राजस्थान के प्रजामंडल MCQ

By: LM GYAN

On: 3 November 2025

Follow Us:

🧠 क्विज़ उपयोग करने के लिए निर्देश

📚 प्रिय विद्यार्थियों, आपका स्वागत है!
इस क्विज़ में आप राजस्थान के प्रजामंडल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं। 🎯

📊 इस क्विज़ में कुल 150 प्रश्न शामिल हैं।

  • 1️⃣ हर प्रश्न के नीचे चार विकल्प (A, B, C, D) दिए गए हैं।
  • 2️⃣ जिस विकल्प को सही समझें, उस पर क्लिक करें।
  • 3️⃣ ✅ सही उत्तर हरा (Green) हो जाएगा।
  • 4️⃣ ❌ गलत उत्तर लाल (Red) रंग में दिखेगा, और सही उत्तर अपने-आप हरे रंग में दिखाई देगा।
  • 5️⃣ 📘 नीचे आपको “उत्तर” और “व्याख्या” भी दिखाई देगी — ताकि आप तुरंत सीख सकें।
  • 6️⃣ 💡 सभी प्रश्नों को ध्यान से हल करें, और अंत में अपने सही उत्तरों की गिनती करें।

✨ शुभकामनाएँ! आपके ज्ञान में रोज़ नयी चमक आए 💫
🌟 – टीम LMGYAN की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ! 🌟

भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न

राजस्थान के प्रजामंडल MCQ

Question 1: किस प्रजामण्डल का सम्बंध सागरमल गोपा से था –

REET-2024 PL-2 (LEVEL-2) SHIFT-2
A) भरतपुर
B) उदयपुर
C) जयपुर
D) जैसलमेर
उत्तर: जैसलमेर
व्याख्या: सागरमल गोपा भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे जो जैसलमेर प्रजामण्डल से जुड़े हुए थे। उनका जन्म 3 नवंबर 1900 को जैसलमेर के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे 1921 में गाँधीजी के असहयोग आंदोलन में शामिल हुए और जैसलमेर को इस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उनकी मृत्यु 4 अप्रैल 1946 को जेल में हुई थी, जहाँ उन्हें जिंदा जलाए जाने की आशंका व्यक्त की गई है। उनकी मृत्यु की जाँच के लिए गोपालस्वरूप पाठक कमेटी का गठन किया गया था।

Question 2: मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसके द्वारा की गई थी –

Rajasthan Patwar Exam 2025 2nd Shift
A) श्री जमनालाल बजाज
B) श्री हरिमोहन माथुर
C) श्री बृजसुंदर शर्मा
D) श्री माणिक्य लाल वर्मा
उत्तर: श्री माणिक्य लाल वर्मा
व्याख्या: मेवाड़ प्रजा मंडल की स्थापना का श्रेय माणिक्यलाल वर्मा को जाता है। उनके प्रयासों से 24 अप्रैल 1938 को उदयपुर में बलवंत सिंह मेहता की अध्यक्षता में इस संगठन की नींव रखी गई।

Question 3: जयपुर प्रजामंडल की स्थापना किस वर्ष में हुई थी –

Livestock Assistant Exam 2025
A) 1934
B) 1931
C) 1938
D) 1942
उत्तर: 1931
व्याख्या: जयपुर प्रजा मंडल की स्थापना 1931 में अर्जुनलाल सेठी और कपूरचंद पाटनी द्वारा की गई थी। बाद में 1938 में जमनालाल बजाज और हीरालाल शास्त्री ने इस संगठन का पुनर्गठन किया।

Question 4: किस वर्ष में जयपुर प्रजा मंडल का गठन हुआ –

Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift II)
A) 1934
B) 1931
C) 1932
D) 1933
उत्तर: 1931
व्याख्या: जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना 1931 में कपूरचन्द पाटनी और जमनालाल बजाज द्वारा की गई। इस संगठन का उद्देश्य महाराजा के संरक्षण में उत्तरदायी शासन व्यवस्था और नागरिक अधिकारों की स्थापना करना था। 1938 में हरिपुरा कांग्रेस अधिवेशन के पश्चात इसका पुनर्गठन किया गया।

Question 5: उदयपुर में “मेवाड़ प्रजा मंडल” की स्थापना कब हुई –

Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift I)
A) 1940
B) 1937
C) 1938
D) 1939
उत्तर: 1938
व्याख्या: मेवाड़ प्रजा मंडल की स्थापना 24 अप्रैल 1938 को उदयपुर में हुई। इसके संस्थापक माणिक्यलाल वर्मा थे और बलवंत सिंह मेहता इसके प्रथम अध्यक्ष बने।

Question 6: निम्न में से किस भील नेता द्वारा बाँसवाड़ा राज्य प्रजामंडल आन्दोलन में भाग नहीं लिया गया –

Deputy Jailor (Jail Deptt.) Comp. Exam-2024
A) कुबला भगत
B) देवा
C) भीमा
D) दीपा
उत्तर: भीमा
व्याख्या: बाँसवाड़ा राज्य प्रजामंडल आन्दोलन में भील नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस आन्दोलन में दीपा, कुबला भगत और देवा जैसे भील नेता सक्रिय रूप से शामिल थे, जबकि भीमा का इस आन्दोलन में कोई सक्रिय योगदान नहीं रहा।

Question 7: 1946 में किसानों की दयनीय स्थिति पर खेड़ा मंगलसिंह का सम्मेलन किस राज्य के प्रजामंडल ने आयोजित किया –

SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-E)
A) बाँसवाड़ा
B) डूंगरपुर
C) अलवर
D) भरतपुर
उत्तर: अलवर
व्याख्या: अलवर प्रजामण्डल द्वारा 1946 में खेड़ा मंगलसिंह में किसानों की दयनीय स्थिति पर एक महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य जमींदारों के अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाना था। इस आंदोलन के दौरान कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में हीरालाल शास्त्री की मध्यस्थता से रिहा किया गया।

Question 8: निम्न में से किसने अजमेर में सविनय अवज्ञा आंदोलन के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की –

SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-E)
A) A और B
B) B और C
C) C और D
D) A, B, C और D
उत्तर: A, B, C और D
व्याख्या: अजमेर में सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930-1934) में गोकुल राव असावा, मास्टर लक्ष्मी नारायण, चंद्रभान शर्मा और कृष्ण गोपाल गर्ग – सभी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यह आंदोलन महात्मा गांधी द्वारा ब्रिटिश शासन के विरुद्ध शुरू किया गया था और राजस्थान में प्रजामंडलों, प्रजा परिषदों तथा किसान सभाओं ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Question 9: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम अजमेर द्वारा राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था –

SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-C)
A) बम्बई अधिवेशन, 1885 ई.
B) इलाहाबाद अधिवेशन, 1888 ई.
C) मद्रास अधिवेशन, 1887 ई.
D) कलकत्ता अधिवेशन, 1886 ई.
उत्तर: इलाहाबाद अधिवेशन, 1888 ई.
व्याख्या: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन (1888) में अजमेर के गोपीनाथ माथुर, किशन लाल और हविलास शारदा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। यह कांग्रेस का चौथा अधिवेशन था जिसकी अध्यक्षता ब्रिटिश व्यापारी जॉर्ज यूल ने की, जो कांग्रेस के पहले गैर-भारतीय अध्यक्ष थे।

Question 10: निम्नलिखित में से कौन करौली प्रजामण्डल आंदोलन से सम्बद्ध नहीं हैं –

SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 GA and GS (G-B)
A) त्रिलोकचंद्र माथुर
B) स्वामी गोपालदास
C) चिरंजीलाल शर्मा
D) मानसिंह
उत्तर: स्वामी गोपालदास
व्याख्या: करौली प्रजामण्डल की स्थापना अप्रैल 1939 में त्रिलोकचंद माथुर, चिरंजीलाल शर्मा और कुंवर मदन सिंह द्वारा की गई थी। स्वामी गोपालदास का इस आंदोलन से कोई संबंध नहीं था।

Question 11: रतन शास्त्री किस प्रजामण्डल आन्दोलन से सम्बन्धित थी –

Junior Instructor (COS) Exam 2024
A) जोधपुर
B) जयपुर
C) कोटा
D) डूंगरपुर
उत्तर: जयपुर
व्याख्या: रतन शास्त्री जयपुर प्रजामण्डल आन्दोलन से जुड़ी हुई थीं। उन्होंने 1939 में जयपुर राज्य प्रजामण्डल के सत्याग्रह आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में भूमिगत कार्यकर्ताओं की सहायता की। 1955 में उन्हें पद्मश्री और 1975 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया, जिससे वह राजस्थान की प्रथम महिला पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता बनीं।

Question 12: त्रिलोकचन्द माथुर का सम्बन्ध किस प्रजामण्डल से था –

Junior Instructor (EM) Exam 2024
A) बीकानेर
B) जैसलमेर
C) अलवर
D) करौली
उत्तर: करौली
व्याख्या: त्रिलोकचन्द माथुर करौली प्रजामण्डल से संबंधित थे। उन्होंने राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन और जनजागृति के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।

Question 13: जानकी देवी बजाज किस प्रजामंडल से संबंधित थी –

Junior Instructor (Wireman) Exam 2024
A) डूंगरपुर प्रजामंडल
B) जयपुर प्रजामंडल
C) भरतपुर प्रजामंडल
D) अलवर प्रजामंडल
उत्तर: जयपुर प्रजामंडल
व्याख्या: जानकी देवी बजाज जयपुर प्रजामंडल से संबंधित थीं। वह एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थीं और राजस्थान में लोकतांत्रिक सुधारों के लिए कार्य करती थीं। जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना 1931 में कर्पूरचन्द पाटनी और जमनालाल बजाज द्वारा की गई थी।

Question 14: प्रजामण्डल आन्दोलन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं निम्नांकित में से सही विकल्प चुनिए –
(अ) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी के अथक प्रयासों से बांसवाड़ा प्रजामण्डल की स्थापना हुई।
(ब) कृष्ण दत्त पालीवाल की अध्यक्षता में धौलपुर प्रजामण्डल की स्थापना हुई।

RPSC EO/RO Re-Exam – 2022
A) केवल (अ) सत्य है
B) केवल (ब) सत्य है
C) (अ) और (ब) दोनों सत्य हैं
D) (अ) और (ब) दोनों असत्य हैं
उत्तर: (अ) और (ब) दोनों सत्य हैं
व्याख्या: दोनों कथन सही हैं। बांसवाड़ा प्रजामण्डल की स्थापना 1943 में भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी, धुलजी भाई, भावशाह और मणिशंकर द्वारा की गई थी। धौलपुर प्रजामण्डल की स्थापना 1946 में कृष्णदत पालिवाल ने की थी।

Question 15: 1945 का एस.ए. सुधालकर प्रतिवेदन निम्न में से किस देशी रियासत से सम्बन्धित है –

Raj. State and Sub. Services Comb. Comp. (Pre) Exam – 2024
A) जोधपुर
B) बीकानेर
C) उदयपुर
D) जयपुर
उत्तर: जोधपुर
व्याख्या: 1945 का एस. ए. सुधालकर प्रतिवेदन जोधपुर रियासत से संबंधित है। यह रिपोर्ट संवैधानिक सुधारों पर सुझाव देने के लिए महाराजा द्वारा नियुक्त सुधालकर कमेटी द्वारा तैयार की गई थी और 1945 में प्रकाशित की गई थी।

Question 16: सेठ जमनालाल बजाज, कपूरचन्द पाटनी, हीरालाल शास्त्री किस प्रजामंडल के नेता थे –

Junior Instructor (RAT) Exam 2024
A) जोधपुर प्रजामंडल
B) बीकानेर प्रजामंडल
C) जयपुर प्रजामंडल
D) मेवाड़ प्रजामंडल
उत्तर: जयपुर प्रजामंडल
व्याख्या: सेठ जमनालाल बजाज, कपूरचन्द पाटनी और हीरालाल शास्त्री जयपुर प्रजामंडल के प्रमुख नेता थे। जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना 1931 में हुई थी और 1936 में इसका पुनर्गठन किया गया। 1942 में हीरालाल शास्त्री और रियासती प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माइल के बीच जेन्टलमेट्स समझौता हुआ, जिसमें प्रजामण्डल को भारत छोड़ो आन्दोलन से अलग रखा गया।

