लाॅरेन्स
व्याख्या: 1857 ई. की क्रान्ति के समय ए.जी.जी. जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स था।

प्रश्न 156: निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 के विद्रोह का एक नेतृत्वकर्ता था –

RSMSSB LDC (09-09-18) Paper-1
A) कन्हैयालाल
B) कुशलसिंह
C) जयदयाल
D) नन्द किशोर
उत्तर: जयदयाल
व्याख्या: 15 अक्टूबर, 1857 को कोटा की सेना ने रेजीडेन्सी को घेरकर मेजर बर्टन और उसके पुत्रों तथा एक डॉक्टर की हत्या कर दी। मेजर बर्टन का सिर कोटा शहर में घुमाया गया तथा महाराव का महल घेर लिया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराबखाँ और लाला जयदयाल कर रहे थे।

प्रश्न 157: निम्न में से किस स्थान पर 1857 की क्रांति के दौरान माॅक मैसन मारा गया –

Asstt. Agriculture Officer Exam 2015 Paper 1
A) एरिनपुरा
B) आऊवा
C) कोटा
D) नसीदाबाद
उत्तर: आऊवा
व्याख्या: जोधपुर की सेना की पराजय की खबर पाकर ए.जी.जी. जॉर्ज लारेन्स स्वयं एक सेना लेकर आउवा पहुँचा। मगर 18 सितम्बर, 1857 को वह विद्रोहियों से परास्त हुआ। इस संघर्ष के दौरान जोधपुर का पोलिटिकल एजेन्ट मोक मेसन क्रांतिकारियों के हाथों मारा गया। उसका सिर आउवा के किले के द्वार पर लटका दिया गया।

प्रश्न 158: “अंग्रेजों ने अपनी शपथ भंग की है। क्या उन्होंने अवध पर अधिकार नहीं किया? अतः उन्हें यह अपेक्षा नहीं करनी चाहिए कि भारतीय अपनी शपथ का अनुपालन करेंगे।” 1857ई. की क्रान्ति के सन्दर्भ में यह किसने कहा –

Patwar Main Exam 2015
A) तांत्या टोपे
B) हाकिम अहमद
C) प्रताप सिंह
D) मुहम्मद अली बेग
उत्तर: मुहम्मद अली बेग
व्याख्या: मोहम्मद अली बेग नामक सैनिक ने कर्नल एबॉट के सामने अंग्रेजो के प्रति वफादारी की प्रतिज्ञा लेने से मना कर दिया। अली बेग ने कहा “अंग्रेजों ने अपनी शपथ भंग की है। क्या उन्होंने अवध पर अधिकार नहीं किया? अतः उन्हें यह अपेक्षा नहीं करनी चाहिए कि भारतीय अपनी शपथ का अनुपालन करेंगे।”

प्रश्न 159: राजस्थान के किस राज्य ने क्रांति के समय कोटा महाराव की सहायता की –

A) झालावाड़
B) बूंदी
C) करौली
D) मेवाड़
उत्तर: करौली
व्याख्या: जनवरी, 1858 में करौली के राजा मदन पाल ने रामसिंह-II को विद्रोहियों से मुक्त कराया।

प्रश्न 160: बैरकपुर की छावनी के प्रमुख क्रांतिकारी कौन थे –

A) तांत्या टोपे
B) मंगल पाण्डे
C) कुंवर सिंह
D) जयदयाल
उत्तर: मंगल पाण्डे
व्याख्या: ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाही मंगल पांडे ने बैरकपुर में ही 29 मार्च 1857 को एक अँग्रेज़ अफ़सर पर गोली चलाई और अपने साथियों से बग़ावत करने की अपील की। इस घटना को ही 1857 के विद्रोह की शुरुआत माना जाता है।

प्रश्न 161: नीमच से भागे अंग्रेज, महिलाओं व बच्चों को किस गांव में सबसं पहले शरण मिली –

