राजस्थान का अपवाह तंत्र MCQ
प्रश्न 1: प्रसिद्ध ‘गणगौर’ त्योहार किस देवी को समर्पित है –
Raj Police Constable Exam 2025 (Shift-2)A) पार्वती
B) सरस्वती
C) लक्ष्मी
D) काली
उत्तर: पार्वती
व्याख्या: गणगौर राजस्थान का एक महत्वपूर्ण उत्सव है जो देवी पार्वती को समर्पित है। यह पर्व विवाहित जीवन की सुख-शांति और समृद्धि की कामना के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी धूमधाम से आयोजित होता है। ‘गण’ और ‘गौर’ शब्दों के मेल से बना ‘गणगौर’ नाम है, जिसमें ‘गण’ शिव को और ‘गौर’ गौरी या पार्वती देवी का प्रतीक है।
प्रश्न 2: निम्नलिखित में से उस त्यौहार को चुनिए, जो कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है।
REET‐2024 LEVEL‐1 (Math&Env. Studies)A) होली
B) दिवाली
C) दशहरा
D) रक्षाबंधन
उत्तर: दिवाली
व्याख्या: दीपावली हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या (नए चांद) के दिन मनाई जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है।
प्रश्न 3: कजली तीज भाद्रपद कृष्ण तृतीया को राजस्थान के किस क्षेत्र में मनाई जाती है –
Rajasthan Patwar Exam 2025 1st ShiftA) जोधपुर
B) करौली
C) अलवर
D) बूंदी
उत्तर: बूंदी
व्याख्या: कजली तीज को बूढ़ी तीज, सतूरी तीज और कजरी तीज के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार राजस्थान के बूंदी जिले में विशेष रूप से प्रसिद्ध है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को यह तीज मनाई जाती है।
प्रश्न 4: राजस्थान का त्यौहार ‘तीज’ किस माह में मनाया जाता है – निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Animal Attendant 2023 Exam (December 3 Shift I)A) फाल्गुन
B) श्रावण
C) चैत्र
D) कार्तिक
उत्तर: श्रावण
व्याख्या: तीज पर्व राजस्थान में श्रावण मास (जुलाई-अगस्त) में धूमधाम से मनाया जाता है। तीज की सवारी के लिए जयपुर शहर विशेष रूप से प्रसिद्ध है। कजली तीज/बडी तीज/सातुडी तीज भाद्र कृष्ण तीज को बूंदी में मनाया जाता है। अक्षय तृतीया वैषाख शुक्ल तृतीया को मनाई जाती है, जिसे आखा तीज भी कहते हैं। इस दिन राजस्थान में सर्वाधिक बाल-विवाह होते हैं।
प्रश्न 5: सिरोही जिले में मनाया जाने वाला समदरिया हिलोर निम्न में से किस त्योहार से सम्बन्धित है –
Deputy Jailor (Jail Deptt.) Comp. Exam-2024A) होली
B) तीज
C) गणगौर
D) हिंडोला
उत्तर: तीज
व्याख्या: सिरोही जिले में आयोजित होने वाला समदरिया हिलोर पर्व श्रावण तीज के अवसर पर मनाया जाता है।
प्रश्न 6: राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में किस त्यौहार पर पुरुष संगीत का एक उपकरण जो चंग कहलाता है, बजाते हुए घेरे में नृत्य करते हैं – निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift II)A) होली
B) तीज़
C) दिवाली
D) विवाह
उत्तर: होली
व्याख्या: शेखावाटी क्षेत्र में होली के त्योहार के अवसर पर पुरुष चंग (एक प्रकार का ढोल जो संगीत का लोक वाद्य है) बजाते हुए घेरे में नृत्य करते हैं।
प्रश्न 7: “सात वार नौ त्यौहार” यह कहावत भारत के किस राज्य से संबंधित है – निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift II)A) ओडिशा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार
उत्तर: राजस्थान
व्याख्या: राजस्थान अपनी विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत के लिए संपूर्ण भारत में जाना जाता है, जो यहाँ के मेलों और त्योहारों में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। इसी कारण यहाँ एक लोकप्रिय कहावत प्रचलित है “सात वार नौ त्यौहार”।
प्रश्न 8: निम्न में से कौनसा त्यौहार चैत्र माह में मनाया जाता है –
PTI and Librarian (Sanskrit College Edu.) – 2024 (General Studies of Rajasthan)A) नागपंचमी
B) गोगा नवमी
C) तीज
D) घुड़ला
उत्तर: घुड़ला
व्याख्या: घुड़ला त्यौहार राजस्थान का एक प्रमुख उत्सव है, जिसमें महिलाएं एकत्र होकर कुम्हार के घर जाती हैं, एक छेद वाले बर्तन में दीपक रखकर अपने घर का गीत गाती हैं। घुड़ला एक मिट्टी का घड़ा होता है, जिसे महिलाएं कुम्हार के घर से खरीदती हैं और फिर उसमें एक छेद करके उसमें एक जला हुआ दीपक रख देती हैं और उसे अपने सिर पर रखकर मोहल्ले में घूमती हैं। मोहल्ले में घूमने के बाद वे गुरला को लोकगीत गाते हुए अपने रिश्तेदार के घर ले जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हैं। यह त्यौहार मुख्य रूप से मारवाड़ के जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में शीतला सप्तमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक मनाया जाता है।
प्रश्न 9: हरियाली तीज का त्यौहार किस माह में मनाया जाता है –
Junior Instructor (Wireman) Exam 2024A) भाद्रपद माह
B) श्रावण माह
C) कार्तिक माह
D) फाल्गुन माह
उत्तर: श्रावण माह
व्याख्या: हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में तृतीया तिथि को मनाई जाती है, जिसे महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखकर मनाती हैं।
प्रश्न 10: राजस्थान में लट्ठमार होली कहाँ खेली जाती है – निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Animal Attendant 2023 Exam (December 2 Shift I)A) बाड़मेर
B) भिनाय
C) बांसवाड़ा
D) श्रीमहावीरजी
उत्तर: श्रीमहावीरजी
व्याख्या: श्रीमहावीरजी (करौली जिला) में लट्ठमार होली की परंपरा विशेष रूप से प्रसिद्ध है। उन्नीसवीं सदी में निर्मित, अद्वितीय वास्तुशिल्प की एक अनुपम रचना है, श्री महावीर जी का मंदिर, जो एक प्रमुख जैन तीर्थस्थल है।
प्रश्न 11: देवउठनी एकादशी के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन गलत है –
A) इस दिन चतुर्मास अवधि समाप्त होती है।
B) इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा के बाद जागते हैं।
C) इस दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह संपन्न होता है।
D) यह दिन आषाढ़ शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है।
उत्तर: यह दिन आषाढ़ शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है।
व्याख्या: देवउठनी एकादशी के दिन चतुर्मास की अवधि समाप्त हो जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु आषाढ़ मास की शुक्ल एकादशी को चार महीने के लिए सो जाते हैं और देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं। इस अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। इसी दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह समारोह भी आयोजित किया जाता है। इस तिथि के बाद से सभी मांगलिक कार्यों का प्रारंभ हो जाता है।
प्रश्न 12: शारदीय नवरात्रि के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सी देवी का स्वरूप पूजा का हिस्सा नहीं है?
A) शैलपुत्री
B) कालरात्रि
C) पार्वती
D) सिद्धिदात्री
उत्तर: पार्वती
व्याख्या: हिन्दू धर्म में नवरात्रि का त्योहार अत्यधिक महत्व रखता है। नवरात्रि का शाब्दिक अर्थ है ‘नौ रातें’। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, देवी शक्ति के नौ विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि को असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक माना जाता है, और दसवां दिन दशहरा के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रि में नौ देवियों—शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री—की पूजा की जाती है, जबकि पार्वती इन नौ स्वरूपों में से एक नहीं है।
प्रश्न 13: गंगा सप्तमी के बारे में निम्न में से कौन-सा तथ्य सही है –
A) यह वैशाख शुक्ल सप्तमी को गंगा के पृथ्वी पर अवतरण के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
B) यह ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है।
C) इस दिन गंगा स्वर्ग लोक से शिव की जटाओं में पहुंची थी।
D) इस दिन गंगा दशहरा और गंगा जयंती दोनों मनाए जाते हैं।
उत्तर: इस दिन गंगा स्वर्ग लोक से शिव की जटाओं में पहुंची थी।
व्याख्या: पौराणिक ग्रंथों के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मां गंगा स्वर्ग लोक से शिवशंकर की जटाओं में पहुंची थी। इस कारण इस दिन को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) के रूप में मनाया जाता है, जबकि जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई उस दिन गंगा दशहरा (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के रूप में मनाया जाता है।
प्रश्न 14: घुड़ला त्यौहार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है –
A) यह त्यौहार चैत्र कृष्ण अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक मनाया जाता है।
B) घुड़ला एक छिद्रित घड़ा होता है जिसमें दीपक जलाया जाता है।
C) इस त्यौहार का समापन गंगा सप्तमी के दिन होता है।
D) बालिकाएं घुड़ला लेकर गाँव की गलियों में मंगल गीत गाती हैं।
उत्तर: इस त्यौहार का समापन गंगा सप्तमी के दिन होता है।
व्याख्या: घुड़ला त्यौहार मारवाड़ क्षेत्र के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर आदि जिलों में चैत्र कृष्ण अष्टमी (शीतला अष्टमी) से चैत्र शुक्ल तृतीया तक मनाया जाता है। घुड़ला एक छिद्रित मिट्टी का घड़ा होता है जिसमें दीपक जलाकर रखा जाता है। इस त्योहार के दौरान बालिकाएं घुड़ला लेकर गांव की गलियों में मंगल गीत गाती हैं। इस त्योहार का समापन गंगा सप्तमी पर नहीं होता है, बल्कि चैत्र शुक्ल तृतीया को होता है।
प्रश्न 15: गणगौर के त्यौहार का आयोजन किस माह में होता है – निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift II)A) वैसाख
B) श्रावण
C) फाल्गुन
D) चैत्र
उत्तर: चैत्र
व्याख्या: गणगौर राजस्थान का एक प्रसिद्ध त्योहार है, जो मुख्य रूप से चैत्र मास (मार्च-अप्रैल) में मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है। चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से शुरू होकर चैत्र शुक्ल तृतीया को मुख्य रूप से मनाया जाता है। इस त्योहार में महिलाएं और कुंवारी लड़कियां विशेष रूप से भाग लेती हैं और अपने पति या मनपसंद वर की लंबी आयु की कामना करती हैं।
प्रश्न 16: राजस्थान में प्रति वर्ष 14 जनवरी, मकर संक्रान्ति के दिन मनाए जाने वाले त्यौहार का चयन कीजिए: निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Animal Attendant 2023 Exam (December 1 Shift II)A) गुब्बारा उत्सव
B) गुलाब उत्सव
C) पतंग उत्सव
D) रंग उत्सव
उत्तर: पतंग उत्सव
व्याख्या: मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन राजस्थान में “पतंग उत्सव” धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें लोग पतंगबाजी का आनंद लेते हैं। इस दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में पतंग उड़ाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। खासकर जयपुर और उदयपुर में इस दिन आकाश रंगीन पतंगों से सजा दिखाई देता है।
प्रश्न 17: कॉलम I में स्थान को कॉलम II में त्यौहार से मिलान कीजिए।
| कॉलम I (स्थान) | कॉलम II (त्यौहार) |
|---|
| 1. अजमेर | a. सालासर हनुमान का त्यौहार |
| 2. चूरू | b. कैलादेवी का त्यौहार |
| 3. करौली | c. धुलेव का त्यौहार |
| 4. केसरियाजी | d. पुष्करजी का त्यौहार |
Junior Instructor (RAT) Exam 2024A) 1-d, 2-a, 3-b, 4-c
B) 1-c, 2-a, 3-d, 4-b
C) 1-d, 2-c, 3-b, 4-a
D) 1-b, 2-c, 3-a, 4-d
उत्तर: 1-d, 2-a, 3-b, 4-c
