राजस्थान का एकीकरण MCQ
प्रश्न 1: राजस्थान यूनियन बनाने के उद्देश्य से किस राज्य के शासक ने 25-26 जून, 1946 को राजाओं का एक सम्मेलन बुलाया –
CHEMIST(ARCHIVES DEPT.) COMP. EXAM – 2024A) उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह
B) कोटा के महाराव भीम सिंह
C) डूंगरपुर के महारावल लक्ष्मण सिंह
D) जयपुर के महाराजा मान सिंह
उत्तर: जयपुर के महाराजा मान सिंह
मेवाड़ के महाराणा भूपालसिंह ने सबसे पहले 25-26 जून 1946 को उदयपुर में राजस्थान, गुजरात और मालवा क्षेत्र के 22 राजा-महाराजाओं की बैठक आयोजित की। इस बैठक में ‘राजस्थान संघ’ बनाने की योजना पेश की गई और राजाओं ने इसे विचार करने का आश्वासन दिया।
प्रश्न 2: निम्नांकित में से किस समिति की सिफारिश पर जयपुर को राजस्थान की राजधानी बनाया गया –
REET-2024 PL-2 (LEVEL-2) SHIFT-3A) पी. सत्यनारायण राव समिति
B) डॉ. शंकरराव देव समिति
C) वी. पी. मेनन समिति
D) के. एम. मुंशी समिति
उत्तर: पी. सत्यनारायण राव समिति
एकीकरण के बाद राजधानी चुनने के लिए गठित पी. सत्यनारायण राव समिति ने जयपुर को उपयुक्त स्थान माना और इसी आधार पर इसे राजस्थान की राजधानी घोषित किया गया।
प्रश्न 3: 17 मार्च, 1948 में गठित मत्स्य संघ की कैबिनेट का नेतृत्व किसने किया था –
Livestock Assistant Exam 2025A) श्री गोकुल लाल असावा
B) श्री माणिक्य लाल वर्मा
C) महाराणा भूपाल सिंह
D) श्री शोभा राम
उत्तर: श्री शोभा राम
17 मार्च 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली रियासतों के विलय से मत्स्य संघ बना। कांग्रेस नेता शोभा राम कुमावत 18 मार्च 1948 से 15 मई 1949 तक इसके पहले और अंतिम प्रधानमंत्री रहे, जबकि धौलपुर महाराजा राजप्रमुख बने।
प्रश्न 4: उस तिथि का चयन कीजिए जब बीकानेर शाही राज्य औपचारिक रूप से संयुक्त राजस्थान प्रदेश में सम्मिलित हो गया –
Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift II)A) 8 अप्रैल 1948
B) 7 अप्रैल 1949
C) 8 अप्रैल 1946
D) 7 अप्रैल 1948
उत्तर: 7 अप्रैल 1949
वृहत्तर राजस्थान के संविधान में संघीय और समवर्ती सूचियों को अपनाना जरूरी था। सरदार पटेल ने 30 मार्च 1949 को बीकानेर सहित कई राज्यों को मिलाकर नया वृहत्तर राजस्थान बनाया। 7 अप्रैल 1949 को बीकानेर का प्रशासन राजस्थान सरकार को सौंपा गया, जिससे राव बीका द्वारा 1488 में स्थापित स्वतंत्र बीकानेर राज्य हमेशा के लिए समाप्त हो गया।
प्रश्न 5: संयुक्त वृहद् राजस्थान प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री का नाम बताइए।
Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift II)A) मोहनलाल सुखाड़िया
B) भेरों सिंह शेखावत
C) हीरा लाल शास्त्री
D) जय नारायण व्यास
उत्तर: हीरा लाल शास्त्री
15 मई 1949 को संयुक्त वृहद राजस्थान का निर्माण हुआ और हीरा लाल शास्त्री को इसका पहला मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया।
प्रश्न 6: राजपूताना का एकीकरण वर्तमान राजस्थान के रूप में कितने चरणों में संपन्न हुआ था –
Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift I)उत्तर: 7
राजस्थान का एकीकरण 17/18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 तक सात चरणों में पूरा हुआ, जिसमें कुल 8 वर्ष, 7 माह और 14 दिन लगे।
प्रश्न 7: सरदार पटेल ने अजमेर के अंतर्गत किन दो रियासतों के विलय के निर्णय को रद्द किया था –
SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-D)A) किशनगढ़ एवं शाहपुरा
B) मसूदा एवं खर्वा
C) सराधना एवं पीपलाज
D) गोयला एवं जूण्डा
उत्तर: किशनगढ़ एवं शाहपुरा
सरदार पटेल ने अजमेर में किशनगढ़ और शाहपुरा रियासतों के विलय के फैसले को निरस्त कर दिया था।
प्रश्न 8: राजस्थान के एकीकरण के विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए किस राज्य के शासक ने यह कहा कि “वह अपने मृत्यु दस्तावेज़ (डेथ वारंट) पर हस्ताक्षर कर रहा है” –
SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-D)A) कोटा
B) जयपुर
C) जोधपुर
D) बाँसवाड़ा
उत्तर: बाँसवाड़ा
बांसवाड़ा के शासक चन्द्रवीर सिंह ने विलय पत्र पर साइन करते समय कहा कि वे अपनी रियासत की स्वतंत्रता खत्म करने वाले ‘मृत्यु दस्तावेज’ पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।
प्रश्न 9: वर्तमान राजस्थान के एकीकरण के समय, पहले चरण में, बनने वाला प्रथम समूह कौन-सा था –
Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift II)A) राजस्थान यूनियन
B) यूनाइटेड राजस्थान
C) मत्स्य संघ
D) ग्रेटर राजस्थान
उत्तर: मत्स्य संघ
एकीकरण का पहला चरण 17 मार्च 1948 को था, जिसमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली को मिलाकर मत्स्य संघ गठित किया गया।
प्रश्न 10: राजस्थान के एकीकरण से सम्बन्धित कथनों पर विचार कीजिए :
A. 1950 ई. में सिरोही राज्य का दो भागों में विभाजन कर दिया गया।
B. 1950 ई. में सिरोही राज्य की आबू रोड एवं दिलवाड़ा तहसील बंबई प्रान्त में मिला दी गई थीं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये :
SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-C)A) केवल A सही है।
B) केवल B सही है।
C) A और B दोनों सही हैं।
D) A और B दोनों गलत हैं।
उत्तर: A और B दोनों सही हैं।
1950 में सिरोही राज्य को दो हिस्सों में बांटा गया और आबू रोड तथा दिलवाड़ा तहसीलें बंबई प्रांत में विलय कर दी गईं।
प्रश्न 11: राजस्थान की किस रियासत ने सरदार पटेल द्वारा रियासतों के भारत में विलय की नीति के विरुद्ध पाकिस्तान में सम्मिलित होने का प्रयास किया –
SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-B)A) बीकानेर
B) जैसलमेर
C) जोधपुर
D) जयपुर
उत्तर: जोधपुर
जिन्ना मारवाड़ (जोधपुर) को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे। कांग्रेस-विरोधी हनवंत सिंह पाकिस्तान जोड़कर स्वतंत्रता बनाए रखने का सपना देख रहे थे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। जागीरदारों और जनता के विरोध, माउंटबेटन की सलाह और पटेल की दृढ़ता के बाद महाराजा की शर्तें मानकर जोधपुर को भारत में रखा गया।
प्रश्न 12: फरवरी 1948 में किन राज्यों को राजपूताना एजेन्सी से हटाकर गुजरांत एजेन्सी के अंतर्गत रख दिया गया –
(A) पालनपुर
(B) डूंगरपुर
(C) सिरोही
(D) विजयनगर
सही उत्तर चुनिए –
SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-A)A) (A), (B) और (C)
B) (A) और (B)
C) (A), (C) और (D)
D) (B), (C) और (D)
उत्तर: (A), (C) और (D)
स्वतंत्रता के बाद राजपूताना एजेंसी भंग हुई और पालनपुर, सिरोही तथा विजयनगर को गुजरात एजेंसी में ट्रांसफर कर दिया गया।
प्रश्न 13: 30 मार्च, 1949 को बृहत्तर राजस्थान का उद्घाटन किसने किया –
Junior Instructor (SWT) Exam 2024A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) सरदार वल्लभभाई पटेल
C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
D) वी. पी. मेनन
उत्तर: सरदार वल्लभभाई पटेल
30 मार्च 1949 को कई रियासतों के विलय से बृहत्तर राजस्थान बना और गृह मंत्री तथा एकीकरण के मुख्य архитек्ट सरदार वल्लभभाई पटेल ने इसका उद्घाटन किया।
प्रश्न 14: 1949 में बृहत् राजस्थान के प्रधानमंत्री कौन बने –
Junior Instructor (PLM) Exam 2024A) कर्पूरचंद पाटनी
B) हरिदेव जोशी
C) टीकाराम पालीवाल
D) हीरालाल शास्त्री
उत्तर: हीरालाल शास्त्री
बृहत राजस्थान 1949 में बना और हीरालाल शास्त्री इसके पहले प्रधानमंत्री नियुक्त हुए। चौथे चरण में 14 जनवरी 1949 को पटेल ने जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, लावा, जैसलमेर को सैद्धांतिक रूप से शामिल करने की घोषणा की। बीकानेर ने सबसे पहले विलय किया। 30 मार्च 1949 को जयपुर में पटेल ने उद्घाटन किया, सिटी पैलेस का भी शुभारंभ हुआ। जयपुर राजधानी, उदयपुर के भूपालसिंह महाराजप्रमुख, जयपुर के मानसिंह राजप्रमुख और कोटा के भीमसिंह उपराजप्रमुख बने। 30 मार्च को राजस्थान दिवस घोषित हुआ।
प्रश्न 15: कोटा के किस शासक ने कोटा, बूंदी और झालावाड़ राज्यों / रियासतों को मिलाकर हाड़ौती संघ बनाने का प्रयास किया –
Junior Instructor (MMV) Exam 2024A) महाराव मानसिंह
B) महाराव भीमसिंह
C) महाराव लक्ष्मणसिंह
D) महाराव लालसिंह
उत्तर: महाराव भीमसिंह
महाराव भीमसिंह ने कोटा, बूंदी और झालावाड़ को एकीकृत कर हाड़ौती संघ बनाने की कोशिश की, लेकिन आपसी अविश्वास और अलग अस्तित्व की इच्छा से प्रयास विफल रहा।
प्रश्न 16: राजस्थान के एकीकरण में किस शासक को मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया –
Junior Instructor (COS) Exam 2024A) कोटा के भीमसिंह
B) धौलपुर के उदयभानसिंह
C) जयपुर के मानसिंह
D) भरतपुर के ब्रजेन्द्रसिंह
उत्तर: धौलपुर के उदयभानसिंह
एकीकरण प्रक्रिया में अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली से बने मत्स्य संघ का राजप्रमुख धौलपुर के उदयभानसिंह को नियुक्त किया गया।
प्रश्न 17: निम्न में से कौन-सी रियासत मत्स्य संघ में शामिल नहीं थी –
Junior Instructor (STE) Exam 2024A) अलवर
B) भरतपुर
C) टोंक
D) करौली
उत्तर: टोंक
1948 में गठित मत्स्य संघ में अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली शामिल थे, लेकिन टोंक रियासत इसमें नहीं थी।
प्रश्न 18: कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
नाम – तारीख
Junior Instructor (EM) Exam 2024A) मत्स्य संघ – 17-3-1948
B) राजस्थान संघ – 25-3-1948
C) संयुक्त राज्य राजस्थान – 30-4-1948
D) वर्तमान राजस्थान – 1-11-1956
उत्तर: संयुक्त राज्य राजस्थान – 30-4-1948
मत्स्य संघ 17 मार्च 1948, राजस्थान संघ 25 मार्च 1948 और वर्तमान राजस्थान 1 नवंबर 1956 को बना। संयुक्त राज्य राजस्थान हालांकि 18 अप्रैल 1948 को गठित हुआ, 30 अप्रैल नहीं।
प्रश्न 19: वर्तमान राजस्थान के निर्माण के विभिन्न चरणों के क्रम में प्रथम राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया था –
AGRICULTURE OFFICER (AGRI. DEPTT.) COMP. EXAM – 2024A) भीम सिंह
B) उदयभान सिंह देव
C) मानसिंह II
D) भूपाल सिंह
उत्तर: उदयभान सिंह देव
1948-1956 की एकीकरण अवधि में धौलपुर के उदयभान सिंह देव को वर्तमान राजस्थान का पहला राजप्रमुख बनाया गया।
प्रश्न 20: निम्नलिखित में से कौन-सा रियासती प्रान्त 25 मार्च, 1948 को गठित राजस्थान संघ का हिस्सा नहीं था –
Junior Instructor (COPA) Exam 2024A) बांसवाड़ा
B) टोंक
C) सिरोही
D) कोटा
उत्तर: सिरोही
25 मार्च 1948 के राजस्थान संघ में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, शाहपुरा, किशनगढ़, टोंक, बुंदी, कोटा, झालावाड़ और कुशलगढ़ ठिकाना आदि शामिल थे, लेकिन सिरोही उस समय इसमें नहीं जुड़ी थी।
प्रश्न 21: समाकलन के भाग के रूप में राजस्थान राजस्व बोर्ड की स्थापना कब हुई –
Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift I)A) दिसम्बर 1950
B) सितम्बर 1948
C) अक्टूबर 1947
D) नवम्बर 1949
उत्तर: नवम्बर 1949
संयुक्त राजस्थान बनने के बाद राजप्रमुख ने 7 अप्रैल 1949 को अध्यादेश जारी कर राजस्व बोर्ड बनाया, जो 1 नवंबर 1949 से प्रभावी हुआ। इससे बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, मत्स्य और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग राजस्व बोर्डों की जगह ली गई।
प्रश्न 22: निम्न में से कौन वृहद राजस्थान के एकीकरण के लिए गठित “राजस्थान आन्दोलन समिति” का अध्यक्ष था –
RPSC EO/RO Re-Exam – 2022A) जय नारायण व्यास
B) सरदार वल्लभभाई पटेल
C) हीरालाल शास्त्री
D) राम मनोहर लोहिया
उत्तर: राम मनोहर लोहिया
राममनोहर लोहिया ने राजस्थान आंदोलन समिति बनाई, जिसने बाकी रियासतों के त्वरित विलय की मांग उठाई।
प्रश्न 23: अजमेर के राजस्थान में विलय का विरोध किसने किया था और इसे किस आयोग ने खारिज कर दिया था –
A) हरिभाऊ उपाध्याय, फजल अली आयोग
B) गोकुल भाई भट्ट, शंकरदेव आयोग
C) हीरालाल शास्त्री, राज्य पुनर्गठन आयोग
D) बलवंत सिंह मेहता, के. एम. मुंशी आयोग
उत्तर: हरिभाऊ उपाध्याय, फजल अली आयोग