Question 17: कॉलम I में प्रजामंडल को कॉलम II में स्थापना वर्ष से मिलान कीजिए।

कॉलम I (प्रजामंडल)कॉलम II (स्थापना वर्ष)
1. जयपुर प्रजामंडलa. 1934
2. मारवाड़ प्रजामंडलb. 1945
3. जैसलमेर प्रजामंडलc. 1931
Junior Instructor ((ESR) Exam 2024
A) 1-b, 2-c, 3-a
B) 1-a, 2-c, 3-b
C) 1-c, 2-a, 3-b
D) 1-a, 2-b, 3-c
उत्तर: 1-C, 2-A, 3-B
व्याख्या: जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना 1931 में, मारवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना 1934 में और जैसलमेर प्रजामण्डल की स्थापना 1945 में हुई थी। मारवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना जयनारायण व्यास ने जोधपुर में की थी और जैसलमेर प्रजामण्डल की स्थापना मीठालाल व्यास ने की थी।

Question 18: अलवर प्रजामंडल का प्रथम अधिवेशन 1944 में किसकी अध्यक्षता में हुआ –

Junior Instructor (ED) Exam 2024
A) गोपीलाल यादव
B) कांति लाल
C) चिरंजीलाल शर्मा
D) भवानीशंकर शर्मा
उत्तर: भवानीशंकर शर्मा
व्याख्या: अलवर प्रजामंडल के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता 1944 में भवानीशंकर शर्मा ने की थी। यह अधिवेशन भारत छोड़ो आंदोलन के बाद आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य राज्य में एक जिम्मेदार सरकार की स्थापना करना था।

Question 19: निम्नलिखित में से कोन-सी महिला मेवाड़ प्रजामण्डल आन्दोलन से सम्बन्धित है –

Junior Instructor (EC) Exam 2024
A) रतन शास्त्री
B) लक्ष्मी वर्मा
C) कृष्णा कुमारी
D) नारायणी देवी वर्मा
उत्तर: नारायणी देवी वर्मा
व्याख्या: नारायणी देवी वर्मा मेवाड़ प्रजामण्डल से जुड़ी हुई प्रमुख महिला नेता थीं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और मेवाड़ क्षेत्र में जनजागरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।

Question 20: प्रजामण्डल आन्दोलन के दौरान जोधपुर जिले मे अव्यवस्था व अन्याय के विरूद्ध भूख हड़ताल करने के कारण स्वास्थ्य खराब हो जाने से 19 जून, 1942 ई. को किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हुई –

A) भंवरलाल सर्राफ
B) मथुरादास माथुर
C) बालमुकुन्द बिस्सा
D) आनन्दमल सुराणा
उत्तर: बालमुकुन्द बिस्सा
व्याख्या: बालमुकुंद बिस्सा की मृत्यु 19 जून 1942 को जोधपुर जिले में अव्यवस्था और अन्याय के विरुद्ध भूख हड़ताल करने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ जाने से हुई। उन्होंने प्रजामण्डल आन्दोलन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Question 21: ‘जेंटलमेन्स एग्रीमेंट’ किनके मध्य हुआ था –

SCHOOL LECTURER (SANSKRIT EDU. DEPTT.) COMP. EXAM-2024
A) हीरालाल शास्त्री और मिर्जा इस्माइल
B) जमनालाल बजाज और जयपुर महाराजा
C) हरिभाऊ उपाध्याय और महात्मा गाँधी
D) माणिक्यलाल वर्मा और मेवाड़ महाराजा
उत्तर: हीरालाल शास्त्री और मिर्जा इस्माइल
व्याख्या: “जेंटलमेन्स एग्रीमेंट” हीरालाल शास्त्री और मिर्जा इस्माइल के बीच हुआ एक अनौपचारिक समझौता था। इस समझौते के तहत जयपुर प्रजामंडल भारत छोड़ो आंदोलन से दूर रहने पर सहमत हुआ, जिससे राज्य में शांति बनी रही।

Question 22: नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I): 19वीं शताब्दी के अंतिम वर्षों से अजमेर राजनीतिक जागरूकता और सामाजिक-आर्थिक कार्यकलाप का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया था।
कथन(II): सन् 1888, में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद सत्र में अजमेर-मारवाड़ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-2
A) कथन (I) गलत हैं, लेकिन कथन (II) सही है।
B) कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
C) कथन (I) और कथन (II) दोनों गलत हैं।
D) कथन (I) सही हैं, लेकिन कथन (II) गलत है।
उत्तर: कथन (I) और कथन (II) दोनों सही हैं।
व्याख्या: दोनों कथन सही हैं। 19वीं शताब्दी के अंत में अजमेर राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र बन गया था। 1888 के इलाहाबाद सत्र में अजमेर-मारवाड़ के प्रतिनिधियों गोपीनाथ माथुर, किशनलाल और हरविलास शारदा ने भाग लिया था।

Question 23: 1938 ई. में मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना के समय इसका उपाध्यक्ष कौन था –

Asst. Prof. (Sanskrit College Edu.) – 2024 (Rajasthan Gk)
A) भूरेलाल बया
B) रमेश चन्द्र व्यास
C) माणिक्य लाल वर्मा
D) बलवन्त सिंह मेहता
उत्तर: भूरेलाल बया
व्याख्या: मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना 24 अप्रैल 1938 को हुई थी। इसके संस्थापक माणिक्य लाल वर्मा थे, अध्यक्ष बलवंत सिंह मेहता थे और उपाध्यक्ष का पद भूरेलाल बया को दिया गया था।

Question 24: 1930 के दशक में भरतपुर में राजनीतिक पुनर्जागरूकता के लिए कौन जिम्मेदार था –

Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT – L1)
A) श्री किशनलाल जोशी
B) ठाकुर देशराज
C) पंडित रेवतिशरण
D) जुगल किशोर चतुर्वेदी
उत्तर: जुगल किशोर चतुर्वेदी
व्याख्या: 1930 के दशक में भरतपुर में राजनीतिक पुनर्जागरण के लिए जुगल किशोर चतुर्वेदी मुख्य रूप से जिम्मेदार थे। उन्होंने भरतपुर में प्रजामंडल की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Question 25: निम्नलिखित में से कौन बीकानेर प्रजामण्डल आन्दोलन से सम्बन्धित थे –
(i) मघाराम वैद्य
(ii) भिक्षालाल बोहरा
(iii) लक्ष्मण दास स्वामी

Statistical Office Exam – 2023 (GK)
A) केवल (i) व (ii)
B) केवल (i) व (iii)
C) केवल (ii) व (iii)
D) समस्त (i), (ii) व (iii)
उत्तर: समस्त (I), (II) व (III)
व्याख्या: बीकानेर प्रजामण्डल आन्दोलन में मघाराम वैद्य, भिक्षालाल बोहरा और लक्ष्मण दास स्वामी – तीनों ने सक्रिय भूमिका निभाई। 4 अक्टूबर 1936 को हुई औपचारिक बैठक में मघाराम वैद्य प्रधान, लक्ष्मीदास स्वामी मंत्री और भिक्षालाल बोहरा कोषाध्यक्ष चुने गए थे।

Question 26: कन्हैया लाल मित्तल, मांगीलाल बाव्या और मकबूल आलम निम्नलिखित किस प्रजा मण्डल आन्दोलन से सम्बद्ध थे –

RAS (Pre) Exam – 2023
A) झालावाड़ राज्य प्रजा मण्डल
B) बाँसवाड़ा राज्य प्रजा मण्डल
C) बूंदी राज्य प्रजा परिषद्
D) करौली राज्य प्रजा मण्डल
उत्तर: झालावाड़ राज्य प्रजा मण्डल
व्याख्या: कन्हैया लाल मित्तल, मांगी लाल भाव्या और मकबूल आलम झालावाड़ राज्य प्रजा मंडल से जुड़े हुए थे। इस संगठन की स्थापना 25 नवंबर 1946 को हुई थी और इन नेताओं ने इस आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

Question 27: निम्नलिखित व्यक्तियों पर विचार कीजिए :
(i) गोपालदास (ii) खूबराम
(iii) सत्यनारायण (iv) मानमल जैन
इनमें से कौन बीकानेर राजद्रोह एवं षड्यंत्र मामले में सम्मिलित थे –

Food Safety Officer – 2022
A) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
B) (i), (ii) एवं (iii)
C) (ii) एवं (iv)
D) (ii), (iii) एवं (iv)
उत्तर: (I), (II) एवं (III)
व्याख्या: बीकानेर राजद्रोह एवं षड्यंत्र मामले में गोपालदास, खूबराम और सत्यनारायण शामिल थे। यह मामला अप्रैल 1932 में सामने आया जब महाराजा गंगा सिंह के लंदन जाने के दौरान ‘बीकानेर एक दिग्दर्शन’ नामक पर्चे बांटे गए, जिसमें बीकानेर शासन की दमनकारी नीतियों का खुलासा किया गया था।

Question 28: सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए-

सूची-I (प्रजामण्डल राज्यों)सूची-II (इनके निर्माण कार्य)
A. डूंगरपुर1. 1931
B. जयपुर2. 1936
C. बीकानेर3. 1938
D. अलवर4. 1944
A) 4 1 3 2
B) 4 1 2 3
C) 1 2 3 4
D) 2 4 1 3
उत्तर: 4 1 2 3
व्याख्या: डूंगरपुर प्रजामण्डल – 1944, जयपुर प्रजामण्डल – 1931, बीकानेर प्रजामण्डल – 1936, अलवर प्रजामण्डल – 1938। यह क्रम प्रजामण्डलों के स्थापना वर्षों को दर्शाता है।

Question 29: मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना वर्ष 1938 में की अध्यक्षता में की गयी।

Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam – 2022 (G.K. Group – B) (Re-Exam)
A) माणिक्यलाल वर्मा
B) भूरेलाल
C) बलवंत सिंह मेहता
D) अर्जुनलाल सेठी
उत्तर: बलवंत सिंह मेहता
व्याख्या: मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना 1938 में बलवंत सिंह मेहता की अध्यक्षता में की गई थी। माणिक्यलाल वर्मा इसके संस्थापक थे लेकिन अध्यक्ष बलवंत सिंह मेहता बने।

Question 30: मेवाड़ प्रजा मंडल की स्थापना द्वारा की गई थी।

RPSC EO/ RO Exam 2022 Shift-1
A) अभिन्न हरि
B) माणिक्य लाल वर्मा
C) जमनालाल बजाज
D) पं. नैनूराम शर्मा
उत्तर: माणिक्य लाल वर्मा
व्याख्या: मेवाड़ प्रजा मंडल की स्थापना माणिक्य लाल वर्मा द्वारा की गई थी। उनके नेतृत्व में 24 अप्रैल 1938 को इस संगठन का गठन हुआ था।

Question 31: निम्न में से कौन आज़ाद मोर्चा का नेता नहीं था –

Senior Physical Education Teacher Exam – 2022 (Paper-I GK And Others)
A) बाबा हरिश्चन्द्र
B) दाऊदयाल आचार्य
C) रामकरण जोशी
D) गुलाबचन्द कासलीवाल
उत्तर: दाऊदयाल आचार्य
व्याख्या: आजाद मोर्चा के प्रमुख नेता बाबा हरिश्चंद्र, राम करण जोशी, दौलत मल भंडारी और गुलाब चंद कासलीवाल थे। दाऊदयाल आचार्य इस संगठन से संबंधित नहीं थे। आजाद मोर्चा का गठन जयपुर प्रजामण्डल में भारत छोड़ो आंदोलन के संचालन के लिए किया गया था।

Question 32: राजस्थान के निम्नलिखित प्रजामंडलों पर विचार कीजिए :
(i) मारवाड़
(ii) मेवाड़
(iii) बाँसवाड़ा
इनका स्थापना के अनुसार सही कालानुक्रम है :

Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (Sanskrit Edu.) Group B
A) (i), (ii), (iii)
B) (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (i)
D) (i), (iii), (ii)
उत्तर: (I), (II), (III)
व्याख्या: मारवाड़ प्रजामण्डल – 1934, मेवाड़ प्रजामण्डल – 1938, बांसवाड़ा प्रजामण्डल – 1943। यह क्रम इन प्रजामण्डलों के स्थापना वर्षों के अनुसार सही है।

Question 33: 1939 ई. में किशनगढ़ राज्य में प्रजामण्डल की स्थापना किसके प्रयत्नों से हुई –

Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (G.K. & Edu. Psychology) Group D
A) कान्तिचन्द्र चौथाणी
B) विजय सिंह पथिक
C) ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु
D) बलवन्त सिंह मेहता
उत्तर: कान्तिचन्द्र चौथाणी
व्याख्या: किशनगढ़ राज्य में प्रजामण्डल की स्थापना 1939 में कान्तिचन्द्र चौथाणी के प्रयत्नों से हुई थी। उन्होंने इस क्षेत्र में राजनीतिक जागरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।

Question 34: तनसुखलाल मित्तल किस प्रजामण्डल संगठन के नेता थे –

Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (G.K. & Edu. Psychology) Group C
A) मेवाड़ राज्य प्रजामण्डल
B) कोटा राज्य प्रजामण्डल
C) बीकानेर राज्य प्रजामण्डल
D) अलवर राज्य प्रजामण्डल
उत्तर: कोटा राज्य प्रजामण्डल
व्याख्या: तनसुखलाल मित्तल कोटा राज्य प्रजामण्डल के प्रमुख नेता थे। कोटा में जन जागृति का श्रेय पंडित नयनूराम शर्मा को जाता है, जो राजस्थान सेवा संघ के सक्रिय सदस्य थे।

Question 35: स्वतंत्रता सेनानी धर्मचन्द सुराणा किस प्रजामंडल से संबंधित थे –

Protection Officer – 2022 (General Studies)
A) जयपुर प्रजामंडल
B) सिरोही प्रजामंडल
C) डूंगरपुर प्रजामंडल
D) बाँसवाड़ा प्रजामंडल
उत्तर: सिरोही प्रजामंडल
व्याख्या: धर्मचंद सुराणा सिरोही प्रजामंडल से संबंधित थे। सिरोही प्रजामण्डल की स्थापना 1934 में बम्बई में कुछ छात्रों ने की थी और 1939 में गोकुलभाई भट्ट ने इसका पुनर्गठन किया था। धर्मचंद सुराणा 1939 से ही इसके सक्रिय कार्यकर्ता बन गए थे।

Question 36: की अध्यक्षता में 8-9 मई, 1938 के दौरान जयपुर राज्य प्रजामण्डल का प्रथम अधिवेशन सम्पन्न हुआ –

CET 2022 (12th Level) 11 February 2023 Shift-1
A) घनश्यामदास बिड़ला
B) जमनालाल बजाज
C) कपूरचन्द पाटनी
D) हीरालाल शास्त्री
उत्तर: जमनालाल बजाज
व्याख्या: जयपुर राज्य प्रजामण्डल का प्रथम अधिवेशन 9 मई 1938 को जमनालाल बजाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसी अवसर पर 10 मई 1938 को कस्तुरबा गांधी के नेतृत्व में महिलाओं की एक विशेष सभा भी आयोजित की गई थी।

Question 37: किस रियासत में रघुवर दयाल गोयल ने 1942 में प्रजा मंडल की स्थापना की –

CET 2022 (12th Level)05 February 2023 Shift-2
A) बीकानेर
B) भरतपुर
C) जयपुर
D) अलवर
उत्तर: बीकानेर
व्याख्या: रघुवर दयाल गोयल ने 1942 में बीकानेर प्रजा परिषद् की स्थापना की थी। बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना इससे पहले 1936 में मंघाराम वैद्य और रघुवर दयाल गोयल द्वारा ही की गई थी।

Question 38: मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसकी अध्यक्षता में 1938 में हुई –

CET 2022 (12th Level) 04 February 2023 Shift-2
A) नयनूराम शर्मा
B) कपूरचंद पाटनी
C) जमनालाल बजाज
D) बलवंत सिंह मेहता
उत्तर: बलवंत सिंह मेहता
व्याख्या: मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना 24 अप्रैल 1938 को बलवंत सिंह मेहता की अध्यक्षता में हुई थी। इसके संस्थापक माणिक्यलाल वर्मा थे, जबकि भूरेलाल उपाध्यक्ष और माणिक्यलाल वर्मा महामंत्री के पद पर नियुक्त हुए।

Question 39: 1938 में करौली प्रजा मण्डल की स्थापना किसने की –

3rd Grade Teacher 2022 Sindhi L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)
A) त्रिलोकचन्द माथुर
B) ज्वाला प्रसाद
C) स्वामी श्रद्धानन्द
D) ऋषिदत्त मेहता
उत्तर: त्रिलोकचन्द माथुर
व्याख्या: करौली प्रजा मण्डल की स्थापना 1938 में त्रिलोकचन्द माथुर द्वारा की गई थी। उन्होंने चिरंजीलाल शर्मा और कुंवर मदन सिंह के सहयोग से इस संगठन का गठन किया था।

Question 40: डूंगरपुर प्रजामण्डल की स्थापना किसके प्रयासों से हुई थी –

3rd Grade Teacher 2022 English L2
A) गोकुलभाई भट्ट
B) चुन्नीलाल प्रभाकर
C) कृष्णदत्त पालीवाल
D) भोगीलाल पंड्या
उत्तर: भोगीलाल पंड्या
व्याख्या: डूंगरपुर प्रजा मंडल की स्थापना 1944 में भोगीलाल पांड्या के प्रयासों से हुई थी। उन्हें वागड़ के गांधी के नाम से जाना जाता था और उन्होंने इस क्षेत्र में सामाजिक और राजनीतिक जागरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।

Question 41: भरतपुर प्रजामण्डल कहाँ स्थापित किया गया था –

Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (morning shift)
A) हिसार
B) रेवाड़ी
C) नदबई
D) भरतपुर
उत्तर: रेवाड़ी
व्याख्या: भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना मार्च 1938 में रेवाड़ी (हरियाणा) में की गई थी। इसकी स्थापना किशनलाल जोशी ने की थी और बाद में इसका नाम बदलकर भरतपुर प्रजा परिषद कर दिया गया।

Question 42: बीकानेर राज्य प्रजा परिषद् की स्थापना कब हुई –

3rd Grade Teacher 2022 Hindi L2
A) 1940 में
B) 1942 में
C) 1945 में
D) 1936 में
उत्तर: 1942 में
व्याख्या: बीकानेर प्रजा परिषद की स्थापना 22 जुलाई 1942 को रघुवरदयाल गोयल द्वारा की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य बीकानेर राज्य में उत्तरदायी शासन व्यवस्था की स्थापना करना था। बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना इससे पहले 1936 में हो चुकी थी।

Question 43: 1938 में करौली राज्य प्रजामण्डल की स्थापना किसने की –

3rd Grade Teacher 2022 L1
A) गोपीलाल यादव
B) त्रिलोक चन्द माथुर
C) मदनसिंह
D) गोपालसिंह
उत्तर: त्रिलोक चन्द माथुर
व्याख्या: करौली राज्य प्रजामण्डल की स्थापना 1938 में त्रिलोक चन्द माथुर द्वारा की गई थी। उन्होंने चिरंजीलाल शर्मा और कुंवर मदन सिंह के सहयोग से इस संगठन का गठन किया था।

Question 44: निम्न में से कौनसा युग्म गलत है –
प्रजामण्डल आंदोलन – नेता

A.A.R.O. (GK and Entomology) 2022
A) कोटा – पं. नयनुराम शर्मा
B) बूँदी – चुन्नीलाल शर्मा
C) बांसवाड़ा – भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
D) प्रतापगढ़ – अमृतलाल पायक
उत्तर: बूँदी – चुन्नीलाल शर्मा
व्याख्या: बूँदी प्रजामण्डल का चुन्नीलाल शर्मा से संबंध गलत है। बूँदी प्रजामण्डल के नेता अलग थे, जबकि चुन्नीलाल शर्मा का संबंध किसी अन्य प्रजामण्डल से था।

Question 45: किस रियासत में गोकुल भाई भट्ट ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया –

A.A.R.O. (GK and Botany) 2022
A) बीकानेर
B) जोधपुर
C) अलवर
D) सिरोही
उत्तर: सिरोही
व्याख्या: गोकुल भाई भट्ट ने सिरोही प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया। उन्होंने 1939 में सिरोही प्रजामण्डल का पुनर्गठन किया और इस क्षेत्र में राजनीतिक जागरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।

Question 46: “भरतपुर प्रजामण्डल” का पंजीकरण करने के बाद उसका नाम बदलकर रखा गया –

A.R.O. (GK and Horticulture) 2022
A) ब्रज जया समिति
B) प्रजा परिषद्
C) भरतपुर प्रजा परिषद्
D) जमींदार किसान सभा
उत्तर: भरतपुर प्रजा परिषद्
व्याख्या: भरतपुर प्रजामंडल का पंजीकरण करने के बाद 1939 में इसका नाम बदलकर भरतपुर प्रजा परिषद कर दिया गया। इसकी स्थापना मूल रूप से मार्च 1938 में रेवाड़ी में किशनलाल जोशी द्वारा की गई थी, लेकिन सरकार द्वारा इसे अवैध घोषित करने के बाद इसके नाम में परिवर्तन किया गया।

Question 47: निम्नलिखित सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I (प्रजामंडल)सूची-II (नेता)
A जैसलमेरi मीठा लाल व्यास
B बांसवाड़ाii रमेश चन्द्र ओझा
C अलवरiii भूपेन्द्र त्रिवेदी
D शाहपुराiv कुंज बिहारी लाल मोदी
School Lecturer (Sanskrit Edu.) 2022
A) i ii iii iv
B) ii iii iv i
C) i iii iv ii
D) i ii iv iii
उत्तर: I III IV II
व्याख्या: जैसलमेर प्रजामण्डल – मीठालाल व्यास, बांसवाड़ा प्रजामण्डल – भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी, अलवर प्रजामण्डल – कुंज बिहारी मोदी, शाहपुरा प्रजामण्डल – रमेशचन्द्र औझा। यह सुमेलन प्रजामण्डलों और उनके नेताओं के बीच सही संबंध दर्शाता है।

Question 48: निम्नलिखित में से कौन सा युग्म ( राजनीतिक कार्यकर्त्ता – संबंधित रियासती राज्य) सुमेलित नहीं है –

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-1
A) मीठालाल व्यास – जैसलमेर
B) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी – कोटा
C) किशनलाल जोशी – भरतपुर
D) पंडित हरिनारायण शर्मा – अलवर
उत्तर: भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी – कोटा
व्याख्या: भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी का संबंध कोटा से नहीं बल्कि बांसवाड़ा प्रजामण्डल से था। उन्होंने 1943 में धुलजी भाई, भावशाह और मणिशंकर के साथ मिलकर बांसवाड़ा प्रजामण्डल की स्थापना की थी।

Question 49: भरतपुर राज्य के स्वतंत्रता आंदोलन में निम्न में से कौन एक नेता थे –

CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-1
A) टीकाराम पालीवाल
B) किशन लाल जोशी
C) मंगलसिंह शर्मा
D) शोभा राम
उत्तर: किशन लाल जोशी
व्याख्या: किशन लाल जोशी भरतपुर राज्य के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे। उन्होंने मार्च 1938 में भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना की थी जिसका बाद में नाम बदलकर भरतपुर प्रजा परिषद कर दिया गया।

Question 50: जमनालाल बजाज ने स्थापना की थी –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-2
A) मारवाड़ प्रजामंडल
B) मेवाड़ प्रजामंडल
C) सीकर प्रजामंडल
D) जयपुर प्रजामंडल
उत्तर: जयपुर प्रजामंडल
व्याख्या: जमनालाल बजाज ने जयपुर प्रजामंडल की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जयपुर प्रजा मंडल की स्थापना 1931 में अर्जुनलाल सेठी और कपूरचंद पाटनी ने की थी, और 1938 में जमनालाल बजाज और हीरालाल शास्त्री द्वारा इसका पुनर्गठन किया गया था।