व्याख्या: राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले प्रसिद्ध मेलों और त्योहारों का सही मिलान इस प्रकार है: अजमेर में पुष्कर मेला आयोजित होता है, जो देशभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। चूरू में सालासर हनुमान मेला धूमधाम से मनाया जाता है। करौली में कैलादेवी मेला प्रसिद्ध है, जहां हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। केसरियाजी में धुलेव मेला आयोजित किया जाता है, जो क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रश्न 18: राजस्थान का कौन-सा दिन सबसे महत्वपूर्ण अबूझ सावा (शुभ) विवाह के लिए मान्य है – (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
Junior Instructor (RAT) Exam 2024A) आखा तीज
B) निर्जला एकादशी
C) करवा चौथ
D) शरद पूर्णिमा
उत्तर: आखा तीज
व्याख्या: अखा तीज (अक्षय तृतीया) को राजस्थान में सबसे शुभ विवाह तिथि माना जाता है। इस दिन बिना मुहूर्त निकाले विवाह किए जाते हैं। यह दिन वैशाख माह की शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है और इसे ‘अबूझ सावा’ भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है ऐसा समय जिसमें कोई भी बुरा समय नहीं होता। इस दिन किए गए कार्यों का अक्षय फल मिलता है, इसलिए लोग इस दिन विशेष रूप से विवाह समारोह आयोजित करते हैं।
प्रश्न 19: राजस्थान में कजली तीज का पर्व किस माह में मनाया जाता है –
Junior Instructor (Fitter) Exam 2024A) श्रावण
B) फाल्गुन
C) भाद्रपद
D) वैशाख
उत्तर: भाद्रपद
व्याख्या: कजली तीज राजस्थान में मुख्य रूप से भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। कजरी तीज के दिन सुहागिनें पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं। यह त्योहार विशेष रूप से बूंदी जिले में धूमधाम से मनाया जाता है, जहां दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है और तीज सवारी निकाली जाती है।
प्रश्न 20: निम्न में से किन महीनों में भारतीय परम्परा अनुसार ‘बसंत’ ऋतु आती है –
Junior Instructor(CLIT) Exam 2024A) मार्च-अप्रैल
B) जुलाई-अगस्त
C) मई-जून
D) जनवरी-फरवरी
उत्तर: मार्च-अप्रैल
व्याख्या: भारतीय कैलेंडर के अनुसार, बसंत ऋतु फाल्गुन और चैत्र (मार्च-अप्रैल) महीनों में आती है। बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है क्योंकि इस समय प्रकृति अपना सबसे सुंदर रूप दर्शाती है। पेड़-पौधों में नई पत्तियां आती हैं, फूल खिलते हैं और वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इस ऋतु में ही राजस्थान के कई प्रमुख त्योहार जैसे गणगौर, घुड़ला आदि मनाए जाते हैं।
प्रश्न 21: बूंदी में कजली तीज का त्यौहार किस माह में मनाया जाता है –
CET 2024 (12th Level) 24 October Shift-IIA) श्रावण
B) भाद्रपद
C) फाल्गुन
D) चैत्र
उत्तर: भाद्रपद
व्याख्या: कजली तीज राजस्थान के बूंदी में भाद्रपद महीने में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। यह त्योहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है और बूंदी में इसका विशेष महत्व है। यहां नगर परिषद द्वारा दो दिवसीय तीज सवारी निकाली जाती है और मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं।
प्रश्न 22: किस महीने में कजली तीज का त्योहार बूंदी में मनाया जाता है –
CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-2A) श्रावण
B) फाल्गुन
C) भाद्रपद
D) चैत्र
उत्तर: भाद्रपद
व्याख्या: कजली तीज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया (जुलाई अगस्त) को मनाई जाती है। यह त्योहार विशेष रूप से राजस्थान के बूंदी जिले में धूमधाम से मनाया जाता है, जहां यह ‘बड़ी तीज’ के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं और विशेष पूजा-अर्चना करती हैं।
प्रश्न 23: निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में “गुलाबी गनगौर” चैत्र शुक्ल पंचमी को मनायी जाती है –
Stenographer Exam 2024 (Paper – I)A) बूँदी
B) पुष्कर
C) अजमेर
D) नाथद्वारा
उत्तर: नाथद्वारा
व्याख्या: गुलाबी गणगौर नाथद्वारा में मनायी जाती है जहाँ लड़कियाँ एवं महिलाएँ ईसर-पार्वती की पूजा करती हैं और गुलाबी कपड़े पहनती हैं। यह विशेष रूप से चैत्र शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है और नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में विशेष आयोजन किए जाते हैं। इस दिन महिलाएं और कन्याएं गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कर गणगौर की पूजा करती हैं और गीत गाकर नृत्य करती हैं।
प्रश्न 24: गणगौर पर्व के दौरान गाए जाने वाले गीत में ‘गिन्दोली’ का नाम प्रयुक्त होता है। यह ‘गिन्दोली’ कौन थी –
Asst. Prof. (Sanskrit College Edu.) – 2024 (Rajasthan Gk)A) राव सातल की पुत्री
B) बहादुर शाह की पुत्री
C) अहमदाबाद के सूबेदार, महमूद बेग की पुत्री
D) मालाणी के शासक, मल्लिनाथ की पुत्री
उत्तर: अहमदाबाद के सूबेदार, महमूद बेग की पुत्री
व्याख्या: गणगौर उत्सव के दौरान, गीतों में ‘गिंदोली’ का उल्लेख होता है, जो अहमदाबाद के सूबेदार महमूद बेग की बेटी थी। यह संदर्भ गणगौर उत्सव से जुड़ी लोककथाओं का एक हिस्सा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, गिंदोली एक मुस्लिम परिवार से संबंधित थी, जिसने गणगौर के त्योहार में भाग लिया था। इस कथा का उल्लेख गणगौर के लोकगीतों में मिलता है, जो धार्मिक सामंजस्य और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
प्रश्न 25: गणगौर पर्व समर्पित है _
Clerk Grade-II/ Jr. Asst. 2024 Paper -IstA) देवी लक्ष्मी
B) देवी पार्वती
C) भगवान राम
D) भगवान कृष्ण
उत्तर: देवी पार्वती
व्याख्या: गणगौर राजस्थान का प्रमुख पर्व है, जो मुख्य रूप से देवी पार्वती को समर्पित होता है। इसे विवाहित और अविवाहित महिलाएं धूमधाम से मनाती हैं। गणगौर हिंदू कैलेंडर के पहले महीने चैत्र (मार्च-अप्रैल) के महीने में मनाया जाता है। इस त्योहार में ‘गण’ शिव और ‘गौर’ या ‘गौरी’ पार्वती का प्रतीक है। महिलाएं इस दिन व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं, जबकि अविवाहित कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती हैं।
प्रश्न 26: सांझी त्योहार किससे संबंधित है –
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT – L1)A) नवविवाहितों से
B) किशोर बच्चों से
C) महिलाओं और लड़कियों से
D) स्कूल से
उत्तर: महिलाओं और लड़कियों से
व्याख्या: सांझी को मां गौरी व दुर्गा का ‘सांझा’ रूप माना जाता है, इसीलिए इस पर्व को ‘सांझी’ के नाम से जाना जाता है। कुंवारी कन्याएं इस पर्व में विशेष रूप से शामिल होती हैं बल्कि कहा जा सकता है कि यह त्योहार विशेषत: कुंवारी कन्याओं का ही होता है। इस त्योहार में कन्याएं मिट्टी की बनी देवियों की मूर्तियां बनाकर उनकी पूजा करती हैं और उन्हें सजाती हैं। यह त्योहार विशेष रूप से मालवा क्षेत्र में प्रसिद्ध है और भाद्रपद माह में मनाया जाता है।
प्रश्न 27: मारवाड़ क्षेत्र का लोकप्रिय त्योहार घुड़ला मनाया जाता है –
Assistant Professor (College Education) – 2023 Paper-IIIA) कार्तिक कृष्ण अष्टमी से कार्तिक शुक्ल तृतीया तक
B) भाद्रपद कृष्ण अष्टमी से भाद्रपद शुक्ल तृतीया तक
C) श्रावण कृष्ण अष्टमी से श्रावण शुक्ल तृतीया तक
D) चैत्र कृष्ण अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक
उत्तर: चैत्र कृष्ण अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक
व्याख्या: मारवाड़ के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर आदि जिलों में चैत्र कृष्ण अष्टमी अर्थात शीतला अष्टमी से लेकर चैत्र शुक्ला तृतीया तक घुड़ला त्यौहार मनाया जाता है। इस त्यौहार के प्रति बालिकाओं में ज्यादा उत्साह रहता है। घुड़ला एक छिद्र किया हुआ मिट्टी का घड़ा होता है जिसमें दीपक जला कर रखा होता है। इस त्योहार का ऐतिहासिक महत्व है और यह राव सातल की वीरता की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने मल्लू खाँ से महिलाओं को बचाया था।
प्रश्न 28: राजस्थान में त्योहारों की शुरुआत श्रावणी तीज से होती है और अंत _ से होता है।
Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam – 2022 (G.K. Group – B) (Re-Exam)A) हरियाली तीज
B) चतरा चौथ
C) शीतलाष्टमी
D) गणगौर
उत्तर: गणगौर
व्याख्या: राजस्थान में त्योहारों का वार्षिक चक्र श्रावणी तीज से शुरू होता है और गणगौर पर समाप्त होता है। श्रावणी तीज श्रावण मास की तृतीया को मनाई जाती है, जो मानसून के आगमन का प्रतीक है। इसके बाद हरियाली तीज, रक्षाबंधन, तीज, गणगौर आदि त्योहार आते हैं। गणगौर चैत्र मास में मनाया जाता है और इसे राजस्थान के त्योहारों के चक्र का अंतिम त्योहार माना जाता है।
प्रश्न 29: अक्षय तृतीया का त्यौहार कब मनाया जाता है –
Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam – 2022 (G.K. Group – A) (Re-Exam)A) वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को
B) ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को
C) वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया को
D) आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को
उत्तर: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को
व्याख्या: बैसाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहते हैं। माना जाता है की इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसका सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखण्ड, वाहन आदि की खरीददारी से सम्बन्धित कार्य किए जा सकते हैं। इस दिन को राजस्थान में ‘आखा तीज’ भी कहा जाता है और इसे विवाह के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है।
प्रश्न 30: गणगौर के अवसर पर होली की राख से बने केक (पिंडिया) की _ के अंकुरों के साथ पूजा की जाती है।
RPSC EO/ RO Exam 2022 Shift-1A) चावल
B) बाजरा
C) जौ
D) मकई
उत्तर: जौ
व्याख्या: गणगौर पर्व के दौरान, होली की राख से बनी पिंडियों (केक) की जौ के अंकुरों के साथ पूजा की जाती है, जो राजस्थान में एक महत्वपूर्ण परंपरा है। इस अनुष्ठान में महिलाएं होली की राख को एकत्र करके उससे पिंडियां बनाती हैं। इन पिंडियों को जौ के अंकुरों के साथ पूजा की जाती है, जो फसलों की उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक है। यह परंपरा गणगौर त्योहार की विशेषता है और इसे राजस्थान के कई हिस्सों में मनाया जाता है।
प्रश्न 31: निम्न में से कौन से त्योहार भाद्रपद माह में नहीं मनाए जाते –
a. गोगा नवमी
b. अनंत चतुर्दशी
c. आंवला नवमी
d. शरद पूर्णिमा
कूट :
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (Sanskrit Edu.) Group AA) a, b, c
B) a, c, d
C) b, c
D) c, d
उत्तर: C, D
व्याख्या: भाद्रपद माह में गोगा नवमी (भाद्रपद कृष्ण नवमी) और गणेश चतुर्थी (भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी) मनाए जाते हैं। जबकि अनंत चतुर्दशी कार्तिक माह में मनाई जाती है, आंवला नवमी (अक्षय नवमी) कार्तिक शुक्ल नवमी को मनाई जाती है, और शरद पूर्णिमा आश्विन माह में मनाई जाती है। इसलिए अनंत चतुर्दशी, आंवला नवमी और शरद पूर्णिमा भाद्रपद माह में नहीं मनाए जाते हैं।
प्रश्न 32: घुड़ला का त्योहार किसकी स्मृति में मनाया जाता है
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (Sanskrit Edu.) Group AA) राव सातल
B) उल्लूग खाँ
C) मल्लू खाँ
D) घुड़ले खाँ
उत्तर: राव सातल