पहला केंद्रशासित अजमेर की 30 सदस्यीय धारासभा के अध्यक्ष हरिभाऊ उपाध्याय थे। कांग्रेस नेतृत्व (हरिभाऊ) अजमेर को अलग राज्य चाहता था, लेकिन फजल अली आयोग ने तर्क खारिज कर अजमेर का राजस्थान में विलय किया।
प्रश्न 24: निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के तहत राजाओं के प्रिवीपर्स समाप्त किए गए थे –
A) 24वाँ संविधान संशोधन
B) 26वाँ संविधान संशोधन
C) 28वाँ संविधान संशोधन
D) 30वाँ संविधान संशोधन
उत्तर: 26वाँ संविधान संशोधन
1971 के 26वें संविधान संशोधन द्वारा राजाओं को दिए जाने वाले प्रिवीपर्स पूरी तरह खत्म कर दिए गए।
प्रश्न 25: एकीकरण के समय सर्वाधिक धरोहर राशि जमा करवाने वाली रियासत कौन-सी थी –
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) बीकानेर
D) उदयपुर
उत्तर: बीकानेर
बीकानेर नरेश सार्दुल सिंह सबसे पहले 7 अगस्त 1947 को विलय पत्र साइन करने वाले थे और एकीकरण में सबसे ज्यादा 4 करोड़ 87 लाख रुपये की धरोहर राशि जमा की।
प्रश्न 26: निम्न में से कौन-सी रियासत एकीकरण के समय पाकिस्तान में मिलना चाहती थी –
A) अलवर और भरतपुर
B) टोंक और जोधपुर
C) धौलपुर और डुंगरपुर
D) बीकानेर और जयपुर
उत्तर: टोंक और जोधपुर
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, टोंक और जोधपुर राजस्थान में नहीं जुड़ना चाहते थे। इनमें टोंक व जोधपुर पाकिस्तान में जाना चाहते थे, जबकि अलवर, भरतपुर व धौलपुर भाषाई आधार पर उत्तर प्रदेश में।
प्रश्न 27: राजस्थान के एकीकरण का प्रथम प्रयास किसके द्वारा किया गया था –
A) सरदार वल्लभभाई पटेल
B) जनरल लिनलिथगो
C) वी. पी. मेनन
D) माउंटबेटन
उत्तर: जनरल लिनलिथगो
राजस्थान एकीकरण की पहली पहल लगभग 1940 में जनरल लिनलिथगो ने की थी।
प्रश्न 28: राजस्थान में एकीकरण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले पहले शासक कौन थे –
A) धौलपुर के उदयभान सिंह
B) बीकानेर के सार्दुल सिंह
C) जोधपुर के हनुवंत सिंह
D) जयपुर के सवाई मानसिंह
उत्तर: बीकानेर के सार्दुल सिंह
सार्दुल सिंह 7 अगस्त 1947 को विलय पत्र पर सबसे पहले साइन करने वाले और 4 करोड़ 87 लाख धरोहर जमा करने वाले थे। धौलपुर के उदयभान सिंह 14 अगस्त 1947 को अंतिम थे।
प्रश्न 29: एकीकरण के समय स्वतंत्र रहने की शर्त को पूरा करने वाली रियासतों में शामिल नहीं थी –
A) बीकानेर
B) जोधपुर
C) अलवर
D) जयपुर
उत्तर: अलवर
10 लाख जनसंख्या और 1 करोड़ सालाना आय वाली रियासतें स्वतंत्र रह सकती थीं या कहीं मिल सकती थीं। राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और उदयपुर यह शर्त पूरी करते थे।
प्रश्न 30: किस चरण में अलवर, धौलपुर, भरतपुर और करौली का वृहद राजस्थान में विलय हुआ –
Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift II)A) तृतीय
B) चतुर्थ
C) पंचम
D) द्वितीय
उत्तर: पंचम
सात चरणों के एकीकरण में अलवर, धौलपुर, भरतपुर और करौली का विलय पंचम चरण (30 मार्च 1949) में मत्स्य संघ के रूप में वृहद राजस्थान में हुआ।
प्रश्न 31: 1949 में बृहद् राजस्थान संघ के मुख्यमंत्री कौन बने –
Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift II)A) बृज भूषण
B) सेवा राम
C) हीरा लाल शास्त्री
D) शोभा राम
उत्तर: हीरा लाल शास्त्री
30 मार्च 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों के विलय से वृहत्तर राजस्थान संघ अस्तित्व में आया। इस नए संघ के पहले मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री बने।
प्रश्न 32: वर्तमान राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण में निम्नलिखित में से किन राज्यों को शामिल किया गया था –
Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift I)A) बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर
B) बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर
C) प्रतापगढ़, शाहपुरा, टोंक
D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
1948-1956 के बीच हुए एकीकरण में पहला चरण 17 मार्च 1948 को मत्स्य संघ के रूप में था, जिसमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली रियासतों को जोड़ा गया। यह स्वतंत्रता के बाद रियासतों को एकीकृत करने की शुरुआत थी।
प्रश्न 33: मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री शोभाराम के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं निम्नांकित में से सही विकल्प चुनिए :
A. उन्होंने असहयोग आन्दोलन के दौरान वकालत छोड़ी।
B. वे हीरालाल शास्त्री के मंत्रिमण्डल में सदस्य रहे।
Raj. State and Sub. Services Comb. Comp. (Pre) Exam – 2024A) केवल A सत्य है।
B) केवल B सत्य है।
C) A और B दोनों सत्य हैं।
D) A और B दोनों असत्य हैं।
उत्तर: केवल B सत्य है।
शोभाराम कुमावत ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए वकालत त्याग दी। वृहत राजस्थान में मत्स्य संघ के विलय के बाद डॉ. शंकरदेव समिति की सिफारिश पर शोभाराम कुमावत को हीरालाल शास्त्री के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।
प्रश्न 34: राजस्थान एकीकरण के विलयपत्र पर किस राज्य के शासक ने यह कहते हुए हस्ताक्षर किए कि, “मैं अपने डेथ वारन्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ”?
Junior Instructor (WCS) Exam 2024A) कोटा
B) जयपुर
C) जोधपुर
D) बांसवाड़ा
उत्तर: बांसवाड़ा
बांसवाड़ा के शासक चंद्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ बनाने के लिए विलय पत्र साइन करते समय कहा कि वे अपनी रियासत की स्वतंत्रता समाप्त करने वाले डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।
प्रश्न 35: 18 अप्रैल 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया –
Junior Instructor (RAT) Exam 2024A) जवाहरलाल नेहरू
B) वी. पी. मेनन
C) वल्लभभाई पटेल
D) राजगोपालाचारी
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू
तीसरा चरण: संयुक्त राजस्थान 18 अप्रैल 1948 को पूर्व राजस्थान + उदयपुर (10 रियासतें + 1 ठिकाना) से बना। राजधानी उदयपुर, राजप्रमुख भोपालसिंह (उदयपुर), प्रधानमंत्री माणिक्यलाल वर्मा। उद्घाटन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया।
प्रश्न 36: अजमेर के राजस्थान में विलय के समय यहाँ के मुख्यमंत्री कौन थे –
Junior Instructor (MDE) Exam 2024A) हीरालाल शास्त्री
B) हरविलास शारदा
C) हरिभाऊ उपाध्याय
D) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर: हरिभाऊ उपाध्याय
अजमेर-मेरवाड़ा से बने अजमेर राज्य में हरिभाऊ उपाध्याय 24 मार्च 1952 से 1956 तक पहले और अंतिम मुख्यमंत्री रहे, जब तक राजस्थान में विलय नहीं हुआ।
प्रश्न 37: 1948 ई. में किन चार राज्यों को जोड़ कर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया –
Junior Instructor ((ESR) Exam 2024A) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
B) धौलपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा
C) शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़, करौली
D) उदयपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, करौली
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
1948 में अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली को मिलाकर मत्स्य संघ बनाया गया।
प्रश्न 38: निम्न में से कौनसी रियासतें, राजस्थान के पहले एकीकरण के दौरान, जब ‘मत्स्य संघ’ बना था, तब शामिल हुई –
Junior Instructor (EC) Exam 2024A) उदयपुर
B) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
C) बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर
D) सिरोही
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
17 मार्च 1948 को एकीकरण के पहले चरण में मत्स्य संघ गठित हुआ, जिसमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली रियासतें शामिल की गईं।
प्रश्न 39: मत्स्य संघ को राजस्थान में कब मिलाया गया –
Junior Instructor(CLIT) Exam 2024A) 15 मई, 1949 ई.
B) 30 मार्च, 1949 ई.
C) 18 अप्रैल, 1948 ई.
D) 18 मार्च, 1948 ई.
उत्तर: 15 मई, 1949 ई.
मत्स्य संघ 17 मार्च 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली से बना था। इसका राजस्थान में विलय 15 मई 1949 को हुआ, जिससे संयुक्त राज्य राजस्थान बना।
प्रश्न 40: 30 मार्च 1949, को संयुक्त ग्रेटर राजस्थान (UNITED STATE OF GREATER RAJASTHAN) का औपचारिक उद्धाटन किसके द्वारा किया गया –
CET 2024 (12th Level) 24 October Shift-IIA) खान अब्दुल गफ्फार खान
B) महात्मा गाँधी
C) हीरालाल शास्त्री
D) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर: सरदार वल्लभभाई पटेल
चौथा चरण: वृहद राजस्थान 30 मार्च 1949 को संयुक्त राजस्थान + जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, लावा ठिकाना (14 रियासतें + 2 ठिकाने) से बना। राजधानी जयपुर, प्रधानमंत्री हीरालाल शास्त्री, उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया।
प्रश्न 41: आजादी के समय आज के राजस्थान में कितनी रियासतें थी?
CET 2024 (12th Level) 24 October Shift-Iउत्तर: 19
स्वतंत्रता के समय राजस्थान क्षेत्र में कुल 19 रियासतें मौजूद थीं, जिन्हें बाद में एकीकृत किया गया।
प्रश्न 42: भारत की स्वतंत्रता के बाद राजपूताना (वर्तमान राजस्थान) की कितनी रियासतें भारतीय संघ में शामिल हो गई –
CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-Iउत्तर: 19
स्वतंत्रता के बाद राजपूताना की 19 रियासतें भारतीय संघ में विलय हुईं। एकीकरण के समय 19 रियासतें, 3 ठिकाने (लावा-जयपुर, कुशलगढ़-बांसवाड़ा, नीमराना-अलवर) और एक चीफशिप अजमेर-मेरवाड़ा थे।
प्रश्न 43: राजस्थान संघ (वर्तमान राजस्थान) का दूसरा चरण किस तिथि को गठित हुआ –
CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-IA) 17 मार्च 1948
B) 25 मार्च 1948
C) 18 अप्रैल 1948
D) 30 मार्च 1949
उत्तर: 25 मार्च 1948
दूसरा चरण (पूर्व राजस्थान) 25 मार्च 1948 को बना: 9 रियासतें + 1 ठिकाना (डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, शाहपुरा, किशनगढ़, टोंक, बुंदी, कोटा, झालावाड़ + कुशलगढ़ ठिकाना)। राजधानी कोटा, राजप्रमुख भीमसिंह (कोटा), उपराजप्रमुख लक्ष्मणसिंह, प्रधानमंत्री गोकुल लाल असावा (शाहपुरा), उद्घाटन एन. वी. गाडगिल।
प्रश्न 44: वर्तमान राजस्थान राज्य के गठन के प्रथम चरण में मत्स्य संघ का मंत्रिमंडल किसके नेतृत्व में गठित किया गया था –
CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-IIA) श्री पीरु सिंह
B) श्री मांगे राम
C) श्री शोभा राम
D) श्री अलवर सिंह
उत्तर: श्री शोभा राम
प्रथम चरण: मत्स्य संघ 17/18 मार्च 1948 को 4 रियासतें + 1 ठिकाना (अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली + नीमराणा ठिकाना) से बना। के. एम. मुंशी की सिफारिश पर नाम मत्स्य संघ। राजधानी अलवर, राजप्रमुख उदयभानसिंह (धौलपुर), उपराजप्रमुख गणेशपाल, प्रधानमंत्री शोभाराम कुमावत, उपप्रधानमंत्री गोपीलाल यादव + जुगल किशोर चतुर्वेदी।
प्रश्न 45: एकीकरण के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है –
A) पहले चरण के उपप्रधानमंत्री जुगलकिशोर चतुर्वेदी थे
B) दूसरे चरण के प्रधानमंत्री गोकुल लाल असावा थे
C) तीसरे चरण के प्रधानमंत्री हीरालाल शास्त्री थे
D) वृहत् राजस्थान के महाराजप्रमुख महाराणा भूपालसिंह (उदयपुर, मेवाड़) थे
उत्तर: तीसरे चरण के प्रधानमंत्री हीरालाल शास्त्री थे
तीसरा चरण: संयुक्त राजस्थान 18 अप्रैल 1948 को पूर्व राजस्थान + उदयपुर (10 रियासतें + 1 ठिकाना) से। राजधानी उदयपुर, राजप्रमुख भोपालसिंह (उदयपुर), उपराजप्रमुख भीमसिंह, प्रधानमंत्री माणिक्यलाल वर्मा (नेहरू की सिफारिश पर), उद्घाटन नेहरू।
प्रश्न 46: राजस्थान राज्य का पूर्ण एकीकरण कब हुआ –
CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-2A) 30 नवंबर, 1959
B) 1 नवंबर, 1956
C) 30 नवंबर, 1957
D) 1 नवंबर, 1958
उत्तर: 1 नवंबर, 1956
राजस्थान एकीकरण सात चरणों में 17/18 मार्च 1948 से 1 नवंबर 1956 तक पूरा हुआ, कुल 8 वर्ष, 7 माह, 14 दिन लगे।
प्रश्न 47: भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के समय, आज के राजस्थान (राजपूताना क्षेत्र) में कितनी रियासत थीं?