A) चेलावास
B) कोठारिया
C) बिथौरा
D) डूंगला
उत्तर: डूंगला
नीमच छावनी से भागे लगभग 40 अंग्रेजों ने चित्तौड़गढ़ के डूंगला गांव में रुघाराम के घर सबसे पहले आश्रय लिया। मेवाड़ के राजनीतिक एजेंट शॉबर्स उन्हें उदयपुर ले गए, जहां महाराणा स्वरूप सिंह ने जगमंदिर पैलेस में उन्हें सुरक्षित रखा।

प्रश्न 162: 1857 की क्रान्ति की लोकदेवी माना है, जिसकी मुर्ति को अंग्रेज अजमेर ले गए-

A) सुण्डा माता
B) सुगाली माता
C) शीतला माता
D) स्वांगिया माता
उत्तर: सुगाली माता
आउवा किले में सुगाली माता की अनोखी मूर्ति रखी गई थी, जो आउवा की कुलदेवी हैं। काले पत्थर की यह प्रतिमा 1857 के स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रही।

प्रश्न 163: राज्य के किस अभिलेखागार में 1857 की क्रान्ति के लगभग 200 विद्रोही सैनिकों की सूची उपलब्ध है-

A) राजकीय संग्रहालय, उदयपुर
B) अल्बर्ट हाॅल, जयपुर
C) राजपूताना संग्रहालय, अजमेर
D) राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर
उत्तर: राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर
बीकानेर स्थित राजस्थान राज्य अभिलेखागार में 1857 की क्रांति से जुड़े करीब 200 विद्रोही सैनिकों की विस्तृत सूची संरक्षित है।

प्रश्न 164: तात्यां टोपे 1857 की क्रान्ति के समय कितनी बार राजस्थान आए-

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
उत्तर: 2
तात्या टोपे दो बार राजस्थान आए—पहली बार भीलवाड़ा के मांडलगढ़ और दूसरी बार 11 सितंबर को बांसवाड़ा से प्रवेश करते हुए।

प्रश्न 165: ‘आयो इंगरैज मुल्क रै ऊपर’ किसकी रचना है-

A) दुरसा आढ़ा
B) बांकीदास
C) केसरीसिंह बारहठ
D) गिरधर आसिंया
उत्तर: बांकीदास
जोधपुर नरेश मानसिंह राठौड़ के दरबारी कवि बांकीदास (मारवाड़ के बीरबल कहे जाते हैं) ने ‘आयो अंग्रेज मुलक रै ऊपर’ नामक कविता की रचना की।

प्रश्न 166: किस किले के मुख्य दरवाजे पर अंग्रेज अधिकारी माॅक मैंसन का सिर लटका दिया गया था-

A) मालकोट किला
B) लोहागढ़ दुर्ग
C) आऊवा किला
D) कुचामन किला
उत्तर: आऊवा किला
जोधपुर सेना की हार की सूचना पर ए.जी.जी. जॉर्ज लॉरेंस स्वयं सेना लेकर आउवा पहुंचे, लेकिन 18 सितंबर 1857 को विद्रोहियों से हार गए। इस लड़ाई में जोधपुर के राजनीतिक एजेंट मॉक मेसन मारे गए और उनका सिर आउवा किले के मुख्य द्वार पर टांग दिया गया।

प्रश्न 167: मेहराब खां एवं जयदयाल ने कहां विद्रोह किया-

A) टोंक में
B) कोटा में
C) अजमेर में
D) धौलपुर में
उत्तर: कोटा में
15 अक्टूबर 1857 को कोटा की सेना ने रेजीडेंसी घेरकर मेजर बर्टन, उनके दोनों बेटों और एक डॉक्टर की हत्या कर दी। बर्टन का सिर शहर में घुमाया गया और महाराव का महल घेर लिया। विद्रोह का नेतृत्व रिसालदार मेहराब खां और लाला जयदयाल कर रहे थे।

प्रश्न 168: राजस्थानी लोकगीतों में किस युद्ध को ‘गौरों व कालों के युद्ध’ के नाम से जाना जाता है-