व्याख्या: घुड़ला नृत्य मारवाड़ क्षेत्र में किया जाता है। यह सुहागिन स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला सामूहिक नृत्य है। इस नृत्य से मारवाड़ रियासत अर्थात जोधपुर राज्य की एक ऐतिहासिक घटना जुड़ी हुई है। ई.1490 में मारवाड़ पर राव जोधा के पुत्र सातलदेव का राज्य था। अजमेर का सूबेदार मल्लू खाँ भी मारवाड़ रियासत पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा था। एक बार उसने अपने सहायक सिरिया खाँ तथा घुड़ले खाँ के साथ मारवाड़ के मेड़ता गांव पर आक्रमण किया। मार्ग में उसने पीपाड़ गाँव के तालाब पर सुहागिन स्त्रियों को गणगौर की पूजा करते हुए देखाँ मल्लू खाँ ने उन सुहागिनों को पकड़ लिया तथा उन्हें लेकर अजमेर के लिए रवाना हो गया। जब यह समाचार राव सातल के पास पहुँचा तो राव सातल ने अपनी सेना लेकर मल्लू खाँ का पीछा किया। मेड़ता से दूदा तथा लाडनूं से बीदा की सेनाएं भी मल्लूखाँ को रोकने के लिए चल पड़ीं। मल्लू खाँ पीपाड़ से कोसाणा तक ही पहुँचा था कि जोधपुर नरेश सातल ने उसे जा घेरा। मल्लू खाँ और उसके साथी भाग छूटे किंतु मल्लूखाँ का सेनापति घुड़ले खाँ इस युद्ध में मारा गया। हिन्दू कन्याएं एवं सुहागिन स्त्रियां मुक्त करवा ली गयीं। सातल के सेनापति खीची सारंगजी ने घुड़ला खाँ का सिर काटकर राव सातल को प्रस्तुत किया। राव सातल ने घुड़ला खाँ का कटा हुआ सिर उन स्त्रियों को दे दिया जिन्हें मल्लू खाँ उठाकर ले जाना चाहता था। स्त्रियां उस कटे हुए सिर को लेकर गांव में घूमीं और उन्होंने राजा के प्रति आभार व्यक्त किया। महाराजा के आदेश से उस सिर को सारंगवास गांव में गाड़ा गया जिसके कारण वह गांव आज भी घड़ाय कहलाता है। घायल राव सातल और उसके कुछ साथी सरदारों का उसी रात अपने डेरे में प्राणांत हो गया। इस घटना की स्मृति में आज भी चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को घुड़ला निकाला जाता है।
प्रश्न 33: ‘कजली तीज’ का त्योहार कहाँ मनाया जाता है –
Sr. Teacher Gr II Comp. Exam – 2022 (G.K. & Edu. Psychology) Group CA) बाड़मेर
B) बूँदी
C) जयपुर
D) जोधपुर
उत्तर: बूँदी
व्याख्या: कजली तीज का त्योहार राजस्थान के बूँदी जिले में विशेष रूप से मनाया जाता है। यह त्योहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है और इसे ‘बड़ी तीज’ या ‘सातुडी तीज’ के नाम से भी जाना जाता है। बूँदी में इस अवसर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है और तीज सवारी निकाली जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं।
प्रश्न 34: ‘हरियाली अमावस्या’ का पर्व किस तिथि को मनाया जाता है –
CET 2022 (12th Level) 11 February2023 Shift-1A) आषाढ़ अमावस्या
B) श्रावण अमावस्या
C) फालगुन अमावस्या
D) कार्तिक अमावस्या
उत्तर: श्रावण अमावस्या
व्याख्या: हरियाली अमावस्या का पर्व श्रावण मास की अमावस्या को मनाया जाता है। यह त्योहार मुख्य रूप से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया जाता है, जहां महिलाएं विशेष पूजा-अर्चना करती हैं। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं। इस अवसर पर कई जगहों पर मेलों का भी आयोजन किया जाता है।
प्रश्न 35: गणगौर पर्व पर गौर (गवर) की पूजा होती है। ये किस देवी का रूप है –
High Court LDC 2022 (12 March 2023)A) दुर्गा
B) पार्वती
C) सरस्वती
D) गंगा
उत्तर: पार्वती
व्याख्या: गणगौर पर्व पर गौर (गवर) की पूजा की जाती है, जो देवी पार्वती का एक रूप है। ‘गण’ शब्द भगवान शिव को संदर्भित करता है और ‘गौर’ या ‘गवर’ देवी पार्वती को। यह त्योहार शिव और पार्वती के प्रेम और विवाह का प्रतीक है। इस अवसर पर महिलाएं और कुंवारी कन्याएं देवी पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति या इच्छित वर की लंबी आयु की कामना करती हैं।
प्रश्न 36: राजस्थान में “अबूझ सावा” किस दिन मनाते हैं –
High Court LDC 2022 (12 March 2023)A) गणगौर
B) बसंत पंचमी
C) कार्तिक पूर्णिमा
D) आखा तीज
उत्तर: आखा तीज
व्याख्या: आखा तीज वैशाख शुक्ल तृतीया को मनायी जाती है। इस दिन ‘अबूझ सावा’ होता है, जिसका अर्थ है ऐसा समय जिसमें कोई भी बुरा समय नहीं होता। इस दिन किए गए कार्यों का अक्षय फल मिलता है, इसलिए इसे ‘अक्षय तृतीया’ भी कहा जाता है। राजस्थान में इस दिन को विवाह के लिए सबसे शुभ माना जाता है और बिना मुहूर्त देखे विवाह समारोह आयोजित किए जाते हैं।
प्रश्न 37: राजस्थान में त्योहारों की शुरूआत श्रावणी तीज से होती है और अंत _ से होता है।
3rd Grade Teacher 2022 Punjabi L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)A) चटड़ा चौथ
B) शीतला अष्टमी
C) गणगौर
D) हरियाली तीज
उत्तर: गणगौर
व्याख्या: राजस्थान में त्योहारों का वार्षिक चक्र श्रावणी तीज से शुरू होता है और गणगौर पर समाप्त होता है। श्रावणी तीज श्रावण मास की तृतीया को मनाई जाती है, जो मानसून के आगमन का प्रतीक है। इसके बाद हरियाली तीज, रक्षाबंधन, तीज, गणगौर आदि त्योहार आते हैं। गणगौर चैत्र मास में मनाया जाता है और इसे राजस्थान के त्योहारों के चक्र का अंतिम त्योहार माना जाता है।
प्रश्न 38: राजस्थान के कौन से क्षेत्र में गुलाबी गणगौर चैत्र शुक्ल पंचमी को मनाई जाती है –
3rd Grade Teacher 2022 Urdu L2 (राजस्थान सामान्य ज्ञान व शैक्षिक परिदृश्य)A) पुष्कर
B) नाथद्वारा
C) जयपुर
D) उदयपुर
उत्तर: नाथद्वारा
व्याख्या: गुलाबी गणगौर नाथद्वारा में मनायी जाती है जहाँ लड़कियाँ एवं महिलाएँ ईसर-पार्वती की पूजा करती हैं और गुलाबी कपड़े पहनती हैं। यह विशेष रूप से चैत्र शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है और नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में विशेष आयोजन किए जाते हैं। इस दिन महिलाएं और कन्याएं गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कर गणगौर की पूजा करती हैं और गीत गाकर नृत्य करती हैं।
प्रश्न 39: ‘हरियाली अमावस्या’ का पर्व किस माह में मनाया जाता है –
3rd Grade Teacher 2022 Hindi L2A) श्रावण अमावस्या
B) भाद्रपद अमावस्या
C) आषाढ़ अमावस्या
D) फाल्गुन अमावस्या
उत्तर: श्रावण अमावस्या
व्याख्या: हरियाली अमावस्या का पर्व श्रावण मास की अमावस्या को मनाया जाता है। यह त्योहार मुख्य रूप से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया जाता है, जहां महिलाएं विशेष पूजा-अर्चना करती हैं। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं
प्रश्न 40: निम्न में से विवाह के लिए राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण अबूझ सावा कौन सा है – निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें:
3rd Grade Teacher 2022 Social Studies L2A) शरद पूर्णिमा
B) आखा तीज
C) निर्जला एकादशी
D) चौथ करवा
उत्तर: आखा तीज
व्याख्या: राजस्थान में विवाह जैसे मांगलिक कार्य के लिए सबसे शुभ और ‘अबूझ सावा’ (जिसमें कोई बुरा समय न हो) माना जाने वाला दिन आखा तीज है, जो अक्षय तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बिना किसी मुहूर्त की गणना किए हुए विवाह संपन्न किए जा सकते हैं।
प्रश्न 41: कजली तीज का त्योहार कहाँ मनाया जाता है –
3rd Grade Teacher 2022 L1A) जयपुर
B) जोधपुर
C) उदयपुर
D) बूंदी
उत्तर: बूंदी
व्याख्या: राजस्थान का कजली तीज त्योहार विशेष रूप से बूंदी जिले में प्रसिद्ध है। यह त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है और यहां इस अवसर पर एक बड़ा मेला भी लगता है।
प्रश्न 42: ईसर – ईसरी की पूजा किस त्यौहार पर की जाती है –
A.A.R.O. (GK and Entomology) 2022A) तीज
B) गणगौर
C) रक्षाबंधन
D) नागपंचमी
उत्तर: गणगौर
व्याख्या: गणगौर त्योहार के दौरान, विशेष रूप से चैत्र शुक्ल तृतीया को, कुंवारी लड़कियाँ और विवाहित महिलाएं भगवान शिव (जिन्हें ईसर कहा जाता है) और देवी पार्वती (जिन्हें ईसरी या गौरी कहा जाता है) की पूजा-अर्चना करती हैं।
प्रश्न 43: श्वेताम्बर जैनों द्वारा पर्युषण पर्व कब और कितने दिन मनाया जाता है –
A.A.R.O. (GK and Ag. Che.) 2022A) श्रावण, आठ दिन
B) भाद्रपद, आठ दिन
C) श्रावण, सात दिन
D) भाद्रपद, सात दिन
उत्तर: भाद्रपद, आठ दिन
व्याख्या: श्वेताम्बर संप्रदाय के जैन धर्मावलंबी पर्युषण पर्व का उत्सव भाद्रपद माह में आठ दिनों तक मनाते हैं। यह पर्व जैन धर्म में सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसमें अनुयायी कठोर व्रत और आध्यात्मिक साधना में लीन रहते हैं।
प्रश्न 44: निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है –
CET 2022 (Graduate) 08 January 2023 Shift-2A) फूलडोल – चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
B) गणगौर – चैत्र शुक्ल तृतीया
C) ऊबछठ – भाद्रपद कृष्ण पक्ष षष्ठी
D) घुड़ला – श्रावण शुक्ल तृतीया
उत्तर: घुड़ला – श्रावण शुक्ल तृतीया
व्याख्या: घुड़ला त्योहार का समय श्रावण शुक्ल तृतीया नहीं है। यह त्योहार वास्तव में चैत्र कृष्ण अष्टमी (शीतला अष्टमी) से चैत्र शुक्ल तृतीया तक मनाया जाता है। अन्य विकल्प सही सुमेलित हैं: फूलडोल चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को, गणगौर चैत्र शुक्ल तृतीया को और ऊबछठ भाद्रपद कृष्ण षष्ठी को मनाया जाता है।
प्रश्न 45: ‘बछ बारस’ का त्यौहार मनाया जाता है –
School Lecturer 2022 Gk (Group E)A) भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को
B) कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को
C) भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की द्वादशी को
D) अश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को
उत्तर: भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की द्वादशी को
व्याख्या: ‘बछ बारस’ नामक त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व मुख्यतः पुत्र की दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना में महिलाओं द्वारा मनाया जाता है, जिसमें वे गाय और बछड़े की पूजा करती हैं।
प्रश्न 46: राजस्थान का कौनसा स्थान, होली पर्व के अवसर पर ‘इलोजी की सवारी’ के लिए जाना जाता है –
School Lecturer 2022 Gk (Group E)A) बूँदी
B) बाड़मेर
C) जैसलमेर
D) बीकानेर
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: राजस्थान के बाड़मेर शहर में होली के त्योहार पर ‘इलोजी की सवारी’ निकालने की एक प्राचीन और प्रसिद्ध परंपरा है। इलोजी को मारवाड़ क्षेत्र में एक लोक देवता माना जाता है, और इस सवारी में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित होते हैं।
प्रश्न 47: गोवर्धन पूजा/अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है –
Forest Guard Exam 2022 Shift 4A) कार्तिक शुक्ल पक्ष
B) चैत्र कृष्ण पक्ष
C) अश्विन शुक्ल पक्ष
D) भादों कृष्ण पक्ष
उत्तर: कार्तिक शुक्ल पक्ष
व्याख्या: गोवर्धन पूजा, जिसे अन्नकूट महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है। यह दिन भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोपियों और पशुओं की रक्षा करने की घटना की याद में मनाया जाता है।
प्रश्न 48: राजस्थान में,…………. का कजली तीज का त्यौहार एवं मेला प्रसिद्ध है –
Forest Guard Exam 2022 Shift 4A) पुष्कर
B) बारां
C) बांसवाड़ा
D) बूंदी
उत्तर: बूंदी
व्याख्या: राजस्थान के बूंदी जिले का कजली तीज का त्योहार और इस अवसर पर लगने वाला मेला पूरे प्रदेश में बहुत प्रसिद्ध है। यह त्योहार भाद्रपद मास की कृष्ण तृतीया को मनाया जाता है।
प्रश्न 49: राजस्थान में बड़ी तीज का त्यौहार मनाया जाता है –
Forest Guard Exam 2022 Shift 3A) भाद्र कृष्ण तृतीया
B) श्रावण कृष्ण तृतीया
C) भाद्रपद शुक्ल तृतीया
D) चैत्र कृष्ण तृतीया
उत्तर: भाद्र कृष्ण तृतीया
व्याख्या: राजस्थान में ‘बड़ी तीज’ के रूप में जाना जाने वाला यह त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को धूमधाम से आयोजित किया जाता है। यह कजली तीज का दूसरा नाम है और विशेष रूप से बूंदी में धूमधाम से मनाया जाता है।
प्रश्न 50: गणगौर का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है –
Forest Guard Exam 2022 Shift 3A) पोष शुक्ल तृतीया
B) माघ शुक्ल तृतीया
C) चैत्र शुक्ल तृतीया
D) फाल्गुन शुक्ल तृतीया
उत्तर: चैत्र शुक्ल तृतीया