CET 2024 (Graduate) 27 September 2024 Shift-2उत्तर: 19
एकीकरण के समय 19 रियासतें, 3 ठिकाने (लावा-जयपुर, कुशलगढ़-बांसवाड़ा, नीमराना-अलवर) और अजमेर-मेरवाड़ा चीफशिप थे। सात चरणों में एकीकरण 8 वर्ष 7 माह 14 दिन में पूरा। सबसे पुरानी रियासत मेवाड़ (उदयपुर)।
प्रश्न 48: देश की स्वतंत्रता के पश्चात् राजपुताना के तीन राज्यों का भारतीय संघ में विलय _के सहत किया गया।
CET 2024 (Graduate) 27 September 2024 Shift-1A) इन्सट्रमेन्ट ऑफ इन्टीग्रेशन
B) एक्सेशन इन्सटूमेन्ट लीग
C) इन्सट्रमेन्ट ऑफ़ ऑब्लिगेशन
D) इन्सट्रूमेन्ट ऑफ़ एक्सेशन
उत्तर: इन्सट्रूमेन्ट ऑफ़ एक्सेशन
स्वतंत्रता के बाद रियासतों को भारत में मिलाने के लिए ‘इन्सट्रुमेन्ट ऑफ एक्सेशन’ का प्रयोग हुआ, जिसमें राजाओं ने अपनी रियासतें भारत सरकार को सौंप दीं।
प्रश्न 49: राजस्थान के एकीकरण के चौथे चरण में किन चार रियासतों का बृहत्तर राजस्थान में विलय हुआ –
CET 2024 (Graduate) 27 September 2024 Shift-1A) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
B) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
C) कोटा, टोंक, बूंदी, झालावाड़
D) प्रतापगढ़, डूंगरपुर, किशनगढ़, शाहपुरा
उत्तर: जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
चौथा चरण: जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर को 30 मार्च 1949 को वृहत्तर राजस्थान में शामिल किया गया, जिसे राजस्थान दिवस के रूप में मनाते हैं।
प्रश्न 50: वर्तमान में राजस्थान में कितनी रियासतें शामिल हुयी –
Stenographer Exam 2024 (Paper – I)A) 19 राज्य और 3 सरदारी
B) 452 राज्य
C) 35 राज्य
D) 15 राज्य और 9 सरदारी
उत्तर: 19 राज्य और 3 सरदारी
एकीकरण के समय 19 रियासतें, 3 ठिकाने (लावा-जयपुर, कुशलगढ़-बांसवाड़ा, नीमराना-अलवर) और अजमेर-मेरवाड़ा चीफशिप थे।
प्रश्न 51: जब मत्स्य संघ का बृहत् राजस्थान में विलय हुआ, तब निम्नलिखित में से राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन बने –
Stenographer Exam 2024 (Paper – I)A) हिरेन चौधरी
B) होरी लाल शर्मा
C) हीरालाल शास्त्री
D) प्रफुल्ल कुमार
उत्तर: हीरालाल शास्त्री
मत्स्य संघ के बृहत राजस्थान में विलय के बाद हीरालाल शास्त्री राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री बने, जिनका योगदान राजनीतिक-सामाजिक विकास में अहम रहा।
प्रश्न 52: राजस्थान राज्य बनाने के लिए कितने साम्राज्यों और राज्यों को एकीकृत किया गया था?
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT – L2)उत्तर: 19
एकीकरण में 19 रियासतें, 3 ठिकाने (लावा-जयपुर, कुशलगढ़-बांसवाड़ा, नीमराना-अलवर) और अजमेर-मेरवाड़ा शामिल थे।
प्रश्न 53: 25 मार्च 1948 को बने एकीकृत राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन थे –
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT – K2)A) हीरा लाल शास्त्री
B) जय नारायण व्यास
C) गोकुल लाल असवा
D) गोकुल भाई भट्ट
उत्तर: गोकुल लाल असवा
25 मार्च 1948 को बने एकीकृत राजस्थान (पूर्व राजस्थान) के पहले मुख्यमंत्री गोकुल लाल असवा थे।
प्रश्न 54: स्वतन्त्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें थी –
Supervisor(Women) – 2024उत्तर: 19
आजादी के समय राजस्थान में 19 रियासतें और 3 ठिकाने मौजूद थे।
प्रश्न 55: जयपुर से पहले राजस्थान की राजधानी कहाँ थी –
Computor Exam 2023A) बीकानेर
B) कोटा
C) आमेर
D) उदयपुर
उत्तर: उदयपुर
25 मार्च 1948 को कोटा को संयुक्त राजस्थान की राजधानी माना गया, लेकिन बाद में उदयपुर और फिर 30 मार्च 1949 में जयपुर को राजधानी बनाया गया। गोकुल लाल असावा प्रधानमंत्री, उम्मेदसिंह (द्वितीय) राजप्रमुख।
प्रश्न 56: राजस्थान में “राजप्रमुख” का पद कब समाप्त किया गया –
Statistical Office Exam – 2023 (GK)A) 30 मार्च, 1949 ई.
B) 1 नवम्बर, 1956 ई.
C) 26 जनवरी, 1950 ई.
D) 18 मार्च, 1948 ई.
उत्तर: 1 नवम्बर, 1956 ई.
सातवें संविधान संशोधन 1956 द्वारा राजप्रमुख पद खत्म हुआ और सरदार गुरमुख निहाल सिंह राजस्थान के पहले राज्यपाल बने।
प्रश्न 57: राजस्थान राज्य का प्रथम राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया –
RAS (Pre) Exam – 2023A) महाराजा उम्मेद सिंह, जोधपुर
B) महाराजा करणी सिंह, बीकानेर
C) महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय, जयपुर
D) महाराणा भगवत सिंह, उदयपुर
उत्तर: महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय, जयपुर
प्रथम राजप्रमुख महाराजा मानसिंह (द्वितीय) बने, जो कछवाहा वंश के अंतिम शासक थे। 1922 से 1949 तक शासन, फिर 1949-1956 तक राजप्रमुख।
प्रश्न 58: मत्स्य संघ का वृहत् राजस्थान में विलय कंब हुआ –
RAS (Pre) Exam – 2023A) 18 अप्रैल, 1948
B) 25 जनवरी, 1950
C) 30 मार्च, 1949
D) 15 मई, 1949
उत्तर: 15 मई, 1949
मत्स्य संघ (18 मार्च 1948 को चार रियासतों से) का वृहत राजस्थान में विलय 15 मई 1949 को हुआ।
प्रश्न 59: राजस्थान के एकीकरण के तृतीय चरण में को संयुक्त राजस्थान में शामिल किया गया –
Food Safety Officer – 2022A) अलवर
B) बाँसवाड़ा
C) उदयपुर
D) जयपुर
उत्तर: उदयपुर
तीसरे चरण में पूर्व राजस्थान के साथ उदयपुर को मिलाकर 18 अप्रैल 1948 को संयुक्त राजस्थान बनाया, राजधानी उदयपुर, राजप्रमुख मेवाड़ महाराणा भूपालसिंह, उपराजप्रमुख कोटा महाराव भीमसिंह।
प्रश्न 60: सिरोही राज्य का राजस्थान में पूर्ण विलय कब हुआ था –
Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam – 2022 (G.K. Group – B) (Re-Exam)A) 5 जनवरी, 1949
B) 1 नवम्बर, 1956
C) 15 जनवरी, 1950
D) 25 जनवरी, 1950
उत्तर: 1 नवम्बर, 1956
सिरोही का पूर्ण विलय राजस्थान में 1 नवंबर 1956 को हुआ।
प्रश्न 61: मत्स्य संघ का बृहत् राजस्थान में विलय कब हुआ –
Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam – 2022 (G.K. Group – A) (Re-Exam)A) 15 मई, 1949
B) 18 मार्च, 1948
C) 18 अप्रैल, 1948
D) 30 मार्च, 1949
उत्तर: 15 मई, 1949
मत्स्य संघ का बृहत राजस्थान में विलय 15 मई 1949 को पूरा हुआ।
प्रश्न 62: “राजस्थान संघ” के लिए विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय किसने कहा था कि ‘मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ’ –
RPSC EO/ RO Exam 2022 Shift-2A) कोटा के महाराव भीम सिंह
B) जयपुर के महाराजा मान सिंह
C) बाँसवाड़ा के महारावल चंद्रवीर सिंह
D) मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह सिंह
उत्तर: बाँसवाड़ा के महारावल चंद्रवीर सिंह
बाँसवाड़ा के महारावल चंद्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के विलय पत्र पर साइन करते समय डेथ वारंट की बात कही।
प्रश्न 63: राजस्थान का एकीकरण चरणों में हुआ। पहले चरण में, मत्स्य संघ _के एकीकरण के साथ राजस्थान में बनने वाला पहला राज्य था।
RPSC EO/ RO Exam 2022 Shift-2A) डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, किशनगढ़, शाहपुरा
B) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
C) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
D) कोटा, टोंक, बूँदी, झालावाड़, प्रतापगढ़
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
पहले चरण में मत्स्य संघ अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली के विलय से बना, जो राजस्थान में पहला राज्य था।
प्रश्न 64: निम्न में से मत्स्य संघ का उप-राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया था –
Senior Physical Education Teacher Exam – 2022 (Paper-I GK And Others)A) उदयभान सिंह
B) शोभाराम
C) तेजसिंह
D) मंगलसिंह
उत्तर: तेजसिंह
10 मार्च 1948 को अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर मत्स्य प्रदेश बने। धौलपुर महाराजा राज्यप्रमुख, अलवर महाराजा तेजसिंह उप राज्यप्रमुख। 15 मार्च 1948 को तेजसिंह अलवर लौटे।
प्रश्न 65: निम्न में से कौन सा नेता माउण्ट आबू के राजस्थान में विलय से संबंधित है –
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (Sanskrit Edu.) Group BA) हीरालाल शास्त्री
B) गोकुल भाई भट्ट
C) गोकुललाल असावा
D) सिद्धराज ढढढा
उत्तर: गोकुल भाई भट्ट
माउंट आबू के राजस्थान विलय में गोकुल भाई भट्ट की भूमिका प्रमुख थी।
प्रश्न 66: भारत सरकार ने 5 जनवरी, 1949 को सिरोही का प्रशासन _ सरकार को सौंप दिया।
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (Sanskrit Edu.) Group AA) राजस्थान
B) मध्य प्रदेश
C) बम्बई
D) गुजरात
उत्तर: बम्बई
5 जनवरी 1949 को भारत सरकार ने सिरोही का प्रशासन बंबई सरकार को सौंपा।
प्रश्न 67: मत्स्य संघ के मंत्रिमण्डल में निम्न में से कौन सम्मिलित नहीं था –
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (G.K. & Edu. Psychology) Group DA) प्रेम नारायण माथुर
B) युगल किशोर चतुर्वेदी
C) चिरंजी लाल शर्मा
D) भोलानाथ
उत्तर: प्रेम नारायण माथुर
मत्स्य संघ मंत्रिमंडल: शोभा राम मुख्यमंत्री, युगल किशोर चतुर्वेदी उप मुख्यमंत्री, गोपी लाल यादव, मंगल सिंह टांक, चिरंजी लाल शर्मा, भोला नाथ मंत्री।
प्रश्न 68: वर्तमान राजस्थान राज्य के गठन की सारी प्रक्रिया सम्पूर्ण हुई –
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (G.K. & Edu. Psychology) Group CA) 1947 ई.
B) 1948 ई.
C) 1949 ई.
D) 1956 ई.
उत्तर: 1956 ई.