A) ठाकुर कुशालसिंह व कर्नल होम्स के बीच हुए युद्ध को
B) काकुर कुशालसिंह व माॅक मैंसन के बीच हुए युद्ध को
C) ठाकुर कुशालसिंह व कैप्टन हीथकोट के बीच हुए युद्ध को
D) ठाकुर कुशालसिंह व लाॅर्ड कैनिंग के बीच हुए युद्ध को
उत्तर: काकुर कुशालसिंह व माॅक मैंसन के बीच हुए युद्ध को
चेलावास युद्ध (उपनाम: गोरों व कालों का युद्ध)—जोधपुर सेना की हार के बाद ए.जी.जी. जॉर्ज लॉरेंस स्वयं सेना लेकर आउवा पहुंचे, पर 18 सितंबर 1857 को विद्रोहियों से पराजित हुए।

प्रश्न 169: किस आयेाग की सिफारिशों पर ठाकुर कुशालसिंह को रिहा किया गया-

A) ट्रेन्च आयोग
B) टेलर आयोग
C) आऊवा आयोग
D) बर्टन आयोग
उत्तर: टेलर आयोग
अगस्त 1860 में कुशाल सिंह ने आत्मसमर्पण किया। उनके विद्रोह की जांच के लिए मेजर टेलर आयोग गठित हुआ; सबूतों की कमी के कारण उन्हें मुक्त कर दिया गया।

प्रश्न 170: बिथौरा के युद्ध में आऊआ के ठाकुर कुशालसिंह ने 18 सितम्बर, 1857 को जोधपुर राजा तख्तसिंह व कैप्टन हीथकोट को पराजित किया, वर्तमान में ‘बिथौरा’ किस जिले में स्थित है-

A) पाली
B) नागौर
C) जोधपुर
D) बाड़मेर
उत्तर: पाली
बिथोड़ा युद्ध (पाली जिला)—8 सितंबर 1857 को ठाकुर कुशालसिंह की सेना ने जोधपुर की राजकीय सेना को बिथोड़ा स्थान पर हराया।

प्रश्न 171: राजस्थान में सर्वप्रथम 1857 की क्रान्ति की शुरूआत कब हुई-

A) 10 मई, 1857 को
B) 28 मई, 1857 को
C) 16 मई, 1857 को
D) 24 मई, 1857 को
उत्तर: 28 मई, 1857 को
राजस्थान में क्रांति की शुरुआत नसीराबाद में 28 मई 1857 को सैनिक विद्रोह से हुई।

प्रश्न 172: भारत छोड़ो आन्दोलन के संचालन हेतु ‘आजाद मोर्चा’ का गठन कहाँ हुआ था –

A) उदयपुर
B) बीकानेर
C) जयपुर
D) जोधपुर
उत्तर: जयपुर
जयपुर प्रजामंडल में बाबा हरिश्चंद्र के नेतृत्व में ‘आजाद मोर्चा’ का गठन भारत छोड़ो आंदोलन चलाने के लिए किया गया।

प्रश्न 173: 1857 की क्रांति में नसीराबाद छावनी में विद्रोह भड़कने का प्रमुख कारण था-

A) सैनिकों के प्रति दुर्व्यवहार
B) अजमेर स्थित 15 वीं बंगालनेटिव इन्फेन्ट्री को नसीराबाद भेजना एवं सैनिक तैयारियाँ करना
C) उच्च पदों पर अंग्रेजों अधिकारियों की नियुक्ति
D) मेरठ में विद्रोही सैनिकों का नसीराबाद आगाज
उत्तर: अजमेर स्थित 15 वीं बंगालनेटिव इन्फेन्ट्री को नसीराबाद भेजना एवं सैनिक तैयारियाँ करना
ए.जी.जी. ने अजमेर की 15वीं बंगाल इन्फैंट्री को अविश्वास के चलते नसीराबाद भेज दिया, जिससे सैनिकों में असंतोष फैला। अजमेर में भारी गोला-बारूद और खजाना होने से सुरक्षा चिंता प्रमुख थी—विद्रोहियों के हाथ पड़ने पर स्थिति और मजबूत हो जाती।