व्याख्या: गणगौर का मुख्य त्योहार चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से शुरू होकर चैत्र शुक्ल तृतीया को अपने चरम पर पहुंचता है।
प्रश्न 51: पंजाब शाह का उर्स कहाँ मनाया जाता है –
Forest Guard Exam 2022 Shift 1A) अलवर
B) हनुमानगढ़
C) अजमेर
D) गंगानगर
उत्तर: अजमेर
व्याख्या: प्रसिद्ध सूफी संत मैनाबुबा का उर्स, जिसे पंजाब शाह के नाम से भी जाना जाता है, राजस्थान के अजमेर शहर में धूमधाम से मनाया जाता है। यह वार्षिक उत्सव हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है और देशभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।
प्रश्न 52: बूंदी में ‘कजली तीज’ का त्यौहार किस महीने में मनाया जाता है –
Forester Exam 2020 Shift 1A) चैत्र
B) कार्तिक
C) श्रावण
D) भाद्रपद
उत्तर: भाद्रपद
व्याख्या: राजस्थान के बूंदी जिले में कजली तीज का त्योहार भाद्रपद माह में मनाया जाता है। यह भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को आता है और यहां इसे ‘बड़ी तीज’ के रूप में भी जाना जाता है।
प्रश्न 53: गणगौर किस महीने में मनाई जाती है –
RSMSSB House Keeper 2022A) श्रवण
B) भाद्रपद
C) फाल्गुन
D) चैत्र
उत्तर: चैत्र
व्याख्या: गणगौर का त्योहार हिंदू कैलेंडर के चैत्र माह (मार्च-अप्रैल) में मनाया जाता है। यह त्योहार चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अपनी चरम सीमा पर पहुंचता है।
प्रश्न 54: पर्युषण पर्व किस समुदाय से संबंधित है –
JEN 2022: Electrical Degree (GK)A) सिंधी
B) सिख
C) जैन
D) रामस्नेही
उत्तर: जैन
व्याख्या: पर्युषण पर्व का सीधा संबंध जैन धर्म से है। यह जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे श्वेताम्बर और दिगंबर दोनों संप्रदायों के अनुयायी मनाते हैं, हालांकि इसकी अवधि और रीति-रिवाजों में अंतर होता है।
प्रश्न 55: आखा तीज किस माह में आती है –
JEN 2022: Civil Diploma (GK)A) वैशाख
B) कार्तिक
C) चैत्र
D) फाल्गुन
उत्तर: वैशाख
व्याख्या: आखा तीज, जिसे अक्षय तृतीया के नाम से भी जाना जाता है, प्रतिवर्ष वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है। राजस्थान में इस दिन को विवाह के लिए सर्वाधिक शुभ माना जाता है।
प्रश्न 56: बूंदी की कजली तीज का त्यौहार मनाया जाता है –
JEN 2022: Civil Degree (GK)A) फाल्गुन पूर्णिमा को
B) भाद्रपद कृष्ण III को
C) भाद्रपद शुक्ल III को
D) चैत्र शुक्ल III को
उत्तर: भाद्रपद कृष्ण III को
व्याख्या: बूंदी में मनाया जाने वाला कजली तीज का त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया (III) तिथि को आयोजित किया जाता है। यह इस क्षेत्र का एक प्रमुख लोक त्योहार है।
प्रश्न 57: किस हिन्दू माह में गणगौर त्यौहार मनाया जाता है –
Lab Assistant Exam 2022 (Home Science)A) चैत्र
B) वैशाख
C) फाल्गुन
D) श्रावण
उत्तर: चैत्र
व्याख्या: गणगौर का त्योहार हिंदू पंचांग के चैत्र मास में आता है। यह त्योहार चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंचता है और राजस्थान का सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है।
प्रश्न 58: राजस्थान कि किस जिले में पत्थरमार होली प्रसिद्ध है –
Lab Assistant Exam 2022 (Geography)A) भीलवाड़ा
B) ब्यावर
C) सवाई माधोपुर
D) बाड़मेर
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: राजस्थान के बाड़मेर जिले में पत्थरमार होली की एक अनोखी परंपरा है, जो लगभग 80-90 साल पहले बहुत धूमधाम से मनाई जाती थी। इसमें लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंककर होली खेलते थे।
प्रश्न 59: निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान का वह प्रसिद्ध पर्व है, जिसमें विवाहित और अविवाहित स्त्रियाँ, शिव और पार्वती की मूर्तियों की पूजा करती हैं –
Police Constable Exam (02 July 2022) (Re Exam)A) वट पूर्णिमा
B) तीज पर्व
C) हरियाली अमावस्या
D) गणगौर उत्सव
उत्तर: गणगौर उत्सव
व्याख्या: गणगौर उत्सव राजस्थान का वह प्रमुख पर्व है जिसमें सौभाग्यवान विवाहित और कुंवारी स्त्रियां सामूहिक रूप से भगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्तियों का पूजन करती हैं और अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं।
प्रश्न 60: राजस्थान के भीलों के बीच मनाया जाने वाला मुख्य त्योहार है।
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-1)A) गणगौर उत्सव
B) उर्स मेला
C) बनेश्वर मेला
D) नवरात्रि
उत्तर: बनेश्वर मेला
व्याख्या: राजस्थान के भील समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख त्योहार बनेश्वर मेला है। यह मेला डूंगरपुर शहर के पास बनेश्वर में भाद्रपद मास में लगता है, जहां हजारों की संख्या में भील भक्त भगवान शिव की पूजा करने के लिए एकत्रित होते हैं।
प्रश्न 61: “कजली तीज” का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है –
Police SI 14 September 2021 (Gk)A) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
B) आषाढ़ कृष्ण तृतीया
C) श्रावण शुक्ल तृतीया
D) चैत्र शुक्ल तृतीया
उत्तर: भाद्रपद कृष्ण तृतीया
व्याख्या: कजली तीज का त्यौहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह त्यौहार विशेष रूप से बूंदी जिले में प्रसिद्ध है, जहां इसे ‘बड़ी तीज’ या ‘सातुड़ी तीज’ के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 62: राजस्थान में पूजे जाने वाले वृक्षों के संबंध में असंगत है –
A) खेजड़ी – दशहरा व जन्माष्टमी पर
B) केला – प्रतिमंगलवार
C) बज – ज्येष्ठ माह की अमावस्या को
D) पीपल – प्रति शनिवार व ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर
उत्तर: केला – प्रतिमंगलवार
व्याख्या: राजस्थान में विभिन्न वृक्षों की पूजा विशिष्ट दिनों पर की जाती है। केला का वृक्ष प्रतिमंगलवार को पूजा जाता है, जो राजस्थान की एक प्रमुख परंपरा है। विजयादशमी के दिन खेजड़ी का वृक्ष पूजा जाता है, जबकि ज्येष्ठ अमावस्या को बज का वृक्ष और शनिवार तथा ज्येष्ठ पूर्णिमा को पीपल का वृक्ष पूजा जाता है।
प्रश्न 63: इस दिन भोजन में खीर और मालपुआ बनाए जाते हैं। ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है। लोग अपने परिवारजनों के साथ उद्यान अन्य रमणीय स्थलों पर जाकर आनंद मनाते हैं।
Rajasthan High Court LDC 2020A) हरियाली अमावस्य
B) आखा तज्ञीज
C) निर्जला एकादशी
D) घुड़ला का त्योहार
उत्तर: हरियाली अमावस्य
व्याख्या: हरियाली अमावस्या (श्रावण मास) का संबंध प्रकृति, वृक्षों और भोजन से है। इस दिन पीपल की पूजा की जाती है और खीर-मालपुआ का भोजन बनाया जाता है। लोग ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं और परिवार के साथ उद्यानों में आनंद मनाते हैं।
प्रश्न 64: निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के कुंभलगढ़ त्योहार से संबंधित है –
Raj Police Constable Exam (6 Nov 2020 S-1)A) राणा मोकल सिंह
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) महमूद खिलजी
D) राणा कुंभा
उत्तर: राणा कुंभा
व्याख्या: कुंभलगढ़ महोत्सव का नाम राणा कुंभा के नाम पर रखा गया है, जो ललित कला, वास्तुकला और शिक्षा के संरक्षक थे। यह कुंभलगढ़ किला, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाता है।
प्रश्न 65: राजस्थान में आयोजित मेले और त्योहारों को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए –
1. पुष्कर मेला, अजमेर
2. दशहरा महोत्सव, कोटा
3. हाथी महोत्सव, जयपुर
4. ऊंट महोत्सव, बीकानेर
A) 1-2-3-4
B) 4-3-2-1
C) 1-3-2-4
D) 4-2-3-1
उत्तर: 4-3-2-1
व्याख्या: राजस्थान में आयोजित मेले और त्योहारों को कालानुक्रमिक क्रम में निम्न प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है:
ऊंट महोत्सव, बीकानेर – जनवरी
हाथी महोत्सव, जयपुर – मार्च (होली के दिन)
दशहरा महोत्सव, कोटा – अक्टूबर
पुष्कर मेला, अजमेर – नवम्बर
प्रश्न 66: सुगंध दशमी पर्व किस धर्म से संबंधित है –
A) हिंदू
B) सिख
C) जैन
D) सिंधी
उत्तर: जैन
व्याख्या: दिगंबर जैन धर्मावलंबियों के दशलक्षण महापर्व पर सुगंध दशमी मनाई जाती है। यह जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें जैन अनुयायी विशेष रूप से उपवास करते हैं और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं।
प्रश्न 67: राजस्थान में ‘सातुड़ी तीज’ नामक त्यौहार मनाया जाता है –
Rajasthan Patwar 2021 (24 Oct 2021) 2nd shiftA) कार्तिक कृष्ण तृतीया को
B) कार्तिक शुक्ल पंचमी को
C) भाद्रपद शुक्ल पंचमी को
D) भाद्रपद कृष्ण तृतीया को
उत्तर: भाद्रपद कृष्ण तृतीया को
व्याख्या: सातुड़ी तीज, जिसे कजली तीज के नाम से भी जाना जाता है, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। यह त्यौहार विशेष रूप से बूंदी जिले में प्रसिद्ध है।
प्रश्न 68: ‘अशोकाष्टमी’ मनाई जाती है –
Rajasthan Patwar 2021 (24 Oct 2021) 1st shiftA) चैत्र शुक्ल अष्टमी को
B) चैत्र कृष्ण अष्टमी को
C) वैशाख शुक्ल अष्टमी को
D) श्रावण कृष्ण अष्टमी को
उत्तर: श्रावण कृष्ण अष्टमी को
व्याख्या: अशोकाष्टमी श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। यह दिन शिव को समर्पित है और भक्त इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
प्रश्न 69: तील चौथ (संकट चौथ) मनाई जाती है
Rajasthan Patwar 2021 (23 Oct 2021) 2nd shiftA) माघ कृष्ण चतुर्थी
B) भाद्रपद कृष्ण षष्ठी
C) फाल्गुन शुक्ल एकादशी
D) कार्तिक शुक्ल एकादशी
उत्तर: माघ कृष्ण चतुर्थी
व्याख्या: तील चौथ, जिसे संकट चौथ भी कहा जाता है, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है। इस दिन स्त्रियाँ अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं और भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना करती हैं। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाजा में इस दिन मेला लगता है।
प्रश्न 70: ‘फूलडोल उत्सव’ मनाया जाता है
Rajasthan Patwar 2021 (23 Oct 2021) 1st shiftA) परनामी पंथ द्वारा
B) वल्लभ पंथ द्वारा
C) रामस्नेही पंथ द्वारा
D) सतनाम पंथ द्वारा
उत्तर: रामस्नेही पंथ द्वारा
व्याख्या: फूलडोल उत्सव रामस्नेही संप्रदाय के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है। यह उत्सव फाल्गुन माह में आयोजित किया जाता है और इसमें भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं का चित्रण किया जाता है।
प्रश्न 71: निम्नलिखित में से कौन सा त्योहार अपनी तिथि के साथ सही ढंग से मेल नहीं खाता है –
A) गुरु पूर्णिमा – आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा
B) पीपल पूर्णिमा – श्रावण शुक्ल पूर्णिमा
C) शरद पूर्णिमा – आश्विन शुक्ल पूर्णिमा
D) होली – फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा
उत्तर: पीपल पूर्णिमा – श्रावण शुक्ल पूर्णिमा
व्याख्या: पीपल पूर्णिमा श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को नहीं, बल्कि श्रावण कृष्ण पूर्णिमा को मनाई जाती है। गुरु पूर्णिमा आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को, शरद पूर्णिमा आश्विन शुक्ल पूर्णिमा को और होली फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को मनाई जाती है।
प्रश्न 72: सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (त्यौहार)
(A) बूंदी की कजली तीज
(B) होली
(C) पर्युषण पर्व
(D) गणगौर
सूची-II (उत्सव की तिथि/माह)
(i) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(ii) फाल्गुन पूर्णिमा
(iii) भाद्रपद माह
(iv) चैत्र माह
RPSC Ras Pre. Exam 2021A) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
B) A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)
C) A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)