प्रश्न 51: भरतपुर राज्य प्रजा संघ की स्थापना हुई –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1
A) 1938 में
B) 1928 में
C) 1942 में
D) 1937 में
उत्तर: 1928 में

प्रश्न 52: निम्नलिखित में से कौनसा ( राजनीतिक कार्यकर्ता – संबंधित देशी राज्य) सुमेलित नहीं है –

CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1
A) हरिमोहन माथुर – करौली
B) गोपीलाल यादव – भरतपुर
C) मथुरा दास माथुर – मारवाड़
D) कृष्णदत्त पालीवाल – धौलपुर
उत्तर: हरिमोहन माथुर – करौली
व्याख्या: करौली में प्रजामंडल की स्थापना त्रिलोकचंद माथुर ने 1938 में की थी। यह संगठन 1931 से चले आ रहे राजस्थान के प्रजामंडल आंदोलन का एक अंग था, जिसका मुख्य लक्ष्य सामाजिक सुधार था। हरिमोहन माथुर ने 19 जुलाई 1944 को बृजसुंदर शर्मा के साथ मिलकर बूंदी राज्य लोक परिषद की नींव रखी।

प्रश्न 53: भरतपुर प्रजामण्डल कहाँ स्थापित किया गया था –

Forest Guard Exam 2022 (11 DEC 2022) (morning shift)
A) बयाना
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) भरतपुर
उत्तर: रेवाड़ी

प्रश्न 54: गोपीलाल यादव, ठाकुर देशराज एवं रेवतीशरण उपाध्याय राजस्थान के किस प्रजामण्डल आन्दोलन से सम्बद्ध रहे –

Head Master (Sanskrit Edu.) – 20211 (PAPER-I)
A) बीकानेर
B) धौलपुर
C) भरतपुर
D) बांसवाड़ा
उत्तर: भरतपुर
व्याख्या: किशनलाल जोशी ने मार्च 1938 में रेवाड़ी में भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना की। इस संगठन के पदाधिकारियों में गोपीलाल यादव अध्यक्ष बने, ठाकुर देशराज और पंडित रेवतीशरण शर्मा उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए। किशनलाल जोशी को महामंत्री का दायित्व मिला, जबकि युगल किशोर चतुर्वेदी सहमंत्री और मास्टर आदित्येन्द्र कोषाध्यक्ष बने।

प्रश्न 55: उस प्रजामंडल का नामोल्लेख कीजिए, जिसकी स्थापना मघाराम वैद्य तथा लक्ष्मण दास स्वामी द्वारा की गई।

Evaluation Officer 2020
A) बीकानेर प्रजामंडल
B) धौलपुर प्रजामंडल
C) करौली प्रजामंडल
D) अलवर प्रजामंडल
उत्तर: बीकानेर प्रजामंडल
व्याख्या: बीकानेर प्रजामण्डल का गठन 4 अक्टूबर 1936 को वैद्य मघाराम की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें श्री लक्ष्मणदास स्वामी ने भी प्रमुख भूमिका निभाई। यह राजस्थान का एकमात्र ऐसा प्रजामण्डल था जिसकी स्थापना कलकत्ता शहर में की गई थी।

प्रश्न 56: ‘मेवाड़ का वर्तमान शासन’ नामक पुस्तक किसने लिखी –

Evaluation Officer 2020
A) चांद करण शारदा
B) हर बिलास शारदा
C) मास्टर अदित्येन्द्र
D) माणिक्य लाल वर्मा
उत्तर: माणिक्य लाल वर्मा

प्रश्न 57: निम्न में से कौन प्रजामंडल से संबद्ध नहीं रहे –

Forester Exam 2020 Shift 1
A) जमनालाल बजाज
B) जय नारायण व्यास
C) गोकुलभाई भट्ट
D) गोविंद गुरु
उत्तर: गोविंद गुरु

प्रश्न 58: हाडौती प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी –

Forester Exam 2020 Shift 1
A) अभिन्नहरि
B) गोपाललाल कोटिया
C) नाथूलाल जैन
D) नयनूराम शर्मा
उत्तर: नयनूराम शर्मा
व्याख्या: हड़ौती क्षेत्र में जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पंडित नयनूराम शर्मा के नेतृत्व में हड़ौती सेवा संघ की स्थापना की गई थी, जिसने इस क्षेत्र में सामाजिक और राजनीतिक चेतना के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रश्न 59: कांगड कांड किस प्रजामण्डल आन्दोलन में घटित हुआ –

RSMSSB PTI Grade-III P1
A) जयपुर प्रजामंडल
B) बीकानेर प्रजामंडल
C) कोटा प्रजामंडल
D) झालावाड़ प्रजामंडल
उत्तर: बीकानेर प्रजामंडल
व्याख्या: 1946 के अकाल के समय कांगड़ क्षेत्र के जागीरदार ने बीकानेर महाराजा के समक्ष अपनी आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उन्होंने किसानों से पूरा राजस्व वसूलने का प्रयास किया। इसके विरोध में आंदोलन शुरू हो गया क्योंकि जागीरदार किसानों से वास्तविक कर की तुलना में 20 गुना अधिक राशि वसूल रहे थे।

प्रश्न 60: भोगीलाल पण्ड्या, हरिदेव जोशी एवं शिवलाल कोटड़िया स्वतंत्रता सेनानी किस क्षेत्र के प्रजामण्डल से सबद्ध थे –

JEN Agriculture 2022
A) डूंगरपुर
B) बांसवाड़ा
C) प्रतापगढ़
D) उदयपुर
उत्तर: डूंगरपुर
व्याख्या: डूंगरपुर प्रजामण्डल की स्थापना 1944 ई. में भोगीलाल पंड्या के नेतृत्व में हुई, जो इसके संस्थापक और प्रथम अध्यक्ष बने। उन्हें कोटडिया, हरिदेव जोशी और गौरीशंकर उपाध्याय जैसे समर्पित सहयोगियों का सहयोग प्राप्त था।

प्रश्न 61: निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है – प्रजामण्डल – नेता

Superintendent Gar. 2021 (GK)
A) जैसलमेर – मीठालाल व्यास
B) बाँसवाड़ा – भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
C) प्रतापगढ़ – रमेश चन्द्र ओझा
D) करौली – त्रिलोक चन्द्र माथुर
उत्तर: प्रतापगढ़ – रमेश चन्द्र ओझा

प्रश्न 62: माणिक्यलाल वर्मा किस प्रजामण्डल के संस्थापकों में एक थे –

JEN 2022: Elec. Mech. Degree (GK)
A) हाड़ौती
B) मेवाड़
C) जयपुर
D) शाहपुरा
उत्तर: मेवाड़

प्रश्न 63: निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए –

JEN 2022: Electrical Diploma (GK)
A) करौली प्रजामंडल – त्रिलोक चंद माथुर
B) बीकानेर प्रजामंडल – पंडित हरि नारायण शर्मा
C) मेवाड़ प्रजामंडल – बलवंत सिंह मेहता
D) झालावाड प्रजामंडल – मांगीलाल भव्य
उत्तर: बीकानेर प्रजामंडल – पंडित हरि नारायण शर्मा
व्याख्या: बीकानेर प्रजा मंडल का गठन 4 अक्टूबर 1936 को मगराम वैद्य की अध्यक्षता में कलकत्ता में कुछ प्रवासी बीकानेर निवासियों द्वारा किया गया। इसके अन्य प्रमुख सदस्यों में मुक्ताप्रसाद, रघुवरदयाल गोयल, स्वामी गोपालदास और सत्यनारायण सराफ शामिल थे। अलवर क्षेत्र में हरिनारायण शर्मा और कुंज बिहारी मोदी ने रचनात्मक कार्यों के माध्यम से जनता में राजनीतिक चेतना जगाने का प्रयास किया।

प्रश्न 64: “जेन्टलमैन एग्रीमेंट” के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे कथन सत्य नहीं हैं –
(1) यह एग्रीमेंट 1942 ई. में हुआ था।
(2) इसका संबंध झालावाड़ रियासत से है।
(3) इस एग्रीमेंट के अनुसार रियासती सरकार भविष्य में अंग्रेजों की मदद नहीं करेगी।
सही कूट चुनिए –

Basic Computer Instructor Exam 2022 Paper 1
A) (1) और (2)
B) केवल (2)
C) केवल (3)
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: केवल (2)
व्याख्या: 1942 में जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष हीरालाल शास्त्री और रियासती प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माइल के मध्य जेन्टलमेट्स समझौता संपन्न हुआ। इस समझौते के तहत प्रजामण्डल ने भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग न लेने का निर्णय लिया।

प्रश्न 65: सुशीला और भगवती का सम्बन्ध किस प्रजामण्डल से था –

Lab Assistant Exam 2022 (Geography)
A) मेवाड़ प्रजामण्डल
B) जयपुर प्रजामण्डल
C) मारवाड़ प्रजामण्डल
D) बीकानेर प्रजामण्डल
उत्तर: मेवाड़ प्रजामण्डल

प्रश्न 66: प्रजामण्डल आंदोलन के दौरान जोधपुर जेल में अव्यवस्था व अन्याय के विरूद्ध भूख हड़ताल करने के कारण स्वास्थ्य खराब हो जाने से 19 जून, 1942 को किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हुई –

A) भंवरलाल सर्राफ
B) मथुरादास माथुर
C) बालमुकुन्द
D) आनन्दमल सुराणा
उत्तर: बालमुकुन्द

प्रश्न 67: राजस्थान में मेवाड़ प्रजा मण्डल की स्थापना किसके द्वारा की गई –

Lab Assistant Exam 2022 (Science) 28 June 2022 Paper-1
A) पण्डित गौरी शंकर
B) विजयसिंह पथिक
C) माणिक्य लाल वर्मा
D) साधु सीता रामदास
उत्तर: माणिक्य लाल वर्मा
व्याख्या: माणिक्यलाल वर्मा को मेवाड़ प्रजा मंडल की स्थापना का मुख्य श्रेय दिया जाता है। उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप 24 अप्रैल 1938 को उदयपुर में बलवंत सिंह मेहता की अध्यक्षता में मेवाड़ प्रजामंडल का गठन किया गया।

प्रश्न 68: निम्नलिखित में से कौन मेवाड़ प्रजा मंडल से संबंधित थे –

A) माणिक्य लाल वर्मा
B) मुरारी लाल वर्मा
C) ज्ञान प्रसाद वर्मा
D) कुंदन लाल वर्मा
उत्तर: माणिक्य लाल वर्मा
व्याख्या: माणिक्य लाल वर्मा का जन्म 4 दिसंबर 1887 को राजस्थान के बिजोलिया क्षेत्र में हुआ था। वे मेवाड़ प्रजामंडल के प्रमुख संस्थापकों में से एक थे। इस संगठन के प्रथम अध्यक्ष के रूप में बलवंत सिंह मेहता का चयन किया गया था।

प्रश्न 69: कन्हैयालाल मित्तल, मांगीलाल भव्य एवं मकबूल आलम किस राज्य प्रजामण्डल से समबद्ध थे –

A) झालावाड़ राज्य प्रजामण्डल
B) कोटा राज्य प्रजामण्डल
C) सिरोही राज्य प्रजामण्डल
D) अलवर राज्य प्रजामण्डल
उत्तर: झालावाड़ राज्य प्रजामण्डल

प्रश्न 70: उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद के सातवें अधिवेशन की अध्यक्षता की थी –

VDO Exam 1st Shift 28 Dec 2021
A) के. एम. मुन्शी ने
B) जवाहरलाल नेहरू ने
C) जे. बी. कृपलानी ने
D) महात्मा गांधी ने
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू ने
व्याख्या: अखिल भारतीय राष्ट्रीय राज्य लोक परिषद का सातवाँ अधिवेशन उदयपुर के सलोदिया मैदान में आयोजित किया गया था। यह महत्वपूर्ण सम्मेलन 31 दिसम्बर 1945 से प्रारंभ होकर 1 जनवरी 1946 तक चला। इस ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी।