राजस्थान राज्य गठन की पूरी प्रक्रिया 1956 में समाप्त हुई।
प्रश्न 69: निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के एकीकरण के दौरान गठित डॉ. शंकर देव राय समिति के सदस्यों में शामिल था / थे –
(i) प्रभुदयाल
(ii) डॉ. अभयसिंह
(iii) आर. के. सिद्धवा
कूट :
Protection Officer – 2022 (General Studies)A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) एवं (iii)
D) (i), (ii) एवं (iii)
उत्तर: (I) एवं (III)
एकीकरण में भरतपुर, धौलपुर आदि की जनता की राय के लिए डॉ. शंकर राव देव समिति बनी, सदस्य: डॉ. शंकर राव देव, आर. के. सिधवा, प्रभुदयाल।
प्रश्न 70: किस आयोग की सिफ़ारिश पर माऊण्ट आबू एवं अजमेर मेरवाड़ा का विलय राजस्थान में किया –
CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-2A) राजस्थान संयुक्त आयोग
B) वल्लभभाई पटेल आयोग
C) वी. पी. मेनन आयोग
D) राजस्थान पुनर्गठन आयोग
उत्तर: राजस्थान पुनर्गठन आयोग
1952 में फजल अली की अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग बना, 1956 रिपोर्ट में अजमेर-मेरवाड़ा, आबू दिलवाड़ा, सुनेल टपा को राजस्थान में मिलाया। राजस्थान से हद्यनाथ कुंजरू सदस्य।
प्रश्न 71: राजस्थान के एकीकरण के अंतिम चरण में कौन-सा क्षेत्र सम्मिलित किया गया था –
CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-1A) टोंक
B) अजमेर
C) बीकानेर
D) शाहपुरा
उत्तर: अजमेर
प्रश्न 72: स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितनी देशी रियासतों में विभक्त था –
CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-1उत्तर: 19
प्रश्न 73: मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया –
CET 2022 (12th Level)05 February 2023 Shift-2A) वर्मा समिति
B) फजल अली समिति
C) व्यास समिति
D) शंकरराव देव समिति
उत्तर: शंकरराव देव समिति
प्रश्न 74: राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूरा हुआ –
उत्तर: सात
प्रश्न 75: बृहद् राजस्थान का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया –
CET 2022 (12th Level) 04 February 2023 Shift-1A) महारावल लक्ष्मणसिंह
B) महाराजा सवाई मानसिंह
C) महाराजा भूपालसिंह
D) महारावल चन्द्रसिंह
उत्तर: महाराजा सवाई मानसिंह
प्रश्न 76: निम्न में से कौन से क्षेत्र का विलय एकीकरण की प्रक्रिया में राजस्थान में नहीं हुआ –
High Court LDC 2022 (19 March 2023)A) जोधपुर
B) मत्स्य संघ
C) मेवात
D) सिरोही
उत्तर: मेवात
एकीकरण प्रक्रिया के समय मेवात क्षेत्र राजस्थान में शामिल नहीं किया गया। यह मुख्यतः हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के कुछ भागों में फैला है, पर इसका बड़ा हिस्सा हरियाणा में स्थित है।
प्रश्न 77: निम्न में से कौनसे क्षेत्र का राजस्थान में विलय 1 नवम्बर, 1956 को हुआ –
High Court LDC 2022 (12 March 2023)A) झालावाड़
B) सांचौर
C) अजमेर
D) सीकर
उत्तर: अजमेर
1955 के राज्य पुनर्गठन आयोग (फजल अली, हृदयनाथ कुंजरु, के. एम. पणिक्कर) की अनुशंसाओं पर 1 नवम्बर 1956 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू होने से अजमेर-मेरवाड़ा और आबू तहसील को राजस्थान में जोड़ा गया। इसी दौरान सुनेल टप्पा को झालावाड़ में मिलाया गया तथा सिरनौज को मध्यप्रदेश दे दिया गया, जिससे राजस्थान वर्तमान रूप में स्थापित हुआ।
प्रश्न 78: राजस्थान राज्य की स्थापना कब हुई –
High Court LDC 2022 (12 March 2023)A) 30 मार्च, 1949
B) 1 मई, 1949
C) 31 मई, 1950
D) 1 जुलाई, 1956
उत्तर: 30 मार्च, 1949
प्रश्न 79: 25 मार्च, 1948 को राजस्थान संघ के निर्माण के समय देशी रियासतों के निम्न समूहों में से कौन सा संघ का हिस्सा नहीं था –
3rd Grade Teacher 2022 Urdu L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)A) उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
B) कोटा, बूंदी, किशनगढ़, शाहपुरा
C) कोटा, बूंदी, झालावाड़, शाहपुरा
D) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, टोंक
उत्तर: उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
प्रश्न 80: आज़ादी के बाद जोधपुर के कौन से शासक अपनी रियासत को एक स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे –
3rd Grade Teacher 2022 Urdu L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)A) महाराजा भीम सिंह
B) महाराजा भोपाल सिंह
C) महाराजा हनुवन्त सिंह
D) महाराजा उम्मेद सिंह
उत्तर: महाराजा हनुवन्त सिंह
प्रश्न 81: 1956 ईस्वी में किन क्षेत्रों के विलय के बाद राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ –
3rd Grade Teacher 2022 Sanskrit L2A) आबू, झालावाड़
B) आबू, देलवाड़ा, अजमेर
C) आबू,देलवाड़ा, अजमेर
D) आबू, कोटा
उत्तर: आबू, देलवाड़ा, अजमेर
प्रश्न 82: 5 जनवरी, 1949 को भारत सरकार ने सिरोही का प्रशासन किस राज्य को सौंपा –
3rd Grade Teacher 2022 Social Studies L2A) मध्य प्रदेश
B) गुजरात
C) बम्बई
D) राजस्थान
उत्तर: बम्बई
प्रश्न 83: मत्स्य संघ में कौन सा राज्य सम्मिलित नहीं था –
Lecturer (Tech. Edu.) Exam – 2020 (Gen. Studies of State Paper – III)A) अलवर
B) भरतपुर
C) करौली
D) झालावाड़
उत्तर: झालावाड़
प्रश्न 84: निम्न में से कौनसा राजस्थान के एकीकरण में मत्स्य संघ में नहीं था –
A.A.R.O. (GK and Ag. Che.) 2022A) अलवर
B) धौलपुर
C) करौली
D) सवाई माधोपुर
उत्तर: सवाई माधोपुर
प्रश्न 85: राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण में मत्स्य संघ अस्तित्व में आया। मत्स्य संघ के ‘राज प्रमुख’ के रूप में किसकी नियुक्ति हुई –
A.R.O. (GK and Entomology) 2022A) शोभाराम कुमावत
B) उदयभान सिंह
C) तेज सिंह
D) गोपीलाल यादव
उत्तर: उदयभान सिंह
प्रश्न 86: “मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ ।” राजस्थान एकीकरण की प्रक्रिया के दौरान विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए किस शासक ने ये शब्द कहे थे –
A.R.O. (GK and Entomology) 2022A) अलवर के महाराजा तेज सिंह ने
B) धौलपुर के महाराजा उदयभान सिंह ने
C) उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह ने
D) बांसवाड़ा के महारावल चन्द्रवीर सिंह ने
उत्तर: बांसवाड़ा के महारावल चन्द्रवीर सिंह ने
प्रश्न 87: किस शासक ने राजस्थान यूनियन बनाने के उद्देश्य से 25-26 जून 1946 को सम्मेलन आमंत्रित किया था –
A.R.O. (GK and Plant Pathology) 2022A) सार्दूल सिंह
B) सवाई मान सिंह
C) भूपाल सिंह
D) जवाहर सिंह
उत्तर: भूपाल सिंह
मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह ने 1946 में उदयपुर में राजस्थान, गुजरात एवं मालवा की रियासतों को एकीकृत कर बड़ा राजस्थान यूनियन बनाने हेतु सम्मेलन बुलाया, लेकिन जयपुर, बीकानेर एवं जोधपुर ने इसे ठुकरा दिया।
प्रश्न 88: भारतीय संविधान में 26 जनवरी, 1950 में, राजस्थान को किस श्रेणी का राज्य माना गया –
School Lecturer 2022 Gk (Group D)A) भाग ‘अ’ राज्य
B) भाग ‘ब’ राज्य
C) भाग ‘स’ राज्य
D) भाग ‘द’ राज्य
उत्तर: भाग ‘ब’ राज्य
भाग ब के राज्य रियासतों के एकीकरण से बने थे, जैसे राजस्थान और मध्य भारत। भाग अ ब्रिटिश प्रांत थे (बिहार, बंबई आदि), भाग स छोटे चीफ कमिश्नर प्रांत (अजमेर, दिल्ली) थे।
प्रश्न 89: 25 मार्च 1948 को, उद्घाटित ‘संयुक्त राजस्थान’ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था –
School Lecturer 2022 Gk (Group D)A) गोकुल लाल असावा
B) गोकुल भाई भट्ट
C) शोभाराम चौधरी
D) टीकाराम पालीवाल
उत्तर: गोकुल लाल असावा
25 मार्च 1948 को कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, किशनगढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं शाहपुरा को मिलाकर पूर्व राजस्थान बना। राजधानी कोटा, राजप्रमुख महाराव भीमसिंह, उद्घाटन एन.वी. गाडगिल द्वारा, प्रधानमंत्री गोकुल लाल असावा बने।
प्रश्न 90: मार्च 1948 में, किन चार राज्यों को जोड़ कर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया –
School Lecturer 2022 Gk (G-C)A) जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा
B) उदयपुर, बासवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
C) शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़, करोली
D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
18 मार्च 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर एवं करौली के विलय से मत्स्य संघ बना। उद्घाटन एन.वी. गाडगिल ने किया, राजधानी अलवर, राजप्रमुख धौलपुर के उदयभानसिंह बने।
प्रश्न 91: वृहद राजस्थान (30 मार्च, 1949) का मुख्यमंत्री किसे बनाया गया –
School Lecturer 2022 Gk (G-B)A) माणिक्यलाल वर्मा
B) जयनारायण व्यास
C) हीरालाल शास्त्री
D) टीकाराम पालीवाल
उत्तर: हीरालाल शास्त्री
प्रश्न 92: मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया –
School Lecturer 2022 Gk (G-B)A) भरतपुर के शासक को
B) धौलपुर के शासक को
C) अलवर के शासक को
D) करौली के शासक को
उत्तर: धौलपुर के शासक को
मत्स्य संघ का उद्घाटन 18 मार्च 1948 को भरतपुर में हुआ तथा धौलपुर महाराजा उदयभानसिंह को राजप्रमुख नियुक्त किया गया।
प्रश्न 93: राजस्थान संघ का प्रधानमंत्री कौन बना –
Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (evening shift)A) शोभाराम कुमावत
B) माणिकलाल वर्मा
C) गोकुललाल असावा
D) भोगीलाल पांड्या
उत्तर: गोकुललाल असावा
प्रश्न 94: 18 अप्रैल, 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया था –
Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (morning shift)A) राज गोपालाचारी
B) जवाहरलाल नेहरू
C) वी. पी. मेनन
D) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न 95: 30 मार्च 1949 को बृहत् राजस्थान का उद्घाटन किसने किया –
Forest Guard Exam 2022 Shift 3A) वी. पी. मेनन
B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
C) एन. वी. गाडगिल
D) जवाहर लाल नेहरू
उत्तर: सरदार वल्लभ भाई पटेल
जयपुर में 30 मार्च 1949 को सरदार पटेल ने वृहद राजस्थान का शुभारंभ किया, इसी कारण प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाते हैं।
प्रश्न 96: राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में हुआ –
Forest Guard Exam 2022 Shift 3उत्तर: सात
प्रश्न 97: 18 अप्रैल, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया –
School Lecturer 2022 History (Group – C)A) गोकुलभाई भट्ट
B) माणिक्य लाल वर्मा
C) भूरेलाल बयां
D) बलवंत सिंह मेहता
उत्तर: माणिक्य लाल वर्मा
तीसरे चरण में उदयपुर को पूर्व राजस्थान में मिलाकर 18 अप्रैल 1948 को संयुक्त राजस्थान बना। राजधानी उदयपुर, राजप्रमुख भूपालसिंह, उपराजप्रमुख भीमसिंह, मंत्रिमंडल माणिक्य लाल वर्मा के नेतृत्व में। उद्घाटन नेहरू ने उदयपुर में किया।
प्रश्न 98: उदयपुर राज्य का राजस्थान में विलय हुआ था –
Forest Guard Exam 2022 Shift 1A) 18 मार्च, 1948 को
B) 18 अप्रैल, 1948 को
C) 30 मार्च, 1949 को
D) 30 अप्रैल, 1949 को
उत्तर: 18 अप्रैल, 1948 को
प्रश्न 99: पी. सत्यनारायण राव समिति के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है –
Sr. Computer Instructor 2022 Paper 1A) इस समिति ने जयपुर को राजस्थान की राजधानी बनाने की सिफारिश की।
B) इस समिति ने लोक सेवा आयोग का मुख्यालय अजमेर रखे जाने की सिफारिश की।
C) इस समिति ने हाईकोर्ट जोधपुर रखे जाने की सिफारिश की।
D) इस समिति ने कृषि विभाग का मुख्यालय उदयपुर रखे जाने की सिफारिश की।
उत्तर: इस समिति ने कृषि विभाग का मुख्यालय उदयपुर रखे जाने की सिफारिश की।