D) A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)
उत्तर: A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)
व्याख्या: बूंदी की कजली तीज: भाद्रपद कृष्ण तृतीया
होली: फाल्गुन पूर्णिमा
पर्युषण पर्व: भाद्रपद माह
गणगौर: चैत्र माह
प्रश्न 73: राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा शहर ‘पत्थर मार होली’ के लिए प्रसिद्ध है –
A) भीलवाड़ा
B) बाड़मेर
C) किशनगढ़
D) भरतपुर
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: राजस्थान के बाड़मेर शहर में पत्थर मार होली की एक अनोखी परंपरा है। यहां होली के दिन लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंककर होली खेलते हैं, जो एक विशिष्ट सांस्कृतिक प्रदर्शन है।
प्रश्न 74: निम्नलिखित त्योहारों को उनकी संबंधित तिथियों से मिलाएं –
| त्यौहार | तिथि |
|---|
| 1. आखा तीज | A. वैशाख शुक्ल तृतीया |
| 2. छोटी तीज | B. भाद्रपद कृष्ण तृतीया |
| 3. बड़ी तीज | C. श्रावण शुक्ल तृतीया |
| 4. हरतालिका तीज | D. भाद्रपद शुक्ल तृतीया |
A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D
B) 1-A, 2-C, 3-B, 4-D
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A
D) 1-D, 2-B, 3-C, 4-A
उत्तर: 1-A, 2-C, 3-B, 4-D
व्याख्या: आखा तीज: वैशाख शुक्ल तृतीया
छोटी तीज: श्रावण शुक्ल तृतीया
बड़ी तीज: भाद्रपद कृष्ण तृतीया
हरतालिका तीज: भाद्रपद शुक्ल तृतीया
प्रश्न 75: शीतला अष्टमी किस दिन मनाई जाती है –
A) आश्विन शुक्ल अष्टमी
B) चैत्र कृष्ण अष्टमी
C) चैत्र शुक्ल अष्टमी
D) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
उत्तर: चैत्र शुक्ल अष्टमी
व्याख्या: शीतला अष्टमी चैत्र शुक्ल अष्टमी को मनाई जाती है। इस दिन माता शीतला की पूजा की जाती है और लोग व्रत रखते हैं। यह दिन माता शीतला को समर्पित है और भक्त इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
प्रश्न 76: किस एकादशी को प्रबोधिनी ग्यारस के नाम से जाना जाता है –
A) माघ कृष्ण एकादशी
B) फाल्गुन शुक्ल एकादशी
C) कार्तिक शुक्ल एकादशी
D) आषाढ़ शुक्ल एकादशी
उत्तर: कार्तिक शुक्ल एकादशी
व्याख्या: कार्तिक शुक्ल एकादशी को प्रबोधिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है और भक्त इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
प्रश्न 77: हिंडोला महोत्सव किस जगह मनाया जाता है –
A) कोलायत
B) अलवर
C) माउंट आबू
D) पुष्कर
उत्तर: पुष्कर
व्याख्या: हिंडोला महोत्सव पुष्कर में मनाया जाता है। यह एक प्रसिद्ध राजस्थानी त्योहार है जिसमें भगवान कृष्ण के बाल लीलाओं का चित्रण किया जाता है। यह त्योहार फाल्गुन माह में आयोजित किया जाता है।
प्रश्न 78: चतरा चौथ हिंदू कैलेंडर के अनुसार किस माह में मनाया जाता है –
A) माघ कृष्ण चतुर्थी
B) कार्तिक कृष्ण चतुर्थी
C) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
D) वैशाख शुक्ल चतुर्थी
उत्तर: भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
व्याख्या: संपूर्ण डांग क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के त्योहार को चतरा चौथ कहते हैं, जो भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है। यह त्योहार विशेष रूप से सवाई माधोपुर व उससे लगे जिलों में गणेश चतुर्थी के नाम से मनाया जाता है।
प्रश्न 79: भील समाज में मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण त्यौहार है –
A) बलका त्यौहार
B) निर्जरा नवमी
C) ग्यारसी रेवा जी
D) भगोरिया त्यौहार
उत्तर: ग्यारसी रेवा जी
व्याख्या: होली के 7 दिन पहले से मनाए जाने वाले इस पर्व में आदिवासी अंचल उत्सव की भव्यता में डूबा रहता है। होली के पहले भगोरिया के सात दिन ग्रामीण डूंगा रहता है और होली के दिन ग्रामीण डूंगा करते हैं। इस त्योहार के दौरान युवा और युवतियां अपने साथी चुनने के लिए अपनी साथी चुनती हैं, आपसी सहमति से विवाह करती हैं और उन्हें पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया जाता है।
प्रश्न 80: वह त्यौहार जो चंद्रमा की सोलह कलाओं के रूप में मनाया जाता है –
A) शरद पूर्णिमा
B) गुरू पूर्णिमा
C) माघ पूर्णिमा
D) श्राद्ध पूर्णिमा
उत्तर: श्राद्ध पूर्णिमा
व्याख्या: श्राद्ध पूर्णिमा (आश्विन मास की पूर्णिमा) को चंद्रमा की सोलह कलाओं के रूप में मनाया जाता है। इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है और लोग व्रत रखते हैं। यह दिन चंद्रमा को समर्पित है और भक्त इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
प्रश्न 81: त्योहारों का समापन माना जाता है –
A) गणगौर से
B) होली से
C) रक्षाबंधन से
D) दीपावली से
उत्तर: गणगौर से
व्याख्या: राजस्थान में त्योहारों का वार्षिक चक्र श्रावणी तीज से शुरू होता है और गणगौर पर समाप्त होता है। श्रावणी तीज श्रावण मास की तृतीया को मनाई जाती है, जो मानसून के आगमन का प्रतीक है। इसके बाद हरियाली तीज, रक्षाबंधन, तीज, गणगौर आदि त्योहार आते हैं। गणगौर चैत्र मास में मनाया जाता है और इसे राजस्थान के त्योहारों के चक्र का अंतिम त्योहार माना जाता है।
प्रश्न 82: त्योहारों का आगमन माना जाता है –
A) नवराष्ट्र से
B) गणगौर से
C) बसंत पंचमी से
D) श्रावणी तीज से
उत्तर: श्रावणी तीज से
व्याख्या: राजस्थान में त्योहारों का वार्षिक चक्र श्रावणी तीज से शुरू होता है और गणगौर पर समाप्त होता है। श्रावणी तीज श्रावण मास की तृतीया को मनाई जाती है, जो मानसून के आगमन का प्रतीक है। इसके बाद हरियाली तीज, रक्षाबंधन, तीज, गणगौर आदि त्योहार आते हैं।
प्रश्न 83: ‘बकरीद’ को इस नाम से भी जाना जाता है –
A) ईद-उल-जुहा
B) शबे-बारात
C) मीठी ईद
D) बरफानी
उत्तर: ईद-उल-जुहा
व्याख्या: ईद-उल-जुहा का त्योहार ईद मिलादुन-उन-नबी के रूप में मनाया जाता है, जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। यह इस्लामिक त्योहार है जो दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है।
प्रश्न 84: राम एकादशी या तुलसी एकादशी किस माह में मनाई जाती है –
A) कार्तिक
B) ज्येष्ठ
C) श्रावण
D) माघ
उत्तर: माघ
व्याख्या: राम एकादशी, जिसे तुलसी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है, माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान राम की पूजा की जाती है और लोग व्रत रखते हैं। यह दिन भगवान राम को समर्पित है और भक्त इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
प्रश्न 85: हिंदुओं का नववर्ष प्रभाव होता है –
A) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
B) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
C) चैत्र पूर्णिमा
D) चैत्र शुक्ल दशमी
उत्तर: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
व्याख्या: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदुओं का नववर्ष माना जाता है। इस दिन नववर्ष की शुरुआत होती है और लोग नए साल का स्वागत करते हैं।
प्रश्न 86: इस पूर्णिमा को ‘नारियल पूर्णिमा/सत्य पूर्णिमा’ भी कहा जाता है –
A) श्रावण पूर्णिमा
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) माघ पूर्णिमा
D) वैशाख पूर्णिमा
उत्तर: वैशाख पूर्णिमा
व्याख्या: वैशाख पूर्णिमा को ‘नारियल पूर्णिमा’ या ‘सत्य पूर्णिमा’ भी कहा जाता है। इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है और लोग व्रत रखते हैं। यह दिन चंद्रमा को समर्पित है और भक्त इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
प्रश्न 87: ‘झीगोली’ क्या है –
A) स्त्रियों का व्रत
B) आभूषण का नाम
C) स्त्रियों का व्रत
D) रामस्नेही कुंड का नाम
उत्तर: स्त्रियों का व्रत
व्याख्या: झीगोली एक प्रकार का व्रत है जो स्त्रियाँ रखती हैं। इस व्रत के दौरान स्त्रियाँ विशेष रूप से पूजा-अर्चना करती हैं और भगवान की कृपा प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती हैं।
प्रश्न 88: करवा चौथ का व्रत किस माह में मनाया जाता है –
A) श्रावण कृष्ण चतुर्थी को
B) चैत्र शुक्ल चतुर्थी को
C) कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को
D) वैशाख शुक्ल चतुर्थी को
उत्तर: कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को
व्याख्या: करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं और भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं।
प्रश्न 89: गणगौर त्योहार कितनी अवधि तक मनाया जाता है –
Agriculture Officer – 2011A) 14 दिन
B) 15 दिन
C) 18 दिन
D) 19 दिन
उत्तर: 18 दिन
व्याख्या: गणगौर त्योहार 18 दिन का होता है। इस त्योहार में महिलाएं देवी पार्वती/गौरी से प्रार्थना करती हैं, कि उन्हें एक भरपूर वस्त्रवाला पति मिले। इस आमतौर पर महिलाएं एक भरपूर वस्त्रवाला पति के साथ आशीर्वाद से विवाह करती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं।
प्रश्न 90: ‘सुगंध दशमी’ पर्व है –
Asst. Agriculture Officer – 2011A) जैनियों का
B) वैष्णवों का
C) वैदिकों का
D) जैनियों का
उत्तर: जैनियों का
व्याख्या: सुगंध दशमी जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह दिगंबर जैन धर्मावलंबियों के दशलक्षण महापर्व पर मनाया जाता है। इस दिन जैन अनुयायी विशेष रूप से उपवास करते हैं और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं।
प्रश्न 91: ऋषिपंचमी मनाई जाती है –
Asst. Agriculture Officer – 2011A) श्रावण शुक्ला-5
B) आश्विन शुक्ला-5
C) भाद्रपद शुक्ला-5
D) कार्तिक शुक्ला-5
उत्तर: भाद्रपद शुक्ला-5
व्याख्या: ऋषिपंचमी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और लोग व्रत रखते हैं। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और भक्त इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
प्रश्न 92: हिंदू पंचांग के अनुसार छोटी तीज का त्यौहार किस माह में मनाया जाता है –
A) श्रावण
B) चैत्र
C) वैशाख
D) भाद्रपद
उत्तर: भाद्रपद
व्याख्या: छोटी तीज को हरियाली तीज कहते हैं और यह भाद्रपद माह में मनाई जाती है। इस दिन सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं और भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं।
प्रश्न 93: निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए –
JEN 2022: Electrical Diploma (GK)A) छोटी तीज: श्रावण शुक्ल तृतीया
B) फुलेरा दूज: फाल्गुन शुक्ल द्वितीया
C) ग्वारी पूजन: भाद्रपद कृष्णा दशमी
D) गोगा नवमी: चैत्र शुक्ल नवमी
उत्तर: गोगा नवमी: चैत्र शुक्ल नवमी
व्याख्या: गोगा नवमी चैत्र शुक्ल नवमी को नहीं, बल्कि भाद्रपद कृष्ण नवमी को मनाई जाती है। छोटी तीज श्रावण शुक्ल तृतीया को, फुलेरा दूज फाल्गुन शुक्ल द्वितीया को और ग्वारी पूजन भाद्रपद कृष्णा दशमी को मनाई जाती है।
प्रश्न 94: राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है –
A) गणगौर
B) तीज
C) होली
D) दशहरा
उत्तर: दशहरा
व्याख्या: राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष की पूजा विजयादशमी के दिन की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और लोग व्रत रखते हैं। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और भक्त इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
प्रश्न 95: विक्रम संपत वर्ष के अनुसार गणगौर त्यौहार किस दिन मनाया जाता है –
A) चैत्र शुक्ल तृतीया
B) चैत्र कृष्ण तृतीया
C) श्रावण शुक्ल सप्तमी
D) कार्तिक कृष्ण अष्टमी
उत्तर: चैत्र शुक्ल तृतीया
व्याख्या: विक्रम संपत वर्ष के अनुसार गणगौर त्यौहार चैत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है। यह त्योहार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से शुरू होकर चैत्र शुक्ल तृतीया को अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंचता है।