प्रश्न 71: राजस्थान के गाँधी के रूप में किसे जाना जाता है –

Rajasthan High Court LDC 2020
A) माणिक्य लाल वर्मा
B) गोकुल भाई भट
C) आर्जुन लाल सेठी
D) विजयसिंह पथिक
उत्तर: गोकुल भाई भट

प्रश्न 72: किसने जयपुर में ‘प्रजा मंडल’ का गठन किया था –

A) श्री राम किंकर
B) श्री विठ्ठल बाबूराव तुपे
C) दौलतमल भंडारी
D) महात्मा गांधी
उत्तर: दौलतमल भंडारी

प्रश्न 73: भारतीय डाक और तार विभाग ने पंडित हीरालाल शास्त्री के सम्मान में किस वर्ष एक स्मारक डाक टिकट जारी किया –

Raj Police Constable Exam (6 Nov 2020 S-1)
A) 1976 में
B) 1979 में
C) 1967 में
D) 1966 में
उत्तर: 1976 में

प्रश्न 74: ‘सर्व सेवा संघ सर्वोदयी’ के संस्थापक थे –

A) जमनालाल बजाज
B) भोगीलाल पण्डया
C) सिद्धराज ढड्ढ़ा
D) गोकुल भाई भट्ट
उत्तर: सिद्धराज ढड्ढ़ा

प्रश्न 75: तसीमो की घटना कब हुई –

A) 30 मई 1947 ई.
B) 19 जून 1947 ई.
C) 11 अप्रैल 1947 ई.
D) 13 मार्च 1947 ई
उत्तर: 11 अप्रैल 1947 ई.
व्याख्या: धौलपुर प्रजामंडल की स्थापना 1936 में कृष्ण दत्त पालीवाल के नेतृत्व में श्री मूलचंद और ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु के सहयोग से हुई थी। कृष्ण दत्त पालीवाल इस संगठन के प्रथम अध्यक्ष बने। 11 अप्रैल 1947 को धौलपुर प्रजामंडल की एक सार्वजनिक सभा तसीमो नामक स्थान पर एक नीम के पेड़ के नीचे आयोजित की गई। इस सभा में तिरंगा झंडा फहराया गया, जिसे उतारने पहुँची धौलपुर पुलिस की गोलीबारी में ठाकुर छतरसिंह परमार और ठाकुर पंचम सिंह कच्छ्वाह शहीद हो गए, लेकिन तिरंगा झंडा नहीं उतरने दिया गया।

प्रश्न 76: कुशलगढ़ प्रजा मंडल के संस्थापक कौन थे –

A) बलवंत सिंह मेहता
B) भंवर लाल और कन्हैया लाल
C) जमलालाल बजाज
D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: भंवर लाल और कन्हैया लाल
व्याख्या: कुशलगढ़ प्रजामण्डल का गठन 1942 में किया गया, जिसके संस्थापक कन्हैयालाल सेठिया थे और भंवर लाल निगम को इसका अध्यक्ष चुना गया।

प्रश्न 77: किस प्रांत के प्रजामण्डल ने 1936 ई. में ‘कृष्णा दिवस’ मनाया –

Reet 2015 level-2 SST
A) उदयपुर
B) कोटा
C) करौली
D) जोधपुर
उत्तर: जोधपुर
व्याख्या: सन 1936 में जोधपुर रियासत के प्रजा मंडल ने ‘कृष्ण दिवस’ के रूप में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस प्रजामण्डल की स्थापना जयनारायण व्यास ने जोधपुर में की थी, जिन्हें ‘शेर-ए-राजस्थान’ की उपाधि से भी जाना जाता है।

प्रश्न 78: ‘जेन्टलमेन्स एग्रीमेंट’ किन के मध्य हुआ था –

A) जयनारायण व्यास एवं मिर्जा इस्माइल
B) मिर्जा इस्माइल एवं जमनालाल बजाज
C) चिरंजीलाल मिश्र एवं जयपुर महाराजा
D) मिर्जा इस्माइल एवं हीरालाल शास्त्री
उत्तर: मिर्जा इस्माइल एवं हीरालाल शास्त्री
व्याख्या: जैन्टलमैन एग्रीमेन्ट (अप्रैल 1942) : हीरालाल शास्त्री और जयपुर प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माईल के बीच यह ऐतिहासिक समझौता हुआ, जिसकी प्रमुख शर्तें इस प्रकार थीं – जयपुर प्रजामण्डल महाराजा के विरुद्ध कोई प्रत्यक्ष कार्यवाही नहीं करेगा। राज्य में उत्तरदायी शासन व्यवस्था की स्थापना की जाएगी। जयपुर राज्य अंग्रेजों को युद्ध के लिए जनधन की सहायता प्रदान नहीं करेगा। ब्रिटिश विरोधी आन्दोलनकारियों पर राज्य सरकार कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगी। आन्दोलनकारियों को प्रभात फेरी निकालने का अधिकार होगा। प्रजामण्डल को कांग्रेस का झंडा फहराने की अनुमति होगी। प्रजामण्डल राष्ट्रीय आन्दोलन से स्वयं को अलग रखेगा।

प्रश्न 79: कौन 1938 में भरतपुर में स्थापित प्रजामण्डल के अध्यक्ष बनें –

A) गोपीलाल यादव
B) जयनारायण व्यास
C) मास्टर आदित्येन्द्र
D) जुगलकिशोर चतुर्वेदी
उत्तर: गोपीलाल यादव

प्रश्न 80: ‘भरतपुर प्रजामंडल’ निर्माण की घोषणा किस स्थान पर हुयी थी –

A) भूसावर
B) रेवाड़ी
C) आगरा
D) बयाना
उत्तर: रेवाड़ी
व्याख्या: भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना मार्च 1938 में रेवाड़ी (वर्तमान हरियाणा) में संपन्न हुई थी। इस ऐतिहासिक संगठन के संस्थापक के रूप में किशनलाल जोशी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।

प्रश्न 81: बीकानेर लोक परिषद की स्थापना 1936 में किस शहर में हुई –

A) बम्बई
B) कलकत्ता
C) मद्रास
D) दिल्ली
उत्तर: कलकत्ता
व्याख्या: बीकानेर प्रजा मंडल का गठन 4 अक्टूबर 1936 को मगराम वैद्य की अध्यक्षता में कलकत्ता नगर में कुछ प्रवासी बीकानेर निवासियों द्वारा किया गया। इसके अन्य संस्थापक सदस्यों में मुक्ताप्रसाद, रघुवरदयाल गोयल, स्वामी गोपालदास और सत्यनारायण सराफ जैसे प्रमुख व्यक्ति शामिल थे।

प्रश्न 82: राजस्थान के निम्नलिखित प्रजामंडलों पर विचार कीजिए :
1. किशनगढ़
2. बांसवाड़ा
3. जयपुर
इनकी स्थापना के अनुसार सही कालानुक्रम है

Stenographer Pre Exam (21 March 2021) (Paper I)
A) 1, 2, 3
B) 3, 1, 2
C) 1, 3, 2
D) 2, 1, 3
उत्तर: 3, 1, 2
व्याख्या: अर्जुनलाल सेठी और कपूर चंद पाटनी के नेतृत्व में जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना सबसे पहले 1931 में हुई। 1938 में जमनालाल बजाज और हीरालाल शास्त्री के प्रयासों से इसका पुनर्गठन किया गया। कांतिलाल चौथानी और जमाल शाह के मार्गदर्शन में किशनगढ़ प्रजामण्डल का गठन 1939 में संपन्न हुआ। भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी और धुलाजी भाई के संयुक्त प्रयासों से बांसवाड़ा प्रजामण्डल की स्थापना 1943 में की गई।

प्रश्न 83: मेवाड़ प्रजामण्डल का अस्थायी कार्यालय कहां स्थापित किया गया था –

Agriculture Officer 2020
A) चित्तौड़गढ़
B) उदयपुर
C) अजमेर
D) भीलवाड़ा
उत्तर: अजमेर

प्रश्न 84: ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष कौन थे –

RPSC ACF FRO 2021
A) हीरालाल शास्त्री
B) कर्पूरचन्द पाटनी
C) जमनालाल बजाज
D) रामकरण जोशी
उत्तर: हीरालाल शास्त्री
व्याख्या: ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत 1942 में हुई थी और इस महत्वपूर्ण अवधि में जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष पद पर हीरालाल शास्त्री कार्यरत थे। 15 अगस्त 1942 को शास्त्री जी ने जयपुर प्रजामण्डल की एक विशेष बैठक का आयोजन किया था।

प्रश्न 85: 1930 के दशक में भरतपुर में राजनैतिक जागृति का श्रेय किसको जाता है –

A) श्री किशनलाल जोशी
B) ठाकुर देशराज
C) पं. रेवतीशरण शर्मा
D) युगल किशोर चतुर्वेदी
उत्तर: श्री किशनलाल जोशी
व्याख्या: 1930 के दशक में भरतपुर क्षेत्र में राजनीतिक चेतना के विकास का मुख्य श्रेय किशन लाल जोशी और ठाकुर देशराज को दिया जाता है। इस राजनीतिक जागरण को आगे बढ़ाने में गोकुल चंद दीक्षित, मास्टर आदित्येंद्र, मदन मोहन लाल और श्री गौरीशंकर मित्तल जैसे व्यक्तियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रश्न 86: निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है – प्रजामण्डल – संस्थापक

Informatics Assistant Exam 2018
A) सिरोही – गोकुल भाई भट्ट
B) करौली – त्रिलोकचंद माथुर
C) जैसलमेर – मीठालाल व्यास
D) अलवर – लादाराम व्यास
उत्तर: अलवर – लादाराम व्यास
व्याख्या: अलवर प्रजामण्डल की स्थापना 1938 में पंडित हरिनारायण शर्मा और कुंजबिहारी मोदी के द्वारा की गई। 1939 में इसके औपचारिक पंजीकरण के पश्चात सरदार नत्थामल को इस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

प्रश्न 87: 1936 में मेघाराम ने बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना किस स्थान पर की थी –

Agriculture Officer – 2 0 1 1
A) बीकानेर
B) गंगानगर
C) कलकत्ता(काॅलकत्ता)
D) बम्बई(मुम्बई)
उत्तर: कलकत्ता(काॅलकत्ता)
व्याख्या: इस महत्वपूर्ण प्रजामंडल की स्थापना 4 अक्टूबर 1936 को मेघाराम वैद्य की अध्यक्षता में कलकत्ता नगर में कुछ प्रवासी बीकानेर निवासियों द्वारा संपन्न हुई थी।

प्रश्न 88: निम्नांकित में कौन-सी युग्म सही नहीं है – प्रजामंडल – स्थापना का वर्ष

Agriculture Officer – 2 0 1 1
A) मेवाड़ – 1936
B) अलवर – 1938
C) हाड़ोती – 1934
D) जयपुर – 1931
उत्तर: मेवाड़ – 1936
व्याख्या: 24 अप्रैल 1938 को माणिक्यलाल वर्मा और बलवन्त सिंह मेहता के संयुक्त प्रयासों से मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना हुई। 11 मई 1938 को मेवाड़ के प्रधानमंत्री धर्मनारायण ने प्रजामण्डल पर प्रतिबंध लगा दिया और माणिक्यलाल वर्मा को मेवाड़ राज्य से निर्वासित कर दिया गया।

प्रश्न 89: सूची-1 को सूची-2 के साथ सुमेलित कीजिए एवं निम्न दिये हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-1 प्रजामण्ड(राज्यों)
सूची-2 इनके निर्माण वर्ष
1. डूंगरपुर अ. 1931
2. जयपुर ब. 1936
3. बीकानेर स. 1938
4. अलवर द. 1944
कूट 1, 2, 3, 4

A) द, अ, ब, स
B) द, अ, स, ब
C) अ, ब, स, द
D) ब, द, अ, स
उत्तर: द, अ, ब, स
व्याख्या: डूंगरपुर प्रजामण्डल – 1944
जयपुर प्रजामण्डल – 1931
बीकानेर प्रजामण्डल – 1936
अलवर प्रजामण्डल – 1938