1958 में पी. सत्यनारायण राव (अध्यक्ष), वी. विश्वनाथन एवं बी.के. गुहा की समिति बनी। जयपुर राजधानी, हाईकोर्ट जोधपुर, लोकसेवा आयोग अजमेर की सिफारिश की। कृषि विभाग भरतपुर, शिक्षा बीकानेर, वन एवं सहकारिता कोटा, खनिज एवं एक्साइज उदयपुर रखने की अनुशंसा की।
प्रश्न 100: राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया के प्रथम चरण में मत्स्य संघ का निर्माण हुआ। मत्स्य संघ नाम का श्रेय किसे दिया जाता है –
Evaluation Officer 2020A) पं. जवाहरलाल नेहरू
B) सरदार वल्लभभाई पटेल
C) शोभाराम कुमावत
D) के. एम. मुंशी
उत्तर: के. एम. मुंशी
प्रश्न 101: बृहत राजस्थान का ‘राज प्रमुख’ किसे नियुक्त किया गया था –
Forester Exam 2020 Shift 2A) महाराजा हनुमंतसिंह
B) महाराजा लक्ष्मणसिंह
C) महाराव भीमसिंह
D) महाराजा सवाई मानसिंह
उत्तर: महाराजा सवाई मानसिंह
30 मार्च 1949 को जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर आदि को मिलाकर बृहत राजस्थान बना। जयपुर के सवाई मानसिंह राजप्रमुख, उदयपुर के भूपालसिंह महाराज प्रमुख बने।
प्रश्न 102: राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में सम्पन्न हुआ –
Forester Exam 2020 Shift 2उत्तर: 7
प्रश्न 103: निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को माउंट आबू का राजस्थान के साथ एकीकरण का श्रेय दिया जाता है –
Forester Exam 2020 Shift 1A) कुंवर सिंह
B) हीरालाल शास्त्री
C) गोकुलभाई भट्ट
D) भीम सिंह
उत्तर: गोकुलभाई भट्ट
सिरोही को गुजरात चाहता था, पर हीरालाल शास्त्री, गोकुल भाई भट्ट, बलवंत सिंह मेहता (नेहरू को पत्र) आदि के प्रयासों से दो चरणों में सिरोही राजस्थान में शामिल हुआ।
प्रश्न 104: मत्स्यसंघ का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया था –
Forester Exam 2020 Shift 1A) करौली का महाराजा
B) धौलपुर का महाराजा
C) भरतपुर का महाराजा
D) अलवर का महाराजा
उत्तर: धौलपुर का महाराजा
प्रश्न 105: 1948 ई. में राजस्थान के एकीकरण के समय मेवाड़ का महाराणा कौन था –
RSMSSB PTI Grade-III P1A) उम्मेद सिंह
B) गज सिंह
C) सार्दूल सिंह
D) भूपाल सिंह
उत्तर: भूपाल सिंह
तीसरे चरण में 18 अप्रैल 1948 को उदयपुर को मिलाकर संयुक्त राजस्थान बना। उदयपुर राजधानी, भूपालसिंह राजप्रमुख, भीमसिंह उपराजप्रमुख, माणिक्य लाल वर्मा मंत्रिमंडल प्रमुख। नेहरू ने उद्घाटन किया। भूपालसिंह एकमात्र अपंग शासक थे, जिन्हें 20 लाख प्रिवीपर्स मिला।
प्रश्न 106: कितने चरणों में सिरोही राजस्थान से एकीकृत हुआ –
ASSI. TESTING OFFICER 2021उत्तर: दो
प्रश्न 107: देशी रियासत जिसने विलय पत्र पर सर्वप्रथम हस्ताक्षर किए –
ASSI. TESTING OFFICER 2021A) उदयपुर
B) कोटा
C) करौली
D) बीकानेर
उत्तर: बीकानेर
प्रश्न 108: दक्षिणी राजपूताना के छोटे राज्यों को एकीकृत करने के लिए किसने ‘हाड़ौती संघ’ बनाने का प्रस्ताव दिया –
A) एन. वी. गाडगिल
B) महाराव भीमसिंह, कोटा
C) महाराव बहादुरसिंह, बूंदी
D) गोकुल लाल असावा
उत्तर: महाराव भीमसिंह, कोटा
प्रश्न 109: समिति, जिसने जयपुर को राजस्थान की राजधानी बनाने की सिफारिश की –
Superintendent Gar. 2021 (GK)A) शंकर राव समिति
B) सत्यनारायण राव समिति
C) वी.पी. मेनन समिति
D) के. एम. मुंशी समिति
उत्तर: सत्यनारायण राव समिति
1957 में पी. सत्यनारायण राव, वी. विश्वनाथन, वी.के. गुप्ता की समिति ने जयपुर को राजधानी की सिफारिश की। पहले बी.आर. पटेल आदि की समिति ने भी यही अनुशंसा की, जिससे हाईकोर्ट जोधपुर, कुछ मुख्यालय अजमेर को मिले।
प्रश्न 110: भारत की स्वतंत्रता के बाद राजस्थान के गठन के कितने चरण थे –
RSMSSB LSA 2022A) पाँच
B) सात
C) नौ
D) ग्यारह
उत्तर: सात
प्रश्न 111: ‘बृहद् राजस्थान’ का उद्घाटन 30 मार्च, 1949 को किसने किया –
JEN 2022: Civil Diploma (GK)A) पं. जवाहरलाल नेहरू
B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
C) एन. वी. गाडगिल
D) हीरालाल शास्त्री
उत्तर: सरदार वल्लभ भाई पटेल
प्रश्न 112: 1948 में किन चार देशी रियासतों को मिला कर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया है –
Lab Assistant Exam 2022 (Home Science)A) जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा
B) उदयपुर, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
C) शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़, करौली
D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
प्रश्न 113: संयुक्त राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन नियुक्त किया गया –
Lab Assistant Exam 2022 (Geography)A) बलवन्तसिंह मेहता
B) माणिकलाल वर्मा
C) हीरालाल शास्त्री
D) जय नारायण व्यास
उत्तर: माणिकलाल वर्मा
प्रश्न 114: सिरोही का राजस्थान में विलय कब हुआ –
Lab Assistant Exam 2022 (Geography)A) 1952
B) 1948
C) 1956
D) 1949
उत्तर: 1956
प्रश्न 115: मत्स्य संघ के प्रशासन को चलाने के लिए गठित मंत्री मंडल में निम्न में से कौन शामिल नहीं था –
Lab Assistant Exam 2022 (Science) 29 June 2022 Paper-1A) मास्टर भोलानाथ
B) चिरंजीलाल शर्मा
C) डाॅ. मंगल सिंह
D) रमेश कुमार
उत्तर: रमेश कुमार
मत्स्य संघ अलवर, भरतपुर, करौली और धौलपुर से बना। उद्घाटन 17/18 मार्च 1948 लोहागढ़ किले में एन. वी. गाडगिल द्वारा। शोभाराम कुमावत प्रधानमंत्री। मंत्रिमंडल: जुगलकिशोर चतुर्वेदी (भरतपुर), मास्टर भोलानाथ (अलवर), गोपीलाल यादव, डॉ. मंगलसिंह (धौलपुर), चिरंजीलाल शर्मा (करौली)।
प्रश्न 116: पंडित हरिनारायण शर्मा को अलवर के किस शासक ने अपना सलाहाकार नियुक्त किया है –
A) उदयसिंह
B) जयसिंह
C) रामसिंह
D) मानसिंह
उत्तर: जयसिंह
प्रश्न 117: राजस्थान – एकीकरण के प्रथम चरण में मत्स्य संघ की स्थापना कब हुई –
REET-2022 Level 2 (सामाजिक अध्ययन) Shift-IVA) 30.03.1948
B) 18.03.1948
C) 11.11.1950
D) 28.03.1949
उत्तर: 18.03.1948
प्रश्न 118: राजस्थान की सभी रियासतों को मिलाकर ‘राजस्थान यूनियन’ का गठन करने हेतु 25-26 जून, 1946 को राजपूताना, गुजरात व मालवा के नरेशों का सम्मेलन किसने बुलाया –
A) मेवाड़ महाराणा
B) जयपुर महाराजा
C) कोटा महाराव
D) डूंगरपुर महारावल
उत्तर: मेवाड़ महाराणा
प्रश्न 119: “हाथल गाँव” का संबंध राजस्थान के एकीकरण में कौन सी रियासत से जुड़ा है –
REET-2022 Level 2 (सामाजिक अध्ययन) Shift-IIIA) किशनगढ़
B) झालावाड़
C) प्रतापगढ़
D) सिरोही
उत्तर: सिरोही
हाथल गाँव सिरोही जिले की रेओदर तहसील में स्थित है।
प्रश्न 120: “बृहत् राजस्थान” का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था –
A) हरिभाऊ उपाध्याय
B) गोकुलभाई भट्ट
C) हीरालाल शास्त्री
D) टीकाराम पालीवाल
उत्तर: हीरालाल शास्त्री
प्रश्न 121: रियासतों के विलय के समय जोधपुर राज्य का महाराजा कौन था –
Lab Assistant Exam 2022 (Science) 28 June 2022 Paper-1A) गजसिंह
B) जसवंतसिंह द्वितीय
C) उम्मेदसिंह
D) हनुवन्तसिंह
उत्तर: हनुवन्तसिंह
प्रश्न 122: 1945-46 में अखिल भारतीय राज्य जनता सम्मेलन (AISPC) किस स्थान पर आयोजित किया गया था जिसमें यह कहा गया था कि केवल उन राज्यों या राज्यों के समूहों को जिनकी न्यूनतम जनसंख्या पचास लाख और राजस्व तीन करोड़ रुपए या अधिक का है, को ही स्वतंत्र और संघीय भारत में स्वतंत्र इकाई का दर्जा दिया जाना चाहिए –
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-2)A) उदयपुर
B) जयपुर
C) बीकानेर
D) जोधपुर
उत्तर: उदयपुर
जवाहरलाल नेहरू ने उदयपुर में 7वें AISPC की अध्यक्षता की। AISPC ब्रिटिश रियासतों में प्रजा मंडल आंदोलनों का समूह था।
प्रश्न 123: दलितों और उपेक्षित समूहों से सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए, जयपुर राज्य की विधान सभा ने _ में ‘जयपुर हरिजन (अक्षमता निवारण) विधेयक, 1947’ पारित किया था।
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-2)A) मार्च, 1946
B) जनवरी, 1947
C) अगस्त, 1947
D) जनवरी, 1950
उत्तर: अगस्त, 1947
प्रश्न 124: 1947 में स्वतंत्रता और भारत के विभाजन के समय, राजपूताना की रियासतों के अधिकांश क्षेत्र समस्यामुक्त रहे, लेकिन निम्नलिखित में से किस राज्य में व्यापक स्तर पर हिंसा हुई –
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-2)A) उदयपुर
B) भरतपुर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
उत्तर: भरतपुर
प्रश्न 125: राजस्थान राज्य को निर्मित करने के लिए कितनी रियासतों को एकीकृत किया गया था –
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-1)उत्तर: 19
प्रश्न 126: मत्स्य संघ राजस्थान के गठन का प्रथम चरण था। इनमें से कौन से राज्य/सूबे इस संघ का हिस्सा थे –
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-1)A) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
B) बाँसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़
C) बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर
D) किशनगढ़, कोटा, प्रतापगढ़, शाहपुरा
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
प्रश्न 127: 1949 में, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर, संयुक्त राज्य राजस्थान के साथ जुड़ गए और राज्यों के एक समूह का गठन किया जिसे कहा जाता है।
Police Constable Exam (14 May 2022 Shift-1)A) पुनः-संगठित राजस्थान
B) ग्रेटर राजस्थान
C) संयुक्त राजस्थान
D) राजस्थान संघ
उत्तर: ग्रेटर राजस्थान
प्रश्न 128: राजस्थान (जिसे पहले राजपूताना के नाम से जाना जाता था) राज्य का गठन को हुआ था।
Police Constable Exam (14 May 2022 Shift-1)A) 7 मई, 1951
B) 30 मार्च, 1949
C) 26 जनवरी, 1950
D) 18 अगस्त, 1949
उत्तर: 30 मार्च, 1949
प्रश्न 129: राजस्थान का गठन 7 चरणों में हुआ, जिसका प्रथम समूह _ 17 मार्च, 1948 को बना था।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-2)A) मत्स्य संघ
B) राजस्थान यूनियन
C) ग्रेटर राजस्थान
D) संयुक्त राजस्थान
उत्तर: मत्स्य संघ
प्रश्न 130: 30 मार्च 1949 को जयपुर में राजस्थान संघ का उद्घाटन किसने किया था –
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1)A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
C) इंदिरा गांधी
D) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर: सरदार वल्लभभाई पटेल
प्रश्न 131: राजस्थान संभाग के किस राज्य के नरेश ने सर्वप्रथम भारत में सम्मिलित पत्र पर हस्ताक्षर किए –
A) अलवर
B) भरतपुर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
उत्तर: बीकानेर
बीकानेर के सादुल सिंह प्रथम भारत संघ में परिग्रहण पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले राजस्थान के पहले शासक थे।
प्रश्न 132: निम्नलिखित में राजस्थान किस क्षेत्रीय परिषद में शामिल है –
VDO Exam 1st Shift 28 Dec 2021A) पश्चिमी क्षेत्र
B) उत्तरी क्षेत्र
C) पूर्वी क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र
उत्तर: उत्तरी क्षेत्र
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद: हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख।
प्रश्न 133: ‘मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान का हिस्सा बनाने के लिए गठित की गई समिति थी –
VDO Exam 1st Shift 28 Dec 2021A) डॉ. मोहन सिंह मेहता समिति
B) हीरालाल शास्त्री रामिति
C) पी. सत्यनारायण राव रामिति
D) डॉ. शंकरराव देव समिति
उत्तर: डॉ. शंकरराव देव समिति
शंकरराव देव समिति की सिफारिश पर 15 मई 1949 को मत्स्य संघ का वृहद राजस्थान में विलय, संयुक्त विशाल राजस्थान बना। सदस्य: आर. के. सिहवा, प्रभुदयाल।
प्रश्न 134: किसकी सिफारिशों के आधार पर आबू एवं देलवाड़ा तहसील को राजस्थान में मिलाया गया था?