प्रश्न 96: किस उत्सव के साथ मांगलिक कार्यों का प्राम्भ माना जाता है –
A) जन्माष्टमी
B) देवउठनी एकादशी
C) नवरात्रि
D) बसंत पंचमी
उत्तर: देवउठनी एकादशी
व्याख्या: देवउठनी एकादशी के दिन मांगलिक कार्यों का प्राम्भ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा के बाद जागते हैं और चतुर्मास की अवधि समाप्त हो जाती है। इस दिन से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं।
प्रश्न 97: बौध पूर्णिमा किस माह में मनाया जाता है –
A) वैशाख
B) चैत्र
C) फाल्गुन
D) कार्तिक
उत्तर: वैशाख
व्याख्या: बौध पूर्णिमा वैशाख माह में मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और लोग व्रत रखते हैं। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और भक्त इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
प्रश्न 98: राजस्थान में बजी तीज मनाया जाता है –
A) श्रावण कृष्णा तृतीया
B) श्रावण शुक्ला तृतीया
C) भाद्रपद कृष्णा तृतीया
D) आषाढ़ कृष्णा तृतीया
उत्तर: भाद्रपद कृष्णा तृतीया
व्याख्या: बजी तीज/सातुड़ी तीज/कजली तीज भाद्रपद कृष्णा तृतीया को मनाई जाती है। यह त्योहार विशेष रूप से बूंदी जिले में प्रसिद्ध है। इस दिन सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं और भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं।
प्रश्न 99: ईस्टर के त्यौहार के पीछे ईसाईयों की भावना है –
Asst. Agriculture Officer – 2011A) इस दिन ईसा ने उपदेश दिया
B) ईसा ने संसार से विदा ली
C) ईसा ने जरथ में गए
D) इस दिन ईसा पुनर्जीवित हुए
उत्तर: इस दिन ईसा पुनर्जीवित हुए
व्याख्या: ईस्टर को ईसाईयों द्वारा एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है जो खुशी का प्रतीक है। यह उत्सव पुराने नियमों को तोड़कर नए मार्ग पर चलने और अपनी पहचान बनाने का प्रतीक है। यीशु मसीह के क्रूसिफिक्सन और पुनरुत्थान की याद में, ईसाईयों का विश्वास है कि ईसा जरूसलवर पर क्रूसिफिक्सन के पश्चात् मृत्यु से उठकर फिर से जीवित हुए, जिसका यह दिन उनके जीवन और बलिदान का प्रतीक है।
प्रश्न 100: तिल चौथ का व्रत किस माह में होता है –
A) माघ
B) आश्विन
C) कार्तिक
D) वैशाख
उत्तर: माघ
व्याख्या: माघ मास में तिल चौथ का व्रत आयोजित किया जाता है। यह व्रत मुख्य रूप से सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना में रखती हैं। इस दिन, वे भगवान शिव और विष्णु की आराधना करती हैं और तिल का दान करती हैं, जिसे शुभ माना जाता है।
प्रश्न 101: ……… पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहा जाता है –
A) कार्तिक पूर्णिमा
B) श्रावण पूर्णिमा
C) आश्विन पूर्णिमा
D) माघ पूर्णिमा
उत्तर: आश्विन पूर्णिमा
व्याख्या: आश्विन पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता है, को ‘कोजागरी पूर्णिमा’ या ‘रास पूर्णिमा’ के नाम से जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूरे वर्ष में केवल इसी दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है। यह वह दिन है जब भगवान श्रीकृष्ण ने महारास का आयोजन किया था।
प्रश्न 102: जूठन मियां का तमाशा किस त्यौहार के दिन खेला जाता है –
A) शीतलाष्टमी
B) धुलेंडी
C) दशहरा
D) अक्षय तृतीया
उत्तर: शीतलाष्टमी
व्याख्या: तमाशा मूलतः महाराष्ट्र का एक लोक नाट्य है, जो जयपुर के पूर्व शासक सवाई प्रताप सिंह के काल में शुरू हुआ। तमाशा लोकनाट्य के जन्मदाता महाराष्ट्र के बंशीधर भट्ट हैं। होली के दिन जोगी जोगन का तमाशा, होली के दूसरे दिन हीर रांझा का तमाशा और शीतलाष्टमी के दिन जूठन मियां का तमाशा खेला जाता है।
प्रश्न 103: विक्रम संव्त के किस माह में गणगौर का त्यौहार मनाया जाता है –
JSA Ballistic-2019(Rajasthan Gk)A) चैत्र
B) वैशाख
C) फाल्गुन
D) श्रावण
उत्तर: चैत्र
व्याख्या: गणगौर त्यौहार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से लेकर चैत्र शुक्ल तृतीया तक मनाया जाता है। चैत्र शुक्ल तृतीया को मुख्य त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन अविवाहित लड़कियाँ अपने मनपसंद वर पाने की इच्छा से और विवाहित महिलाएँ अपने पति की लंबी आयु की कामना से भगवान शिव (ईशर जी) और पार्वती जी (गौरी) की पूजा करती हैं। लोककथाओं के अनुसार, यह त्यौहार पार्वती के अपने मायके वापस लौटने पर सखियों द्वारा स्वागत गीत के रूप में शुरू हुआ था। यह सबसे अधिक लोकगीतों वाला त्यौहार है।
प्रश्न 104: विक्रम संवत् पंचांग के अनुसार शीतला अष्टमी किस दिन मनाई जाती है –
Junior Instructor(welder)A) चैत्र कृष्णा अष्टमी
B) चैत्र शुक्ला अष्टमी
C) फाल्गुन शुक्ला अष्टमी
D) कार्तिक कृष्णा अष्टमी
उत्तर: चैत्र कृष्णा अष्टमी
व्याख्या: विक्रम संवत् पंचांग के अनुसार, शीतला अष्टमी हर साल चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है। इस त्यौहार को बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 105: निम्न में से कौन-सा त्यौहार श्रावण के महीने में नहीं आता है –
Junior Instructor(Eco. Investigator)A) नाग पंचमी
B) तीज
C) रक्षा बन्धन
D) जन्माष्टमी
उत्तर: जन्माष्टमी
व्याख्या: श्रावण मास में नाग पंचमी, तीज और रक्षाबंधन जैसे त्यौहार मनाए जाते हैं, लेकिन जन्माष्टमी भाद्रपद मास में मनाई जाती है, इसलिए यह श्रावण मास का त्यौहार नहीं है।
प्रश्न 106: राजस्थान में ऊभ छठ पर्व कब मनाया जाता है –
College Lecturer (Sarangi Instrument) Exam 2018(G.K.)A) श्रावण शुक्ला – 6
B) भाद्रपद शुक्ला – 6
C) भाद्रपद कृष्णा – 6
D) आश्विन कृष्णा – 6
उत्तर: भाद्रपद कृष्णा – 6
व्याख्या: राजस्थान में ऊभ छठ पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है। यह त्यौहार मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध है, लेकिन राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी इसका आयोजन किया जाता है।
प्रश्न 107: राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र-शुक्ल पंचमी को ‘गुलाबी गणगौर’ मनायी जाती है –
A) नाथद्वारा
B) उदयपुर
C) बूंदी
D) जोधपुर
उत्तर: नाथद्वारा
व्याख्या: नाथद्वारा में चैत्र शुक्ल पंचमी को ‘गुलाबी गणगौर’ के रूप में मनाया जाता है। यह गणगौर त्यौहार का एक विशेष रूप है जो नाथद्वारा क्षेत्र में प्रसिद्ध है।
प्रश्न 108: कौन से महीने में तीज का त्यौहार मनाया जाता है –
A) श्रावण
B) चैत्र
C) बैशाख
D) माघ
उत्तर: श्रावण
व्याख्या: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज के रूप में मनाया जाता है। यह विवाहित महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसमें वे अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं।
प्रश्न 109: कौनसे पर्व के मौके पर ढूंढ बांटा जाता है –
Raj Jail Warder (29-11-18) Shift 1A) नागपंचमी
B) बसंत पंचमी
C) दीपावली
D) होली
उत्तर: होली
व्याख्या: ढूंढ हिंदू धर्म का एक सामाजिक अनुष्ठान है जो बच्चे के जन्म से जुड़ा है। जब किसी हिंदू परिवार में बच्चे का जन्म होता है, तो बच्चे के जन्म के बाद आने वाली पहली होली पर ढूंढ पूजन की रस्म आयोजित की जाती है। यह रस्म होली से पहले आने वाली ग्यारस या होलिका दहन वाले दिन की जाती है।
प्रश्न 110: राजस्थान में प्रत्येक वर्ष चैत्र मास में गणगौर पूजन उत्सव की तिथि है –
Raj Jail Warder (21-10-18) Shift 2A) चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी
B) चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी
C) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीय
D) चैत्र कृष्ण पक्ष तृतीय
उत्तर: चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीय
व्याख्या: राजस्थान में गणगौर पूजन उत्सव हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह त्यौहार मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है और यह गौरी (पार्वती) की पूजा के लिए प्रसिद्ध है।
प्रश्न 111: राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र शुक्ल 5 को गुलाबी गणगौर मनायी जाती है –
Lab Assistant Exam 2018A) नाथद्वारा
B) उदयपुर
C) बूंदी
D) जोधपुर
उत्तर: नाथद्वारा
व्याख्या: नाथद्वारा क्षेत्र में चैत्र शुक्ल पंचमी को गुलाबी गणगौर के रूप में मनाया जाता है। यह गणगौर त्यौहार का एक विशेष रूप है जो नाथद्वारा में अद्वितीय ढंग से मनाया जाता है।
प्रश्न 112: राजस्थान में कौनसे क्षेत्र में चेत्रशुक्ल पंचमी को गुलाबी गणगौर मनायी जाती है –
Asstt. Agriculture Officer(TSP) Exam 2015 Paper 1A) नाथद्वारा
B) कोटा
C) बुन्दी
D) जोधपुर
उत्तर: नाथद्वारा
व्याख्या: गुलाबी गणगौर चैत्र शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है। यह विशेष रूप से नाथद्वारा में मनाया जाता है, जहाँ इस त्यौहार को अद्वितीय रंगों और आयोजनों के साथ मनाया जाता है।
प्रश्न 113: अंचल, जिसमें होली के अवसर पर ईलोजी की सवारी निकालने की परम्परा है –
Asstt. Agriculture Officer(TSP) Exam 2015 Paper 1A) उदयपुर
B) भिनाय
C) ब्यावर
D) बाड़मेर
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: बाड़मेर अंचल में होली के अवसर पर ईलोजी की सवारी निकालने की परंपरा है। यह एक प्राचीन परंपरा है जो बाड़मेर की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है।
प्रश्न 114: ‘पर्युषण पर्व’ किस धर्म से संबंधित है –
RSMSSB LDC (19-08-18) Paper-1A) बौद्ध धर्म
B) हिंदु धर्म
C) सिक्ख धर्म
D) जैन धर्म
उत्तर: जैन धर्म
व्याख्या: पर्युषण पर्व जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार जैन समुदाय द्वारा भाद्रपद मास में मनाया जाता है। यह पर्व आठ दिनों तक चलता है और इस दौरान जैन धर्म के अनुयायी व्रत, उपवास और प्रार्थना करते हैं।
प्रश्न 115: विक्रम संवत के अनुसार एक वर्ष में आने वाले निम्नलिखित त्यौहारों को क्रम से (प्रारम्भ से अन्त) जमायें –
अ. गणेश चतुर्थी
ब. दीपावली
स. कृष्ण जन्माष्टमी
द. गणगौर
A) द, स, अ, ब
B) अ, ब, स, द
C) स, अ, द, ब
D) द, अ, स, ब
उत्तर: द, स, अ, ब
व्याख्या: विक्रम संवत के अनुसार इन त्यौहारों का क्रम है:
गणगौर – चैत्र माह (मार्च-अप्रैल)
कृष्ण जन्माष्टमी – भाद्रपद माह (अगस्त-सितम्बर)
गणेश चतुर्थी – भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (अगस्त-सितम्बर)
दीपावली – कार्तिक माह (अक्टूबर-नवम्बर)
प्रश्न 116: निम्न में से कौन सा स्थान पत्थरमार होली के लिए प्रसिद्ध है –
A) महावीरजी
B) भरतपुर
C) ब्यावर
D) बाड़मेर
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: बाड़मेर शहर पत्थरमार होली के लिए प्रसिद्ध है। यह एक अनोखी परंपरा है जिसमें लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हैं, लेकिन यह केवल प्रतीकात्मक होता है। यह होली का एक विशेष रूप है जो बाड़मेर की सांस्कृतिक पहचान बन गया है।
प्रश्न 117: गोगा नवमी कहा जाता है –
A) भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
B) श्रावण के कृष्ण पक्ष की नवमी को
C) भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की नवमी को
D) श्रावण के शुक्ल पक्ष की नवमी को
उत्तर: भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
व्याख्या: गोगा नवमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन गोगा जी की पूजा की जाती है, जिन्हें राजस्थान के लोकदेवता के रूप में जाना जाता है। गोगा जी को जाहरवीर के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 118: जैन समुदाय द्वारा पर्युषण पर्व जिस माह में मनाया जाता है –
Asstt. Jailor Exam 2013(paper-II)A) अश्विन मास
B) श्रावण मास
C) कार्तिक मास
D) भाद्रमास
उत्तर: भाद्रमास