प्रश्न 90: निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है –

RSMSSB Lab Assistant Exam 2016
A) जैसलमेर राज्य प्रजामण्डल: मीठालाल व्यास
B) डूंगरपुर राज्य प्रजामण्डल: भोगीलाल पण्डंया
C) बीकानेर राज्य प्रजापरिषद्: जयनारायण व्यास
D) झालावाड़ राज्य प्रजामण्डल: कन्हैयालाल मित्तल
उत्तर: बीकानेर राज्य प्रजापरिषद्: जयनारायण व्यास
व्याख्या: बीकानेर प्रजा मंडल की स्थापना 4 अक्टूबर 1936 को मगराम वैद्य की अध्यक्षता में कलकत्ता नगर में कुछ प्रवासी बीकानेर निवासियों द्वारा की गई। 1942 में रघुवरदयाल के नेतृत्व में बीकानेर राज्य परिषद् का गठन किया गया, जिसने इस क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियों को नई दिशा प्रदान की।

प्रश्न 91: सुमेलित कीजिए –
सूची-1(प्रजामंड) सूची-2(संस्थापक)
अ. बीकानेर 1. भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
ब. जैसलमेर 2. कृष्णदत्त पालीवाल
स. धौलपुर 3. मीठालाल व्यास
द. बांसवाड़ा 4. मघाराम
कूट -अ, ब, स, द

A) 4, 3, 2, 1
B) 4, 2, 3, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 1, 2, 4, 3
उत्तर: 4, 3, 2, 1
व्याख्या: जैसलमेर प्रजा मंडल की स्थापना 15 दिसंबर 1945 को मीठा लाल व्यास ने जोधपुर नगर में संपन्न की।
बीकानेर प्रजामण्डल का गठन 4 अक्टूबर, 1936 को वैद्य मघाराम (अध्यक्ष) और श्री लक्ष्मणदास स्वामी के द्वारा किया गया।
धौलपुर प्रजामण्डल की स्थापना 1936 में कृष्णदत्त पालीवाल, श्री मूलचंद और श्री ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु आदि के सहयोग से हुई।
बांसवाड़ा प्रजामण्डल का गठन भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी, धूलजी भाई भावसर, मणिशंकर नागर जैसे प्रमुख व्यक्तियों के द्वारा किया गया।

प्रश्न 92: समाज सुधार के उद्देश्य से देश हितैषिनी सभा की स्थापना हुई थी –

A) जयपुर
B) उदयपुर
C) कोटा
D) बूंदी
उत्तर: उदयपुर

प्रश्न 93: मेवाड़ प्रजामंडल के प्रमुख नेता, जिन्हें भारत छोड़ा आन्दोलन के दौरान 21 अगस्त 1942 को गिरफ्तार किया गया, वे थे –
अ. माणिक्यलाल वर्मा
ब. बलवन्त सिंह मेहता
स. चिरंजीलाल मिश्र
द. मोहनलाल सुखाड़िया

A) अ, ब एवं द
B) अ एवं द
C) स एवं द
D) केवल स
उत्तर: अ, ब एवं द
व्याख्या: 24 अप्रैल 1938 को माणिक्यलाल वर्मा और बलवन्त सिंह मेहता के संयुक्त प्रयासों से मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना हुई। बलवन्त सिंह मेहता, भूरेलाल और माणिक्यलाल वर्मा क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा महामंत्री के पद पर नियुक्त किए गए। नवम्बर 1941 में मेवाड़ प्रजामण्डल का प्रथम अधिवेशन उदयपुर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता माणिक्यलाल वर्मा ने की। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में आचार्य कृपलानी और विजय लक्ष्मी पण्डित जैसे राष्ट्रीय नेता भी शामिल हुए। इस अवसर पर भूरेलाल बयां को उपाध्यक्ष पद पर चुना गया, किंतु सम्मेलन में भाग लेने वाले अधिकांश नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें 1944 में रिहा किया गया। चिरंजीलाल मिश्र का संबंध जयपुर प्रजामंडल से था।

प्रश्न 94: निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए –

JEN 2022: Electrical Diploma (GK)
A) सिरोही प्रजामंडल – गोकुल भाई भट्ट
B) बूंदी प्रजामंडल – पं. नयनू राम
C) डूंगरपुर प्रजामंडल – भोगीलाल पंड्या
D) धौलपुर – कपूरचन्द पाटनी
उत्तर: धौलपुर – कपूरचन्द पाटनी
व्याख्या: धौलपुर प्रजामण्डल की स्थापना 1936 में कृष्णदत्त पालीवाल, श्री मूलचंद और श्री ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु आदि के सहयोग से संपन्न हुई।

प्रश्न 95: नारायणी देवी वर्मा एवं स्नेहलता वर्मा किस प्रजामंडल से सम्बन्धित रहीं –

A) बीकानेर प्रजामंडल
B) सिरोही प्रजामंडल
C) जयपुर प्रजामंडल
D) मेवाड़ प्रजामंडल
उत्तर: मेवाड़ प्रजामंडल
व्याख्या: मेवाड़ प्रजामण्डल में महिला सदस्यों का नेतृत्व नारायणी देवी वर्मा के हाथों में था।
स्नेहलता देवी मेवाड़ की प्रमुख महिला स्वतन्त्रता सेनानियों में गिनी जाती हैं। उनका जन्म 31 जुलाई, 1922 ई. को बिजोलिया क्षेत्र में हुआ था। वे राजस्थान के प्रखर स्वतन्त्रता सेनानी श्री माणिक्यलाल वर्मा की सुपुत्री थीं।

प्रश्न 96: जमनालाल बजाजा एवं कपूरचंद्र पाटनी किस प्रजामंडल से जुड़े हुए थे –

A) जोधपुर प्रजामंडल
B) कोटा प्रजामंडल
C) जयपुर प्रजामंडल
D) बीकानेर प्रजामंडल
उत्तर: जयपुर प्रजामंडल
व्याख्या: जयपुर प्रजामंडल की स्थापना 1931 में कपूरचंद पाटनी की अध्यक्षता में हुई, किंतु यह संगठन लगभग 5 वर्षों तक निष्क्रिय रहा। यह राजस्थान का प्रथम प्रजामंडल था। 1936 में सेठ जमनालाल लाल बजाज और हीरालाल शास्त्री के संयुक्त प्रयासों से चिरंजीलाल मिश्र की अध्यक्षता में इसका पुनर्गठन किया गया।

प्रश्न 97: भरतपुर प्रजामण्डल की स्थापना कहां की गई –

A) हिसार
B) रेवाड़ी
C) भरतपुर
D) अलवर
उत्तर: रेवाड़ी

प्रश्न 98: मेवाड़ प्रजामण्डल के प्रथम अधिवेशन का उद्घाटन किसने किया –

A) आचार्य कृपलानी
B) बलवंत सिंह मेहता
C) माणिक्य लाल वर्मा
D) भोगीलाल पंड्या
उत्तर: आचार्य कृपलानी
व्याख्या: 1941 में मेवाड़ प्रजामण्डल का प्रथम अधिवेशन उदयपुर की शाहपुरा हवेली में माणिक्य लाल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में जे.बी. कृपलानी और विजयालक्ष्मी पण्डित जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भाग लिया।

प्रश्न 99: अध्यापक ‘शिवराम भील’ का सम्बंध किस कांड से था –

A) पुनावाड़ा कांड
B) रास्तापाल कांड
C) तमिसो कांड
D) कांगड़ा कांड
उत्तर: पुनावाड़ा कांड
व्याख्या: 1946 में डूंगरपुर प्रजामण्डल का प्रथम अधिवेशन भोगीलाल पाण्ड्या की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें उत्तरदायी शासन की स्थापना की मांग की गई। इस मांग को दबाने के लिए डूंगरपुर सरकार ने कठोर दमन नीति अपनाई। इसी दमन चक्र के अंतर्गत डूंगरपुर के महारावल ने सेवा संघ के तत्वावधान में चल रही पूनावाड़ा गाँव की पाठशाला को ध्वस्त करवा दिया और वहाँ के अध्यापक शिवराम भील को बेरहमी से पीटा गया।

प्रश्न 100: ’20वीं सदी का राजस्थान’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई –

A) रामनारायण चौधरी
B) भोगीलाल पंड्या
C) गोकुल भाई भट्ट
D) अर्जुनलाल सेठी
उत्तर: रामनारायण चौधरी
व्याख्या: ’20वीं सदी का राजस्थान’ नामक महत्वपूर्ण पुस्तक श्री राम नारायण चौधरी के द्वारा लिखी गई है, जिसमें राजस्थान के आधुनिक इतिहास और सामाजिक-राजनीतिक विकास का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है।

प्रश्न 101: ‘डंके री चोट सूण’ प्रजामण्डल युगीन गीत के रचयिता कौन थे?

A) जय नारायण व्यास
B) माणिक्य लाल वर्मा
C) जमनालाल बजाज
D) मरिभाऊ उपाध्याय
उत्तर: माणिक्य लाल वर्मा
व्याख्या: यह प्रसिद्ध प्रजामण्डल युगीन गीत माणिक्य लाल वर्मा द्वारा रचित था, जो मेवाड़ प्रजामण्डल के प्रमुख नेता थे और राजस्थान के सामाजिक-राजनीतिक जीवन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रश्न 102: ‘रास्तापाल सत्याग्रह’ से कौन सम्बन्धित था?

JSA Ballistic-2019 (Rajasthan Gk)
A) विद्यादेवी
B) गौतमीदेवी
C) कालीबाई
D) रमादेवी पाण्डे
उत्तर: कालीबाई

प्रश्न 103: ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

Junior Instructor (welder)
A) 1919
B) 1909
C) 1929
D) 1939
उत्तर: 1919
व्याख्या: वर्ष 1919 में वर्धा में अर्जुनलाल सेठी, केसरी सिंह बराठ और विजय सिंह पथिक ने मिलकर राजस्थान सेवा संघ की नींव रखी। इस संगठन ने राज्य में राजनीतिक जागरूकता फैलाने में मुख्य भूमिका निभाई।

प्रश्न 104: प्रथम बार जयपुर राज्य प्रजामण्डल के संस्थापक थे –

A) जमनालाल बजाज
B) रणछोड़दास गट्टानी
C) कर्पूरचन्द पाटनी
D) हीरालाल देवपुरा
उत्तर: कर्पूरचन्द पाटनी

प्रश्न 105: 1936-37 में जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना से निम्न में से कौन संबंधित नहीं है?

A) जमनालाल बजाज
B) हीरालाल शास्त्री
C) अचलेश्वर प्रसाद
D) कर्पूर चन्द पाटनी
उत्तर: अचलेश्वर प्रसाद
व्याख्या: जयपुर प्रजामण्डल के प्रारंभिक गठन और पुनर्गठन में कर्पूरचन्द पाटनी, जमनालाल बजाज और हीरालाल शास्त्री जैसे नेताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई, जबकि अचलेश्वर प्रसाद इसके संस्थापक सदस्यों में शामिल नहीं थे।

प्रश्न 106: 1939 के अंत में गठित ‘भरतपुर प्रजा परिषद’ के प्रथम अध्यक्ष बने थे –

A) ठाकुर देशराज
B) जुगलकिशोर चतुर्वेदी
C) गोपीलाल यादव
D) मास्टर आदित्येन्द्र जी
उत्तर: मास्टर आदित्येन्द्र जी

प्रश्न 107: राजस्थान में राजनीतिक गतिविधियों के संचालन हेतु सर्वप्रथम किस राज्य में 1934 में प्रजा मण्डल की स्थापना की गई?

Junior Instructor (copa)
A) जोधपुर
B) कोटा
C) मेवाड़
D) अलवर
उत्तर: जोधपुर

प्रश्न 108: ‘वागड़ के गांधी’ के रूप में किसे जाना जाता है?

Junior Instructor (Eco. Investigator)
A) मानिकलाल वर्मा
B) शोभालाल गुप्त
C) भोगीलाल पाण्ड्या
D) भूरेलाल वया
उत्तर: भोगीलाल पाण्ड्या

प्रश्न 109: 1938 में जयपुर राज्य प्रजामण्डल का प्रथम वार्षिक अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुआ?