VDO Exam 1st Shift 27 Dec 2021A) फजल अली
B) गोकुल भाई भट्ट
C) गुरुमुख निहाल सिंह
D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
उत्तर: फजल अली
प्रश्न 135: राजस्थान का शाही राज्य जिसे हम आज देखते हैं, _चरणों में बना था –
Raj Police Constable Exam (8 Nov 2020 S-2)उत्तर: सात
प्रश्न 136: राजस्थान एकीकरण के समय कौनसा प्रदेश केंद्र-शासित प्रदेश था –
Rajasthan High Court LDC 2020A) अजमेर
B) अलवर
C) कौटा
D) टोंके
उत्तर: अजमेर
प्रश्न 137: राजस्थान भौगोलिक संघ का गठन निम्नलिखित में से किस वर्ष में किया गया था –
Raj Police Constable Exam (7 Nov 2020 S-2)A) 1956 में
B) 1965 में
C) 1971 में
D) 1967 में
उत्तर: 1956 में
प्रश्न 138: राजस्थान के गठन के समय, दूसरे चरण में संघ की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी –
A) बीकानेर
B) जैसलमेर
C) कोटा
D) उदयपुर
उत्तर: कोटा
द्वितीय चरण 25 मार्च 1948: कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, किशनगढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, शाहपुरा। राजधानी कोटा, राजप्रमुख भीमसिंह, उद्घाटन एन. वी. गाडगिल।
प्रश्न 139: राजस्थान के गठन के समय, प्रथम चरण के दौरान गठित मत्स्य संघ में _ रियासतें शामिल थीं।
Raj Police Constable Exam (7 Nov 2020 S-1)उत्तर: 4
मत्स्य संघ 17 मार्च 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली से गठित।
प्रश्न 140: मत्स्य संघ को किस समिति की सिफारिश पर ग्रेटर राजस्थान में मिला दिया गया था –
A) शंकर देवराय
B) फ़ज़ल अली
C) पी. सत्यनारायण राव
D) जेवीपी
उत्तर: शंकर देवराय
प्रश्न 141: मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री थे –
A) सवाई मानसिंह
B) भूपाल सिंह
C) टीकाराम पालीवाल
D) शोभाराम कुमावत
उत्तर: शोभाराम कुमावत
प्रश्न 142: राजस्थान में राज्यपाल का पद राजप्रमुख का उत्तरवर्ती है। 30 मार्च, 1949 को, जब वृहत् राजस्थान राज्य का गठन किया गया, तब राजप्रमुख किसे बनाया गया –
Rajasthan Patwar 2021 (23 Oct 2021) 1st shiftA) महाराणा भूपालसिंह
B) सवाई जयसिंह
C) सवाई मानसिंह
D) महाराव भीमसिंह
उत्तर: सवाई मानसिंह
प्रश्न 143: राजस्थान एकीकरण के विभिन्न चरणों एवं सम्बंधित तिथियों का निम्न में से असंगत युग्म कौन सा है –
A) पंचम चरण – 15 मई, 1949
B) द्वितीय चरण -25 मार्च, 1948
C) तृतीय चरण – 25 मार्च, 1949
D) चतुर्थ चरण – 30 मार्च, 1949
उत्तर: तृतीय चरण – 25 मार्च, 1949
प्रश्न 144: मत्स्य संघ के उप-प्रधानमंत्री थे –
A) हरिदेव जोशी
B) के. एम. मुंशी
C) जुगल किशोर चतुर्वेदी
D) देवीशंकर तिवाड़ी
उत्तर: जुगल किशोर चतुर्वेदी
मत्स्य संघ: नामकरण K.M. मुंशी, रियासतें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली + नीमराणा ठिकाना, राजधानी अलवर, राजप्रमुख उदयभान सिंह (धौलपुर), उपराजप्रमुख गणेशपाल सिंह (करौली), प्रधानमंत्री शोभाराम कुमावत, उपप्रधानमंत्री जुगलकिशोर चतुर्वेदी।
प्रश्न 145: मत्स्य संघ कब एकीकृत हुआ –
A) 25 मार्च 1948
B) 18 मार्च 1948
C) 18 अप्रैल 1948
D) 30 मार्च 1949
उत्तर: 18 मार्च 1948
प्रश्न 146: 3 मार्च, 1948 को जोधपुर में गठित पहली मिली-जुली उत्तरदायी सरकार के प्रधानमंत्री थे –
A) जयनारायण व्यास
B) मथुरदास माथुर
C) आनन्दमल सुराणा
D) भंवरलाल सर्राफ
उत्तर: जयनारायण व्यास
मार्च 1948 में जोधपुर की पहली लोकप्रिय सरकार में जयनारायण व्यास प्रधानमंत्री बने।
प्रश्न 147: ‘वृहत् राजस्थान’ का उद्घाटन 30 मार्च, 1949 को किसने किया –
A) के. एम. मुंशी
B) पं. जवाहरलाल नेहरू
C) सरदार वल्लभभाई पटेल
D) एन. वी. गाडगिल
उत्तर: सरदार वल्लभभाई पटेल
प्रश्न 148: ‘मत्स्य संघ’ को ‘वृहत्त राजस्थान’ में कब एकीकृत किया गया –
A) 15 मई, 1950
B) 26 जनवरी, 1950
C) 30 मार्च, 1949
D) 15 मई, 1949
उत्तर: 15 मई, 1949
प्रश्न 149: संयुक्त राजस्थान जो राजस्थान संघ में मेवाड़ के विलय से अस्तित्व में आया उसका उद्घाटन किसने किया –
A) वी. पी. मेनन
B) जवाहरलाल नेहरू
C) एन. वी. गाडगिल
D) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू
उद्घाटन 18 अप्रैल 1948 उदयपुर में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया।
प्रश्न 150: देशी रियासत, जो 25 मार्च 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का हिस्सा नहीं थी –
A) बुंदी
B) प्रतापगढ़
C) उदयपुर
D) शाहपुरा
उत्तर: उदयपुर
प्रश्न 151: राजस्थान के एकीकरण के समय जोधपुर के शासक कौन थे –
A) महाराजा हनुवन्त सिंह
B) महाराजा उमेद सिंह
C) महाराजा अजीत सिंह
D) महाराजा भीम सिंह
उत्तर: महाराजा हनुवन्त सिंह
प्रश्न 152: राजस्थान के एकीकरण पूर्व राजस्थान में कितनी ‘रियासतें’ और ‘ठिकाने’ थे –
A) 18 रियासतें, 4 ठिकाने
B) 15 रियासतें, 6 ठिकाने
C) 19 रियासतें, 3 ठिकाने
D) 20 रियासतें, 3 ठिकाने
उत्तर: 19 रियासतें, 3 ठिकाने
प्रश्न 153: 14 फरवरी, 1948 को भारत सरकार ने भरतपुर प्रशासन पर अधिकार करके भरतपुर राज्य का प्रशासक किसको नियुक्त किया था –
A) वी. पी. मेनन
B) शोभाराम
C) उदयभान सिंह
D) एस. एन. सप्रू
उत्तर: एस. एन. सप्रू
प्रश्न 154: मत्स्य संघ का उद्घाटन कब हुआ –
Raj Police Constable(7981)A) 18 मार्च, 1948
B) 25 मार्च, 1948
C) 31 मार्च, 1948
D) 1 अप्रैल, 1948
उत्तर: 18 मार्च, 1948
प्रश्न 155: राजस्थान के एकीकरण के तीसरे चरण में संयुक्त राजस्थान के साथ किस राज्य को जोड़ा गया –
A) मारवाड़
B) जैसलमेर
C) मेवाड़
D) बीकानेर
उत्तर: मेवाड़
एकीकरण के तीसरे सोपान में पूर्व राजस्थान में उदयपुर रियासत को शामिल कर 18 अप्रैल 1948 को संयुक्त राजस्थान बनाया गया। उदयपुर को राजधानी चुना गया, भूपालसिंह राजप्रमुख तथा भीमसिंह उपराजप्रमुख बने।
प्रश्न 156: भारतीय संविधान के अनुसार राजस्थान को भारत के किस श्रेणी के राज्य में रखा गया है –
A) प्रथम श्रेणी A
B) द्वितीय श्रेणी B
C) तृतीय श्रेणी C
D) स्वतंत्र राज्य
उत्तर: द्वितीय श्रेणी B
1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम से पहले भाग B के राज्य रियासतों के संघ से बने थे, जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त राजप्रमुख शासित करते थे।
प्रश्न 157: राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूरा हुआ –
उत्तर: सात
प्रश्न 158: ‘राजस्थान यूनियन’ का भाग कौन सा नहीं था –
Agriculture Research Officer – 2020A) झालावाड़
B) बीकानेर
C) टोंक
D) किशनगढ़
उत्तर: बीकानेर
प्रश्न 159: राजस्थान की रियासतों के एकीकरण का आरोही क्रम हैं –
1. टोंक
2. उदयपुर
3. जैसलमेर
4. अजमेर
Agriculture Officer 2020A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 3, 4
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4
उत्तर: 1, 2, 3, 4
प्रश्न 160: 1948 में किन चार राज्यों को जोड़कर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया –
RPSC ACF FRO 2021A) जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा
B) शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़, करौली
C) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
प्रश्न 161: 25 मार्च, 1948 को संयुक्त राजस्थान में जिस रियासत का विलय हुआ, वह थी –
A) सिरोही
B) भरतपुर
C) प्रतापगढ़
D) अलवर
उत्तर: प्रतापगढ़
25 मार्च 1948 को कोटा, बूंदी, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, किशनगढ़, टोंक, कुशलगढ़ एवं शाहपुरा को मिलाकर राजस्थान संघ गठित हुआ।
प्रश्न 162: बृहत राजस्थान का महाराज प्रमुख किसे बनाया गया –
A) जसवन्त सिंह
B) उदयभान सिंह
C) भूपाल सिंह
D) भीम सिंह
उत्तर: भूपाल सिंह
चौथे चरण में 30 मार्च 1949 को जयपुर में पटेल ने वृहद राजस्थान का शुभारंभ किया। जयपुर राजधानी, मानसिंह राजप्रमुख, भूपालसिंह महाराज प्रमुख, भीमसिंह उपराज प्रमुख बने।
प्रश्न 163: ‘रियासती सचिवाल’ की स्थापना कब की गई –
A) 2 दिसम्बर, 1947
B) 4 नवम्बर, 1947
C) 5 जुलाई, 1947
D) 12 सितम्बर, 1947
उत्तर: 5 जुलाई, 1947
प्रश्न 164: जोधपुर के कौन से शासक अपनी रियासत को एक स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे –
Librarian Grade III 2018A) महाराजा हनुवन्तसिंह
B) महाराजा उम्मेदसिंह
C) महाराजा भीमसिंह
D) महाराजा भोपालसिंह
उत्तर: महाराजा हनुवन्तसिंह
प्रश्न 165: संयुक्त राजस्थान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था –
Librarian Grade III 2018A) महाराजा राणा उदयभानुसिंह
B) गोकुललाल असावा
C) हीरालाल शास्त्री
D) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर: माणिक्यलाल वर्मा
प्रश्न 166: किस वर्ष, तिथि एवं मास में अजमेर का विलय राजस्थान में हुआ था –
Agriculture Officer – 2 0 1 1A) अगस्त 15, 1947
B) मार्च 30, 1949
C) जनवरी 26, 1950
D) नवम्बर 1, 1956
उत्तर: नवम्बर 1, 1956
सात चरणों में 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवम्बर 1956 को पूरा एकीकरण हुआ, जिसमें 8 वर्ष, 7 माह, 14 दिन लगे।
प्रश्न 167: मेवाड़ के महाराणा भूपालसिंह किस वर्ष में राजस्थान के महाराज प्रमुख बने –
Agriculture Officer – 2 0 1 1A) 1947
B) 1948
C) 1949
D) 1956
उत्तर: 1949
प्रश्न 168: सिरोही का राजस्थान संघ में विलय कितने चरणों में हुआ –
Agriculture Officer – 2 0 1 1उत्तर: दो
प्रश्न 169: कितने सोपानों में सिरोही का राजस्थान में विलय हुआ –
उत्तर: दो
प्रश्न 170: अजमेर का राजस्थान में विलय हुआ था –
A) 1947 ई. में
B) 1949 ई. में
C) 1950 ई. में
D) 1956 ई. में
उत्तर: 1956 ई. में
सातवें चरण में अजमेर-मेरवाड़ा राजस्थान में शामिल हुआ तथा 1 नवम्बर 1956 को इसे अंतिम रूप मिला।
प्रश्न 171: दो क्षेत्रों के विलय के साथ 1956 में राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ वे थे –
A) झालावाड़ एवं कोटा
B) आबूरोड़-देलवाड़ा एवं अजमेर
C) अलवर एवं भरतपुर
D) उदयपुर एवं डूंगरपुर
उत्तर: आबूरोड़-देलवाड़ा एवं अजमेर
प्रश्न 172: स्वतन्त्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी रियासत कौन सी थी –
A) मेवाड़
B) मारवाड़
C) आमेर
D) टोंक
उत्तर: मारवाड़
प्रश्न 173: भारत संघ में अधिमिलन पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले राजस्थान के प्रथम शासक कौन थे –
A) जोधपुर के राजा हनुवंतसिंह
B) धौलपुर के उदयभान सिंह
C) बीकानेर के सादुलसिंह प्रथम
D) किशनगढ़ के महाराजा सुमेरसिंह
उत्तर: बीकानेर के सादुलसिंह प्रथम
प्रश्न 174: माउण्ट आबू को राजस्थान राज्य में औपचारिक रूप से कब एकीकृत किया गया –
A) 1948 ई.
B) 1949 ई.
C) 1950 ई.
D) 1956 ई.
उत्तर: 1956 ई.