व्याख्या: पर्यूषण पर्व जैन समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है जो भाद्रपद मास में मनाया जाता है। यह पर्व आठ दिनों तक चलता है और आठवें दिन जैन धर्म के लोग संवत्सरी पर्व मनाते हैं। इस दौरान जैन अनुयायी व्रत, उपवास और प्रार्थना करते हैं।
प्रश्न 119: राजस्थान में निम्न में से कौन सा त्यौहार श्रावण मास में नहीं आता है –
A) रक्षाबन्धन
B) जन्माष्टमी
C) नाग पंचमी
D) तीज
उत्तर: जन्माष्टमी
व्याख्या: श्रावण मास में रक्षाबंधन, नाग पंचमी और तीज जैसे त्यौहार मनाए जाते हैं, लेकिन जन्माष्टमी भाद्रपद मास में मनाई जाती है। जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म की याद में मनाई जाती है।
प्रश्न 120: जयपुर में तीज की सवारी किस माह में निकाली जाती है –
Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-B)A) श्रावण
B) बैसाख
C) चैत्र
D) भाद्रपद/भादौं
उत्तर: श्रावण
व्याख्या: जयपुर में तीज की सवारी श्रावण माह में निकाली जाती है। यह एक प्रसिद्ध परंपरा है जिसमें महिलाएं सज-धज कर तीज माता की पूजा करती हैं और शहर में जुलूस निकालती हैं।
प्रश्न 121: राजस्थान में त्यौहारों का आगमन किस त्यौहार से माना जाता है –
A) वैशाख तीज
B) श्रावण तीज
C) भाद्रपद तीज
D) ज्येष्ठ तीज
उत्तर: श्रावण तीज
व्याख्या: राजस्थान में त्योहारों का आगमन श्रावण शुक्ल तीज से माना जाता है। यह त्यौहार वर्ष के त्यौहारों की शुरुआत का प्रतीक है और इसके बाद एक के बाद एक त्यौहार आते रहते हैं।
प्रश्न 122: किस हिन्दू महीने (वि.सं.) में तेजादशमी मनाई जाती है –
RSMSSB LDC (09-09-18) Paper-1A) भाद्रपद
B) आसोज
C) कार्तिक
D) श्रावण
उत्तर: भाद्रपद
व्याख्या: भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को वीर तेजा दशमी मनाई जाती है। यह त्यौहार वीर तेजाजी को समर्पित है, जो राजस्थान के एक प्रसिद्ध लोक देवता हैं।
प्रश्न 123: कजरी तीज – जिसे सातुड़ी तीज भी कहते हैं किस माह में मनाई जाती है –
Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-A)A) भाद्रपद/भादों
B) चैत्र
C) पौष
D) सावन
उत्तर: भाद्रपद/भादों
व्याख्या: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली कजली तीज, सातुडी तीज, बड़ी तीज और भादवा की तीज भी कही जाती है। यह महिलाओं के सोलह श्रृंगार और पति-पत्नि के प्रेम का प्रतीक है। हाडौती में कजली तीज विख्यात है। बूंदी जिले में नगर परिषद द्वारा दो दिवसीय तीज सवारी निकाली जाती है तथा मेला लगता है। जिसमे विभिन्न कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती है।
प्रश्न 124: निम्न स्थानों में से कौनसा ‘पत्थरमार होली’ के लिए प्रसिद्ध है –
Asstt. Agriculture Officer Exam 2015 Paper 1A) महावीर जी
B) भरपुर
C) ब्यावर
D) बाड़मेर
उत्तर: बाड़मेर
व्याख्या: बाड़मेर शहर में पत्थरों की लड़ाई के साथ 80-90 साल पहले होली का रंगीन त्योहार मनाया जाता था। यह एक अनोखी परंपरा है जिसमें लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हैं, लेकिन यह केवल प्रतीकात्मक होता है।
प्रश्न 125: निम्नलिखित में से किसे गोगानवमी कहा जाता है –
Asstt. Agriculture Officer Exam 2015 Paper 1A) श्रावण के शुक्ल पक्ष की नवमी को
B) भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
C) श्रावण के कृष्ण पक्ष की नवमी को
D) भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की नवमी को
उत्तर: भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
व्याख्या: प्रतिवर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि पर गोगा नवमी का पर्व मनाया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से गोगादेव की पूजा की जाती है। गोगा जी को राजस्थान के लोकदेवता के रूप में जाना जाता है और उन्हें जाहरवीर भी कहते हैं।
प्रश्न 126: ‘श्राद्ध पक्ष’ जिसके दौरान पूर्वजों की पूजा की जाती है, कब मनाजा जाता है-
A) भाद्रपद शुक्ल एकम से आश्विन कृष्ण एकम तक
B) भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक
C) माघ शुक्ल पूर्णिमा से माघ कृष्ण अमावस्या तक
D) कार्तिक शुक्ल एकम से माघ कृष्ण अमावस्या तक
उत्तर: भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक
व्याख्या: श्राद्ध पक्ष भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक मनाया जाता है। इस दौरान लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा, दान और तर्पण करते हैं। यह एक पवित्र समय माना जाता है जिसमें पितरों को सम्मान दिया जाता है।
प्रश्न 127: निम्न में से कौनसा/कौनसे कथन हिन्दू त्यौहारों के बारे में सही है/हैं-
अक्षय तृतीया – वैशाख मास की शुक्ल पक्ष तृतीया
निर्जला एकादशी – ज्येष्ट मास की शुक्ल पक्ष एकादशी
अक्षय तृतीया – चेत्र मास की शुक्ल पक्ष तृतीया
निर्जला एकादशी – आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष एकादशी
A) 1 और 2
B) 3 और 4
C) केवल 3
D) 1 और 4
उत्तर: 1 और 2
व्याख्या: अक्षय तृतीया वैशाख मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है और निर्जला एकादशी ज्येष्ट मास की शुक्ल पक्ष एकादशी को मनाई जाती है। अक्षय तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है क्योंकि इस दिन किए गए पुण्य कार्यों का फल अक्षय (अनंत) होता है। निर्जला एकादशी के दिन लोग बिना पानी के व्रत रखते हैं।
प्रश्न 128: जलझूलनी एकादशी मनायी जाती है-
A) कार्तिक शुक्ला एकादशी को
B) चैत्र कृष्ण एकादशी को
C) माघ कृष्णा एकादशी को
D) भाद्रपद शुक्ला एकादशी को
उत्तर: भाद्रपद शुक्ला एकादशी को
व्याख्या: जलझूलनी एकादशी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और लोग व्रत रखते हैं। इस दिन भक्त जल से भगवान की पूजा करते हैं और जलाभिषेक करते हैं।
प्रश्न 129: निम्न में से कौन सा त्यौहार होली के लगभग एक पखवाड़ा बाद मनाया जाता है-
RPSC Clerk GR-II Exam 2016 Paper IA) घुढ़ला
B) अक्षय तृतीया
C) गणगौर
D) तीज
उत्तर: गणगौर
व्याख्या: गणगौर त्यौहार होली के लगभग एक पखवाड़े बाद मनाया जाता है। यह त्यौहार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है और यह होली के बाद आता है।
प्रश्न 130: राजस्थान में ‘घुढ़ला त्यौहार’ कब मनाया जाता है –
A) चैत्र कृष्ण अष्टमी
B) श्रावण कृष्ण एकम
C) चैत्र शुक्ल तृतीया
D) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
उत्तर: चैत्र कृष्ण अष्टमी
व्याख्या: घुड़ला त्यौहार चैत्र कृष्ण अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है। यह त्यौहार मारवाड़ क्षेत्र में विशेष रूप से मनाया जाता है। इस दौरान लोग घोड़ों की पूजा करते हैं और उन्हें सजाते हैं।
प्रश्न 131: राजस्थान में कजली तीज का त्यौहार व मेला कहां का प्रसिद्ध है –
A) जयपुर
B) बूंदी
C) शेखावटी
D) जोधपुर
उत्तर: बूंदी
व्याख्या: बूंदी जिला राजस्थान में कजली तीज के त्यौहार और मेले के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ कजली तीज पर दो दिवसीय तीज सवारी निकाली जाती है और एक विशाल मेला का आयोजन होता है, जिसमें विभिन्न कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं।
प्रश्न 132: ‘अक्षय तृतीया’ मनाई जाती है –
A) वैशाख शुक्ला तृतीया
B) चैत्र शुक्ला तृतीया
C) जेष्ठ शुक्ला तृतीय
D) श्रावण शुक्ला तृतीय
उत्तर: वैशाख शुक्ला तृतीया
व्याख्या: अक्षय तृतीया वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। इस दिन किए गए किसी भी पुण्य कार्य का फल अक्षय (अनंत) माना जाता है। यह दिन विवाह, नए व्यवसाय शुरू करने और सोना खरीदने के लिए शुभ माना जाता है।
प्रश्न 133: राजस्थान में ‘बूढ़ी तीज’ मनायी जाती है –
A) चैत्र कृष्ण तृतीय
B) भाद्र पद कृष्ण तृतीय
C) श्रावण शुक्ल तृतीय
D) भाद्र पद शुक्ला तृतीय
उत्तर: भाद्र पद कृष्ण तृतीय
व्याख्या: बूढ़ी तीज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। यह तीज का एक रूप है जो विशेष रूप से विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए मनाया जाता है।
प्रश्न 134: नेवलों की पूजा किस दिन की जाती है –
A) गुरु पूर्णिमा
B) निडरी नवमी
C) योगिनी एकादशी
D) नेवालाष्टमी
उत्तर: निडरी नवमी
व्याख्या: नेवलों की पूजा निडरी नवमी के दिन की जाती है। जिन घरों में बार-बार सर्प निकलते हैं या जिन्हें बार-बार सर्प दिखाई देते हैं या जिन पर स्वप्नावस्था में सांपों का आक्रमण होता रहता है वह श्रावण शुक्ल नवमी में नेवलों की पूजा करते हैं। यह पूजा सांपों से सुरक्षा के लिए की जाती है।
प्रश्न 135: पीपल पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाता है –
A) ज्येष्ठ पूर्णिमा
B) बैसाख पूर्णिमा
C) श्रावण पूर्णिमा
D) चैत्र पूर्णिमा
उत्तर: बैसाख पूर्णिमा
व्याख्या: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा कहते हैं। वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा और पीपल पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण तीनों हुए थे।
प्रश्न 136: गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाया जाता है –
A) चैत्र शुक्ला एकम्
B) बैसाख कृष्णा एकम्
C) ज्येष्ठ अमावस्या
D) चैत्र कृष्णा अष्टमी
उत्तर: चैत्र शुक्ला एकम्
व्याख्या: गुड़ी पड़वा चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि को मनाया जाता है। यह हिंदू नव वर्ष का पहला दिन है और इसे नए साल के रूप में मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा के नाम से जाना जाता है।
प्रश्न 137: षट्तिला एकादशी को किस भगवान की पूजा की जाती है –
A) राम
B) शंकर
C) विष्णु
D) कृष्ण
उत्तर: विष्णु
व्याख्या: माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन तिल का उपयोग और दान का विशेष महत्व होता है।
प्रश्न 138: त्रिपुर पूर्णिमा कहते है –
A) आश्विन पूर्णिमा
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) चैत्र पूर्णिमा
D) श्रावण पुर्णिमा
उत्तर: कार्तिक पूर्णिमा
व्याख्या: कार्तिक पूर्णिमा को “त्रिपुरी पूर्णिमा” भी कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था, जो देवताओं के लिए संकट बन चुका था। इस दिन लोग नदियों में दीपक तैराकर भगवान शिव की पूजा करते हैं।
प्रश्न 139: किस त्यौहार को काली गाय और काले तिलों का दान किया जाता है –
A) तिल चैथ
B) गोपाष्टमी
C) बछबारस
D) षट्तिला एकादशी
उत्तर: षट्तिला एकादशी
व्याख्या: षट्तिला एकादशी माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कहते हैं। षट्तिला एकादशी के दिन तिल के उपयोग तथा दान का बहुत महत्व माना गया है। इस दिन भगवान श्री विष्णु का पूजन तिल से करने का महत्व है और काली गाय और काले तिलों का दान किया जाता है।
प्रश्न 140: धुलंडी का त्यौहार कब मनाया जाता है –
A) चैत्र कृष्णा एकम
B) फाल्गुन पूर्णिमा
C) श्रावण पूर्णिमा
D) बैसाख कृष्णा एकम
उत्तर: चैत्र कृष्णा एकम
व्याख्या: धुलंडी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रथम तिथि को मनाया जाता है। यह होली के दूसरे दिन मनाया जाने वाला त्यौहार है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर रंग और गुलाल फेंकते हैं।
प्रश्न 141: रामनवमी का त्यौहार मनाया जाता है –
A) बैसाख शुक्ल नवमी
B) चैत्र शुक्ला नवमी
C) श्रावण क ृष्णा नवमी
D) ज्येष्ठ पूर्णिमा
उत्तर: चैत्र शुक्ला नवमी
व्याख्या: हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। यह दिन भगवान राम के जन्म के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
प्रश्न 142: राजस्थानी त्यौहारों में सबसे ज्यादा गीतों वाला त्यौहार है –
A) तीज
B) गणगौर
C) दीपावली
D) होली
उत्तर: गणगौर
व्याख्या: राजस्थानी त्यौहारों में गणगौर सबसे अधिक गीतों वाला त्यौहार है। यह त्यौहार मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है और इस दौरान कई लोकगीत गाए जाते हैं। गणगौर के गीत राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग हैं।