Junior Instructor (Eco. Investigator)
A) हीरालाल शास्त्री
B) घनश्यामदास बिड़ला
C) जमनालाल बजाज
D) कपूर चन्द पाटनी
उत्तर: जमनालाल बजाज
व्याख्या: सन् 1938 में जयपुर प्रजामण्डल का पहला वार्षिक सत्र आयोजित किया गया था और इस ऐतिहासिक सम्मेलन की अध्यक्षता जमनालाल बजाज ने की थी, जो महात्मा गांधी के निकट सहयोगी के रूप में प्रसिद्ध थे।

प्रश्न 110: मेवाड़ प्रजामंडल में किस महिला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?

JSA Toxicology-2019 (Rajasthan Gk)
A) जानकी देवी बजाज
B) नारायणी देवी
C) काली बाई
D) किशोरी देवी
उत्तर: नारायणी देवी

प्रश्न 111: राजेन्द्रसिंह निम्नलिखित में से किस संस्थान के संस्थापक है?

JSA Biology-2019 (Rajasthan Gk)
A) जल भागीरथ
B) तरूण भारत संघ
C) अरग्याम
D) आई आई एच एम आर
उत्तर: तरूण भारत संघ
व्याख्या: राजेंद्र सिंह, जिन्हें ‘वाटर मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से भी पहचान मिली है, ने सन् 1975 में ‘तरुण भारत संघ’ नामक गैर-सरकारी संगठन की स्थापना की। यह संस्था राजस्थान के अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक जल संरक्षण पद्धतियों को पुनर्जीवित करने के लिए विख्यात हुई।

प्रश्न 112: 15 दिसम्बर, 1945 को मीठालाल व्यास द्वारा जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना की गई –

Asst. Agriculture Officer – 2018 (Paper-1)
A) जोधपुर में
B) जैसलमेर में
C) बीकानेर में
D) कलकत्ता में
उत्तर: जोधपुर में
व्याख्या: मीठालाल व्यास ने 15 दिसंबर 1945 को जोधपुर शहर में जैसलमेर प्रजामण्डल की स्थापना की थी, जो राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण साबित हुई।

प्रश्न 113: मुंशी समरथदान चारण द्वारा अजमेर से 1889 में प्रारम्भ समाचार-पत्र का क्या नाम था?

Asst. Agriculture Officer – 2018 (Paper-1)
A) तरूण राजस्थान
B) नवीन राजस्थान
C) राजस्थान केसरी
D) राजस्थान समाचार
उत्तर: राजस्थान समाचार

प्रश्न 114: मेवाड़ राज्य का संविधान किसने तैयार किया?

A) माणिक्यलाल वर्मा
B) के.एम.मुंशी
C) बी.एन.राव
D) डा. अम्बेड़कर
उत्तर: के.एम.मुंशी
व्याख्या: कानूनी सलाहकार के.एम. मुंशी ने मेवाड़ राज्य के लिए सुधारों की एक नवीन योजना प्रस्तुत की, जिसे महाराणा ने 23 मई, 1947 को जनता के समक्ष घोषित किया था और यही मेवाड़ के संविधान का आधार बनी।

प्रश्न 115: मारवाड़ में तरूण राजस्थान का सम्पादन किसने किया?

A) जमनालाल बजाज
B) जयनारायण व्यास
C) माणिक्यलाल वर्मा
D) हरीभाऊ उपाध्याय
उत्तर: जयनारायण व्यास
व्याख्या: जयनारायण व्यास ने मारवाड़ क्षेत्र में ‘तरुण राजस्थान’ समाचार पत्र के संपादन का दायित्व संभाला। उन्होंने अन्य कई पत्र-पत्रिकाओं का भी संपादन किया और राजस्थान की जनजागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रश्न 116: हटूण्डी (अजमेर) में गांधी सेवा आश्रम की स्थापना किसने की?

A) दामोदरदास राठी
B) गोपालसिंह
C) हरिभाऊ उपाध्याय
D) हरिभाऊ किंकर
उत्तर: हरिभाऊ उपाध्याय
व्याख्या: हरिभाऊ उपाध्याय ने अजमेर के समीप हटूण्डी स्थान पर गांधी आश्रम की स्थापना करके सामाजिक कार्यों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाया। उन्होंने सस्ता साहित्य मण्डल की भी नींव रखी जिसने साहित्य के प्रसार में योगदान दिया।

प्रश्न 117: बागड़ के गांधी किस जिले के रहने वाले थे?

A) जयपुर
B) डूंगरपुर
C) उदयपुर
D) बांसवाड़ा
उत्तर: डूंगरपुर
व्याख्या: भोगीलाल पाण्ड्या, जिन्हें ‘बागड़ के गांधी’ के रूप में जाना जाता है, का जन्म 13 नवंबर 1904 को डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा गाँव में हुआ था। उन्होंने इसी क्षेत्र में शिक्षा प्रसार हेतु बांगड़ सेवा मंदिर की स्थापना की।

प्रश्न 118: राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल था –

A) जयपुर प्रजामण्डल
B) मारवाड़ प्रजामण्डल
C) मेवाड़ प्रजामण्डल
D) भरतपुर प्रजामण्डल
उत्तर: जयपुर प्रजामण्डल
व्याख्या: जयपुर प्रजामण्डल को राजस्थान का सबसे पहला प्रजामण्डल माना जाता है, जिसकी स्थापना 1931 में कर्पूरचन्द पाटनी की अध्यक्षता में हुई थी, हालांकि यह प्रारंभ में कम सक्रिय रहा और बाद में 1936-37 में इसका पुनर्गठन किया गया।

प्रश्न 119: ‘तरूण राजस्थान’ समाचार-पत्र के व्यवस्थापक थे –

A) जयनारायण व्यास
B) अर्जुनलाल सेठी
C) माणिक्यलाल कोठारी
D) सागरमल
उत्तर: जयनारायण व्यास
व्याख्या: जयनारायण व्यास ने ‘तरुण राजस्थान’ सहित कई समाचार पत्रों का प्रकाशन और संपादन कार्य संभाला। उन्होंने ‘अखण्ड भारत’, ‘आगीवाण’ और ‘पीप’ जैसे प्रकाशनों के माध्यम से जनजागरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रश्न 120: ‘राजस्थान के गांधी’ के रूप में किसे जाना जाता है?

A) भोगी लाल पण्डया
B) गोकुल भाई भट्ट
C) जानकी लाल
D) दामोदर व्यास
उत्तर: गोकुल भाई भट्ट

प्रश्न 121: चुन्नीलाल व अमृतलाल पायक का सम्बन्ध किस प्रजामण्डल आन्दोलन से मुख्यतः जुड़ा रहा?

Raj Police Constable(7981)
A) बीकानेर प्रजामण्डल आन्दोलन
B) प्रतापगढ़ प्रजामण्डल आन्दोलन
C) शाहपुरा प्रजामण्डल आन्दोलन
D) सिरोही प्रजामण्डल आन्दोलन
उत्तर: प्रतापगढ़ प्रजामण्डल आन्दोलन
व्याख्या: चुन्नीलाल प्रभाकर और अमृतलाल पायक ने प्रतापगढ़ प्रजामंडल के संस्थापकों के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस संगठन की स्थापना 1945 में हुई थी और इसने क्षेत्र में जनजागरण का कार्य किया।

प्रश्न 122: मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष की गई?

Raj Police Constable(7981)
A) 1932
B) 1938
C) 1942
D) 1930
उत्तर: 1938
व्याख्या: 24 अप्रैल, 1938 को मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना हुई, जिसने पूरे राजपूताना क्षेत्र में राजनीतिक चेतना की नई लहर पैदा कर दी और जनआंदोलनों को गति प्रदान की।

प्रश्न 123: निम्न में से किसे गुलाम न. 4 कहा जाता था?

A) हीरालाल शास्त्री
B) जमनालाल बजाज
C) जयनारायण व्यास
D) अर्जुनलाल सेठी
उत्तर: जमनालाल बजाज

प्रश्न 124: करौली प्रजामण्डल की स्थापना किसके द्वारा की गई?

Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 3
A) बलवंतू सिंह मेहता
B) त्रिलोकचन्द्र माथुर
C) खूबचंद सर्राफ
D) सागर चन्द्र मेहता
उत्तर: त्रिलोकचन्द्र माथुर

प्रश्न 125: 1936 में मेघाराम ने किस स्थान पर बीकानेर प्रजा मंडल की स्थापना की?

2nd Grade Teacher (SANSKRIT EDUCATION) Comp. Exam-2018 (Group -A)
A) अजमेर
B) बीकानेर
C) कलकत्ता
D) बम्बई
उत्तर: कलकत्ता
व्याख्या: बीकानेर प्रजामण्डल की विशेषता यह रही कि इसकी स्थापना राजस्थान से बाहर कोलकाता शहर में हुई थी, जो इसे अन्य प्रजामण्डलों से अलग बनाती है।

प्रश्न 126: जून 1941 में अलवर राज्य प्रजा मण्डल द्वारा आयोजित जागीर माफी प्रजा सम्मेलन राजगढ़ का उद्धाटन किसने किया?

A) मास्टर भोलानाथ
B) श्री सत्यदेव विद्यालंकार
C) हरि नारायण शर्मा
D) काशीराम गुप्ता
उत्तर: श्री सत्यदेव विद्यालंकार

प्रश्न 127: भोगीलाल पंड्या किस प्रजामण्डल से संबंधित है?

Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 1
A) मेवाड प्रजामण्डल
B) डूंगरपुर प्रजामण्डल
C) बांसवाडा प्रजामण्डल
D) जयपुर प्रजामण्डल
उत्तर: डूंगरपुर प्रजामण्डल

प्रश्न 128: बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई?

Raj Jail Warder (20-10-18) Shift 2
A) 1931
B) 1933
C) 1936
D) 1934
उत्तर: 1936

प्रश्न 129: शाहपुरा प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

COMPILER Exam 2016
A) 1934 ई.
B) 1936 ई.
C) 1938 ई.
D) 1940 ई.
उत्तर: 1938 ई.
व्याख्या: 18 अप्रैल 1938 को श्रीरमेशचन्द्र ओझा और लादुराम व्यास के नेतृत्व में शाहपुरा प्रजामण्डल की स्थापना हुई। बाद में 1945 में गोकुललाल असावा के नेतृत्व में इसकी एक संविधान निर्मात्री समिति भी गठित की गई।

प्रश्न 130: मेवाड़ प्रजामण्डल आंदोलन से संबंधित महिला कौन है?

A) लक्ष्मी वर्मा
B) कृष्णा कुमारी
C) नारायणी देवी वर्मा
D) चन्द्रावती
उत्तर: नारायणी देवी वर्मा
व्याख्या: नारायणी देवी वर्मा ने मेवाड़ प्रजामण्डल में महिलाओं का नेतृत्व किया। माणिक्यलाल वर्मा की पत्नी होने के नाते उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भाग लिया और बिजौलिया किसान आंदोलन के दौरान उन्हें कुम्भलगढ़ के किले में नजरबंद भी रखा गया था।

प्रश्न 131: ‘त्याग भूमि’ के संपादक कौन थे?

RAS/RTS Comb. Comp. (Pre) Exam 2018
A) हरिभाऊ उपाध्याय
B) जयनारायण व्यास
C) देवी दत्त त्रिपाठी
D) ऋषि दत्त मेहता
उत्तर: हरिभाऊ उपाध्याय
व्याख्या: हरिभाऊ उपाध्याय ने ‘त्याग भूमि’ नामक समाचार पत्र का संपादन कार्य संभाला, जिसने राजस्थान में राष्ट्रीय आंदोलन और सामाजिक सुधारों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रश्न 132: कन्हैयालाल मित्तल, मांगी लाल भव्य एवं मकबूल आलम किस राज्य प्रजा मण्डल से सम्बद्ध थे?