प्रश्न 175: 18 अप्रैल, 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया –
3rd Grade Teacher 2022 English L2A) सरदार वल्लभभाई पटेल
B) जवाहरलाल नेहरू
C) सी. राजगोपालाचारी
D) वी.पी. मेनन
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू
संयुक्त राजस्थान का शुभारंभ 18 अप्रैल 1948 को उदयपुर में नेहरू ने किया, जिससे बड़ी रियासतों के विलय का रास्ता खुला। वृहद राजस्थान का उद्घाटन पटेल ने 30 मार्च 1949 को किया।
प्रश्न 176: निम्नलिखित में से किसे मत्स्य संघ का राजप्रमुख नियुक्त किया गया –
A) अलवर का महाराजा
B) धौलपुर का महाराजा
C) भरतपुर का महाराजा
D) करौली का महाराजा
उत्तर: धौलपुर का महाराजा
प्रश्न 177: संयुक्त राजस्थान जो राजस्थान संघ में मेवाड़ के विलय से अस्तित्व में आया, का उद्घाटन किसने किया –
A) सरदार वल्लभभाई पटेल
B) वी. पी. मेनन
C) जवाहरलाल नेहरू
D) एन. वी. गाडगील
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू
18 अप्रैल 1948 को उदयपुर में नेहरू ने संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किया। कोटा में विधानसभा अधिवेशन एवं विकास पर जोर देने का निर्णय लिया गया, भूपालसिंह को 20 लाख प्रिवीपर्स दिए गए।
प्रश्न 178: मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया –
A) शोभाराम
B) जुगलकिशोर चतुर्वेदी
C) भोलानाथ
D) चिरंजीलाल शर्मा
उत्तर: शोभाराम
प्रश्न 179: राजस्थान का एकीकरण ……. को पूर्ण हुआ –
A) 30 मार्च, 1949
B) 1 नवम्बर, 1956
C) 15 अगस्त, 1947
D) 26 जनवरी, 1950
उत्तर: 1 नवम्बर, 1956
प्रश्न 180: मत्स्य संघ की राजधानी निम्न में से किसे बनाया गया –
A) अलवर
B) भरतपुर
C) धौलपुर
D) करौली
उत्तर: अलवर
18 मार्च 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली से मत्स्य संघ बना। गाडगिल ने उद्घाटन किया, अलवर राजधानी, उदयभानसिंह राजप्रमुख बने।
प्रश्न 181: राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण(संयुक्त राजस्थान) का उद्घाटन निम्न में से किसके द्वारा किया गया –
A) जवाहरलाल नेहरू
B) एन. बी. गाडगिल
C) वी. पी. मेनन
D) पी. सत्यनारायण राव
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू
तीसरे चरण में 18 अप्रैल 1948 को उदयपुर को पूर्व राजस्थान में मिलाकर संयुक्त राजस्थान बना। उदयपुर राजधानी, भूपालसिंह राजप्रमुख, भीमसिंह उपराजप्रमुख, माणिक्य लाल वर्मा मंत्रिमंडल प्रमुख। नेहरू ने उदयपुर में शुभारंभ किया।
प्रश्न 182: स्वतंत्रता के पश्चात् राजस्थान के पहले एवं एकमात्र प्रधानमंत्री बने-
A) श्री जयनारायण व्यास
B) श्री हीरालाल शास्त्री
C) सवाई मानसिंह
D) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर: श्री हीरालाल शास्त्री
प्रश्न 183: मत्स्य संघ का राजस्थान में विलय कब हुआ –
2nd Grade Teacher (SANSKRIT EDUCATION) Comp. Exam-2018 (Group -B)A) 18 अप्रैल, 1948
B) 30 मार्च, 1949
C) 15 मई, 1949
D) 26 जनवरी, 1950
उत्तर: 15 मई, 1949
प्रश्न 184: 5 जनवरी 1949 को भारत सरकार ने सिरोही का शासन प्रबन्ध किस सरकार को सौंपा –
A) बम्बई सरकार
B) अजमेर सरकार
C) अवध सरकार
D) मेरठ सरकार
उत्तर: बम्बई सरकार
प्रश्न 185: वृहत्तर राजस्थान का उद्घाटन किसने किया –
JSA Serology-2019(Rajasthan Gk)A) जवाहरलाल नेहरू
B) सरदार वल्लभभाई पटेल
C) बाबू राजेन्द्र प्रसाद
D) वी.पी. मेनन
उत्तर: सरदार वल्लभभाई पटेल
प्रश्न 186: राजस्थान निर्माण के प्रथम में मत्स्य संघ नाम रखने का सुझाव किसने दिया –
JSA Ballistic-2019(Rajasthan Gk)A) पी. सत्यनारायण राव
B) के. एम. मुंशी
C) एन. बी. गाडगिल
D) वल्लभभाई पटेल
उत्तर: के. एम. मुंशी
प्रश्न 187: 26 मई 1948 को किस समाचार पत्र के माध्यम से जोधपुर के राजा के पाकिस्तान में मिलने के इरादों का भंडाफोड़ किया गया –
A) नवीन राजस्थान
B) राजपूताना गजट
C) रियासती
D) नवयुग सन्देश
उत्तर: रियासती
जोधपुर के राष्ट्रवादी कवि सुमनेश जोशी ने 1945 में ‘रियासती’ पत्र शुरू किया, जिसमें 26 मई 1948 को जोधपुर राजा के पाकिस्तान विलय इरादे उजागर किए।
प्रश्न 188: अजमेर-मेरवाड़ा का राजस्थान में कब विलय हुआ –
Junior Instructor(welder)A) 1 नवंबर, 1956
B) 2 जनवरी 1950
C) 10 अप्रैल, 1952
D) 8 नवंबर, 1948
उत्तर: 1 नवंबर, 1956
1955 राज्य पुनर्गठन आयोग (फजल अली, कुंजरु, पणिक्कर) की सिफारिशों पर 1 नवम्बर 1956 को अजमेर-मेरवाड़ा एवं आबू तहसील राजस्थान में मिले। सुनेल टप्पा झालावाड़ को, सिरनौज मध्यप्रदेश को दिया गया।
प्रश्न 189: आजादी के बाद जोधपुर के कौन से शासक अपनी रियासत को एक स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे –
Junior Instructor(welder)A) महाराजा हनुवन्त सिंह
B) महाराजा उम्मेद सिंह
C) महाराजा भीम सिंह
D) महाराजा भूपाल सिंह
उत्तर: महाराजा हनुवन्त सिंह
प्रश्न 190: देशी राज्यों को आत्म निर्णय का अधिकार प्राप्त हुआ था –
A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
B) ब्रिटिश सरकार के द्वारा
C) स्वतंत्र भारत के संविधान द्वारा
D) राजाओं ने स्वतः अधिकार प्राप्त कर लिया था
उत्तर: भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
3 जून 1947 विभाजन घोषणा के बाद 1947 स्वतंत्रता अधिनियम के अनुच्छेद 8 में रियासतों को भारत या पाकिस्तान में विलय या स्वतंत्र रहने का अधिकार दिया। 5 जुलाई 1947 को रियासती सचिवालय (पटेल अध्यक्ष, मेनन सचिव) बना। स्वतंत्र रहने हेतु 10 लाख जनसंख्या एवं 1 करोड़ आय की शर्तें रखी गईं, जिन्हें केवल जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर पूरा कर सकते थे।
प्रश्न 191: राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया में सर्वप्रथम गठित होने वाली इकाई थी –
A) राजस्थान संघ
B) वृहत् राजस्थान
C) मत्स्य संघ
D) संयुक्त राजस्थान
उत्तर: मत्स्य संघ
प्रश्न 192: 18 अप्रैल, 1948 को गठित ‘संयुक्त राजस्थान’ के राजप्रमुख बनाये गये थे –
A) कोटा महाराव भीमसिंह
B) महाराजा धौलपुर उदयमानसिंह
C) उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
D) बूंदी महाराजा बहादुर सिंह
उत्तर: उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
प्रश्न 193: किस राज्य के शासक को राजस्थान संघ का राजप्रमुख बनाया गया था –
Junior Instructor(fitter)A) डूंगरपुर
B) बूंदी
C) कोटा
D) झालावाड़
उत्तर: कोटा
प्रश्न 194: भारत सरकार ने 5 जनवरी, 1949 को सिरोही का प्रशासन ……… सरकार को सौंपा।
Junior Instructor(Eco. Investigator)A) मध्य प्रदेश
B) बम्बई
C) गुजरात
D) राजस्थान
उत्तर: बम्बई
शासक नाबालिग होने से एजेंसी कौंसिल कार्य देख रही थी। आबू-देलवाड़ा विवाद के कारण 89 गांव बंबई प्रांत में मिलाए गए।
प्रश्न 195: मत्स्य संघ का कौन सा राज्य जनता के बहुमत के आधार पर उत्तर प्रदेश के साथ विलीनीकरण के लिए तैयार था –
Junior Instructor(electrician)A) भरतपुर
B) करौली
C) धौलपुर
D) अलवर
उत्तर: धौलपुर
प्रश्न 196: 1948 में मत्स्य संघ का प्रधान मंत्री किसे बनाया गया –
JSA Biology-2019(Rajasthan Gk)A) माणिक्यलाल वर्मा
B) शोभाराम कुमावत
C) गोकुललाल असावा
D) हीरालाल शास्त्री
उत्तर: शोभाराम कुमावत
17 मार्च 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली से मत्स्य संघ बना। कांग्रेस नेता शोभा राम कुमावत 18 मार्च 1948 से 15 मई 1949 तक पहले एवं अंतिम प्रधानमंत्री रहे। धौलपुर महाराजा राजप्रमुख बने।
प्रश्न 197: देशी रियासत, जो 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का हिस्सा नहीं थी –
RAS/RTS Comb. Comp. (Pre) Exam 2018A) बुंदी
B) प्रतापगढ़
C) उदयपुर
D) शाहपुरा
उत्तर: उदयपुर
प्रश्न 198: राजस्थान के राजनैतिक एकीकरण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा –
Asst. Agriculture Officer – 2018 (Paper-1)A) 7 वर्ष 8 माह 15 दिन
B) 8 वर्ष 7 माह 15 दिन
C) 5 वर्ष 8 माह 12 दिन
D) 8 वर्ष 5 माह 12 दिन
उत्तर: 8 वर्ष 7 माह 15 दिन
प्रश्न 199: मत्स्य-संघ के निर्माण से सम्बद्ध निम्न में से कौन सा कथन असत्य है –
Asst. Agriculture Officer – 2018 (Paper-1)A) मत्स्य-संघ का निर्माण राजस्थान के एकीकरण का प्रथम चरण था।
B) ‘मत्स्य-संघ’ नाम के. एम. मुंशी द्वारा दिया गया।
C) मत्स्य संघ के राजप्रमुख करौली के महाराजा थे।
D) मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री शोभाराम कुमावत थे।
उत्तर: मत्स्य संघ के राजप्रमुख करौली के महाराजा थे।
प्रश्न 200: 18 मार्च 1948 को मत्स्य संघ का उद्घाटन समारोह किस दुर्ग में हुआ था –
A) बाला किला
B) लोहागढ़
C) नाहरगढ़
D) मेहरानगढ़
उत्तर: लोहागढ़
लोहागढ़ किला राजस्थान का सिंह द्वार कहलाता है, 6.4 किमी क्षेत्र में फैला आयताकार दुर्ग है। इसकी मजबूती से अंग्रेज भी नहीं जीत पाए, इसलिए लोहागढ़ नाम पड़ा।
प्रश्न 201: राजस्थान के गठन के विभिन्न चरणों एवं उनके गठन की तिथियों का कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है –
A) वर्तमान राजस्थान – 1 नवम्बर, 1956
B) षष्टम चरण – जनवरी, 1950
C) प्रथम चरण(मत्स्य संघ) – 18 मार्च, 1948
D) संयुक्त् वृहद चरण – 15 मार्च, 1948
उत्तर: संयुक्त् वृहद चरण – 15 मार्च, 1948
15 मई, 1949 को मत्स्य संघ को वृहद राजस्थान में मिलाकर संयुक्त वृहद राजस्थान नाम रखा गया था।
प्रश्न 202: अजमेर के राजस्थान में विलय से पूर्व अजमेर की विधानसभा में सदस्यों की संख्या कितनी थी –
Raj Jail Warder (29-11-18) Shift 1उत्तर: 30
अजमेर पहला केन्द्रशासित प्रदेश था। इसका शासन 30 सदस्यीय धारासभा चलाती थी। इसके अध्यक्ष हरिभाऊ उपाध्याय थे। फजल अली आयोग ने अजमेर का राजस्थान में विलय किया।
प्रश्न 203: मत्स्य संघ की राजधानी क्या थी –
Raj Jail Warder (29-11-18) Shift 1A) अलवर
B) करौली
C) धौलपुर
D) भरतपुर
उत्तर: अलवर
प्रश्न 204: संयुक्त राजस्थान का अप्रैल 18, 1948 को किसने उद्घाटन किया –
2nd Grade Teacher (SANSKRIT EDUCATION) Comp. Exam-2018 (Group -A)A) के.एम. मुन्शी
B) माणिक्यलाल वर्मा
C) जवाहरलाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू
तीसरे चरण में उदयपुर को मिलाकर 18 अप्रैल 1948 को संयुक्त राजस्थान बना। राजधानी उदयपुर, राजप्रमुख भूपालसिंह, उपराजप्रमुख भीमसिंह। उद्घाटन नेहरू ने किया।
प्रश्न 205: राजस्थान में अजमेर के विलय के समय वहां का मुख्यमंत्री कौन था –
Lab Assistant Exam 2018A) हरविलास शारदा
B) बालकृष्ण कौल
C) हरिभाऊ उपाध्याय
D) हीरालाल शास्त्री
उत्तर: हरिभाऊ उपाध्याय
हरिभाऊ उपाध्याय अजमेर-मेरवाड़ा के पहले और एकमात्र मुख्यमंत्री थे।
प्रश्न 206: मत्स्य संघ का कौन-सा राज्य जनता के बहुमत के आधार पर उत्तर प्रदेश के साथ विलीनीकरण के लिए तैयार था –
Lab Assistant Exam 2018A) भरतपुर
B) करौली
C) धौलपुर
D) अलवर
उत्तर: धौलपुर
प्रश्न 207: 1948 में किनको मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया था –
Raj Jail Warder (20-10-18) Shift 1A) कुंवर मान सिंह
B) महाराजा विजेन्द्र सिंह
C) महाराजा उदयभानसिंह
D) महाराजा भीमसिंह
उत्तर: महाराजा उदयभानसिंह
प्रश्न 208: मेवाड़ के महाराणा भूपालसिंह किस वर्ष में राजस्थान के महाराज प्रमुख बने –
Agriculture Officer – 2 0 1 1A) 1947
B) 1948
C) 1949
D) 1956
उत्तर: 1949
प्रश्न 209: राजस्थान का एकीकरण ………. चरणों में पुरा हुआ था –
उत्तर: सात
प्रश्न 210: एकीकृत राजस्थान के निर्माण में मत्स्य संघ में शामिल जिले थे –
Livestock Assistant Exam 2018A) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
B) उदयपुर, डूंगरपुर, कोटा, टोंक
C) बांसवाड़ा, बूंदी, झालावाड़
D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
प्रश्न 211: 25 मार्च, 1948 को गठित राजस्थान संघ में निम्नलिखित देशी रियासतों का कौन सा समूह सम्मिलित नहीं था –
A) कोटा, बून्दी, झालावाड़, शाहपुरा
B) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, टोंक
C) उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
D) कोटा, बून्दी, किशनगढ़, शाहपुरा
उत्तर: उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
प्रश्न 212: देशी रियासत, जो 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का हिस्सा नहीं थी –
RAS/RTS Comb. Comp. (Pre) Exam 2018A) बूंदी
B) प्रतापगढ़
C) उदयपुर
D) शाहपुरा
उत्तर: उदयपुर
प्रश्न 213: ‘मत्स्य संघ’ का ‘वृहत राजस्थान’ में कब विलय किया गया था –
Sr Teacher Gr II Special Edu. Comp. Exam 2015 (G.K.)A) 18 अप्रैल, 1948
B) 30 मार्च, 1949
C) 15 मई, 1949
D) 18 मार्च, 1948
उत्तर: 15 मई, 1949
प्रश्न 214: मत्स्य संघ (18 मार्च 1948) का राजप्रमुख किसे बनाया गया था –
Asstt. Agriculture Officer(TSP) Exam 2015 Paper 1A) उदय भान सिंह को
B) बृजेंद्र सिंह को
C) शोभाराम आर्य को
D) तेज सिंह को
उत्तर: उदय भान सिंह को
प्रश्न 215: वृहत राजस्थान (30 मार्च 1949) का उद्घाटन किया था –
Asstt. Agriculture Officer(TSP) Exam 2015 Paper 1A) वी. एन. गाडगिल ने
B) जवाहर लाल नेहरू ने
C) वल्लभ भाई पटेल ने
D) हीरालाल शास्त्री ने
उत्तर: वल्लभ भाई पटेल ने
30 मार्च 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर का विलय होकर वृहत्तर राजस्थान संघ बना। उद्घाटन पटेल ने किया।
प्रश्न 216: विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय किसने कहा था कि ‘मैं अपने डैथ वारन्ट’ पर हस्ताक्षर कर रहा हूं –
A) कोटा के महाराव भीम सिंह
B) बूंदी का महाराव बहादुर सिंह
C) अलवर के महाराजा तेज सिंह ने
D) बांसवाड़ा के महारावल चन्द्रवीर सिंह ने
उत्तर: बांसवाड़ा के महारावल चन्द्रवीर सिंह ने
प्रश्न 217: निम्न शहरों को राजस्थान के एकीकरण के समय स्थापित सरकारी कार्यालयों के साथ सुम्मेलित कीजिए –
- अ. भरतपुर – 1. हाईकोर्ट
- ब. जोधपुर – 2. शिक्षा विभाग
- स. बीकानेर – 3. खनिज विभाग
- द. उदयपुर – 4. कृषि विभाग
A) अ 1, ब 4, स 3, द 2
B) अ 4, ब 1, स 2, द 3
C) अ 4 ,ब 2, स 3 द 1
D) अ 2, ब 1, स 4, द 3
उत्तर: अ 4, ब 1, स 2, द 3
प्रश्न 218: भारत की आजादी के समय राजपूताना की देशी रियासतों की संख्या कितनी थी –
उत्तर: 19
प्रश्न 219: ‘मत्स्य संघ’ के अन्तर्गत निम्न में से कौन से देशी राज्य सम्मिलित किये गये –
Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-A)A) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
B) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
C) कोटा, बूंदी, झालावाड़
D) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
उत्तर: अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
प्रश्न 220: मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया(18 मार्च, 1948) –
Asstt. Agriculture Officer Exam 2015 Paper 1A) मंगल सिंह
B) शोभा राम
C) जुगल किशोर चतुर्वेदी
D) चिरंजी लाल शर्मा
उत्तर: शोभा राम
मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री शोभाराम कुमावत थे। 18 मार्च 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली से गठित।
प्रश्न 221: दो क्षेत्रों के विलय के साथ 1956 में राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ, वे थे –
A) आबूरोड – देलवाड़ा एवं अजमेर
B) झालावाड़ एवं कोटा
C) अलवर एवं भरतपुर
D) उदयपुर एवं डूंगरपुर
उत्तर: आबूरोड – देलवाड़ा एवं अजमेर
प्रश्न 222: राजस्थान की किस रियासत को पं. जवाहर लाल नेहरू ने विश्व का आठवां आश्चर्य कहा था-
Patwar Main Exam 2015A) जैसलमेर
B) बीकानेर
C) झालावाड़
D) कोटा
उत्तर: जैसलमेर
नेहरू ने जैसलमेर को ‘दुनिया का आठवां आश्चर्य’ कहा क्योंकि आजादी से पहले उत्तरदायी शासन के लिए कोई कदम नहीं उठाया था।
प्रश्न 223: राजस्थान के एकीकरण प्रक्रिया के समय मत्स्य संघ की वार्षिक आय कितनी थी-
Patwar Main Exam 2015A) 184 लाख रूपये
B) 290 लाख रूपये
C) 324 लाख रूपये
D) 26 लाख रूपये
उत्तर: 184 लाख रूपये
प्रश्न 224: रियासतों से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए “रियासती विभाग” की स्थापना कब की गई –
Patwar Main Exam 2015A) 5 जुलाई 1947 ई.