प्रश्न 174: निम्न में से कौनसा स्थान 1857 की क्रान्ति का केन्द्र नहीं था-

A) अजमेर
B) नीमच
C) आऊआ
D) जयपुर
उत्तर: जयपुर
जयपुर शासक रामसिंह ने अंग्रेजों की पूर्ण सहायता की; बदले में उन्हें ‘सितारा-ए-हिंद’ उपाधि और कोटपूतली जागीर मिली। राजा-जनता दोनों ने मिलकर अंग्रेजों का साथ दिया—राजस्थान की एकमात्र ऐसी रियासत।

प्रश्न 175: 1857 की क्रांति में अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने हराया था-

A) ठाकुर कुशाल सिंह ने
B) तात्या टोपे ने
C) रावत जोधसिंह ने
D) शहजादा फिरोजशाह ने
उत्तर: ठाकुर कुशाल सिंह ने
जोधपुर सेना की हार की खबर पर ए.जी.जी. जॉर्ज लॉरेंस खुद सेना लेकर आउवा पहुंचे, लेकिन 18 सितंबर 1857 को विद्रोहियों से हार गए। इस दौरान जोधपुर के राजनीतिक एजेंट मॉक मेसन मारे गए।

प्रश्न 176: 1857 के विद्रोह के दौरान निम्न में से किस ठिकानेदार ने तात्या टोपे की सहायता की थी-

A) आउवा के खुशाल सिंह चम्पावत
B) बागोर के शिवदान सिंह
C) सलुम्बर के केसरी सिंह
D) असिन्द के दुले सिंह
उत्तर: सलुम्बर के केसरी सिंह
1857 विद्रोह के समय सलुम्बर ठिकाने के केसरी सिंह ने तात्या टोपे को सहायता प्रदान की।

प्रश्न 177: 1857 के विद्रोह के दौरान, मेजर बर्टन और उसके दो पुत्र कहां पर मारे गए थे-

A) नसीराबाद
B) निमच
C) ब्यावर
D) कोटा
उत्तर: कोटा
15 अक्टूबर 1857 को कोटा सेना ने रेजीडेंसी घेरकर मेजर बर्टन, उनके दोनों बेटों और एक डॉक्टर को मार डाला। बर्टन का सिर शहर में घुमाया गया और महाराव का महल घेर लिया।

प्रश्न 178: 1857 के विद्रोह के समय आउआ के ठाकुर कुशालसिंह को मेवाड़ के किस स्थान के सामन्त ने अपने यहां शरण दी-

A) कोठारिया
B) भीण्डर
C) बदनोर
D) आसीन्द
उत्तर: कोठारिया
ठाकुर कुशाल सिंह ने मेवाड़ के कोठारिया ठिकाने में रावत जोधसिंह चौहान के यहां आश्रय लिया।

प्रश्न 179: 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

A) लॉर्ड डलहौजी
B) पैथिक लारेंस
C) माउंटबेटन
D) लॉर्ड कैनिंग
उत्तर: लॉर्ड कैनिंग
क्रांति के समय गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग थे। इन्होंने ब्राउन बेस राइफलों की जगह एनफील्ड राइफल शुरू की, जिनके कारतूसों में गाय-सूअर की चर्बी होने से हिंदू-मुस्लिम सैनिकों में असंतोष फैला।

प्रश्न 180: 1857 की क्रांति का प्रतीक चिन्ह क्या था?

A) रोटी
B) तलवार
C) फल
D) फूल
उत्तर: रोटी
1857 क्रांति के प्रतीक कमल का फूल और रोटी (चपाती) थे।

LM GYAN भारत का प्रमुख शैक्षिक पोर्टल है जो छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सभी को निःशुल्क और सुलभ शिक्षा प्रदान करना है। हमारे पोर्टल पर आपको सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, करंट अफेयर्स और अन्य विषयों से संबंधित विस्तृत जानकारी मिलेगी।

राजस्थान करंट अफेयर्स

Read Now

राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

Read Now

Leave a comment