Sr Teacher Gr II Special Edu. Comp. Exam 2015 (G.K.)
A) झालावाड़ राज्य प्रजा मण्डल
B) कोटा राज्य प्रजा मण्डल
C) सिरोही राज्य प्रजा मण्डल
D) अलवर राज्य प्रजा मण्डल
उत्तर: झालावाड़ राज्य प्रजा मण्डल
व्याख्या: कन्हैया लाल मित्तल, मांगी लाल भाव्या और मकबूल आलम झालावाड़ राज्य प्रजा मंडल के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। इस संगठन की स्थापना 25 नवंबर 1946 को हुई थी और इसने क्षेत्र में लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए संघर्ष किया।

प्रश्न 133: जयपुर प्रजामंडल के निम्न नेताओं में से कौनसा ‘आजाद मोर्चा’ का सदस्य नहीं था?

Asstt. Agriculture Officer(TSP) Exam 2015 Paper 1
A) हीरालाल शास्त्री
B) हरीश चंद्र
C) रामकरण जोशी
D) दौलतमल भंडारी
उत्तर: हीरालाल शास्त्री
व्याख्या: ‘आजाद मोर्चा’ का गठन बाबा हरिश्चंद्र के नेतृत्व में जयपुर प्रजामण्डल के भीतर भारत छोड़ो आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए किया गया था। हीरालाल शास्त्री, जो जयपुर रियासत और प्रजामण्डल के बीच हुए जेंटलमैन समझौते में शामिल थे, इस मोर्चा के सदस्य नहीं थे।

प्रश्न 134: पन्डित नेनूराम शर्मा निम्न में से किस रियासत के प्रजामण्ड से सम्बन्धित थे?

A) कोटा
B) अलवर
C) झालावाड़
D) जयपुर
उत्तर: कोटा
व्याख्या: पण्डित नयनूराम शर्मा ने 1934 में हाड़ौती प्रजा परिषद की स्थापना की और मई 1939 में कोटा प्रजामण्डल के गठन में मुख्य भूमिका निभाई। उनकी अध्यक्षता में कोटा प्रजामण्डल का पहला अधिवेशन मांगरोल (बारां) में आयोजित किया गया।

प्रश्न 135: “मेवाड़ पुकार”

Lect. College Edu. EXAM 2014(GK)
A) मोतीलाल तेजावत द्वारा तैयार एक मांग पत्र था, जो महाराणा मेवाड़ को प्रस्तुत किया गया था।
B) मेवाड़ प्रजामंडल का साप्ताहिक अखबार था।
C) केसरीसिंह बारहठ द्वारा रचित एक शौर्य गाथा थी।
D) जय नारायण व्यास द्वारा संपादित एक मासिक पत्रिका थी।
उत्तर: मोतीलाल तेजावत द्वारा तैयार एक मांग पत्र था, जो महाराणा मेवाड़ को प्रस्तुत किया गया था।

प्रश्न 136: मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसने की?

A) भूपेन्द्रसिंह
B) माणिक्यलाल वर्मा
C) जयनारायण व्यास
D) भूरेलाल वर्मा
उत्तर: माणिक्यलाल वर्मा
व्याख्या: 24 अप्रैल 1938 को माणिक्यलाल वर्मा के नेतृत्व में मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना हुई। 1941 में इसका पहला अधिवेशन उदयपुर की शाहपुरा हवेली में आयोजित किया गया, जिसमें जे.बी. कृपलानी और विजयालक्ष्मी पण्डित जैसे राष्ट्रीय नेता शामिल हुए।

प्रश्न 137: निम्न में से डूंगरपुर राज्य प्रजा मण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-B)
A) गौरी शंकर उपाध्याय
B) ठक्कर बप्पा
C) भोगीलाल पंड्या
D) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर: भोगीलाल पंड्या
व्याख्या: भोगीलाल पांड्या ने 1944 में डूँगरपुर प्रजा मंडल की स्थापना की और उसके पहले अध्यक्ष बने। उनके नेतृत्व और समर्पण के कारण ही उन्हें ‘वागड़ के गाँधी’ की उपाधि मिली।

प्रश्न 138: पंडित नैनूराम शर्मा किस प्रजा मण्डल से संबंधित थे?

Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-B)
A) अलवर
B) मारवाड़
C) सिरोही
D) कोटा
उत्तर: कोटा
व्याख्या: पंडित नयनूराम शर्मा का संबंध कोटा प्रजा मंडल से रहा। हाड़ौती प्रजामंडल की निष्क्रियता के बाद उन्होंने 1939 में कोटा राज्य प्रजा मंडल की स्थापना की और इसके माध्यम से क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियों को संचालित किया।

प्रश्न 139: जयपुर में वर्धमान विद्यालय की स्थापना किसने की?

RSMSSB LDC (09-09-18) Paper-1
A) अर्जुनलाल सेठी
B) हीरालाल शास्त्री
C) विजयसिंह पथिक
D) टीकाराम पालीवाल
उत्तर: अर्जुनलाल सेठी

प्रश्न 140: निम्न में से कौन महन्त प्यारेलाल हत्याकाण्ड से सम्बद्ध नहीं था?

Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-A)
A) रामकरण
B) मोहनलाल जालोरी
C) ठाकुर केसरीसिंह बारहठ
D) सोमदत्त लहरी
उत्तर: मोहनलाल जालोरी

प्रश्न 141: डूंगरपुर राज्य प्रजामण्ड की स्थापना कब हुई?

Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-A)
A) 1943 ई.
B) 1944 ई.
C) 1945 ई.
D) 1946 ई.
उत्तर: 1944 ई.

प्रश्न 142: राजनीतिक चेतना प्रसार के लिए राजस्थान सेवा संघ द्वारा(1922 से) अजमेर से कौन सा साप्ताहिक पत्र प्रकाशित किया गया?

Asstt. Agriculture Officer Exam 2015 Paper 1
A) राजस्थान केसरी
B) त्यागभूमि
C) नवीन राजस्थान
D) यंग राजस्थान
उत्तर: नवीन राजस्थान
व्याख्या: राजस्थान सेवा संघ ने 1922 में अजमेर से ‘नवीन राजस्थान’ साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन शुरू किया। बाद में 1923 में इसका नाम बदलकर ‘तरुण राजस्थान’ कर दिया गया और इसे नए स्वरूप में प्रकाशित किया जाने लगा।

प्रश्न 143: राज्य के अत्याचार तथा जेल में अन्याय के विरूद्ध भूख हड़ताल के दौरान मारवाड़ लोक परिषद् के किस नेता की मृत्यु 19-06-1942 को हुई थी?

Asstt. Agriculture Officer Exam 2015 Paper 1
A) रणछोड़ दास गट्टानी
B) सागरमल गोपा
C) आनंद राज सुराना
D) बाल मुकुंद बिस्सा
उत्तर: बाल मुकुंद बिस्सा
व्याख्या: बाल मुकुंद बिस्सा, मारवाड़ लोक परिषद के एक समर्पित कार्यकर्ता थे, जिन्होंने राज्य की दमनकारी नीतियों और जेल में हो रहे अन्याय के विरोध में भूख हड़ताल की। इस हड़ताल के दौरान 19 जून 1942 को उनकी मृत्यु हो गई, जिसने जनआंदोलन को नई दिशा दी।

प्रश्न 144: सुमेलित कीजिये –

सूची-I (संस्थाएं)सूची-II (स्थापना वर्ष)
A) राजस्थान सेवा संघ1. 1921
B) मारवाड़ हितकारिणी सभा2. 1927
C) अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद3. 1923
D) नरेन्द्र मंडल4. 1919
A) A-4, B-3, C-2, D-1
B) A-2, B-4, C-1, D-3
C) A-1, B-2, C-3, D-4
D) A-4, B-2, C-3, D-1
उत्तर: A-4, B-3, C-2, D-1

प्रश्न 145: राजस्थान सेवा संघ की स्थापना किन उद्देश्यों के साथ की गयी थी?

1. शासक व जागीरदारों के उचित अधिकारों का समर्थन करना।

2. जागीरदारों में परस्पर मैत्री संबंध पैदा करना।

3. जनता की शिकायतों का निवारण करना।

4. रियासतों की जनता में राजनीतिक चेतना का प्रसार करना।

Asstt. Agriculture Officer Exam 2015 Paper 1
A) 1 व 2
B) 2 व 3
C) 2, 3 व 4
D) 1, 2, 3 व 4
उत्तर: 1, 2, 3 व 4

प्रश्न 146: मेवाड़ प्रजामंडल के प्रमुख नेता, जिन्हें भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान 21 अगस्त 1942 को गिरफ्तार किया गया, वे थे –

(A) माणिक्यलाल वर्मा

(B) बलवन्त सिंह मेहता

(C) चिरंजीलाल मिश्र

(D) मोहनलाल सुखाड़िया

A) A, B एवं D
B) A एवं D
C) C एवं D
D) केवल C
उत्तर: A, B एवं D
व्याख्या: भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 21 अगस्त 1942 को मेवाड़ प्रजामण्डल के प्रमुख नेता माणिक्यलाल वर्मा, बलवन्त सिंह मेहता और मोहनलाल सुखाड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया था। चिरंजीलाल मिश्र जयपुर प्रजामण्डल से संबंधित थे और इस गिरफ्तारी में शामिल नहीं थे।

प्रश्न 147: 1938 में जयपुर प्रजा मंडल के अध्यक्ष निम्न में से कौन थे?

A) भंवरलाल सर्राफ
B) बलवंत सिंह मेहता
C) जमनालाल बजाज
D) जी. डी. बिड़ला
उत्तर: जमनालाल बजाज
व्याख्या: वर्ष 1938 में जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष पद पर जमनालाल बजाज को चुना गया, जो महात्मा गांधी के निकट सहयोगी और एक प्रमुख उद्योगपति थे। उनके नेतृत्व में प्रजामण्डल ने महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संचालित कीं।

प्रश्न 148: 1939 में करौली प्रजा मंडल की स्थापना किसने की थी?

A) ठाकुर पूरन सिंह
B) हुकम चंद
C) त्रिलोक चंद माथुर
D) नारायण सिंह
उत्तर: त्रिलोक चंद माथुर
व्याख्या: त्रिलोक चंद माथुर ने 1939 में करौली प्रजामण्डल की स्थापना की। इसी वर्ष कांतिलाल चौथानी द्वारा किशनगढ़ प्रजामण्डल का भी गठन किया गया था, जिसने राजस्थान के एकीकरण में योगदान दिया।

प्रश्न 149: “कांगड काण्ड” किस प्रजामण्डल आन्दोलन के दौरान घटित हुआ?

Patwar Main Exam 2015
A) जयपुर प्रजामण्डल
B) बीकानेर प्रजामण्डल
C) कोटा प्रजामण्डल
D) झालावाड़ प्रजामण्डल
उत्तर: बीकानेर प्रजामण्डल
व्याख्या: वर्ष 1946 में बीकानेर रियासत के कांगड़ (वर्तमान में चूरू जिले का रतनगढ़) क्षेत्र में यह घटना घटी, जहाँ ठाकुर गोप सिंह द्वारा किसानों पर किए गए अत्याचारों के विरोध में बीकानेर प्रजा परिषद् ने आवाज उठाई और इसकी निंदा की।

प्रश्न 150: “मेवाड़ पुकार” 21 सूची मांगपत्र का सम्बंध किससे था?

Patwar Main Exam 2015
A) मोतीलाल तेजावत
B) माणिक्यलाल वर्मा
C) विजय सिंह पथिक
D) साधु सीताराम दास
उत्तर: मोतीलाल तेजावत
व्याख्या: भील आंदोलन के नेता मोतीलाल तेजावत ने मेवाड़ के महाराणा के समक्ष 21 मांगों का एक विस्तृत मांगपत्र प्रस्तुत किया, जिसे ‘मेवाड़ पुकार’ के नाम से जाना गया। यह मांगपत्र भील समुदाय की समस्याओं और अधिकारों से संबंधित था।

LM GYAN भारत का प्रमुख शैक्षिक पोर्टल है जो छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सभी को निःशुल्क और सुलभ शिक्षा प्रदान करना है। हमारे पोर्टल पर आपको सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, करंट अफेयर्स और अन्य विषयों से संबंधित विस्तृत जानकारी मिलेगी।

राजस्थान करंट अफेयर्स

Read Now

राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

Read Now

Leave a comment