प्रश्न 143: ईस्टर के त्योहार के पीछे ईसाइयों की भावना है-
A) इस दिन ईसा ने उपदेश दिया
B) इस दिन ईसा पुनर्जीवित हुए
C) ईसा ने संसार से विदा ली
D) ईसा नजरथ में गए
उत्तर: इस दिन ईसा पुनर्जीवित हुए
व्याख्या: ईस्टर त्योहार ईसाइयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन ईसा मसीह का क्रूस पर मृत्यु के बाद पुनर्जीवन हुआ था। यह ईसाई धर्म का सबसे पवित्र दिन माना जाता है और इसे जीवन की जीत और नई शुरुआत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
प्रश्न 144: बुद्ध पूर्पिमा मनाई जाती है –
A) वैशाख पुर्णिमा
B) चैत्र पुर्णिमा
C) भाद्रपद पुर्णिमा
D) फाल्गुन पुर्णिमा
उत्तर: वैशाख पुर्णिमा
व्याख्या: बुद्ध पूर्णिमा वैशाख मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। यह दिन भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण की याद में मनाया जाता है। बौद्ध धर्म के अनुयायी इस दिन विशेष प्रार्थना सभाओं और आयोजनों का आयोजन करते हैं।
प्रश्न 145: राष्ट्रीय पंचाग का पहला व अंतिम माह होता है –
A) फाल्गुन – चैत्र
B) चैत्र – वैसाख
C) पौष – माघ
D) चैत्र – फाल्गुन
उत्तर: चैत्र – फाल्गुन
व्याख्या: भारतीय राष्ट्रीय पंचांग के अनुसार, चैत्र पहला माह और फाल्गुन अंतिम माह होता है। यह पंचांग भारत सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से अपनाया गया है और देश भर में सरकारी कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।
प्रश्न 146: किस दिन मौन व्रत किया जाता है –
A) माघ अमावस्या
B) भाद्रपद अमावस्या
C) फाल्गुन अमावस्या
D) श्रावण अमावस्या
उत्तर: माघ अमावस्या
व्याख्या: माघ मास की अमावस्या जिसे मौनी अमावस्या कहते हैं। यह योग पर आधारित महाव्रत है। इस दिन तिल दान उत्तम माना जाता है। इस व्रत में व्रत करने वाले को पूरे दिन मौन व्रत का पालन करना होता है इसलिए यह योग पर आधारित व्रत कहलाता है।
प्रश्न 147: राजस्थान में गणगौर पूजन उत्सव की तिथि है –
A) फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचवी
B) श्रावण कृष्ण पक्ष सप्तवीं
C) चैत्र शुल्क पक्ष तृतीया
D) भाद्र शुल्क तृतीया
उत्तर: चैत्र शुल्क पक्ष तृतीया
व्याख्या: गणगौर का पर्व हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह त्यौहार मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है और यह गौरी (पार्वती) की पूजा के लिए प्रसिद्ध है।
प्रश्न 148: गुरू पूर्णिमा कहते है –
A) आषाढ़ पूर्णिमा
B) श्रावण पूर्णिमा
C) भाद्रपद पूर्णिमा
D) माघ पुर्णिमा
उत्तर: आषाढ़ पूर्णिमा
व्याख्या: गुरु पूर्णिमा आषाढ़ मास की पूर्णिमा को कहा जाता है। इस दिन शिष्य अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं और उन्हें उपहार देते हैं। यह दिन गुरु-शिष्य परंपरा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रश्न 149: छोटी तीज का त्यौहार किस माह में मनाया जाता है –
A) चैत्र
B) श्रावण
C) भाद्रपद
D) कार्तिक
उत्तर: श्रावण
व्याख्या: छोटी तीज श्रावण मास में मनाई जाती है। यह त्यौहार विशेष रूप से विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए मनाया जाता है।
प्रश्न 150: हरतालिका तीज के दिन किसका पूजन किया जाता है –
A) गौर-शंकर
B) राम
C) कृष्ण
D) ब्रह्मा
उत्तर: गौर-शंकर
व्याख्या: हरतालिका तीज, जिसे तीजा के नाम से भी जाना जाता है, पर भगवान शिव (शंकर) और माता पार्वती (गौरी) की संयुक्त पूजा की जाती है। यह दिन विवाहित महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि वे अपने पति की सुख-समृद्धि और दीर्घायु के लिए इन देवी-देवताओं की आराधना करती हैं।
प्रश्न 151: गुरु गोविंद जयंती कब मनाई जाती है –
A) पौष शुक्ला सप्तमी
B) चेत्र शुक्ला सप्तमी
C) फाल्गुन शुक्ल तृतीया
D) माघ कृष्ण पंचमी
उत्तर: पौष शुक्ला सप्तमी
व्याख्या: हर साल पौष शुक्ला सप्तमी को गुरु गोविंद जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान गुरु गोविंद की जयंती मनाई जाती है और भक्तिजनों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 152: कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है –
A) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
B) भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
C) भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
D) भाद्रपद कृष्णा अष्टमी
उत्तर: भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
व्याख्या: कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान कृष्ण के जन्म का पुण्यमान मनाया जाता है और भक्तजनों द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 153: बड़ी तीज/सातुड़ी तीज/कजली तीज कब मनाई जाती है –
A) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
B) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
C) श्रावण पूर्णिमा
D) चेत्र शुक्ल तृतीया
उत्तर: भाद्रपद कृष्ण तृतीया
व्याख्या: बड़ी तीज, जिसे सातुड़ी तीज और कजली तीज के नाम से भी जाना जाता है, भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। यह त्योहार विशेष रूप से बूंदी में प्रसिद्ध है और विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं।
प्रश्न 154: गुरु गोविंद जयंती कब मनाई जाती है –
A) पौष शुक्ला सप्तमी
B) माध्य मास सप्तमी
C) भाद्रपद सप्तमी
D) पौष शुक्ला सप्तमी
उत्तर: पौष शुक्ला सप्तमी
व्याख्या: गुरु गोविंद जयंती पौष शुक्ला सप्तमी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान गुरु गोविंद की जयंती मनाई जाती है और भक्तिजनों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 155: किस दिन नवली नवमी मनाई जाती है –
A) निड़री नवमी
B) गुरु पूर्णिमा
C) योगिनी एकादशी
D) नवली नवमी
उत्तर: निड़री नवमी
व्याख्या: नवली नवमी आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के जन्म का पुण्यमान मनाया जाता है और भक्तिजनों द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 156: उठ छठ को किस नाम से जाना जाता है –
A) उठ छठ
B) गाँवा छठ
C) निर्जला छठ
D) चाँदा छठ
उत्तर: चाँदा छठ
व्याख्या: उठ छठ को चाँदा छठ के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार चैत्र माह में मनाया जाता है और भगवान विष्णु के जागरण का प्रतीक है।
प्रश्न 157: जल झुलनी ग्यारस कब मनाई जाती है –
A) कार्तिक शुक्ला एकादशी
B) चेत्र शुक्ला एकादशी
C) माघ शुक्ला एकादशी
D) भाद्रपद शुक्ला एकादशी
उत्तर: भाद्रपद शुक्ला एकादशी
व्याख्या: जल झुलनी ग्यारस भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के जागरण का प्रतीक है और भक्तिजनों द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 158: भाद्रपद कृष्णा 12 को कहाँ मनाया जाता है –
A) तुलसी पूजन
B) बृज पूजन
C) ढूढ़
D) बच्छ बारस
उत्तर: बच्छ बारस
व्याख्या: भाद्रपद कृष्णा 12 को बच्छ बारस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के जागरण का प्रतीक है और भक्तिजनों द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 159: जल झुलनी ग्यारस कब मनाई जाती है –
A) कार्तिक शुक्ला एकादशी
B) चेत्र शुक्ला एकादशी
C) माघ शुक्ला एकादशी
D) भाद्रपद शुक्ला एकादशी
उत्तर: भाद्रपद शुक्ला एकादशी
व्याख्या: जल झुलनी ग्यारस भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के जागरण का प्रतीक है और भक्तिजनों द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 160: निम्न में से कौन सा त्योहार नवम्बर में मनाया जाता है –
A) दिवाली
B) दशहरा
C) जन्माष्टमी
D) गणेश चतुर्थी
उत्तर: गणेश चतुर्थी
व्याख्या: गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश का जन्म मनाया जाता है और भक्तिजनों द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 161: निम्न में से कौन सा ईसाई त्योहार नहीं है –
A) थड़ी
B) अक्षय तृतीया
C) ईस्टर
D) क्रिसमस
उत्तर: थड़ी
व्याख्या: थड़ी एक प्रमुख ईसाई त्योहार है जो ईसाई समुदाय द्वारा मनाया जाता है। अक्षय तृतीया और ईस्टर भी ईसाई त्योहार हैं, लेकिन क्रिसमस ईसाई त्योहार नहीं है।
प्रश्न 162: किस धर्म में गणेश जन्माष्टमी मनाई जाती है –
A) जैन
B) बौद्ध
C) सिख
D) हिन्दू
उत्तर: जैन
व्याख्या: गणेश जन्माष्टमी हिन्दू धर्म में मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश का जन्म मनाया जाता है और हिन्दू धर्म के अनुयायी द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 163: लीला जटाई कब मनाई जाती है –
A) जैन
B) बौद्ध
C) सिख
D) हिन्दू
उत्तर: जैन
व्याख्या: लीला जटाई जैन धर्म में मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव के विवाह का प्रतीक मनाया जाता है और जैन धर्म के अनुयायी द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 164: गणेश चतुर्थी कब मनाई जाती है –
A) श्रावण शुक्ल चतुर्थी
B) श्रावण कृष्ण चतुर्थी
C) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
D) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
उत्तर: भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
व्याख्या: गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश का जन्म मनाया जाता है और हिन्दू धर्म के अनुयायी द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 165: किस दिन देवी दीपावली मनाई जाती है –
A) देवउठनी एकादशी
B) देवउठनी द्वादशी
C) देवउठनी त्रयोदशी
D) कार्तिक अमावस्या
उत्तर: कार्तिक अमावस्या
व्याख्या: देवी दीपावली कार्तिक अमावस्या को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के जागरण का प्रतीक मनाया जाता है और हिन्दू धर्म के अनुयायी द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 166: गोपाष्टमी कब मनाई जाती है –
A) गोपाष्टमी
B) गोपाष्टमी
C) गोपाष्टमी
D) गोपाष्टमी
उत्तर: गोपाष्टमी
व्याख्या: गोपाष्टमी कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है। इस दिन भगवान गोपाष्टमी का प्रतीक मनाया जाता है और हिन्दू धर्म के अनुयायी द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 167: राधा अष्टमी कब मनाई जाती है –
A) राधा अष्टमी
B) राधा अष्टमी
C) राधा अष्टमी
D) राधा अष्टमी
उत्तर: राधा अष्टमी
व्याख्या: राधा अष्टमी भाद्रपद मास की अष्टमी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान राधा की पूजा की जाती है और हिन्दू धर्म के अनुयायी द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 168: किस दिन शिवरात्रि मनाई जाती है –
A) शिवरात्रि
B) शिवरात्रि
C) शिवरात्रि
D) शिवरात्रि
उत्तर: शिवरात्रि
व्याख्या: शिवरात्रि फाल्गुन मास की त्रयोदशी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है और हिन्दू धर्म के अनुयायी द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 169: किस दिन नंदा महोत्सव मनाया जाता है –
A) नंदा महोत्सव
B) नंदा महोत्सव
C) नंदा महोत्सव
D) नंदा महोत्सव
उत्तर: नंदा महोत्सव
व्याख्या: नंदा महोत्सव भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव के पुत्र नंदी का जन्म मनाया जाता है और हिन्दू धर्म के अनुयायी द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।
प्रश्न 170: किस दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है –
A) श्री कृष्ण जन्माष्टमी
B) श्री कृष्ण जन्माष्टमी
C) श्री कृष्ण जन्माष्टमी
D) श्री कृष्ण जन्माष्टमी
उत्तर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी
व्याख्या: श्री कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म मनाया जाता है और हिन्दू धर्म के अनुयायी द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है।