B) 10 अक्टूबर 1946 ई.
C) 31 मार्च 1948 ई.
D) 4 जनवरी 1947 ई.
उत्तर: 5 जुलाई 1947 ई.
5 जुलाई 1947 को रियासती विभाग स्थापित। अध्यक्ष पटेल, सचिव वी.पी. मेनन।
प्रश्न 225: किस समिति की सिफारिशों के आधार पर शेष बचा हुआ भू-भाग(अजमेर व आबू) राजस्थान में मिलाया गया-
A) फजल अली समिति
B) शंकरराव देव समिति
C) सत्यनारायण राव समिति
D) देवनारायण राव समिति
उत्तर: फजल अली समिति
प्रश्न 226: किस समिति की सिफारिशों के आधार पर जयपुर को राजधानी बनाना निश्चित किया गया-
A) शंकरराव देव समिति
B) गोविंद स्वरूप समिति
C) सत्यनारायण राव समिति
D) देवनारायण राव समिति
उत्तर: सत्यनारायण राव समिति
प्रश्न 227: राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण का नाम मत्स्य संघ किसने दिया-
A) शोभाराम कुमावत
B) के. एम. मुंशी
C) उदयभान सिंह
D) एन. वी. गाडगिल
उत्तर: के. एम. मुंशी
प्रश्न 228: जोधपुर के वे महाराजा, जो अपने राज्य का स्वतंत्र अस्तित्व बनाये रखना चाहते थे-
A) उम्मेदसिंह
B) मानसिंह
C) हनवंत सिंह
D) अजीतसिंह
उत्तर: हनवंत सिंह
प्रश्न 229: निम्न में से किस शासक ने अपने विलय-पत्र पर हस्ताक्षर करने से पूर्व कहा था कि “में अपेन डेथ वारन्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं” –
A) चन्द्रप्रकाश सिंह
B) चन्द्रवीर सिंह
C) चन्द्रमोहन सिंह
D) चन्द्रकान्त सिंह
उत्तर: चन्द्रवीर सिंह
प्रश्न 230: एकीकरण के द्वितीय चरण में पुर्वी राजस्थान संघ(25 मार्च, 1948) के प्रधानमंत्री बने-
A) गोकुल लाल असावा
B) गोकुल जी वर्मा
C) एन. वी. गाडगिल
D) दामोदर दास व्यास
उत्तर: गोकुल लाल असावा
प्रश्न 231: सूची-1 व सूची-2 को सुमेलित कर कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-1
अ. मत्स्य संघ 1. 30 मार्च, 1949
ब. राजस्थान संघ 2. 18 अप्रैल, 1949
स. संयुक्त राजस्थान 3. 25 मार्च, 1948
द. वृहद् राजस्थान 4. 18 मार्च, 1948
कूट – अ, ब, स, द
A) 2, 1, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 1, 2, 3, 4
D) 3, 2, 1, 4
उत्तर: 4, 3, 2, 1
प्रश्न 232: ऐसी कौनसी रियासतें थी जिसे तोप की सलामी का अधिकार नहीं था-
A) शाहपुरा एवं टोंक
B) किशनगढ़ एवं बीकानेर
C) भीलवाड़ा एवं किशनगढ़
D) शाहपुरा एवं किशनगढ़
उत्तर: शाहपुरा एवं किशनगढ़
प्रश्न 233: संयुक्त राजस्थान के प्रधानमंत्री कौन बनाये गये-
A) गोकुल लाल असावा
B) शोभाराम कुमावत
C) हीरालाल शास्त्री
D) माणिक्य लाल वर्मा
उत्तर: माणिक्य लाल वर्मा
प्रश्न 234: राजस्थान की रियासतों के एकीकरण के समय जोधपुर राज्य का महाराजा कौन था –
RSMSSB LDC (12-08-18) Paper-1A) उम्मेद सिंह
B) हनवन्त सिंह
C) विजय सिंह
D) गज सिंह
उत्तर: हनवन्त सिंह
प्रश्न 235: निम्न में से राजस्थान के एकीकरण से संबंधित कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है-
RPSC LDC Exam 2011 Paper IA) अलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली – मत्स्य संघ
B) झालावाड़, बूंदी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, किशनगढ़, टोंक, शाहपुरा व कुशलगढ़ – राजस्थान संघ
C) राजस्थान संघ व उदयपुर – संयुक्त राजस्थान
D) संयुक्त राजस्थान व मत्स्य संघ – वृहत् राजस्थान
उत्तर: संयुक्त राजस्थान व मत्स्य संघ – वृहत् राजस्थान
वृहद राजस्थान = संयुक्त राजस्थान + जयपुर + जोधपुर + जैसलमेर + बीकानेर + लावा ठिकाना (14 रियासत + 2 ठिकाने)
प्रश्न 236: राजस्थान संभाग के किस राज्य के नरेश ने सर्वप्रथम भारत में सम्मिलित पत्र पर हस्ताक्षर किए-
A) अलवर
B) भरतपुर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
उत्तर: बीकानेर
बीकानेर के सादुल सिंह प्रथम ने भारत संघ में परिग्रहण पत्र पर हस्ताक्षर किए। वे 2 फरवरी 1943 से 30 मार्च 1949 तक अंतिम शासक रहे।
प्रश्न 237: राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया के दौरान राज्य की राजधानी के मुद्दे को सुलझाने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था-
A) नगेन्द्र सिंह
B) वी. पी. मेनन
C) के. एम. मुंशी
D) बी. आर. पटेल
उत्तर: बी. आर. पटेल
जयपुर-जोधपुर राजधानी विवाद सुलझाने हेतु पटेल ने समिति गठित की (सदस्य: बी. आर. पटेल, कर्नल टी. सी. पूरी, एस. पि. सिन्हा)। समिति ने जयपुर को राजधानी बनाने की सिफारिश की।
प्रश्न 238: विशाल राजस्थान राज्य की स्थापना के समय इसकी राजधानी थी-
A) जयपुर
B) बीकानेर
C) डेगाना
D) अजमेर
उत्तर: जयपुर
प्रश्न 239: वर्तमान राजस्थान राज्य का निर्माण कितने चरणों में पूर्ण हुआ-
उत्तर: सात
प्रश्न 240: ‘मत्स्य संघ’ के प्रधानमंत्री बनाये गए-
A) उदयमान सिंह
B) के.एम. मुंशी
C) शोभाराम
D) मास्टर आदित्येन्द्र
उत्तर: शोभाराम
प्रश्न 241: राजस्थान के एकीकरण से पूर्व कुल रियासतों व ठिकानों की संख्या थी-
A) 17 एवं 3
B) 19 एवं 3
C) 21 एवं 3
D) 23 एवं 3
उत्तर: 19 एवं 3
प्रश्न 242: निम्न में गलत कथन है-
A) राज्य की सबसे प्राचीन रियासत-मेवाड़
B) राज्य की सबसे छोटी रियासत-धौलपुर
C) राज्य की सबसे नवीन रियासत-झालावाड़
D) सबसे बड़ी रियासत(क्षेत्रफल)-जोधपुर
उत्तर: राज्य की सबसे छोटी रियासत-धौलपुर
प्रश्न 243: निम्न में वे रियासतें, जो पाकिस्तान में मिलना चाहती थीं-
A) धौलपुर व जैसलमेर
B) जयपुर व जोधपुर
C) जैसलमेर व बीकानेर
D) धौलपुर व करौली
उत्तर: धौलपुर व जैसलमेर
जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, धौलपुर पाकिस्तान में जाना चाहते थे, पर पटेल के प्रयासों से नहीं हो सका। उदयपुर ने अलग राष्ट्र बनाने का प्रयास किया।
प्रश्न 244: सर्वप्रथम किसने 1939 ई. में राजस्थान की रियासतों के समूहीकरण व एकीकरण के प्रश्न को उठाया-
A) हणूत सिंह
B) लाॅर्ड एल्गिन द्वितीय
C) लाॅर्ड लिनलिथिगो
D) के. एम. मुंशी
उत्तर: लाॅर्ड लिनलिथिगो
1939 में लॉर्ड लिनलिथगो ने सबसे पहले रियासतों के समूहीकरण एवं एकीकरण का प्रश्न उठाया।
प्रश्न 245: भारत की रियासतों के विलय के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में ‘रियासती विभाग’(जुलाई, 1947 में) का गठन किया गया था। इस विभाग के सचिव थे-
A) गोपालकृष्ण गोखले
B) अजीतसिंह
C) के. एम. मुंशी
D) वी. पी. मेनन
उत्तर: वी. पी. मेनन
प्रश्न 246: मत्स्य संघ का उद्घाटन कब हुआ-
A) 18 मार्च 1948
B) 30 जनवरी 1948
C) 20 फरवरी 1948
D) 18 मई 1948
उत्तर: 18 मार्च 1948
प्रश्न 247: 1 नवंबर 1956 से पहले राजस्थान राज्य के प्रमुख माने जाते थे –
A) महाराजाधिराज
B) राज्यपाल
C) गवर्नर जनरल
D) राजप्रमुख
उत्तर: राजप्रमुख
प्रश्न 248: रियासतों से संबंधित समस्याओं के लिए रियासती विभाग की स्थापना कब की गई –
A) 5 जुलाई 1947
B) 8 अक्टूबर 1947
C) 10 जनवरी 1950
D) 26 जनवरी 1950
उत्तर: 5 जुलाई 1947
प्रश्न 249: राजस्थान के अंन्तिम महाराज प्रमुख थे –
A) महाराजा उदभान सिंह
B) महाराजा भूपाल सिंह
C) महाराजा गज सिंह
D) सवाई जयसिंह
उत्तर: महाराजा भूपाल सिंह
1 नवम्बर 1956 को राजस्थान वर्तमान स्वरूप में आया। 7वें संविधान संशोधन से राजप्रमुख एवं महाराज प्रमुख पद समाप्त, राज्यपाल पद सृजित। भूपाल सिंह अंतिम महाराज प्रमुख थे।
प्रश्न 250: उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय हुआ –
A) 18 अप्रैल, 1948
B) 30 मार्च, 1949
C) 15 मई, 1949
D) 1 नवंबर, 1956
उत्तर: 18 अप्रैल, 1948